-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Regional
वेदों का उर्दू और एरेबिक में अनुवाद करने वाली खेकड़ा की बहू मधु धामा के जीवन पर बायोपिक की शूटिंग शुरू
बागपत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बंधु फिल्म्स मुंबई ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आर्यपुत्री हिन्दी फिल्म की शूटिंग शुरू की। इस फिल्म की तैयारी 2016 से शुरू की गई थी, लेकिन फ्लोर अब आई है लगभग तीन महीने लगातार शूटिंग करते हुए आगामी 26 जनवरी 2025 को रिलीज किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि, "आर्य पुत्री" हिंदी फिल्म खेकड़ा की बहू मधु धामा के निजी जीवन संघर्ष पर आधारित बायोपिक है, जिन्होंने पवित्र वेदों का अरेबिक एवं उर्दू में अनुवाद किया है और ससुराल में अपने हिस्से के मकान में नीरा आर्य स्मारक एवं पुस्तकालय की स्थापना भी की है।वे स्वामी दयानंद सरस्वती को अपना आदर्श मानती हैं।इस फिल्म में बालीवुड के कई चेहरे आकर्षक व प्रभावी किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। बताया कि, फिल्म का निर्देशन सावन वर्मा कर रहे हैं एवं फिल्म में मधु धामा की भूमिका गौरी गुप्ता निभा रही हैं। यह एक बेहद ही मार्मिक एवं प्रेरक फिल्म होगी।फिल्म के निर्माता विश्वबंधु हैं। पटकथा एवं संवाद लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के सहयोगी तेजपालसिंह धामा ने लिखे हैं।फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली, खेकड़ा, हैदराबाद एवं मुंबई में स्थानों का चयन किया गया है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
आग पर काबू पाने के लिए प्रयासों में न बरतें लापरवाही, करें फायर सिलेंडर का इस्तेमाल, दें सूचना
खेकड़ा, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगर के आदर्श पब्लिक स्कूल में मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में विभागीय टीम ने निरीक्षण व मॉकड्रिल शिविर का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को आग से बचाव की जानकारी दी गई । उन्हें आग लगने पर, आग को नियंत्रित करने वाले उपकरणों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह, कुंदन कुमार, सूरजपाल, निरंजन प्रताप आदि ने बताया कि, आग लगने पर पहले विद्युत सप्लाई बंद कर देनी चाहिए उसके बाद पानी या सूखा रेत आग पर डाल देना चाहिए। कहा कि, आग ऑक्सीजन से फैलती हैं, यदि ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दी जाए तो आग फैल नहीं पाएगी। इसलिए आग पर काबू पाने के लिए फायर सिलेंडर का तत्काल इस्तेमाल किया जाए इसके माध्यम से आग तत्काल बुझ जाती है।इसके साथ ही आग लगने पर विद्युत विभाग को तत्काल ही सूचना देनी चाहिए, ताकि कोई अनहोनी ना हो पाए। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या कोमल शर्मा और बच्चे व समस्त स्टॉफ मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक )
admin
Oct 19, 2024
कार में 650 किग्रा मिलावटी मावे को खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा, मौके पर कराया नष्ट
बागपत,19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में विभाग की टीम द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर सक्रिय होते हुए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, जिनका असर दिखने लगा है। खाद्य प्रतिष्ठानों पर नकली मावे व अन्य पदार्थों के सम्बन्ध में अब बड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिससे आम जनमानस को खाद्य व पेय पदार्थ बगैर मिलावट के मिल सकें। दीपावली पर मिष्टान्न के चलन को लेकर वारे न्यारे में लगे कुछ मावा भट्टी वाले और मिष्ठान्न निर्माताओं को चिह्नित कर छापामार कार्रवाई भी जारी है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को नकली मावे की सूचना मिली कि, स्विफ्ट गाड़ी में नकली मावा धनौरा सिल्वर नगर से आसिफ खान नामक व्यक्ति मुजफ्फरनगर मंडी ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश व खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य ने मौके पर पहुंचकर बिनोली में उक्त प्राइवेट कार यूपी17 के 8485 को रोका, जिसमें साढ़े छह: कुंतल मिलावटी मावा भरा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गाड़ी को तुरंत ही अपने कब्जे में ले लिया और मिलावटी मावे का नमूना लिया। लगभग 650 किग्रा मावा उक्त कार में भरा हुआ पाया गया, जिसको जेसीबी के माध्यम से तत्काल प्रभाव से नष्ट कराया गया। इस छापामार कार्रवाई के दौरान अन्यों को भी निर्देशित किया गया कि, अगर कोई मिलावटी मावा या मिठाइयां बनाएगा उसे पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी के सख्त निर्देश है कि किसी के आसपास भी किसी तरीके की खाद्य पदार्थों में मिलावट हो रही हो ,तो इसकी सूचना संबंधित एसडीएम व खाध सुरक्षा विभाग की टीम को मोबाइल नं 9873640258 पर दे सकते हैं, जिससे कि गलत कार्य करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
थॉमस अल्वा एडिसन जैसी शख्सियतें सदियों में कभी कभार ही जन्म लेती है
बागपत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थॉमस अल्वा एड़िसन को उनकी पुण्यतिथि पर जनपद भर में याद किया गया। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि थॉमस अल्वा एड़िसन विश्व के सबसे प्रसिद्ध अविष्कारकों में शुमार है। एड़िसन ने आधुनिक जीवन पर जबरदस्त प्रभाव डाला। उन्होंने तापदीप्त प्रकाश बल्ब, फोनोग्राफ और मोशन पिक्चर कैमरा जैसे अविष्कारों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने टेलीग्राफ और टेलीफोन में सुधार किया। बताया कि उन्होंने 84 वर्षो में 1093 पेटेंट हासिल किये जो उनकी महानता को बताने के लिए काफी है। अमित चौहान ने बताया कि थॉमस एल्वा एड़िसन का जन्म सैम और नैन्सी के घर में 11 फरवरी वर्ष 1847 को ओहियो के मिलान में हुआ था। उनका परिवार गरीब था। जब एक स्कूल मास्टर ने एडिसन को बेवकूफ कहा तो एडिसन की मॉ ने एडिसन को स्कूल से निकालकर उसको स्वयं ही घर पर पढ़ाना शुरू कर दिया और उनके ज्ञान और बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस बात को एडिसन हमेशा कहा करते थे कि मेरी मॉं ने मुझे बनाया। अमित चौहान ने कहा कि थॉमस अल्वा एडिसन इतने महान व्यक्ति थे जिसको शब्दों में बयॉं नही किया जा सकता। साधनों की कमी होते हुए भी उन्होने कभी हार नही मानी और उनके अविष्कारों ने विश्व को ऐसे अनमोल उपहार दिये जिनको विश्व हमेशा-हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि थॉमस अल्वा एडिसन के महान जीवन से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए और विपरित परिस्थितियों से कभी घबराना नही चाहिए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
पूर्व सिंचाई मंत्री डा मेराजुद्दीन कांग्रेस में हुए शामिल, कुछ दिन पूर्व रालोद से दिया था इस्तीफा
खेकड़ा, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रटौल निवासी पूर्व सिंचाई मंत्री डा मेराजुद्दीन शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे रटौल में उनके समर्थकों ने हर्ष जताया। गाज़ियाबाद में आयोजित कांग्रेस के संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन में प्रदेश सरकार के पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ मैराजुद्दीन अहमद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही रालोद से इस्तीफा दिया था। वे जयंत चौधरी के केन्द्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार में मंत्री बनने से नाराज थे। शुक्रवार को गाजियाबाद में कांग्रेस के सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, विधायक आराधना मिश्रा, प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद, सांसद तनुज पुनिया, पूर्व सांसद दानिश अली आदि की उपस्थिति में वे कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके साथ उनके बेटे व दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता बदर महमूद व फ़ैज़ महमूद, सैयद अमान उस्मान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं कांग्रेस में शामिल हुए। रटौल में उनके समर्थकों ने इस कदम पर खुशी जताई। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
विभिन्न आकर्षक स्कीम व गिफ्ट के साथ जिंदल इलेक्ट्रॉनिक का चैयरमेन रोजुद्दीन ने किया उद्घाटन
बागपत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सभी ब्रांडेड कंपनी के उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने का दावा करते हुए मेरठ रोड पर डॉक्टर कोॅडिल्क्ष के सामने खुला इलेक्ट्रॉनिक शोरूम। प्रतिष्ठित कंपनियों के उत्पादों के लिए जिंदल इलेक्ट्रॉनिक का शुभारंभ फीता काटकर बागपत नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रोजुद्दीन एड ने किया। उनके साथ पंचवटी मंदिर बड़ौत के अध्यक्ष मनोज गोयल नगर पालिका सभासद संजय गुप्ता बागपत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नंदलाल डोगरा अग्रवाल मंडी के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता पूर्व राज्य मंत्री सतीश गुप्ता लवी जैन तेजपाल प्रधान जी डायरेक्टर सर्वोदय हॉस्पिटल एवं स्कूल विशाल गुप्ता अध्यक्ष ठाकुर द्वारा कपिल गुप्ता अध्यक्ष धर्मशाला राजपाल शर्मा वात्सायन पैलेस दीपक गोयल डिप्टी जिला गवर्नर। पीएमजैएफ लायन पंकज गुप्ता उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता महासचिव आशुतोष अग्रवाल एडवोकेट विक्की चौधरी उपाध्यक्ष राजेश खुराना पूर्व प्रधानाचार्य मूलचंद जी गौरव गोयल भट्टे वाले नवीन जैन राकेश जैन आनंद गुप्ता निरोजपुर वाले अरविंद गोयल राजीव गोयल विवेक गोयल अंकुर शर्मा संजीव शर्मा फरीदाबाद से रजनी गुप्ता वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर कमला अग्रवाल ने जिंदल इलेक्ट्रॉनिक के अभिमन्यु गुप्ता, संजय जिंदल, विभोर जिंदल, केशव जिंदल को बधाई दी। इस अवसर पर पंडित भोलू शर्मा ने यज्ञ कराया । यजमान संजय जिंदल पंकज आर्य सपत्नीक रहे । सतीश जिंदल नरेंद्र आर्य, कमल आर्य, वरुण जिंदल गौरव आर्य, गौरव जिंदल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
मॉं वैष्णों सोशल वेलफेयर सोसायटी को किया गुरू बिन्दूनाथ जी ने सम्मानित
बागपत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत में धार्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली संस्था मॉं वैष्णों सोशल वेलफेयर सोसायटी बड़ौत को बरवाला स्थित चमत्कारी देव जाहरवीर गोगाजी धाम बरवाला की महंत और प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरू बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी महाराज द्वारा सम्मानित किया गया। बिन्दुनाथ जी ने मॉं वैष्णों सोशल वेलफेयर सोसायटी बड़ौत के अध्यक्ष सुनील गुप्ता उर्फ बॉबी गुप्ता को माला व पटका पहनाकर व धार्मिक चित्र भेंट कर सम्मानित किया। बताया कि मॉं वैष्णों सोशल वेलफेयर सोसायटी बड़ौत धर्म की प्रभावना बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है और अन्य लोगों को भी धार्मिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। मॉं वैष्णों सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुनील गुप्ता उर्फ बॉबी गुप्ता ने गुरू बिन्दुनाथ महाराज जी का संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देव जाहरवीर गोगाजी धाम बरवाला बहुत ही चमत्कारी धाम है। इस धाम में आध्यात्मिक गुरू बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी महाराज के आर्शीवाद से श्रद्धालुओं की हर प्रकार की समस्या का समाधान होता है। धाम में अनेकों भगवानों के मन्दिर है, जिनके दर्शन करने से मन को बहुत शुकुन प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस धाम के लिए भी मासिक बस सेवा की शुरूआत करेंगे, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुगण धाम पर पहुॅंचकर धर्मलाभ ले सके। इस अवसर पर मॉं वैष्णों वेलफेयर सोसायटी बड़ौत के सचिव शुभम गुप्ता बड़ौत व सदस्य योगेन्द्र गुप्ता बड़ौत को भी धाम की ओर से माला व पटका पहनाकर व चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
admin
Oct 19, 2024
बिन्दुनाथ जी के धाम में हुआ विशाल भण्ड़ारे और देवी जागरण का आयोजन
बागपत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उत्तर भारत के प्रसिद्ध और सिद्ध तीर्थ स्थलों में शुमार बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी के बरवाला स्थित चमत्कारी देव जाहरवीर गोगाजी धाम बरवाला में विशाल भण्ड़ारे और देवी जागरण का आयोजन हुआ। देवी माता के जागरण में उत्तर भारत के जाने-माने सिद्ध साधु-संतो ने शिरकत की। सर्वप्रथम धाम की महंत और आध्यात्मिक गुरू बिन्दुनाथ जी, गोरखनाथ आश्रम खोखरा भगवानपुर नांगल के प्रसिद्ध संत योगी अर्जुननाथ जी और बाबा अमीर गिरि धाम, हरिपूर कला, हरिद्वार की महंत गीतामनीषी डाक्टर राधा गिरि जी महाराज ने धाम में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। इसके उपरान्त धाम में भंडारे और जागरण शुभारम्भ हुआ। जागरण में भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक देवी मॉं के भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया। जागरण में आये अतिथियों का बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी ने माला व पटका पहनाकर और धार्मिक चित्र भेंट कर सम्मानित किया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने सिद्ध साधु-संतो का आशीर्वाद लिया। धाम की महंत बिन्दुनाथ जी ने धाम में पधारे समस्त अतिथियों व श्रद्धालुओं का आश्रम की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद के संचालक व आध्यात्मिक गुरू सुरेश भगत जी, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जितेन्द्र, नरेश, गोरा सुनार, अनिल, डब्लू, परवीन, सुनील गुप्ता उर्फ बोबी बड़ौत, योगेन्द्र गुप्ता बड़ौत, शुभम गुप्ता बड़ौत सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
admin
Oct 19, 2024
प्रतिबंधित गौमांस सहित दो अभियुक्तों को बाद मुठभेड़ किया गिरफ्तार
खेकडा, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों को बाद पुलिस मुठभेड़ घायल अवस्था में किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचा .315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 3 खोखा कारतूस भी बरामद।साथ ही करीब 6.5 क्विंटल प्रतिबन्धित पशु मांस तथा घटना में प्रयुक्त एक महिन्द्रा पिकअप नंबर डीएल-1 एलएएल-1964 भी कब्जे में ली गई। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में खेकडा पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चैकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों को बाद पुलिस मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 3 खोखा कारतूस, करीब 6.5 क्विंटल प्रतिबन्धित पशु का मांस तथा घटना में प्रयुक्त एक महिन्द्रा पिकअप भी बरामद हुई है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में गौवध अधिनियम तथा 3/25/27 आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, अमरदीप सिंह आदि द्वारा की जा रही सघन चेकिंग में शातिर बदमाश हमलावर हो गये। सतर्क पुलिस टीम ने आत्म रक्षार्थ की गई कार्रवाई व मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त चाँद पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी नई अशोक नगर थाना अशोक नगर दिल्ली व सद्दाम पुत्र अलाउद्दीन निवासी जेजे कॉलोनी थाना सेक्टर-20 नोएडा को गिरफ्तार किया गया । स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024
धूमधाम से निकली महर्षि वाल्मीकि की शोभा यात्रा, जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत
खेकड़ा, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में गुरुवार को महर्षि वाल्मीकि की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में इष्ट देवों और देशभक्ति की झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा में पूरे समय धर्मावलम्बियों की भीड़ जुटी रही। यात्रा शाम सात बजे वाल्मीकि चौराहे से शुरू हुई। बैंड बाजो के साथ यात्रा ने समूचे कस्बे का भ्रमण किया। यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। देर शाम यात्रा वाल्मीकि मंदिर पर पहुंच कर संपन्न हुई। यात्रा में महर्षि वाल्मीकि आश्रम, राधा कृष्ण, शिव पार्वती और देशभक्ति की दर्जनों झांकियां शामिल रही। महाभारत से जुडी झांकी सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र रही। ये झांकियां पूरे समय लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। धर्मावलम्बी पूरे समय भजनों पर झूमते रहे व अबीर गुलाल उड़ाते रहे। सुरक्षा के लिए पुलिस बल साथ साथ बना रहा। यात्रा का संचालन मनीष चिंडालिया, दीपक, राहुल, सुधीर, विकास, पिंटू, भीम, तेजपाल, अमरीश महरौल, मोहन वेदी आदि का सहयोग रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 19, 2024