State

नितिन गडकरी ने किया दिल्ली की रामलीला कमेटियों को भोजन पर आमंत्रित

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। लव कुश रामलीला कमेटी का एक शिष्ट मंडल आज कमेटी के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार के नेतृत्व में  भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके निवास स्थान पर मिला, इस अवसर पर अर्जुन कुमार ने मंत्री महोदय को अपनी सुविधानुसार किसी भी दिन लीला मंचन के लिए आमंत्रित किया और उन्हे रामनामी पटका, लीला कमेटी का स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर उनका अभिनंदन किया।   इस अवसर पर नितिन गडकरी ने निमंत्रण स्वीकार किया और  कहा आप प्रभु श्री राम का सदकाज कर रहे है हमारी युवा पीढ़ी को भगवान श्री राम की शिक्षाओं से अवगत करवा रहे  है मैं आपका अभिनंदन करते हुए दिल्ली की सभी रामलीला क्मेटियो के प्रतिनिधियो को अपने निवास स्थान पर प्रीतिभोज के लिए आमंत्रित करता हूं जिससे मैं भी श्री राम के काज के साथ जुड़ सकू। इस शिष्टमंडल में लीला कमेटी के चैयरमैन पवन गुप्ता, जनरल सेक्रेट्री सुभाष गोयल, वाइस प्रेसिडेंट प्रेजिडेंट संदीप भूटानी, संजय जैन मौजूद रहे।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 30, 2024

दिल्ली सरकार के 12 कॉलेजों का स्पेशल ऑडिट कराए जाने कीकड़े शब्दों में निंदा

नई दिल्ली, 30 सितंबर 2024 (यूटीएन)। फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस ( शिक्षक संगठन ) ने दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों का  स्पेशल ऑडिट कराए जाने के आदेश की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहा है कि स्पेशल ऑडिट तो सरकार का बहाना है वह इस ऑडिट के बहाने एससी /एसटी व ओबीसी कोटे के शिक्षकों व कर्मचारियों के पदों को समाप्त करना है । वह आरक्षित श्रेणी के शिक्षकों व कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति न करने व उनका बैकलॉग, शॉटफॉल पदों को नहीं भरने से भाग रही है। सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी में स्पेशल ऑडिट करने के लिए सरकार के 12 कॉलेजों से संबंधित मुद्दों की जाँच पर विशेष लेखा परीक्षा आयोजित करने के लिए सक्षम अधिकारी की मंजूरी से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है ।    साथ ही स्पेशल ऑडिट के संचालन के लिए एक टीम नियुक्त की गई है जिसमें आठ सदस्यों को रखा गया है । फोरम के चेयरमैन डॉ.हंसराज सुमन का कहना है कि सरकार जब भी किसी कमेटी का गठन करती है उसमें सरकार के सदस्यों के अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर, प्रिंसिपल व आरक्षित श्रेणी के सीनियर प्रोफेसर को ऑब्जर्वर के रूप में रखा जाता है जबकि सरकार की इस कमेटी में किसी को नहीं रखने से कमेटी अपने आपमें अपूर्ण है ? फोरम के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन का कहना है कि स्पेशल ऑडिट के नाम पर दिल्ली सरकार की शर्मनाक हरकत बताया है । उन्होंने बताया है कि दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित 12 कॉलेजों के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों का उत्पीड़न जारी है। सरकार के इन कॉलेजों में नियुक्त एडहॉक टीचर्स, अतिथि शिक्षकों व कर्मचारियों को डरा धमकाकर इन पदों को भरना नहीं चाहती ।    नई मुख्यमंत्री सुश्री आतिशी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने पूर्ण वित्त पोषित कॉलेजों को अनुदान देने के बजाय इन कॉलेजों में विशेष ऑडिट का आदेश दिया है। इन कॉलेजों में सरकार के स्व-वित्तपोषित मॉडल को लागू करने के बहाने खोजने का प्रयास कर रही है। डॉ.सुमन का कहना है कि स्पेशल ऑडिट के माध्यम से, यह संदेह है कि  एक बार फिर छात्रों के फंड पर सवाल उठेंगे और आप सरकार छात्रों के वेतन का भुगतान करने के लिए फीस खर्च करने पर जोर देगी। उन्होंने बताया है कि आप सरकार दूसरी बार स्पेशल  ऑडिट का आदेश दे रही है । सरकार ने इससे पहले भी एक निजी कंपनी द्वारा कराए गए स्पेशल ऑडिट में वित्तीय अनियमितताएं नहीं पाई गई थीं । डॉ. सुमन का कहना है कि असली एजेंडा शिक्षा का निजीकरण, इन कॉलेजों की मान्यता रद्द करना और वित्तपोषित करने की जिम्मेदारी से भागना है । बार-बार ऑडिट कराना उच्च शिक्षा का निजीकरण करना है डॉ. हंसराज सुमन का कहना है कि।   दिल्ली सरकार 12 कॉलेजों का बार -बार ऑडिट कराने के पीछे इनकी मंशा उच्च शिक्षा का निजीकरण करना है । इन कॉलेजों में  शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सभी नियुक्तियाँ यूजीसी और विश्वविद्यालय के मानदंडों के अनुसार शासी निकायों और दिल्ली सरकार की मंजूरी के माध्यम से की जाती हैं।  हर साल सरकारी एजेंसियों द्वारा तीन स्तरों पर वित्तीय ऑडिट किए जाते हैं । सरकार के 12 कॉलेज अपनी स्थापना के समय से ही दिल्ली विश्वविद्यालय का हिस्सा हैं और आगे भी डीयू का हिस्सा रहेंगे, लेकिन जब से दिल्ली में आप सरकार सत्ता में आई है, तब से इन संस्थानों के वित्त पोषण और प्रशासन की समस्या शुरू हो गई है। आप सरकार द्वारा फंड में कटौती, वेतन के भुगतान में देरी और कर्मचारियों को बकाया सहित अन्य देय राशि का भुगतान न करना। निजी कंपनियों द्वारा विशेष ऑडिट का आदेश दिया जाना यह दर्शाता है कि सरकार इन कॉलेजों की ग्रांट देने में असमर्थ है । पिछले 10 वर्षों से सरकार के कॉलेजों में नहीं हुई।    शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति डॉ. सुमन ने यह भी बताया है कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली सरकार से पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में शिक्षकों व कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है । यहाँ सबसे ज्यादा एससी/एसटी व ओबीसी कोटे के शिक्षकों व कर्मचारियों के पद खाली है । सरकार के 4 कॉलेजों ने अपने यहाँ शिक्षकों के पदों को भरने का विज्ञापन दिया , 8 कॉलेजों ने अभी तक रोस्टर पास नहीं कराया । इन कॉलेजों में 500 से अधिक शिक्षकों के पद खाली है , गेस्ट टीचर्स व एडहॉक टीचर्स के सहारे ये कॉलेज चल रहे हैं । उन्होंने बताया है कि पिछले दो साल में 53 से अधिक कॉलेजों में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति हुई लेकिन दिल्ली सरकार इन पदों को भरने के निर्देश नहीं दे रही । उन्होंने पुनः सरकार के 12 कॉलेजों की स्पेशल ऑडिट कराए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि स्पेशल ऑडिट से ज्यादा महत्वपूर्ण है शिक्षकों व कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति करना है , शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ तभी सही न्याय होगा ।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 30, 2024

वसुंधरा राजे बनेंगी भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष?

नई दिल्ली, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। भारतीय जनता पार्टी अक्सर चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए जानी जाती है. चाहे किसी राज्य में सीएम का चयन हो या फिर पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी हो, इन सबमें पार्टी आलाकमान ने कई बार मास्टरस्ट्रोक खेलकर विपक्ष को पटखनी दी है. एक बार फिर बीजेपी बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेलने की तैयारी में है. सूत्रों की मानें तो पार्टी आलाकमान इस बार राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकती है. चर्चा है कि जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है.   कुछ सूत्रों का ये भी कहना है कि वसुंधरा राजे के अलावा संघ की तरफ से संजय जोशी का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए रखा गया था. इन सबके अलावा ये भी चर्चा है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने शिवराज सिंह चौहान का नाम आगे करके मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. हालांकि, संघ भी वसुंधरा राजे के नाम को सबसे बेहतर मान रहा है. अभी अंतिम फैसला लेना बाकी है, लेकिन वसुंधरा राजे को सोशल मीडिया पर अभी से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अग्रिम बधाइयां मिलने लगी हैं.   *वसुंधरा राजे क्यों हैं रेस में सबसे आगे* बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वसुंधरा राजे का नाम यूं ही सबसे आगे नहीं है. दरअसल, वसुंधरा आरएसएस की कीरीबी बताई जाती हैं. सूत्रों के अनुसार, वसुंधरा राजे का नाम आरएसएस ने ही आगे किया है. इसके अलावा आरएसएस ने जो दूसरा नाम आगे किया है, वो संजय जोशी का है.   लेकिन इस नाम पर पीएम मोदी, अमित शाह और पार्टी के कुछ दूसरे सीनियर नेता सहमत नहीं दिख रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और संजय जोशी के बीच 36 का आंकड़ा रहा है. इनके बीच रिश्तों में खटास कितनी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि वर्ष 2012 में यूपी के विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सिर्फ इसलिए प्रचार करने नहीं गए थे, क्योंकि वहां के संयोजक संजय जोशी थे. ऐसे में वसुंधरा ही फ्रंट रनर दिख रही हैं.   *कहां आ सकती है अड़चन* एक्सपर्ट कहते हैं कि बेशक वसुंधरा राजे का नाम आरएसएस ने आगे किया है और वह उन्हें अध्यक्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त मान रही है, लेकिन वसुंधरा की सबसे बड़ी अड़चन उनका पीएम मोदी और अमित शाह से अनबन है और इस वजह से खेल बिगड़ भी सकता है. वसुंधरा राजे के इन दोनों से कभी अच्छे रिश्ते नहीं रहे. राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद वसुंधरा का नाम सीएम रेस में सबसे आगे था.   लेकिन पार्टी ने उनकी जगह पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को सीएम बना दिया. यही नहीं पार्टी की जीत का क्रेडिट जब पीएम मोदी को दिया जाने लगा तो वसुंधरा राजे ने कहा कि जीत में केवल एक व्यक्ति का हाथ नहीं है. साल 2018 में भी अमित शाह और वसुंधरा राजे के बीच टकराहट की बात सामने आई थी. तब चर्चा थी कि भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान में भाजपा का मुखिया बनाना चाहते थे, लेकिन वसुंधरा ने मोर्चा खोल दिया था, जिस वजह से अमित शाह कुछ नहीं कर पाए.   *इस बयान से भी मिल रहा संकेत* हाल ही में जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय में मदन राठौड़ ने भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं. वसुंधरा राजे ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति का दूसरा नाम उतार चढ़ाव है. हर व्यक्ति इसी दौर से गुजरता है. ऐसे हर व्यक्ति को तीन चीजें ध्यान में रखनी चाहिए- पद, मद और कद. इन पर सबको ध्यान देने की जरूरत है.   पद और मद स्थाई नहीं हैं. तीनों में सिर्फ एक चीज स्थाई है, और वह है कद. जो अच्छा काम करते हैं, लोग आपको याद करते हैं और कद हमेशा बना रहता है. उन्होंने कहा कि पद का मद होने से कद भी कम हो जाता है. आज के दौर में ऐसा होता रहता है. हालांकि, ये बातें उन्होंने राजस्थान के नए बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ के लिए कहीं, लेकिन इससे इशारा दूर तक का मिल रहा है.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |  

admin

Sep 29, 2024

हमारे समर्थन के बिना हरियाणा में नहीं बनेगी किसी की सरकार', अरविंद केजरीवाल का दावा

नई दिल्ली, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत रविवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि दावा किया कि इस बार आम आदमी पार्टी के सहयोग के बीच किसी की सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी आम आदमी पार्टी के नेताओं से डरते हैं.   पीएम मोदी ने मुझे जेल भेजकर पार्टी को तोड़ने की कोशिश की. पांच महीने जेल में रहा. इंसुलिन की इंजेक्शन लगाने पर रोक लगा दी. फिर भी ये मेरी हिम्मत को तोड़ नहीं पाए. मैं हरियाणा का हूं. हरियाणा वालों की हिम्मत वो नहीं तोड़ सकते. बीजेपी वालों को लगता है कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा में भी सरकार बना लेगा. हकीकत भी यही है. आम आदमी पार्टी के समर्थन के बिना इस बार हरियाणा में किसी भी पार्टी या गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी.    *मेरा गुनाह है क्या?* अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने केवल यही गुनाह किया था कि दिल्ली के लोगों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, महिलाओं को फ्री में बस यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा, बिजली-पानी फ्री सहित कई अन्य सेवाएं मुफ्त में मुहैया कराई थी. दिल्ली को एजुकेशन मॉडल के रूप में प्रसिद्धि दिलाई. अब आप ही बताओ ये गुनाह है क्या?   *'पक्की वाली गारंट देता है केजरीवाल' * आप लोग भी इस बात की गांठ बांध लें, अरविंद केजरीवाल पक्की वाली गारंटी देता है. आम आदमी पार्टी को वोट दोगे, तो हरियाणा के लोगों को भी 24 घंटे बिजली फ्री मिलेगा. सारा बकाया बिजली बिल माफ कर देंगे. हरियाणा में शानदार सरकारी अस्पताल बनाएंगे.   उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी को दिल्ली और पंजाब कि बाद हरियाण के लोगों का भी समर्थन और प्यार मिल रहा है.दिल्ली के पूर्व सीएम ने लोगों से कहा आप हमें मौका दीजिए दिल्ली और पंजाब की तरह हम हरियाणा के लोगों को भी वही सुविधाएं मुहैया कराएंगे.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Sep 29, 2024

क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए

पीलीभीत, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना बिलसंडा और थाना करेली में पहुंचकर जन शिकायतों की सुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की शिकायतों का संज्ञान लिया। इसके साथ ही साथ आपसी विवादों संबंधी शिकायतों के संबंध में सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए। शनिवार को थाना दिवस में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि थाना समाधान दिवस पर कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति के अनुपस्थित न रहे। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसुवाई की समस्त शिकायतों में सम्बन्धित क्षेत्र के राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का समाधान कराया जाये और किसी भी दशा में कोई भी शिकायत अधिक समय तक लम्बित न रहे।  जिलाधिकारी ने थानाप्रभारियों को निर्देश दिए कि सीएम पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायती प्रार्थना पत्र रजिस्टार की जांच की जाए। थाना समाधान दिवस के दौरान थानाप्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

admin

Sep 29, 2024

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नालंदा जिला जदयू की एकदिवसीय संगठनात्मक की बैठक

नालन्दा, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नालंदा जिला जदयू की एकदिवसीय संगठनात्मक बैठक राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो अरशद ने की वहीं मंच संचालन अरविंद कुमार ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन की मजबूती को लेकर अपने विचारों को साझा किया। वक्ताओं ने संगठन में एक दूसरे से बेहतर तमिल बिठाने की बात कही। आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में 225 सीट जितने का लक्ष्य रखा है। प्रमंडल प्रभारी जितेंद्र पटेल ने हर प्रखंड में कार्यालय खोलने पर जोर दिया गया है।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में महीने में कम से कम एक बार बैठक जरूर होनी चाहिए, इससे कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह बना रहता है।इस मौके पर नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे बेहतर अगर कोई है और जिसे 'विकास पुरुष' के नाम से जाना जाता है, तो वह नीतीश कुमार हैं। हमारे नेता शानदार हैं। नीतीश कुमार का मानना है कि हमें काम करना है और पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। वोट देना या न देना अलग बात है, लेकिन हमारी संगठन शक्ति मजबूत रहनी चाहिए। कार्यकर्ताओं में जो साहस और शक्ति है, उसे ही और बढ़ाना है। इस दौरान जदयू के प्रखंड अध्यक्षों ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए पंचायत स्तर पर बैठकें करनी चाहिए। ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिल सके। इससे संगठन जमीन स्तर पर और मजबूत होगा। कहा कि कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव के वक्त याद आते हैं, लेकिन कार्यकर्ता हमेशा काम करते रहते हैं। इसलिए सिर्फ चुनाव के वक्त ही नहीं बल्कि हर वक्त कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की जरूरत है। क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जदयू पार्टी नालंदा जिले में एक सीट विधानसभा चुनाव में हार गई थी, अगली बार इस दाग को हम लोग मिलकर हटाने का काम करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी और जदयू दोनों के एक होने का मतलब नहीं है कि हम अपनी पहचान खो दें, हमलोग जदयू के कार्यकर्ता हैं। हमारी पार्टी का चिन्ह तीर है, इस पहचान को हम सभी लोग बचाकर के रखना है, अपनी पहचान को मिटा करके हम किसी के साथ नहीं जाएंगे। इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, राजगीर विधायक कौशल किशोर, राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, एमएलसी रीना यादव, पूर्व एमएलसी राजू यादव,प्रदेश सचिव राजीव रंजन पटेल जदयू जिलाध्यक्ष मो अरशद, नगर अध्यक्ष नदीम जफर उर्फ गुलरेज अंसारी, जिला महासचिव भवानी सिंह,कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार के अलावे रविकांत कुमार राकेश कुमार राजेंद्र प्रसाद शमीम बेलछी संजयकांत सिन्हा आर के मुखिया सुमन पटेल समेत सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |

admin

Sep 29, 2024

बलिदानी भगत सिंह की 117 वीं जयंती पर केक काटकर उन्हें याद किया गया

बडौत, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)।  नगर की गुड मंडी स्थित शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी में बलिदानी भगत सिंह की 117 वीं जयंती पर केक काटकर उन्हें याद किया गया और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया। रालोद के जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ एड विशेष तोमर ने कहा कि,अमर बलिदानी भगत सिंह ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी आखिरी सांस तक अग्रेजो से लोहा लिया और मात्र 23 साल की उम्र में ही फांसी के फंदे को खुशी खुशी चूम लिया।   जबकि आजकल के युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, ऐसे युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर अपने देश तथा समाज हित में अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए । इस अवसर पर शौकेंद्र तोमर उर्फ काला, इंद्र सिंह, दीपू सरोहा, कुमारी प्रीति, कुमारी साक्षी, सुरज खोखर, विजय कुमार, दीपक कुमार, कवित चिकारा, बादल, सुभम तोमर , नितिन जांगिड़, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 29, 2024

कस्बे में धूमधाम से निकाली गई शिव बारात, नारद मोह तक की लीला का हुआ मंचन

अमीनगर सराय, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में शनिवार से शुरू हो रहे 76 वें सनातन धर्म रामलीला महोत्सव की शुरुआत के उपलक्ष्य में भगवान शिव की बारात निकाली गई, जिसमे बैंड डीजे व झांकियों सहित भोलेनाथ के गण आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शिव मंदिर पर समाप्त हुई, तत्पश्चात्  नारद मोह व रावण जन्म की लीला का मंचन किया गया। पिछले 76वर्षो से चली आ रही सनातन धर्म रामलीला महोत्सव में  शनिवार को भगवान शिव की बारात  की भव्य शोभायात्रा  निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड व डीजे की धुनों पर नृत्य करते हुए गणों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।   शिव बारात का कस्बे में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया व जलपान व्यवस्था की गई।कस्बे के श्रद्धालुओं ने शिव की बारात में शामिल हो पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर परिसर में रामलीला के मंचन के पहले दिन राजेश गर्ग, भोपाल गुप्ता वी सोहानवीर पांचाल ने मंगल आरती कर शुभारंभ किया उसके बाद कलाकारों ने नारद मोह व रावण जन्म का मंचन अति सुंदर तरीके से किया। रामलीला  कमेटी की ओर से अनिल गुप्ता, विजयपाल शर्मा, बबली प्रजापति आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 29, 2024

गौसपुर में रात भर रही पुलिस, फिर भी चोर घेर से पशु सहित मोबाइल ले उड़े चोर

अमीनगर सराय, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। गौसपुर गांव में शुक्रवार रात एक व्यक्ति की मौत के बाद तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात रही, उसके बाद भी गांव के एक घेर से पशु सहित मोबाइल ले उड़े चोर। मौके पर गई पुलिस भी चोरों की तलाश करती रही, लेकिन चोरों का कहीं पता नहींं चला। पीड़ित ने चोरों पर कार्रवाई कर पशु बरामदगी की मांग की। गोसपुर गांव ने शुक्रवार रात धर्मपाल पुत्र रामचंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जिसमे परिजनों ने अनिल पक्ष पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया था। गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए सिंघावली सहित अन्य कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई।    रात पुलिस के गांव में रहने के बावजूद गांव के जमशेद के घेर में  चोरी हो गई। जमशेद अपनी मां जैतून के साथ अपने घेर में सोया हुआ था। घेर में पांच बकरी एक बकरा,एक भैंस  बंधी हुई थी। सुबह चार बजे जमशेद पशुओं को चारा डालने के लिए उठा, तो सन्न रह गया। घेर से पांच बकरी, एक बकरा व तकिए के नीचे रखा मोबाइल चोरी कर लिया गया। जमशेद ने गांव में ही तैनात पुलिस को चोरी की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी सकते में रह गई। जमशेद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों में चर्चा है कि, गांव में इतनी पुलिस होने के बावजूद चोरी की घटना हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि, चोरों की तलाश की जा रही है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 29, 2024

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय शरफाबाद की प्रबंधन सलाहकार समिति की बैठक

बागपत, 29 सितंबर 2024 (यूटीएन)। जिले के शरफाबाद में स्थित पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें विद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक पहलुओं पर चर्चा की गई तथा विद्यालय के विकास, छात्रों की शैक्षणिक प्रगति व विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया गया। बता दें कि, केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 की विज्ञान वर्ग कॉमर्स वर्ग की कक्षाएं संचालित है, जिसमें वर्तमान में 485 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और यहाँ के मेधावी छात्र हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। संस्था में भोजन से लेकर शिक्षा तक की सभी सुविधाएं सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं और उनके लिए छात्रावास की भी व्यवस्था है। विद्यालय में समय सारणी के आधार पर दिन-रात कक्षाएं संचालित की जाती हैं जिससे कि बच्चों के शिक्षण कार्य में अधिक से अधिक सुधार आ सके और राष्ट्र के निर्माण में विशेष योगदान दे सकें।    विद्यालय के प्रधानाचार्य दुष्यंत कुमार सिंह ने बताया कि, यहां के विद्यार्थी आईआईटी नीट जैसे एग्जाम क्वालीफाई कर रहे हैं और विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं विद्यालय में जर्मन भाषा आदि की कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाता है और विद्यालय के विद्यार्थियों को भारत की धरोहर स्थलों का भी टूर कराया जाता है। विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया, जिसमें कक्षा 10, 11व 12 की छात्राओं के रजिस्ट्रेशन किए जाते हैं। जिलाधिकारी ने प्रशंसा की कि, नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय एकता की भावना के बारे में जागृत किया जाता है, हिंदी अंग्रेजी उर्दू जर्मन जैसी भाषाओं के बारे में भी ज्ञान दिया जाता है। चित्रकला विज्ञान मॉडल के रूप में भी विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहे हैं। खेल के क्षेत्र में विद्यार्थी बढ़ रहे हैं। जिलाधिकारी ने साथ ही निर्देशित किया कि विद्यालय का जो ग्रीनरी व जो प्रजातियों के पौधे लगे हैं उनके वानस्पतिक नाम और हिंदी नाम की नेम प्लेट अवश्य लगाई जाएं, जिससे कि बच्चों को उन पौधों के बारे में जानकारी उपलब्ध हो सके।   विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी को विद्यालय से जुड़ी कुछ समस्याओं के संबंध में अवगत कराया, जिसमें विद्युत आपूर्ति को ग्रामीण क्षेत्र से हटाकर शहरी फीडर से कराए जाने का अनुरोध किया गया है, जो सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है उन्हें भी ठीक कराए जाने का अनुरोध किया गया है और एक हाई मास्क लाइट लगवाए जाने के लिए अनुरोध किया। उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव को जिलाधिकारी ने कराने का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक के बाद विद्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया व विद्यालय की शैक्षणिक और भौतिक संरचनाओं की जांच की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक और विकासात्मक वातावरण प्राप्त हो विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला में उत्कृष्ट बनाई गई पेंटिंग जिलाधिकारी सहित समस्त अतिथियों को सप्रेम भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दुष्यंत कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सक्सेना शिल्पा मल्होत्रा प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय चांदीनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ ताहिर व योगेश कुमार उप प्राचार्य पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, अभिभावक पवन कुमार यादव, नीरू परवेल, शिक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Sep 29, 2024