State

आजादी के महानायक भगत सिंह की जयन्ती पर ली गई राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए शपथ

बागपत, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। शहीदे आजम भगतसिंह के आज 117 वें जन्मदिन पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण ट्रस्ट के तत्वाधान में वात्सायन पैलेस में आयोजित एक गोष्ठी में उनके जीवन के प्रेरक प्रसंग सुनाए गये तथा युवाओं से राष्ट्र प्रेम को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया गया। संस्था के अध्यक्ष शिक्षाविद्  कुंवर महासिंह चौहान की अध्यक्षता तथा कोषाध्यक्ष मा राकेश मोहन गर्ग के संचालन में आयोजित गोष्ठी में शहीद भगत सिंह का भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी गयीं। इस मौके पर  उपस्थित गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों ने राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए शपथ ली। ट्रस्ट के अध्यक्ष शिक्षाविद् पूर्व प्रधानाचार्य कुंवर महासिंह चौहान ने कहा कि, क्रान्तिकारी भगत सिंह ने देश की आजादी में अहम योगदान दिया, मां भारती के सच्चे सपूत भगत सिंह के बलिदान की गौरव गाथा को युगों युगों तक भुलाया नहीं जा सकता ।   संरक्षक पं राजपाल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष मा राकेश मोहन गर्ग ने कहा ,आजादी के पुरोधा भगत सिंह ने अंग्रेजो के साम्राज्य की चूल हिला दी थी। राष्ट्र वन्दना मिशन के जिला संयोजक एड देवेन्द्र आर्य ने कहा कि, अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह जैसे असंख्य बलिदानी आर्य समाज और ऋषि दयानन्द की प्रेरणा से आजादी की लडाई में कूदे। आजादी के इस दीवाने ने 23 मार्च 1931को मात्र 23 वर्ष की आयु में देश पर अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण ट्रस्ट के महामंत्री डा महेन्द्र सिंह मैनेजर, संरक्षक पं राजपाल शर्मा, पं राधेश्याम शर्मा, कोषाध्यक्ष मा राकेश मोहन गर्ग,  वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र आर्य,एड गजेन्द्र सिंह बली, मैनेजर अजय शर्मा, राजेश्वर सिंह तोमर,मा शिवदत्त आर्य, ठा अजयवीर सिंह प्रधान, धर्मवीर सिंह चिकारा, दयाचन्द, मोहकम सिंह आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 29, 2024

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता में शामिल मेधावी छात्राएं की सम्मानित

बागपत, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। नगर के कोर्ट रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पेंटिंग, भाषण, लेखन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत व प्रशस्ति पत्र सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सम्मान पाकर चेहरे खिल उठे। समारोह से पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि।   समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। बताया कि, 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत कई अभियान चलाये जा रहे‌ हैं। इस दौरान कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं के लिए पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आठवीं कक्षा की मंतशा पुत्री रशीद, सातवीं कक्षा की इशिका पुत्री सचिन, सातवीं कक्षा की ही मानसी पुत्री रविन्द्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा कक्षा 9 व 10 के लिए निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दसवीं कक्षा की साजिया व दसवीं कक्षा की ही पूजा शर्मा ने द्वितीय स्थान व कक्षा 9 की मानसी सैनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।    कक्षा 10, 11 व 12 वीं कक्षा के लिए आयोजित भाषण व संवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान 12 वीं कक्षा की साक्षी, 12 कक्षा की ही साहिबा ने द्वितीय स्थान  व 11 वीं कक्षा की संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका छवि श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार सक्सेना, जिला महामंत्री व सेवा पखवाड़ा के अभियान संयोजक एड बिजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता जसवीर सोलंकी, कार्यक्रम समन्वयक पवन शर्मा,प्रधानाचार्या डॉ प्रीति शर्मा, अध्यापक हुकुम सिंह,अध्यापिका इंदु, वंदना, कृष्णा, सुरक्षा,आशु, मंजू, कविता, रवीना कोमल, रोहित, दीपक आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 29, 2024

बकाया वसूली को गई बिजली विभाग की टीम के साथ हाथापाई, गालीगलौज व मार डालने की धमकी, 5 गिरफ्तार

बडौत, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। थाना रमाला क्षेत्र के किरठल गाँव में बिजली बिल का बकाया वसूल करने गई टीम के साथ मारपीट व गाली गलौज। सरकारी अभिलेखों को खोसकर फाड डाला गया तथा मार डालने की धमकी तक दी गई। घटना के संबंध में विद्युत् विभाग के अवर अभियंता तेजप्रताप ने नामजद तहरीर देकर 15-20 अज्ञात लोगों को भी घटना में शामिल होना बताया है।    दूसरी ओर तहरीर के आधार पर सक्रिय हुई थाना पुलिस ,एसआई राहुल प्रताप सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटना स्थल पर जांच पडताल करने पहुंची तथा पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त बाबूराम, अशोक, संजू उर्फ संजीव, रिंकू व अंकुर थाना क्षेत्र के किरठल गाँव के ही रहने वाले हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 29, 2024

गांव लुहारी में शहीद भगत सिंह की जयंती पर यज्ञ, माल्यार्पण व गोष्ठी आयोजित

बडौत, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। गांव लुहारी में शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित समारोह में यज्ञ, माल्यार्पण तथा गोष्ठी में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया तथा यज्ञ में आहुतियां दी और युवाओं के भीतर राष्ट्र प्रेम की भावना को चिरंतन बनाए रखने के लिए अमर शहीद सरदार भगत सिंह से प्रेरणा लेते रहने का आह्वान किया गया।    क्षेत्र के गांव लुहारी में आयोजित शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह का जयंती समारोह उनकी मूर्ति के सम्मुख यज्ञ से हुआ, जहां बड़ी संख्या में पहुंचकर युवाओं से लेकर बडे बुजुर्गों ने भी यज्ञ में आहुतियां दी तथा देश को शहीदों के सपनों का भारत बनाने में सहयोग देने का संकल्प लिया। इस मौके पर तेजवीर दांगी, सुधीर प्रधान अर्जुन सिंह दांगी, बाबा संसार सिंह, बलजोर सिंह, अशोक मेडिकल, अनिल कुमार, मा संजीव कुमार, कुलदीप दांगी आदि ने हवन में आहुतियां देकर शहीद की प्रतिमा पर मालार्पण किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 29, 2024

न्याय व्यवस्था को दिव्यांग बच्चों की परेशानियों पर ध्यान देने की जरूरत', सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़

नई दिल्ली, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को कहा कि पुलिस थानों से लेकर अदालतों तक पूरी न्याय व्यवस्था को दिव्यांग बच्चों की परेशानियों को समझने और उसके समाधान पर ध्यान देना चाहिए। बाल संरक्षण पर नौवें राष्ट्रीय वार्षिक हितधारक चर्चा कार्यक्रम में बोलते हुए सीजेआई ने कहा कि दिव्यांग लोगों की चुनौतियां शारीरिक से भी ज्यादा हैं। उन्हें शारीरिक चुनौतियों के साथ-साथ समाज में व्याप्त पूर्वाग्रहों, रूढ़ियों और गलत धारणाओं से भी जूझना होता है।   'न्याय व्यवस्था दिव्यांग बच्चों की परेशानियों को समझे'   मुख्य न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि 'हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पुलिस थानों से लेकर न्यायालयों तक न्याय प्रणाली इन बच्चों की परेशानियों को समझें और उनका समाधान करें। किशोर न्याय अधिनियम दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और सामुदायिक सेवा जैसे विभिन्न पुनर्वास और पुनः एकीकरण उपायों की रूपरेखा तैयार करता है। दिव्यांग बच्चों के लिए, इन उपायों को अनुकूलित किया जा सकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें वह विशेष सहायता मिले जिसकी उन्हें सफल होने के लिए जरूरत है।'    राज्यों को सुनिश्चित करना चाहिए कि दिव्यांग बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा मिले'   दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन यूनिसेफ, भारत के सहयोग से सुप्रीम कोर्ट की किशोर न्याय समिति के तत्वावधान में किया गया था। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि 'दिव्यांगता अक्सर लिंग, जाति, सामाजिक-आर्थिक स्थिति और जातीयता जैसी अन्य हाशिए की पहचानों के साथ जुड़ती है, जिससे बच्चों के साथ होने वाले भेदभाव को बढ़ावा मिलता है।' सीजेआई ने जोर देकर कहा कि राज्य को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दिव्यांग बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाए।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 29, 2024

नोकिया और वोडाफोन साथ मिलकर भारत के प्रमुख शहरों में 5 जी नेटवर्क स्थापित करेंगे

नई दिल्ली, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। नोकिया ने आज घोषणा की कि उन्हें 4 जी और 5 जी उपकरण लगाने के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड द्वारा तीन साल का समझौता किया गया है। समझौते में एलआईएल के 4 जी नेटवर्क का आधुनिकीकरण और विस्तार शामिल है, जिसमें नोकिया पहले से ही एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। तैनाती 200 मिलियन से अधिक एलआईएल ग्राहकों को प्रीमियम कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। नोकिया अपने बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि करेगा और चेन्नई और आंध्र प्रदेश में मौजूदा विक्रेता को प्रतिस्थापित करेगा, जिससे इसे सबसे बड़ा सप्लायर कवर सर्कल शामिल किया गया है जो 50% वीआईएल के लिए राजस्व उत्पन्न करेगा। यह सौदा नोकिया को अपने व्यापक, उद्योग-अग्रणी 5 जी एयरस्केल पोर्टफोलियो से उपकरणों को देखेगा, जो इसकी ऊर्जा कुशल रीफशार्क सिस्टम-ऑन-चिप प्रौद्योगिकी द्वारा संचालित है। इसमें बेस स्टेशन, बेसबैंड इकाइयां, और इसकी नवीनतम पीढ़ी के हबरोक बड़े पैमाने पर एमआईएमओ रेडियो शामिल हैं। ये आसान तैनाती के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और प्रीमियम 5 जी क्षमता और कवरेज प्रदान करेंगे। नोकिया मल्टीबैंड रेडियो और बेसबैंड उपकरण के साथ एलआईएल के मौजूदा 4 जी नेटवर्क का भी आधुनिकीकरण करेगा, जो 5 जी का भी समर्थन कर सकता है।   विल ने नोकिया के उद्योग-अग्रणी नेटवर्क अनुकूलन और स्वचालन मंच, मंत्र बेटा से भी लाभान्वित किया जाएगा। यह नेटवर्क प्रदर्शन और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए स्व-कॉन्फ़िगरिंग मॉड्यूल का उपयोग करता है और अद्वितीय परिचालन चुनौतियों को हल करने के लिए विशिष्ट सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों को अनुकूलित करने के लिए तैयार और तैनात किया जा सकता है। नोकिया योजना, तैनाती, एकीकरण, और नेटवर्क अनुकूलन सेवाएं भी प्रदान करेगा। नोकिया एलआईएल का दीर्घकालिक साझेदार है और इसे अपने 2 जी, 3 जी, 4 जी, और अब 5 जी नेटवर्क की तैनाती के साथ समर्थन दिया है। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के सीईओ अक्षया मोंड्रा ने कहा: "हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास 4 जी और 5 जी अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और नोकिया के साथ यह नया सौदा, जो शुरुआत के बाद से हमारा साथी रहा है, हमें इसे वितरित करने में मदद करेगा। 5 जी निर्बाध हाई-स्पीड कनेक्टिविटी और नागरिकों और उद्यमों को समान रूप से सहायक क्षमता में वृद्धि करेगा। यह आज के तेजी से विकसित डिजिटल परिदृश्य में बढ़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और दक्षता के अभूतपूर्व स्तर को भी सक्षम करेगा। नोकिया में मोबाइल नेटवर्क के अध्यक्ष टोमी उितो ने कहा: "नोकिया को अपने नेटवर्क विकास के अगले चरण में वोडाफोन विचार के साथी होने पर गर्व है।   यह हमारी दीर्घकालिक साझेदारी की निरंतरता है जो तीन दशकों से अधिक तक चली गई है और हमारे प्रौद्योगिकी पोर्टफोलियो में अपने विश्वास को हाइलाइट करती है। उन्हें हमारे उद्योग-अग्रणी, ऊर्जा कुशल एयरस्केल पोर्टफोलियो से नवीनतम उत्पादों और नवाचारों से लाभ होगा जो अपने ग्राहकों को प्रीमियम गुणवत्ता क्षमता और कनेक्टिविटी लाएगा। हम इस रोमांचक तैनाती पर वोडाफोन विचार के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। " संसाधन और अतिरिक्त जानकारी वेबपृष्ठ: नोकिया एयरस्केल वेबपेज: नोकिया सस्टेनेबिलिटी वेबपेज: नोकिया में नोकिया के बारे में मंत्र बेटा, हम तकनीक बनाते हैं जो दुनिया को एक साथ काम करने में मदद करता है। बी 2 बी प्रौद्योगिकी नवाचार नेता के रूप में, हम अग्रणी नेटवर्क हैं जो मोबाइल, फिक्स्ड और क्लाउड नेटवर्क पर हमारे काम का लाभ उठाकर समझते हैं, सोचते हैं और कार्य करते हैं। इसके अलावा, हम पुरस्कार विजेता नोकिया बेल लैब्स के नेतृत्व में बौद्धिक संपदा और दीर्घकालिक शोध के साथ मूल्य बनाते हैं। वास्तव में खुले आर्किटेक्चर के साथ जो किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में निर्बाध रूप से एकीकृत होते हैं, हमारे उच्च प्रदर्शन नेटवर्क मुद्रीकरण और पैमाने के लिए नए अवसर बनाते हैं। सेवा प्रदाता, उद्यम और साझेदार विश्वव्यापी ट्रस्ट नोकिया सुरक्षित, भरोसेमंद और टिकाऊ नेटवर्क प्रदान करने के लिए - और भविष्य के डिजिटल सेवाओं और अनुप्रयोगों को बनाने के लिए हमारे साथ काम करते हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 29, 2024

बिन्नी और फैमिली: दिल को छू लेने वाली कहानी से नई पीढ़ी को जड़ों से जोड़ने में सफल रहे संजय त्रिपाठी

नई दिल्ली, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। हिंदी सिनेमा में समय समय पर ऐसी फिल्में आती रही हैं, जो परिवार को महत्व को दिखाती रही हैं. इसी की आगे की कड़ी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म बिन्नी एंड फॅमिली बनी है.जेनेरेशन और कम्युनिकेशन गैप वाले दादा दादी और पोते पोतियों के बीच के रिश्तों के महत्व को यह फिल्म गहराई से दिखाते हुए दिल को छू लेने वाला मैसेज भी दे जाती है कि किसी भी जेनेरशन और कल्चरल गैप को प्यार,सम्मान और बातचीत से खत्म किया जा सकता है. इस फिल्म के विषय और ट्रीटमेंट के साथ इसके कलाकारों का शानदार परफॉरमेंस इसे पूरे परिवार के साथ देखी जानेवाली फिल्म बना देता है. चर्चित फिल्म एडीटर और नंबर वन फिल्म डायरेक्टर बनने से पहले डेविड धवन की पहचान अभिनेता अनिल धवन के छोटे भाई के तौर पर ही रही है।   अनिल धवन के बेटे सिद्धार्थ और बहू रीना की संतान हैं, अंजनी धवन। रिश्ते में वरुण धवन इनके सगे चाचा लगते हैं। वरुण की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में अंजनी सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुकी हैं। अभिनय की उनकी बेसिक ट्रेनिंग मजबूत है। हिंदी उनकी कमजोर लगती है और शायद इसीलिए अपनी डेब्यू फिल्म में वह अंग्रेजी के सहारे आगे बढ़ने की कोशिश करती नजर आती हैं। अंजनी धवन के किरदार बिन्नी और उसके परिवार की कहानी कहती निर्देशक संजय त्रिपाठी की फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ राजश्री की फिल्मों जैसी देसी तो नहीं है लेकिन इसका डीएनए करीब करीब वैसा ही है। निर्देशक संजय त्रिपाठी ने पहली बार फिल्म दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ कोई 11 साल पहले रिलीज फिल्म ‘क्लब 60’ से खींचा था। फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ भी वह करीब सात साल से बनाते आ रहे हैं।   कोई न कोई दिक्कत सामने आती रही और फिल्म आगे खिसकती रही, लेकिन इतना लंबा समय लगने पर जैसा अमूमन फिल्मों के साथ हो जाता है, वैसा इस फिल्म के साथ नहीं हुआ है और ये फिल्म आज भी ताजगी से पूरी तरह भरपूर नजर आती है। बेतिया में पेंशनकर्मियों की लड़ाई लड़ते समाजसेवी का लंदन में बसा बेटा अपनी तेजी से जवान होती बेटी से कदमताल करने की कोशिश कर रहा है। पत्नी उसकी उसका हर रंग में साथ देती है और दोनों मिलकर बिहार और लंदन की जिंदगी में संतुलन बनाने की कोशिश करते रहते हैं। फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ की कहानी का ट्विस्ट आता है बिन्नी की बगावत से। जब भी उसके दादा, दादी बिहार से लंदन आते हैं, उसका कमरा उससे छिन जाता है। इस बार दादी बीमार हैं। बिन्नी के पापा अपनी मां को घर लाना चाहते हैं।   बिन्नी और उसकी मां का वोट विपक्ष में पड़ता है। मां नहीं आ पाती है। बेटा लाचार दिखता है और फिर वही होता है जैसा इस तरह की कहानियों में होता है। मां गुजर जाती है। बिन्नी और उसकी मां को अपनी गलती का एहसास होता है। दोनों मिलकर इसकी भरपाई करने की कोशिश भी करते हैं लेकिन एक दिन वह राज खुल जाता है जो नहीं खुलना चाहिए था। इसके बाद बिन्नी और उसके दादा के बीच जो कुछ घटता है, वह भीगी पलकों का किस्सा है और इसे सिनेमाघर में फिल्म देखकर ही महसूस किया जा सकता है। निर्माता महावीर जैन की कोशिशों से ही फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ के बारे में जो भी चर्चा सिनेप्रेमियों के बीच हो पाई है, वह मुमकिन हुई है। उनकी कंपनी ने ये फिल्म प्रस्तुत की है। फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के सारे जतन उन्होंने किए हैं।   वरुण धवन, जान्हवी कपूर जैसे कलाकारों के बाद की पीढ़ी की हैं अंजनी धवन। लेकिन, वह पूरी तैयारी के साथ कैमरे के सामने आई हैं। फिल्म की जितनी कहानी लंदन में घटती है, वहां अधिकतर संवाद अंग्रेजी में ही हैं और इस तरह इस किरदार की बुनावट अंजनी को उनकी डेब्यू फिल्म में काफी मदद भी करती हैं। लेकिन, फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ की असल जान हैं पंकज कपूर। एक बागी पोती के दादा और एक मजबूर बेटे के पिता के रूप में तो पंकज कपूर यहां अपने किरदार में जान फूंकते ही हैं, पत्नी के वियोग में रात को फूट फूटकर रोते लाचार इंसान का पहलू दिखाकर वह दिल जीत लेते हैं। ‘मैश्ड पोटेटो’ में सरसों का तेल, नमक और हरी मिर्च डालकर उसका चोखा बनाने वाला सीन फिल्म की जान है। और, यही वह रंग है जो निर्देशक संजय त्रिपाठी इस फिल्म को देखने वाली तीन पीढ़ियों के बीच गाढ़ा होते देखना भी चाहते होंगे।   पीढ़ियों के बीच निरंतर संवाद की जरूरत समझाती ये फिल्म बताती हैं, दो पीढ़ियों के बीच संवाद जितना कम होता जाता है, दो पीढ़ियों के बीच की दूरी उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाती है। राजेश कुमार और चारु शंकर ने भी बिन्नी के माता-पिता के किरदार में प्रभावी अभिनय किया है। बिन्नी की दादी बनी हिमानी शिवपुरी भी अपनी तरफ से अपने चरित्र को प्रभावी बनाने की पूरी कोशिश करती हैं। फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ चूंकि भावना प्रधान फिल्म है लिहाजा फिल्म की तकनीकी पहलुओं की तरफ ध्यान ज्यादा जाता नहीं है। दो अलग अलग देशों में घटती कहानी में आसपास के वातावरण को और बेहतर तरीके से उभारा जा सकता था, लेकिन सिनेमैटोग्राफर मोहित पुरी संभवत: उस तरफ ध्यान दे नहीं पाए। वेशभूषा में हिमांशी निझावन ने बजट भर काम किया है। सौरभ प्रभुदेसाई का संपादन फिल्म को चुस्त बनाए रखने में मदद करता है। फिल्म में संगीत ललित पंडित का है लेकिन इसका गाना वही प्रभावी है जो विशाल मिश्रा ने बनाया है।    अंजिनी सहित सभी कलाकारों का उम्दा परफॉरमेंस अभिनय की बात करें तो इस फिल्म से स्टारकिड अंजिनी धवन ने अपनी शुरुआत की है. फिल्म में उन्होंने पावरफुल परफॉरमेंस दी है. उन्होंने अपने किरदार से जुड़े गुस्से, गिल्ट, मासूमियत सभी को बखूबी जिया है. पंकज कपूर जैसे उम्दा कलाकार के साथ जिस तरह से उन्होंने स्क्रीन पर एनर्जी को मैच किया है. वह उनकी काबिलियत को दर्शाता है. पंकज कपूर हमेशा की तरह फिर बेस्ट रहे हैं. राजेश कुमार ने एक पिता और बेटे के बीच की जद्दोजहद को फिल्म में बखूबी जिया है. चारु शंकर अपनी भूमिका के साथ न्याय करती है. हिमानी शिवपुरी अपनी छोटी भूमिका में भी छाप छोड़ा है. फिल्म में नवोदित कलाकार नमन त्रिपाठी ने अपनी मौजूदगी और संवाद अदाएगी कॉमेडी का रंग भरा है.बाकी के कलाकारों ने भी अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है. अगर पूरे परिवार के साथ आपने अरसे से कोई फिल्म नहीं देखी है तो इसे जरूर देखें। बच्चों को दादा-दादी या नाना-नानी का साथ हासिल है तो वे उनके साथ ये फिल्म हाथ में पॉपकॉर्न और जेब में एक रुमाल लेकर देख सकते हैं।'   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 29, 2024

हरियाणा: तीसरी बार कमल खिलाने के लिए मैदान में उतरा संघ

हरियाणा, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। में भाजपा की हैट्रिक लगाने के लिए अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भी मैदान में उतर गया है। अब संघ कार्यकर्ता हरियाणा में अंदर खाते भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे। संघ का उन सीटों पर खास फोकस रहने रहने वाला है जहां भाजपा थोड़ी कमजोर लग रही है। भाजपा नेतृत्व का मानना है कि यदि इन सीटों पर पार्टी के साथ संघ कार्यकर्ताओं ने भी जोर लगाया तो परिणाम बदल सकता है।   इसलिए आरएसएस ने अपने पारंपरिक तरीके से काम शुरू कर दिया है। आरएसएस कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं। इसके साथ सार्वजनिक स्थलों पर भी केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों पर चर्चा कर रहे हैं। हरियाणा में मतदान के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। भाजपा से जुड़े एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अंतिम दिनों में भाजपा ने स्टार प्रचारकों के साथ पन्ना प्रमुखों की बूथ लेवल पर सक्रियता बढ़ा दी है। इसी के साथ आरएसएस भी सक्रिय हो गई है।   उनका एक सिद्धांत है कि जहां कम, वहां हम। इसके आधार पर वह उन सीटों पर जा रहे हैं, जहां भाजपा कमजोर दिख रही है।  राज्य में यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, हिसार, सोनीपत और सिरसा जिलों में 23 से ज्यादा विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां कड़ा मुकाबला है। यदि भाजपा ने इन सीटों पर बढ़त बना ली तो तीसरी बार सत्ता पाने का रास्ता आसान हो सकता है।    भाजपा ने झोक दी पूरी ताकत   भाजपा की आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी ने पिछले कुछ दिनों में अपना चुनाव उठाया है। इसलिए शीर्ष नेतृत्व ने अब पूरी ताकत झोक दी है। आरएसएस की टीमों का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं होगा। उनकी टीमें अलग से क्षेत्रों में जाएंगी। चुनाव से पहले भाजपा व आरएसएस के बीच उम्मीवारों के चयन से लेकर बूथ स्तर के प्रबंधन पर चर्चा हुई थी। भाजपा ने आरएसएस के सुझाव को मानते हुए इस बार 25 से ज्यादा नए चेहरों को मैदान में उतारा है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 29, 2024

जिला पंचायत की दुकानों के सामने नगर पंचायत ने कराया दुकानों का निर्माण कार्य

पीलीभीत, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। पीलीभीत के बिलसंडा कस्बा के कमल पार्क तिराहे के पास जिला पंचायत के द्वारा किए गए दुकानों के अलॉटमेंट में नगर पंचायत प्रशासन ने मुसीबत की की मोटी दीवार खड़ी कर दी है, नगर पंचायत के द्वारा जिला पंचायत की दुकानों के आगे खाली पड़ी जमीन पर डंके की चोट पर नवीन दुकानों का निर्माण कार्य कराए जाने से नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म दिखाई दे रहा है। नगर पंचायत खाली जगह को अपनी जगह बताकर निर्माण कार्य करा रही है वही जिला पंचायत की दुकान में बैठा व्यापारी सामने की जगह को रोड की जगह बता रहे है लेकिन खाली जगह के पास नगर पंचायत की दुकानें पहले से बनी हुई है। आप को बता दे की उसी जगह पर नगर निवासी युवक ने इसी जगह पर सब्जी की दुकान लगाया करता था।  और उसने उसी जगह पर कब्जा कर लिया था तब जिला पंचायत ने अपनी जगह बताकर निवर्तमान एडीएम बंदना त्रिवेदी ने पुलिस बल व नगर पंचायत की सहायता से सब्जी विक्रेता की दुकान को उखाड़ फेका और सामान को जब्त कर लिया था और जिला पंचायत को कब्जा दिला दिया था लेकिन राजनीतिक मिजाज बदलते ही नगर पंचायत ने जिला पंचायत के सामने की जगह को अपना बताकर बसपा नेता से कब्जा मुक्त कराकर दुकानों के निर्माण शुरू करा दिया है  वही दूसरी तरफ जिला पंचायत की दुकान पर बैठा व्यापारी निर्माण कार्य रुकवाने को लेकर उच्च अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। वही नगर पंचायत द्वारा आज तीसरे दिन भी निर्माण कार्य तेजी जारी है अब देखना होगा कि जिला पंचायत और नगर पंचायत में कब्जे की जीत किसकी होगी। पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

admin

Sep 29, 2024

भाषण प्रतियोगिता में संदीप कुशवाहा रहे अव्वल, अलका द्वितीय व लोकेश तृतीय रहे

खेकड़ा, 27 सितंबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के महामना मालवीय महाविद्यालय में शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा के तहत आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें संदीप कुशवाहा अव्वल रहे।   प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डा सुनील तोमर ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर प्रस्तुत की। विश्वगुरू बनने के लिए अपने देश में बने प्रोडक्ट का अधिक उपयोग पर बल दिया।    निर्णायक मंडल के सदस्य डा शिवेंद्र मिश्र, डा देवेश शुक्ल और डा रजनीश ने विजेताओं के नाम घोषित किए। इसमें संदीप कुशवाहा प्रथम रहे।वहीं अलका को द्वितीय और लोकेश को तृतीय स्थान मिला। प्राचार्य ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डा जगदीश, डा शैलेंद्र, डा सुनील धीमान, डा भवानी रामचन्द्रन आदि वरिष्ठ शिक्षक भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 27, 2024