State

मुकेश वर्मा बने राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के प्रदेश मंत्री

बड़ौत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। शहर में मुकेश वर्मा प्रधान जी के प्रदेश मंत्री बनाए जाने संबंधी नियुक्ति पत्र दिए जाने का कार्यक्रम समारोह पूर्वक हुआ, जिसे देने के लिए पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सोनी का जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर विभिन्न संगठनों के  पदाधिकारी भी मौजूद रहे तथा प्रदेश उपाध्यक्ष को शाल एवम् फूल मालाएं पहनाते हुए संगठन और समाज कके लिए उनकी सेवाओं की सराहना की गई।    समारोह में सोनार समाज के प्रधान भागीदारी मंच के प्रदेश मंत्री ने मुकेश वर्मा ने आश्वासन दिया कि मुझे प्रदेश की जो जिम्मेदारी दी गई है, उसपर में खरा उतरूंगा और समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने भी प्रदेश मंत्री मुकेश वर्मा जी का स्वागत किया। समारोह में प्रवीण रुहेला जिला अध्यक्ष, प्रवीण वर्मा, अंकित वर्मा, रमेश वर्मा, राजेंद्र, संजीव, बिजेंद्र शर्मा, दीपक मास्टर, राजकुमार, अनुज कुमा गांधी आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

चेयरपर्सन नीलम धामा ने उठाई झाड़ू, साफ सफाई करते हुए किया महात्मागांधी का स्मरण

खेकड़ा, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगर पालिका परिषद ने गांधी जयंती पर कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाया। चेयरपर्सन नीलम धामा ने भी सफाई कर्मियों के साथ गली मोहल्ले में साफ सफाई कर महात्मा गांधी का भावपूर्ण व कर्मप्रधान स्मरण किया। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती विशेष सफाई अभियान के जरिए मनाई गई।   चेयरपर्सन नीलम धामा ने सुबह नगर पालिका कार्यालय पर राष्ट्र ध्वज फहराया। गोष्ठी में दोनों जननायक के जीवन पर प्रकाश डाला। देश की एकता अखंडता और उन्नति के लिए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद कस्बे में विशेष सफाई अभियान चला। इसमें स्वयं चेयरपर्सन ने सफाई कर्मियों के साथ झाड़ू लेकर सफाई की। सभासद और समाजसेवी भी उनके साथ गंदगी समेटने में जुटे रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

पिटबुल कुत्ते ने आधा दर्जन से अधिक पालतू जानवरों को किया घायल

बालैनी, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के मतानतनगर गांव में पिटबुल कुत्ते ने पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन पालतू जानवरों पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया है। पिटबुल कुत्ते की वजह से गांव के ग्रामीणो में भी दहशत का माहौल हो गया है। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत डीएफओ से की है। क्षेत्र के मतानतनगर गांव मे एक दबंग युवक ने पिटबुल कुत्ता पाल रखा है, जिसके चलते गांव मे दहशत का माहौल है।   यह कुत्ता पिछले एक सप्ताह मे आधा दर्जन बकरो और एक घोड़े पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। बताया कि, ग्रामीण जब उस दबंग युवक से उसके कुत्ते की शिकायत करते हैं, तो उल्टा वह उनके साथ ही गाली- गलौच कर उन्हें भगा देता है। कुत्ते के चलते गांव के ग्रामीण दहशत मे हैं और उन्होने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की।वहीं ग्राम प्रधान जयकुमार सहरावत ने भी डीएफओ से मामले की शिकायत की है और इस खूंखार कुत्ते से निजात दिलाने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

राष्ट्रीय पर्व पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

बागपत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ। भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने वाले महापुरुष  राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 155 वी जयंती बागपत मे धूमधाम से मनाई गई, जिसमें जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी व महात्मा गांधी जी की चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया।   जिलाधिकारी ने महापुरुषों के विचारों और सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सदैव हम सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि, हम सभी को इन महान विभूतियों के आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। महात्मा गांधी का सत्य और अहिंसा का मार्ग तथा शास्त्री जी का ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा, उतना ही प्रासंगिक है, जितना उनके समय में था। कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण,कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख से कहा कि।   जीवन में जो भी करने का अवसर पर मिला है उसे सादगी ईमानदारी सत्य निष्ठा के साथ करना चाहिए और सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी से समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित होने की अपील की और महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, कलेक्ट्रेट प्रभारी प्रथम मनीष यादव, निकेत वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह सहित सम्मानित उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

निरपुडा के जंगल में तेंदुए के शावक नहीं, जंगली बिल्ली के दो बच्चे हैं

बागपत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद के निरपुडा गाँव में तेंदुए के शावक होने की अफ़वाह व विडियो वायरल होने को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुँची। टीम ने देखा, बरगद के पेड़ के नीचे फिशिंग कैट के दो बच्चे थे । उप वन क्षेत्राधिक़ारी बड़ौत एवं पुलिस ने गाँव वालों को समझाया कि।    यह तेंदुए के शावक नहीं हैं, बल्कि फिशिंग कैट जंगली बिल्ली के बच्चे हैं। इस दौरान टीम ने लोगों को फ़ोटो भी दिखाए और फिशिंग कैट एवं तेंदुए के शावक में क्या अंतर होता है, यह भी बताया। साथ ही लोगों से अपील की है कि, कृपया इन बच्चों से दूर रहें और छुए नहीं ।    बताया कि, वन विभाग की टीम तब तक मौक़े पर निगरानी रखेगी, जब तक बच्चों की माँ इनको अपने साथ न ले जाये । झूठी अफ़वाह फैलाने एवं डर का माहौल बनाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जायेगी । वन विभाग की टीम द्वारा समझाने पर गाँव वाले चले गये ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाए जाने पर 38 ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

बागपत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत सुल्तानपुर हटाना में टीबी मुक्त घोषित 38 ग्राम पंचायतों के 38 ग्राम प्रधानों का गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को सम्मान प्रतीक के रूप में एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत को स्वच्छ साफ बनाए रखने के लिए प्रधानों को प्रेरित किया ।   उन्होंने कहा कि, साफ सफाई के प्रति गंभीर रहें अपने गांव को स्वच्छ साफ बीमारी मुक्त बनाए जाने में एक दूसरे की जागरूकता एक दूसरे का साथ आवश्यकता है। जिस तरीके से जनपद में 38 ग्राम पंचायत टीवी मुक्त हुई हैं, प्रधानों को सम्मानित किया है, यह उदाहरण जनपद की अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी है। जिलाधिकारी ने कहा, 1 अक्टूबर से जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी प्रारंभ हो गया है।   जिसमें साफ सफाई आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है और ग्राम पंचायत नगर पंचायत में अभियान चलाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा, फ्रिज में, कूलर में, गमले में व अन्य किसी भी स्थान पर साफ या गंदा पानी एकत्रित न होने दें, पानी से ही मच्छर पैदा होते हैं और एक बीमारी का प्रकोप बढ़ जाता है। इसलिए साफ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें । कहा टीबी की बीमारी का गरीबी व अमीरी से कोई मतलब नहीं है, इस बीमारी में संयम रखना चाहिए। धैर्य व्यक्ति में होना चाहिए और दवाई को गंभीरता से खाना चाहिए।   *टीoबी मुक्त होने वाली सम्मानित  ग्राम पंचायत*   बिहारीपुर, खेड़की, हटाना ,संतोषपुर, सूजारा, अहमदपुर गठीना, खडखडी करमालीपुर गड़ी, नगला जाफराबाद, फतेहपुर चक, चौबली, अंगदपुर, आरिफपुर खेड़ी, माखर,चंदयान, दादरी, मालमाजरा, नगला राव, कान्नड़, नगला कंवाडॉ, धनौरा टीकरी, बंदपुर, निरोजपुर, सैदपुर, महरमपुर, मंसूरपुर, फुलेरा, खेला, घटोली, हरियाखेड़ा, सिखैड़ा, मुकुंदपुर, मतांनतनगर, शाहजहांपुर, पुट्ठड़, हेवा, सिलाना व चान्दनहेड़ी के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर रॉबिन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर विभास राजपूत सहित आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ ध्वज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

बड़ौत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर ध्वज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ संजय एग्रीकल्चर इंडस्ट्री से किया गया। संगठन के कार्यकर्त्ताओ ने वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी युगल किशोर गर्ग को प्रथम ध्वज देकर बड़ौत में वितरण की शुरुआत की। इस अवसर पर युगल किशोर गर्ग ने कहा कि, महाराजा अग्रसेन समाजवाद के जनक थे, हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।   भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि, समाज को जोड़ने की प्रेरणा महाराजा अग्रसेन के आदर्शों से मिलती है।सगठन के राष्ट्रीय सचिव सचिन गुप्ता ने बताया कि, 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती पर संगठन वैश्य समाज के घरो तक ध्वज वितरण करेगा । इस अवसर पर राममोहन गुप्ता, नितिन गुप्ता, संजय गर्ग, सचिन गुप्ता, विवेक गुप्ता, अंकित सिंघल, सुजल गोयल आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

जैन मिलन परिवार द्वारा नगर में निकाली गई सद्भावना- अहिंसा मैराथन रैली, राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

बडौत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जैन मिलन परिवार बड़ौत की तरफ से आयोजित सद्भावना अहिंसा मैराथन रैली का शुभारंभ प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री केपी मलिक ने हरी झंडी दिखाकर किया । साथ ही राज्यमंत्री ने मैराथन रैली में कदम से कदम मिलाकर सेवा, सद्भावना और स्वच्छता का संदेश भी दिया। मैराथन रैली कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण जैन मिलन परिवार बड़ौत की पुरुष, महिला व युवा शाखाओं का जोश देखने लायक रहा। सभी सदस्य अतिथि भवन में सुबह 7 बजे से ही जुटने शुरू हो गए थे। सद्भावना अहिंसा मैराथन रैली को हरी झंडी प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक एवं भारतीय जैन मिलन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर मनोज कुमार जैन पैट्रोल पम्प वालो ने संयुक्त रूप से दिखाई।   मैराथन रैली बड़ौत के मुख्य संयोजक अतिवीर नवीन जैन बब्बल, अतिवीर संजीव जैन (मगलंम वाले) रहे। रैली मुख्य मार्गो से होती हुई वापस अतिथि भवन पर संपन्न हुई। मैराथन रैली में जैन मिलन बड़ौत के अध्यक्ष वीर पुनीत जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतिवीर आदिश जैन शबगे वाले, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर सुधीर जैन पत्थर वाले, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर सिद्धार्थ जैन,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर वरदान जैन, वीर वीरेन्द्र जैन पिन्टी, राष्ट्रीय उपाध्यक्षा वीरांगना सुमन जैन, क्षेत्रीय महिला चेयरपर्सन अन्जली जैन, वीरांगना नन्दिनी जैन कार्यकारी अध्यक्ष वीर कमल जैन किताब, अनुराग मोहन जैन, वीर अंकुर जैन बुढपुर, अतुल एडवोकेट, वीर हर्षित जैन वनस्थली स्कूल, राजेन्द्र जैन मैडिकल, अजय जैन केसी चावल, वैभव जैन मारवल, अनिल जैन कोताना वाले भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

बालाजी रामलीला खेकड़ा में हुआ सीता स्वयंवर का भव्य मंचन

बागपत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के खेकड़ा नगर में आयोजित होने वाली श्री बालाजी रामलीला में रामलीला के कलाकारों द्वारा अहिल्या उद्धार, रावण-बाणासुर संवाद, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण-परशुराम संवाद आदि का बहुत ही सुन्दर मंचन किया गया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता विपुल जैन और प्रमुख समाजसेवी ऋषभ जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। श्री बालाजी रामलीला खेकड़ा के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर, माला व पटका पहनाकर सम्मान किया गया। भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी की आरती के साथ रामलीला का शुभारम्भ हुआ।   रामलीला में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों ने धर्म का प्रचार करने के साथ-साथ उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर रामलीला के प्रधान अनन्त यादव और डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि रामलीला में जीवन का सार छिपा हुआ है। हर किसी को भगवान श्री राम, माता सीता और श्रीराम जी के भाईयों के महान व्यक्तित्व को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। रामलीला के सफल आयोजन में आनंद यादव, अजय शर्मा, अनिल शर्मा, सुनील रूहेला, जयवीर सिंह, विकास जैन, नरेन्द्र शर्मा, अरूण यादव, राजेन्द्र यादव, नरेश प्रजापति आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 4, 2024

मुकेश शर्मा टयौढ़ी वालों की खाटों ने किया बागपत का नाम रोशन

बागपत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के टयौढ़ी गांव में रहने वाले मुकेश शर्मा की खाटे अपनी क्वालिटी और शानदार डिजाईन के लिए उत्तर भारत में अपनी अहम पहचान बना चुकी है और जनपद बागपत का नाम रोशन कर रही है। मुकेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने खाटों का निर्माण वर्ष 2012 में प्रारम्भ किया था। कहा कि वह एसएस पाईप की खाटे बनाते है जिनमें रेशम के बाण का इस्तेमाल किया जाता है। उनके पास साधारण खाट से लेकर बेहतरीन डिजाईन की खाटे उपलब्ध है। मुकेश शर्मा ने बताया कि आधुनिकता के दौर में खाट की महत्ता कम नही हुई है।   देश के अधिकांश लोग डबल बेड़ की जगह खाट का इस्तेमाल करते है। बताया कि अच्छी सेहत के लिए पर्याप्त नींद लेना बहुत जरूरी होता है। खाट पर सोने से शरीर की सारी थकावट दूर हो जाती है और नींद भी अच्छी आती है। खाट पर सोने से हमारे शरीर में होने वाले कई प्रकार के दर्द जैसे गर्दन का दर्द, कमर दर्द, कूल्हों के दर्द आदि से राहत मिलती है और लगातार खाट पर सोने से ये सभी समस्याएं कभी नही होती। मुकेश शर्मा ने बताया कि डबल बेड़ के नीचे अंधेरा रहता है उसमें कीटाणु पनपते है जिससे हमारे शरीर में बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। खाट जालीदार होती है उसके नीचे रोशनी रहती है और कीटाणुओं के पनपने का खतरा नही होता है। चारपाई में हवा का प्रवाह बना रहता है जिससे त्वचा सम्बन्धी रोग नही होते।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 4, 2024