Regional

वीर सिंह व दिव्या ने जीती सौ मीटर फर्राटा दौड़, ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छाए उदीयमान खिलाड़ी

बिनौली, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। न्यू एरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली में बुधवार को परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई, जिसमे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर विभिन्न स्पर्धाओं में बाल खिलाडियों ने दम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ राशिद अनवर सिद्दीकी ने किया। प्राथमिक स्तर की 50 मीटर बालक वर्ग स्पर्धा में फजलपुर के जुबेर( 7.8 सैकेंड) प्रथम रहे। बालिका वर्ग में कनवाडा की रीतू (8.7 सेकेंड) अव्वल रही। 100 मीटर बालक वर्ग स्पर्धा में बेगमाबाद गढ़ी के वीर सिंह ने 13.1 सेकेंड समय में दौड पूरी की। बालिका वर्ग में ईदरीशपुर की दिव्या(14.2 सेकेंड) प्रथम रही।   जूनियर स्तर की 100 मीटर बालक वर्ग स्पर्धा में आदमपुर के जुनैद (13.2सेकेंड) प्रथम, बालिका वर्ग में फजलपुर की निशा (13.8सेकेंड) प्रथम रही। 200 मीटर बालक वर्ग स्पर्धा में ईदरीशपुर के सावन (23.7सेकेंड) प्रथम, बालिका वर्ग में आदमपुर की परी(25.3सेकेंड) अव्वल रही। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में एनपीआरसी बिजवाडा विजेता रही, जबकि खोखो स्पर्धा में एनपीआरसी मुलसम विजेता बनी। विजेता प्रतिभागियों को बीईओ राशिद अनवर व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक डाअनिल आर्य ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया। आयोजन में जिला व्यायाम शिक्षक सुनील वशिष्ठ, बिजेंद्र कुमार, विकास सोलंकी, निविश सोलंकी, कमल तोमर, जितेंद्र सिंह, वरुण कुमार, विवेक राणा, राजीव चिकारा, रेनू, शारदा देवी, स्वाति, अवध शर्मा आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

जिलाधिकारी की प्रशंसक पहल, जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना व युवाओं को रोजगार की उम्मीद जगी

बागपत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद का औद्योगिक विकास हो तो कैसे हो। उद्योगपति तैयार हैं, साढे़ अट्ठारह हजार करोड़ की योजनाएं तैयार हैं तथा जनपद में बेरोजगारी की बढती समस्या को कुछ हद तक दूर करने के लिए प्लानिंग भी, लेकिन नहींं है तो बस, योजना को धरातल पर उतारने के लिए जमीन। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के विकास को गंभीरता से लेते हुए एक छ: सदस्यों वाली समिति गठित की है, जो अगली उद्योग बंधु की बैठक से पूर्व इस समस्या का समाधान करने के लिए ।   जिले में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए जमीन का चिह्नांकन करते हुए सुझाव देगी। समिति में बागपत बडौत खेकड़ा विकास प्राधिकरण के सचिव सुभाष सिंह, उप महाप्रबंधक रघुनंदन यादव, परियोजना अधिकारी शर्मिला पटेल, एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी, इंडस्ट्रियल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ योगेश जिंदल व सचिव संजय सिंह शामिल किए गए हैं। अब यह समिति जल्दी से अपनी बैठकें और जिले में ऐसे भूभाग का चिह्नांकन कर सुझाव देंगे, जिसे औद्योगिक क्षेत्र 2 के रूप में विकसित किया जा सके और उद्योगपतियों सहित युवाओं के सपने साकार हो सकें।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

टटीरी में इफको नैनो यूरिया केंद्र का निरीक्षण, खाद की गुणवत्ता व वितरण प्रक्रिया में किसानों को न हो परेशानी

बागपत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने इफको नैनो यूरिया केंद्र, टटीरी का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने किसानों के लिए खाद और बीज की उपलब्धता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, विभिन्न प्रकार की खाद की कीमतों का भी अवलोकन किया गया। यहाँ उपलब्ध यूरिया की कीमत 266.50 रुपये प्रति बैग, डीएपी की कीमत 1350 रुपये प्रति बैग और एनपीके की कीमत 1470 रुपये प्रति बैग पाई गई। जिलाधिकारी ने खाद की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने पर जोर दिया।   उन्होंने खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को खाद गोदाम का दौरा करने और उपलब्धता की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही खाद की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने पर जोर दिया ताकि किसानों को समय पर और उचित दर पर खाद उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक दुर्विजय सिंह जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

हरियाणा में जीत की भाजपाई हैट्रिक की जलेबी छपरौली में खूब बंटी, की आतिशबाजी

छपरौली, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा में भाजपा की जीत पर व्यापारियों ने मनाया जश्न। इस खुशी में दिल्ली के भाजपा कार्यालय में बंटी जलेबी बांटने की परंपरा को लोगों ने बखूबी निभाया तथा एक दूसरे को जलेबी खिलाकर बधाई दी व जगह-जगह आतिशबाजी भी की गई। हरियाणा चुनाव में भाजपा की जीत पर छपरौली कस्बे के व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कस्बे से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जश्न का माहौल छाया रहा। व्यापारियों ने जमकर आतिशबाजी की और लोगों को अनोखे अंदाज में जलेबी बांटकर खुशी का इजहार किया।    व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि, प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बन रही है, जो देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है और देश के हित में निरंतर कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद जैन, संरक्षक नरेश गुप्ता, दिनेश बंसल, सुनील जैन, दिनेश जैन, सचिव मोनू जैन, जिनेंद्र जैन, संजय जैन, सुशील मुनीम, प्रमोद गुप्ता, राम भरोसे गुप्ता, पीयूष जैन, राजेश जैन, दीपक जैन, सत्येंद्र जैन आदि व्यापारी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

65, 70 और 75 वर्ष की आयु पर पेंशन में हो 5, 10 व 15 प्रतिशत की बढोत्तरी : पेंशनर्स एसोसिएशन

बडौत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन 65 , 70 व 75 वर्ष की आयु पार कर चुके रिटायर्ड लोगों के लिए 5,10 व 15 प्रतिशत पैंशन में बढोत्तरी के लिए प्रयासरत। साथ ही राशीकरण की कटौती 15 साल के स्थान पर 10 साल तक किए जाने की मांग को लेकर लगातार उच्च स्तर पर वार्ता एवं सुझावों के द्वारा प्रयास कर रहा है। उक्त बातें आज यहां जनपद बागपत जनपद बागपत शाखा की मासिक बैठक में बताई गई। संगठन के कैम्प कार्यालय कोताना रोड गली नम्बर 1 में जिलाध्यक्ष डा यशबीर सिंह तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री सुरेन्द्र पाल ने कही।   बैठक में सबसे पहले गत कार्यवाही की सभी उपस्थित सदस्यों ने पुष्टि की। जिला मन्त्री सुरेन्द्र पाल ने बैठक में बताया कि, अधिकांशतः पेंशनरों की क्षेत्रीय स्तर पर लम्बित समस्याओं का समाधान हो गया है, शेष समास्याओं का समाधान प्रक्रिया में है। जिन सदस्यों के देयक अवशेष हैं, उनके समाधान के लिए भी संगठन प्रयासरत है। बताया कि, प्रदेश स्तर पर संगठन 65,70 व75 साल की आयु पार कर चुके पेंशनरों के लिए 05,10 व15 प्रतिशत पेंशन में वृद्धि के लिए भी प्रयासरत है। राशिकरण की कटौती 15 साल के स्थान10 साल किए जाने के लिए भी प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है।   इसके साथ ही बागपत जनपद में जिला मुख्यालय पर पेंशनर्स कक्ष निर्माण के लिए मांग की जा रहीं है। बैठक में डा ओमप्रकाश चौहान, डा उदयवीर सिंह दांगी, उमरजान, यशवीर सिंह तोमर, जय पाल सिंह जावला, राजकुमार मान, शिव ओंकार शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए। डा यशवीर सिंह तोमर ने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा, संगठन का शिष्ट मंडल प्रत्येक विभाग के कार्यालयों में जाकर पेंशनरों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए कार्य कर रहा है तथा जनपद को समस्या विहीन करने का प्रयास किया जा रहा है। पेंशनर दिवस तक शेष समस्याओं का समाधान सम्भव होगा। बैठक में डा जगमोहन शर्मा, इलियास अहमद, ईश्वर दास, धर्मवीर सिंह तोमर, जयवीर सिंह जावला, राजेन्द्र प्रसाद जैन, कृष्ण पाल राठी, वेदपाल तोमर, सन्तोष, मुनेश आदि सदस्यों ने भाग लिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

एक पेड़ मां के नाम, मेरा युवा भारत स्वयंसेवकों द्वारा बालैनी कालेज में पौधारोपण, प्रधानाचार्य ने बढाया उत्साह

बालैनी, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन मेरा युवा भारत और नेहरू युवा केन्द्र बागपत के संयुक्त तत्वाधान में बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम अभियान संचालित किया गया। इस दौरान युवाओं ने पौधारोपण कर प्रकृति मां को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया। एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय शर्मा, शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर सिंह और जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने किया। पौधारोपण से पूर्व युवाओं से संवाद कर अतिथियों ने अभियान के उद्देश्य को साझा किया और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को अपनाकर सामाजिक बदलाव के स्वैच्छिक प्रयासों में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। बाद में युवाओं की टीम बनाकर पौधारोपण हेतु चिन्हित स्थानों पर गड्ढे कर पौधारोपण किया गया।   शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर सिंह ने पहला पौधा लगाकर युवाओं को पौधा लगाने की बारीकियों के विषय में जानकारी दी। अभियान के तहत श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बालैनी के प्रांगण में केसिया, सागौन, शीशम समेत अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। प्रधानाचार्य संजय शर्मा और जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने प्रत्येक पौधे के विशेष गुणों से युवाओं को अवगत कराया, जिसके उपरांत युवाओं ने बड़े उत्साह और समर्पण के साथ पौधे लगाए। पौधारोपण के उपरांत युवाओं को पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने और स्वच्छ स्वस्थ सुंदर बागपत बनाने का संकल्प दिलाया गया। यूथ लीडर अमन कुमार ने मेरा युवा भारत प्लेटफार्म के विषय में युवाओं को जानकारी दी। अभियान में अग्रणी योगदान देने पर युवा स्वयंसेवकों को मेरा युवा भारत बैज देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में प्रभा यादव, अरुणा, डॉ वेद प्रकाश, मनोज कुमार, विवेक कुमार, शंभूनाथ, आलोक कुमार, सतीश कुमार, सचिन सिंह का योगदान रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

राम लक्ष्मण ने खाए शबरी के झूठे बेर, बाली का वध कर सुग्रीव को बनाया किष्किंधा का राजा

खेकड़ा, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे की रामलीलाओं में सीता अपहरण के बाद खोज में निकले राम लक्ष्मण को भिलनी शबरी ने चख चखकर मीठे बेर खिलाए। हनुमान ने राम को सुग्रीव से मिलाया। बाली को मारकर राम ने सुग्रीव को किष्किंधा का राजा बना दिया। सीता की खोज में भटकते राम लक्ष्मण को घायल जटायु ने बताया कि, रावण सीता को दक्षिण दिशा की ओर ले गया है। जटायु राम की गोद में सिर रखकर प्राण त्याग देते हैं।   उसका दाह संस्कार कर वे आगे चलते हैं, तो भिलनी शबरी मिलती है। वह राम लक्ष्मण को चखचखकर मीठे बेर खिलाती हैं। राम मुस्कुराते हुए शबरी के झूठे बेर खाते हैं। आगे चलकर राम को हनुमान के माध्यम से सुग्रीव मिलते हैं। राम बाली का वध कर सुग्रीव को किष्किंधा का राजा बना देते हैं। रामलीला के भव्य संचालन में नेतराम रुहेला, मुकेश गौड, तरुण गुप्ता, अनंत प्रसाद यादव, राजेश शर्मा, राजेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र, दीपक, इंजी नरेश शर्मा, राजू पांचाल आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

तीन छात्राओं में खून की कमी मिलने पर दिया गया उपचार

खेकडा, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सांकरौद के जनता माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को चिकित्सक टीम ने छात्र छात्राओ को ऑयरन के सेवन का महत्व बताया। पोस्टर और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग बागपत के तत्वाधान में खेकडा सीएचसी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने मंगलवार को सांकरौद के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यशाला का आयोजन किया। शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने किया। इसमें युवा अवस्था की ओर बढती उम्र में आयरन के सेवन के लाभ, खाना खाने से पूर्व हेंडवॉस आदि की जानकारी आदि विषयों पर बताया गया।   प्रश्नोत्तरी परीक्षा में सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को डीईआईसी मैनेजर डा अनुज गेरा और प्रधानाचार्य नरेन्द्र धामा ने सम्मानित किया। विजेताओं में नेहा, कशिश, मेघा, प्रीति, आंचल, कोमल आदि शामिल रही। कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्त्री अनीता, मीना, सुनीता, पूनम, राजकुमारी और राजबाला ने पोषक आहार का प्रदर्शन कर उनके महत्व की जानकारी दी। इस दौरान लैब टेक्निशन मनोज कुमार द्वारा सभी छात्र छात्राओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट किया गया,इनमें तीन छात्राओं में खून की कमी मिली, उनको उपचार और सलाह दी गई। कार्यक्रम में डा दीप्ति चौधरी, डा गौरव वर्मा, संदीप संधु, पंकज जोशी, शिवसरन, सविता, जयदीप सिंह, नरेन्द्र कुमार समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

संचारी अभियान के तहत जिलाधिकारी द्वारा ग्राम ढिकौली की साफ सफाई का किया निरीक्षण

बागपत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद के ग्राम ढिकौली में महात्मा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने बनी सड़क की गुणवत्ता को देख जिलाधिकारी ने की नाराजगी व्यक्त। इस सडक का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया गया था ,जिसमें सड़क को मानक के विपरीत बनाया गया है तथा सड़क के दोनों तरफ शोल्डर नहीं बनाए गए हैं, जिससे सड़क पर दुर्घटना होने की अधिक संभावनाएं हैं । यह सब देख जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सड़क निर्माण के कार्य से अप्रसन्नता व्यक्त की और उसके लिए जांच टीम गठित की । दूसरी ओर इसी गांव में सड़क के बराबर ही नाले का निर्माण कराया गया।   जहां नाले को भी मानक के विपरीत बनाया गया है, जिस पर गुणवत्ता युक्त सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया है इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी व अधिशासी अभियंता नलकूप की जांच कमेटी गठित की। वहीं कॉलेज के सामने बने इस नाले की गंदगी को देखकर पंचायत सचिव राहुल व सफाई कर्मचारी अमित को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, संचारी रोग नियंत्रण अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में से एक है, जो वर्तमान में चल रहा है। संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी करें। गांव-गांव साफ सफाई का अभियान चलना चाहिए, कहीं भी पानी एकत्रित न हो । साथ ही जो इस कार्य में लापरवाही करेगा बह निश्चित ही दंड पाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024

जिलाधिकारी ने 12 करोड़ की निर्माणाधीन परियोजना राजकीय आईटीआई खट्टा प्रह्लादपुर का किया निरीक्षण

बागपत, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अंतर्गत 12 करोड़ की परियोजना निर्माणधीन राजकीय आईटीआई कॉलेज खट्टा प्रह्लादपुर का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा, कार्य को जितना साफ सफाई और फिनिशिंग के साथ किया जाएगा, कार्य उतना ही मजबूत और गुणवत्ता पूर्ण होगा। कार्य की गुणवत्ता निर्माण के समय ही बहुत घटिया तरह की दिखाई दे रही थी, जिसको देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि, बिल्डिंग में से पानी की निकासी सही नहीं हो रही है।    बिल्डिंग में से पानी लीक हो रहा है और पिलर में से भी पानी आ रहा है। वहीं पानी के पाइप भी बाहर से निकले हुए मिले। पानी लीक स्थिति को देखकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता नल कूप व जिला विकास अधिकारी सहित तीन अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की है । उन्होंने कहा कि बिल्डिंग में पानी क्यों लीक हो रहा है, इसकी जांच की जाए ।कार्य अत्यंत घटिया सामग्री से हो रहा है। खिड़कियों पर भी जंग लगा मिला, जिसको देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की । मौके पर जो डस्ट पड़ी थी उसके बारे में भी अधिशासी अभियंता संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।    इन सभी कमियों पर बिल्डिंग के पर्यवेक्षण वाले अधिकारियों ने भी कोई ध्यान नहीं दिया है, जिसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बता दें कि, जिलाधिकारी ने उक्त परियोजना का गतवर्ष 19 सितंबर को भी निरीक्षण किया था, उसके बावजूद भी कार्य में कोई सुधार नहीं मिला। गौरतलब है कि, परियोजना हैंड ओवर से भी 4 वर्ष अधिक का समय ले चुकी है, लेकिन परियोजना अभी तक पूर्ण नहीं हुई है, अब इसे दिसंबर अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को सही से कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कार्य को साफ सफाई से किया जाए, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । जांच रिपोर्ट में जो भी कमियां आएंगी उन्हें शासन को प्रस्तुत किया जाएगा ।   *वृहद गौ संरक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं मिली अनुकूल*   जिलाधिकारी ने वृहद गोसंरक्षण केंद्र खट्टा प्रह्लादपुर का भी निरीक्षण किया जिसमें 560 गोवंश संरक्षित हैं, जिन्हें प्रतिदिन ₹ 50 के अनुसार आहार चारे के लिए दिए जाते हैं। इस गौशाला में सेवानिवृत्त लोग सेवा कर रहे हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने उनकी प्रशंसा की। गौशाला में भूसा गोदाम में भूसा भी भरपूर मात्रा में मिला, साफ सफाई अच्छी अवस्था में दिखाई दी, अतिरिक्त टीन शेड  के लिए जिलाधिकारी ने जो धनराशि आवंटित की थी, उसमें टिन सेड स भी मौके पर लगा मिला। 25 लाख का प्रोजेक्ट गोबर गैस का प्लांट जो बनाया गया था, वह क्रियाशील ना मिलने पर उसकी रिकवरी करने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा और उसमें जांच भी की जाएगी । निरीक्षण के दौरान अच्छा लगा कि, गोवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराया जा रहा है, सभी व्यवस्थाएं सही मिली। बाउंड्री वॉल पर प्लास्टर कराए जाने के संबंध कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया व विद्युतीकरण के भी निर्देश दिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 9, 2024