State

शराब पीने से रोका, तो ढाबा मालिक को धुन गए कार सवार, दिल्ली- सहारनपुर राजमार्ग के ढाबे की घटना

खेकड़ा, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में दिल्ली- सहारनपुर राजमार्ग पर एक ढाबे पर अज्ञात कार सवारों ने शराब पीनी चाही तो ढाबा मालिक ने उनको रोक दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने ढाबा मालिक की धुनाई कर दी।   कस्बे में दिल्ली- सहारनपुर राजमार्ग पर आटा मिल के पास के एक ढाबे पर बीती रात एक कार से नशे में धुत्त तीन लोग उतरे। उन्होने होटल मालिक को बुलाया और शराब की बोतल दिखाते हुए ठंडा पानी व चाट लाने को कहा। होटल मालिक ने पुलिस का हवाला देते हुए शराब पीने से मना किया।   इतना सुनते ही वे आगबबूला हो गए। गाडी से डंडे लाठी निकाल कर लाए और होटल मालिक पर हमला कर दिया। इससे उसके सिर और कान में गम्भीर चोट आई। हमलावर फिर आने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पीडित होटल मालिक ने कोतवाली में तहरीर देकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

इंन्द्रप्रस्थ लिटिल किंगडम चुना गया स्वच्छ स्कूल, स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत हुआ चयन

खेकड़ा, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के इन्द्रप्रस्थ लिटिल किंगडम स्कूल को नगरपालिका की ओर से स्वच्छ स्कूल चुना गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।    स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत घर, स्कूल, क्लीनिक, दुकान, प्रतिष्ठान स्वच्छता के आधार पर चयनित किए जा रहे हैं। कस्बे के इन्द्रप्रस्थ लिटिल किंगडम स्कूल को नगरपालिका प्रशासन ने स्वच्छ स्कूल के रूप में चुना।   नगरपालिका के ईओ कृष्ण कुमार भडाना ने बताया कि, स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूल के बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्कूल को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस दौरान प्रधान लिपिक नीरज कुमार, सफाई नायक अमरीश कुमार समेत शिक्षिकाएं बच्चे मौजूद रहे।

admin

Oct 1, 2024

धूमधाम से निकली शिव बारात, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

खेकड़ा‌, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को भगवान शिव की बारात उल्लास के साथ निकाली गई। नंदी पर सवार होकर पार्वती संग महादेव निकले, तो श्रद्धा, भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालु गोते लगाने लगे।भूत, पिशाच, गंधर्व, अघोरी आदि का वेष धरे नृत्य करते बाराती शिव बारात का दृश्य जीवंत कर रहे थे। मोहक झांकियों ने सभी को मुग्ध कर दिया।   कस्बे के गांधी प्याऊ पर धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला का सोमवार को शिव बारात के साथ शुभारम्भ हो गया। बारात में प्रसिद्ध बैंड पार्टियों ने मधुर भक्ति धुनों पर श्रद्धालुओं को थिरकने पर विवश कर दिया। भगवान महादेव की बारात धार्मिक गौशाला से प्रारम्भ होकर पूरे कस्बे का भ्रमण कर रामलीला मंचन स्थल गांधी प्याऊ पर जाकर सम्पन्न हुई। कस्बे के चौराहों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा और आरती से भगवान का स्वागत किया गया। प्रधान पुष्पेन्द्र कुमार, दीपक शर्मा, तरूण गुप्ता, नरेश शर्मा, रविकांत शर्मा, श्रद्धानंद पांचाल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

स्वच्छता के निवेदक बने युवाओं ने रैली निकाली, सीएचसी पिलाना को बनाया स्वच्छ और सुंदर

पिलाना, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। स्वायतशासी संगठन मेरा युवा भारत के तत्वाधान में सीएचसी पिलाना में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान कर स्वच्छता को जीवन में अपनाने का संकल्प दोहराया। युवाओं ने अभियान में शामिल होकर स्वैच्छिक योगदान देते हुए बागपत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। पिलाना में आयोजित हुए अभियान का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ सत्यवीर सिंह ने नेहरू इंटर कॉलेज से किया।   जहां से सुषमा त्यागी के नेतृत्व में युवा स्वयंसेवकों ने स्वच्छता रैली निकाली। रैली में युवाओं ने स्वच्छता प्रेरक नारे लगाए और ग्रामीणों को जागरूक किया। युवाओं की रैली सीएचसी पिलाना पहुंची ,जहां युवाओं ने स्वैच्छिक श्रमदान करते हुए परिसर में बिखरे कूड़े, कचरे, प्लास्टिक को एकत्रित किया। इस दौरान युवाओं ने पांच पांच सदस्यों की टीम बनाकर कार्य किया। जहां दो युवाओं ने पॉलीथिन संभाली, वहीं अन्य ने कूड़े कचरे को एकत्रित कर पॉलीथिन में डाला।   सुषमा त्यागी ने इस दौरान युवा स्वयंसेवकों को अभियान के उद्देश्य और स्वच्छता की अहमियत के विषय में जागरूक किया। श्रमदान के बाद डॉ सत्यवीर सिंह ने युवाओं को स्वच्छता को आदत बनाने और महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए स्वच्छ भारत से विकसित भारत लक्ष्य प्राप्ति में योगदान देने का संकल्प दिलाया। श्रमदान उपरांत युवाओं ने नेहरू इंटर कॉलेज परिसर में भी स्वच्छता अभियान संचालित किया।   अभियान में यूथ लीडर अमन कुमार ने मेरा युवा भारत प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं को विकसित भारत वॉलंटियर के रूप में पंजीकृत कराया। अभियान में सर्वश्रेष्ठ योगदान वाले स्वयंसेवकों को अमन कुमार द्वारा मेरा युवा भारत बैज से सम्मानित किया गया। इस दौरान सीएचसी पिलाना से डॉ सुधीर शर्मा, डॉ विशाल, डॉ पूजा, नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना से बिजेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षा, लिपिक वीरेंद्र कौशिक, राधा पाल कला अध्यापक, रोहित चौधरी, मीना त्यागी का योगदान रहा।   *बरनावा लाक्षागृह की होगी सफाई*   जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि, मंगलवार को बरनावा लाक्षागृह में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा ,जिसमें सभी स्वयंसेवक स्वैच्छिक श्रमदान हेतु आमंत्रित हैं। अभियान की सफलता में अग्रणी योगदान देने वाले सर्वश्रेष्ठ युवा स्वयंसेवकों को दो अक्टूबर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

पार्श्वनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

मीनगर सराय, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में भगवान पार्श्वनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व श्रीजी का विशेष पूजन व जलाभिषेक किया गया,तत्पश्चात श्रीजी को रथ पर सवार कर बैंड बाजे, सुंदर झांकियों सहित शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। जैन श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में जमकर नृत्य किया।   जैन युवा मंच के तत्वाधान में श्रीजी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, इससे पूर्व श्री जी की विशेष पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आलोक जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया।जैन समाज द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया । उसके बाद सोधर्म इंद्र की बोली में संजय जैन दिल्ली, प्रभु के सारथी राजीव जैन  दिल्ली, जबकि भगवान को चंवर ढुलाने में विनोद जैन व वीरेंद्र जैन ने सौभाग्य प्राप्त किया। प्रमोद जैन ने भगवान के कुबेर का स्थान लिया। धर्म ध्वजा लेकर सुरेश जैन सबसे आगे रहे।  श्री जी की प्रतिमा को रथ में सवार कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।    शोभायात्रा कस्बे के जैन मंदिर से चलकर मेन बाजार होते हुए प्यारेलाल धर्मशाला पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में  बैंड, डीजे सहित कई रथों पर श्रद्धालु धर्मध्वजा लेकर चले। शोभायात्रा में सुंदर झांकियों ने सभी का मन मोह लिया।शोभायात्रा पर कस्बे में कई जगह फूलो से वर्षा की गई व जगह जगह स्वागत सत्कार किया गया। श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में भक्ति धुनों पर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में  विशिष्ट रहे अशोक जैन, चेयरपर्सन सुनीता मलिक, विनोद जैन सुधीर जैन, राकेश जैन, अनिल मलिक, चेयरमैन सुनीता मलिक,ईश्वर अग्रवाल, प्रासूख जैन,मंच संचालन दिनेश जैन ने किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

घर के बंटवारे में चाचा ने भतीजे का सर फोड़ा, दो गिरफ्तार

अमीनगर सराय, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। डोला गांव में एक ही परिवार के सगे भाइयों में घर के बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई, जिसमे चाचा ने भतीजे का सर फोड़ दिया। गंभीर हालत में घायल को पिलाना सीएचसी ले गए, जहां गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर चाचा  व चचेरे भाई पर हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कराया गया। डोला गांव निवासी सगे भाई सतीश  व शैलेंंद्र के बीच लंबे समय से घर के बंटवारे का विवाद चल रहा था।रविवार शाम सभी रिस्तेदारो की मौजूदगी में बंटवारा करते समय शैलेंद्र व उसका बेटा आर्यन गाली गालोच करने लगे और रिस्तेदारो द्वारा किए फैसले से संतुष्ट नही हुए। पिता पुत्र ने अपने भाई सुभाष पर हमला कर दिया।   इसबीच अपने पिता को बचाने आया शुभम बीच में आ गया तो, शैलेंद्र व आर्यन ने शुभम के साथ धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसका सर फट गया। गंभीर हालत में परिजन शुभम को पिलाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर  देखकर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल की तहरीर पर  सिंघावली अहीर थाने में घटना की तहरीर देकर कार्रवाई एक मांग की। पुलिस का  कहना है कि, शुभम की तहरीर पर शैलेंद्र व उसके बेटे पर हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में  पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

ग्यारह हजारी बिजली लाइन के टूटे पडे तारों की चपेट में आने से भैंसे की मौत

बागपत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कई दिनों से टूटे पडे बिजली के तारों की चपेट में आकर भैंसे की हुई मौत। बोगी चालक ने कूदकर जान बचाई।पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज। ईंट ढुलाई कर जीवन यापन करने वाला युवक बडे सवेरे भैंसा बोगी लेकर भट्टे से ईंट भरने के नाम का चला था। रास्ते में कई दिनों से टूटे पडे 11 हजारी बिजली लाइन के तारों को ठीक कराने की सुध बिजली विभाग द्वारा न लिए जाने के चलते भैंसा उनकी चपेट में आ गया। जैसे ही कृष्णपाल प्रजापति के बेटे ( चालक) ने देखा कि, भैंसा बिजली के करेंट से छटपटा रहा है।    तो उसने झट से बोगी से कूदकर जान बचाई। बाद में मौके पर पहुंचे लोगो ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर आक्रोश जताया तथा पीड़ित गरीब परिवार को क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा दिए जाने की मांग की। कृष्णपाल प्रजापति का लड़का प्रधान आज सुबह 6:00 भैंस बोगी से ईट लेने गया था बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कई दिन से 11 हजारी तार जमीन पर टूटे पड़े थे उनकी चपेट में आकर वैसे की मृत्यु हो गई और खुद को बुद्धि से खुद कर अपनी जान बचा पड़ी अब तक बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी मौका मुहाने पर नहीं पहुंचा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

जिलाधिकारी ने कोषागार के डबल लॉक के अर्द्धवार्षिक अवशेषों का किया सत्यापन

बागपत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 के  कोषागार के डबल लॉक के अवशेषों का अर्धवार्षिक सत्यापन किया, साथ ही उन्होंने कार्यालय का भी निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने  निर्देश दिए कि, जो बिल प्राप्त हुए हैं, उन सभी का निस्तारण हो जाए । कोई भी कार्य लंबित न छोड़ा जाए । उन्होंने पेंशनर्स के बारे में भी कहा कि, किसी भी पेंशनर्स की कोई समस्या नहीं रहनी चाहिए व पेंशनर्स को प्राथमिकता पर लेकर उनका कार्य को किया जाए । इस दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का भी निरीक्षण किया।    तथा कलेक्ट्रेट परिसर की साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक पेड़ पर नेम प्लेट लगाई जाए और पौधे को आकर्षक बनाया जाए । जगह-जगह स्थान पर बेंच भी स्थापित की जाएं।  जगह-जगह लटकी हुई वायरिंग को उन्होंने तत्काल व्यवस्थित तरीके से ठीक कराया जाने के निर्देश दिए। कहा कि, पेड़ पौधों की सफाई कर इसे उपवन के रूप में स्थापित किया जाए, इसके बाद इसे एक अच्छा नाम दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह, सहायक कोषाधिकारी आनंद शर्मा ,कोषागार लेखाकार रामनाथ सहित आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

आश्वासन समिति के चैयरमेन के रूप में विधायक का एक और कीर्तिमान, होगा छपरौली- पुसार मार्ग का चौडीकरण

बागपत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार के आश्वासन समिति के अध्यक्ष बनने के बाद से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान तथा जनभावना का सम्मान तेजी से हो रहा है। यही कारण है कि, जहां छपरौली के चौ चरण सिंह महाविद्यालय को अपग्रेड होने का उपहार मिला वहीं अब छपरौली से पुसार तक के मार्ग के चौडीकरण और सुदृढ़ीकरण को भी मंजूरी मिल गई है।    उत्तर प्रदेश लोकनिर्माण विभाग द्वारा छपरौली के चैनेज शून्य से 11.550 किमी तक के मार्ग का चौडीकरण के साथ ही सुदृढ़ीकरण भी होगा । निर्माण के बाद मार्ग की चौडाई 7 मीटर हो जाएगी, जिसपर वाहनों के आवागमन में अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी। इस मार्ग के निर्माण पर लगभग 2317.77 लाख खर्च होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि लाभान्वित होने वाले डेढ दर्जन से अधिक गांवों में छपरौली कस्बे से लेकर किशनपुर बराल, गांगनौली, दोघट, पुसार आदि प्रमुख हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

The sheer scale of this chaos is a testament to the band's incredible fan base

Mumbai, 01 October 2024 (UTN). British-rock band Coldplay is coming to India in January 2025 for the Music Of The Spheres World Tour 2025, and it has been both joy and heartbreak for fans across the country as 13 million fans attempted to get tickets. There is total madness, chaos happening. Koi Jaye Toh Le Aaye actor, Sherleen Dutt, says it’s definitely a rollercoaster of emotions for Coldplay fans in India.   “The band's Music of The Spheres World Tour 2025 has created a frenzy, and with 13 million fans attempting to secure tickets, the demand is overwhelming . The joy of having Coldplay perform in India is immense, but the heartbreak of missing out on tickets is just as intense. The sheer scale of this chaos is a testament to the band's incredible fan base, but it also shows how stressful it can be for fans trying to grab tickets amidst this madness,” she said.   hough she didn’t try to get tickets herself, she shared that she can completely relate to the passion and excitement surrounding it.  “If I had the chance to see my favorite band live, I would definitely try everything I could! I’d probably be refreshing the website non-stop, keeping an eye on ticket resales, or even entering every contest or giveaway for a chance,” she said. If it’s a band that really speaks to me, I’d even consider traveling to another city or country, depending on the circumstances. The experience of seeing your favorite band live is unmatched, and for me, it's worth the effort,” Sherleen ended.   Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).

admin

Oct 1, 2024