Regional

बलजीत सिंह आर्य जैसी महान शख्सियतें कभी कभार ही जन्म लेती है - रमेश फौजी

बागपत, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के सुप्रसिद्ध समाजसेवी बलजीत सिंह आर्य की तेहरवी गुरूकुल इंटरनेशल स्कूल जिवाना गुलियान में आयोजित हुई। बलजीत सिंह आर्य की तेहरवीं में राजनैतिक, सामाजिक, प्रशासनिक, शैक्षिक, धार्मिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। तेहरवीं में शामिल हुए 1857 की क्रांति के महानायक बाबा शाहमल के वंशज व प्रमुख समाजसेवी रमेश फौजी बिजरौल ने कहा कि बलजीत सिंह आर्य उच्च कोटी के विद्धान थे। उनका जीवन बहुत की सादा और श्रेष्ठ जीवन था। बलजीत सिंह आर्य ने समाज को बेहतर बनाने के लिए जीवन प्रयन्त प्रयास किया। उन्होंने शराबखोरी, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज, जातिवाद, सम्प्रदायवाद, भ्रष्टाचार आदि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन जागृति पैदा की।   उन्होंने योग और यज्ञ के महत्व को जन-जन तक पहुॅंचाया। कहा कि बलजीत सिंह आर्य जैसी महान शख्सियतें कभी कभार ही जन्म लेती है। बलजीत सिंह आर्य द्वारा समाजहित में किये गये कार्यो को कभी भी भुलाया नही जा सकेगा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आये पूर्व व वर्तमान मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, किसान नेतागण, बलजीत सिंह आर्य के बड़े पुत्र व रालोद के क्षेत्रीय महासचिव डा अनिल आर्य, छोटे पुत्र डा सुनील आर्य, भाकियू नेता राकेश टिकैत, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी ओमवेश, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, आचार्य पंडित धन कुमार शास्त्री, आलोक शास्त्री बड़ौत, डाक्टर ओमबीर ढाका, प्रवीण तोमर सिरसली, नीरज प्रधान ब्राहमण पुट्ठी, कुलदीप उज्जवल, सुखबीर सिंह गठीना, कांग्रेस नेता राकेश शर्मा, जौहर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रचना जौहर, प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर, सुशील वत्स, प्रवीण तोमर सिरसली सहित उत्तर भारत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

Ujjwal Times News

Oct 27, 2024

जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्य, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के संबंध में की मासिक समीक्षा बैठक

बागपत,27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं एसपी अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में अभियोजन कार्य, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।   जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देश दिये कि ऐसे मामलों में जहां किसी व्यक्ति को झूठे मुकदमों में  फसाया जा रहा है और फिर बाद में मुकदमे में फैसला करना या अपने बयानों से मुकरने पर ऐसे वादी मुकदमे के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में भी झूठे मुकदमे ना लिखा सकें जिससे कि झूठे मुकदमे लिखाने व न्यायालय में फैसला करने वाले लोगों को बढ़ावा न मिले।   वादी मुकदमों के द्वारा न्यायालय में अपनी बात से मुकरने व फैसला करने पर अभियोजन की तरफ से न्यायालय में याचन व पैरवी करते हुए न्यायालय ने 5 केसों के वादी के खिलाफ धारा 22 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रकीर्ण वाद दर्ज किए गए हैं, जिसमें वादी को  22 पोक्सो एक्ट में अधिकतम ₹ 50000 का जुर्माना व सजा का प्रावधान है । जिसके क्रम में जनपद बागपत के अपर जिला सत्र  एवं न्यायालय स्पेशल कोर्ट बागपत में पांच मामले दर्ज किए गए हैं ।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व पंकज वर्मा, संयुक्त निदेशक अभियोजन शिवप्रसाद, दिनेश शर्मा राजीव तोमर रविकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 27, 2024

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक , राष्ट्रीय राजमार्ग व वंदना चौक पर हाई मास्क लाइट खराब होने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

बागपत,27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग के पीड़ी नरेंद्र कुमार के बैठक में ना आने पर नाराजगी व्यक्त की और उनके खिलाफ विभाग को लिखने के निर्देश दिए ,बताया गया कि, उनके द्वारा प्रकाश व्यवस्था पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।   जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ,वे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाएं और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने सड़क किनारे सुरक्षा संकेतों की स्थापना एवं मरम्मत की जरूरत पर बल दिया।   पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय स्कूलों और कॉलेजों में भी विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।   बैठक में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने सड़क सुरक्षा के लिए अपने-अपने विभागों की भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने का संकल्प लिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Oct 27, 2024

अवैध मिट्टी लदे ट्रेक्टर की टक्कर से टूटा पोल ,रातभर अंधेरे में डूबे रहे दो मौहल्ले

खेकड़ा,27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अवैध खनन की मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रोले की टक्कर से कस्बे में एक बिजली का खंभा टूट गया ,जिससे मोहल्ला औरंगाबाद और शेखपुरा में शनिवार को बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी रही। कस्बावासियो ने अवैध मिट्टी व रेत खनन के अनियंत्रित गति के वाहनों पर रोक लगवाने की मांग की है।   कस्बे से रोजाना अवैध मिट्टी और रेत लदे दर्जनों ट्रैक्टर ट्राले गुजरते हैं। शुक्रवार की रात एक ट्रैक्टर ट्रोले ने शेखपुरा के एक बिजली खंभे में टक्कर मार दी, जिससे वह टूटकर मार्ग पर गिर गया। खम्भा टूटने की वजह से कस्बे के मोहल्ला औरंगाबाद और शेखपुरा में पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी रही, जिससे वहां के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। उन्हें पेयजल सप्लाई तक भी नहीं हो सका। एसडीओ पवन कुमार का कहना है कि ,क्षतिग्रस्त खम्भे की जगह नया खम्बा लगवा दिया गया है। दोनों मौहल्लों की आपूर्ति भी शुरू करा दी है।   *कस्बे में प्रशासन की नाक तले हो रहा है अवैध खनन*   कस्बे में प्रशासन की नाक तले अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। कस्बावासी एसडीएम से लेकर कोतवाल तक सबको शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।अब अवैध कार्य की शिकायत सीएम के पोर्टल पर करने का निर्णय लिया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 27, 2024

नगरपालिका बोर्ड ने पास किए दो करोड के छह प्रस्ताव ,डिवाइडर लगाकर बनाया जाएगा क्षतिग्रस्त पाठशाला रोड

खेकड़ा,27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगरपालिका बोर्ड की बैठक में शनिवार को विकास के लिए दो करोड रुपये के छह प्रस्ताव पारित हुए। क्षतिग्रत पाठशाला मार्ग को डिवाइडर लगाकर बनाने का निर्णय लिया गया।   नगरपालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को चेयरपर्सन नीलम धामा की अध्यक्षता में हुई , जिसमें सभासदों ने अपने वार्डाे में लाइट, खडंजे, पुलिया आदि के प्रस्ताव रखे ,जिनको गम्भीरता से लिया गया। बैठक में पाठशाला रोड के जलभराव की समस्या से निबटने के लिए पुननिर्माण का प्रस्ताव ध्वनिमत से पास हो गया। सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने पर बल दिया गया। पाठशाला मार्ग के सभी खम्भों पर एलईडी लाइट लगाने सहित कुल दो करोड के छह प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना, नीरज शर्मा आदि शामिल रहे।   *अधिशासी अधिकारी के खिलाफ हुए सभासद*   बैठक में सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के व्यवहार को लेकर शिकायत की। नाराज सभासदों ने बताया कि ,सभासदों को उचित जानकारी नही दी जाती है। इस पर चेयरमेन ने बीचबचाव कराते हुए दो पक्षों में सहमति कायम कराई। दोनों जाकर सभासद शांत हुए।   *ये सभासद रहे शामिल*   बैठक में गजेन्द्र धामा, संजय धामा, महक सिंह, शिखा देवी, बबीता देवी, सपना देवी, सुभाष, राजीव गोयल, संजीव कुमार, रूबी देवी, राखी यादव, ममता अग्रवाल, महताब खान, लियाकत अली, पिंकी देवी, रूबी कश्यप, मुस्तकीम, नजीर, सतेन्द्र, बबीता, बिजेन्द्र, शमीम, फईमुददीन, सुरेशपाल, सविता आदि शामिल रहे।   संवाददाता शशि धामा ।

admin

Oct 27, 2024

यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट अभियान, नेहरू इंटर कॉलेज के छात्रों ने सीखा वस्तुओं का मानकीकरण

बागपत, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। गाजियाबाद स्थित भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की शाखा द्वारा पिलाना के नेहरू इंटर कॉलेज में विश्व मानक दिवस के अवसर पर "यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट" अभियान के तहत देश का पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में स्टैंडर्ड क्लब के छात्र-छात्राओं को आईएसआई मार्क, हॉलमार्किंग, मानकीकरण, और बीआईएस की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।    कार्यक्रम के दौरान मानक मित्रों को बीआईएस के "केयर ऐप" के उपयोग की जानकारी दी गई, जिससे वे किसी भी वस्तु के मानक की जांच कर सकें। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता, किसी भी उत्पाद की वास्तविकता की जांच कर सकते हैं और खुद को ठगी से बचा सकते हैं। मानक मित्रों को इस ऐप को डाउनलोड भी कराया गया, ताकि वे आगे भी इसका उपयोग कर सकें।   कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा, यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट अभियान का उद्देश्य युवाओं के माध्यम से मानकों के महत्व को समाज में फैलाना है। हमें गर्व है कि इस अभियान का पहला कार्यक्रम हमारे बागपत जिले में हुआ।   इससे हमारे छात्र-छात्राओं को मानकीकरण की गहन जानकारी मिली है, जो आगे चलकर समाज में जागरूकता फैलाने में सहायक सिद्ध होगी। गाजियाबाद से आए बीआईएस प्रतिनिधि प्रियांशु ने विश्व मानक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें मानकों से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझाया। कार्यक्रम की सफलता में अंकित वत्स, रोहित सांगवान, अमित पूनिया, वीरेंद्र कौशिक एवं अनुज कुमार शर्मा इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Oct 27, 2024

अब हर परिवार की बनेगी फैमिली आईडी ,नगरपालिका प्रशासन ने चलाया अभियान

खेकड़ा, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगर पालिका प्रशासन ने कस्बे में फैमिली आईडी प्रमाण पत्र के लिए सरकार के फैमिली आईडी पोर्टल पर एप्लाई कराने का कार्य शुरू किया है। 30 अक्टूबर तक 1500 परिवारों का एप्लाई कराने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।   सरकार ने एक परिवार एक पहचान, के लिए फैमिली आईडी प्रमाण पत्र की योजना शुरू की है। राशन कार्ड से वंचित परिवारों के ये प्रमाण पत्र बनने हैं। इन्हीं प्रमाण पत्रों से परिवार के लोगों को बैंक से ऋण मिलेगा ,स्कूल कॉलेज में बच्चों को दाखिले मिलेंगे, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनेंगे, पासपोर्ट बनेंगे व रजिस्ट्री कराई जाएगी।    नगर पालिका प्रशासन ने फैमिली आईडी प्रमाण पत्र के लिए अभियान चलाकर एप्लाई कराए जाने का कार्य शुरू किया है। अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना ने बताया कि, कार्य में छह कर्मचारियों की तीन टीम में लगाई गई है। इसमें अमरीश कुमार, अश्विनी और रोबिन को टीम लीडर बनाया गया है। टीम में सुनील, पिन्टू, साजन, बंटी, राजीव, सागर को शामिल किया गया है।   यह टीम वार्ड सभासदों से मिलकर प्रतिदिन साथ-साथ परिवारों का फैमिली आईडी पोर्टल पर एप्लाई कराएगी। उनकी सूची तैयार करेंगी। प्रतिदिन की रिपोर्ट दो बार देगी। 30 अक्टूबर तक इन्हें 1500 परिवारों का आवेदन कराने का लक्ष्य दिया गया है। सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी कर्मचारी लापरवाही बरतेगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 27, 2024

आदर्श नगर निकाय चयनित हुई खेकड़ा नगरपालिका,मिलेगा अधिक बजट, कस्बे में हर्ष का माहौल

खेकड़ा,27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगरपालिका खेकड़ा को आदर्श नगर निकाय की श्रेणी में शामिल किए जाने से कस्बे में हर्ष का माहौल है। इससे प्रदेश सरकार से अधिक बजट आवंटित होना तय माना जा रहा है ,जिससे विकास को ओर गति मिलेगी।   प्रदेश के प्रत्येक जनपद की एक एक नगर निकाय को प्रतिवर्ष पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदर्श नगर निकाय घोषित किया जाता है। वर्ष 2018 से प्रारम्भ हुई योजना में इस वर्ष बागपत की खेकड़ा नगरपालिका का चयन हो गया है। प्रदेश सरकार के अनु सचिव पारसनाथ द्वारा जिलाधिकारी बागपत को भेजे पत्र के अनुसार 50 हजार से अधिक जनसंख्या वाली नगर निकाय को 4 करोड रुपये की धनराशि दो किश्तों में आवंटित करने की व्यवस्था निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी को नियमानुसार विकास कार्यो की कार्ययोजना डीपीआर तैयार कराकर भेजने के निर्देश दिए हैं। इससे कस्बे के पाठशाला मार्ग समेत सभी मार्गो का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सफाई मशीन खरीदारी आदि में बढोतरी होगी। इससे कस्बावासी खुश हैं।   *क्या बोली नगरपालिका चेयरपर्सन* नगरपालिक चेयरपर्सन नीलम धामा ने बताया कि, शासन से पत्र प्राप्त हुआ है। उसके अनुसार कार्ययोजना तैयार कर भेज दी जाएगी। इससे कस्बे में अनेक विकास कार्य पूर्ण होंगे। कर्मचारियों की मेहनत और नगरवासियों का सहयोग उत्साहवर्धन करने वाला है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Oct 27, 2024

नमकीन व मसालों में मिला खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन, लिए चार नमूने, एक कुंतल मसाला जब्त

बागपत,27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। दीपावली के लिए घटिया और मिलावटी मिठाई बनाने वालों पर ही नहीं गिफ्ट पैक आदि की सौगात में मिलावटखोरों की बल्ले बल्ले जनपद बागपत में शायद ही हो, क्योंकि इसके लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग तो सक्रिय है ही, स्वयं जिलाधिकारी भी इस संबंध में रोजाना की कार्रवाई से अवगत हो रहे हैं।    खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दोपहर लगभग 1 बजे बागपत इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नमकीन फैक्ट्री फ्यूजियन फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा। मौके पर भण्डारित नमकीन व मसालों में खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाया गया, जिस पर कुल 4 नमूने तो संग्रहित कर जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए ही गए, साथ ही मौक़े पर भंडारित लगभग 1 क्विंटल मसाला जब्त किया गया।    खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इसके साथ ही साफ़ सफाई की उचित व्यवस्था न पाये जाने पर फैक्ट्री मालिक को नोटिस भी  जारी किया है। छापामार कार्रवाई में सहायक आयुक्त खाद्य मानवेन्द्र सिंह , मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता व खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य एवं नेहा चौधरी शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Oct 27, 2024

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर 132 गर्भवतियों की जांच, 12 हुई हाईरिस्क प्रेग्नेंसी में चिन्हित

खेकडा, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सीएचसी पर गुरूवार को आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 132 गर्भवतियों की जांच की गई। इनमें 12 गर्भवतियों में हाई रिस्क प्रेग्नेसी मिली। उनको सलाह और उपचार दिया गया। गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई।   सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि शिविर में डा. सोनल और डा. साजिया की टीम ने 132 गर्भवतियों की जांच की। इसमें 12 महिलाओं में उच्च गर्भावस्था जोखिम की स्थिति पाई गई। चिन्हित गर्भवतियों को उपचार संबंधी परामर्श दिया गया। जरूरतमंद 90 गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड कराए गए। शिविर में फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, संदीप संधु, मधु, आरती, नीलम आदि स्टाफ मौजूद रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 27, 2024