State

पीएलआई योजना के तहत दो साल में 50 नए प्लांट पूरे हो जाएंगे: डॉ. अरुणीश चावला

नई दिल्ली, 26 सितंबर 2024 (यूटीएन)। पीएलआई योजना के तहत आने वाले 50 नए प्लांट अगले दो साल में पूरे हो जाएंगे। फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल डिवाइस के लिए 50 से अधिक नए ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पहले ही पूरे हो चुके हैं। पीएलआई प्लांट ने भारत से उच्चतम नियामक मानकों वाले देशों को 10 बिलियन डॉलर के निर्यात को उत्प्रेरित किया है, डॉ. अरुणीश चावला, सचिव, फार्मास्यूटिकल्स भारत सरकार ने आज नई दिल्ली में एसोचैम द्वारा आयोजित वार्षिक फार्मा शिखर सम्मेलन 2024 में कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव डॉ. अरुणीश चावला ने कहा, नियामक ढांचे और योजनाओं दोनों में कई सुधार किए गए हैं। हम सभी फार्मा और दवा इकाइयों के लिए गुणवत्ता ढांचे को उन्नत करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। हम भारत को न केवल दुनिया की फार्मेसी बनाना चाहते हैं, बल्कि दुनिया की एक विश्वसनीय फार्मेसी बनाना चाहते हैं। सभी बड़ी फार्मा कंपनियां, वैश्विक और बहुराष्ट्रीय कंपनियां अब भारत में अपने पदचिह्न और अपने व्यवसाय का विस्तार कर रही हैं और यहां अपनी मूल्य श्रृंखलाएं भी स्थापित कर रही हैं। इसके अलावा, भारत में बड़ी संख्या में अनुबंध अनुसंधान विनिर्माण और विकास संगठन आ रहे हैं। हमारे नवाचार और विनियामक ढांचे में भी क्रमिक रूप से सुधार हो रहा है।   भारत को पहले से ही दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है। हम दुनिया की विश्वसनीय फार्मेसी बनना चाहते हैं, इसलिए हम गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, यही हमारा मिशन है। हमने अपने विनियामक ढांचे को उन्नत किया है। इसके अलावा, हम जेनेरिक से बायोसिमिलर क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं। डॉ. अरुणिश चावला ने आगे बताया कि हम मात्रा के हिसाब से दवाओं और फार्मास्यूटिकल्स के तीसरे सबसे बड़े उत्पादक हैं। ड्रग्स और फार्मा और मेडिटेक भारत से चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक निर्यात है। शीर्ष 25 जेनेरिक फर्मों में से नौ भारत में स्थित हैं। और आगे चलकर, मानवता के लिए हमारा योगदान बढ़ेगा। हम अपने नवाचार ढांचे में सुधार कर रहे हैं। हमने पहले ही बड़ी संख्या में सुधार किए हैं। इनमें से कुछ सुधारों को अधिसूचित किया जा चुका है। डॉ. चावला ने कहा कि फार्मा मेडटेक सेक्टर में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक योजना (पीआरआईपी) शुरू की गई है और आगे चलकर यह पारिस्थितिकी तंत्र और अधिक सक्रिय होगा। पिछले वर्ष भारत ने विदेशों से आयात की गई बल्क दवाओं की तुलना में अधिक मात्रा में निर्यात किया। पिछले वर्ष देश में उत्पादित दवा और फार्मा का 50% से अधिक निर्यात किया गया था। पिछले वर्ष सर्जिकल और उपभोग्य सामग्रियों के क्षेत्र में भारतीय मेडिटेक उद्योग ने देश के आयात से अधिक निर्यात किया। इमेजिंग डिवाइस, बॉडी इम्प्लांट, इन विट्रो डायग्नोस्टिक्स (आईवीडी) जैसे अन्य उभरते हुए क्षेत्रों में दोहरे अंकों की वृद्धि हुई और निर्यात में भी दो अंकों से अधिक की वृद्धि हुई।   अप्रैल से अगस्त के बीच फार्मा और मेडिटेक भारत से चौथा सबसे बड़ा विनिर्माण निर्यात बन गया है। इसलिए, ऑटोमोबाइल और ऑटोमोटिव क्षेत्र, पेट्रोकेमिकल्स और पेट्रोलियम उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा और मेडिटेक के बाद अब आधिकारिक तौर पर व्यापारिक निर्यात के लिए चौथा सबसे बड़ा क्षेत्र है। एसोचैम फार्मा एंड बायोटेक काउंसिल के अध्यक्ष इश्तेयाक अमजद ने एसोचैम वार्षिक फार्मा शिखर सम्मेलन 2024 को संबोधित करते हुए उद्योग के दृष्टिकोण को सामने रखा। उन्होंने उद्योग की दिशा के बारे में चिंताओं के साथ शुरुआत की, उच्च मानकों को बनाए रखते हुए सस्ती दवाओं की आवश्यकता पर जोर दिया। एसोचैम फार्मा एंड बायोटेक काउंसिल के सह-अध्यक्ष नकुल वर्मा ने फार्मास्यूटिकल्स में भारत की प्रभावशाली क्षमता पर प्रकाश डाला, इस बात पर जोर दिया कि भविष्य न केवल मौजूदा क्षमताओं को मजबूत करने पर निर्भर करता है, बल्कि मूल्य जोड़ने और आगे की चुनौतियों से निपटने पर भी निर्भर करता है। डेलोइट इंडिया की पार्टनर सुश्री नेहा अग्रवाल ने भारत में एक मजबूत नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण और फार्मास्युटिकल मूल्य श्रृंखला में देश के योगदान को बढ़ावा देने के बारे में बात की। उन्होंने इसे प्राप्त करने की रणनीति बनाने में प्रौद्योगिकी, कौशल निर्माण, प्रभावी नीतियों, अनुसंधान निधि और अन्य की भूमिका पर चर्चा की। सम्मेलन के दौरान बोलने वाले अन्य लोगों में अज़ादार खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष - कॉर्पोरेट संबंध सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल थे।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 26, 2024

सरकार 1000 आईटीआई को अपग्रेड करने के लिए उद्योग भागीदारी चाहती है: अतुल कुमार तिवारी

नई दिल्ली, 26 सितंबर 2024 (यूटीएन)। सरकार देश के कौशल विकास पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने की एक बड़ी पहल के तहत देश भर में 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को अपग्रेड करने के लिए उद्योग भागीदारी की सक्रिय रूप से तलाश कर रही है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी द्वारा अनावरण की गई इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य 200 आईटीआई को हब संस्थानों में बदलना है, जिसमें 800 और स्पोक सुविधाओं के रूप में काम करेंगे। फिक्की के वैश्विक कौशल शिखर सम्मेलन 2024 के दूसरे दिन बोलते हुए, तिवारी ने घोषणा की कि मंत्रालय जल्द ही एक कौशल वाउचर प्रणाली शुरू करेगा। तिवारी ने कहा, "हम एक ऐसी प्रणाली पर काम करना चाहेंगे।   जिसके तहत उद्योग 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई को बेहतर बनाने के लिए हमारे साथ जुड़ सकें और भागीदारी कर सकें।" "हम बहुत जल्द ही कौशल वाउचर प्रणाली भी शुरू करेंगे।" सचिव ने भारत के कौशल विकास दृष्टिकोण को नया रूप देने वाले दो मूलभूत परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। सबसे पहले, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राष्ट्रीय ऋण ढांचे की शुरूआत ने क्रेडिट के संदर्भ में कौशल और शिक्षा को एकीकृत किया है। इसके अलावा, अब विनियमों में अनिवार्य किया गया है कि डिग्री पाठ्यक्रम की 50% तक सामग्री कौशल-आधारित या व्यावसायिक शिक्षा-आधारित होनी चाहिए। दूसरे, कौशल को मुख्यधारा की शिक्षा में शामिल करने के प्रयास चल रहे हैं।   तिवारी ने बताया, "कक्षा 6 से 12 के लिए पाठ्यक्रम को संशोधित किया गया है, और कौशल और अनुप्रयोग-आधारित शिक्षा को अपना स्थान मिल गया है।" उन्होंने प्रशिक्षुता-एम्बेडेड डिग्री कार्यक्रमों पर चल रहे काम का भी उल्लेख किया, जो उद्योग को शिक्षाविदों और छात्रों के साथ एक परिभाषित भूमिका देगा। तिवारी ने कौशल विकास को उद्योग की आवश्यकताओं के साथ जोड़ने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "सरकार का इरादा बहुत स्पष्ट है कि वे विभिन्न तरीकों पर उद्योग के साथ जुड़ना चाहेंगे ताकि हम कौशल भाग को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप ला सकें।" सचिव ने कौशल उन्नयन प्रयासों को बढ़ाने के लिए उद्योग, शिक्षा जगत और सरकार के बीच अधिक सहयोग का आह्वान किया। फिक्की मानव संसाधन एवं कौशल समिति की सह-अध्यक्ष सुश्री मधु श्रीवास्तव ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 26, 2024

दिल्ली एम्स तैयार करेगा एडवांस रोबोटिक सर्जन

नई दिल्ली, 26 सितंबर 2024 (यूटीएन)। देश में सर्जरी की गुणवत्ता सुधारने और संख्या बढ़ाने के लिए एम्स एडवांस रोबोटिक सर्जन तैयार करेगा। इसके लिए एम्स ने अमेरिकी संस्था इंट्यूटिव के साथ समझौता किया है। करार के तहत इंट्यूटिव एम्स में एक माह के अंदर सर्जिकल रोबोटिक्स प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा। केंद्र में डॉक्टरों को रोबोट से सर्जरी की ट्रेनिंग दी जाएगी। विशेषज्ञों के अनुसार अब तक डॉक्टरों को रोबोट से सर्जरी की ट्रेनिंग लेने के लिए विदेश जाना पड़ता था। सेंटर बनने के बाद इस ट्रेनिंग के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इस सेंटर में एम्स के अलावा दूसरे अस्पतालों के डॉक्टर भी यहां ट्रेनिंग ले सकेंगे। एम्स की माने तो संस्थान में रोबोट से सर्जरी की ट्रेनिंग देने के लिए यह तीसरा प्लेटफार्म है। इससे पहले दो अन्य प्लेटफार्म बन चुके हैं। इन प्लेटफार्म में करीब 200 डॉक्टरों को रोबोट से सर्जरी की ट्रेनिंग दी गई है।   ट्रेनिंग लेने वालों में करीब 100 डॉक्टर एम्स से हैं। डॉक्टरों का कहना है कि एम्स में पहले से मेडट्रॉनिक्स और स्वदेशी मंत्रा का प्लेटफार्म है। मरीजों की रिकवरी होगी तेज  सामान्य सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. वीके बंसल ने कहा कि रोबोट से सर्जरी होने पर मरीज की रिकवरी तेज होती है। इसमें मरीज को बड़ा चीरा लगाने की जरूरत नहीं होती। जरूरत के आधार पर छोटे छेद या दूसरे तरीकों को उपकरण शरीर में ले जाया जाता है। सर्जरी के बाद मरीज जल्द काम पर लौट सकता है। उन्होंने कहा कि इंट्यूटिव के साथ हुए समझौते के बाद सर्जन व डॉक्टरों को गायनोकॉलोजिस्ट, यूरोलाॅजी, सामान्य सर्जरी, ईएनटी, ऑर्थोपेडिक, कार्डियोथोरेसिक, न्यूरोसर्जरी सहित दूसरे विभाग से जुड़े रोग की रोबोट की मदद से सर्जरी की ट्रेनिंग दी जाएगी।mविभाग को जल्द मिलेगा अपना रोबोट सामान्य सर्जरी विभाग को जल्द अपना रोबोट मिलेगा।   विभाग में रोबोट आने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले माह यह लग जाएगा। डॉ. बंसल का कहना है कि सर्जन निर्णय करेंगे किन मरीजों के लिए रोबोटिक सर्जरी जरूरी है। मौजूदा समय एम्स में रोजाना करीब एक सर्जरी रोबोट से हो रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले एक से डेढ़ साल में इनकी संख्या बढ़ेगी। नई तकनीक से सुविधा होगी बेहतर एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने कहा कि जटिल सर्जरी में रोबोटिक-सहायता प्राप्त सर्जरी की मांग बढ़ रही है। इसमें तकनीकों की मदद से सर्जरी की गुणवत्ता बेहतर होगी। इनसे सर्जिकल सटीकता में सुधार, रिकवरी में तेजी, बेहतर रोगी परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि एम्स के पास अनुभवी रोबोटिक सर्जनों का एक समूह है जो देश भर में नए सर्जनों को सलाह देंगे और प्रशिक्षित करेंगे। यह केंद्र पूरे भारत में सर्जिकल कौशल को आगे बढ़ाने और रोगी देखभाल मानकों को बेहतर बनाने में भूमिका निभाएगा।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 26, 2024

नेपाल दूतावास में 'सीता स्वयंवर' का भव्य मंचन

नई दिल्ली, 25 सितंबर 2024 (यूटीएन)। नई दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास में 'सीता स्वयंवर' का अद्भुत मंचन हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन धार्मिक लीला कमिटी ने किया, जिसमें कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय ने सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में नेपाल दूतावास के राजदूत डॉ. सुरेंद्र थापा ने अपनी बात रखते हुए कहा, "मां सीता नेपाल से थीं। जनकपुर में हुआ स्वयंवर भी हमारे सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।   यह मंचन इस धरोहर को जीवित रखने का एक प्रयास है।" उन्होंने नेपाल और भारत के रिश्तों को भी विशेष रूप से उजागर किया, यह कहते हुए कि नेपाल भारत के परिवार जैसा है। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, सांसद योगेंद्र चांदोलिया, मीनाक्षी लेखी, शाहनवाज हुसैन और कवि सुरेंद्र शर्मा जैसे अनेक सम्मानित मेहमान उपस्थित रहे। कमिटी के महामंत्री धीरजधर गुप्ता और सचिव प्रदीप शरण ने बताया कि इस लीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे।   जो भारतीय और नेपाली संस्कृति के प्रति अपनी रुचि दर्शाते हैं। मंचन की अवधि लगभग 45 मिनट थी, जिसमें सीता स्वयंवर की कथा को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजदूत भी शामिल हुए, जिन्होंने इस सांस्कृतिक आयोजन की सराहना की। कमिटी के मीडिया प्रभारी रवि जैन ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध मजबूत होते हैं और यह साझा विरासत को उजागर करता है।   इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि कला और संस्कृति केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह हमें एक-दूसरे के निकट लाने का कार्य भी करती हैं। 'सीता स्वयंवर' का मंचन दर्शाता है कि कैसे हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को संजोए रखना आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी उनका महत्व समझ में आए। इस तरह के आयोजन भारतीय और नेपाली संस्कृति के बीच के गहरे संबंधों को उजागर करते हैं, जो सदियों से चल आ रहे हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 25, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी ओमप्रकाश के घर प्रभारी मंत्री ने किया भोजन

बागपत, 25 सितंबर 2024 (यूटीएन)। संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री व जनपद प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने बागपत नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 मलिन बस्ती मोहल्ले का निरीक्षण किया और उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी ओम प्रकाश के घर रात्रि सहभोज किया।    बता दें कि, ओम प्रकाश को सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास प्राप्त हुआ है जिसको लेकर वह अत्यंत प्रसन्न है और उसके आवास में आज सौभाग्य से प्रभारी मंत्री ने भोजन भी किया। इस दौरान उसने भोजन में लोकी की सब्जी, दाल, रोटी सलाद खीर आदि बनाई थी।   खाने की गुणवत्ता को देखकर प्रभारी मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की। ओमप्रकाश ने प्रभारी मंत्री व सरकार का का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, डिप्टी कलेक्टर परियोजना अधिकारी मनीष कुमार यादव अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर सहित आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 25, 2024

प्रभारी मंत्री ने सीएचसी बागपत का निरीक्षण किया, अपनी आखों का स्वयं कराया परीक्षण

बागपत, 25 सितंबर 2024 (यूटीएन)। संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग के राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का निरीक्षण किया।इस दौरान उनके द्वारा आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, पुरुष ओपीडी, महिला ओपीडी, प्रसव कक्ष, जच्चा बच्चा वार्ड, एमएनसीयू वार्ड, पैथोलोजी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, दन्त रोग ओपीडी, ओटी कक्ष एवं नेत्र रोग ओपीडी का निरीक्षण किया गया। मंत्री जी ने नेत्ररोग विभाग मे स्वयं अपनी आँखो का परीक्षण भी कराया।   उन्होंने जच्चा बच्चा वार्ड, एमएनसीयू वार्ड तथा इमरजैन्सी वार्ड मे भर्ती रोगियो से कुशलक्षेम जाना तथा अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की । वहीं सभी भर्ती मरीज अस्तपाल द्वारा मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं से सन्तुष्ट नजर आए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत पर कुल 672 रोगियों का उपचार किया गया। 21 व्यक्तियों को एन्टी रैबिज वैक्सीन लगायी गयी तथा इमरजैन्सी में 16 मरीजो का उपचार किया गया। निरीक्षण के अन्त में मंत्री जी द्वारा चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओ को लेकर प्रसन्न्ता व्यक्त की गयी तथा शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओ का लाभ आम जनमानस तक पहुँचाने हेतु निर्देशित किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत पर सर्जन की तैनाती का आश्वासन दिया।    राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण किया*यहां मंत्री जी ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया और कहा कि ,जिस क्षेत्र में भी जाएं उसमें मन लगाकर पढ़ाई करें । यह मां का मंदिर है मां सरस्वती के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करके राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी बागपत, पुलिस क्षेत्राधिकारी बागपत, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सुदेश चौहान, सूरजपाल गर्जर, जिला महामंत्री बिजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री डा विनय त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, कार्यालय प्रभारी प्रभात सिंह आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 25, 2024

बडौत से सिनौली तक जुलूस के रूप में लाया गया सैनिक का शव, जन सैलाब और गगनभेदी नारों से सैनिक को सम्मान

छपरौली, 25 सितंबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के सिनौली गांव निवासी इंडियन आर्मी के 30 वर्षीय जवान अमित कुमार मान की पंजाब के गुरदासपुर में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। शनिवार को सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रात में ही शव लेने गुरदासपुर पहुंच गए थे। मां सुखबीरी पत्नी अन्नू बेहोश होकर गिर पड़ी, जिन्हें देखकर ग्रामीण एवं रिश्तेदार बिलख पड़े। सोमवार को शहीद जवान का शव बड़ौत से समस्त ग्रामवासी सैकड़ों टे्क्टर एवं मोटर साइकिल व गाड़ियों पर तिरंगे झण्डे सहित शहीद जवान के पार्थिव शरीर को डीजे के साथ भारत माता की जयकारे लगाते हुए लगभग 10 किलोमीटर तक पैदल गांव तक एक जुलूस के साथ लाया गया।    अंतिम यात्रा में जब तक सूरज चांद रहेगा,अमित मान तेरा नाम रहेगा, का नारा गूंजता रहा। बड़ौत से सिनौली तक सड़क किनारे खड़े होकर ग्रामीणों ने शहीद के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद अमित मान के अंतिम यात्रा को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर अपने पास धरोहर के रूप में रख लिया। गांव में आने के बाद शहीद जवान के  घर पर एक झलक पाने के लिए घर पर जन सैलाब उमड़ पड़ा।वहीं सभी गांववासियों व पूर्व फोजियो एवं राजनीतिक लोगों ने नम आंखों से श्रद्धाजलि अर्पित की।   शहीद अमित के शव को खेत पर सैनिक सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार के लिए ले जाया गया। जहां पर राज्य मंत्री कृष्ण पाल मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष बेदपाल उपाध्याय, पूर्व विधायक वीरपाल राठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय चौधरी, एसडीएम बड़ौत, अरूण उर्फ़ बोबी, जनपद के तमाम सेवानिवृत्त फौजी ईंट भट्टा निर्माता समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह राणा टिनु प्रधान गांव प्रधान जिला पंचायत सदस्य ने शव पर पुष्पांजलि अर्पित की और जाट रेजीमेंट के सुबेदार के नेतृत्व में जवानों ने गार्ड आफ आनर एवं सलामी दी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 25, 2024

लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करना हमारे सरकार की प्राथमिकता

बागपत, 25 सितंबर 2024 (यूटीएन)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सोमवार को जिले की तीनों विधानसभाओं में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये। शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुर्जुग महिलाओ व पुरुषों को निशुल्क जांच व दवा वितरण किया गया। जानकारी देते हुए जिला महामंत्री व सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक एड बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि।    शिविर विधानसभा बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय व कार्यक्रम संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक रविन्द्र आर्य, विधानसभा बड़ौत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री केपी मलिक तथा कार्यक्रम संयोजक व जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा मौजूद रहे। वहीं विधानसभा छपरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपरौली में मुख्य अतिथि धूम सिंह चैयरमेन व संयोजक महिला मोर्चा की जिला महामंत्री बोबील चौधरी मौजूद रही।   इस दौरान प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया।बडौत नगर के कोताना रोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री केपी मलिक ने फिता काट कर शुभारंभ किया, जिसमें 60 वर्ष से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। साथ ही ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, रक्त, शुगर की जांच की गई।   मरीजों को निशुल्क दवा दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि ,लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ यसवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, सीएचसी अधिक्षक डॉ विजय कुमार, बीपीएम सचिन मलिक, मंडल अध्यक्ष सत्यबीर सिंह बड़का, डॉ स्वाती बंसल, कार्यक्रम सहसंयोजक मुदित जैन, डॉ राजीव त्यागी, डॉ श्वेता, डॉ देवराज, प्रतिभा शर्मा, पूर्व जिला मंत्री विनोद पांचाल, सविता गोयलठ, प्रभात स्वामी रीना देवी, मनीषा अग्रवाल, धर्मेन्द्र, दिनेश आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 25, 2024

एक भारत श्रेष्ठ भारत पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

खेकड़ा, 25 सितंबर 2024 (यूटीएन)। सांकरौद के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत पोस्टर व वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। चयन के उपरांत विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रधानाचार्य नरेन्द्र धामा ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत एक प्रभावशाली योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना है।   विविधता में ही एकता हमारे राष्ट्र की पहचान है। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का लक्ष्य लेकर शुरू की गई है। इस योजना में संस्कृति और सभ्यता को समझने का कार्य होगा। कहा कि, भारतीय सांस्कृतिक विरासत के एक पहलू की एक झलक द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में देखी गई। वाद विवाद में बेहतर तर्क वितर्क सामने आए, जिनकी प्रशंसा करते हुए विजेताओं को सम्मानित किया गया।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 25, 2024

युवक को ब्लैड मारकर किया घायल, मारपीट की दो घटनाओं में किशोरी समेत तीन घायल

खेकड़ा, 25 सितंबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में मारपीट की हुई दो घटनाओं में एक नाबालिग किशोरी सहित तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक युवक को ब्लैड मारकर घायल किया गया। घायलों को उपचार दिलवाया गया, जबकि पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।   कस्बे के मोहल्ला मुंडाला में हारून और पड़ोसी के बीच मामूली कहासुनी हो गई। पड़ोसी ने हारून पर ब्लैड से हमला बोल दिया। जिसमें वह घायल हो गया। उसका एक हाथ तो बुरी तरह जख्मी हो गया। वही कस्बे की लाइन पार बस्ती में मारपीट की घटना में नाबालिग किशोरी और आफताब घायल हो गए। पुलिस को घटनाओं की सूचना दे दी गई। पुलिस ने तीनों घायलो को उपचार दिलवाया। पुलिस आरोपी हमलावर की तलाश में लगी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 25, 2024