Regional

जनपद बागपत ने प्रदेश में विकास व राजस्व में सीएम डैशबोर्ड में पायी चौथी रैंक

बागपत, 12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जनपद में लाभार्थियों को सरकारी मिल रहा है जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ।साथ ही लोगों को सरकार की मंशा के अनुरूप बागपत में हो रहा विकास। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद वासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है ,जिसके क्रम में विकास हो या राजस्व ; जनपद बागपत प्रदेश में अपना नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और सरकार की मंशा के अनुरूप कैंप लगाकर अन्य माध्यमों से हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजना से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन, बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कटिबद्ध है।    अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व पंकज वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में बागपत को शासन ने अक्टूबर 2024 माह की रैंकिंग में प्रदेश में चौथा स्थान दिया है ,जिस पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी समस्त अधिकारियों की टीम को बधाई दी और कहा कि, अगर टीम वर्क के रूप में कार्य किया जाएगा ,तो हमेशा परिणाम अच्छे मिलेंगे और जनता को भी इसका लाभ प्राप्त होगा। कहा,अधिकारियों को जो दायित्व मिले हैं ,उन्हें सेवाभाव से अगर अपनी शासकीय सेवा में दिया जाए, तो जनपद हमेशा अच्छी रैंकिंग प्राप्त करेगा और जनता को इसका लाभ प्राप्त होगा ।    जिलाधिकारी के निर्देशन में पूरा प्रशासनिक अमला जनपद को हमेशा ही एक नये  मुकाम पर लाने के लिए प्रयासरत है ,जिसकी समय समय पर जिलाधिकारी  द्वारा समीक्षा की जाती है और संबंधित विभागों को बेहतर कार्य करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 12, 2024

सारथी की रसोई का थाना प्रभारी द्वारा उद्घाटन,जरूरतमंदों को 5 ₹ में मिला भरपेट भोजन

बडौत,12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन" के तत्वाधान में सारथी की रसोई का आयोजन पत्थर वाली मंडी में किया गया ,जिसमें माँ अन्नपूर्णा को भोग लगाकर शुभारंभ किया गया।इसके बाद सारथी की रसोई द्वारा गरीब वर्ग सहित जरूरतमंद मजदूर, रिक्शा चालक, राहगीर इत्यादि को मात्र ₹5 में भरपेट भोजन कराया गया।    इस मौके पर बड़ौत थानाध्यक्ष मनोज चौहान ने फीता काटकर रसोई का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा,किसी भूखे को भोजन कराना तीर्थ स्थान की यात्रा करने से अधिक उत्तम है। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन परिवार हमेशा हर वर्ग के सहयोग के कार्यो में लगा रहता है। चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर वन्दना गुप्ता ने कहा, जन सामान्य की कतारें, भोजन प्राप्ति की उत्सुकता एवं इस कार्य को करने वाले प्रत्येक सहयोगी की कार्यशैली के सम्मिश्रण का ही प्रतिफल है सारथी की रसोई।    रसोई के पुण्य कार्य  में सोनिया तोमर का कहना है कि, जब इन लोगों को भरपेट भोजन कराया जाता है, तो जो मानसिक शांति और सुकून प्राप्त होता है ,वो किसी तीर्थ स्थान की यात्रा करके भगवान के दर्शन करने से भी प्राप्त नहीं होता और ईश्वर का आशीर्वाद है कि, हम लगातार निर्विघ्न रूप से सारथी की रसोई को संचालित कर पा रहे हैं और आप सभी का प्रेम और आशीर्वाद ,यदि इस प्रकार से बना रहा ,तो यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा ।   कार्यकम को सफल बनाने में    मोनिका तोमर,सोनिया तोमर ,बबिता खोखर,ममता सुनेजा ,मोनिका, संध्या सोनिया,विकास गुप्ता,अनिल अरोरा, प्रवीन तोमर,,विकास गुप्ता ,आदित्या भारद्वाज,सुनील सैनी,विपिन सिंघल, चेतन सुनेजा,विनित तोमर आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 12, 2024

बिजली फ्री के नाम पर लगातार मीटर लगाने की योजना से सरकार की मंशा पर संदेह : अन्नु मलिक

बिनौली,12 नवंबर 2024 (यूटीएन)। माल माजरा गांव में किसान मजदूर संगठन की एक बैठक में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने गांव के ठा ब्रजपाल सिंह को संगठन की अहम जिम्मेदारी देते हुए उन्हें प्रदेश सचिव नियुक्त किया। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नू मलिक ने कहा कि ,वर्तमान सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। किसानों के हित की बात तो करते हैं, लेकिन उनके वादे जमीन पर कहीं दिखाई नही देते हैं। सरकार ने बिजली फ्री के नाम पर लगातार मीटर जैसी योजना किसानों पर थोपी जा रही है। पिछले वर्ष का गन्ना बकाया भुगतान अभी तक शेष है। गंन्ना मिल मालिक अपनी मर्जी से किसानों के गन्ने का भुगतान कर रहे हैं।    राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने कहा कि, फिलहाल रबी की फसल का बुवाई का सीजन चल रहा है, लेकिन पूरे उत्तर प्रदेश में डीएपी और यूरिया की बहुत बड़ी कमी है ,डीएपी लेने के लिए भी किसानों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। बैठक में उन्होंने माल माजरा निवासी ठा ब्रजपाल सिंह को संगठन की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें किसान मजदूर संगठन का प्रदेश सचिव नियुक्त किया।    इस अवसर पर प्रदेश सचिव ठाकुर ब्रजपाल सिंह ने कहा कि ,वह इस जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि, सहकारी समितियां ने किसानों पर डीएपी लेने की क्षमता का अंकुश लगा दिया है , एक एकड़ जमीन वाले किसान को मात्र एक कट्ठा डीएपी का दिया जा रहा है,साथ ही किसानों से उनकी फ़रद भी मांगी जा रही है,जो बिल्कुल गलत है। किसान मजदूर संगठन सरकार की इन नीतियों का पूर्ण रूप से विरोध करता है। इस अवसर पर ठा राजेन्द्र सिंह, देशपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, ओमसिंह, नरेन्द्र, अजीत सोलंकी, शैलेन्द्र प्रधान, विक्रम, अरविन्द सोलंकी, संजीव सोलंकी आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 12, 2024

शिक्षाविद डॉ राजीव गुप्ता को मेरठ में मिला वैश्य रत्न सम्मान

बागपत,11 नवंबर 2024 (यूटीएन)। मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य एवं भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को मिला वैश्य रत्न सम्मान ।मेरठ में आयोजित समारोह में सम्मानित किये जाने की सूचना पर बागपत के वैश्य समाज और पदाधिकारियों ने जताया हर्ष व दी बधाई। मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित इशिका फार्म हाउस में महाराजा अग्रसेन एकता मंच द्वारा आयोजित वैश्य समाज की विभूतियो ओर मेधावी सम्मान समारोह में मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा बागपत के प्राचार्य व भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी को समाज के सर्वोच्च सम्मान वैश्य रत्न से सम्मानित किया गया।   वैश्य एकता मंच के संरक्षक नीरज मित्तल, अध्यक्ष अमित गुप्ता, महामंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता मेरठ दर्पण व अतिथियों ने डॉ राजीव गुप्ता को पगडी पहनाकर पटका ओढ़ाकर, महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा और तलवार भेंट करते हुए वैश्य रत्न सम्मान दिया गया।   संगठन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि, डॉ राजीव गुप्ता समाज का गौरव हैं इन्होंने समाज के युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।वहीं डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने सम्मान के लिए संगठन का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता विनित शारदा, राज केशरी, गजेन्द्र मांगलिक भी उपस्थित रहे।   बड़ौत पहुंचने पर भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के कार्यकर्ताओ ने डॉ राजीव गुप्ता को बधाई दी। उनका स्वागत करने वालों में जयभगवान गर्ग, सुरेन्द्र अग्रवाल, राकेश गर्ग, सतीश गुप्ता, राममोहन गोयल, सचिन गुप्ता एल आई सी वाले, नितिन गुप्ता, विवेक गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, शालू गर्ग, निधि गुप्ता, करूणा गुप्ता, प्रियंका जैन आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 11, 2024

उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर की स्वीकार्यता बढ़ी, तेज होगा का लगाने का काम

लखनऊ,11 नवंबर 2024 (यूटीएन)। शुरूआती प्रतिरोध के बाद अब उत्तर प्रदेश के सभी बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम तेजी पकड़ रहा है। लगातार पांचवे साल बिजली दरें न बढ़ाने के बाद प्रदेश सरकार का भी पूरा जोर शत-प्रतिशत राजस्व वसूली पर है। स्मार्ट मीटर को राजस्व वसूली के लिए अहम करार देते हुए प्रदेश सरकार ने भी इसे लगाने के काम को तेज करने के निर्देश दिए हैं।   उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने सभी डिस्कॉम से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के काम में तेजी लाने को कहा है। इसके साथ ही नए मीटर को लेकर लोगों में फैलने वाली भ्रांतियों को भी दूर करने को कहा है। कारपोरेशन का कहना है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के हित में है और इससे राजस्व प्राप्ति में इजाफा होगा। यूपीपीसीएल के निदेशक, वाणिज्य, निधि कुमार नारंग का कहना है कि किसी भी तरह की भ्रंति या प्रतिकूल धारणा से स्मार्ट मीटरिंग के काम में कोई दिक्कत नहीं होने दी जेगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम तेज करते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।   मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों का कहना है कि राजधानी लखनऊ में ने कनेक्शन लेने के इच्छुक लोग खुद ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बड़ी तादाद में पुराने उपभोक्ताओं ने खुद ही अपने कनेक्शन को प्रीपेड स्मार्ट मीटर मे बदलने की मांग की है। विभागीय अभियंता एके श्रीवास्तव ने बताया कि पहले के मुकाबले अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर कोई प्रतिरोध नहीं देखा जा रहा है। उनका कहना है कि कई स्थानों पर उपभोक्ता इसे जल्द से जल्द लगाने का अनुरोध कर रहे हैं।   मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के तहत आने वाले बरेली क्षेत्र के उपभोक्ता आरके सिंह का कहना है कि शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ता अपने पुराने मीटरों को नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर में बदले की मांग कर रहे हैं। अपने अनुभवों को साझा करते हुए सिंह ने बताया कि इससे उनके अपने घर में खपत पर नियंत्रण हुआ है और बिजली के बिल में भी कमी आयी है। राजधानी लखनऊ के उपभोक्ता डॉ एके भगत का कहना है कि सरकारी कालोनियों में तो स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लगाया जाना काफी व्यवहारिक व किफायती साबित हुआ है। इसमें किसी तरह की रीडिंग संबंधी दिक्कत नहीं आ रही है और रीचार्ज करने में भी आसानी रहती है।   लखनऊ-रिपोर्टर,(आशीष अवस्थी) |

Ujjwal Times News

Nov 11, 2024

मिशन शक्ति के तहत बाल कार्निवल का अपर जिला जज द्वारा उद्घाटन कर दी गई विधिक जानकारी

अमींनगर सराय,10 नवंबर 2024 (यूटीएन)। मिशन शक्ति के विशेष अभियान के अंतर्गत बाल कार्निवल का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम वेदांतिक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ।मुख्य अतिथि अपर जिला जज श्री शिव कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंतर्गत बाल कार्निवल महोत्सव के प्रथम दिवस योग से संबंधित क्रियाएं एवं बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां की गई।    वेदांतिक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए बाल कार्निवल में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा योग से संबंधित अनेक क्रियाएं कर सभी को आश्चर्यचकित किया गया। छात्र एवं छात्राओं ने उपस्थित अतिथियों सहित सभी को योग क्रियाएं सिखाई।वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति से संबंधित महिला सशक्तिकरण के लिए एक गाने की नाट्य प्रस्तुति की व डॉ भीमराव अंबेडकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन सहित नशा मुक्ति एवं धूम्रपान तथा चोरी को रोकने पर बच्चों द्वारा नाटक की प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम में उपस्थित थाना प्रभारी महिला थाना श्रीमती बबीता द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई।    विधिक साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता कार्यक्रम द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं अभिभावकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न कानूनों तथा विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर की जानकारी दी गयी। बालिकाओं को विभिन्न योजनाओं, कानूनों एवं हेल्पलाईन नम्बर के पैम्पलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, संरक्षण अधिकारी श्रीमती दीपांजलि, चाइल्ड हेल्पलाईन कॉर्डिनेटर श्रीमती वंदना गुप्ता एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।   कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन द्वारा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉसरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टॉप सेन्टर,चाइल्ड हेल्पलाईन इत्यादि के बारे में विस्तार से अवगत कराया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार अपर जिला जज द्वारा भारतीय न्याय संहिता एवं महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न कानूनों पर विस्तार से बच्चों एवं अभिभावकों को जानकारी दी तथा बालिकाओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निशुल्क विधिक सहायता दिये जाने की प्रक्रिया से बालिकाओं को अवगत कराया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 10, 2024

जूते चप्पल की दुकान की चोरी का खुलासा, एक पकड़ा

खेकड़ा, 10 नवंबर 2024 (यूटीएन)। कोतवाली पुलिस ने पाठशाला पुलिस चौकी की नाक के नीचे जूते चप्पलों की दुकान में हुई लाखों रुपए के सामान की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी किए हुए जूते चप्पल भी बरामद किए।पुलिस द्वारा तस्करी की शराब से भरी गाड़ी के साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया।   पाठशाला पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सांकरौद गांव के आशीष कुमार के जूते चप्पलों की दुकान है। बदमाशों ने 7 अक्टूबर की रात में दुकान से 4 लाख रुपए से अधिक की कीमत के जूते चप्पल चुरा लिए थे। घटना का खुलासा नहीं होने पर पिछले माह आशीष कुमार ने परिवार सहित पाठशाला पुलिस चौकी पर धरना दिया था। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एक बदमाश को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया।    कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश खेकड़ा की काशीराम कॉलोनी का रहने वाला विक्की उर्फ विशाल है। उसके पास से दुकान से चुराए गए 49 जोड़ी जूते चप्पल और 160 रुपए बरामद किए गए।    पुलिस ने गुरुवार रात डूंडाहेड़ा चेक पोस्ट पर दिल्ली के शराब तस्कर सुमित को भी गिरफ्तार किया। वह महिंद्रा पिकअप में हरियाणा से तस्करी की शराब की 101 पेटी भर कर दिल्ली ले जा रहा था। शराब और गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया। उसका और बदमाश विक्की उर्फ विशाल का शुक्रवार को चालान कर दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 10, 2024

फजलपुर में शुरू हुई खेल प्रतियोगिता,विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाडियों ने दिखाया दम

बिनौली, 10 नवंबर 2024 (यूटीएन)। फजलपुर के शांति देवी कन्या इंटर कालेज में शुक्रवार को आठवी चौ हरबंशलाल स्मृति बालिका खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई,जिसमें हुई फर्राटा दौड़ में तमसीर ने बाजी मारी।    प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षाविद देवानंद तंवर ने किया। एथलेटिक्स की 100 मीटर दौड़ स्पर्धा में शांति देवी फजलपुर की तमसीर (14.2 सेकेंड) प्रथम व हसराना(14.8 सेकेंड) द्वितीय रही। 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में शांति देवी फजलपुर पारुल (1.23 मिनट) प्रथम व आर्य इंटर कलेज तेडा उमा(1.30मिनट) द्वितीय रही। 800 मीटर स्पर्धा में शांति देवी फजलपुर की तमसीर(3.20 मिनट) प्रथम, पारुल(3.40 मिनट) द्वितीय व ओमेगा वर्ल्ड स्कूल तितरोदा की अवनी (4.20मिनट) तृतीय रही।   रस्साकशी स्पर्धा में राजेश पायलट हाई स्कूल गांवडी की टीम शांति देवी फजलपुर को हराकर विजेता बनी। आयोजन में आसपास के  सात विद्यालयों की बालिकाएं भाग ले रही हैं। मा जयभगवान, सर्वेंद्र भारद्वाज,  ज्योत्स्ना वर्मा रैफरी रहे। संयोजक नरेश वर्मा, राकेश वर्मा, ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत, सपना शर्मा, विनोद आर्य, राजवीर, गिरवर सिंह, प्रेरणा वर्मा, गायत्री वर्मा, रामकिशन, विनोद अरोरा, ओमेंद्र आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 10, 2024

विशेषज्ञों ने किसानों को दिए उन्नत कृषि के टिप्स ,ब्लॉक परिसर में रबी मेला एवं गोष्ठी आयोजित

बिनौली, 10 नवंबर 2024 (यूटीएन)। ब्लाक परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम के तहत  विकास खंड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेले एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत कृषि करने की जानकारी दी। आयोजन का शुभारंभ उप कृषि निदेशक दुर्विजय सिंह ने किया।जहां उन्होंने किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी वहीं कीटनाशकों के बजाय बायोकंट्रोल का प्रयोग करने का आह्वान करते हुए वैैैज्ञानिक पद्घति से खेती करने पर बल दिया।   विषय वस्तु विशेषज्ञ रवि कुमार ने ज्वार, बाजरा, रागी, सावा आदि मिलेट्स फ़सलों की जानकारी दी। एडीओ रामबीर पंवार ने किसानों को धान, गेंहू, सरसों आदि रबी की फसलों के बारें में विस्तार से बताया। पूर्व सहायक निदेशक मृदा परीक्षण जय कुमार शर्मा ने किसानों को खेतों की समय-समय पर जांच कराए जाने का सुझाव दिया। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी संजय कुमार, सत्यपाल सिंह ने किसानों को कृषि की समस्त योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा फसलों में लगने वाले कीट रोगों से बचाव, नैनो यूरिया, कृषि यंत्रों की विस्तार से जानकारी दी।ब्लाक अभय राज पटेल ने फ़सल बीमा की जानकारी दी। गुलाब सिंह, सचिन त्यागी, देवेंद्र धामा, अंग्रेजपाल, सुमन धामा, विनय धामा, पिंकी, रीता, हेमा देवी, राजबीर सिंह आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 10, 2024

जिलाधिकारी ने 69 लाख की अधूरी परियोजना आदर्श नगला के पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण

बागपत,10 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज जनपद के विकासखंड छपरौली के नगला ख्वाजा (आदर्श नगला) में यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 69 लाख रुपए की धनराशि से पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया,  जिस पर कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल ने परियोजना का बोर्ड भी नहीं लगाया ,जिस पर कब कार्य प्रारंभ हुआ कब समापन होगा ,यह लिखा होता है।ऐसा न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।    वहीं कार्य की गुणवत्ता खराब भी मिली ,इसके प्रति परियोजना प्रबंधक को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए ।जिसमें अब तक मुख्य भवन इंडोर वार्ड व केटल ट्रफ का प्लास्टर का कार्य पूर्ण मिला ,बाउंड्री वॉल का कार्य भी पूर्ण मिला। यह परियोजना 11 सितंबर 2024 को पूर्ण होनी थी ।    जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सालय आदर्श नगला का निरीक्षण भी किया जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव का कार्य संतोषजनक नही मिला उनके द्वारा अपने दायित्वों का समय से निर्भन नहीं किया जा रहा है ओपीडी रजिस्टर में भी पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोई प्रविष्टि नहीं की गई है पशु चिकित्सा अधिकारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद त्रिपाठी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 10, 2024