Regional

धूमधाम के साथ निकाली धार्मिक रामलीला कमेटी खेकड़ा ने राम बारात

बागपत, 05 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। हर वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी धार्मिक रामलीला कमेटी खेकड़ा द्वारा खेकड़ा नगर में भगवान श्री राम की भव्य बारात को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। रामबारात में क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। रामलीला के प्रधान पुष्पेन्द्र कुमार और रामलीला के पदाधिकारियों ने भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी की आरती उतारकर राम बारात का शुभारम्भ किया। राम बारात आदर्श पब्लिक स्कूल, मंडी गांधी गंज खेकड़ा से आरम्भ हुई। इसके उपरान्त खेकड़ा नगर के मुख्य मार्गो जैन कॉलेज रोड़, पुलिस चौकी, मेन बाजार, छोटा बाजार, पांडव की पुलिया, यादव चौक, वाल्मीकि चौक, फखरपुर मोड़, तॉंगा स्टैंड़ से होती हुई गांधी प्याऊ पर सम्पन्न हुई। जगह-जगह नगरवासियों ने भगवान श्री राम की आरती उतारी। बालाजी रामलीला खेकड़ा के पदाधिकारियों द्वारा राम बारात का भव्य स्वागत किया गया।   उन्होंने श्री राम  की आरती उतारी और प्रसाद वितरित किया। राम बारात में एक से बढ़कर एक झॉंकिया और मशहूर बैंड़ ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम बारात में आये बाराती ढोल-नगाड़ो पर जमकर झूमें। धार्मिक रामलीला कमेटी खेकड़ा की और से नरेश शर्मा ने रामबारात में आने वाले बारातियों का आभार व्यक्त किया किया। राम बारात के सफल आयोजन में प्रधान पुष्पेन्द्र कुमार, नरेश शर्मा, दीपक शर्मा, तरूण गुप्ता, मनोज जैन, नेतराम रूहेला, मुकेश शर्मा, आदेश, रविकांत, हेमंत, रविन्द्र धामा, संदीप प्रजापति, नवीन शर्मा, सूरज, सचिन, अजीत यादव, योगेश यादव, जतिन, अनुराग, संदीप, दक्ष, जयंत, राजा, अखिलेश शास्त्री, गौरव वर्मा, रोहित वर्मा, हर्ष भारद्वाज, अमित झा, देव सिरोही आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अजय शर्मा, आनन्द यादव, चिन्टू सहित हजारों लोग उपस्थित थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 5, 2024

हत्या के इरादे से आए हमलावरों से पुलिसकर्मी ने बचाई जान

खेकड़ा, 05 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग पर खेकड़ा की पाठशाला पुलिस चौकी के पास शाहदरा के तीन भाइयो की कार रोककर जानलेवा हमला किया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी ने हमलावरों को ललकारा, तो हमलावर भाग गए। घायल भाइयों को उपचार दिलाया गया।   दिल्ली शाहदरा के रहने वाले नाजिम खान अपने भाई नासिर और सेफ अली के साथ बागपत महिला थाने तारीख पर आए थे, लेकिन विपक्षियों के ना आने से 10 अक्टूबर दे दी गई। वापसी लौटते समय खेकड़ा पाठशाला चौकी से थोड़ा आगे उनकी गाडी को पांच छह हमलावरों ने रोक लिया। उनको गाडी से बाहर खींच कर मारपीट शुरू कर दी।    आरोप है कि, हत्या के इरादे से धारदार हथियार से वार भी किया व देसी तमंचे से प्रहार किया गया। तभी वहां से गुजर रहे एक पुलिस कर्मी ने हमलावरों को ललकारा। उनकी वीडियों भी बनानी शुरू कर दी। यह देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने नाजिम खान की तहरीर को कोतवाली में दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हमलावरों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 5, 2024

दिल्ली के झंडेवाला व कालकाजी सहित शाकंभरी देवी मंदिर से अखंड ज्योति लेकर पहुंचे हजारों श्रद्धालु

खेकड़ा, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। ग्रामीण क्षेत्र में नवरात्र पर्व पर माता रानी की अखंड ज्योति लाने को पैदल यात्रा अब कावंड़ यात्रा का स्वरूप लेती जा रही है। गुरुवार को जनपद के विभिन्न गांवों सहित रटौल व खेकड़ा आदि के युवा तथा श्रद्धालु महिलाएं कावंड यात्रा की तरह बड़े डीजे व झांकियों के साथ व अपने वाहनों से दिल्ली कालका व झंडेवालान मंदिर तथा शाकंभरी देवी मंदिर से माता रानी की अखंड ज्योति लेकर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।   चैत्र नवरात्र में प्रथम दिन माता रानी की अखंड ज्योति की स्थापना के लिए श्रद्धालु दिल्ली झंडेवाला व कालका मंदिर व सहारनपुर के शाकंभरी देवी मंदिर पहुंचते हैं। जहां माता ज्वाला की अखंड ज्योति लगातार प्रज्वलित रहती है। बागपत क्षेत्र के श्रद्धालु दिल्ली से जत्थों के रूप में उक्त ज्योति से अपनी ज्योति प्रज्वलित करने के बाद पद यात्रा व भजन कीर्तन करते हुए अपने गंतव्य की ओर कूच करते हैं। इससे प्रथम नवरात्र को अपने घर, सामूहिक स्थल, देवी मंदिरों में स्थापित करते हैं। रटौल के युवाओं में विकास कश्यप, विपिन कुमार, मोनू उर्फ मोहन सैनी, दीपक पाल, आलोक गुप्ता, सोनू कुमार, प्रवीण शर्मा, राजा, रोहित आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

राम लक्ष्मण ने किया राक्षसी ताडका का वध, लगे जय श्रीराम के नारे

खेकड़ा, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे की रामलीलाओं में रोजाना दर्शकों की भीड बढ रही है। गुरुवार को वन में ऋषि मुनियों के यज्ञ को तहस नहस करने पहुंची राक्षसी ताडका का राम लक्ष्मण ने वध कर दिया। पंडाल श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। कस्बे में गांधी प्याऊ और बालाजी मंदिर मैदान में रामलीलाओं का मंचन हो रहा है। रोजाना कस्बे समेत आसपास के गांवों से दर्शक अपने वाहनों से रामलीला का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।    ऋषि मुनियों के आश्रम में उत्पात मचाने आए राक्षसों को मारने के बाद ताडका भयंकर रूप धारण कर आक्रमण करती है। राम लक्ष्मण उसका मुकाबला करते हैं और राक्षसी को मार गिराते हैं। सारा पंडाल जयकारों से गूंज उठता है। रामलीला मंचन में पुष्पेन्द्र कुमार, नेतराम रूहेला, दीपक शर्मा, नरेश शर्मा, अनंत प्रसाद यादव, आनंद यादव, राजेश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

गांव से भागकर बडौत में प्रेमी- प्रेमिका को मिली गोली से उडाने की धमकी

खेकड़ा, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी और प्रेमिका को परिजनों की ओर से गोली से उड़ा देने की धमकी मिली है। डरे सहमे वे दोनों जान बचाने के लिए पुलिस की शरण में पहुंच गए, जिसपर पुलिस ने आरोपी परिजनों को कड़ी हिदायत दी है। क्षेत्र के एक गांव की युवती पांच वर्ष पहले प्रेमी संग फरार हो गई थी। तभी से वे दोनों बड़ौत में लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं, उनके दो बच्चे भी हैं।   अब प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को गोली से उड़ा देने की धमकी दी है, जिससे दोनों डरे सहमे हुए हैं। उन्हें हत्या का डर सता रहा है। गुरुवार को दोनों खेकड़ा कोतवाली पर पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई। प्रेमिका ने कानूनी कार्रवाई के लिए परिजनों के खिलाफ तहरीर भी दी। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि तहरीर मिल गई है। पीडिता और उसके प्रेमी की सुरक्षा की जाएगी। पीडिता के परिजनों को बुलाकर कड़ी हिदायत भी दे दी गई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Oct 4, 2024

जिलाधिकारी ने खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सुलझाया पति- पत्नी का विवाद

बागपत, 23 सितंबर 2024 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण के उद्देश्य से तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है । इसी क्रम में आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें खेकड़ा तहसील में 41 शिकायतें प्राप्त हुईं ,जबकि मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया।   जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए 7 दिन का समय संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान खेकड़ा के विजय कुमार व उसकी पत्नी शोभा यादव का आपसी पारिवारिक झगड़ा, जो पति-पत्नी के मध्य काफी समय से था और दोनों ही परेशान हो रहे थे, जिलाधिकारी ने मौके पर ही झगड़े का निस्तारण कराया और कहा कि परिवार के साथ खुशी से रहें। उन्होंने पति को निर्देशित किया कि, पत्नी को परेशान न करें, आपस में अच्छे रहने से ही परिवार अच्छा रहता है।   बड़ौत तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 38 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें 4 का निस्तारण किया गया,दूसरी ओर बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 37 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया।   जिलाधिकारी  ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव हो ,इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है।कहा कि, तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण 7 दिन में सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके।    उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए, ताकि निराकरण गुणवत्तापरक रूप से सुनिश्चित किया जा सके।संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के संदर्भ का निस्तारण अधिकारी एक सप्ताह के अंतर्गत अवश्य कर लें, अगर कोई शिकायत संवेदनशील है, उसकी समय अवधि जिलाधिकारी के निर्देश अनुसार 7 दिन और बढ़ा दी जाती है अधिकतम शिकायत का निस्तारण 14 दिन में हो जाना चाहिए।   जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में आज खेकड़ा तहसील में दिव्यांग कैंप व अन्य सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कैंप भी लगाए गए व उन्हें लाभान्वित किया गया।जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने 8 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किये।   इस अवसर  एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, सीओ प्रीता सिंह ,जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे , सहायक खाध आयुक्त मानवेंद्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ,जिला गन्ना अधिकारी  , अधिशासी अधिकारी खेकड़ा केके भड़ाना आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 23, 2024

मेरा युवा भारत: स्वच्छता हेतु स्वयंसेवक श्रमदान कर निभा रहे हैं सामाजिक दायित्व

बड़ौत, 23 सितंबर 2024 (यूटीएन)। खेकड़ा । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के 'मेरा युवा भारत' स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बड़ौत और खेकड़ा में श्रमदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया। बड़ौत में नेहरू रोड और खेकड़ा में रेलवे स्टेशन पर संचालित इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देना रहा।   बड़ौत में फोर्टिस यूथ क्लब के नेतृत्व में 25 युवा स्वयंसेवकों ने नेहरू रोड और सी फील्ड में श्रमदान किया। युवाओं ने हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छता के अपने संकल्प को निभाने का वादा किया। अभियान में मोनू, प्रगति, अभिषेक, साहिल और प्राची सहित कई युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।    खेकड़ा में रेलवे स्टेशन पर गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के छात्रों की सहभागिता से सफाई अभियान चलाया गया, जहां स्वयंसेवक नीतीश भारद्वाज ने युवाओं को स्वच्छता ही सेवा अभियान की महत्ता से अवगत कराया। इस दौरान लेखा एवं कार्यक्रम अधिकारी आंचल श्योराण और प्रधानाचार्य उमेश कुमार भी उपस्थित रहे।    जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छ भारत की चेतना को जन-जन तक पहुँचाने का लक्ष्य है, जिसमें युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 23, 2024

नेत्रदान को अपने परिवार की परंपरा छोड़ें: ईश्वर अग्रवाल जियालाल प्रेमवती सम्मान, मिसाल ज़ूम आँचल

अमीनगर सराय, 23 सितंबर 2024 (यूटीएन)। 39 वें राष्ट्रीय उत्सवदान जागरुकता पखवाड़े के तहत जिला रेड क्रॉस कमेटी लायंस क्लब अग्रवाल मंडी, मंडल 321 सी वन के संयुक्त तत्वाधान में हुए पोस्टर, पेंटिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में विजेताओं की घोषणा की गई।   आचार्य जय कन्या इंटरनैशनल में हुई पोस्ट प्रतियोगिता में इस्माइला प्रथम, सानू सैकिंड और स्लोगन प्रतियोगिता में अनम सादिया और सादिया को प्रथम और शिबा को सैकिंड घोषित कर दिया गया। विभोर जिंदल सचिव ला राकेश बैसाखी अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ ला पवन सिंगल एवं ला संजय गर्ग जिला अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल ने जियालाल प्रेमवती सम्मान स्मृति चिन्ह एवं उपहार प्रदान किया।   इस अवसर पर ईश्वर अग्रवाल ने कहा कि, सभी को अपने परिवार में उत्सवदान की परंपरा आरंभ करनी चाहिए। उत्सव के बाद मृत्यु से दो लोगों के जीवन में रोशनी आ गई है। लायन अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, श्री ईश्वर अग्रवाल जी ने अपने पूज्य माता-पिता की स्मृति में जियालाल प्रेमवती पुरस्कार की शुरुआत की थी, जो 15 विद्यालयों के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया था। इस दौरान इलेक्ट्रानिक शर्मा, अनू कौशिक, हेम, पुष्पा शर्मा, सारिका, कनिका जैन आदि शिक्षक मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Sep 23, 2024

वृहत् समाज सुधार कालेज प्रबंध समिति चुनाव के लिए अब संजय कुमार शर्मा होंगे चुनाव अधिकारी

छपरौली, 23 सितंबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के वृहत् समाज सुधार इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री आशीष चंद्रमौलि के पत्र का डीआईओएस ने लिया संज्ञान। चुनाव अधिकारी के रूप में बालैनी के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज बालैनी के प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा को किया नियुक्त।    बता दें कि, वृहत् समाज सुधार इंटर कॉलेज छपरौली के त्रि वार्षिक चुनाव गत जून में संपन्न हुए थे, किंतु उन्हें जिविनि द्वारा निरस्त कर दिया गया था, उक्त के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी वाद लंबित है। इसी बीच डीआईओएस ने चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। वहीं चुनाव अधिकारी ने चुनाव यथाशीघ्र व विधिवत् कराए जाने के लिए संबंधित से आवश्यक मतदाता सूची आदि के लिए पूर्व में बनाए गए चुनाव अधिकारी तथा बुढेडा के जवाहर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह सहित जिविनि को पत्र प्रेषित किए हैं।   इसबीच पता लगा है कि, हटाए गए चुनाव अधिकारी ने जिविनि के 20 सितम्बर के पत्र की विधिवत् प्राप्ति न होने की बात कहकर अपने हस्ताक्षर चुनाव अधिकारी के रूप में करते हुए कालेज में नोटिस बोर्ड कुछ चस्पा किया है, जिसपर एकपक्ष ने आपत्ति दर्ज कराने का फैसला लिया है तथा उनकी कार्यवाही को जिविनि के आदेश की अवहेलना बताया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 23, 2024

मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला, डेंगू मलेरिया के प्रति किया सचेत, पीएचसी पर 132 मरीजो की जांच व उपचार

खेकड़ा, 23 सितंबर 2024 (यूटीएन)। ब्लाक क्षेत्र की पीएचसी बडागांव, रटौल और खेकड़ा में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों में चिकित्सको ने 132 मरीजो के स्वास्थ की जांच कर उन्हें उपचार दिया। रोगियों के साथ आए परिजनों को डेंगू व मलेरिया आदि रोगों से बचाव की जानकारी दी।   रविवार को पीएचसी पर आयोजित जनआरोग्य मेलों में खेकडा मे 48, बडागांव मे 40 और रटौल मे 44 मरीजों की जांच कर उन्हें उपचार दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि ,चिकित्सको ने मरीजों व उनके साथ आए परिजनों को डेंगू, मलेरिया जैसी  बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। पानी एकत्र ना होने देने, पूरी बाजू की कमीज पहनने, साफ सफाई रखने, हाथ धोकर ही खाना खाने और संक्रमण से बचाव के बारे मे बताया। मेले में डा मीना, डा सोनल, डा माधुरी की टीम ने जांच व उपचार दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Sep 23, 2024