State

जिलाधिकारी द्वारा सारथी की 20 वीं रसोई का उद्घाटन, बताया ईश्वरीय अनुकम्पा का ही परिणाम

बडौत, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की बीसवीं रसोई का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया । इस मौके पर सर्वप्रथम मां अन्नपूर्णा को भोग लगाया गया व बाद में भोजन प्राप्ति के प्रतीक्षारत लोगों  को भोजन कराया गया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि, सारथी वेलफेयर द्वारा जिस प्रकार से बड़ौत शहर में इस पुण्य कार्य को प्रत्येक माह निर्विघ्न रूप से संपन्न किया जा रहा है ,वो वास्तव में ईश्वर की अनुकंपा का ही परिणाम है‌।  मात्र 5 ₹ शुल्क मे भोजन प्राप्ति के लिए उत्सुकता और भोजनार्थी को भोजन कराना।   बहुत बड़ी बात है‌ सभी नगरवासियों को सारथी की रसोई में सहयोग करना चाहिए व साथ भी देना चाहिए, ताकि यह रसोई महीने की 1 दिन नहीं, बल्कि लगातार चले। इस मौके पर पारुल चौधरी तुगाना ने बताया कि, इस रसोई से वास्तव में ही  सबको प्रेरणा मिल रही है और लोग भी जागरूक हो रहे हैं। हम सबको भी इस धार्मिक कार्य में बढ़-चढकर हिस्सा लेना चाहिए । फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता ने बताया कि, यह रसोई 1 जनवरी 2023 से लगातार महीने की पहले तारीख को चलती आ रही है और इस रसोई में 5 ₹ का उद्देश्य भी यही है कि, अन्न का अपमान न हो और स्वाभिमान से लोग भोजन करें।    जब समाज के गणमान्य लोगों द्वारा अपने हाथो से लोगों को भोजन दिया जाता है और उनसे इस पुण्य कार्य के विषय में जानकारी प्राप्त की जाती हैं, तो वो कहते हैं कि ईश्वर का आशीर्वाद है हम पर, जो उन्होंने हमें इस कार्य में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया। इस पुनीत कार्य में सहयोग सभी करें। रसोई में सहयोगी के रूप में अध्यक्षा वन्दना गुप्ता, मीता अरोरा, गीता राणा, शिवानी जैन, मेघा मित्तल, पूजा वर्मा, सीमा तोमर, डॉ बबिता खोखर, मीनाक्षी शर्मा, किरण, रेणु शर्मा, विकास गुप्ता, सत्यम जैन, अनिल अरोरा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विनोद गोयल, आकाश बंसल, संजय गुप्ता, सम्यक जैन, विशाल मित्तल, दीपांशु वर्मा, आदित्या भारद्वाज, अँकुज खोखर, आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 2, 2024

विकास कार्य कराने के लिये लाखो रुपये के प्रस्ताव पास, मीटिंग में नहीं आए चार सचिवों का रोका वेतन

बालैनी, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। पिलाना ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष ने सदस्यों के साथ बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकरी योजनाओ के बारे मे जानकारी दी तथा गांवो में विकास कार्य कराने के लिये लाखो रुपये के प्रस्ताव भी रखें जो सर्वसम्मति से पास हुए। गुरुवार को पिलाना ब्लॉक प्रमुख अनीश यादव ने ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यो की मीटिंग ली। मीटिंग मे गांवों मे इंटरलॉकिंग खड़ंजे, नाले, सोलर लाइट और अन्य विकास कार्य कराने के लिये 75 लाख 90 हजार रुपये के विकास कार्य के प्रस्ताव रखे, जो सर्वसम्मति से पास किये गए।   मीटिंग मे ब्लॉक प्रमुख अनीश यादव ने कहा कि, सभी जनप्रतिनिधि अपने गांवो में लोगो को साफ सफाई के लिये जागरूक करें और पानी बर्बाद ना करें तथा इसके लिये लोगों को भी जागरूक करें। कहा कि, सभी लोग अपने गांव में शिक्षा पर ध्यान दें और बच्चो को पढ़ाई के प्रति जागरूक करें। मीटिंग मे पिलाना सीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर शर्मा, दीपक तोमर,वहाब प्रधान, सलीम त्यागी, अशर मोहम्मद, दिनेश यादव, डॉ रूप त्यागी, रोहित ठेकेदार, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।   *मीटिंग मे अनुपस्थित रहने पर चार पंचायत सचिवो का वेतन रोका* पिलाना ब्लॉक में हुई क्षेत्र पंचायत की मीटिंग मे पंचायत सचिवो के अनुपस्थित रहने पर ब्लॉक प्रमुख अनीश यादव ने नाराजगी दिखाई और सचिव रविन्द्र, निशांत चौधरी, कुबेर सिंह और विनोद का एक- एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए तथा कहा कि, ब्लॉक के सभी अधिकारी और कर्मचारी गांव के लोगो की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका समाधान करें, नहीं करने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 2, 2024

विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तृतीय चरण का जिलाधिकारी ने झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

बागपत, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तृतीय चरण पूरे अक्तूबर माह जारी रहेगा । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय से अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एक जनजागरण रैली का शुभारंभ किया । यह अभियान जनपद में संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया,जापानी इंसेफेलाइटिस, और अन्य जलजनित रोगों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि, जनपद में यह अभियान 244 ग्राम पंचायत, 9 नगर निकायों सहित जनपद के प्रमुख स्थलों, चौराहा आदि में चलाया जाएगा।   बताया कि, अभियान को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर एवं दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जनपद में चलाया जाएगा। इसमें सभी विभागों ने अपनी कार्य योजना बनाई है जिसके आधार पर उनके द्वारा कार्य किया जाएगा। जनपद के समस्त विकास खंडों में इसके तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए।असारा गांव व नगर निकाय रटोल में रैली निकाली गई और समस्त नगर निकायों में यह अभियान शुरू किया गया है।अभियान का मुख्य उद्देश्य संचारी रोगों से बचाव के लिए जनसहभागिता को बढावा देना है, जो महत्वपूर्ण है।    उन्होंने लोगों को जागरूकता फैलाने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। जिसमें स्वच्छता और जागरूकता हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे, जिसमें जलभराव, कचरा निष्पादन और घरों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मच्छर नियंत्रण व मच्छरजनित बीमारियों के रोकथाम के लिए एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग अभियान चलाएं। इसके अलावा, पानी के कंटेनरों की नियमित सफाई के लिए नागरिकों को जागरूक किया जाए। जापानी इंसेफेलाइटिस और अन्य संचारी रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा,  जहां मुफ्त जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।   इसके लिए जनसंपर्क अभियान सोशल मीडिया, रेडियो, और टेलीविज़न के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा।साथ ही अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता अपनाने और संचारी रोगों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने पर बल दिया। यह अभियान लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित नहीं हो जाता।स्वच्छता साफ सफाई व बीमारी सम्बंधित किसी को कोई समस्या होती है, तो वह अपने सम्बंधित नगर निकाय या ग्राम पंचायत में सूचित करें, जो समस्या है उसका समाधान हो सकें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपा सिंह आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 2, 2024

विद्युत संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान व जनपद में निर्बाद बिजली आपूर्ति हो सुनिश्चित

बागपत, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद डॉ राजकुमार सांगवान की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की महत्वपूर्ण बैठक में जिले की विद्युत आपूर्ति और संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। जनपद में 2,41,000 विद्युत  उपभोक्ता है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और क्षेत्र में विद्युत सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक जानकारियां प्रस्तुत की।    छपरौली क्षेत्र के काकोर कला में बिजली का तार टूट जाने से किसान की गन्ना की फसल नष्ट हो गई, जिस पर विद्युत विभाग ने कोई भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य शैली में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, किसान ख़ासेराम की जो फसल जल गई है, उसका पैरामीटर का आधार पर जो मुआवजा बांटा जाता है, रिपोर्ट के आधार पर उसे मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।   सांसद डॉ सांगवान ने विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं, जैसे कि बिजली कटौती, जर्जर तारों की मरम्मत व उन्हें बदला जाना और ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने के प्रयासों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, जिले में निर्बाध और सतत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और शिकायत निवारण के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं। संबंधित अधिकारी एक दूसरे पर अपनी जिम्मेदारी को नजर अंदाज न करें व जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखें, उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाए।   कहा कि, किसान हमारा अन्नदाता है और यहां की जनता की हमारी जिम्मेदारी है। सांसद डॉ सांगवान ने कहा कि विद्युत वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो और बिजली आपूर्ति में आने वाली बाधाओं को तुरंत दूर किया जाए। इसके साथ ही, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर और अन्य आवश्यक उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव की नियमित समीक्षा की जाए। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता ने सांसद को आश्वासन दिया कि।   उनके दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने जनता की सुविधाओं और उनकी शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित करने के लिए समिति की लगातार समीक्षा बैठकें आयोजित करने के निर्देश भी दिये। बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयकिशोर, नगर पालिका बडौत अध्यक्ष, नगर पालिका बागपत अध्यक्ष रोजुद्दीन एडवोकेट, अधीक्षण अभियंता केपी खान, अधिशासी अभियंता आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 2, 2024

विशेष संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत रैली निकालकर लोगो को किया जागरूक

चांदीनगर, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रटौल नगर पंचायत पर विशेष संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत एसडीएम खेकड़ा के नेतृत्व में एक रैली निकाली गयी, जिसमें लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया गया, वहीं अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई रखने की शपथ भी दिलायी गयी। रटौल नगर पंचायत पर विशेष संचारी रोग के अन्तर्गत रैली का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा ने किया। रैली रटौल बस स्टेण्ड से होते हुए मेन बाजार रटौल मे होते हुए निकाली गई, जिसमे स्कूली बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखे बोर्ड लेकर नारे लगाए।   इस दौरान नुक्कड़ सभा में बोलते हुए ईओ विरज सिंह त्रिपाठी ने लोगो को साफ सफाई का महत्व बताया और अपील की कि, घरो के आसपास गंदगी को इकट्ठा न होने दें व कही पानी न भरने दें। कस्बें में गंदगी लगी मिले ,तुरंत सफाईकर्मी को सूचना दे,तभी समस्या का निस्तारण कराया जायेगा । रैली के बाद सभासदों और सफाईकर्मियों को कस्बे को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलायी गयी। इस मौकें पर एसडीएम ज्योति शर्मा, चैयरमैन जुनैद फरीदी, ईओ विरज सिंह त्रिपाठी, महबूब अली,संदीप सभासद उबैद अली, सभासद,नजारत अली सभासद, सभासद इमरान सिद्दीकी व कस्बे के लोग मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 2, 2024

140 करोड़ के देश में 1 करोड़ नए सदस्य नहीं बना पाई भाजपा

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर देशभर से एक करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य से पिछड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितंबर को नई दिल्ली में सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी और लक्ष्य रखा गया था कि 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 1 करोड़ नए लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी मेंबरशिप रीन्यू करवाई थी। तब हर राज्य के लिए एक टारगेट तय किया गया और देशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से सदस्यता अभियान शुरू कर दिया। लेकिन कोई भी बड़ा प्रदेश अपने लिए तय लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया है।   *बड़े राज्य चूके, तीन छोटे राज्यों ने पार किया लक्ष्य* आंकड़ों के लिहाज से उत्तर प्रदेश सदस्यता अभियान में सबसे ऊपर है, लेकिन टारगेट पूरा करने के लिहाज से त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने बारी मारी है। अपने-अपने लक्ष्य को पार करने वाले ये ही तीन राज्य हैं। बाकी राज्यों के पिछड़ने और कुछ राज्यों के लक्ष्य से बहुत दूर रहने से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नाराज बताए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो नड्डा ने पटना में आयोजित एक बैठक में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल और प्रदेश सरकार में उप-मुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की फटकार लगाई है। सम्राट चौधरी बीजेपी बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। जुलाई में उन्हीं की जगह दिलीप जयसवाल को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया।   *राष्ट्रीय स्तर के लक्ष्य से चूकी भाजपा* भाजपा सूत्रों ने बताया कि 25 सितंबर तक पार्टी केवल 83 लाख नए सदस्य ही बना पाई, जो कि उसके लक्ष्य से 17 लाख कम है। 25 सितंबर को सदस्यता अभियान के पहले चरण का आखिरी दिन था। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान और बिहार लक्ष्य पूरा करने के मामले में सबसे फिसड्डी साबित हुए हैं। दोनों ही प्रदेशों में भाजपा सरकार में है। राजस्थान में पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस को हराकर 115 सीटें जीती थीं। वहां पार्टी 55 लाख के लक्ष्य के मुकाबले केवल 26 लाख नए सदस्य ही जोड़ पाई है। इधर, बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार की पार्टी जद(यू) के गठबंधन की सरकार है। वहां भी बीजेपी सदस्यसता अभियान के लक्ष्य से काफी पीछे रही है। बिहार भाजपा को 65 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया था, लेकिन वो केवल 32 लाख सदस्य ही जोड़ पाई।   *नाराज नड्डा ने खूब लगाई फटकार* पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में एक बंद कमरे में बैठक की। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने बिहार भाजपा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ पार्टी विधायकों और एमएलसी को भी फटकार लगाई है। इसी तरह, राजस्थान में की बैठक भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने ली। उन्होंने राज्य के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ हर सांसद और विधायक को भी आड़े हाथों लिया और उनके उदासीन रवैये पर गहरी नराजागी का इजहार किया।   *तेलंगाना के नेताओं को खरी-खरी* इधर, तेलंगाना जैसे राज्यों में, जहां भाजपा संगठनात्मक रूप से कमजोर है, केवल 10 लाख नए सदस्य ही जुड़ पाए हैं। इस खराब प्रदर्शन से नाराज नड्डा ने राज्य इकाई को फटकार लगाई है और उनसे 77 लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने हाल ही में हरिता प्लाजा में भाजपा के सदस्यता अभियान में भाग लिया था, जहां उन्होंने कहा कि सबसे खराब स्थिति में भी तेलंगाना को 50 लाख नए सदस्य बनाने होंगे।   सूत्रों की मानें तो नड्डा ने साफ कर दिया कि पार्टी के पद सदस्यता के आंकड़ों के आधार पर ही तय किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश कुल 1.5 करोड़ सदस्यों के साथ पहले स्थान पर है। हालांकि, शीर्ष पर रहने के बावजूद उत्तर प्रदेश दो करोड़ के लक्ष्य से दूर है। भाजपा के एक पदाधिकारी का बयान   है। इसमें कहा गया है, 'उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है और पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व संगठन और योगी जी के नेतृत्व पर भरोसा करता है। इसीलिए हमारे लिए इतना महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया था। हमें विश्वास है कि दूसरे चरण में हम दो करोड़ के आंकड़े को छू लेंगे।'   *यूपी-एमपी का अच्छा काम, असम-गुजरात भी बने मिसाल* वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और असम ने अब तक कुल मिलाकर 3 करोड़ सदस्य बना लिए हैं। मध्य प्रदेश और गुजरात क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं और दोनों राज्यों में बहुत कम अंतर है। ये दोनों राज्य अपने लक्ष्य का 75 प्रतिशत हासिल करने में सफल रहे हैं। पहले स्थान पर रहने के बावजूद, उत्तर प्रदेश अपने लक्ष्य का लगभग 65 प्रतिशत ही हासिल कर सका है। पूर्वोत्तर में भाजपा का लोकप्रिय चेहरा हिमंता बिस्वा सरमा ने 65 लाख के लक्ष्य की तुलना में 50 लाख सदस्यों का नामांकन सुनिश्चित किया।   *इन राज्यों ने ही पूरा किया लक्ष्य* वहीं, छोटे राज्यों में, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने अपेक्षाओं को पार कर लिया है। इनमें से, हिमाचल प्रदेश एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है, जहां सत्ता विरोधी माहौल के शुरुआती संकेत मिल रहे हैं। ध्यान रहे कि हिमाचल की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया था। अभी-अभी पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 'नाचा-गाना' जैसी टिप्पणी की है जिसकी भरपूर आलोचना हो रही है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 2, 2024

भारत 2028 तक एक ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनेगा

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सरकार की डिजिटल पहल के साथ, भारत के वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में पिछले कुछ वर्षों में एक बड़ा बदलाव आया है। आस्क कैपिटल की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि गहरी इंटरनेट पहुंच, कुशल और सस्ती 4 जी और 5 जी सेवाओं और डिजिटल क्षेत्र में सरकार की पहल से भारत 2028 तक 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है।  भारत वास्तविक समय के भुगतान का एक वैश्विक उदाहरण बन गया है, जो यूपीआई जैसे घरेलू तकनीकी नवाचारों से लाभान्वित हो रहा है। भारत का डिजिटल परिवर्तन आर्थिक विकास के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण के साथ-साथ स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग ने कैशलेस लेनदेन और ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा दिया है।भारतीय अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद के अनुसार, डिजिटल कौशल पर भारत का स्कोर डिजिटलीकरण के समग्र स्तर पर जापान, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी जैसे विकसित देशों से आगे निकल गया है।    प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) जैसी सरकारी पहलों ने देश में सार्वभौमिक पहुंच और वित्तीय समावेशन को बढ़ाने में मदद की है। मोबाइल और ब्रॉडबैंड की बढ़ती पहुंच वित्तीय समावेशन को और गहरा करेगी और नई डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देगी। भारत में डिजिटल मनोरंजन, ऑनलाइन शिक्षा, टेली-मेडिसिन, डिजिटल स्वास्थ्य, डिजास्टर रिस्पॉन्स और जीवन रक्षक सेवाएं बेहतर मोबाइल व इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा रही हैं। किफायती डेटा, स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या और ई-कॉमर्स में वृद्धि भारत के डिजिटल परिवर्तन को गति दे रही है। मार्च 2024 तक, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में लगभग 120 करोड़ दूरसंचार ग्राहक हैं। मार्च 2023 में इंटरनेट ग्राहकों की कुल संख्या 88.1 करोड़ से बढ़कर मार्च 2024 के अंत तक 95.4 करोड़ हो गई, जिनमें से लगभग आधे ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। पिछले एक साल में 7.3 करोड़ से अधिक इंटरनेट ग्राहक और 7.7 करोड़ से अधिक ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े गए हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 2, 2024

मेडटेक मित्र ने डायग्नोस्टिक्स उद्योग में मेक इन इंडिया उत्पादों के लिए मार्ग प्रशस्त किया

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। विनिर्माण में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने से भारत डायग्नोस्टिक्स का केंद्र बन सकता है। मुख्य अतिथि डॉ. (प्रो.) वी के पॉल, सदस्य, नीति आयोग ने डायग्नोस्टिक्स पर एसोचैम सम्मेलन में कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के हृदय के रूप में डायग्नोस्टिक्स के महत्व पर प्रकाश डाला। विजन विकसित भारत 2047 को साकार करने के लिए मेक इन इंडिया फोकस के माध्यम से आत्मनिर्भरता की आवश्यकता है। भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा में मेक इन इंडिया पर जोर देने को राष्ट्रीय मेड टेक नीति; फार्मा और बायोटिक क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास; पीएलआई योजनाओं जैसी पहलों द्वारा अच्छी तरह से उत्प्रेरित किया गया है। मेडटेक मित्र आईसीएमआर द्वारा शुरू की गई एक व्यापक और समावेशी पहल है जो राष्ट्रीय और वैश्विक बाजारों के लिए डायग्नोस्टिक्स में अधिक विनियामक संरेखित और टिकाऊ नवाचार को प्रोत्साहित करेगी। यह स्टार्टअप्स के साथ-साथ डायग्नोस्टिक्स में विस्तार करने वाले संगठनों के लिए विचार से लेकर डिलीवरी तक का एंड-टू-एंड मार्गदर्शन है।   उन्होंने कहा कि किसी स्थिति या बीमारी के शुरुआती लक्षणों का निदान करने के लिए उन्नत डायग्नोस्टिक उपकरणों की आवश्यकता है। एकीकृत प्रणालियों के साथ फ्रंटलाइन तकनीक और व्यक्तिगत देखभाल में सुधार की आवश्यकता है। अपने मुख्य भाषण में डॉ. जितेंद्र शर्मा ने इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि कैसे हेल्थकेयर उद्योग के भीतर निजी परामर्श तेजी से डायग्नोस्टिक्स में क्रांति लाने के लिए एआई चर का लाभ उठा रहा है। प्रौद्योगिकी के माध्यम से निदान का लोकतंत्रीकरण यह सुनिश्चित करता है कि उन्नत स्वास्थ्य सेवा सभी के लिए सुलभ हो, चाहे वे किसी भी स्थान पर हों। सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल को अपनाकर, हम इस परिवर्तन को गति दे सकते हैं, स्केलेबल, टिकाऊ डायग्नोस्टिक समाधान बनाने के लिए निजी विशेषज्ञता और सार्वजनिक संसाधनों को एकीकृत कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "ये नवाचार एक साथ मिलकर हेल्थकेयर के भविष्य को आकार दे रहे हैं, दक्षता बढ़ा रहे हैं, लागत कम कर रहे हैं और पूरे देश में रोगी परिणामों में सुधार कर रहे हैं।"    अपने विशेष संबोधन में डॉ. हर्ष महाजन ने एकीकृत निदान के बारे में बात की, जिसमें पैथोलॉजी, लैब मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी और रेडियोलॉजी का संयोजन है, जो स्वास्थ्य सेवा के लिए आदर्श दृष्टिकोण के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसका उद्देश्य एकीकृत निदान मॉडल की ओर बढ़ना है, जहां एक ही निदान रोगी की देखभाल को सुव्यवस्थित करता है। डीप लर्निंग और मशीन लर्निंग में प्रगति के साथ, यह भविष्य पहुंच के भीतर है, जो तेज और अधिक सटीक स्वास्थ्य सेवा समाधानों को सशक्त बनाता है। 'मेक इन इंडिया' पहल द्वारा समर्थित, हमारे पास न केवल स्वास्थ्य सेवा वितरण में क्रांति लाने की क्षमता है, बल्कि भारत को एकीकृत निदान और अत्याधुनिक चिकित्सा प्रौद्योगिकियों में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने की भी क्षमता है। अपने स्वागत भाषण में सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. रवि गौर ने कहा कि ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य सेवा के बीच की खाई को पाटने के लिए ऐसे अभिनव समाधानों की आवश्यकता है जो अत्याधुनिक डिजिटल तकनीक को स्मार्ट डायग्नोस्टिक्स के साथ जोड़ते हैं।   विकसित होते परिदृश्य में, सेवा उपकरण और विनिर्माण प्रगति महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उनकी क्षमता को वास्तव में अनलॉक करने के लिए उन्हें बुद्धिमान निदान के साथ जोड़ा जाना चाहिए। टियर 1 और टियर 2 शहरों पर ध्यान केंद्रित करने से ऐसे स्केलेबल, सुलभ स्वास्थ्य सेवा समाधानों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है जो विविध आबादी की जरूरतों को पूरा करते हैं। विनीत गुप्ता, राष्ट्रीय - अध्यक्ष, राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण और निदान परिषद ने साझा किया कि कैसे निदान भारत की स्वास्थ्य सेवा रणनीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जिसमें निदान अस्पताल के खर्च का 16% हिस्सा है। संक्रामक और गैर-संक्रामक दोनों तरह की बीमारियों का बढ़ता प्रचलन, प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि और चिकित्सा बीमा कवरेज का विस्तार, इस क्षेत्र के विकास को गति दे रहे हैं। भविष्य में आईटी अवसंरचना, एआई और तेज़, अधिक सटीक निदान का उपयोग करके पहुँच में सुधार और मानवीय त्रुटि को कम करना है। दिनेश अरोड़ा, सह-अध्यक्ष, राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण परिषद ने सम्मानित दर्शकों और सम्मानित वक्ताओं को विनम्रतापूर्वक धन्यवाद दिया।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 2, 2024

भाजपा सरकार ने पंचकुला जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की है उपेक्षा

पंचकुला, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। पंचकुला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने पंचकूला विधानसभा में आयोजित विभिन्न जनसभा के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे स्टार प्रचारक तो आप लोग ही हो। अगर ज्ञानचंद गुप्ता पिछले 10 सालो में पंचकूला का कुछ विकास करवाते तो उन्हें स्टार प्रचारकों की जरूरत ही नहीं थी। गुप्ता अब पंचकूला में भाजपा के बड़े-बड़े स्टार प्रचारको के माध्यम से अपनी नाकामियों को छुपाना चाहते हैं। चंद्र मोहन ने कहा कि हरियाणा तीन चीजों से जाना जाता है जवान, किसान, पहलवान। मगर भाजपा ने तीनों के ऊपर ज्यादती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा हमेशा से ही लोगो का भाईचारा खराब करने का काम करती आ रही है। उन्होंने कहा कि लोगो ने कांग्रेस को भारी मतों से जीताने का मन बना लिया है। इसलिए लोगो से अनुरोध है कि अपनी वोट को खराब ना करे और कांग्रेस को आने वाले विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत दिलाए।   बीती शाम पंचकूला की भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर महासभा एवंगुरु रविदास सभा ने कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन को अपना समर्थन दिया। बार्बर एसोसिएशन पंचकूला ने भी कार्यक्रम का आयोजक कर चंद्रमोहन को समर्थन दिया। पंचकुला निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र मोहन लगातार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा के मौजूदा विधायक ज्ञान चंद गुप्ता से आगे चल रहे हैं। उन्होंने दिन में दर्जन भर से अधिक बैठकों को संबोधित किया और हजारों की संख्या में पंचकुला निवासियों से मुलाकात की। अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता पर तीखा हमला बोलते हुए, चंद्र मोहन ने कहा, “गुप्ता जी, एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, लेकिन मुझे यह कहते हुए वास्तव में खेद है कि वह पंचकूला विधानसभा में सबसे बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करने में बुरी तरह विफल रहे हैं। शहर के निवासी पक्की सड़कों और स्ट्रीट लाइट,‌ पीने का पानी, नशा, आवारा पशुओं जैसी बुनियादी चीजों के लिए संघर्ष कर रहे हैं"।   चंद्र मोहन ने बरवाला में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल लाने और सेक्टर 32 में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परियोजना को निर्वाचित होने के बाद रिकॉर्ड समय में पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। चन्द्र मोहन ने भाजपा सरकार पर बड़ी घोषणाएँ करने और फिर उन्हें भुला देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़े जोर-शोर से मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ नहीं हुआ। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार सत्ता में आने पर कुछ ही महीनों में ही मेडिकल कॉलेज एक हकीकत बन कर नज़र आएगा। चंद्र मोहन ने कहा कि पंचकुला जिले के दूरदराज के हिस्सों में सस्ती और आधुनिक चिकित्सा का लाभ पहुंचाना हमेशा उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पंचकुला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा की है और इस सरकार की उदासीनता हर जगह देखी जा सकती है। चंद्र मोहन ने कहा कि पंचकुला के गांवों में कोई स्ट्रीट लाइट नहीं है, सड़कें जर्जर हैं, पानी की आपूर्ति अनियमित है।    और सीवरेज, जल निकासी जैसी सुविधाएं तो पूरी तरह से नदारद हैं। उन्होंने कहा, ''हरियाणा विधानसभा में आपका प्रतिनिधि बनने के बाद ये सभी समस्याएं अतीत के बुरे सपने जैसी बन जाएंगी।'' जनसभा के दौरान जीतो सिंह लोट दिलराज सौदा, लेखराज सहोता, अरुण, बंसी सेक्टर 10 से इंदु, कंचन, dr स्नेह लता, लतिका, सुमित्रा, रानो और ऋतु गांव मानक्या से सोकी, हरदेव, हरजिंदर, अंकुश, बिट्टू, पम्मा, साहू राम, धरमपाल, हरनेक सिंह, लाभ सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, जगतार सिंह, जगदेव सिंह, बंट सिंह, सूबेदार देव सिंह, पम्मा सिंह, जीत राम, अमित, समर सिंह, रंजीत सिंह, लवली और बब्बू गांव बिल्ला से मनीष, काला मिस्त्री, राजेश, मंजीत, अनिल, दीपक, गुरप्रीत, जसवंत तथा जफर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। 1 अक्टूबर मंगलवार को चन्द्रमोहन ने गीता मंदिर सेक्टर 11, अभयपुर, एम ई एस, सेक्टर 10 सेक्टर 19, खड़ग मंगोली, एमडीसी, रामगढ़, सेक्टर 25, सेक्टर 26, सेक्टर 9, सेक्टर 20, सेक्टर 21 में जनसभाएं कर लोगों से उन्हें समर्थन करने की अपील करते हुए चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Oct 2, 2024

कालका मार्किट डोर टू डोर प्रचार में उमड़ी हजारों की भीड

कालका, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के चुनाव प्रचार को लेकर आज कालका बाजार में डोर टू डोर अभियान में हजारों की भीड़ उमड़ आई। बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के झंडों, बैनरों और नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने कालका बाजार में डोर-डोर चुनाव प्रचार किया। विधायक प्रदीप चौधरी ने दुकानदारों से मिलकर वोट की अपील की। डोर टू डोर कालका मंडी से रेलवे रोड और फिर काली माता मंदिर से फिर वापिस मंडी पहुंचे। चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्तुबर को पिंजौर में डोर टू डोर मार्केट की जाएगी और इसके लिए पिंजौर गार्डन पर 3:30 बजे इकट्ठे होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कालका में बहुत बड़ा माहौल बना हुआ है।   बीजेपी अपनी हार मान चुकी है। हमें हर बूथ पर बढ़त मिल रही है। बाहरी लोगों पर कालका की जनता को कोई विश्वास नही रहा है। ये लोग चुनाव के बाद अंबाला चले जाएंगे। चौधरी ने कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है और हम कालका के विकास में कोई कमी नही छोड़ी गई। असली मुद्दों से भाग रही भाजपा, जनता को गुमराह कर रही प्रदीप चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कालका में लोगों को गुमराह कर रही है और जो जनता के असली मुद्दे हैं उनसे भाग रही है। बीते 10 साल बीजेपी ने कुछ नही किया और आज विकास के दावे किए जा रहे है। हमने कालका का हर मुद्दा उठाया लेकिन कालका के विकास को लटकाया गया। सड़कों, पीने के पानी, रोजगार, विकास को लेकर बीजेपी ने कुछ नही किया।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Oct 2, 2024