National

सफाई का काम सिर्फ निचली जाति के कैदियों को ठीक नहीं तुरंत बदलिए जेल मैन्युअल: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में जाति-आधारित भेदभाव रोकने के लिए दायर जनहित याचिका पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि जेल नियमावली जाति के आधार पर कामों का बंटवारा करके सीधे भेदभाव करती है।    सफाई का काम सिर्फ निचली जाति के कैदियों को देना और खाना बनाने का काम ऊंची जाति वालों को देना आर्टिकल 15 का उल्लंघन है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जेल मैन्युअल के उन प्रावधानों को बदलने का निर्देश दिया है जो जेलों में जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देते हैं।   *सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला* सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा करना गलत है। जाति के आधार पर काम नहीं सौंपा जा सकता। कोर्ट ने कहा कि जेल नियमावली में साफ तौर पर भेदभाव किया गया है। सफाई का काम सिर्फ अनुसूचित जाति के कैदियों को सौंपा जाना चौंकाने वाला है। इसी तरह से खाना बनाने का काम दूसरी जाति के कैदियों को दिया गया है।   *जेल मैन्युअल बदलाव का सभी राज्यों का निर्देश* सर्वोच्च कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जेल नियमावली में कैदियों की जाति से जुड़ी डिटेल्स जैसे संदर्भ असंवैधानिक हैं। इसके साथ ही सजायाफ्ता या विचाराधीन कैदियों के रजिस्टर से जाति का कॉलम हटा दिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में जातीय भेदभाव के मामले को खुद से संज्ञान में लिया। सभी राज्यों को इस फैसले के अनुपालन की रिपोर्ट पेश करने को कहा है।   *सुप्रीम कोर्ट की खरी-खरी* सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि जेल में सफाई का काम सिर्फ निचली जाति के कैदियों को ठीक नहीं है। ये आर्टिकल 15 का उल्लंघन है। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश तुरंत जेल मैन्युअल में बदलाव करें। इस फैसले के पालन संबंधी रिपोर्ट को कोर्ट में पेश भी करें।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 4, 2024

पुष्कर सिंह धामी ने किया हरियाणा में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार

बल्लभगढ़, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा में चल रहे विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बल्लभगढ़ में भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा के समर्थन में भव्य रोड शो में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सीएम धामी का बल्लभगढ़ की जनता की ओर से भव्य स्वागत किया गया। सीएम धामी को क्रेन के माध्यम से फूलों की माला पहनाई गई। धामी ने रोड शो के दौरान लोगों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत और उत्साहपूर्ण समर्थन के लिए बल्लभगढ़ की जनता का आभार भी व्यक्त किया।  धामी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हरियाणा की भाजपा सरकार ने राज्य को सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से समृद्ध किया है।   मुख्यमंत्री ने हरियाणा में भाजपा सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि विकास के हर क्षेत्र में हरियाणा ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 5 अक्टूबर को हरियाणा की देवतुल्य जनता भाजपा सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों पर मुहर लगाएगी और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भाजपा को एक बार फिर से भारी समर्थन देगी। मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कि निश्चित रूप से श्री शर्मा के चुनाव जीतने के बाद बल्लभगढ़ में विकास कार्यों को गति मिलेगी। चुनाव जीतने के बाद डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में सड़क, परिवहन और युवाओं के कौशल विकास के क्षेत्र में नई योजनाओं की शुरुआत होगी।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 4, 2024

एम्स ऋषिकेश में छठवीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ फैमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केयर का आयोजन किया गया

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने फैमिली फिजिशियन की महत्ता को सर्वोच्च बताते हुए कहा कि आज अस्पतालों में मरीजों की संख्या इसलिए बढ़ रही है l फैमिली फिजिशियन की संख्या भी निहायत कम है। लिहाजा उन्होंने फैमिली डॉक्टर वाले कांसेप्ट को वापस लाने पर जोर दिया, साथ ही इसके लिए फैमिली डॉक्टर को प्रशिक्षित किए जाने की जरुरत बताई। जिससे हम एक अच्छे और मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली का निर्माण कर सकें। उन्होंने भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न स्वास्थ कार्यक्रमों का उल्लेख किया l आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ बीमा योजना का लाभ सत्तर वर्ष के ऊपर के लोगों को देने निर्णय के बारे में बताया l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधी योजना से कम दाम उत्तम गुणवत्ता की दवाइयों की उपलब्धि से करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचा है।   ऐसे ही कोविड महामारी के दौरान करोड़ों लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई गई l नए aiims संस्थाओं की संख्या भी बढ़ गई है जिससे पूरे भारत के लोगों को फायदा हो रहा है l कार्यक्रम के दौरान स्वयं पेशे से चिकित्सक व गांव में ही निजी क्लीनिक के माध्यम से मरीजों की सेवा कर चुके केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री चौधरी ने मेडिकल छात्र-छात्राओं से भी चर्चा की और उन्हें चिकित्सकीय पेशे की बारीकियां बताईं, साथ ही उन्होंने चिकित्सकों को कम्युनिटी आउटरीच केलिए कार्य करने को प्रेरित किया। नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर( एनएचएसआरसी) के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. अतुल कोतवाल ने कहा कि चिकित्सकों के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों का नियमित भ्रमण और वहां के जरुरतमंद लोगों, स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित मरीजों के लिए कार्य करना अति आवश्यक है, जिससे चिकित्सक वहां के सामाजिक परिवेश को समझ सकें और लोगों के स्वास्थ्य की स्थितियों से रूबरू हो सकें।   लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस. नायर, वीएसएम, महानिदेशक चिकित्सा सेवा (सेना) ने फैमिली फिजिशियन की भूमिका को वर्तमान जीवनशैली में जनस्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभावों के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि स्वास्थ्य की बात आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा का महत्व सबसे अधिक होता है। भारत में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के सामने आने वाली चुनौतियों के साथ-साथ सरकारी पहल और नीतियां भी जरूरी हैं। उन्होंने सार्वजनिक स्वास्थ्य में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा चिकित्सकों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने झंडी दिखाकर 'रन फॉर फेमिली हैल्थ' रैली को रवाना किया। बताया गया कि रैली के माध्यम से प्रतिभागियों ने समाज और परिवारों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को लेकर जागरुकता का संदेश दिया। संस्थान की निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ.)मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित सम्मेलन के अवसर पर।   पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने वर्तमान दौड़धूप व आपाधापी भरे माहौल में स्वयं को स्वस्थ व फिट रखने के लिए संतुलित आहार विहार, व्यायाम जरुरी है। इस दौरान उन्होंने कांफ्रेंस में शिरकत करने वाले प्रतिभागियों को अपने जीवन में फिट रहने और नियमित व्यायाम का संकल्प भी दिलाया। एकेडमी ऑफ फेमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमन कुमार ने बताया कि हर वर्ष संस्था के स्थापना दिवस को नेशनल फेमिली मेडिसिन डे के तौर पर मनाया जाता l उन्होंने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 में विशेष रूप से फेमिली फिजिशियन की चिकित्सा विधि फेमिली मेडिसिन को विशेष तौर पर शामिल किया गया  है l सभी नए एम्स  में फेमिली मेडिसिन विषय में एम डी की पढ़ाई शुरू की जा रही है l आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में एम्स, ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह, डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉक्टर जया चतुर्वेदी, आयोजन सचिव डॉ. संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र मौजूद रहे।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 4, 2024

हरियाणा में सच नहीं होंगे कांग्रेस के मुंगेरी लाल के हसीन सपनेः पुष्कर सिंह धामी

फरीदाबाद, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को फरीदाबाद, हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना जी के पक्ष में आयोजित जनसभा में जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हरियाणा की सरकार ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। समाजिक और आर्थिक रूप से हरियाणा बुलंदी के शिखर पर पहुंचा है। स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या फिर शिक्षा, स्वास्थ्य, कनेक्टिवटी का क्षेत्र हो, 10 साल में हरियाणा में कई विकास के कार्य किए गए हैं। डबल इंजन सरकार ने हरियाणा के रेलवे बजट को 10 गुना बढ़ाकर ₹300 करोड़ से बढ़ाकर ₹3000 करोड़ कर दिया है।    धामी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में ₹1530 करोड़ की लागत से पूर्वी फरीदाबार को पश्चिमी फरीदाबाद से जोड़ने वाली दो परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। फरीदाबाद का रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। बस टर्मिनल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। फरीदाबार को 50 नई इलेक्ट्रिक बस की सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हरियाणा के अंदर आज लोग महसूस कर रहे हैं कि डबल इंजन सरकार ने पिछले 10 साल में जन-जन के उत्थान के लिए कार्य किया है। 24 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन और 50 लाख लोगों को 500 रुपये में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। डबल इंजन सरकार ने लोगों के जीवन को बदलने का काम किया है। गरीब कल्याण योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, लखपति दीदी जैसी योजनाएं लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं।    मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके नेतृत्व में भाजपा सरकार विकास और ऊंचाई पर ले जाने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर परिवारवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद और भ्रष्टाचार के दलदल में धंकलने वाली कांग्रेस पार्टी है। 2014 से पहले हरियाणा में प्रतिभा, योग्यता और क्षमता के आधार पर नहीं बल्कि पर्ची-खर्ची, भाई-भतिजावाद और जातिवाद के सिस्टम के कारण नौकरी मिलती थी, जिसे भाजपा ने पारदर्शिता में बदलने का काम किया है। धामी ने कहा कि कांग्रेस के राज मे किसानों की जमीन को छीन कर बड़े-बड़े पूंजीपतियों और कांग्रेस के दामाद को खैरात में बांट दी जाती थी। उस समय पूरा तंत्र भ्रष्ज्ञ्टाचार और घूसखोरी के आकंठ में डूबा हुआ था। हरियाणा के दर्जनों अधिकारी जिन पर आय से अधिक संपत्ति के मामले दर्ज थे उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि उस समय नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला था।    मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में कानून का राज स्थापित किया है। पिछले 10 सालों में ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद दलाली, घूसखोरी और भ्रष्टाचार का खेल फिर शुरू हो जाएगा। महिलाओं और दलितों पर अत्याचार शुरू हो जाएंगे। धामी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नौकरी के बडे़-बड़े वादे करने वाली कांग्रेस के पास कर्माचारियों की तनख्वाह देने तक के पैसे नहीं है। जिस-जिस भी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी वहां का खजाना पूरी तरह से खाली हो गया।  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और जेजेपी जैसी पार्टियां वोट कटुवा पार्टी है। हर बार आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदूषण के लिए हरियाणा को जिम्मेदार बताती है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता कांग्रेस के मुंगेरी लाल के हसीन सपनों को सच नहीं होने देगी। भाजपा ने हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम हुआ है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 4, 2024

नीरज चोपड़ा की मां के हाथों बने ‘चूरमा’ खाकर भावुक हुए पीएम मोदी

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर जेवलिन थ्रो खिलाड़ी ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को चूरमा खिलाने के लिए धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा, आदरणीया सरोज देवी जी सादर प्रणाम, आशा है आप स्वस्थ्य, सकुशल और सानंद होंगी.    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में आगे लिखा, जमैका के प्रधानमंत्री जी की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला. उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया. इस चूरमे को खाने के बाद आपको पत्र लिखने से खुद को रोक ना सका. भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे की चर्चा करते हैं, लेकिन इसे खाकर मैं भावुक हो गया. आपके अपार नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने, मुझे मेरी मां की याद दिला दी.   *मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र पर्व के एक दिन पहले मिला*   मां शक्ति, वात्सल्य और समर्पण का रूप होती है. यह संयोग ही है कि मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र पर्व के एक दिन पहले मिला है. मैं नवरात्रि के इन 9 दिनों में उपवास करता हूं. एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है. जिस तरह आपका बनाया भोजन जैसे भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है. वैसे ही ये चूरमा, अगले 9 दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा. शक्ति पर्व नवरात्र के इस अवसर पर मैं आपके साथ, देशभर की मातृशक्ति को ये विश्वास दिलाता हूं कि मैं विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए और अधिक सेवाभाव से निरंतर काम में जुटा रहूंगा.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 4, 2024

पिंजौर मार्किट में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने डोर टू डोर प्रचार कर मांगें वोट

पिंजौर, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने आज पिंजोर मार्केट में डोर टू डोर डोर चुनाव प्रचार करते हुए अपने लिए वोट मांगे। उन्होंने दुकानों पर जाकर दुकानदारों से बात की और कांग्रेस को वोट देने की बात की। प्रदीप चौधरी ने कहा कि भाजपा के राज में सबसे ज्यादा नशा फैला है और नशे की रोकथाम के लिए दावे कर रहे हैं। यही लोग नशे को बढ़ावा देते हैं और लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। हमारे युवा नशे की चपेट आने से अपनी जान गंवा रहे हैं।   परंतु सरकार ने नशे की रोकथाम के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कहा कि सुखोमाजरी बॉयपास का काम पूरा नही हो सका और जिस की वजह से पिंजौर में जाम लगने से दुकानदारी प्रभावित होती है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि लोगों के लिए पीने का पानी नही मिल रहा है और युवाओं को नौकरी नही मिल रही हैं।mप्रदीप चौधरी ने रायपुररानी के गांवों में चुनाव प्रचार किया और यहां बड़ी संख्या में गांवों में लोगों ने समर्थन दिया। प्रदीप चौधरी के सपुत्र अमन चौधरी ने मोरनी के भोज राजपुरा और भोज नग्गल में चुनाव प्रचार किया। उधर चौधरी की धर्म पत्नि कमला चौधरी ने भी डोर टू डोर प्रचार किया।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Oct 4, 2024

चंद्र मोहन के दिल में गरीबों के लिए दर्द है और किसानों के लिए सम्मान

पंचकुला, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण में आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पंचकुला पहुंचे। सुक्खू ने बरवाला में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन के पक्ष में एक प्रभावशाली जनसभा को संबोधित किया। बरवाला और आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि चंद्र मोहन से इस क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति अच्छी तरह से परिचित है। उन्होंने कहा कि चंद्र मोहन आप सभी के चहेते नेता हैं लेकिन जो बात मैने उन में देखी है वो यह है कि उनके सीने में गरीब के लिए दर्द है और किसान के लिए सम्मान। सुक्खू ने कहा कि चंद्रमोहन उस शख्सियत के सपुत्र हैं जिस ने हरियाणा में विकास को एक नया आयाम दिया।   उन्होंने कहा कि चंद्र मोहन भी सदा अपने पिता चौधरी भजन लाल के पद चिन्हों पर चले हैं और उन्ही की भांति हरियाणा का हित उनके लिए सर्वोपरि रहा है।  सीएम हिमाचल ने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास और यहां के प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकताओं के प्रति चंद्रमोहन कितने सजग हैं यह आप मुझसे अधिक जानते हैं। उन्होंने कहा कि मैं केवल इतना कह सकता हूं कि पंचकूला के किसी भी व्यक्ति को अपने किसी काम के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। चंद्र मोहन जी के एक फोन से सब काम हो जाया करेगा। सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि 5 अक्तूबर को जब आप मतदान करने जाएं तो कांग्रेस की गारंटी को ज़रूर याद रखें। उन्होंने कहा कांग्रेस ने आप से एमएसपी की गारंटी का वादा किया है।   महिलाओं को 2000 रुपए प्रति माह देने का वादा किया है और इसके साथ साथ ओपीएस को वापिस लाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरह यह वादे केवल जुमले नहीं है बल्कि पत्थर पर लकीर हैं।हिमाचल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इन सभी वादों को पूरा कर चुकी है।  सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि देश को कांग्रेस की विचारधारा की ज़रूरत है। भाजपा पर कड़ा हमला बोलते हुए सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि भाजपा देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी केवल देश के गरीबों के उत्थान को लेकर चिंतित हैं। वे देश भर में यात्रा करके सभी भारतवासियों को एकजुट कर रहे हैं।  भारी संख्या में रैली में उमड़े जन समूह को खिताब करते हुए पंचकुला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने कहा कि जिस प्रकार पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में सुक्खू जी के नेतृत्व में कांग्रेस ने भाजपा को पटकनी दी है।    उसी प्रकार हरियाणा में भी भाजपा के कुशासन का अंत आगामी 8 अक्तूबर को होने वाला है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके आने के बाद उनकी जीत का अंतर और भी ज़्यादा रहने वाला है। बरवाला में जनसभा के दौरान पंचकूला से जेजेपी के प्रदेश उपप्रधान राजेश मुंजाल ने अपने साथियों के साथ आज चंद्रमोहन के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने उन्हें पटका पहना पार्टी में स्वागत किया। वहीं सैक्टर 4 से जगजीत सोही ने भी कांग्रेस में शामिल हुए। वहीं बद्दी हिमाचल से विधायक राम कुमार चौधरी ने पंचकूला में अनेक जनसभा में लोगों को संबोधित किया। चंद्रमोहन ने आज महात्मा गांधी की जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें याद करते हुए उनकी शिक्षाओं काे जीवन में अपनाने काे कहा।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Oct 4, 2024

140 करोड़ के देश में 1 करोड़ नए सदस्य नहीं बना पाई भाजपा

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर देशभर से एक करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य से पिछड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को नई दिल्ली में सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी और लक्ष्य रखा गया था कि 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 1 करोड़ नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी मेंबरशिप रीन्यू करवाई थी। तब हर राज्य के लिए एक टारगेट तय किया गया और देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से सदस्यता अभियान शुरू कर दिया। लेकिन कोई भी बड़ा प्रदेश अपने लिए तय लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया है।   *बड़े राज्य चूके, तीन छोटे राज्यों ने पार किया लक्ष्य* आंकड़ों के लिहाज से उत्तर प्रदेश सदस्यता अभियान में सबसे ऊपर है, लेकिन टारगेट पूरा करने के लिहाज से त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने बारी मारी है। अपने-अपने लक्ष्य को पार करने वाले ये ही तीन राज्य हैं। बाकी राज्यों के पिछड़ने और कुछ राज्यों के लक्ष्य से बहुत दूर रहने से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो नड्डा ने पटना में आयोजित एक बैठक में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल और प्रदेश सरकार में उप-मुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की फटकार लगाई है। सम्राट चौधरी बीजेपी बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। जुलाई में उन्हीं की जगह दिलीप जयसवाल को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया।   *राष्ट्रीय स्तर के लक्ष्य से चूकी भाजपा* भाजपा सूत्रों ने बताया कि 25 सितंबर तक पार्टी केवल 83 लाख नए सदस्य ही बना पाई, जो कि उसके लक्ष्य से 17 लाख कम है। 25 सितंबर को सदस्यता अभियान के पहले चरण का आखिरी दिन था। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान और बिहार लक्ष्य पूरा करने के मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं। दोनों ही प्रदेशों में भाजपा सरकार में है। राजस्थान में पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस को हराकर 115 सीटें जीती थीं। वहां पार्टी 55 लाख के लक्ष्य के मुकाबले केवल 26 लाख नए सदस्य ही जोड़ पाई है। इधर, बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) के गठबंधन की सरकार है। वहां भी बीजेपी सदस्यसता अभियान के लक्ष्य से काफी पीछे रही है। बिहार भाजपा को 65 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया था, लेकिन वो केवल 32 लाख सदस्य ही जोड़ पाई।   *नाराज नड्डा ने खूब लगाई फटकार* पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में एक बंद कमरे में बैठक की। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने बिहार भाजपा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ पार्टी विधायकों और एमएलसी को भी फटकार लगाई है। इसी तरह, राजस्थान में की बैठक भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने ली। उन्होंने राज्य के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ हर सांसद और विधायक को भी आड़े हाथों लिया और उनके उदासीन रवैये पर गहरी नराजागी का इजहार किया।   *तेलंगाना के नेताओं को खरी-खरी* इधर, तेलंगाना जैसे राज्यों में, जहां भाजपा संगठनात्मक रूप से कमजोर है, केवल 10 लाख नए सदस्य ही जुड़ पाए हैं। इस खराब प्रदर्शन से नाराज नड्डा ने राज्य इकाई को फटकार लगाई है और उनसे 77 लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने हाल ही में हरिता प्लाजा में भाजपा के सदस्यता अभियान में भाग लिया था, जहां उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति में भी तेलंगाना को 50 लाख नए सदस्य बनाने होंगे।   सूत्रों की मानें तो नड्डा ने साफ कर दिया कि पार्टी के पद सदस्यता के आंकड़ों के आधार पर ही तय किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश कुल 1.5 करोड़ सदस्यों के साथ पहले स्थान पर है। हालांकि, शीर्ष पर रहने के बावजूद उत्तर प्रदेश दो करोड़ के लक्ष्य से दूर है। भाजपा के एक पदाधिकारी का बयान   है। इसमें कहा गया है, 'उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व संगठन और योगी जी के नेतृत्व पर भरोसा करता है। इसीलिए हमारे लिए इतना महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया था। हमें विश्वास है कि दूसरे चरण में हम दो करोड़ के आंकड़े को छू लेंगे।'   *यूपी-एमपी का अच्छा काम, असम-गुजरात भी बने मिसाल* वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और असम ने अब तक कुल मिलाकर 3 करोड़ सदस्य बना लिए हैं। मध्य प्रदेश और गुजरात क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं और दोनों राज्यों में बहुत कम अंतर है। ये दोनों राज्य अपने लक्ष्य का 75 प्रतिशत हासिल करने में सफल रहे हैं। पहले स्थान पर रहने के बावजूद, उत्तर प्रदेश अपने लक्ष्य का लगभग 65 प्रतिशत ही हासिल कर सका है। पूर्वोत्तर में भाजपा का लोकप्रिय चेहरा हिमंता बिस्वा सरमा ने 65 लाख के लक्ष्य की तुलना में 50 लाख सदस्यों का नामांकन सुनिश्चित किया।   *इन राज्यों ने ही पूरा किया लक्ष्य* वहीं, छोटे राज्यों में, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने अपेक्षाओं को पार कर लिया है। इनमें से, हिमाचल प्रदेश एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है, जहां सत्ता विरोधी माहौल के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं। ध्यान रहे कि हिमाचल की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया था। अभी-अभी पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 'नाचा-गाना' जैसी टिप्पणी की है जिसकी भरपूर आलोचना हो रही है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 2, 2024

गांधी जयंती पर प्नेरधानमंत्री ने बच्चों संग हाथ में झाड़ू थाम की सफाई

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज राजनेताओं तक ने बापू को याद किया। कई दिग्गज राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इसके अलावा, पीएम मोदी ने दिल्ली में आयोजित एक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने हाथ में झाड़ू थाम लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। पीएम ने स्वच्छ भारत की भावना को और मजबूत करने के लिए लोगों से इस मुहिम से जुड़ने की अपील की।    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कहा कि आप सभी से आग्रह है कि आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को देश में बेहतर स्वच्छता सुविधाएं सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण सामूहिक प्रयास करार दिया और इसे सफल बनाने में योगदान देने वालों को सलाम किया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘गांधी जयंती पर अपने युवा साथियों के साथ स्वच्छता आभियान का हिस्सा बना। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से ‘स्वच्छ भारत’ की भावना और मजबूत होगी।’   *जेपी नड्डा ने भी लिया स्वच्छता अभियान में भाग* केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्वच्छता के लिए किए गए आह्वान को पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जन आंदोलन' बना दिया है। नड्डा के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज सहित दिल्ली इकाई के नेताओं ने भी लोधी कॉलोनी में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का 'सेवा पखवाड़ा' 17 सितंबर को शुरू हुआ था और गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के साथ इसका समापन होगा। उन्होंने कहा, 'मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छता को अपनाया और यह एक जन आंदोलन बन गया। हम जानते हैं कि स्वच्छता का आह्वान देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने किया था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे जन आंदोलन में बदल दिया है।'   *'स्वच्छता कोई एक दिन का विषय नहीं'* नड्डा ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने और गंदगी से बचने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति समाज को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए यह जन आंदोलन मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से जारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कोई एक दिन का विषय नहीं है और इसे पूरे वर्ष हर दिन बनाए रखा जाना चाहिए। नड्डा ने देश के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जब भी संभव हो, अभियान में शामिल हों। उन्होंने कहा कि भाजपा हर साल 'सेवा पखवाड़ा' मनाती है और गांधी जयंती पर लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ती है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 2, 2024

भारत 2028 तक एक ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनेगा

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सरकार की डिजिटल पहल के साथ, भारत के वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में पिछले कुछ वर्षों में एक बड़ा बदलाव आया है। आस्क कैपिटल की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गहरी इंटरनेट पहुंच, कुशल और सस्ती 4 जी और 5 जी सेवाओं और डिजिटल क्षेत्र में सरकार की पहल से भारत 2028 तक 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है।  भारत वास्तविक समय के भुगतान का एक वैश्विक उदाहरण बन गया है, जो यूपीआई जैसे घरेलू तकनीकी नवाचारों से लाभान्वित हो रहा है। भारत का डिजिटल परिवर्तन आर्थिक विकास के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण के साथ-साथ स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग ने कैशलेस लेनदेन और ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा दिया है।भारतीय अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद के अनुसार, डिजिटल कौशल पर भारत का स्कोर डिजिटलीकरण के समग्र स्तर पर जापान, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी जैसे विकसित देशों से आगे निकल गया है।    प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) जैसी सरकारी पहलों ने देश में सार्वभौमिक पहुंच और वित्तीय समावेशन को बढ़ाने में मदद की है। मोबाइल और ब्रॉडबैंड की बढ़ती पहुंच वित्तीय समावेशन को और गहरा करेगी और नई डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देगी। भारत में डिजिटल मनोरंजन, ऑनलाइन शिक्षा, टेली-मेडिसिन, डिजिटल स्वास्थ्य, डिजास्टर रिस्पॉन्स और जीवन रक्षक सेवाएं बेहतर मोबाइल व इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा रही हैं। किफायती डेटा, स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या और ई-कॉमर्स में वृद्धि भारत के डिजिटल परिवर्तन को गति दे रही है। मार्च 2024 तक, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में लगभग 120 करोड़ दूरसंचार ग्राहक हैं। मार्च 2023 में इंटरनेट ग्राहकों की कुल संख्या 88.1 करोड़ से बढ़कर मार्च 2024 के अंत तक 95.4 करोड़ हो गई, जिनमें से लगभग आधे ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। पिछले एक साल में 7.3 करोड़ से अधिक इंटरनेट ग्राहक और 7.7 करोड़ से अधिक ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े गए हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 2, 2024