National

मध्यस्थता लंबे समय से भारतीय संस्कृति का हिस्सा: कानून मंत्री

नई दिल्ली, 04 अगस्त 2024 (यूटीएन)। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि मध्यस्थता लंबे समय से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रही है। अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए उन्होंने महाभारत की कहानियों का सहारा लिया। मेघवाल ने कहा कि आत्म निरीक्षण विवादों को सुलझाने में मदद करती है। कानून मंत्री ने वैवाहिक मुद्दों को निपटाने में लोक अदालतों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जो पहले परिवार के बुजुर्गों द्वारा किया जाता था, उनका हल अब विवाद सुलझाने वाली प्रणालियों के जरिए किया जा रहा है।    मेघवाल ने कहा कि पहली लोक अदालत भगवान कृष्ण ने आयोजित की थी। उन्होंने पांडव और कौरवों का विवाद लोक अदालत के जरिए ही सुलझाने की कोशिश की थी। इसी के साथ उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर की भी पंक्तियों का उदाहरण दिया। इन पंक्तियों के माध्यम से उन्होंने बताया कि कैसे श्रीकृष्ण ने शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकाला था।  सुप्रीम कोर्ट ने अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुआवजा, भूमि अधिग्रहण, वैवाहिक मतभेदों से लेकर विवादों को निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत सप्ताह का आयोजन किया है।  मेघवाल ने बताया कि हजार से ज्यादा मामले निपटाए गए हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 4, 2024

साइक्लिंग खेल अकैडमी के लिए चयन चार अगस्त को होगा

कालका, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। फेडरेशन ऑफ़ इंडिया व हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ द्वारा प्रतिभा पहचान कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत 4 अगस्त को सुबह 8 बजे से कालका स्टेडियम में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे 1जिसमें लड़के-लड़कियां 12 से 14 वर्ष भाग ले सकते हैं। यह जानकारी हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ के महासचिव नीरज तंवर ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतिभा पहचान यह कार्यक्रम पूरे हरियाणा में चलाया जा रहा है1 जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना है। महासचिव ने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों से खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा और चयनित खिलाड़ियों को दिल्ली में अंतिम ट्रायल के लिए भेजा जाएगा। यह ट्रायल सभी जिलों से 2010, 2011, 2012, में जन्मे लड़के व लड़कियां 12 से 14 वर्ष भाग ले सकते हैं। ट्रायल में एथलीट को स्टैंडिंग ब्रोड जम्प हाई जंप वर्टिकल और लड़कों के लिए 1600 m लड़कियों के लिए 800 मीटर की दौड़ करवाई जाएगी भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी आधार कार्ड आयु प्रमाण पत्र चार पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर चार अगस्त को कालका स्टेडियम में रिपोर्ट करें। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 3, 2024

सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक कराने से व्यक्ति को रोग, दोष, कष्ट, पाप आदि से मुक्ति मिलती है

पिंजौर, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की महासचिव मनवीर कौर गिल द्वारा पिंजौर, कालका पुराने हाईवे पर मनवीर गिल के कार्यालय के समक्ष सावन के पवित्र महीने में कावड़ियों के लिए कावड़ शिविर लगा रखा है। आज सावन की शिवरात्रि पर कार्यालय में कीर्तन और पूजा अर्चना का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं और कावड़ियों ने भाग लिया और सावन की शिवरात्रि धूमधाम से मनाई गई।    महिलाओं ने कीर्तन किया और महाकाल भगवान शिव शंकर की पूजा अर्चना की कांवडियों ने पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया। इस अवसर पर मनवीर कौर गिल के साथ पूर्व चेयरमैन संतोष शर्मा, पार्षद बनिंदर कौर, पूर्व पार्षद कृष्णा शर्मा, भूरी बेगम, बीडीसी वॉइस चेयरमैन अशोक बाढ़, सिमरन शर्मा, ज्योति, पूर्व बीडीसी मेंबर चंचल शर्मा, सिमरन सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मनवीर कौर गिल ने उपस्थित श्रद्धालुओं और समस्त कालका वासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।   और भगवान से इलाके की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। मनवीर कौर गिल ने अपने संबोधन में कहा कि सावन की शुरुआत से ही कांवड़िए पैदल यात्रा कर कांवड़ में पवित्र गंगा नदी से जल भरकर लाते हैं और फिर सावन शिवरात्रि पर इस जल से भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं। उन्होंने कहा कि शिव पुराण के अनुसार सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक या रुद्राभिषेक कराने से व्यक्ति को रोग, दोष, कष्ट, पाप आदि से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।  कल और आज भारी संख्या में कावड़िये कावड़ में पवित्र जल लेकर मेन रोड से होते हुए पिंजौर और कालका क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और जलाभिषेक किया।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 3, 2024

कांग्रेस नेत्री मनवीर गिल ने ईओ के समक्ष रखा कर्मचारियो के दो माह के वेतन का मुद्दा

कालका, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। दो माह का वेतन न मिलने के चलते डोर-टू-डोर गोरबेज कलेक्शन करने वाले कर्मचारी काम पर नही आ रहे थे। वेतन न मिलने के चलते कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त था। वीरवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव मनवीर कौर गिल डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों से मिली ओर उनकी समस्या को सूना। इस मौके पर उनके साथ पु​​ष्पिंदर शर्मा, तुषार बिंदू सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान डोर-टू-डोर गोरबेज कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों ने मनवीर को बताया कि उनको पिछले दो महिने की सैलरी नही मिली है, जिसके चलते उनको घर चलाने में अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, आलम यह है कि इस महंगाई के दौर में वह वेतन न मिलने की सूरत में रिश्तेदारों, दोस्तों आदि से पैसे उधार मांगकर गुजर-बसर कर रहे हैं।   उन्होंने बताया कि हर बार जल्द वेतन देने का झूठा आश्वासन देकर उनको काम पर बुलवा लिया जाता है, लेकिन कभी भी समय पर वेतन नही दिया जाता। बताया कि उन्हें मई -जून का वेतन नही मिला है। कर्मचारियों ने बताया कि जब भी वेतन दिया जाता है उसमें भी पैसो की कटोती कर दी जाती है। मनवीर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी लड़ाई में हर समय उनके साथ खड़ी हैं। इसके साथ ही उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर वह कालका के सफाई कर्मचारियो को पक्का करने की मांग हाईकमान के समक्ष रखेंगी। मनवीर ने कहा कि नगर परिषद कालका ने पिंजौर-कालका में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपये का ठेका दिया गया है। लेकिन जब से यह ठेका हुआ है तभी से इसके अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियो को वेतन संबधित दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।    कार्यकारी अ​धिकारी से की मुलाकात डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों का दुखड़ा सुनने के बाद मनवीर ने नप ईओ जरनैल ​सिंह से मुलाकात की ओर जल्द इन कर्मचारियों का वेतन दिलवाने की बात रखी। मनवीर ने कहा कि उक्त कर्मचारी जोकि शहर व घरो को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देते हैं, इनके पास न तो गलब्ज है ओर न ही मास्क है लेकिन फिर भी वह जैसे-तैसे अपनी डयूटि पूरी करते हैं। कहा कि ऊपर से जब यह कर्मचारी अपने काम के वेतन की मांग करते हैं तो ठेकेदार उनको समय पर वेतन देने की बजाय काम से निकालने की बात कहता है। कहा कि ठेकेदार द्वारा कर्मचारियो का शोषण हो रहा है जोकि बर्दाशत नही किया जाएगा। उन्होने ईओ से संब​धित ठेकेदार को ही बदलने की बात कही।  ईओ ने मनवीर को बताया कि डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन करने वाले कर्मचारियो की सैलरी डाल दी गई है, सभी के अकांउट में जल्द उनका वेतन पहुंच जाएगा। वहीं ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि कर्मचारियो की सैलरी समय पर दी जाए।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 3, 2024

वीरवार को कालका एसडीएम कार्यालय में सफाई कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर पहुंचे

कालका, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। वीरवार को कालका एसडीएम कार्यालय में सफाई कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर पहुंचे। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी शर्मा भी पहुंची और उनकी मांगों का समर्थन किया। वहीं पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को हर माह अपने वेतन के लिए इसी प्रकार हड़ताल पर बैठना पड़ता है तब कहीं जाकर उनका तनख्वाह मिलती है जो कि सरासर गलत है। कहा कि यह लोग पूरे पिंजौर कालका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहते हैं परंतु समय पर तनख्वाह न मिलने से इनको अपने घर का गुजारा चलाना मुश्किल हो जाता है। और हर माह काम करने के बाद भी तनख्वाह समय पर न मिलाना इनके साथ अन्याय है। शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार रंजिश के चलते उनके साथ इस तरह का व्यवहार करता है और जो भी लोग आवाज उठाते हैं उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाता है । सफाई कर्मचारियों में इस बात को लेकर भारी रोष है। शर्मा ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों व प्रशासन को चाहिए कि इन लोगों की तनख्वाह हर माह समय पर दी जाए और हम हमेशा उनकी हक की लड़ाई में उनके साथ खड़े रहेंगे । इस मौके पर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी शर्मा के साथ उजाला बक्शी, पार्षद रवि चौधरी, संतोष शर्मा, पार्षद बनिंदर कौर, रमन, अजय, सुनील शाम आदि भी मौजूद रहे। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 3, 2024

अत्याधुनिक तकनीक ने गंभीर हृदय विफलता से पीड़ित लड़की वायरल हृदय संक्रमण में दूसरा जीवन दिया

नई दिल्ली, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। 11 वर्षीय लड़की सीने में गंभीर दर्द के साथ दो आपात स्थितियों का दौरा करने के बाद हमारे अस्पताल पहुंची। दोनों बा डॉक्टरों ने सोचा कि यह पेट की समस्या है और उसके लिए उसे दवा दी। जब वह हमारे पास आई, तो हमने एक ईसीजी किया और कुछ बहुत चिंताजनक पाया, इसलिए हमने उसे तुरंत भर्ती कराया। शुरू में, वह ठीक लग रही थी, लेकिन एक इकोकार्डियोग्राम से पता चला कि उसका दिल अपनी सामान्य क्षमता के केवल 25% पर काम कर रहा था। इसके तुरंत बाद, उसे गंभीर हृदय ताल असामान्यताएं होने लगीं, इसलिए हमने उसे इसे नियंत्रित करने की कोशिश करने के लिए दवा दी। हमारे प्रयासों के बावजूद, उसकी हालत तेजी से खराब हो रही थी। दोपहर तक, उसका रक्तचाप गिर रहा था, और ऐसा लग रहा था कि उसका दिल धड़कना बंद कर देगा।   एक महत्वपूर्ण निर्णय में, हमने ईसीएमओ की तैयारी करने का फैसला किया, एक ऐसी मशीन जो हृदय और फेफड़ों के काम को संभाल सकती है। इसीएमओ, या एक्स्ट्राकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन, उन रोगियों को सहायता प्रदान करता है जिनके दिल और फेफड़ों को आराम करने और ठीक होने की आवश्यकता होती है। उसे ठीक समय पर ईसीएमओ पर रखा गया था, क्योंकि वह दिल की गिरफ्तारी के करीब थी। आश्चर्यजनक रूप से, ईसीएमओ पर सात दिनों के बाद, उसका दिल ठीक हो गया, और वह कुछ दिनों में अपने दिल के सामान्य रूप से काम करने के साथ अस्पताल छोड़ने में सक्षम थी। परीक्षणों से पता चला कि उसे एक वायरल संक्रमण था जिसके कारण उसे दिल की समस्या हुई, जिसे वायरल मायोकार्डिटिस के रूप में जाना जाता है। यह कहानी ई-सीपीआर नामक एक विशेष जीवन रक्षक प्रक्रिया के महत्व पर प्रकाश डालती है। ई- सीपीआर, या एक्स्ट्राकोर्पोरियल कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन, एक उन्नत तकनीक है जिसका उपयोग चरम मामलों में किया जाता है जब दिल धड़कना बंद कर देता है।   हम रोमांचित हैं कि हम इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक कर सकते हैं और उसकी जान बचा सकते हैं। लड़की ने हमें धन्यवाद देने के लिए एक सुंदर पेंटिंग भी बनाई, जो उसके ठीक होने और उसे मिली देखभाल का प्रतीक है। सर गंगा राम अस्पताल में बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मृदुल अग्रवाल ने बताया कि ई-सीपीआर, या एक्स्ट्राकोर्पोरियल कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन, एक ऐसी तकनीक है जो गंभीर कार्डियक अरेस्ट के मामलों में जीवन रक्षक सहायता प्रदान करती है। यह अस्थायी रूप से हृदय और फेफड़ों के कार्यों को संभालता है, रक्तचाप और अंग आपूर्ति को बनाए रखने के लिए ऑक्सीजनेशन और रक्त पंप करने में मदद करता है। इससे शरीर को ठीक होने के लिए महत्वपूर्ण समय मिलता है। अत्यधिक आपात स्थिति में जीवन बचाने के लिए यह उन्नत हस्तक्षेप आवश्यक है। यह युवा लड़की शायद ईसीएमओ के समय पर सहयोग के बिना जीवित नहीं रह पाती। गंभीर हृदय विफलता से पीड़ित लड़की को ई-सीपीआर (एक्स्ट्राकोर्पोरियल कार्डियोपल्मोनॉजी रिससिटेशन) द्वारा बचाया गया: हृदय को बचाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 3, 2024

इंडियन एयरफोर्स की सबसे बड़ी मल्टी नेशनल जॉइंट एक्सरसाइज

नई दिल्ली, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। इंडियन एयरफोर्स अब तक की सबसे बड़ी मल्टी नेशनल जॉइंट एक्सरसाइज कराने जा रही है। यह एक्सरसाइज अगस्त में होगी और दो चरणों में होगी। इसमें अमेरिका, यूके, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस सहित 10 देश अपने एयरक्राफ्ट और एयर एसेस्ट्स लेकर शामिल हो रहे हैं। 17 देश ऑब्जर्वर के तौर पर शामिल होंगे जिन्होंने आने का कंफर्मेशन दे दिया है। एक और देश ऑब्जर्वर के तौर पर शामिल होगा। इस तरह इस एक्सरसाइज में भारत सहित 30 देश शामिल होंगे। इस एक्सरसाइज का नाम तरंग शक्ति रखा गया है।   *51 देशों को भेजा गया था निमंत्रण* एयरफोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल ए.पी. सिंह ने कहा कि तरंग शक्ति सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयर एक्सरसाइज होगी। भारत ने रूस सहित कुल 51 देशों को निमंत्रण भेजा था। उन्होंने कहा कि यह मौका एक दूसरे देश की एयरफोर्स के साथ बेस्ट प्रैक्टिस शेयर करने का होगा। एक्सरसाइज का पहला फेज सुलूर (तमिलनाडु) में होगा जो 6 अगस्त से 14 अगस्त तक होगा। पहले फेज में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और यूके की एयरफोर्स अपने एयरक्राफ्ट के साथ शामिल हो रही है। दूसरा फेज 29 अगस्त से 14 सितंबर तक जोधपुर में होगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ग्रीस, सिंगापुर, यूएई और अमेरिका की एयरफोर्स अपने एयर एसेस्ट्स के साथ शामिल होगी।   *दुनिया देखेगी भारतीय एयरफोर्स की ताकत* एयर मार्शल सिंह ने कहा कि इस एक्सरसाइज का मकसद दुनिया को यह दिखाना है कि किस तरह भारत में डिफेंस इकोसिस्टम लगातार बढ़ रहा है, साथ ही भारत के आत्मनिर्भरता की प्रतिबद्धता को भी दिखाना है। हम दूसरे देशों को भारत की स्वदेशी इंडस्ट्री की ताकत भी दिखाएंगे। इसके लिए एग्जिबिशन भी होगा जिसमें डीआरडीओ, भारत की एविएशन इंडस्ट्री, पीएसयू स्वदेशी क्षमता दिखाएंगे। इस एक्सरसाइज का मिलिट्री ऑब्जेक्टिव है कि हमारे इन मित्र देशों के साथ संबंध और मजबूत हों और हम एक दूसरे से बेहतर स्ट्रैटजी और टेक्टिक्स सीखें।पहले फेज में 32 विदेशी एयरक्राफ्ट शामिल होंगे जिसमें फाइटर एयरक्राफ्ट और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी हैं। इसमें भारत के 40 एयरक्राफ्ट शामिल होगें जिसमें एलसीए तेजस, मिराज, सुखोई-30 फाइटर एयरक्राफ्ट भी हैं।   *कौन- कौन से एयरक्राफ्ट होंगे शामिल* एक्सरसाइज के दूसरे फेज में दूसरे देशों के 27 फाइटर एयरक्राफ्ट, 2 टैंकर, 2 एयरबॉर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम, 3 स्पेशल फोर्स के एयरक्राफ्ट भी शामिल होंगे। भारत के फाइटर एयरक्राफ्ट को मिलाकर कुल 40 फाइटर एयरक्राफ्ट होंगे, हेलिकॉप्टर होगा जिसमें प्रचंड, रूद्र, अपाचे भी शामिल होंगे। कुल मिलाकर दूसरे फेज में 75 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। एयर मार्शल ए.पी. सिंह ने कहा कि ये एक्सरसाइज किसी देश को ध्यान में रखकर नहीं की जा रही है बल्कि इससे अपने मित्र देशों के साथ इंटर ऑपरेबिलिटी (मिलकर काम करना) बढ़ेगी। एक दूसरे के ऑपरेशंस पर भरोसा बढ़ेगा और भविष्य में कभी पीस कीपिंग या डिजास्टर रिलीफ में साथ काम करने की जरूरत पड़े तो उसका अनुभव रहेगा। उन्होंने कहा कि इस मल्टीनेशनल एक्सरसाइज से हम अपने देश की प्लानिंग और एक्जिक्यूशन की कैपेबिलिटी भी दिखाएंगे।   *किस देश से कौन से फाइटर दिखेंगे एक्सरसाइज में* ऑस्ट्रेलिया – एफ-18 फ्रांस- रफाल जर्मनी- टाइफून ग्रीस- एफ-16 यूएई - एफ 16 यूके- टाइफून अमेरिका- ए-10, एफ-16 भारत- तेजस, रफाल, सुखोई-30, मिराज, जगुवार, मिग-29, प्रचंड हेलिकॉप्टर   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 3, 2024

राष्ट्रपति भवन में हुआ वियतनाम के प्रधानमंत्री का जबरदस्त स्वागत

नई दिल्ली, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। वियतनाम के प्रधानमंत्री फैम मिन्ह चिन्ह का गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें लेने पहुंचे। इसके बाद चिन्ह को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। दोनों नेताओं ने बाद में प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस दौरान चिन्ह का हाथ उठाकर उन्हें गले भी लगाया।    *हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं की बैठक* राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत के बाद वियतनाम के पीएम ने राजघाट का दौरा किया। यहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी और मिन्ह ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की।   द्विपक्षीय संबंध और मजबूत करने पर दोनों देशों का जोर* इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बुधवार को वियतनामी प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती देने पर चर्चा की। जयशंकर ने मुलाकात की जानकारी देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने में चिन्ह के योगदान को सराहा।   *बुनियादी ढांचे में निवेश करें भारतीय कारोबारी* चिन्ह ने कहा, मैंने कई भारतीय कारोबारियों से बात की है। उनसे बुनियादी ढांचे में निवेश करने का आह्वान किया है, जिसमें रणनीतिक बुनियादी ढांचा, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सांस्कृतिक और बाकी सभी क्षेत्र शामिल हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 3, 2024

क्या देवेंद्र फडणवीस बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष? पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हो रही चर्चा

नई दिल्ली, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. वो पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. उनके अलावा भूपेन्द्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान का नाम भी सामने आ रहा है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस सरकार से हटकर संगठन में काम करने की इच्छा जताई थी. उस समय केंद्रीय नेतृत्व ने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया था. लेकिन अब मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.    *हाल में ही की थी मोदी से मुलाकात* जेपी नड्डा पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी को संभाल रहे थे. लेकिन इस बार उन्हें मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. ऐसे में लंबे समय से बात को लेकर चर्चा चल रही है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा. खबरों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस अब इस भूमिका में नजर आ सकते है. हाल में ही उन्होंने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात की कई फोटोज को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा.   'पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद महाराष्ट्र के साथ हमेशा ही रहा है और आगे भी रहेगा. उनसे मिलकर हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है, उनका मार्गदर्शन मिलता है.  इस मुलाकात के बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आलाकमान उन पर भरोसा जता सकता है. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश रखी थी, लेकिन बीजेपी नेतृत्व ने इसे स्वीकार नहीं किया था. इससे साफ पता चलता है कि आलाकमान को उन पर कितना भरोसा है.    *क्यों है देवेंद्र फडणवीस 'परफेक्ट कैंडिडेट'* प्रधानमंत्री मोदी के साथ देवेंद्र फडणवीस के रिश्ते अच्छे हैं. उनके अलावा वो अमित शाह के भी करीबी हैं. देवेंद्र फडणवीस की आर एस एस में भी अच्छी पकड़ है. वो मोहन भागवत के भी करीबी हैं और खुद नागपुर से भी हैं. इस वजह से वो पार्टी और संघ के बीच कड़ी का भी काम कर सकते यहीं. इसी वजह से उन्हें परफेक्ट कैंडिडेट माना जा रहा है.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 3, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने विभव कुमार से पूछा'क्या महिला पर हाथ उठाते हुए नहीं लगा बुरा'

नई दिल्ली, 03 अगस्त 2024 (यूटीएन)। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में आरोपी विभव कुमार की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. हालांकि, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विभव को लेकर कई सख्त टिप्पणियां कीं. उसे 'गुंडा' तक कह दिया. कोर्ट ने कहा कि क्या विभव को एक युवा महिला पर हाथ उठाते हुए शर्म नहीं आई? मामले पर अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी.   शीर्ष अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार की विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई कर रही थी. स्वाति मालीवाल से 13 मई को कथित तौर पर मारपीट हुई थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुई इस घटना का आरोपी उनका निजी सचिव रहा विभव कुमार है. 18 मई को विभव को गिरफ्तार किया गया. 12 जुलाई को हाई कोर्ट ने विभव की जमानत याचिका खारिज की. अब वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है.   *हाथ उठाते आरोपी को शर्म नहीं आई: कोर्ट* सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही जस्टिस सूर्य कांत की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच ने कई कड़े सवाल कर दिए. विभव के लिए पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से बेंच ने पूछा, "आरोपी सीएम के घर पर किस हैसियत से मौजूद था? उसे निजी सचिव पद से हटाया जा चुका था. फिर वह सीएम के घर पर कर क्या रहा था?   इस तरह के 'गुंडे' का सीएम आवास पर क्या काम है? सीएम आवास कोई निजी मकान नहीं है." जजों ने कहा कि कोर्ट जघन्य अपराध के मामलों में भी ज़मानत देता है. लेकिन हर मामला अलग होता है. इस मामले में नैतिकता का पहलू जुड़ा है. एक युवा महिला की पिटाई हुई है. क्या आरोपी को ऐसा करते हुए शर्म नहीं आई? यह 'गुंडों जैसी हरकत' थी.   *विभव के खिलाफ बयान देने की किसकी हिम्मत होगी* कोर्ट के कठोर सवालों के बीच अभिषेक मनु सिंघवी ने पूरे मामले को राजनीतिक बताया. उन्होंने कहा कि मालीवाल ने 3 दिन बाद एफआईआर दर्ज करवाई. दिल्ली के एलजी और पुलिस ने विभव के खिलाफ दुर्भावना से काम किया. जजों ने उन्हें रोकते हुए कहा, "हम आपके आंतरिक राजनीतिक विवाद में नहीं पड़ेंगे. हम सिर्फ कानून के हिसाब से चलेंगे."    सिंघवी ने यह दलील भी दी कि विभव के खिलाफ और किसी ने कुछ नहीं कहा. उसके बारे में बेवजह ऐसा कहा जा रहा है कि वह सबूतों और गवाहों पर असर डाल सकता है. इस पर जस्टिस सूर्य कांत ने कहा, "उस घर मे मौजूद किस कर्मचारी की हिम्मत होगी जो विभव के खिलाफ बयान दे." आखिरकार, सिंघवी ने कहा कि विभव 75 दिन से बंद है. यह ऐसा मामला नहीं, जिसमें किसी को इतने समय तक जेल में रखा जाए. अब उसकी ज़मानत हो जानी चाहिए. सिंघवी के अनुरोध पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया.   *दिल्ली पुलिस दायर करेगी चार्जशीट* दिल्ली पुलिस आज मुख्यमंत्री केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दायर करेगी. तीस हजारी कोर्ट में पुलिस चार्जशीट दायर करेगी. चार्जशीट तकरीबन 250 पन्नो की है. दिल्ली पुलिस दोपहर बाद चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंचेगी.    *क्या है पूरा मामला?* दरअसल, मई के महीने में स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर उनसे मिलने गई थीं. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि उन्हें बुरी तरह से पीटा गया और कपड़े भी फाड़े गए. इसके बाद मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में विभव के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने 18 मई को विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद से ही विभव कुमार जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा रहे हैं.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 3, 2024