Regional

साउथ एशियन गेम्स में जनपद को गौरवान्वित करने वाली दीपांशी पंवार के सम्मान में शबगा ने बिछाए पलक पांवडे

शबगा (छपरौली), 01 मई 2024  (यूटीएन)। जूडो कराटे में साउथ एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली दीपांशी पंवार के स्वागत में शबगा के लोगों ने पलक पांवडे बिछा दिए। खुली कार में अपनी कोच रीतू मान के साथ गांव में पहुंची खिलाड़ी दीपांशी पंवार पर फूलों की वर्षा करते हुए तथा ढोल नगाड़े की थाप व डीजे पर बज रहे राष्ट्र प्रेम के गीतों की धुन पर भारतमाता की जय के नारों के बीच नाचते गाते राष्ट्रीय शबगा इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में लाया गया।    सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक साहब सिंह रहे जबकि अध्यक्षता रालोद के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र शर्मा ने की। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कोच रीतू मान ने कहा कि,सौभाग्य है कि, दीपांशी की खेल प्रतिभा को तराशने का उन्हें मौका मिला , जिसमें अपार संभावनाएं हैं एशियाई खेलों तथा ओलंपिक में भी देश का नाम रोशन करेगी।पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि, हरियाणा की तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खेल सुविधा मुहैया कराने के लिए रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी की मुहिम युवाओं की प्रतिभा को निखारने और आगे बढने में कारगर सिद्ध होगी।      इस अवसर पर गांव की ओर से जूडो खिलाड़ी और कोच का जोरदार स्वागत किया गया। दोनों को पुष्प गुच्छ, नोटों की माला, पगड़ी, सम्मान पत्र व मोमंटो भेंट किया गया। समारोह में पूर्व विधायक गजेंद्र मुन्ना, मैनेजर धर्मेन्द्र पंवार, जाट सभा के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र धामा, महासचिव अंजू खोखर, श्रीपाल शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, हिंद केसरी सुभाष पहलवान आदि ने कहा कि, जनपद के युवाओं को खेल में उज्ज्वल भविष्य के लिए दीपांशी पंवार से प्रेरणा लेनी चाहिए।    *दो बेटों के मुकाबले बेटी पर सर्वाधिक गर्व : हरेन्द्र पंवार*   सम्मान समारोह में मौजूद दीपांशी के पिता हरेन्द्र पंवार ने वार्ता के दौरान कहा कि, उनके दो बेटे हैं तथा एक बेटी है। अपनी बेटी दीपांशी पर सर्वाधिक गर्व महसूस करते हैं क्योंकि, इसने परिवार ही नहींं गांव तथा जनपद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी है, सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है।    *एनएएस ट्रस्ट भी करेगी दीपांशी का जोरदार सम्मान मेरठ में: राजेन्द्र शर्मा*   दीपांशी पंवार के सम्मान समारोह में उसकी खेल प्रतिभा से अभिभूत एन ए एस ट्रस्ट की ओर से पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि, खेल प्रतिभाओं तथा युवाओं के लिए दीपांशी पंवार प्रेरणा का माध्यम बनेगी। सामान्य किसान परिवार ने जिस तरह बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कोच और गुरुकुल संस्था पर विश्वास कर यह मुकाम हासिल किया है, इससे युवाओं को आगे बढने की प्रेरणा मिलेगी। कहा कि, नानक चंद ट्रस्ट की ओर से मेरठ में कार्यक्रम आयोजित कर उदीयमान खिलाड़ी को सम्मानित किया जाएगा तथा बडी घोषणा भी की जाएगी।    *पढाई के मुकाबले खेल को ज्यादा महत्व देकर किया मुकाम हासिल: दीपांशी*   दीपांशी इस समय मोर माजरा ( करनाल) के गुरुकुल में कक्षा 11 की छात्रा है, उसने बताया कि, वह गई थी तो गुरुकुल में पढाई के जरिये केरियर बनाने, लेकिन कोच ने उसे खेल में ऐसा रमा दिया तथा परिवार के सभी सदस्यों ने इतना सहयोग दिया कि, पढाई को कम समय तथा खेल प्रेक्टिस को ज्यादा समय देकर यह मुकाम हासिल किया। दावा किया कि, अपनी कोच रीतू मान के कुशल निर्देशन में गोल्ड मेडल भी हासिल कर जनपद ही नहींं देश को भी गौरवान्वित करूंगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 1, 2024

सौरभ सागर जी महाराज ने धनौरा सिल्वर नगर के लिए पद विहार से पूर्व रखी स्पोर्ट्स एकेडमी की नींव

बडौत, 01 मई 2024  (यूटीएन)। जैन संत सौरभ सागर जी महाराज ने नगर से पद विहार से पूर्व सराय रोड स्थित लॉर्ड महावीरा अकादमी के लिए स्पोर्ट्स एकेडमी की नींव रखी, जिसमें मंत्रोच्चार के साथ पूजन विधान किया गया। विहार में आचार्यश्री के साथ सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। बता दें कि,लगभग 25 साल के लंबे अंतराल के बाद आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज बड़ौत क्षेत्र में आये थे, जिन्होंने अपने प्रवास के दौरान नेहरू रोड, कैनाल रोड तथा महावीर मार्ग स्थित जैन मंदिरों में पूजा अर्चना की एवं अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को लाभान्वित क़िया। कहा कि, मानव सेवा सच्चा धर्म है, जैन समाज हमेशा प्राणिमात्र की सेवा में लीन रहता है।   जैन दर्शन के अनुसार मन, वचन, कर्म से किसी का भी बुरा सोचना, महापाप है।आचार्य श्री ने सिद्धान्त शतक जैसी कालजयी रचनाओं के अलावा अनेकों ग्रंथों पुस्तकों आदि की रचना की है तथा सौरभाँचल जैसे अनेकों तीर्थों का निर्माण भी गुरुदेव की प्रेरणा से हुआ है। इसी कड़ी में आचार्यश्री के आशीर्वाद से, मानव सेवा का एक बड़ा कार्य, मुरादनगर स्थित जीवन आशा हॉस्पिटल एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर के माध्यम से हो रहा है, जहां दिव्यांगों को उच्च गुणवत्ता के निःशुल्क कृत्रिम हाथ पैर लगाए जाते हैं। बताया गया कि, जीवन आशा हॉस्पिटल में, मरीजों और तीमारदारों के ठहरने खाने पीने आदि की सभी व्यवस्थाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। देश के 20 राज्यों के मरीज, जीवन आशा में इलाज का लाभ ले रहे हैं।    अपनी वाक्पटुता, सरल मधुर स्वभाव, तप, वाणी की जादूगरी के चलते, आचार्यश्री आम जनमानस में भी काफी लोकप्रिय हैं। मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार जैन ने बताया, कि आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज बड़ौत से मुरादनगर स्थित जीवन आशा अस्पताल में मई में होने जा रहे श्री सिद्धचक्र विधान में उपस्थित रहेंगे, जहां जीवन आशा के 5 वर्ष पूर्ण होने का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा। पद विहार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच राजकुमार जैन, दिनेश जैन, विमल जैन, पवन जैन, मेहा जैन, श्रुति जैन, प्रभात कुमार जैन, मंजू जैन, ललित जैन, अनुज जैन, विपिन जैन, सतीश जैन, प्रवीण जैन आदि उपस्थित रहे ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 1, 2024

एक पखवाड़े से तालाब और गड्ढों में तब्दील है खेकड़ा का मुख्य मार्ग, नहीँ हुई जलनिकासी की कोई व्यवस्था

बागपत,01 मई 2024  (यूटीएन)। दिल्ली- सहारनपुर 709 बी से खेकड़ा टाउन के अंदर जाने का मुख्य मार्ग जगह जगह गड्ढों और जलभराव के कारण बना है परेशानी का सबब।  हजारों वाहनों और यात्रियों के लिए यह मार्ग गंदगी युक्त नाले के पानी के भर जाने से जहां तालाब में तब्दील हो गया है वहीं कहीं ऊंची तो कहीं नीची, कहीं नाली तो कहीं पानी की निकासी रहित मार्ग पर आवागमन हर किसी के लिए असह्य हो रहा है।   रालोद नेता व युवा एडवोकेट समाजसेवी सुधीर धामा ने कहा कि, दिन में दो चार बार तहसील और जिले के प्रशासनिक व पुलिस अफसर भी इस मार्ग से आते जाते हैं तथा जिनके वाहनों की स्पीड धीमी गति , ब्रेक और इधर उधर बच कर निकलने की मशक्कत झेलने या देखने के बावजूद लोगों को उनकी बेबसी पर छोड दिया गया लगता है, अन्यथा करीब एक पखवाड़े से हो रही यह बदतर हालत कभी की ठीक हो गई होती।    युवा समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि, उक्त मार्ग का पुनर्निर्माण जरूरी है तथा सड़क के दोनों ओर जल निकासी की व्यवस्था गंदे नाले तक पहले होना भी उतना ही जरूरी है। इससे पूर्व जल निकासी की व्यवस्था कर गड्ढों को भरवाने के लिए संबंधित विभाग यथाशीघ्र लोगों के आवागमन की परेशानी का समाधान करे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 1, 2024

सीसीएस विश्वविद्यालय से मान्य स्ववित्तपोषित बोर्ड के कालेजों की बैठक: महाविद्यालय पर समस्याओं के समाधान व सुझावों पर ध्यान न देने का आरोप

बागपत,01 मई 2024  (यूटीएन)। स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ के बोर्ड ऑफ़ कॉलेजेज की बैठक में प्रवेश संबंधी मुद्दों पर चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय की एकतरफा नीति का विरोध किया गया। कहा गया कि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके द्वारा पूर्व में उठाई गई समस्याओं का समाधान न करके बंद कमरे में प्रवेश प्रक्रिया के नियम तैयार किए गए, जिससे  बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट नितिन यादव ने बैठक में प्रवेश संबंधी मुद्दों पर विवि की एकतरफा नीति का विरोध किया और कहा कि,  बंद कमरे में नियमों को बनाता है और उसका नुकसान सेल्फ फाइनेंस संस्थानों के साथ ही छात्रों को भी उठाना पड़ता है।    29  जनवरी को संघ ने पत्र लिखकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने से पहले एक बैठक सभी संस्थानों के साथ करने का सुझाव दिया ,लेकिन विवि ने ना तो बैठक ही आयोजित की और ना ही समस्याओं को समझने की पहल ही की। कहा कि, विवि ने जो प्रवेश नियम जारी किए हैं, उसमें आज भी कोविड -19  के समय कैसे प्रवेश करें- इसको भी सूचीबद्ध किया गया है, जबकि कोविड-19 के हालात अब नहीं हैं,  जिससे साफ है कि, प्रवेश समिति ने बंद कमरे में नियमों को बनाकर कॉलेजो और छात्रों पर थोप दिया है और समस्याओ को समझने और हल करने से उसका कोई सरोकार नहीं है।     संघ के महासचिव एवं ग्वालीखेडा स्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि, सहारनपुर विवि ने अपने संस्थानों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को जानने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया, लेकिन सीसीएस विवि ने कॉलेजो का सुझाव लेना ही बंद कर दिया ,जबकि पूर्व में विवि पहले समस्याओं को सुनता था ,उसके बाद परीक्षा या प्रवेश के मुद्दो पर आगे बढ़ता था ,लेकिन अब विवि ,कालिजों से बिना विचार विमर्श किए ही काम कर रहा है ,जिससे कालिजों ओर छात्रों को अनेक कठिनाई का सामना करना पड़ता है।   वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा ने कहा कि, प्रवेश में मेरिट पर मेरिट लगने से छात्र हतोत्साहित होता है और मेरिट के बाद भी विवि पूरी प्रक्रिया को बाद में ओपन करता है और सीट उसके बाद भी खाली रहती हैं, तो इस तरह की प्रक्रिया को लागू करने का क्या लाभ ,जिसमे समय और संसाधन दोनों ख़राब हों।  स्ववित्तपोषित संस्थानों में पंजीकरण को अनिवार्य करते हुए सीधे प्रवेशलागू करे ,इससे सीट भी अधिकतम भरी जा सकेंगी साथ ही समय से प्रवेश प्रक्रिया भी पूर्ण होगी।   अभिनव राघव ने एलएलएम प्रवेश को लेकर विवि की नीतियों पर सवाल खड़े किये और कहा कि, जब हम अन्य कोर्स में पंजीकरण के बाद सीधे मेरिट से प्रवेश देते हैं, तो एलएलएम में प्रवेश परीक्षा की लम्बी प्रक्रिया से छात्रों को परेशान करने का क्या औचित्य है।  विवि अक्टूबर से नवंबर तक इस प्रक्रिया को लेकर जाता है ,ऐसे में एलएलएम में इच्छुक छात्र अन्य विवि में प्रवेश ले लेते हैं और इसका सीधा नुकासन स्ववित्तपोषित संस्थानों को उठाना पड़ता है।मांग की कि, विवि एलएलएम में भी सीधे पंजीकरण कराते हुआ अन्य कोर्स की तरह प्रवेश दे ,इससे कॉलेजो को समय से छात्र मिल सकेंगे।    बैठक में विवि द्वारा बिना समस्या व सुझाव  सुने ,सीधे प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने पर संघ अपनी आपत्ति राजभवन के साथ साथ शासन में भी दर्ज कराएगा और एकतरफा नीति से कॉलेजो को होने वाले नुकसान के साथ ही छात्रों के भविष्य को लेकर की जा रही अनदेखी पर कॉलेजों और  छात्रों की बात रखेगा। बैठक में 141  कॉलेजो के प्राचार्य, प्रबंधक एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में डॉ सुमित नागर, डॉ मोनिका त्यागी, डॉ अनुज कुमार, डॉ अजय, डॉ अनिल शर्मा, डॉ ललित मोहन, डॉ नितिन राज वर्मा, डॉ प्रवीण कुमार,डॉ सीमा, डॉ अनुराग मांगलिक, आशा आदि ने अपने विचार रखे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 1, 2024

नराकास की अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक , कालिंदी पत्रिका हेतु सैंट्रल स्कूल, नवोदय व नेहरू युवा केंद्र को मिली जिम्मेदारी

बागपत,01 मई 2024  (यूटीएन)। गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग की इकाई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति यानि नराकास की अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में हुई ,जिसमें बागपत स्थित केंद्र सरकार के विभागों, बैंकों एवं अन्य संस्थानों के कार्यालय प्रमुख व राजभाषा अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता अश्वनी कुमार व संचालन नराकास सचिव प्रकाश माली ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व राजभाषा विभाग कार्यान्वयन के सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी ने सभी विभागों में हिंदी राजभाषा कार्यान्वयन की रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को उनकी कमियों से अवगत कराया व राजभाषा नियमों का सही से अनुपालन करने हेतु अनुरोध किया।   वहीं नराकास के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने हिंदी के विभिन्न सॉफ्टवेयर के बारे में बताते हुए कहा कि ,आज हिंदी का प्रयोग हर क्षेत्र में सरल हो गया है इसलिए सभी सदस्य कार्यालय राजभाषा के नियमों का अनुपालन सरलता से कर सकते है। नराकास बागपत के सचिव प्रकाश माली ने पिछली बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत करते हुए सदस्य कार्यालयों को हिंदी राजभाषा आधारित गतिविधियों के आयोजन हेतु प्रेरित किया।    नराकास की वार्षिक पत्रिका कालिंदी धारा के प्रकाशन हेतु संपादक मंडल का गठन किया ,जिसमें केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, नेहरू युवा केन्द्र, बैंक ऑफ बड़ौदा को जिम्मेदारी दी गई। राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन एवं उसके प्रचार प्रसार में योगदान के लिए नेहरू युवा केन्द्र बागपत के युवा अमन कुमार को गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के सहायक निदेशक कार्यान्वयन अजय कुमार चौधरी ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया।   नराकास के सदस्य कार्यालयों द्वारा आयोजित शैक्षिक कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत से आंचल श्योराण, केनरा बैंक से प्रियंका राव और लेक्शा वांगचुक भूटिया व आयुष कौशिक, बैंक ऑफ बड़ौदा से साक्षी गुप्ता, दीप्ति शर्मा व प्रदीप कुमार, इंडिया पोस्ट बैंक से नवीन कुमार, यूको बैंक से शमा आदि को पुरस्कृत किया गया।बैंक ऑफ बड़ौदा से मंजीत राव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 1, 2024

लाला पन्नालाल स्मृति व्याख्यान : एक देश एक विधान विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित

बागपत,01 मई 2024  (यूटीएन)। एक देश एक विधान' विषय पर आयोजित लाला पन्नालाल स्मृति व्याख्यान माला में वक्ताओं ने आर्थिक, सामाजिक, न्याय व शिक्षा के क्षेत्र में पूरे देश में एक विधान लागू करने की वकालत की। श्रीराम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज ने आज की लड़ाई को कानून की लड़ाई बताया और सचेत किया कि अमृतकाल में जो अनुकूलता देख रहे हैं, उसका उपयोग आवश्यक है ,अगर नहीं कर पाए ,तो यह अवसर दोबारा मिलेगा या नहीं, यह पता नहीं। उक्त गोष्ठी दिल्ली के रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित की गई थी, जिसमें बागपत सहित विभिन्न जनपदों व राज्यों से विद्वान विचारकों ने हिस्सा लिया।गोष्ठी में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि ,हमारा देश भारत धर्म निरपेक्ष नहीं,बल्कि धर्मनिष्ठ राष्ट्र है।   व्याख्यानमाला में गोविंददेव गिरी जी महाराज ने बताया कि, हमारी शिक्षा पद्धति खत्म करने के लिए अंग्रेजों ने देश में पहला कानून बनाया। इसके बाद धीरे-धीरे ऐसे कानून बनते गए, जिनके जाल में हम फंसते चले गए और गुलामी हमारे ऊपर इतनी छा गई कि, हमें गुलामी का ही पता नहीं चला। अश्विनी उपाध्याय ने 80 प्रतिशत समस्याओं के लिए देश की घटिया कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि देश को पीछे ले जाने वाले कानून को बदलने की आवश्यकता है और देश में एक विधान जरूरी है।    विचार गोष्ठी में कहा गया कि,एक देश एक नागरिक संहिता, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने पर धार्मिक व सामाजिक कुरीतियां खत्म हो जाएंगी। पूरे देश में शिक्षा व कानून व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है। दसवीं कक्षा तक एक पाठ्यक्रम, झूठ को दंडनीय अपराध बनाने, गुलामी के प्रतीक हटाने के लिए री-नेमिंग कमीशन बनाने, पूजास्थल कानून बनाने को देश की जरूरत बताया।   इस मौके पर लाला पन्नालाल स्मृति व्याख्यान माला 7 की पुस्तक का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक गोल्डन मसाला के चेयरमैन अनिल सिंघल रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि राजेश चेतन ने किया। कार्यक्रम में जगदीश मित्तल, संजीव गोयल, पवन कंसल, विष्णु गुप्ता, प्रकाश चंद जैन, श्रविल सिंघल, राजेंद्र जैन, दिनेश कुमार गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजकुमार अग्रवाल, जेएस गुप्ता, एनआर जैन, भारत भूषण अलाबादी एवं अशोक बंसल का विशेष रूप से योगदान रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 1, 2024

Soniya Bansal’s Inspiring Video Sparks Kindness and Awareness

Mumbai, 01 May 2024 (UTN). In a world where negativity often dominates the headlines, a simple act of kindness captured on video has touched the hearts of many. Soniya Bansal, a social media influencer, recently shared a heartwarming video on her story that showcased the power of compassion and generosity.   The video captured a moment where a man was seen helping an elderly gentleman, a gesture that warmed the hearts of those who witnessed it. Moved by the display of kindness, Soniya felt compelled to share the video, using her platform to spread a message of positivity and awareness.   “We need more people like this,” Soniya expressed in her caption, highlighting the importance of such acts in fostering a more compassionate society. By sharing the video, she hoped to inspire others to follow suit and make a difference in their communities.   Soniya’s actions didn’t go unnoticed, as her post quickly gained traction and garnered widespread attention. People from all walks of life praised the man’s selfless act and applauded Soniya for shedding light on the significance of kindness.   In a world filled with division and strife, moments like these serve as a reminder that there is still goodness to be found. Through her simple yet powerful gesture, Soniya Bansal has sparked a wave of kindness and awareness, leaving a lasting impact on all who encountered her message.   As the video continues to circulate on social media, it serves as a beacon of hope, inspiring others to look for opportunities to spread kindness and make a difference in the lives of those around them. Soniya’s actions remind us all that a single act of kindness has the power to ripple outwards, creating positive change in the world.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

Ujjwal Times News

May 1, 2024

पुत्र को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप ,महिला ने एसपी से की निष्पक्ष जांच कराने की मांग

खेकड़ा,01 मई 2024  (यूटीएन)। थाना चांदी नगर के केहरका गांव की महिला ने अपने पुत्र को गांव की राजनीति के तहत नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में उसने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच करवाने और उसके पुत्र को न्याय दिलवाने की मांग की है।   महिला का कहना है कि, गांव की एक नाबालिग लड़की के पड़ोसी युवक के साथ प्रेम संबंध बने हुए थे। दोनों शादी  करना चाहते थे। लड़की शादी की जिद पर अड़ी हुई थी ,लेकिन लड़की के परिजन शादी करने को तैयार नहीं हुए, इसलिए वह प्रेमी युवक के साथ गांव से फरार हो गई। लड़की की मां ने चांदी नगर थाने में पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तथा आरोप कहा था कि, उसकी पुत्री नाबालिग है। आरोपी युवक उसे बहका फुसला कर भगा ले गया है। गांव के ही एक युवक ने उसे सहयोग किया है।    उधर आरोपी युवक की मां का कहना है कि, उसका पुत्र सीधा-साधा है। उसका इस मामले से कोई लेना देना नही है। उसके पुत्र को गांव की राजनीति के तहत फंसाया गया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह का कहना है, कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 1, 2024

10 मई तक तहसीलों में विरासत में नाम दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारी ने चलाया विशेष अभियान

बागपत,01 मई 2024  (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में अब तहसीलों में 1 मई से 10 मई तक विरासत खतौनी दर्ज अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा । जिनकी विरासत खतौनी में दर्ज नहीं हुई है उनके नाम दर्ज कराए जाने के लिए यह विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा 10 मई के बाद अभियान की समीक्षा भी की जाएगी।    अभियान के तहत जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदार, एसडीएम को यह भी निर्देश दिए हैं कि ,जिन तहसीलों में कोई मामला दर्ज नहीं है ,इसकी सूचना भी भरेंगे तथा जिन गांवों में विरासत का प्रकरण शून्य होगा, ऐसे गांव का 10 मई से 14 मई के मध्य तहसीलदार, एसडीएम प्रत्येक पांच-पांच गांव का सत्यापन करेंगे। इसी क्रम में नायब तहसीलदार 10 गांव का सत्यापन करेंगे  और कानूनगो अपने संपूर्ण क्षेत्र का सत्यापन करेंगे। इसके बाद 15 मई को जितने गांव दर्ज किए गए होंगे, जिलाधिकारी संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।   इस संबंध में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की टीम को सख्त निर्देश दिए हैं कि ,निर्विवाद स्थिति में मृतक के परिजन का नाम खतौनी में 10 दिन के अंदर दर्ज हो जाना चाहिए, जिससे कि किसी को खतौनी का नाम चढ़ाए जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि, लेखपाल गांव में पैनी नजर बनाए रखें ,जिसका जो मामला है, उसे त्वरित गति से नियम संगत दर्ज करें ,जिससे आम जनमानस को समस्या ना हो और तहसील के अधिकारी अच्छा सुपरविजन करते रहें।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 1, 2024

माँ व पत्नी का कत्ल करने वाले दरिंदे को आत्महत्या के प्रयास से पूर्व ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

बागपत,01 मई 2024  (यूटीएन)। दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा व वेट लिफ्टर रहे जनपद के हलालपुर गाँव निवासी जितेंद्र के छोटे बेटे ने किया रिश्तों का कत्ल। अपनी माँ और गर्भवती पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या। पुलिस को देखकर भागने, छुपने और आत्महत्या का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस की तत्परता से पकड लिया गया।    आज हुई इस हृदयविदारक घटना के समय दरोगा अपनी पेंशन के संबंध मे दिल्ली गया था तथा छोटे बेटे मनीष ने अपनी माँ सरोज और पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। अलग अलग कमरों मे उनके खून से लथपथ शवों को देख हर किसी की रूह कांप उठी।    सूचना पर जिले के पुलिस कप्तान सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा ग्रामीणों की भीड, घटना स्थल पर जुटी रही। पुलिस ने घटना के संबंध में शुरुआती जांच के बाद छोटे बेटे मनीष को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।    बताया गया है कि, मनीष, पुलिस को देखकर छुपने व भागने की कोशिश कर रहा था। उसने बाथरूम में जाकर अपने शरीर पर ब्लेड भी चलाया, लेकिन गंभीर रूप से कट होने से पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया तथा उपचार कराया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 1, 2024

लेटेस्ट न्यूज़