State

चंद्र मोहन के दिल में गरीबों के लिए दर्द है और किसानों के लिए सम्मान

पंचकुला, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण में आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पंचकुला पहुंचे। सुक्खू ने बरवाला में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन के पक्ष में एक प्रभावशाली जनसभा को संबोधित किया। बरवाला और आसपास के गांवों से पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि चंद्र मोहन से इस क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति अच्छी तरह से परिचित है। उन्होंने कहा कि चंद्र मोहन आप सभी के चहेते नेता हैं लेकिन जो बात मैने उन में देखी है वो यह है कि उनके सीने में गरीब के लिए दर्द है और किसान के लिए सम्मान। सुक्खू ने कहा कि चंद्रमोहन उस शख्सियत के सपुत्र हैं जिस ने हरियाणा में विकास को एक नया आयाम दिया।   उन्होंने कहा कि चंद्र मोहन भी सदा अपने पिता चौधरी भजन लाल के पद चिन्हों पर चले हैं और उन्ही की भांति हरियाणा का हित उनके लिए सर्वोपरि रहा है।  सीएम हिमाचल ने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास और यहां के प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकताओं के प्रति चंद्रमोहन कितने सजग हैं यह आप मुझसे अधिक जानते हैं। उन्होंने कहा कि मैं केवल इतना कह सकता हूं कि पंचकूला के किसी भी व्यक्ति को अपने किसी काम के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। चंद्र मोहन जी के एक फोन से सब काम हो जाया करेगा। सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि 5 अक्तूबर को जब आप मतदान करने जाएं तो कांग्रेस की गारंटी को ज़रूर याद रखें। उन्होंने कहा कांग्रेस ने आप से एमएसपी की गारंटी का वादा किया है।   महिलाओं को 2000 रुपए प्रति माह देने का वादा किया है और इसके साथ साथ ओपीएस को वापिस लाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की तरह यह वादे केवल जुमले नहीं है बल्कि पत्थर पर लकीर हैं।हिमाचल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इन सभी वादों को पूरा कर चुकी है।  सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि देश को कांग्रेस की विचारधारा की ज़रूरत है। भाजपा पर कड़ा हमला बोलते हुए सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि भाजपा देश को धर्म और जाति के आधार पर बांटने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी केवल देश के गरीबों के उत्थान को लेकर चिंतित हैं। वे देश भर में यात्रा करके सभी भारतवासियों को एकजुट कर रहे हैं।  भारी संख्या में रैली में उमड़े जन समूह को खिताब करते हुए पंचकुला से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने कहा कि जिस प्रकार पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में सुक्खू जी के नेतृत्व में कांग्रेस ने भाजपा को पटकनी दी है।    उसी प्रकार हरियाणा में भी भाजपा के कुशासन का अंत आगामी 8 अक्तूबर को होने वाला है। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके आने के बाद उनकी जीत का अंतर और भी ज़्यादा रहने वाला है। बरवाला में जनसभा के दौरान पंचकूला से जेजेपी के प्रदेश उपप्रधान राजेश मुंजाल ने अपने साथियों के साथ आज चंद्रमोहन के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने उन्हें पटका पहना पार्टी में स्वागत किया। वहीं सैक्टर 4 से जगजीत सोही ने भी कांग्रेस में शामिल हुए। वहीं बद्दी हिमाचल से विधायक राम कुमार चौधरी ने पंचकूला में अनेक जनसभा में लोगों को संबोधित किया। चंद्रमोहन ने आज महात्मा गांधी की जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें याद करते हुए उनकी शिक्षाओं काे जीवन में अपनाने काे कहा।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Oct 4, 2024

उर्वशी रौतेला ने शुभ हनुमान चट्टी पर सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद लिया

मुंबई, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उर्वशी रौतेला एक अलग वर्ग की हैं और सभी सही कारणों से उनकी भव्यता व्यक्त की गई है। यह कहना सुरक्षित है कि वह आज भारतीय मनोरंजन उद्योग में सबसे बड़ी महिला फिल्म स्टार हैं और उन्होंने जो कुछ भी कमाया है वह उनकी कड़ी मेहनत, धैर्य और निरंतरता का परिणाम है जो उन्होंने वर्षों से प्रदर्शित किया है। चाहे वह अखिल भारतीय उपस्थिति हो या अंतर्राष्ट्रीय लोकप्रियता, ऐसा कोई नहीं है जो उर्वशी के करीब भी आ सके और हम सभी जानते हैं कि क्यों। वह भारत की सबसे सम्मानित, प्रिय और प्रशंसित कलाकार हैं और शाही और सम्मोहक सुंदरता निश्चित रूप से उनके सभी समकालीनों की तुलना में थोड़ी बेहतर है। एक पेशेवर कलाकार के रूप में, उर्वशी रौतेला हमेशा खुद को नियमित सीमाओं से परे धकेलती हैं।    क्योंकि वह प्रतिभा के लिए प्रयास करती हैं और यह निश्चित रूप से कल्पना से परे तरीकों से प्रेरणादायक है। गूढ़ और मनमोहक सुंदरता को निश्चित रूप से किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है और सम्मान और लोकप्रियता के साथ-साथ उर्वशी फोर्ब्स टॉप 10 में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की और सबसे अधिक भुगतान पाने वाली वैश्विक आइकन भी हैं और वह भी कई बार। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में खुद को इंस्टाग्राम पर फोर्ब्स टॉप 10 सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय हस्तियों की सूची में सबसे कम उम्र के रूप में पाया। उनकी प्रतिभा और साहस को दुनिया जानती है और वह अपने काम से नई ऊंचाइयों पर पहुंचती रहती हैं। इतना ही नहीं, स्व-निर्मित महिला सुपरस्टार की कुल संपत्ति 770 करोड़ से अधिक है।   और इसका प्रत्येक हिस्सा कड़ी मेहनत से अर्जित विश्वसनीय काम से कमाया जाता है। उनकी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग 73 मिलियन से अधिक के सर्वोच्च वर्चस्व वाले आंकड़े के साथ कोई सीमा नहीं जानती है, जो बॉलीवुड की 'खान ट्रिनिटी' से बहुत अधिक है और पीएम नरेंद्र मोदी और विराट कोहली के बराबर है। इस तथ्य को देखते हुए कि वह पूरी दुनिया में दो बार 'मिस यूनिवर्स इंडिया' का खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं। इन सब के अलावा, उर्वशी रौतेला को निश्चित रूप से देश में सबसे प्रिय और प्रशंसित व्यक्तित्वों में से एक के रूप में सभी द्वारा मूल्यांकन और प्यार किया जाता है। अपनी कई मिस यूनिवर्स प्रमुख जीत से लेकर एक जज और अग्रिम पंक्ति के बॉलीवुड सुपरस्टार के रूप में लोगों का मार्गदर्शन करने तक, सम्मोहक और करिश्माई अभिनेत्री ने निश्चित रूप से अपने अनुशासन, कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता के कारण अपने जीवन में एक लंबा सफर तय किया है।    जब हम उर्वशी रौतेला के बारे में बात करते हैं, तो हम हमेशा कड़ी मेहनत, समर्पण, जुनून और धैर्य शब्दों को जोड़ते हैं। हालाँकि, इन सभी सामग्रियों को एक साथ रखने के अलावा, एक और बड़ा और महत्वपूर्ण कारण है कि वह आज ब्रह्मांड और सर्वशक्तिमान में अपने विश्वास के कारण बेहद सफल है। सर्वशक्तिमान और आध्यात्मिकता के प्रति उनका झुकाव निश्चित रूप से उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के बीच संतुलन बनाने और सभी बाधाओं को अपार शक्ति के साथ जीतने में मदद करता है। इसलिए, उर्वशी हमेशा खुद को भगवान से जुड़ा हुआ पाती है और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सर्वशक्तिमान के प्रति अपने प्यार और विश्वास को प्रदर्शित करने का अवसर कभी नहीं छोड़ती है। सिर्फ उर्वशी ही नहीं, उनका पूरा परिवार बेहद धार्मिक और आस्था से प्रेरित है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह नई पीढ़ी के लिए सीखने लायक है। उर्वशी रौतेला को जब भी अपने व्यस्त कार्यक्रम की हलचल से दूर समय मिलता है।   तो वह हमेशा आशीर्वाद लेने के लिए भगवान के निवास पर जाने के लिए समय निकालती हैं और वर्षों से, एक ऐसी जगह जहां उन्हें अपार शांति और संतुष्टि मिली है, वह है शुभ हनुमान चट्टी। चट्टी चमोली जिले, यमुनोत्री में स्थित है और यह पहाड़ियों से घिरा हुआ है और यह भगवान हनुमान को समर्पित है। यह वह जगह है जहाँ लोग शुभ बद्रीनाथ धाम की ओर बढ़ने से पहले भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेते हैं। यह देश में उर्वशी रौतेला के सबसे पसंदीदा आध्यात्मिक स्थानों में से एक रहा है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्हें अपनी तीर्थयात्रा के दौरान भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आना पड़ा। अभिनेत्री ने आशीर्वाद लेने की अपनी तस्वीरों को अपलोड करने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया और इंटरनेट सचमुच उन सभी के लिए आश्चर्य और विस्मय में है। वे उसे विनम्रता और सादगी के साथ मिश्रित स्टारडम के सही संतुलन के रूप में प्रशंसा कर रहे हैं।    और कोई आश्चर्य नहीं कि वह अपने रास्ते में आने वाले प्रत्येक सकारात्मक टैग की हकदार है। अगर आपने उन्हें पहले नहीं देखा है तो नीचे दी गई तस्वीरों को देखें - वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला अपनी पिछली फिल्म 'घुस्पैथिया' की सफलता का आनंद लेने के बाद वर्तमान में अपनी आने वाली परियोजनाओं पर काम कर रही हैं। नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल के साथ 'एनबीके 109' के अलावा, उर्वशी रौतेला के पास कमल हासन और शंकर के साथ 'इंडियन 2' है। उनके पास आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर' भी है। वैश्विक भारतीय सुपरस्टार उर्वशी रौतेला के पास अक्षय कुमार के साथ वेलकम 3, जस्सी गिल के साथ आने वाली फिल्म, सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप' (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स की रीमेक), रणदीप हुड्डा के साथ इंस्पेक्टर अविनाश 2, ब्लैक रोज जैसी अन्य बड़ी परियोजनाएं भी हैं।    मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

Oct 2, 2024

पारुल यादव ने आईफा उत्सवम में एक नया स्टाइल ट्रेंड सेट किया

मुंबई, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अभिनेत्री पारुल यादव इस साल के आईफा उत्सवम में पारंपरिक सौंदर्य मानकों को चुनौती देते हुए एक चिक शॉर्ट हेयरस्टाइल की शुरुआत करने वाली पहली अभिनेत्री के रूप में सुर्खियों में आई हैं। अपनी ट्रेंडसेटिंग शैली के लिए जानी जाने वाली, यादव देश भर की युवा महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम करती हैं, जो लगातार अपने साहसिक और अभिनव फैशन विकल्पों का प्रदर्शन करती हैं।   एक ऐसे कार्यक्रम में जहां कई लोग पूरी तरह से कपड़ों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, यादव के बालों का परिवर्तन अलग है, जिसमें सुरुचिपूर्ण हाइलाइट्स हैं जो उनके लुक को बढ़ाते हैं। एक शानदार गुलाबी गाउन पहने, उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उन्हें उत्सव में सबसे अच्छे कपड़े पहनने वाले उपस्थित लोगों में से एक के रूप में पहचाना गया। यादव की आगामी परियोजनाओं के बारे में अपडेट के लिए बने रहें, आधिकारिक घोषणाएं जल्द ही होने की उम्मीद है।    मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

Oct 2, 2024

रामलीला मंचन :नारद की तपस्या भंग करने इन्द्र ने भेजी राजनर्तकी मेनका

खेकड़ा, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के गांधी प्याऊ पर आयोजित रामलीला में महर्षि नारद की तपस्या को भंग करने इन्द्र ने मेनका को भेजा। वहीं बालाजी रामलीला में प्रजा के कल्याण को जनक ने हल चलाया, तो मिट्टी के घडे में बालरूप सीता मिली। कस्बे में गांधी प्याऊ स्थल और बालाजी मंदिर मैदान में भगवान राम की लीला का मंचन हो रहा है। गांधी प्याऊ पर नारद मोह की लीला का मंचन हुआ।    इन्द्र ने महर्षि नारद की तपस्या को भंग करने अपनी राजनर्तकी मेनका को भेजा। मेनका ने अपने रूप छल व कपट से नारद मुनि को आकर्षित किया। वहीं बालाजी रामलीला में राजा जनक ने प्रजा के कल्याण के लिए हल चलाया। हल एक मिट्टी के घटे से टकराया, उसमें बालिका सीता मिली। राजा जनक उसे अपनी पुत्री मानते हुए महलों में ले आए। रामलीला के मंचन में तरुण गुप्ता, पुष्पेन्द्र कुमार, दीपक शर्मा, संदीप प्रजापति, हर्ष कुमार, राजेश शर्मा, आनंद यादव, अनंत प्रसाद यादव, नरेन्द्र शर्मा आदि का योगदान रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 2, 2024

नशा मुक्ति व मोबाइल दुरुपयोग से बचाव को किया जागरूक, विद्याभवन स्कूल में हुआ कार्यक्रम

खेकड़ा, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को नशा मुक्ति और मोबाइल के दुरुपयोग से बचाने को जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें संगीत व गायकी क्षेत्र की कई हस्तियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। तृप्ति, नेहा, रीना, शैफाली, कोमल, मीनू और चंचल ने सरस्वती वंदना की। प्रियंका, सपना, सोनिया, बबीता, हिना, नीलू ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। तमाशा म्यूजिक कम्पनी ने समाज सुधार के उद्देश्य से बनाया गाना, ये नशा, का प्रमोशन किया। गायिका रेणुका पंवार के साथ म्यूजिक कम्पनी के नीरज जैन, गौरव शर्मा, पुरुषोत्तम गोस्वामी, नन्हीं हरयाणवी कलाकार कैमी गोस्वामी ने नशा मुक्ति पर शानदार गायन प्रस्तुति दी।    सौम्या, माधवी, कशिश, दिशा, यशिका, निर्मला, खुशी, ईफा, काजल, दीपाली, कार्तिक, पारस, यशवर्धन, सिमरन, दीव्यांशी ने नशा मुक्ति पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। प्रियांशी, पलक, उदिता, युस्पी, आंचल, मिस्टी, कनिष्का, अक्षत, माधव, मधुर, आयुष, पृथ्वी, लक्की ने वर्तमान में मोबाइल दुरुपयोग के बढ़ते प्रकोप से बचाव पर प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डा शगुन गौड और आयुषी वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से किया। समाजसेवी अनुज कौशिक, वीरेंद्र पंवार, विक्की पंवार, सागर पवार, चौ हरेंद्र सिंह,अखिल भारतीय धर्म संघ के अध्यक्ष डॉ सुरेश कौशिक, जयकुमार शर्मा, उमेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, छोटू, रितिक शर्मा, विकास धामा, जयकुमार बसी, पवन कुमार, सन्नी गुप्ता, चिंटू आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 2, 2024

शिकायत की जद में आये हुए शिक्षकों के अभिलेखों की होगी जांच, आदेश जारी

बागपत, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि, प्रदेश के पिछले 40 वर्षों में नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारी के जो शैक्षणिक अभिलेख आदि विजिलेंस टीम द्वारा सत्यापन के लिए मंगाए जा रहे हैं, उन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। बताया कि, अब केवल शिकायतकर्ताओं की ही जांच होगी।   शिक्षक नेता ने बताया कि, इस तरह की जांच किए जाने का माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में कोई प्रावधान नहीं है। इस जांच से शिक्षकों में जो खलबली मची हुई थी तथा शिक्षकों में भारी आक्रोश को देखते हुए विभाग ने अपने ही आदेश को निरस्त कर दिया है। इस संबंध में प्रयागराज स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में तैनात उप शिक्षा निदेशक रामचेत ने 30 सितम्बर को आदेश भी जारी कर दिया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 2, 2024

अधिवक्ताओं द्वारा पूर्व संध्या पर महात्मा गॉंधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नमन व गोष्ठी आयोजित

बागपत, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती की पूर्व संध्या पर जिला बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में दोनों महापुरुषों की जयन्ती मनायी गयी। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने दोनों के चित्रों पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान जिला बार के अध्यक्ष रामकुमार तोमर की अध्यक्षता तथा महामंत्री कपिल कुमार डेढा के संचालन में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। अध्यक्ष रामकुमार तोमर ने कहा कि, आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के नेतृत्व में राष्ट्र को आजादी मिली, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।    महामन्त्री कपिल कुमार डेढा ने कहा कि, पूर्व प्रधान मंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया। उनके राष्ट्र के लिए किये गये सेवा कार्यो की बदौलत उन्हें सदैव याद किया जायेगा। इस मौके पर जिला बार अध्यक्ष रामकुमार तोमर, महामंत्री कपिल कुमार डेढा, देवेन्द्र आर्य, फिरोज खान, अर्जुन गिरि, हरेन्द्र तोमर, महेन्द्र बन्सल, प्रवेश दीक्षित, महेश तोमर, आजाद धामा, रश्मि नैन,ओमबीर, विजय मनोज राणा, अजय वर्मा, महेश रंगा, विजय तोमर, अमित तंवर, सेलकराम, विक्रान्त चौहान, संजय, पवन कुमार, जीशान, प्रदीप पूनिया, आदि अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 2, 2024

मेरा युवा भारत स्वयंसेवकों ने बरनावा में किया स्वैच्छिक श्रमदान, दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश

बिनौली, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायतशासी संगठन मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों ने बिनौली ब्लॉक के महाभारतकालीन बरनावा गांव में स्थित महानंद संस्कृत महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया। अभियान का शुभारम्भ स्वच्छता जागरूकता रैली के साथ हुआ जिसमें युवाओं का समूह पंक्ति में नारे लगाते हुए ब्रह्मर्षि कृष्णदत्त द्वार तक आए, जहां नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना के प्रधानाचार्य डॉ सत्यवीर सिंह ने युवाओं को छोटे छोटे समूहों में विभाजित किया।   वहीं युवाओं ने हाथ में दस्ताने पहनकर आश्रम के गेट से लेकर आश्रम प्रांगण तक के रास्ते के दोनों ओर से कूड़े, कचरे, प्लास्टिक को एकत्रित किया और संदेश दिया कि हमारे घर, स्कूल एवं सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता की जिम्मेदारी केवल हमारी है। युवाओं ने प्लास्टिक बैग में कूड़े कचरे को एकत्रित किया ,जिसका मौके पर निस्तारण किया गया। यूथ लीडर अमन कुमार ने युवाओं को मेरा युवा भारत प्लेटफार्म पर उपलब्ध राष्ट्र निर्माण गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुए पंजीकरण हेतु प्रेरित किया और कहा कि, स्वच्छता जैसे छोटे छोटे प्रयासों से हम राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।   जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने कहा कि, विकसित भारत लक्ष्य प्राप्ति में स्वच्छता एक महत्वपूर्ण उप-लक्ष्य है, जिसके लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाकर स्वच्छता की चेतना को बढ़ावा दिया गया। शिक्षाविद डॉ सत्यवीर सिंह ने युवा स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई कि, स्वच्छता की इस नई चेतना को जन जन तक पहुंचाएंगे और देश को 2047 तक विकसित भारत बनाएंगे। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, गुरुकुल आचार्य अरविंद कुमार शास्त्री, अध्यापक विजय कुमार ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर वंश, गोविंद, हरीश, अर्जुन, कार्तिक को मेरा युवा भारत बैज देकर सम्मानित किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 2, 2024

महाराजा अग्रसेन सेवा पखवाड़ा रेड क्रॉस स्वैच्छिक दिवस पर 32 रक्त वीरों ने किया रक्तदान

बागपत, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। महाराजा अग्रसेन जयंती सेवा पखवाड़ा के अवसर एवं रेड क्रॉस स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में लगा रक्तदान शिविर। इस दौरान 32 रक्त वीरों ने रक्तदान कर अपनी हिम्मत और हौसले से समाज को प्रेरित किया तथा कहा कि, यह निस्वार्थ दान जीवन की अमूल्य धरोहर है।  जिला रेड क्रॉस समिति बागपत, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन इकाई बागपत, लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी1 एवं आईवीएफ महिला समिति बागपत के संयुक्त तत्वाधान में समाजसेवी स्व जेपी गोयलजी की पावन स्मृति में गोयल मेमोरियल फिजियोथैरेपी सेंटर हनुमान मंदिर गली कोर्ट रोड पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला संयुक्त अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर एसके चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अश्वनी कुमार एजीएम केनरा बैंक बागपत ने कहा, रक्तदान करना मानव जीवन की रक्षा में सहयोग करना ही परमपिता परमात्मा की सच्ची सेवा है ।   सभी स्वस्थ व्यक्तियों को प्रत्येक तीन माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए । सिविल में एसीएमओ डॉ एमएम भदोरिया जिला अध्यक्ष बैंक प्रभारी डॉ ऐश्वर्या राय केएल भारती प्रीति वर्मा प्रदीप कुमार ने विशेष सहयोग किया । शिविर के मुख्य संयोजक अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव लायंस मंडल 321 सी 1 के सलाहकार एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि, शिविर में गेटवे स्कूल के प्रधानाचार्य, अमर उजाला के जिला प्रभारी अंकित चौहान ,राजीव गोयल कपिल गुप्ता डॉ हर्षित गोयल सहित 32 रक्त वीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में बागपत व्यापारी संघ के अध्यक्ष ला मनोज गोयल आईवीएफ की महिला जिलाध्यक्षा श्रीमती दीपाली गोयल अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन बागपत इकाई के अध्यक्ष कपिल गुप्ता आदि का सहयोग रहा। कलेक्ट्रेट प्रभारी के पति के लिए दिल्ली जाकर किया रक्तदान कलेक्ट्रेट प्रभारी भावना सिंह के पति गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली में एडमिट हैं, उन्हें रक्तदान के लिए जॉन चेयरपर्सन ला डॉक्टर जेएस शर्मा ने गंगाराम में जाकर रक्तदान किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

admin

Oct 2, 2024

बाइक सवार को डीसीएम ने कुचला, मौके पर ही मौत

बड़ौत, 02 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बड़ौत-सराय मार्ग पर सोमवार की देर रात एक सड़क दुर्घटना में क्षेत्र के बड़ावद गांव निवासी विक्की उम्र 34 पुत्र तेजपाल को डीसीएम चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, युवक विक्की की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा डीसीएम चालक की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। युवक की मौत से परिजनों व गांव में शोक व्याप्त है।   मृतक के बड़े भाई विकास ने बताया कि ,सोमवार की शाम विक्की बाइक से बड़ौत किसी काम से गया था।काम पूरा कर विक्की जब घर के लिए वापस लौटने लगा, तो गांव के पास स्थित गुराना कटिया के नजदीक बड़ौत से मेरठ की ओर तेज गति से जा रहे डीसीएम ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। बाद में वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।   जिसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुुंची और डीसीएम चालक की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका। इस दौरान परिजनों व पुलिस ने विक्की को एक निजी अस्पताल में भर्ती जरूर कराया था, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि,मृतक विक्की के बड़े भाई विकास ने कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 2, 2024