Regional

Producer Rahul Kumar Tewary talks about his popular show Udne Ki Aasha

Mumbai, 30 April 2024 (UTN). Rahul Kumar Tewary, whose brand new show Udne Ki Aasha is being loved by all on TV, shares the feedback he has been getting after a successful launch. "It started with a positive response from everyone, including industry friends and critics. Now, after 6 weeks, even the viewers are liking the show. The ratings are good and stable even during the IPL. That’s a big relief. Now we are hoping that the ratings will go up in the near future." He also adds, "The best compliment I have got so far is that the show is very relatable and real to the middle-class households; it resonates with them. We embarked to do realistic shows, and I think we have kind of achieved that. And we will continue doing that.” Sharing about what we can expect from the show, Rahul says, “Sachin and Sailee just got into a marriage which they did not want.   So two people who never wanted to get married in the first place will start living under one roof. I think that is an interesting twist to the whole story.” Rahul also shares how he is enjoying the journey as a maker. He says, “It’s a very different setup, but I am enjoying the new journey. After so many shows which I have made, this show feels like the first, and that's why I am enjoying the whole process. It’s a very good feeling.”   On asking about the future of Rahul Kumar Tewary Production, he says, "We are in discussion with other broadcasters. Our new stories have gone out, and we will be producing more quality shows in the future."The show features Neha Harsora and Kanwar Dhillon in lead roles.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

admin

Apr 30, 2024

बागपत के चमत्कारी हनुमान मंदिर में मनाया गया हनुमान जी का जन्मोत्सव

बागपत, 30 अप्रैल 2024  (यूटीएन)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर स्थित चमत्कारी संकटमोचन श्री हनुमान मन्दिर एवं सिद्ध आश्रम में हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव में उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आयी जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। आश्रम के संचालक श्री धर्मवीर भगत जी के पावन सानिध्य में मन्दिर में 24 घंटे से चल रहे रामायण के अखण्ड़ पाठ, मूलमंत्र माला के अखण्ड़ जाप व हनुमान चालीसा के अखण्ड़ पाठ के पूर्ण होने पर यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी भक्तों ने पूर्णाहूति दी। विभिन्न भगवानों की आरती के उपरान्त भक्तों ने हनुमान जी के दरबार में बढ़-चढ़कर अरदास लगायी और अपने परिवार और देश की खुशहाली, सुख, समृद्धि व उन्नति  के लिए प्रार्थना की। इसके उपरान्त आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं पुरूषों और बच्चो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी सेवा प्रदान की। सुबह से शाम तक चले इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अखण्ड़ रामायण पाठ व पूजा करने वाले सभी सहयोगियों को आश्रम की और से वस्त्र आदि भेंट कर सम्मानित किया गया और दक्षिणा प्रदान की गयी। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि हनुमान जी का यह धाम बहुत ही चमत्कारी है। इस पवित्र धाम पर उनकी कई प्रकार की समस्याओं का हनुमान जी के आशीर्वाद से समाधान हुआ है। बताया कि इस मन्दिर में असाध्य रोग तक हनुमान जी की कृपा दृष्टि से सही हो जाते है, जिसके कई प्रमाण मौजूद है। श्रद्धालुओं ने आश्रम द्वारा बाहर से आये भक्तों के लिए निशुल्क रहने, खाने-पीने आदि की व्यवस्था और अच्छे आतिथ्य के लिए आश्रम के संचालक का आभार व्यक्त किया। आश्रम के संचालक श्री धर्मवीर भगत जी ने हनुमान जन्मोत्सव में आने वाले सभी हनुमान भक्तों और सेवा कार्य करने वाले सेवादारों का आभार व्यक्त किया।  हनुमान जन्मोत्सव में सेवादार रणवीर सिंह, पंडित पुरुषोत्तम शर्मा, आनंद कुमार, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रवीण तोमर सिरसली, अर्जुन, तेजपाल, चंद्रपाल, रमेश, डॉक्टर संजीव आर्य, मास्टर मदन पाल, उर्मिला, विपिन, कुसुम, विशु, गौरव जैन, डा गजेन्द्र, आनन्द, कालुराम, अंकित, जगबीर राठी, डाक्टर पिन्टु, योगेन्द्र, प्रेम सिंह, रवि, विजयकुमार, विक्की कुमार, बाबूराम, ओमप्रकाश, कुलदीप, सहित हजारों श्रद्धालुगणों ने हनुमान जी के धाम मे हाजरी लगायी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Apr 30, 2024

Daily soaps are a blessing: Seerat Kapoor

Mumbai, 30 April 2024 (UTN). Seerat Kapoor, who is currently seen as Mannat in Prateek Sharma’s Studio LSD’s Rabb Se Hai Dua, believes that daily soaps are a blessing for any actor because they give them instant fame and make them a household name. She said, “I believe that for an actor, daily soaps are a blessing. Not only because of the regular income but also because of the things you learn during this time. The kind bonds you create and the kind relationship that you build with the audience are precious.”   However, she agrees that working around the clock can sometimes take a toll on an actor’s health, but she believes a positive approach, a healthy diet, and proper rest can be helpful. “The daily grind of daily soaps does put a strain on our health, especially because we don’t get the time to exercise daily. And with the changing weather, we have to eat right, drink a lot of water, and take proper rest. I try and walk on the sets in between my takes just to keep my body in rhythm,” Seerat said.   But what about night shoots? “We are lucky that we haven’t had many night shoots in this show yet; it would be much more difficult for me as I am not a night owl. Even in my personal life, I prefer to go to bed on time,” she said.   Seerat also shared that daily soap is a full-time job and sometimes getting holidays is quite tricky, but she is happy to be working with some amazing co-actors who make it all worthwhile. Daily soap is pretty hectic since it’s a 12 hour work schedule, but when you love your work so much, you find it exciting and challenging. We spend more than half of our day at the shoot, so it is a blessing to have family-like coworkers who make everything easier,” she said.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

Ujjwal Times News

Apr 30, 2024

एक्ट्रेस सीरत कपूर का कहना है कि "साउथ एक्ट्रेस के रूप में पहचाने जाने के चलते हिंदी सिनेमा में प्रोजेक्ट के ऑफर्स मिलने में परेशानियां हुई है

मुंबई, 30 अप्रैल 2024 (UTN)। एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में खुद को स्थापित करने में आ रही कठिनाइयों के बारे में बात की। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकस्टार' में असिस्टेंट कोरियोग्राफर के रूप में सिनेमा में अपनी जर्नी शुरू करने वाली सीरत ने कहा, "कई लोग मुझे साउथ एक्ट्रेस के रूप में जानते हैं और मुझे लगता है कि कभी-कभी यह बॉलीवुड में ऑफर्स मिलने के बीच रूकावटें पैदा करता है।   दर्शकों के लिए यह सोचना आसान है कि अगर आप साउथ इंडियन इंडस्ट्री में अच्छा कर रहे हैं तो आपको बॉलीवुड में आसानी से काम मिल सकता है। हालांकि, असल बात यह है कि बॉलीवुड में लीड रोल के लिए कोई भी प्रोजेक्ट पाने की प्रक्रिया बहुत चुनौतीपूर्ण है।'' सीरत और भी बॉलीवुड फिल्में करने की इच्छुक हैं।    उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि मैं अपने लाइफटाइम में कम से कम एक बार बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम करूंगी।'' उन्होंने कहा कि तेलुगु सिनेमा से मेरा नाता हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा, "टॉलीवुड ने मुझे वह सब कुछ दिया है जो आज मेरे पास है और मैं इसे पीछे नहीं छोड़ना चाहती। यहीं से मैंने शुरुआत की और यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।" सीरत ने कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है, जैसे 'रन राजा रन', 'टाइगर', 'राजू गरी गांधी 2', 'ओक्का क्षणम' और 'मां विंता गाधा विनुमा' आदि। 2022 में, उन्होंने तुषार कपूर के साथ 'मारीच' के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत की।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

Apr 30, 2024

अलंकृता सहाय आगामी फिल्म 'टिप्सी'में नजर आने के लिए बिल्कुल हैं तैयार,उन्होंने इससे पहले अपना साझा किया उत्साह

मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)। जहां तक ​​वर्ष 2023 का सवाल है, अलंकृता सहाय एक ऐसी कलाकार हैं जो वास्तव में हीरे की तरह चमकने में कामयाब रही हैं।  शुरू से ही, उनकी प्रेरणा, स्ट्रीट-स्मार्ट प्रोजेक्ट विकल्पों के समर्थन से सफल होने के दृढ़ संकल्प ने उन्हें वर्ष को अपना बनाने में मदद की और कोई आश्चर्य नहीं, उसके बाद उनके लिए पुरस्कार और प्रशंसा की बारिश होने लगी।  विशेष ओटीटी प्रस्तुतियों और गानों के साथ अभिनेत्री के लिए वर्ष 2024 की शुरुआत सकारात्मक रही।  सूट्स यू, मोटे पेग 2 और अन्य जैसे चार्टबस्टर्स उनसे सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने में कामयाब रहे और प्रशंसकों को इसका हर हिस्सा पसंद आया।  खैर, अंदाजा लगाइए कि जहां तक ​​अलंकृता पर विचार किया जा रहा है, अगला प्रमुख कार्य अद्यतन क्या है?  खैर, अभिनेत्री जल्द ही 'टिप्पसी' नामक एक आगामी बड़ी फीचर फिल्म में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन केवल और केवल दीपक तिजोरी ने किया है।  फिल्म का निर्माण राजू चड्ढा वेव्स ने किया है और अलंकृता की भूमिका कैसी होगी, इसे लेकर काफी उत्साह है।    जब इसके बारे में और अधिक पूछा गया, तो अलंकृता ने साझा किया और हम उद्धृत करते हैं, "ठीक है, भगवान और मेरे प्रशंसकों को धन्यवाद, पिछला एक साल मेरे लिए अविश्वसनीय रहा है और अब, मैं अपने काम की गुणवत्ता को बढ़ाने और सभी कामों में सफलता की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे सच में विश्वास है कि टिप्सी एक ऐसी फिल्म है जिसे हम ।" मेरा एक बहुत ही अलग और अजीब पक्ष प्रस्तुत करें जैसा कि पहले कभी नहीं देखा गया दुल्हन की स्नातक यात्रा ने सारा कहर ढा दिया है, इसे जल्द ही रिलीज होने के बाद देखा जाएगा। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह पसंद आएगा।   खैर, हाल ही में अलंकृता वास्तव में अपने काम में काफी व्यस्त रही हैं और कोई आश्चर्य नहीं कि वह इसे पूर्णता के साथ कर रही हैं।  उन्होंने हाल ही में एक आगामी टिप्स गाने के लिए एक बड़ा संगीत वीडियो शूट भी पूरा किया है और अब यह फिल्म अपडेट निश्चित रूप से प्रशंसकों को और अधिक खुश कर देगा।  मैं उन्हें इसके लिए और उनके सभी भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं और सफलता की कामना करता हूं।  अधिक अपडेट के लिए बने रहें।   मुंबई, 30 अप्रैल 2024 (UTN)।

admin

Apr 30, 2024

कायनात अरोड़ा अपनी आने वाली फिल्म 'टिप्सी' में अपने काम से प्रभाव छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं,देखें उनका क्या कहना है

मुंबई, 30 अप्रैल 2024 (UTN)। कायनात अरोड़ा एक ऐसी दिवा हैं जो वास्तव में भारतीय मनोरंजन उद्योग में एक बड़ी ताकत रही हैं और कैसे।फिल्मों में अपनी शानदार शुरुआत से लेकर अब तक, वह वास्तव में बहुत आगे बढ़ चुकी हैं।  कुछ बेहतरीन काम जिनके लिए वह जानी जाती हैं,वे हैं ग्रैंड मस्ती, रेथ, फातिमा और कई अन्य।उनकी क्षमता और स्क्रीन उपस्थिति के लिए धन्यवाद, दिवा को मोहनलाल और अजित कुमार जैसे सितारों के साथ भी काम करने का मौका मिला और इस तथ्य को देखते हुए कि मनोरंजन क्षेत्र में उनकी कोई पृष्ठभूमि नहीं थी, यह वास्तव में काफी उपलब्धि है।  एक अभिनेत्री के रूप में,वह खुद को सिर्फ एक विशेष माध्यम तक सीमित रखने में विश्वास नहीं करती हैं और यही कारण है कि,उन्होंने म्यूजिक वीडियो से लेकर ओटीटी प्रोजेक्ट्स, क्षेत्रीय फिल्में और बहुत कुछ किया है।  अब काफी समय हो गया है कि प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वह आगे किसमें नजर आएंगी।  ख़ैर, दोस्तों, बिल्ली थैले से बाहर आ गई है।कायनात आगामी फिल्म 'टिप्सी' में नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है। फिल्म का निर्माण राजू चड्ढा वेव्स द्वारा किया गया है और कोई आश्चर्य नहीं कि यह अपडेट प्रशंसकों को अविश्वसनीय रूप से उत्साहित कर रहा है।जब कायनात से उनकी भूमिका के बारे में अधिक पूछा गया, तो उन्होंने साझा किया और हम उद्धृत करते हैं,"टिप्प्सी मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है और इसमें काम करने में मुझे बहुत मजा आया। मैं एक हरियाणवी किरदार निभा रहा हूं, जिसके लिए मैंने श्रीमती सुनीता शर्मा से हरियाणवी भाषा की कक्षाएं भी लीं। वह पहले दंगल गर्ल्स और कंगना को प्रशिक्षित कर चुकी हैं। ।" तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के लिए रनौत भी और सांड की आंख के लिए तापसी पन्नू भी। मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि एक बार जब यह रिलीज होगी,तो दर्शक वास्तव में इसे पसंद करेंगे। सभी के प्यार और सराहना के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। "खैर, एक ऐसी भूमिका चुनने के लिए कायनात अरोड़ा को बधाई जो उनके एक अलग तत्व को सामने लाने के लिए तैयार है जैसा पहले कभी नहीं हुआ।  उम्मीद है कि वह अपने दर्शकों का दिल जीतने के लिए जोरदार प्रदर्शन करती रहेंगी और ऐसी प्रदर्शन-उन्मुख भूमिकाएँ चुनती रहेंगी।यहां उनकी शुभकामनाएं और सफलता की कामना की जा रही है।अधिक अपडेट के लिए बने रहें। मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

Ujjwal Times News

Apr 30, 2024

सम्मेद शिखर विधान में चढाये 108 अर्घ्य, जैन संत ने व्यर्थ के क्रिया कलापों से बचने का किया आह्वान

बडौत,30 अप्रैल 2024  (यूटीएन)। आचार्यश्री पुष्पदंत सागर महाराज के शिष्य आ श्री सौरभ सागर महाराज के सानिध्य मे,श्री अजितनाथ दिगंबर जैन मन्दिर मंडी बड़ौत में, श्री सम्मेद शिखर विधान का आयोजन किया गया। इस दौरान सोधर्म इंद्र राजेश जैन कल्लू खाद वालों के नेतृत्व में 100 से अधिक इंद्र इंद्राणियो ने विधान मे पूजन की। शांति धारा का सौभाग्य सोधर्म इंद्र राजेश जैन को प्राप्त हुआ।   कार्यक्रम के विधानाचार्य संदीप जैन इंदौर के निर्देशन मे जैन श्रद्धालुओ ने अष्ट द्रव्यों से पारसनाथ भगवान का पूजन किया तथा पत्रकार वरदान जैन और शुभम जैन ने सुंदर भजन प्रस्तुत किये। इसके बाद जैन श्रद्धालुओ ने सम्मेद शिखर विधान का पूजन करते हुए मांडले पर 108 अर्घ्य समर्पित किये।वात्सल्य भोज महेंद्र कुमार मनोज जैन की ओर से किया गया।    विधानमंडल के मध्य मंगल प्रवचन देते हुए आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज ने कहा कि,मनुष्यों को सदैव जिनेंद्र भगवान का स्मरण रखना चाहिए।कहा कि, आज व्यक्ति पर सांसारिक सुख सुविधाओं के लिए तो समय है, लेकिन धर्म के लिए नहींं तथा व्यक्ति धर्म को ना अपनाकर व्यर्थ के क्रिया कलापों के पीछे भाग रहा है। उन्होंने धर्म के मार्ग पर आगे बढने का आह्वान किया तथा जिनेंद्र भगवान की भक्ति करते हुए देव शास्त्र गुरु में अपनी आस्था रखने की बात कही। विधान मे सुभाष जैन,अशोक जैन, वरदान जैन, सुधीर जैन, अंकुर जैन, बालकिशन जैन, इंद्राणी जैन,शालू जैन आदि उपस्थित थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Apr 30, 2024

पुलिस अधिकारियों ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण ,देखी सुरक्षा व्यवस्था, त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र

खेकड़ा,30 अप्रैल 2024  (यूटीएन)। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को एलसीपी कालेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। मतगणना के लिए प्रमुख हाल की भी जांच की। बागपत लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को मतदान सम्पन्न हो गया। इसके 979 बूथों के मतदान के बाद बीती देर रात तक पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम मशीने जमा कराई। मशीनों को एलसीपी कालेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है।   देर रात एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जांचकर आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में शनिवार को सीओ प्रीता सिंह ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा बताया कि, चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है।   कहा कि,आयोग की ओर से आए दिशानिर्देश के अनुपालन में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगाया गया है। यहां पर आधी सेक्शन फोर्स लगाई गई है, जो 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन चक्र में है। अर्धसैनिक बल के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। दूसरे चक्र में पीएसी के जवान हैं तथा बाहरी चक्र में पुलिस व होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है। चार जून को परिसर में ही मतगणना होगी। तब तक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहींं की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Apr 30, 2024

बारिश और तेज हवा ने बढाई मुश्किलें, देर रात तक पोलिंग पार्टियां जमा कराती रही ईवीएम

खेकड़ा,30 अप्रैल 2024  (यूटीएन)। मतदान कर्मियों की जल्द मतदान सामग्री जमा करने के कोशिशों पर मौसम के मिज़ाज ने पानी फेर दिया ,जिसके चलते घंटो सामग्री जमा करने का कार्य प्रभावित बना रहा।व्यवस्था होने के बाद देर रात तक कर्मचारी चुनाव सामग्री जमा करने में लगे रहे। बागपत लोकसभा में शुक्रवार को मतदान हुआ। बागपत जिले में तीन विधानसभाओं बड़ौत, छपरौली और बागपत में शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद 979 बूथों की पोलिंग पार्टियां भी ईवीएम मशीन और चुनाव सामग्री को जमा करने के लिए चुनाव संचालन केंद्र पर पहुंचनी शुरू हुई ,लेकिन इसके साथ ही मौसम ने करवट बदली।   आसमान में तेज बिजली कड़कने के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। जिससे चुनाव सामग्री जमा करने का कार्य प्रभावित बना रहा। कई घंटे बाद चुनावी सामग्री जमा करने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई, तब मतदान कर्मियों ने चुनाव सामग्री जमा करानी शुरू की। देर रात तक मतदानकर्मी मतदान सामग्री जमा करने में लगे रहे।   *बिजली कट के चलते रही परेशानी*   बारिश, तेज हवा और बिजली कडकने के चलते बिजली आपूर्ति भी बाधक रही, जिससे चुनाव संचालन केन्द्र पर काम करने वालों की दुश्वाारियां बढी रही। हालांकि मुख्य भवन में जनेरेटर की व्यवस्था भी रही।   *पोलिंग पार्टी सदस्यो के परिजन वाहन लिए करते रहे इंतजार*   ईवीएम जमा करने के बाद पोलिंग पार्टी सदस्यों के परिजन उनको लेने वाहन लेकर चुनाव संचालन केन्द्र पहुंचे थे। बारिश के चलने वे देर रात तक एलिवेटिड रोड के नीचे जमे रहे। वहां उनका बारिश से तो बचाव हुआ, लेकिन अंदर ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया में देरी से वे बेहाल बने रहे।   *क्या बोली एसडीएम*   एसडीएम ज्योति शर्मा ने बताया कि ईवीएम जमा करने का कार्य सुचारू तरीके से किया गया। सभी ईवीएम स्ट्रांग रूप में रखवाकर सील करा दी गई । कडी सुरक्षा व्यवस्था 4 जून यानि मतगणना के दिन तक बनी रहेगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Apr 30, 2024

साउथ एशियन महिला जूडो में सिल्वर मेडल विजेता दीपांशी पंवार का विभिन्न गांवों में हुआ जोरदार स्वागत

बडौत,01 मई 2024  (यूटीएन)। केरल के कोच्चि में संपन्न हुई प्रथम साउथ एशियन महिला जूड़ो चैपियनशिप में शबगा गांव की बेटी दीपांशी पंवार ने जीता सिल्वर मेडल। छात्रा को ग्रामीणों बड़ौत से शबगा गांव तक जुलूस के रूप में ले जाया गया। दस किमी लम्बे रास्ते के कई गांवों उसका जोरदार स्वागत किया गया।   19 से 21 अप्रैल के बीच हुई केरल राज्य के कोच्चि के सेकरेड हार्ट कालेज में हुई इस चेंपियनशिप में भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव आदि देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें शबगा निवासी हरेन्द्र पंवार किसान की बेटी दीपांशी पंवार ने अपनी खेल प्रतिभा के बल पर सिल्वर मेडल जीता। हरियाणा के करनाल जिले के मोर माजरा स्थित आर्य कन्या गुरुकुल की कक्षा 11 की छात्रा दीपांशी ने प्रतियोगिता में 78 किलोभार वर्ग में भागीदारी करते हुए सिल्वर मेडल झटका ।   जूड़ो खिलाड़ी दीपांशु पंवार का बड़ौत में बजाज बाइक एजेंसी पर अरुण तोमर उर्फ बोबी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया, जबकि लोयन गांव में चेयरमैन धर्मेन्द्र लोयन के नेतृत्व में आदर्श नंगला में संजीव मान पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने स्वागत किया।   इस अवसर पर आर्य कन्या गुरुकुल के अध्यक्ष सुखवीर मान, इंटरनेशनल जूड़ो कोच रितु मान, एड सुखवीर सिंह, भूपेन्द्र मान, ईश्वर मान,गुरुदेव सिंह कादियान,चौ ओमप्रकाश, धर्मपाल सिंह, प्रमोद सिंह, प्रमोद पंवार चेयरमैन, वेदपाल सिंह,ओमवीर सिंह, रामपाल सिंह,विक्रम सिंह,भीम प्रधान, धर्मेंन्द्र मैनेजर,अशोक पंवार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 1, 2024

लेटेस्ट न्यूज़