State

स्वच्छकार निगरानी समिति की सदस्या पूजा वाल्मीकि ने सुनी समस्याएं, सफाईकर्मियों से की वार्ता

खेकड़ा, 27 सितंबर 2024 (यूटीएन)। प्रदेश सरकार की राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्या पूजा वाल्मीकि ने शुक्रवार को खेकड़ा नगरपालिका कार्यालय में सफाईकर्मियों की बैठक लेकर उनकी समस्याएं सुनी व समाधान का आश्वासन दिया। प्रदेश सरकार की स्वच्छकार विमुक्ति व पुनर्वासन अधिनियम के तहत गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्या पूजा वाल्मीकि शुक्रवार दोपहर नगरपालिका कार्यालय पहुंची।   ईओ कृष्ण कुमार भडाना समेत पालिका कर्मियों व सफाईकर्मियों ने उनका स्वागत किया। सभागार में सफाईकर्मियों की बैठक लेकर उनकी समस्याएं सुनी। समस्याओं को शासन के समक्ष रखकर समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान सफाई नायक अमरीश, वरिष्ठ लेखाकार नीरज कुमार, डाटा एंट्री आपरेटर नासिर मौहम्मद आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 27, 2024

विधानसभा की आश्वासन समिति के पुनः सभापति बनने पर विधायक डॉ अजय कुमार का स्वागत

बागपत, 27 सितंबर 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश विधान सभा की सरकारी आश्वासन समिति के सभापति पद पर एकबार फिर छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार को किया गया नियुक्त। विधायक डॉ अजय कुमार की नियुक्ति पर विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना और रालोद अध्यक्ष चौ जयंत सिंह का विशेष आभार व्यक्त करते हुए रालोद के छोटे बड़े नेताओं से लेकर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी है।   बडौत स्थित आवास पर दिनभर विधायक को बधाई के साथ साथ जोरदार स्वागत करने वाले रालोद कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया और उन्हें मिठाई खिलाई। इस दौरान उत्साहित व हर्षित हुए रालोद के एक दिव्यांग कार्यकर्ता ने जब विधायक डॉ अजय कुमार का स्वागत माल्यार्पण से करना चाहा, तो स्वयं उन्होंने बैठकर पहले उसे माला पहनाई और फिर उसके हाथों माला स्वीकार की। यह सब देखकर लोगों ने विधायक के सद्व्यवहार की प्रशंसा की और कहा कि, यही कारण है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इनके व्यवहार से प्रभावित हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 27, 2024

आसपास के राज्यों में प्रसिद्ध आस्था के केंद्र गुफा वाले बाबा मंदिर पर बने बस स्टैंड

बागपत, 27 सितंबर 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रीय लोकदल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल के साथ मिलकर शुक्रवार को जिले के गुफा वाले बाबा मंदिर पर परिवहन निगम का अधिकृत बस स्टैंड बनवाने की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुंचे रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर और पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने इस संबंध में श्रद्धालुओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी जेपी सिंह को बस स्टैंड बनाए जाने की मांग का पत्र दिया।   पत्र में बताया गया है कि, बागपत-बड़ौत रोड पर स्थित गुफा वाले बाबा का यह ऐतिहासिक मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर के आसपास परिवहन निगम का अधिकृत बस स्टैंड न होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डॉ सुभाष गुर्जर ने डीएम से अनुरोध किया है कि, श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यहां परिवहन निगम का बस स्टैंड जल्द से जल्द बनवाया जाए, ताकि लोगों को सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 27, 2024

बुढसैनी में सरकारी टंकी से वाटर सप्लाई, कीड़े युक्त पानी देख ग्रामीणों ने विडियो बनाई सोशल मीडिया पर किया वायरल

बालैनी, 27 सितंबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव मे पानी की टंकी के पानी में कीड़े निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप । ग्रामीणो ने इसकी फ़ोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल । ग्राम प्रधान ने भी एकाएक टंकी के पानी की सप्लाई पर लगाई रोक। क्षेत्र के बुढ़सैनी गांव मे शुक्रवार की सुबह पानी की टंकी से सप्लाई हो रहे पानी मे छोटे छोटे कीड़े आने लगे।   ग्रामीण पंकज, अवधेश, मोनू, नरेंद्र सुमित धीरज सुमित आदि ने अपने घरों में लगी टंकी से जब अपने बर्तनों मे पानी लिया, तो उसमें कीड़े साफ नजर आए। उन्होंने इसकी वीडियो और फ़ोटो खींच लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। ग्रामीणो का कहना है कि, ऐसा पानी पीने से तो गांव में बीमारियां फैल जाएंगी। जब इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को लगी, तो उसने टंकी के पानी की सप्लाई बंद करा दी।    *क्या बोले ग्राम प्रधान*   ग्राम प्रधान अजय यादव का कहना है कि, टंकी की सफाई तो थोड़े दिन पहले ही कराई थी, लेकिन इसमें एक लिक्विड डलता है, जो पानी में जीवाणु पैदा नही होने देता, वो महीनो से इसमे नही डला है । जल निगम को लिखकर दिया हुआ है, उसको मंगाकर इसमें डलवा दिया जाएगा, जिससे जीवाणु पैदा ना हों।    *टंकी का पानी न पशुओं को और न स्वयं ही पी रहे हैं ग्रामीण*   बुडसेनी गांव में लगी टंकी के पानी में कीड़े आने से बीमारी का खतरा बना हुआ है, टंकी के पानी को पीने के लिए ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि, कीड़े निकलने की वजह से टंकी का पानी पीना बंद कर दिया है तथा इसके साथ ही अपने पशुओं को भी यह पानी नहींं पिलाया जा रहा है। पशुओं के लिए हैंडपंप, सबमर्सिबल अथवा खेतों में नलकूपों पर ले जाकर उनकी प्यास बुझाई जा रही है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 27, 2024

सेवा से सीखें कार्यक्रम में 20 युवाओं ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्राप्त किया अनुभव

बागपत, 27 सितंबर 2024 (यूटीएन)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के "मेरा युवा भारत" स्वायतशासी संगठन द्वारा युवाओं को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली प्रबंधन का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से, सेवा से सीखें, थीम पर 10 दिवसीय अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में 20 युवाओं ने जिला संयुक्त चिकित्सालय और सीएचसी बागपत में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।   सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान युवाओं ने अस्पताल के विभिन्न कार्यों में योगदान कर महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किया। सीएचसी बागपत में डॉ विभाष राजपूत ने प्रशिक्षुओं के योगदान की सराहना करते हुए उनके अनुभव जाने। सीएचसी बागपत में शिवानी, मोहित कुमार, शालू, साहिल, कुमारी मोनिका, रजत, नितिन, तनु, अंकित, सुषमा सहित अन्य युवाओं ने प्रशिक्षण पूर्ण किया। वहीं प्रशिक्षुओं ने कहा कि, यह अनुभव बेहद अच्छा रहा, जिसमें सीएचसी स्टाफ सहित अन्य लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया।    वे भविष्य में भी "मेरा युवा भारत" के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेना चाहते हैं। अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने कहा कि इस पहल से न केवल अस्पताल में सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हुआ, बल्कि मरीजों को भी बेहतर इलाज मिला। उन्होंने युवाओं को अनुशासन और समर्पण के साथ प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। जिला संयुक्त चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने युवाओं से उनके अनुभव जाने और जिला अस्पताल में उनके योगदान की सराहना की। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।यहाँ साहिल, पवन, कपिल, नेहा चौहान, इमरान, साक्षी, रोहित कुमार, नजराना, शिवानी और नईम मलिक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।   युवाओं ने बताया कि, इस प्रशिक्षण के दौरान उन्हें स्वास्थ्य तंत्र संचालन के विभिन्न आयामों के बारे में महत्वपूर्ण सीखने को मिला, जो उनके कैरियर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि, इस कार्यक्रम के तहत युवाओं का चयन "नेहरू युवा केंद्र बागपत" द्वारा "मेरा युवा भारत" प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया। प्रशिक्षुओं ने अस्पताल में "आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना" के लाभार्थियों की सहायता की। युवाओं ने अस्पताल में भीड़ प्रबंधन, पंजीकरण काउंटरों पर सहायता और मरीजों को सही दिशा-निर्देश देकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में योगदान दिया। मेरा युवा भारत प्लेटफार्म पर युवाओं के पंजीकरण में अमन कुमार का विशेष योगदान रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 27, 2024

सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम 2024, पुरा महादेव उत्तर प्रदेश की धरोहर श्रेणी में चयनित

बागपत, 27 सितंबर 2024 (यूटीएन)। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रदेश के बागपत जिले के पुरा महादेव गांव को हेरिटेज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चुना गया है। यह पुरस्कार आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने देकर सम्मानित किया। समारोह में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव व ग्राम प्रधान ब्रह्मपाल ने प्रतिभाग किया तथा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम 2024,पुरा महादेव उत्तर प्रदेश को धरोहर श्रेणी में चयनित होने पर सम्मान प्रतीक चिन्ह भी प्राप्त किया । पर्यटन दिवस के अवसर पर दिल्ली में संपूर्ण भारत गणराज्य से 36 गांव को पर्यटन के क्षेत्र में सम्मानित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश से मात्र जनपद बागपत का एक गांव पुरा महादेव हेरिटेज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चुना गया, जिससे उत्तर प्रदेश में पुरा महादेव गांव की एक अलग पहचान बनी। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित प्रसिद्ध पुरा महादेव मंदिर को एक विशेष सम्मान से नवाजा गया है।   जिस पर जनपदवासी गर्व महसूस कर रहे हैं। यह सम्मान उस क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में मंदिर के योगदान के लिए दिया गया।पुरा महादेव, जिसे प्राचीन काल से ही एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है, शिव भक्तों का प्रमुख तीर्थस्थल है। यहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व न केवल उत्तर प्रदेश में, बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है। इसके महत्व को देखते हुए पर्यटन मंत्रालय द्वारा एक विशेष पहल के तहत विकसित करने की योजना बनाई गई है। बताया गया कि, "पुरा महादेव न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह भारत की प्राचीन धरोहर का जीवंत प्रतीक भी है। इस मंदिर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है और इसे वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर लाना हमारा कर्तव्य। "इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, पर्यटन क्षेत्रीय अधिकारी प्रीति, ग्राम पंचायत सचिव आदि भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 27, 2024

थाना साइबर टीम ने अंतर्राज्यीय ठगी गिरोह के चार सदस्य किए गिरफ्तार

बागपत, 27 सितंबर 2024 (यूटीएन)। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने देश के विभिन्न राज्यों में भिन्न-भिन्न इंश्योरेन्स कम्पनियों की पॉलिसी को रिओपन कराने तथा इन पर बोनस व टैक्स में छूट कराने के नाम पर कॉल कर करीब सवा चार करोड़ की ठगी करने वाले 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।इसके साथ ही पूछताछ के उपरांत अग्रिम विधिक प्रक्रिया शुरू की गई।    थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ढौंढियाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में जहां बडौत की एक महिला को 2 लाख 20 हजार की ठगी से बचाया गया वहीं दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हिमाचल, तेलंगाना आदि राज्यों में की गई 4 करोड़ 12 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का होना इनके खातों से पता चला।    पकड़े गए अभियुक्तों में शौकीन असारा थाना रमाला का मूल निवासी है, जो वर्तमान में करावल नगर दिल्ली में रह रहा है, दूसरा अभियुक्त सचिन मूलतः बावली का है, जो बडौत में रहने लगा है। अभियुक्त विनय तोमर थाना बडौत के बिजरोल का निवासी है तथा दीपक चौहान इसी थाना क्षेत्र के गाँव खडखडी का निवासी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 27, 2024

बडका की बिजली लाइन को बडौत से जोडे जाने की मांग व अवैध उगाही का विरोध

बडौत, 27 सितंबर 2024 (यूटीएन)। विद्युत् कनेक्शन के नाम पर अवैध उगाही से आक्रोशित बडका के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन। किसानों व ग्रामीणों की बिजली संबंधी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन। ग्रामीणों ने एक ज्ञापन के जरिये बताया कि, बडका गाँव में दो दर्जन से अधिक गन्ना कोल्हू चलते हैं, जिनसे अवैध वसूली रोकी जानी चाहिए। कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को दलाल मुक्त करने का दम भरते हैं, जबकि यहां दलाल सक्रिय हैं।    ग्रामीणों ने इसके साथ ही अधिशासी अभियंता को बताया कि, बडका गाँव का फीडर कनेक्शन बडौत लाइन से पास हुआ था, लेकिन उसे मनमाने तरीके से शिकोहपुर फीडर से जोड दिया गया है। बताया कि, ऐसा करने से लाइन की लंबाई बढ जाएगी और कम वोल्टेज तथा लाइन फाल्ट भी अधिक होंगे, इसे रोका जाए तथा बडौत लाइन से जोडा जाए।इस अवसर पर मधुसूदन शास्त्री, शिवकुमार, अजय कुमार, विजयपाल,संजीव, जनेश, विनोद, अरुण कुमार, राममोहन, इंदर चौहान, संजय आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 27, 2024

अमर शहीद सरदार भगत सिंह देश के युवाओं के लिए देशभक्ति की जीवंत मिसाल

बड़ौत, 27 सितंबर 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के शबगा गांव में स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल में मां भारती के वीर सपूत सरदार भगतसिंह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। चेयरमैन धर्मेन्द्र शर्मा, डायरेक्टर दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत कुमार शर्मा ने सभी शिक्षकों के साथ केक काट कर भगतसिंह को कोटि कोटि नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की।    इस अवसर पर चेयरमैन धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि, जिस उम्र में भगतसिंह ने सर्वोच्च बलिदान दिया था ,उस उम्र के युवक इस विषय में सोच भी नहीं पाते। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने कहा कि, अमर शहीद भगतसिंह के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता,ऐसे सपूत को जन्म देने वाले माता-पिता को भी नमन करना चाहिए। इस अवसर पर सोनम चौधरी, नीतू चौधरी, माधवी शर्मा, हिमांशु पंवार, निधि शर्मा, कविता चौधरी, अंजलि, अंशु, प्रीति, मधु, सरिता, नेहा आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 27, 2024

बौड्ढा गाँव में माता मंदिर मार्ग पर गंदगी, दुर्गं, कीचड और जलभराव

बड़ौत, 27 सितंबर 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के बौड्ढा गाँव के प्रसिद्ध माता मन्दिर के मुख्य मार्ग पर लगा है गन्दगी का ढ़ेर। श्रद्धालुओं व गाँव के लोगों को हो रही है भारी परेशानी।करीब पांच दिन बाद शुरू होने वाले नवरात्र पर्व पर गंदगी, कीचड और दुर्गंध से निजात दिलाने तथा मार्ग को आवागमन के लिए उपयुक्त बनाने की उठी मांग। महिलाओं ने माता मन्दिर में दर्शन करने के लिए जाने में न हो परेशानी, इसके लिए जनप्रतिनिधियों से की मांग। दूसरी ओर समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए मन्दिर मार्ग में फैली गन्दगी हटाने व मार्ग को ठीक कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।वहीं ग्रामीणों ने मन्दिर मार्ग पर फैली गन्दगी को हटाकर मार्ग को ठीक कराने एवं बाधित निकासी के लिए नाले की सफाई के लिए आज प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि, भगवान की पूजा करने के लिए भी बहू बेटियों को नर्क से होकर जाना पड़े, यह शर्म की बात है। प्रदीप चौहान का कहना है कि, यह रास्ता गाँव के मुख्य मार्ग में से एक है ।   इस मार्ग के लोगों का जीवन गंदगी और दुर्गंध से बहुत ही नारकीय हो गया है। मन्दिर के पुजारी जयपाल कहते हैं कि, यह शक्ति पीठ है ,नवरात्रि आने वाली है तथा बेटियाँ स्नान करके माँ की आराधना करने के लिए इस गन्दगी से होकर मन्दिर पहुँचेंगीं, जो अत्यंत पीड़ा देने वाला है। बुजुर्ग रामफल कहते हैं कि, कई बार गन्दगी से निकलते हुए बुजुर्ग गिर चुके हैं और उन्हें चोट भी लग चुकी है। मन्दिर में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं व ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए उनके दर्द को सम्बन्धित अधिकारियों तक पहुँचाकर मार्ग को ठीक कराने का आश्वासन देते हुए कहा ,जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी से नही बचना चाहिए, बल्कि उन्हें पूर्ण समर्पण भाव से अपने दायित्वों को निर्वाह करना चाहिए। प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से प्रदीप, श्याम सिंह, नरेश, कवरपाल, अरविन्द उपाध्याय, संजीव उपाध्याय  रविन्द्र, राम निवास, राजीव, मुलकी, आशकर्ण, जयपाल, रमेश, ब्रजपाल, रामकरण आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 27, 2024

लेटेस्ट न्यूज़