State

कुर्डी॑ गांव में भगवान अजीतनाथ की रथयात्रा में आसपास के जनपदों से भी आए श्रद्धालु

छपरौली,  30 सितंबर 2024 (यूटीएन)।  क्षेत्र के कुर्डी गांव में स्थित श्री1008 भगवान अजितनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में रविवार को भव्य रथयात्रा निकली गई। रथयात्रा में भारत के प्रसिद्ध बैंड, भजन मंडली व मनमोहक झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे, जिनको देखकर गांव की महिलाएं व बच्चे प्रफुल्लित हो गए। गांव के लोगों ने बताया कि ,जैन मंदिर को लगभग 100 वर्षों से भी ज्यादा हो गए हैं, यह एक प्राचीन मंदिर है।   जिसके प्रति श्रद्धालुओं में काफी आस्था है तथा यहाँ स्थापित मूर्ति को मनोकामना पूर्ण करने वाली है। रथयात्रा से पूर्व सुबह मन्दिर में भगवान अजितनाथ का अभिषेक व शांति धारा बाल ब्रह्मचारी भैया गौरव जैन के सानिध्य में संपन्न हुई तथा शांति विधान का आयोजन हुआ। रथयात्रा में दिल्ली बड़ौत व आदि जगह से जैन समाज के लोग उपस्थित रहे। रथयात्रा के पात्रों का चयन लक्की ड्रा द्वारा किया गया।   जिसमें सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य करोड़ी मल कंवर सेन जैन, सारथी प्रेमचंद राजीव जैन सर्राफ, कुबेर इंद्र अजीत प्रसाद संजय जैन, माहेन्द्र इंद्र सोनू जैन, सानत कुमार इंद्र राजेश जैन को मिला। इस अवसर पर मुख्य आयोजक डॉ सुरेंद्र जैन, प्रधान राकेश जैन, महामंत्री मनोज जैन, कोषाध्यक्ष सुकमालचंद जैन, जिनेंद्र जैन, शांति जैन, सत्येंद्र जैन, अनिल जैन दिल्ली, गौरव जैन, राजीव जैन सर्राफ, राजेश जैन, दीपक जैन आदि जैन समाज के लोग मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 30, 2024

यज्ञ भारतीय संस्कृति का प्राण, युवा इसकी रक्षा के लिए आगे आएं: अरविंद शास्त्री

बडौत, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। आर्य समाज सूर्य नगर में विशेष यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति रही।यज्ञ के ब्रह्मा प्राचार्य अरविंद शास्त्री ने कहा, यज्ञ भारतीय संस्कृति के प्राण हैं तथा चरित्रवान युवाओं से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद बागपत के मंत्री रवि शास्त्री ने 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक बालक एवं बालिकाओं के लिए योग एवं चरित्र निर्माण आवासीय शिविर लगाने की घोषणा करते हुए आर्य समाज के 150 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे वर्ष कार्यक्रमों की श्रंखला में जनपद बागपत में अलग-अलग स्थानों पर 150 यज्ञ करने हेतु शुरू हुए इस महाअभियान के उद्घाटन सैकड़ों आर्यजनों की उपस्थिति में आर्य समाज सूर्य नगर से किया गया। संगठन के द्वारा जनपद के सैकड़ों गांव में युवाओं को विकारों से मुक्त करने के लिए एवं वैदिक संस्कृति की ओर आकर्षित करने के लिए यह अभियान 150 यज्ञ पूर्ण होने तक जारी रहेगा।   अभियान के प्रति आर्य समाज के लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। प्रसिद्ध भजनोपदेशक सहदेव बेधड़क ने कहा, आर्य समाज एक ऐसी संस्था है, जो युवाओं के चरित्र निर्माण का काम कर रही है। आज विश्व में वृद्ध आश्रम बढ़ते जा रहे हैं, यह स्थिति समाज के लिए चिंताजनक है, हमें मिलकर कार्य करना होगा। वैदिक विद्वान वीरेंद्र शास्त्री ने कहा, नौजवानों के अंदर सेवा की भावना आर्य समाज के माध्यम से ही आ सकती है। आर्य समाज के द्वारा ही सामाजिक कार्यों के माध्यम से एक दूसरे के सम्मान की भावना पैदा की जा सकती है। पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिंह तोमर ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कृष्णपाल मलिक, प्रधानाचार्या नीरा तोमर, आदित्य तोमर, स्वाति राणा, अंजलि, राष्ट्रवर्धन मुनि, कपिल आर्य, प्रधानाचार्य राजपाल सिंह, मीरा वर्मा, शिखा शास्त्री ,सविता आर्या, राजेश उज्ज्वल, सुरेंद्र ठेकेदार, ऋषिपाल आर्य, योगेंद्र आर्य, मुकेश आर्य, यशवीर राणा, अमरपाल आर्य आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 30, 2024

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज मथुरा पहुंचे

मथुरा, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। जहाँ नेशनल फ्रेडरेशन ऑफ न्यूज पेपर्स एंड न्यू एजेंसी एम्पलाइज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा राष्ट्रीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान । राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने पत्रकारों के ज्वलंन मुद्दों को लेकर बोला कि पत्रकार एक समय यानी महारभारत का संजय है जोकि अपनी सारी जिम्मेदारी निष्पक्ष होकर निभाता है । इसी के साथ केरल के राज्यपाल ने एक सवाल के जवाब में बोला कि इस्लाम कभी भी जिहाद करने को नहीं कहता वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कुरान या इस्लाम में ये कहा है कि जब तक आपके ऊपर कोई अत्याचार या आपके ब्रेकिंग न्यूज /स्टोरी आइडिया मथुरा । नेशनल फ्रेडरेशन ऑफ न्यूज पेपर्स एंड न्यू एजेंसी एम्पलाइज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा राष्ट्रीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान । राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने पत्रकारों के ज्वलंन मुद्दों को लेकर बोला कि पत्रकार एक समय यानी महारभारत का संजय है ।    जोकि अपनी सारी जिम्मेदारी निष्पक्ष होकर निभाता है । इसी के साथ केरल के राज्यपाल ने एक सवाल के जवाब में बोला कि इस्लाम कभी भी जिहाद करने को नहीं कहता वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कुरान या इस्लाम में ये कहा है कि जब तक आपके ऊपर कोई अत्याचार या आपके ऊपर हमला नहीं करे या आपको आपके घर से बाहर कर दे तब जाकर आप किसी पर हमला जिहाद कर सकते है लेकिन कुछ लोग इसे सिर्फ अपने अपने स्वार्थ के अनुसार स्तेमाल करते । वहीं प्राचीन हिदाया किताब को लेकर बोले कि इस किताब में जिस तरह से स्लाम को पढ़ाया या बताया गया है वो सिर्फ हमारे हिंदुस्तान ओर पाकिस्तान में ही पढ़ाई जा रही है जबकि इस किताब में जो लिखा है उसका में चालीस साल से विरोध कर रहा हूँ । जबकि मीडिया से बातचीत करते हुए बोले कि मीडिया की आज बड़ी चुनौती है क्यों की अगर पक्ष में खबर लगे तो विपक्ष सवाल उठाए और विपक्ष में खबर लगाए तो पक्ष सवाल उठाए लेकिन ये अब नहीं शुरू से हुआ है । लेकिन जब मीडिया के विरोध के स्वर सुनाई पड़ते है मगर लोकतंत्र,समाज, की कल्पना ही  बिना मीडिया के नहीं कर सकते है ।   एक देश एक चुनाव को लेकर बोले कि इसमें कुछ लोग विरोध भी कर रहे है मगर उनके उस पक्ष को लेकर भी सोचना चाहिए कि आखिर क्यों कह रहे है और जिस तरह से कहा जा रहा है कि इसमें बार बार चुनाव में कर्मचारी हमेशा लगे रहते है तो इसपर भी विचार करना चाहिए । यूपी में दुकानों के नाम लिखने के सवाल पर बोले की मेरा राजनीतिक विवाद के सवाल पर बोलना उचित नहीं । वहीं कलकत्ता में राज्यपाल को लेकर दिए जा रहे बयान को लेकर बोले भैया बोलने वाले तो भगवान को नहीं छोड़ते इसमें गवर्नर क्या है । तिरुपति में प्रशाद मिलावट पर बोले की आप थोड़ा इंतजार करते जब केंद्र सरकार ने इसकी जांच कमेटी बिठाकर जांच कर रहे है तो इतनी जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए । ऊपर हमला नहीं करे या आपको आपके घर से बाहर कर दे तब जाकर आप किसी पर हमला जिहाद कर सकते है लेकिन कुछ लोग इसे सिर्फ अपने अपने स्वार्थ के अनुसार स्तेमाल करते । वहीं प्राचीन हिदाया किताब को लेकर बोले कि इस किताब में जिस तरह से स्लाम को पढ़ाया या बताया गया है वो सिर्फ हमारे हिंदुस्तान ओर पाकिस्तान में ही पढ़ाई जा रही है जबकि इस किताब में जो लिखा है।    उसका में चालीस साल से विरोध कर रहा है । जबकि मीडिया से बातचीत करते हुए बोले कि मीडिया की आज बड़ी चुनौती है क्यों की अगर पक्ष में खबर लगे तो विपक्ष सवाल उठाए और विपक्ष में खबर लगाए तो पक्ष सवाल उठाए लेकिन ये अब नहीं शुरू से हुआ है । लेकिन आज भी जब मीडिया के विरोध के स्वर सुनाई पड़ते है मगर लोकतंत्र,समाज, की कल्पना ही  बिना मीडिया के नहीं कर सकते है । एक देश एक चुनाव को लेकर बोले कि इसमें कुछ लोग विरोध भी कर रहे है मगर उनके उस पक्ष को लेकर भी सोचना चाहिए कि आखिर क्यों कह रहे है और जिस तरह से कहा जा रहा है कि इसमें बार बार चुनाव में कर्मचारी हमेशा लगे रहते है तो इसपर भी विचार करना चाहिए । यूपी में दुकानों के नाम लिखने के सवाल पर बोले की मेरा राजनीतिक विवाद के सवाल पर बोलना उचित नहीं । वहीं कलकत्ता में राज्यपाल को लेकर दिए जा रहे बयान को लेकर बोले भैया बोलने वाले तो भगवान को नहीं छोड़ते इसमें गवर्नर क्या है । तिरुपति में प्रशाद मिलावट पर बोले की आप थोड़ा इंतजार करते जब केंद्र सरकार ने इसकी जांच कमेटी बिठाकर जांच कर रहे है तो इतनी जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए ।   मथुरा- रिपोर्टर, ( राजू कश्यप ) |

admin

Sep 30, 2024

बागपत के सिसाना में हजारों साल पुराने जैन मन्दिर में निकाली वार्षिक रथयात्रा

बागपत, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। बागपत के सिसाना गांव में स्थित हजारों साल प्राचीन भगवान चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मन्दिर सिसाना द्वारा एक भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। रथयात्रा में रथ में विराजमान जैन धर्म के ग्याहरवें तीर्थकर भगवान श्रेयांशनाथ जी की मूर्ति को ढ़ोल-नगाड़ों के साथ गांव के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराया गया । सर्वप्रथम श्री दिगंबर जैन मंदिर में का मंत्रों द्वारा अभिषेक किया गया। उसके उपरांत मयंक जैन शास्त्री के निर्देशन में बोलिया लगाई गई। की बोली भारती जैन राजा जैन, चवर की बोली सुरेंद्र जैन खेकडा, चबर की बोली पंकज जैन, सारथी की बोली श्रेयांश जैन, बब्बू जैन परिवार को प्राप्त हुई। उसके उपरांत को रथ पर  विराजमान किया गया। सिसाना गांव का भ्रमण करते हुए पांडुक शिला पर पहुंचकर भगवान का अभिषेक किया गया।   पूजन के उपरांत पुनः ग्राम भ्रमण  करते हुए की यात्रा मन्दिर जी में जाकर सम्पन्न हुई। रथ यात्रा में सुरेंद्र जैन, वीरेंद्र जैन, मयंक जैन शास्त्री, संजीव जैन, राजा जैन, विनीत जैन, पंकज जैन, तरूण जैन, विकास जैन, यश जैन, कविता जैन, मंजू जैन, अंजू जैन, सुषमा जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। गांव के एक बुजूर्ग ने बताया कि बागपत की पावन जमीन भगवान वाल्मीकि से लेकर भगवान परशुराम तक की कर्म भूमि रही है।इसी दिव्य शक्तियों से युक्त पवित्र-पावन भूमि पर सिसाना गांव में हजारों साल पुराना चमत्कारी दिगम्बर जैन मन्दिर स्थित है। इस मन्दिर में इक्ष्वाकु वंश के महान राजा और जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चन्द्रप्रभ जी की चतुर्थ काल की अत्यन्त प्राचीन अतिशयमयी प्रतिमा विराजमान है। इसी मंदिर में औरंगजेब के अत्याचारों से बचाकर लाई गयी जैन धर्म के ग्याहरवें तीर्थकर भगवान श्रेयांशनाथ जी की अतिशयकारी प्रतिमा भी विराजमान है।    भगवान श्रेयांशनाथ जी की इस प्रतिमा के बारे में बताया जाता है कि यह पहले गुहाना-हरियाणा के नगर नामक गांव के प्रसिद्ध जैन मन्दिर में विराजमान थी। 1704 में औरंगजेब द्वारा उस जैन मन्दिर का विध्वंस करा दिया गया। स्थानीय निवासी और जैन धर्म के कट्टर अनुयायी के रूप में एक अलग पहचान बनाने वाले धामड़ परिवार के अमृतराय जैन ने मंदिर के विध्वंस होने से पहले ही उस मंदिर की मुख्य मूर्ति को छुपा दिया और औरंगजेब के सैनिकों से बचते-बचाते मूर्ति को लेकर बागपत के सिसाना गांव में आ गये और यहां पर पहले से ही स्थापित जैन मन्दिर में मूर्ति को विधिवत मंत्रोंचार द्वारा विराजमान कर दिया और परिवार सहित यही रहने लगे। जिस समय अमृतराय जैन सिसाना गांव में आये थे उस समय यहाँ पर सैंकड़ो जैन परिवार रहा करते थे। वर्तमान में सिर्फ अमृतराय जैन के वंशजों का सिर्फ एक जैन परिवार इस गांव में रहता है और इस अत्यन्त प्राचीन मन्दिर की देखभाल करता है।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Sep 30, 2024

मोरनी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के बेटे अमन चौधरी ने मांगे वोट

कालका, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के बेटे अमन चौधरी ने मांधना, समलौठा, टिक्कर, भोगपुर, बालग में चुनाव प्रचार किया और अपने पिता के लिए वोट मांगें। उन्होंने कहा कि इस बार कालका के लोगों के पास बेहतर अवसर है। वो एक एक वोट देकर कालका से कांग्रेस प्रत्याशी को विधायक बनाएं। क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही हैं। ऐसे में हमारे क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि कालका में कांग्रेस पार्टी का माहौल बना हुआ है। इन कार्यक्रमों में जिप चेयरमैन सुनील शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी केवल धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाती है। प्रदीप चौधरी ने मोरनी को जिप चेमम्मैन दिया हैं। उनकी मोरनी के प्रति विकास की सोच हैं। यह बाहरी लोग हमारा कभी विकास नही कर सकते है। यह चुनाव लड़ कर यहां से चले जाएगें। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Sep 30, 2024

प्रदेश में कांग्रेस का माहौल, चंद्रमोहन का पुराना रुतबा होगा बरकरार :- कुमारी सैलजा

पंचकुला, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। पंचकुला विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन के समर्थन में ज़िले के अग्रवाल समुदाय और व्यापारी वर्ग ने रविवार देर शाम सेक्टर 16 के अग्रवाल भवन में हजारों की संख्या में उपस्थित हो उन्हें पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया । अग्रवाल समाज के लोगों के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद सिरसा कुमारी सैलजा कुमारी मुख्य अतिथि व पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल भी विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंचे अग्रवाल समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि पंचकूला विधानसभा के लोगों की खुशकिस्मती है कि उन्हें चंद्रमोहन जैसा ईमानदार व्यक्ति पंचकूला का प्रतिनिधित्व करने के लिए मिला है, जिसके दरवाजे लोगों के लिए 24 घंटे खुले हैं, वे सही मायने में एक जन नेता हैं। कार्यक्रम में मौजूद अग्रवाल समाज के लोगों की यह भीड़ या साबित करती है कि चंद्रमोहन हर वर्ग के दिल में बसे हैं।   सैलजा ने पंचकूला के लोगों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही चंद्रमोहन को उसका रुतबा फिर से मिलेगा और पिछले 10 वर्षों से विकास के मामले में पिछड़ा पंचकूला, फिर से विकास में नंबर वन होगा। सैलजा ने कहा कि हरियाणा के भविष्य की नई इबारत लिखी जा चुकी है। कांग्रेस निश्चित तौर पर 8 अक्तूबर के बाद सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने अग्रवाल समाज और व्यापारी वर्ग को भरोसा दिलाया कि सत्ता में आने के बाद, कांग्रेस प्रदेश में फैले भय के माहौल को समाप्त करेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ लोक सभा क्षेत्र से चार बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने चंद्र मोहन की भरपूर प्रशंसा में कहा कि पंचकूला के विकास का श्रेय स्वर्गीय चौधरी भजन लाल और चंद्र मोहन की ही जाता है। भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता पर हमला बोलते हुए बंसल ने कहा कि जिसने पंचकूला को पिछले 10 सालों में पिछड़ा बना दिया है, ऐसे नेता को सबक सिखाने का पंचकूला की जनता मन बना चुकी है।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद्रमोहन ने कहा कि पंचकुला उनकी कर्मभूमि है और जितना प्यार और सम्मान उन्हे शहर के कॉलोनी वासियों से मिला है उसके लिए वे सदा ऋणी रहेंगे। कार्यक्रम को चंद्र मोहन के पुत्र सिद्धार्थ और पुत्रवधू शताक्षी ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त अग्रवाल वैश्य परिवार की तरफ से युवा समाजसेवी मुकेश बंसल, पार्षद सुनीत सिंगला, डॉ नरेश मित्तल, संदीप गुप्ता, अरुण सिंगला, एडवोकेट नवीन बंसल, मनीष बंसल, राज मितभावना गुप्ता, कश्मीरी लाल गुप्ता, सौरभ गर्ग और अग्रवाल समाज के सहयोग से किया गया। पंचकुला विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र मोहन के समर्थन में पंचकुला की इंदिरा कॉलोनी और राजीव कॉलोनी के निवासियों को संबोधित करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस निश्चित तौर पर 8 अक्तूबर के बाद सरकार बनाने जा रही है। जिस प्रकार कॉलोनी निवासी इतनी बड़ी संख्या में चंद्रमोहन का उत्साह बढ़ाने यहां आए हुए हैं यह साबित करता है कि वह पूरे हरियाणा में सबसे अधिक मार्जिन से जीत रहे हैं।   उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रत्येक महिला को 2000 रुपए प्रति माह की रकम मिलेगी। इसके साथ साथ 25 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा और गैस का सिलेंडर केवल 500 रुपए में तथा कॉलोनी निवासियों को प्लाट दिए जाएंगे। राजीव तथा इंदिरा कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद पंकज वाल्मीकि, महिला पार्षद उषा रानी, दलवीर वाल्मीकि, डॉक्टर रामप्रसाद, पार्षद सलीम खान, संदीप सोही,‌ परमजीत कौर सैनी, गौतम प्रसाद, अक्षय दीप, गुरमेल कौर,‌ ओमवती पूनिया आदि मौजूद रहे । 30 सितम्बर सोमवार को चन्द्रमोहन ने एमडीसी सेक्टर 6, माणक्या, बिल्ला, आसरेवाली, सेक्टर 16, सेक्टर 11 सेक्टर 10, सेक्टर 15, सेक्टर 12ए, हरिपुर, चंडी कोटला, देवीनगर, बुधनपुर, कुंडी और सेक्टर 21 में जनसभाएं कर लोगों को सम्बोधित किया। उनके पुत्र सिद्धार्थ ने भी सेक्टर 6 एमडीसी, सेक्टर 5, सुल्तानपुर, बरवाला, रेहोड, खटौली में घर घर जा कर चुनाव प्रचार में उनका साथ देते हुए लोगों से चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। कार्यक्रमों में भारी संख्या में विभिन्न दलों के लोगों ने चंद्रमोहन के समर्थन में कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Sep 30, 2024

मुख्य सचिव धर्मेन्द्र ने दिल्ली की रामलीलाओं की समस्याओं का समाधान करवाया

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेन्द्र जी ने अपने यहां रामलीलाओं से संबंधित विभाग दिल्ली पुलिस, ट्रेफिक पुलिस, फायर विभाग, एमसीडी, दिल्ली सरकार का स्लम विभाग, पीडब्ल्यू डी, एनडीएमसी आदि सरकारी विभागों के अधिकारियों की बैठक में रामलीलाओं से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आदेश दिया है। दिल्ली की जिन रामलीला कमेटियों ने पुलिस लाईसेंस का आवेदन नहीं किया हैं तुरंत रामलीला कमेटिया पुलिस के लाईसेंस के लिए आदवेदन करें, दिल्ली पुलिस की साईट खोल दी गयी है, दिल्ली पुलिस 3 दिन के अन्दर सभी रामलीला कमेटियों को लाईसेंस जारी करेंगी।    रामलीलाओं का मंचन रात्रि 12 बजे तक करने का आदेश भी जारी किया गया तथा एमसीडी द्वारा 25000 रूपये की जो डिमांड की गयी थी उसे भी निरस्त कर दिया गया है। एमसीडी द्वारा सभी लीला ग्राउण्डस में सफाई, डेंगू, मलेरिया, से बचाव के लिए डीडीटी पाउण्डर, का छिडकाव किया जायेगा। दिल्ली सरकार के स्लम विभाग द्वारा जिन रामलीला कमेटियों से 43 लाख रूपये लिये है उन कमेटियों को यह राशि रिवर्स कर दी जायेगी। मुख्य सचिव ने कहा कि रामलीलाएं दिल्ली में सुचारू रूप से सम्पन्न होगी । बैठक में दिल्ली की रामलीलाओं के प्रतिनिधि अर्जुन कुमार अध्यक्ष रामलीला महासंध, सुभाष गोयल, महामंत्री लव कुश रामलीला कमेटी, अनिल शर्मा पूर्व विधायक एवं साउथ दिल्ली रामलीला कमेटी से एवं भाई मेहरबान आदि सम्मिलित हुए।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 30, 2024

उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र के विकास के अगले चरण में निर्यात प्रमुख भूमिका निभाएगा: अमरदीप भाटिया

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। “भारत का उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र उदार निवेश, एक संपन्न स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र, नवाचार और अनुसंधान एवं विकास द्वारा समर्थित एक मजबूत विकास पथ पर है। उद्योग गलियारों और औद्योगिक पार्कों के साथ भूमि उपलब्धता और मंजूरी को सुव्यवस्थित करने के साथ, उद्योग के लिए घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों पर कब्जा करने की अपार संभावनाएँ हैं. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने कहा। सतत विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने उद्योग से परिपत्रता के सिद्धांतों को ध्यान में रखने का आग्रह किया। वे भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग को उत्पादन बढ़ाने के लिए निवेश या संयुक्त उपक्रम की योजना बनाते समय निर्यात और भविष्य की मांग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने थाईलैंड, चीन जैसे अन्य देशों का उदाहरण दिया, जहां मुख्य रूप से निर्यात पर ध्यान केंद्रित किया गया था।    उन्होंने कहा कि हालांकि उपभोक्ता टिकाऊ उद्योग का अफ्रीका और मध्य-पूर्व में मजबूत प्रभाव है, लेकिन उद्योग के लिए सफलता का मापदंड यह होगा कि वे जापान और अन्य विकसित देशों जैसे उन देशों को निर्यात करने में सक्षम हों जिनके साथ उनका सहयोग है। इसे हासिल करने के लिए उद्योग को गुणवत्ता सुनिश्चित करनी चाहिए, प्रौद्योगिकी के मामले में आगे रहना चाहिए और अनुसंधान एवं विकास पर खर्च बढ़ाना चाहिए। शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ वस्तुओं पर सीआईआई राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष और ब्लू स्टार लिमिटेड के प्रबंध निदेशक  त्यागराजन ने कहा कि "पीएलआई को अंतिम उत्पादों से लेकर घटकों तक विस्तारित करके, हम भारत में एक प्रतिस्पर्धी विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा दे रहे हैं।  यह बदले में वैश्विक निवेश को आकर्षित कर रहा है और हमारे देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है। पीएलआई योजना के माध्यम से बनाए गए अवसर जबरदस्त हैं, और मुझे विश्वास है कि वे हमारे उद्योग के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।" उन्होंने बताया कि भारतीय उत्पाद गुणवत्ता के मामले में वैश्विक स्तर पर अधिक विश्वसनीय बन रहे हैं।   चूंकि एक मजबूत गुणवत्ता पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण उत्पादों में उपभोक्ता विश्वास को बढ़ाता है, इसलिए दुनिया भर में भारतीय मानकों को निर्यात करने के लिए एक मजबूत गुणवत्ता ढांचा स्थापित करना और इस क्षेत्र में मानकीकरण को बढ़ावा देना महत्वपूर्ण है।राष्ट्रीय नेता - उपभोक्ता उत्पाद और खुदरा क्षेत्र अंशुमान भट्टाचार्य ने कहा कि "घरेलू बाजार का विस्तार उपभोक्ता टिकाऊ क्षेत्र के लिए उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त अवसर प्रस्तुत करता है। आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया जैसी प्रगतिशील सरकारी पहल इस क्षेत्र के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बना रही हैं। उभरते अवसरों का लाभ उठाकर, मूल्य श्रृंखला एकीकरण को बढ़ाकर और मौजूदा चुनौतियों पर काबू पाकर, भारत इस क्षेत्र को आर्थिक विकास और रोजगार सृजन की आधारशिला में बदल सकता है।" शिखर सम्मेलन के दौरान "विज़न 2030: उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ क्षेत्र में एक वैश्विक शक्ति के रूप में भारत का उदय" शीर्षक से एक रिपोर्ट भी जारी की गई। रिपोर्ट उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ क्षेत्र के वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डालती है। रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता टिकाऊ उद्योग का 2030 तक लगभग 5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है और इससे मूल्य श्रृंखला में लगभग 5 लाख कुशल नौकरियां पैदा होंगी।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 30, 2024

सरलीकृत प्रक्रियाएं, निवेश-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाया: भजन लाल शर्मा, राजस्थान के मुख्यमंत्री

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राइजिंग राजस्थान समिट से पूर्व देश और दुनिया के निवेशक राजस्थान में निवेश के लिए काफी उत्साह दिखा रहे हैं. दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में निवेशकों के साथ रोडशो के दौरान मुंबई में हुए पहले रोडशो से भी ज्यादा राशि के निवेश हुए हैं. मुंबई में 30 अगस्त को हुए पहले रोडशो में 4.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू या सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर हुए थे.   मुख्यमंत्री ने बताया कि एक महीने पहले जो एमओयू हुए थे, कैबिनेट ने उन्हें पारित कर दिया है और निवेशकों को जमीन आवंटित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुंबई में 4.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए जो समझौते हुए उनसे अक्षय ऊर्जा, सीमेंट, ऑटो, बैटरी उत्पादन जैसे क्षेत्रों में 7 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने अनुकूल कारोबारी माहौल बनाने के लिए प्रक्रियाओं को सरलीकृत किया है   और निवेश-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाया है। राजस्थान सरकार के निवेश संवर्धन ब्यूरो द्वारा उद्योग भागीदार के रूप में सीआईआई के सहयोग से राइजिंग राजस्थान का दिल्ली रोड शो आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश के लिए पर्याप्त अवसर हैं और निवेशकों को समर्थन का आश्वासन दिया, इस बात पर प्रकाश डालते हुए कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने निवेश को संभालने और उनके जमीनी क्रियान्वयन को सुविधाजनक बनाने के लिए वरिष्ठ नौकरशाहों को नियुक्त किया है।    शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने साहसिक निर्णय लेकर नए अवसर पैदा किए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान का हर जिला खाद्य और संस्कृति से लेकर कृषि उत्पादन तक हर पहलू में अद्वितीय है, उन्होंने घोषणा की कि राज्य ‘एक जिला एक उत्पाद’ को लागू करेगा। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कि युवा दूसरे देशों में रोजगार और व्यापार के अवसरों का पता लगा सकें, विदेशी भाषाएँ सिखाने के लिए एक नया कॉलेज स्थापित करने की भी घोषणा की।   *इस साल 1 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य* मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि उनकी सरकार लगातार रोजगार सृजन पर ध्यान दे रही है. सरकार का 5 साल के कार्यकाल के दौरान 6 लाख निजी और 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 33 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे हैं और इस साल 1 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान समिट के सिलसिले में दक्षिण कोरिया और जापान में हुए दौरों में भी उन्हें काफी उत्साहजनक सफलता मिली।   *25 देशों, सभी राज्यों में एक-एक अधिकारी तैनात* मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं और इनका समुचित लाभ उठाने के उद्देश्य से राजस्थान देश के अंदर पहला प्रदेश है जहां अधिकारियों को निवेशकों के साथ समन्वय के लिए देश और विदेश में तैनात किया गया है. उन्होंने कहा,"25 देशों में एक-एक अधिकारी को लगाया गया है. जिसको जो देश दिया है, वह पूर्ण रूप से देखेगा. इसी तरह से देस के सभी राज्यों के लिए भी एक अधिकारी लगाया गया है. साथ ही हर विभाग के लिए भी एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है. इनके ट्रांसफर नहीं होंगे, वह पूरी तरह से वही काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि ऐसे प्रयासों से अगले 5 साल में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने में सफलता मिलेगी।   उन्होंने कहा, "राजस्थान सरकार ने 53,000 किलोमीटर नई सड़कें और 2650 किलोमीटर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने का संकल्प लिया है। ऊर्जा के मामले में राज्य सरकार की योजना 2031-32 तक उत्पादन क्षमता को 33600 मेगावाट तक बढ़ाने की है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में पिछले महीने मुंबई में हुए राइजिंग राजस्थान रोड शो के दौरान हस्ताक्षरित 4.5 लाख करोड़ रुपये के एमओयू को पारित किया गया और सीमेंट, ऑटो कंपोनेंट, बैटरी स्टोरेज आदि क्षेत्रों की कंपनियों को जमीन आवंटित की गई। मुख्यमंत्री ने कहा, "हाल ही में कैबिनेट ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत एमएसएमई और उभरते क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के प्रावधान किए गए हैं।"    उन्होंने कहा कि सरकार ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से एक सुधारात्मक यात्रा शुरू की है जो हमें विकास के एक नए चरण में ले जाएगी। उन्होंने घरेलू और दुनिया भर के निवेशकों को राजस्थान में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि इच्छुक निवेशक राजनिवेश पोर्टल के माध्यम से राजस्थान में निवेश की मंशा प्रस्तुत कर सकते हैं। राज्य में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने और सुधार एजेंडे पर विचार-विमर्श करने के लिए 9 से 11 दिसंबर को जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली रोड शो के दौरान, राजस्थान सरकार और विभिन्न कंपनियों के बीच कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया, जिससे राज्य में महत्वपूर्ण निवेश को चिह्नित किया गया।   *राइजिंग राजस्थान समिट की तैयारी* मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में 'राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर्स मीट' में हिस्सा लेते हुए निवेशकों को राजस्थान आने के लिए निमंत्रित किया. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में होने वाले दो दिन के इस सम्मेलन में राजस्थान के उद्योग और वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (इंडस्ट्रीज) अजिताभ शर्मा और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. दो दिन का यह सम्मेलन राजस्थान सरकार का निवेशकों को आकर्षित करने के प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह देखते हुए कि राजस्थान में निवेश करने का यह सही समय है। राजस्थान सरकार के उद्योग और वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार, युवा मामले और खेल, कौशल विकास और उद्यमिता।    और सैन्य कल्याण विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने पर्यटन, आईटी, आईटीईएस, कृषि, कृषि प्रसंस्करण, रसद, बुनियादी ढांचे, नवीकरणीय ऊर्जा, इंजीनियरिंग सिस्टम डिजाइनिंग, ग्रीन हाइड्रोजन, रियल एस्टेट सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राजस्थान हरित ऊर्जा में शीर्ष दो राज्यों में से एक है। कर्नल राठौर ने कहा कि राजस्थान रसद, खनिज, तैयार उत्पाद आदि के मामले में आदर्श है और भौगोलिक रूप से अच्छी तरह से स्थित है और देश भर के प्रमुख व्यापारिक केंद्रों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि आज राजस्थान को अवसरों की भूमि माना जाता है। उन्होंने कहा कि काम तय समय से पहले हो रहा है और निर्णय लेने की प्रक्रिया 10 गुना तेज हो गई है। राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा ने राज्य में उपलब्ध अवसरों पर एक प्रस्तुति दी।    उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि राजस्थान राष्ट्रीय औसत से अधिक तेजी से बढ़ रहा है और अगले पांच वर्षों में अपनी अर्थव्यवस्था को मौजूदा 15 लाख करोड़ रुपये से दोगुना करके 30 लाख करोड़ रुपये करने के राज्य के दृष्टिकोण को साझा किया। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि सीआईआई ने देश और दुनिया भर के प्रमुख विनिर्माण खिलाड़ियों को उभरते राजस्थान में भाग लेने के लिए सुनिश्चित करना अपनी प्राथमिकता बना ली है। उन्होंने कहा कि भारत में 12 बिलियन वर्ग फुट से अधिक हरित प्रमाणित स्थान है, उन्होंने कहा कि सीआईआई राजस्थान में एक आईजीबीसी केंद्र स्थापित करेगा, जो हरित उत्पादों, हरित सीमेंट और हरित इस्पात आदि पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने राजस्थान में स्थिरता, जल, खाद्य एवं कृषि, हरित भवन तथा कौशल एवं आजीविका पर सीआईआई उत्कृष्टता केंद्र लाने की भी घोषणा की।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 30, 2024

दिल्‍ली क्राइम रिपोटर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। दिल्‍ली क्राइम रिपोटर्स एसोसिएशन की एक बैठक वरिष्‍ठ पत्रकार ललित वत्‍स के संरक्षण में आयोजित की गई। जिसमें क्राइम रिपोटिंग के दौरान अपराध संवाददताओं को आने वाली विभिन्‍न तरह की समस्‍याओं को लेकर विस्‍तृत चर्चा की गई। बैठक में विभ्न्नि टीवी चैनलों, समाचार पत्रों और  मीडिया संस्‍थानों से जुड़े क्राइम रिपोर्टस के साथ क्राइम बीट पर काम करने वाले कुछ सीनियर पत्रकार भी शामिल हुए। जिसमें समाचार संकलन के दौरान क्राइम रिपोटर्स को होंने वाली परेशानियों और विभिन्‍न मुद्दो पर चर्चा और निवारण के लिए सर्वसम्‍मति से एक कार्यकारिणी गठित की गई। कार्यकारिणी को क्राइम  रिपोटर्स की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के साथ समाचार संकल्‍न से जुड़ी समस्‍याओ के लिए दिल्‍ली पुलिस के साथ सीबीआई, ईडी और सभी अद्धर्सैनिक बलों के आधिकारिेक प्रतिनिधियों से बातचीत के लिए अधिकृत किया गया।   पुलिस और क्राइम रिपोटर्स के बीच बेहतर रिश्‍तों के लिए कार्यकारिणी को विचार करने व फैंसले लेने के लिए भी अधिकृत किया गया। दिल्‍ली क्राइम रिपोटर्स की नवगठित कार्यकारिणी में निम्‍न पदाधिकारियों को नामित किया गया ललित वत्‍स को संरक्षक एवं सलाहकार तथा अध्‍यक्ष जोगेन्‍द्र सोलंकी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अतुल भाटिया, आनंद तिवारी, जितेन्‍द्र शर्मा, विजय शर्मा, तथा महासचिव राजीव निशाना, कोषाध्यक्ष दिनेश वत्‍स, सचिव अनुज मिश्रा, अरविन्द ओझा, शंकर आन्नद, संजीव यादव, संगठन सचिव सुनील वर्मा, संयुक्त सचिव  पुरूषोत्‍तम वर्मा, राकेश रावत, सह सचिव पुनित शर्मा के अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्‍य बनाए गए हैं, अमलेश राजू, कृष्ण कुनाल सिंह, शिवेन्‍द्र, मनोज टंडन,  गाजियाबाद से जितेन्‍द्र बच्‍चन, शक्ति सिंह, नोएडा से दिनेश शर्मा, ग्रेटर नोएडा से रविन्द्र जयंत, गुरुग्राम से दीपक शर्मा के अलावा प्रेस सचिव रविन्द्र कुमार को बनाया गया।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |    

admin

Sep 30, 2024