State

कंडेरा गाँव में बिजली बिलों के गलत भेजने व जेई के व्यवहार से परेशान ग्रामीणों की पंचायत, दी चेतावनी

बडौत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के कंडेरा गाँव मे बिजली कर्मचारियों के माहवार, समय से सही बिल न निकलाने व गलत बिल भेजने को लेकर ग्रामीण पंचयात घर पर इकट ठा हुए। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि, कंडेरा बिजलीघर पर तैनात जेई का व्यवार ठीक नहीं हैं। पंचायत में कहा गया कि, पहले तो मीटर रीडर हर महीने डोर टू डोर बिल निकलाने नहीं जाते, वे अपने घर बैठ कर लोगो के उलटे सीधे बिल भेज देते हैं ।   ज़ब उसकी शिकायत जेई से करने जाते हैं, तो जेई उन्हें डांट फटकार कर भगा देते हैं । उल्टा मीटर मे गड़बड़ी की बात कह कर मुकदमा कराने की बात करते हैं । पंचायत में चेतावनी देते हुए कहा गया कि,अगर बिल समय से और ठीक नहीं निकाले गए तो गाँव के लोगों द्वारा कंडेरा बिजली घर पर तालाबंदी कर धरना दिया जायेगा । इस मोके पर ग्रामीण कपिल देव, जितेंद्र, लल्ला, संदीप, प्रेम, रामपाल, रमेश, देवेंद्र, सतेन्द्र जयकुमार, सुमित आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

बागपत के विकास के लिए लगा दूंगा जी-जान: डॉ राजकुमार सांगवान

बागपत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)।  रविवार को बंदपुर गांव में रालोद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ दोनों का अभिनंदन किया गया, जो उनकी लोकप्रियता और सामाजिक समर्थन को दर्शाता है। स्वागत कार्यक्रमों के क्रम में ग्राम बुढ़ेडा और ग्राम बली में भी जोरदार स्वागत हुआ। सांसद डॉ सांगवान ने इस मौके पर कहा कि, वे बागपत के विकास के लिए जी-जान से काम करेंगे।   उन्होंने किसानों की समस्याओं, पेयजल आपूर्ति, सड़क परिवहन में सुधार की जरूरत और युवाओं के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से उन्हें कामयाब बनाने की बात कही।साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि, उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास और यहां के लोगों की कठिनाइयों का समाधान कराना है। जिला अध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने पार्टी के सुप्रीमो जयंत चौधरी की नीतियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि।   चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों पर पार्टी सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि, रालोद किसानों, मजदूरों और पीड़ित लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। समारोह में राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठिना, डॉ कुलदीप उज्ज्वल, अश्वनी तोमर, जय किशोर, करतार पहलवान, जोगेंद्र भाटी, विकास, नरेंद्र, बिजेंद्र भाटी, पूर्व अध्यक्ष भाजपा सूरज पाल, नरेंद्र भाटी, देविन्दर भाटी, ब्रजपाल राणा, मा पहलाद , अमित चिकारा, अभिषेक आदि भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

भगवान शिव की बारात के साथ ही शुरू हुआ बालाजी मंदिर मैदान में रामलीला मंचन

खेकड़ा, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में बालाजी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रविवार शाम भगवान शिव की बारात धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में बैंडबाजों के साथ शिवगणों ने नृत्य कर समां बांध दिया। रात्रि में रामलीला का मंचन प्रारम्भ हो गया। कस्बे में बालाजी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में बैंड बाजों और झांकियों के साथ भगवान शिव की बारात निकाली गई।    बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान अनंत प्रसाद यादव ने बताया कि, शिव बारात बालाजी मंदिर से प्रारम्भ होकर कस्बे का भ्रमण कर वापिस रामलीला मंचन स्थल पर जाकर सम्पन्न हुई। इसमें बैंड बाजे और श्रीराम की झांकियां शामिल हुई। इसके बाद रात्रि में नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। कमेटी के डायरेक्टर राजेश शर्मा, मोहन वेदी, आनंद यादव, सुनील रूहेला, राजेन्द्र यादव, नरेन्द्र शर्मा आदि ने सहयोग दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

सांकरौद में सर्वसम्मति से चुने गए डेलीगेट, पंचायत में किया गया फैसला

खेकड़ा, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सांकरौद गांव में आयोजित पंचायत में सर्वसम्मति से गन्ना मिल और सोसाइटी के डेलीगेट चुन लिए गए। वक्ताओं ने किसानों के हित में कार्य करने का संदेश दिया। सांकरौद गांव में रविवार को किसानों की पंचायत का आयोजन हुआ।   इसमें सहकारी सोसाइटी और गन्ना मिल के लिए चार डेलीगेट के चयन के लिए आपसी चर्चा हुई। इसके बाद सर्वसम्मति से मिल डेलीगेट के लिए राममेहर सिंह और जगपाल सिंह, सोसाइटी डेलीगेट के लिए विपिन कुमार व रविन्द्र कुमार को चुन लिया गया।  पंचायत ने चारों नामों पर सर्वसम्मति से मोहर लगा दी।    वक्ताओं ने किसान हित में कार्य करने का संदेश दिया। चौधरी नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई पंचायत का संचालन वेदपाल सिंह ने किया। पंचायत में ग्राम प्रधान इन्द्रजीत सिंह, पूर्व प्रमुख जितेन्द्र धामा, मनबीर सिंह, महिपाल सिंह, प्रवीण, बोबी, रामपाल, कंवरपाल, हरबीर, रणसिंह, रघुबीर, नरेश, देवेन्द्र आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

वैध मिट्टी खनन में शामिल पकडे चार डम्फर ,कोतवाली पुलिस ने किए सीज

खेकड़ा, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात यमुना पुस्ते से अवैध खनन की मिट्टी से लदे चार डंबर पकड़े, जबकि उनके चालक पुलिस को देख डंफरों को छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए डंफरों को सीज कर दिया। बागपत जनपद में अवैध मिट्टी खनन का काम जोरों पर चल रहा है। खनन माफिया अधिकारियों से साठगांठ कर बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन करा रहे हैं। वे जनपद की मिट्टी को दूसरे जनपदों में ही नहींं दिल्ली और हरियाणा में बेचकर मोटा धन भी कमा रहे हैं।   काठा गांव जंगल में तो खनन माफिया पोकलेन मशीनों से भी मिट्टी खनन करा रहे हैं, जिसकी अधिकारियों को शिकायत भी की गई है। कोतवाली पुलिस शनिवार की रात यमुना पुस्ते पर गस्त कर रही थी, तभी बागपत की ओर से वहां चार डंफर पहुंचे। उनमे मिट्टी भरी हुई थी। उनके चालक पुलिस को देखते ही डफरों को छोड़कर फरार हो गए।पुलिस ने डंफरों को कब्जे में ले लिया।कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि, डंफरों में लदी मिट्टी काठा जंगल में हो रहे अवैध खनन की है। खनन माफिया खनन की इस मिट्टी को  गाजियाबाद में बेच रहा है। खनन इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए डंफरों को सीज कर दिया गया है। फरार चालकों की तलाश शुरू कर दी गई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

निशुल्क सिलाई कढाई केन्द्र की प्रशिक्षु की गई सम्मानित, वितरित किए प्रमाण पत्र

खेकड़ा, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बडागांव में हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में निशुल्क सिलाई कढाई केन्द्र की प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।वहीं बेहतर प्रशिक्षु बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। खट्टा प्रह्लादपुर की समाजसेवी संस्था चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट क्षेत्र में बालिकाओं के लिए निशुल्क सिलाई कढाई प्रशिक्षण केन्द्र का आयोजन करती है। बडागांव में रविवार को तीन माह से चल रहे प्रशिक्षण का समापन हो गया। जीवन फार्म में आयोजित प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने किया।   उन्होंने बालिकाओं के रोजगार परक प्रशिक्षण को समाज के लिए बेहतर बताया। इससे प्रशिक्षित बालिका स्वावलम्बी बनेंगी। खुद के रोजगार से परिवार की मदद करेंगी। कार्यक्रम में डा अतुल देव, हर्ष शर्मा, सतीश त्यागी, रणवीर चौधरी, अमित झा आदि ने भी विचार रखे। स्वाति, प्रतीक्षा व राधा को बेहतर प्रशिक्षु का सम्मान दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजेंद्र त्यागी ने की। इस दौरान आकाश त्यागी, अरुण त्यागी, नीरज त्यागी, प्रभाकर त्यागी, महेश त्यागी, मनीष त्यागी, डोली शर्मा, तनु शर्मा, वीनम, अर्चना, कामिनी, राधा, संजना, शिवानी, मोनिका त्यागी, रेखा, प्रिया, रूबी, समीक्षा, सपना, योगिता, कविता, कीर्तिका, नेहा, मनु, हनु, स्वेता, खुशी, संजू, पूजा, काजल, ममता, पारुल, परी, स्वाति और रश्मि आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

स्नातक स्तर पर विज्ञान व वाणिज्य तथा महाविद्यालय के पीजी अपग्रेड कराने में विधायक के योगदान पर किया अभिनंदन

छपरौली, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)।  कस्बा के चौधरी चरणसिंह राजकीय महाविद्यालय में कला संकाय में स्नातकोत्तर स्तर पर अपग्रेड व विज्ञान वाणिज्य संकाय में स्नातक स्तर कराने में विधायक डा अजय कुमार के महत्वपूर्ण योगदान पर चौधरी जनकल्याण समिति एवं अध्यक्ष नगर पंचायत द्वारा अभिनन्दन समारोह में स्वागत किया गया। अभिनन्दन समारोह को छपरौली विधायक डा अजय कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, चौधरी जयन्त सिंह के प्रयास से कस्बे के महाविद्यालय में विज्ञान व वाणिज्य विषय में शिक्षा के द्वार खुलने से छपरौली क्षेत्र व कस्बे के छात्र छात्राओं को बहुत ही लाभ होगा। अब क्षेत्र के स्नातक के छात्र छात्राओं को शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, अब यहीं कस्बे में ही समय बचाते हुए शिक्षा का लाभ उठायेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र खोखर ने कहा कि, छपरौली कस्बावासियों एवं क्षेत्र वासियों के अथक प्रयास के बाद चौ चरणसिंह महाविद्यालय बनाया गया था।   महाविद्यालय में कला संकाय के ही कुछ विषय थे। केवल कला संकाय के विषय होने से क्षेत्र की छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। छात्र छात्राएं को विज्ञान व वाणिज्य के लिए बड़ौत जाना पड़ता है। क्षेत्र वासियों व कस्बावासियों ने विज्ञान वाणिज्य विषय के लिए अपने सांसद व विधायक से गुहार लगाई, तो काफी प्रयास के बाद छपरौली विधायक डा अजय कुमार के प्रयास से महाविद्यालय में विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विषय के आने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। समारोह को चौ जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मा प्रमोद खोखर ने भी विधायक का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र आर्य ने तथा अध्यक्षता चौधरी कान्हा राम खोखर राजस्थान ने की। इसके अलावा रामकुमार चेयरमैन, धीरज उज्ज्वल, उपेन्द्र राठी चैयरमेन, राजू प्रधान, तेजपाल सिंह, विनोद कुमार, वीरेंद्र खोखर, उज्ज्वल खोखर आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

उपकार की सामर्थ्य और जगत् कल्याण की भावना को मूर्त रूप प्रदान करता है यज्ञ

बागपत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी में सात दिवसीय वेद प्रचार कार्यक्रम यज्ञ के साथ शुरू हुआ। यज्ञ के यजमान व नगर पंचायत सभासद मनोज कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी मनोरिता बने। इस मौके पर आचार्य दीपक ने विश्व शांति एवं पर्यावरण शुद्ध करने के लिए यज्ञ कराया। यज्ञ के पश्चात् आर्य जगत के प्रसिद्ध विद्वान नरेंद्र आर्य एवं मंडली ने सुमधुर भजनों के माध्यम से यज्ञ के लाभों के बारे में बताया।    इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि सभा बागपत के प्रधान ब्रह्मपाल आर्य ने कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन यज्ञ करना चाहिए। कार्यक्रम के पश्चात् हेमकांत शर्मा एवं परिवार की और से सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला आर्य वीर दल के मंत्री आर्य भूषण, ओमपाल आर्य, सुरेश जिंदल, रवि आर्य, संदीप आर्य, मनीष जिंदल, सतीश जिंदल, प्रमोद कुमार,पवन कुमार शर्मा, हेमकांत शर्मा, आदि का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

भाजपा कार्यकर्ताओ ने लगन और उत्साह के साथ सुनी पीएम मोदी के मन की बात

बड़ौत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भाजपा के संगठनात्मक मंडल बड़ौत नगर के अंतर्गत सिनौली रोड़ स्थित ओंकार फिलिंग स्टेशन में बूथ संख्या 152 पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 114 वीं मन की बात बडे उत्साह और उमंग के साथ सुनी। भाजपा नेता शिवेंदु दत्त शर्मा ने कहा कि, भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने का कार्य कर रही है, साथ ही शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण पहल कर रही है।   इस दौरान पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के अन्तर्गत 8800002024 पर मिस्ड कॉल द्वारा लोगों को सदस्यता भी दिलाई। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष व मन की बात कार्यक्रम जिला संयोजक राकेश जैन, पूर्व सभासद डॉ सुनील खटीक, प्रदीप भूरा,अभिनव गुप्ता, अमित कुमार आदि मौजूद रहे। दूसरी और बड़ौत देहात के गांव वाजिदपुर बूथ नंबर 164 पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा के निवास पर मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं ने पीएम के मन की बात कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से सुना।   जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात से सकारात्मक जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को भाजपा के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता व मंडल कोषाध्यक्ष चरण सिंह कश्यप, मंडल महामंत्री अंकुर जावला, सचिव कृष्णपाल कश्यप, अनिल शर्मा, अमित कश्यप आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने नवरात्रों में मंदिरों के पास से मदिरा मांस की दुकानों को बंद कराने की मुख्यमंत्री से मांग की

हरदोई, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने नवरात्रों में मंदिरों के पास से मदिरा मांस की दुकानों को बंद कराने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुए कहा नवदुर्गा नवरात्रि पर्व सनातन समाज का एक विशेष आस्था वाला पर्व है।   नौ दिनों में धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों के निकट किसी भी तरीके की कोई मांस मदिरा अंडा आदि की दुकान नहीं चलनी चाहिए, न ही खुले तौर पर मीट का आवागमन होना चाहिए। नवरात्रि में मांस की दुकानें खुलने से लोगों की धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचती है, ऐसे में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी मांस की दुकानें और नॉनवेज परोस रहे रेस्टोरेंट्स संचालकों को प्रतिबंधित किया जाए।    

admin

Oct 1, 2024