-
○ संविधान दिवस पर 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' पदयात्रा
○ हाइपरटेंशन के इलाज के लिए एम्स के डॉक्टरों ने बनाई एक न्यू ड्रग कॉम्बिनेशन
○ राजस्थान मंडप में राजस्थानी मसालों और व्यंजनों के काउंटरों पर उमड़ी भीड़
○ आखिर हेमंत सोरेन का किला क्यों नहीं हिला पाई भाजपा ?
○ भारत में थैलेसीमिया देखभाल के लिए अग्रणी समाधान खोजने पर जोर
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
National
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उत्तराखंड के विकास की चर्चा की
नई दिल्ली, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आम जन के विश्वास को प्रदर्शित करती है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और बाबा केदारनाथ जी का प्रसाद भी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में निरंतर मिल रहे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ समिति-२ द्वारा संस्तुत 21 जल परियोजना के विकास एवं निर्माण की अनुमति प्रदान किए जाने हेतु अनुरोध किया। उन्होंने तीन रोपवे परियोजनाए, (क) सोनप्रयाग-गौरीकुंड केदारनाथ (ख) गोविंद घाट-हेमकुंड साहिब और (ग) काठगोदाम-नैनीताल को राज्य सरकार द्वारा विकास और संचालन के लिए हस्तांतरित करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत देहरादून-गौचर-देहरादून और देहरादून-चिन्यालीसौंड-देहरादून की हवाई सेवा पुनःसंचालित किए जाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को निर्देशित करने के लिए भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदि कैलाश जनपद पिथौरागढ़ में एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। उन्होंने उडान योजना के अन्तर्गत "आदि कैलाश' के लिए भी हवाई सेवा प्रारम्भ करने और चिन्यालीसौंड हवाई पट्टी जनपद उत्तरकाशी पर छोटे विमान संचालन की अनुमति हेतु सम्बन्धित मंत्रालय को दिशा-निर्देश का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कुमाऊँ एवं गढ़वाल को संयोजित करने के लिये 02 मार्गों, (क) खैरना-रानीखेत- बंगीधार-बैजरों मोटरमार्ग (256.9 किमी0) और (ख) काठगोदाम-भीमताल लोहाघाट-पंचेश्वर मोटर मार्ग (189 किमी०) को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित करने का भी अनुरोध किया। इसके साथ ही देहरादून रिंग रोड़ की अवशेष लम्बाई की स्वीकृति का भी अनुरोध किया। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 9, 2024
कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा 10833 मतों से अंतर से जीती
पंचकूला, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव - 2024 में कालका विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने 10833 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। उपायुक्त ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 202052 वोटरों के लिए 225 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से 145621 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने 60612 मत प्राप्त किए। इनमें 115 डाक मत शामिल हैं। कालका विधान सभा चुनाव में दूसरे नंबर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रदीप चौधरी को 49729 मत मिले। इनमें से 185 डाक मत शामिल है। निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल सुखोमाजरा ने 31729 मत प्राप्त किये। इनमें से 23 डाक मत भी शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चरण सिंह ने 1374 मत प्राप्त किये। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ओम प्रकाश गुर्जर ने 858 मत प्राप्त किये। निर्दलीय अमित शर्मा को 582 मत प्राप्त मिले उन्होंने बताया कि कालका के 749 नागरिकों ने नोटा का प्रयोग किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कालका राजेश पुनिया राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टरों 14 में ने विजेता उम्मीदवार को प्रमाण पत्र प्रदान किया। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Oct 9, 2024
आईआईएम संबलपुर ने की ‘उद्भावनम’ की शुरुआत, फ्यूचर रेडी प्रॉडक्ट मैनेजमेंट के लिए कायम किया सेंटर फॉर एक्सीलैंस
संबलपुर, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक आईआईएम संबलपुर ने प्रॉडक्ट मैनेजमेंट के भविष्य को समर्पित एक अभिनव कार्यक्रम ‘उद्भावनम’ के उद्घाटन संस्करण की घोषणा की। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आईआईएम संबलपुर इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईएसपीएमए) का विश्वविद्यालय अध्याय स्थापित करने वाला देश का पहला संस्थान भी बन गया है। अमेरिका स्थित प्रबंधन परामर्श फर्म, मैकिन्से एंड कंपनी का दावा है कि निर्णय लेने के बढ़ते महत्व और सॉफ्टवेयर पद्धतियों के भीतर डिजाइन पर बढ़ते जोर के कारण प्रबंधक की भूमिका का विस्तार हो रहा है। उत्पाद प्रबंधन में विशेषज्ञता की इसी बढ़ती मांग के जवाब में, आईआईएम संबलपुर ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके परिणामस्वरूप अल्फाबीटा की अगुआई में इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन के सहयोग से उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना हुई है। इस कार्यक्रम का विषय ‘फ्यूचर रेडी प्रॉडक्ट्स-मास्टरिंग इनोवेशन इन द प्रॉडक्ट मैनेजमेंट’ है। उत्पाद प्रबंधन में विशेषज्ञता को बढ़ावा देने के लिए, विशेषज्ञ, शिक्षाविद और उद्योग के अग्रणी दिग्गज उत्पाद प्रबंधन में होने वाले तेजी से परिवर्तनों के बारे में चर्चा में जुटे हुए हैं। ये परिवर्तन तकनीकी प्रगति और विकसित उपभोक्ता मांगों पर आधारित हैं।आईआईएम संबलपुर के डायरेक्टर प्रो. महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘हमारा देश प्रॉडक्ट मैनेजमेंट का केंद्र बनने के लिए तैयार है, जो प्लेटफॉर्म-आधारित मॉडल और एआई जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा दे रहा है। इनोवेशन और समावेशिता के अपने मूल मूल्यों को अपनाकर, हम आईएसपीएमए और आईटी मंत्रालय के सहयोग से उत्कृष्टता के केंद्र कायम कर रहे हैं। हमारा विज़न शिक्षा और व्यवसाय से संबंधित ईको सिस्टम को बदलते हुए उत्पादकों और उपभोक्ताओं के बीच सहज सहयोग को संभव बनाना और स्थानीय और वैश्विक दोनों चुनौतियों का समाधान करना है। इसके साथ ही हमारा लक्ष्य उद्यमी मानसिकता वाले जिम्मेदार अग्रणी लोगों को आगे बढ़ाना है और इस तरह हम एक संपन्न और समावेशी समाज का निर्माण करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं, जो वैश्विक नवाचार की अगली लहर को आगे बढ़ाए।’’ मुख्य अतिथि आईएसपीएमए के ग्लोबल चेयर प्रो हैंस-बर्न्ड किटलॉस ने ‘प्लेटफ़ॉर्म वर्सेज प्रॉडक्ट-व्हाट इज डिफरेंट फ्रॉम ए प्रॉडक्ट मैनेजर्स पर्सपेक्टिव’ विषय पर चर्चा की और कहा, ‘‘आधुनिक व्यावसायिक परिदृश्य में, प्लेटफ़ॉर्म अपने तकनीकी मूल से आगे बढ़कर उद्योगों में मूल्य सृजन के लिए मुख्य आधार बन गए हैं। बैंकिंग से लेकर ऑटोमोटिव तक, सॉफ़्टवेयर-संचालित प्लेटफ़ॉर्म अब न केवल डिजिटल उत्पादों बल्कि नवीन तकनीकों से जुड़े भौतिक सामानों के प्रबंधन के लिए भी अभिन्न अंग हैं। ऐसी सूरत में प्रॉडक्ट मैनेजमेंट का दायित्व निभाते हुए इन प्लेटफ़ॉर्म का लाभ उठाने का तरीका समझना कंपनी की बाज़ार उपस्थिति को बढ़ाने और तकनीकी नेतृत्व को कायम रखने के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर मैं आईआईएम संबलपुर में अल्फाबीटा-आईएसपीएमए यूनिवर्सिटी चैप्टर के सदस्यों को इस कार्यक्रम के आयोजन में उनके उत्कृष्ट प्रयासों और आईएसपीएमए और आईटी मंत्रालय के सहयोग से उत्कृष्टता केंद्र बनाने के लिए अपना हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूँ।’’ कार्यक्रम के बाद ‘प्रॉडक्ट मैनेजमेंट इन द एज ऑफ एआई’ विषय पर प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता के तौर पर सपना ग्रोवर, पार्टनर डायरेक्टर, प्रॉडक्ट मैनेजर, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, ‘‘डीआरडीओ से लेकर स्टार्टअप, पेगासिस्टम्स और अब माइक्रोसॉफ्ट तक की यात्रा करने वाले एक प्रॉडक्ट मेकर के रूप में, मैंने एआई की परिवर्तनकारी शक्ति को प्रत्यक्ष रूप से देखा है। एआई अर्थव्यवस्था प्रभावशाली गति से बढ़ रही है और सभी क्षेत्रों में उत्पादकता बढ़ा रही है। जनरेटिव एआई केवल एक चर्चा का विषय नहीं है; यह लोगों के जीवन पर गहराई से असर डाल रहा है। और वास्तविक मूल्य पैदा कर रहा है। हालांकि फंडिंग में सामान्य गिरावट के बावजूद एआई स्टार्टअप में निवेश बढ़ता जा रहा है। हर कंपनी अपने उत्पादों में एआई को एकीकृत कर रही है, स्थानीय और विविध समस्याओं को हल करने का प्रयास कर रही है। एक प्रॉडक्ट मैनेजर के रूप में, मैं ग्राहकों की ज़रूरतों, व्यावसायिक लक्ष्यों और तकनीकी समाधानों को संतुलित करते हुए अपनी भूमिका को मिनी सीईओ के रूप में देखती हूँ। मेरा मानना है कि एआई को जिम्मेदारी से अपनाना एक सकारात्मक और समावेशी समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है, जो हमें वास्तव में महत्वपूर्ण चीज़ों पर ध्यान केंद्रित करने और इनोवेशन की अगली लहर को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाता है।’’इसके अलावा, मुख्य अतिथि प्रो. एस. सदा गोपाल (आईएसपीएमए इंडिया चैप्टर के अध्यक्ष) ने "स्टार्टअप्स के लिए सॉफ़्टवेयर प्रबंधन के अनिवार्य तत्व: दृष्टि से कार्यान्वयन तक" शीर्षक से एक कार्यशाला का संचालन किया। उन्होंने यह रेखांकित किया कि सॉफ़्टवेयर केवल एक उपकरण नहीं है; यह हमारे भविष्य की बुनियाद है। जब हम नवाचार को अपनाते हैं और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हैं, तो हमारे पास हर उद्योग को बदलने, ऐसे स्टार्टअप स्थापित करने और भविष्य को बेहतर बनाने की क्षमता है, जो कल के नेताओं को सशक्त बनाने वाले संस्थानों के माध्यम से संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि आईआईएम संबलपुर देश में अंतरराष्ट्रीय सॉफ़्टवेयर उत्पाद प्रबंधन संघ (आईएसपीएमए) का छात्र अध्याय स्थापित करने वाला पहला संस्थान बन गया है, जो यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले जैसे अन्य संस्थानों के साथ है। इसके बाद ‘ब्रिजिंग रियल एंड वर्चुअल- स्ट्रैटेजीज फॉर सीमलेस डिजिटल इंटीग्रेशन’ थीम पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इसमें हाईरेडियस के सीनियर डायरेक्टर राहुल सिंह बाबू, वेसाहेड ग्लोबल के चेयरमैन और एमडी रूपम भट्टाचार्य, उत्पन की एंटरप्रेन्योर अंकिता परिहार, बीएफएसआई की प्रॉडक्ट लीड श्रीमोई भट्टाचार्य, सर्विस नाउ के डायरेक्टर सरजा कुमार पांडा और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट और जोनल हैड-ईस्ट श्रेष्ठा साहनी ने अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन ‘पर्सपेक्टिव- टास्कमास्टर टू ट्रेलब्लेज़र’ सत्र के साथ हुआ, जिसमें वेंकी महादेवन, स्वतंत्र निदेशक (बोर्ड सदस्य), फेलो-ब्रिटिश कंप्यूटर सोसाइटी, फेलो-आईएसपीएमए; दीपक एचपी, डायरेक्टर ऑफ प्रॉडक्ट मैनेजमेंट, एसएपी लैब्स; नीरव पालन, प्रॉडक्ट मैनेजर, आईसीआईसीआई बैंक; डॉ. ग्रेगरी डन (डीन - हरि शंकर सिंघानिया स्कूल ऑफ बिजनेस); और अभिजीत बेंडीगिरी, डायरेक्टर ऑफ प्रॉडक्ट मैनेजमेंट, ओरेकल (मॉडरेटर) ने भाग लिया। इस सत्र में समकालीन मुख्य सूचना अधिकारियों (सीआईओ) की उभरती भूमिका की जांच की गई, क्योंकि वे कार्य-उन्मुख प्रबंधकों से ऐसे नेता बन रहे हैं जो टैक्नोलॉजी से संबंधित परिवर्तन को सुगम बनाते हैं और अपने प्रॉडक्ट्स मंे इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 9, 2024
धार्मिक लीला कमेटी:चित्रकूट में भारत मिलाप की लीला का मंचन हुआ
नई दिल्ली, 09 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। धार्मिक लीला कमेटी ने लाल किला मैदान स्थित माधव दास पार्क में रामलीला में चित्रकूट में भरत मिलाप का मंचन कराया। कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता, सचिव प्रदीप शरण और प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि भरत, शत्रुघ्न, माताओं और अयोध्या वासियों के साथ चित्रकूट पहुंचते हैं। भरत राम से अयोध्या लौटने का आग्रह करते हैं, लेकिन राम अपने वचन का पालन करते हुए मना कर देते हैं। अंततः भरत, राम की चरण पादुकाएं लेकर अयोध्या लौटते हैं और पादुकाओं को सिंहासन पर रखकर राजकाज संभालते हैं। इसके बाद राम, लक्ष्मण और सीता पंचवटी की ओर प्रस्थान करते हैं। वहां सूर्पणखा राम से विवाह का प्रस्ताव रखती है, जिसे राम विनम्रता से अस्वीकार कर लक्ष्मण के पास भेज देते हैं। लक्ष्मण सूर्पणखा के दुष्ट व्यवहार से परेशान होकर उसकी नाक काट देते हैं। अपमानित सूर्पणखा अपने भाइयों खर और दूषण से सहायता मांगती है, जो राम पर आक्रमण करते हैं। राम युद्ध में खर-दूषण और उनके राक्षसों का वध करते हैं। सूर्पणखा अपनी अपमान की कथा लेकर रावण के पास जाती है, जो सीता का हरण करने की योजना बनाता है। मारीच स्वर्ण मृग का रूप धारण कर पंचवटी में आता है। सीता उसे देखकर मुग्ध हो जाती हैं और राम से उसे लाने का आग्रह करती हैं। राम, लक्ष्मण को सीता की सुरक्षा में छोड़कर मृग का पीछा करते हैं। मारीच राम की आवाज में "हे लक्ष्मण!" पुकारता है। लक्ष्मण कुटिया के बाहर लक्ष्मण रेखा खींचकर राम की सहायता के लिए जाते हैं, तभी रावण साधु का वेश धरकर सीता का हरण कर लेता है। धार्मिक लीला माधव दास पार्क में विदेशी गणमान्य व्यक्ति लाल किला मैदान में महामहिम एच डिलम मॉरीशस के उच्चायुक्त ,महामहिम डॉ. सुरेंद्र थापा सीडीए - नेपाल दूतावास, महामहिम जगन्नाथ सामी फिजी के उच्चायुक्त ,महामहिम अरुणकोएमर हार्डियन सूरीनाम के राजदूत, केन्या के उच्चायुक्त ,रूस का दूतावास ,महामहिम डॉ माजिन अल मसूद अरब लीग स्टेट्स मिशन के राजदूत , लेसोथो का दूतावास ,महामहिम गैनबोल्ड दंबजाव मंगोलिया के राजदूत,महामहिम क्षेनुका श्रीलंका के उच्चायुक्त एवं महामहिम के एल गंजू कोमोरोस के महावाणिज्य दूत रामलीला देखने के लिए आए तथा भगवान श्री राम की जीवन लीला को देखकर काफी प्रभावित हुए। इस अवसर पर सभी विदेशी मेहमानों को स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 9, 2024
भारत मोबाइल कांग्रेस 'एस्पायर' स्टार्ट-अप कार्यक्रम के दूसरे संस्करण का अनावरण करने के लिए तैयार
नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भारत मोबाइल कांग्रेस 2024 'एस्पायर' स्टार्ट-अप कार्यक्रम के दूसरे संस्करण का अनावरण करने के लिए 900 से अधिक स्टार्ट-अप आईएमसी के फ्लैगशिप प्रोग्राम 'एस्पायर' के साथ 5 जी उपयोग के मामलों, एआई, डीप टेक, इलेक्ट्रॉनिक्स, एंटरप्राइज़, ग्रीन टेक, उद्योग पर प्रदर्शन और चर्चाओं के लिए 4.0, सुरक्षा, अर्धचालक, स्मार्ट गतिशीलता, स्थायित्व, और दूरसंचार उपकरण अन्य लोगों के बीच इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2024 दृष्टिकोण के रूप में, आईएमसी ने आज की छाप के दूसरे संस्करण की घोषणा की, फ्लैगशिप स्टार्ट- पिछले संस्करण में पेश किया गया कार्यक्रम। कार्यक्रम पिछले साल एक सफलता थी जिसमें 400 से अधिक स्टार्टअप शामिल थे और प्रौद्योगिकी में विभिन्न क्षेत्रों में अपने नवाचारों को प्रदर्शित करते थे। भारत का आठवां संस्करण मोबाइल कांग्रेस 15 -18 अक्टूबर से नई दिल्ली में प्रगति मैदान में होने वाली है, जो दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (कोई) द्वारा सह-होस्ट किया गया है। एस्पायर के आगामी संस्करण के लिए, आईएमसी ने उत्कृष्टता इंडिया (टीसीओई), दूरसंचार उपकरण और सेवाओं के निर्यात संवर्धन परिषद (टीईपीसी) और टाई दिल्ली-एनसीआर के दूरसंचार केंद्रों के साथ साझेदारी की है, 900 से अधिक स्टार्टअप के साथ 900 से अधिक स्टार्टअप प्रदर्शित होने और चर्चा करने में भाग लेने की उम्मीद है 5 जी उपयोग के मामलों, एआई, दीप टेक, इलेक्ट्रॉनिक्स, एंटरप्राइज़, ग्रीन टेक, उद्योग 4.0, सुरक्षा, अर्धचालक, स्मार्ट गतिशीलता, स्थायित्व और दूरसंचार उपकरण सहित श्रेणियां। इनमें से 400 से अधिक स्टार्टअप से एआई और गहरे तकनीक की आवश्यकता और महत्व का प्रदर्शन करने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम स्टार्टअप संस्थापकों, कीनोट्स और पैनल चर्चाओं के साथ फायरसाइड चैट भी होस्ट करेगा जहां सफल यूनिकॉर्न संस्थापक उद्यमिता पर अपनी व्यक्तिगत कहानियां, अंतर्दृष्टि और मूल्यवान सलाह साझा करेंगे। कार्यक्रम की प्रमुख हाइलाइट्स में डिट्सा और टीसीओई द्वारा 5 जी और 6 जी हैकथॉन शामिल होंगे, जिसमें शुरुआती चरणों के लिए निवेश अंतर्दृष्टि, अंतरराष्ट्रीय बाजार के अवसरों पर पूंजीकरण, आपकी डिजिटल संपत्तियों की रक्षा करने के लिए दिलचस्प विषयों पर चर्चाएं शामिल होंगी। पिछले साल की सफलता की कहानियों पर निर्माण, एस्पायर भी एसटीपीआई लीप के दूसरे संस्करण और निवेशक स्पीड डेटिंग सत्र के दूसरे संस्करण को भी देखेगा। एस्पायर के माध्यम से, आईएमसी का लक्ष्य लगभग 200 निवेशकों के साथ 500 से अधिक एक-से-एक बैठकें सक्षम करना है। यह आयोजन समर्पित नेटवर्किंग अवसरों की सुविधा प्रदान करता है, जिसमें 1: 1 निवेशक और उद्योग सलाहकार नेटवर्किंग जोन 40-50 से अधिक सलाहकार शामिल हैं, जहां स्टार्टअप संस्थापक व्यक्तिगत बातचीत में संलग्न हो सकते हैं और अपने क्षेत्रों में अनुभवी सलाहकारों से विशेषज्ञ प्रतिक्रिया की तलाश कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, पांच मास्टर क्लास सत्र भी एआई, क्लाउड, सुरक्षा जैसे विषयों के आसपास और 21 से अधिक स्टार्टअप के साथ लाइव पिच सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जो निवेशकों को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए उच्च क्षमता वाले स्टार्टअप के लिए एक मंच प्रदान करने में मदद करेंगे। इनके साथ, रिवर्स पिचिंग निवेशकों, इनक्यूबेटर और त्वरक को खुद को पेश करने की अनुमति देगी, संस्थापकों को उनके उद्यम के लिए सबसे उपयुक्त फिट का चयन करने में मदद मिलेगी। एस्पायर प्रोग्राम का पहला संस्करण एक बड़ी सफलता थी, जहां नयन टेक, पार्कमेट और वाइसिसिव नामक तीन स्टार्टअप का चयन किए गए छः पिचों में से, निवेश को वित्त पोषित करने के लिए आगे चुना गया था। इसके अतिरिक्त, आईएमसी विभिन्न श्रेणियों में नवाचारों को प्रदर्शित करने वाले स्टार्टअप स्टालों के माध्यम से मार्गदर्शन करने के लिए एंजेल सहयोगी पर्यटन की मेजबानी करेगा। आईएमसी आईएमसी पारिस्थितिक तंत्र के भीतर अपने बड़े पैमाने पर दृश्यता प्रसार के लिए 50 चयन स्टार्टअप के साथ भी सहयोग करेगा। भारत के सीईओ रामकृष्ण पी। मोबाइल कांग्रेस ने कहा। भारतीय अर्थव्यवस्था के चमकते कवच के भारतीय स्टार्ट-अप पारिस्थितिक तंत्र ने देश की प्रतिष्ठा को आश्चर्यजनक नवाचारों और क्षेत्रों में योगदान के माध्यम से वैश्विक मोर्चे और योगदान के माध्यम से बढ़ाया है। भारत अब 1.28 लाख से अधिक स्टार्टअप दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्टार्टअप अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत मोबाइल कांग्रेस 2024 में मौजूद एक समृद्ध दूरसंचार पारिस्थितिक तंत्र के साथ, अपने विशाल वैश्विक उपस्थिति और प्रदर्शक आधार के साथ, इस स्टार्टअप के लिए निर्बाध बाजार पहुंच प्रदान करने के लिए आकांक्षा एक प्रमुख मंच होगा। अब, यह उद्योग, अकादमिक और सरकार के लिए पारिस्थितिक तंत्र की पूर्ण क्षमता का उपयोग करने और एक सतत अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सहयोग करने का अवसर है। " आईएमसी 2024 में भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्र से मौजूद कुछ प्रमुख निवेशकों में इयान अल्फा फंड, ट्राइफेक्टा कैपिटल, आपकी वेंचर वेंचर कैपिटल, टाइटन कैपिटल, सीफंड, रे कैपिटल, मेरेट वेंचर्स, जुलाई वेंचर्स, जिओगनेट (आरआईएल वेंचर्स), इन्फ्लेक्सर वेंचर्स, आईसीआईसीआई वेंचर, इयान अल्फा फंड, फाद कैपिटल, चंडीगढ़ एन्जिल्स नेटवर्क, एंथिल वेंचर्स, अंकुरित कैपिटल, एनीक्युट कैपिटल, एडवांटेज संस्थापक, 3 लाइन वीसी और अन्य। इस साल का आईएमसी 6 जी, 5 जी उपयोग-केस शोकेस, क्लाउड एंड एज कंप्यूटिंग, आईओटी, अर्धचालक, साइबर सुरक्षा, हरी तकनीक, सैटॉम और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पर स्पॉटलाइट के साथ क्वांटम प्रौद्योगिकी और परिपत्र अर्थव्यवस्था जैसे विषयों को भी उजागर करेगा। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 8, 2024
हरियाणा में कांग्रेस को हुड्डा-सैलजा की गुटबाजी ले डूबी
हरियाणा, 08 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत पा लिया है। वर्तमान स्थिति के आधार पर कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के कारणों की चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के पीछे जो सबसे प्रमुख वजह सामने आ रही हैं, उनमें से एक राज्य में पार्टी के चेहरे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के बीच के मतभेद भी हैं। *हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा सीएम पद के दावेदार की रेस में थे* हरियाणा में कुमारी शैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा दोनों ही सीएम पद के दावेदार माने जा रहे हैं। यही वजह है कि दोनों नेताओं के बीच खटपट की खबरें अक्सर सुर्खियां बनती रही हैं। भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा के प्रमुख जाट नेता हैं और बीते कई वर्षों से वह हरियाणा में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी भूपेंद्र हुड्डा का चेहरा ही आगे था, लेकिन उसमें कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। यही वजह है कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में भूपेंद्र हुड्डा शामिल तो हैं, लेकिन पार्टी ने अन्य नेता भी सीएम पद की रेस में बने हुए हैं, और इनमें सबसे प्रमुख चेहरा कुमारी शैलजा का है। कुमारी शैलजा हरियाणा में दलित राजनीति का प्रमुख चेहरा हैं। साथ ही वह पांच बार सांसद रह चुकी हैं और कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुकी हैं। *चुनाव प्रचार के दौरान ही दोनों की खटपट की खबरें बनीं थी सुर्खियां* कुमारी शैलजा ने चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे संकेत दिए थे कि उनका नाम उन नेताओं में शामिल हैं, जिनके नाम पर पार्टी आलाकमान सीएम पद के लिए विचार कर सकता है। मतगणना से पहले कुमारी शैलजा ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात भी की थी। वहीं कुमारी शैलजा के सीएम पद पर दावे को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था 'लोकतंत्र में हर किसी का सीएम पद पर अधिकार है, लेकिन सीएम चुने जाने की एक प्रक्रिया है, जिसमें विधायक अपना विचार देते हैं। उसके बाद पार्टी आलाकमान तय करता है।' *पार्टी आलाकमान की एकजुटता कराने की कोशिश भी हुई बेकार* चुनाव के दौरान भी हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली थी। पार्टी आलाकमान को भी इसकी खबर थी, यही वजह है कि राहुल गांधी की एक रैली में जब भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा मंच पर मौजूद थे तो राहुल गांधी ने दोनों के हाथ एक साथ उठाकर मतदाताओं के बीच एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की थी। कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी को देखते हुए पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने तो चुनाव प्रचार के दौरान कुमारी शैलजा को भाजपा में शामिल होने का ऑफर तक दे दिया था। खट्टर ने कहा था कि कांग्रेस में दलितों का अपमान हुआ है और शैलजा को अपशब्दों का सामना करना पड़ा है। अब वे घर बैठी हैं। यदि शैलजा बीजेपी में आती हैं तो वे उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि कांग्रेस को गुटबाजी भारी पड़ी है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 8, 2024
4 महीने, 16000 सभाएं, हरियाणा में आरएसएस ने बदल दिया पूरा गेम
नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट ने सभी पूर्व अनुमानों और एक्जिट पोल को झुठला दिया है यहां भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी हरियाणा में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, जिस वजह से यह विधानसभा का चुनाव उनके लिए नाक की लड़ाई बन गई थी. हरियाणा में हुए इस चमत्कार के पीछे यदि देखा जाए तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बहुत बड़ी भूमिका रही है। *जमीनी स्तर पर काम कर रहा था संघ* भारतीय जनता पार्टी हरियाणा को अगर स्पष्ट बहुमत मिला है तो इसके पीछे आरएसएस की कड़ी मेहनत हैं. आरएसएस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के तमाम दिग्गज ताबड़तोड़ रैली कर लोगों को संबोधित कर रहे थे तो वहीं आरएसएस जमीनी स्तर पर काम कर रही थी. *आरएसएस ने की 16000 सभाएं* पिछले चार महीनों में आरएसएस ने हरियाणा में 16 हजार छोटी-छोटी सभाएं की, जिसने गैर-जाट मतदाताओं को जीतने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इस बार आरएसएस ने अपने पारंपरिक तरीके से काम शुरू शुरू किया था. इस बार संघ के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर भी केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को बता रही थी. आरएसएस उन तमाम सीटों का दौरा किया, जहां बीजेपी कमजोर नजर आ रही थी. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आरएसएस के बीच कई बैठकें भी हुई थीं, जिसमें उम्मीदवारों के चयन से लेकर बूथ स्तर के प्रबंधन पर चर्चा हुई थी. आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को हिंदू समाज से एकजुट होकर आपस में मतभेद और विवाद मिटाने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि हिंदू समाज को भाषा, जाति और प्रांत के मतभेद और विवाद मिटाकर अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 8, 2024
एम्स और फॉरेंसिंक विश्वविद्यालय नए कोर्स शुरू करेंगे
नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। एम्स दिल्ली और राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय मिलकर एमएससी और पीचडी के कुछ नए पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। इस संबंध में एम्स दिल्ली और राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय के बीच शनिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। एम्स की प्रोफेसर डॉक्टर रीमा दादा ने बताया कि दोनों संस्थान मिलकर फॉरेंसिक नर्सिंग, क्लीनिकल साइकोलॉजी जैसे क्षेत्रों में एमएससी और पीएचडी के पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। इसके लिए दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए समझौता हुआ है। इसके अलावा एम्स की नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ फॉरेंसिक साइंस विश्वविद्यालय जाकर प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे। एल्टीट्यूड मेडिसिन का कोर्स शुरू होगा। एम्स दिल्ली अपने संस्थान में पाठ्यक्रमों में विविधता लाने के लिए देश के कई संस्थानों के साथ मिलकर पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। इससे पहले एम्स ने भारतीय सेना के साथ पहाड़ों पर होने वाली एल्टीट्यूड सिकनेस के लिए भी एमडी पाठ्यक्रम शुरू करने का फैसला किया था। डॉक्टरों ने बताया कि अधिक ऊंचाई पर चढ़ने या वहां रहने से बीमारियां हो सकती हैं, जिनमें तीव्र पर्वतीय बीमारी जैसे दिमाग और फेफड़े से जुड़े गंभीर रोग हो सकते हैं। पाठ्यक्रम में इसी से संबंधित पढ़ाई की जाएगी। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 8, 2024
सार्वजनिक पद पर 23 वर्ष पूरे होने पर पीएम ने जताया आभार
नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक पद पर 23 साल पूरे कर लिए हैं। 2001 में उन्होंने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी की तारीफ की है। वहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके सभी का आभार जताते हुए अपनी सार्वजनिक जीवन की यात्रा के बारे में बताया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को आश्वासन दिया कि वह और भी अधिक जोश के साथ अथक परिश्रम करते रहेंगे और तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक कि विकसित भारत का सामूहिक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता। उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में बहुत कुछ हासिल किया गया है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। पीएम मोदी ने कहा कि इन 23 वर्षों में मिली सीख ने उन्हें अग्रणी पहल करने में सक्षम बनाया, जिसने राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रभाव डाला है। एक्स पर अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, एक सरकार के मुखिया के रूप में मेरे 23 साल पूरे होने पर अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं भेजने वाले सभी लोगों का हार्दिक आभार। 7 अक्तूबर, 2001 को मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने की जिम्मेदारी संभाली थी। मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता को राज्य प्रशासन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपना मेरी पार्टी, भाजपा की महानता है। *जब गुजरात का सीएम बना, प्रदेश कई चुनौतियों का समाना कर रहा था* पीएम मोदी ने पोस्ट में आगे कहा, जब मैंने सीएम के रूप में पदभार संभाला, तो गुजरात कई चुनौतियों का सामना कर रहा था - 2001 कच्छ भूकंप, उससे पहले एक सुपर चक्रवात, एक बड़ा सूखा, और लूट, सांप्रदायिकता और जातिवाद जैसे कांग्रेस के कई दशकों के कुशासन की विरासत। जनशक्ति से संचालित, हमने गुजरात का पुनर्निर्माण किया और इसे प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, यहां तक कि कृषि जैसे क्षेत्र में भी, जिसके लिए राज्य पारंपरिक रूप से नहीं जाना जाता था। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके 13 वर्षों के दौरान, राज्य 'सबका साथ, सबका विकास' का एक चमकदार उदाहरण बनकर उभरा, जिससे समाज के सभी वर्गों के लिए समृद्धि सुनिश्चित हुई। *30 साल में पहली बार किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला* पीएम मोदी ने कहा, 2014 में भारत के लोगों ने भाजपा को रिकॉर्ड जनादेश दिया, जिससे वह प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने में सक्षम हुए। उन्होंने कहा, यह एक ऐतिहासिक क्षण था, क्योंकि 30 साल में पहली बार किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला। उन्होंने कहा, पिछले दशक में, हम अपने देश के सामने आने वाली कई चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम हुए हैं। 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी के चंगुल से मुक्त कराया गया है। भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और इससे विशेष रूप से हमारे एमएसएमई सेक्टर, स्टार्ट-अप और कई अन्य क्षेत्रों को मदद मिली है। *भारत को दुनिया में अत्यधिक उम्मीदों के साथ देखा जा रहा* पीएम मोदी ने कहा, भारत की विकासात्मक प्रगति ने यह सुनिश्चित किया है कि देश को विश्व स्तर पर अत्यधिक उम्मीदों के साथ देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, मेहनती किसानों, नारी शक्ति, युवा शक्ति और गरीबों के साथ-साथ समाज के वंचित वर्गों के लिए समृद्धि के नये रास्ते खुल गए हैं। उन्होंने कहा, दुनिया हमारे साथ जुड़ने, हमारे लोगों में निवेश करने और हमारी सफलता का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक है। साथ ही, भारत वैश्विक चुनौतियों पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहा है, चाहे वह जलवायु परिवर्तन हो, स्वास्थ्य देखभाल में सुधार हो, एसडीजी को साकार करना हो और भी बहुत कुछ। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 8, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले मोहम्मद मुइज्जू
नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू और पहली महिला साजिदा मोहम्मद का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति भवन में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और पहली महिला साजिदा मोहम्मद का स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है। भारत और मालदीव भूगोल से ही नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र के मूल्यों से भी जुड़े हुए हैं। हमने एक-दूसरे की सफलताओं का जश्न मनाया है। और जरूरत के समय में एक-दूसरे का साथ दिया है।' इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि हमारी दोस्ती सदियों पुराने समुद्री संबंधों, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भारत कई मालदीवियों के लिए व्यापार, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और पर्यटन के लिए दूसरा घर है। राष्ट्रपति मुइज्जू का यह बयान मालदीव और भारत के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों की गहराई को दर्शाता है, जो दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। अपनी भारत यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। *मुइज्जू के आमंत्रण पर अगले साल मालदीव जाएंगे पीएम मोदी* विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के अगले साल माले की राजकीय यात्रा पर आने के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी की यात्रा की तारीखें राजनयिक माध्यम से तय की जाएंगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने अपने तथा मालदीव के प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान हुई बातचीत और परिणाम आने वाले वर्षों में दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और आने वाले सालों में इस क्षेत्र में उभरने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए इसे और अधिक उपयुक्त बनाएंगे। *सहयोग बढ़ाने को दृष्टिकोण पत्र जारी* विदेश सचिव मिस्री ने कहा कि पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए एक दृष्टिकोण पत्र को भी पेश किया। यह सहयोग का दस्तावेज है जो विभिन्न पहलुओं को शामिल करता है। दृष्टिकोण पत्र आगे के रिश्ते का खाका तय करता है। *उपराष्ट्रपति धनखड़, भाजपा अध्यक्ष नड्डा से भी मिले मुइज्जू* मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान नेताओं ने आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। नड्डा और मुइज्जू की मुलाकात ‘भाजपा को जानो’ पहल के तहत हुई। दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर बात की। नड्डा ने भाजपा के संगठनात्मक ढांचे और गतिविधियों की जानकारी दी। दोनों नेताओं ने भाजपा और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देकर पार्टी-दर-पार्टी संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई। *इन मुद्दों पर भी बनी सहमति* दोनों नेताओं ने मालदीव के इहावंधिपपोलु और गाधू द्वीपों पर मालदीव आर्थिक गेटवे परियोजना में योगदान देने वाली ‘ट्रांसशिपमेंट’ सुविधाओं और बंकरिंग सेवाओं के विकास के लिए सहयोग की संभावना तलाशने को लेकर भी सहमति जताई। दोनों पक्ष हनीमाधू और गान एयरपोर्ट की पूरी क्षमता का पूर्ण उपयोग करने के लिए संयुक्त रूप से काम करने पर भी सहमत हुए। इनका विकास भारत की सहायता से किया जा रहा है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 8, 2024