State

जनपद में संचालित जन सेवा केंद्रों की समीक्षा बैठक,दस्तावेज बनाए जाने के लिए लगी हो रेट लिस्ट

बागपत, 22 मई 2024  (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जन सेवा केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।    बताया गया कि,जनपद में 1272 जन सेवा केंद्र संचालित हैं व ग्राम पंचायत द्वारा भी जन सेवा केंद्र संचालित किए गए हैं ,जिन पर 217 पंचायत सहायक कार्यरत हैं। इन जन सेवा केन्द्रो द्वारा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, खतौनी की नकल, कुटुम्ब रजिस्टर की नकल एवं राशन कार्ड आदि सुविधाएं लेने के लिए संबंधित दस्तावेज बनवाने के लिए कोई भी जरूरतमंद जाता है, उसे यह सभी मूलभूत सुविधाएं  निर्धारित शुल्क में उपलब्ध कराई जाती हैं।   जिसके क्रम में कुछ जन सेवा केन्द्रों द्वारा पिछले एक वर्ष में 01से 100 की ट्रांजैक्शन ई डिस्टिक पोर्टल पर की है उन में श्री सहज कंपनी के 240 व सीएससी वाई-फाई चौपाल के 223 केन्द्र है ,जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की है और ई डिस्टिक पर कम ट्रांजैक्शन करने पर ऐसे जन सेवा केन्द्रों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।    उन्होंने कहा  कि, प्रत्येक जन सेवा केंद्र के बाहर वाल पेंटिंग से जो जन सेवा केंद्र पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं उसकी रेट लिस्ट अवश्य लगी हो रेट लिस्ट पर एडीएम 9454417633 व संबंधित एसडीएम बागपत 9454416713 ,बड़ौत एसडीम 9454416714, खेकड़ा एसडीम 9454416715 का भी मोबाइल नंबर अवश्य लिखा हो ।कहा कि, जन सेवा केंद्र संचालक, यदि आम जनमानस से किसी तरह की ओवर रेट लेता है, तो संबंधित अधिकारी को तत्काल उक्त नंबर पर फोन करें ।   कहा कि  जो जन सेवा केंद्र रेट लिस्ट नहीं लगाएंगे उनकी ईआईडी बंद कर दी जाएगी और साथ ही उन पर वैधानिक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने यह भी निर्देश दिए  कि, जो व्यक्ति जन सेवा केंद्र पर सेवा ले रहा है ,फीस जमा करते समय अपनी फीस रशीद जन सेवा केंद्र संचालक से अवश्य लें, जो नहीं देता है ,उसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दें । जिलाधिकारी ने कहा, समस्त जन सेवा केंद्र जनपद में नियमानुसार संचालित रहें।   पंचायत सहायक सक्रिय होकर कार्य करें ,किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए । जन सुविधा केंद्र पर अधिक मूल्य में कार्य करना अवैध वसूली भ्रष्टाचार से संबंधित अगर सूचना मिलती है ,तो संबंधित जन सुविधा केंद्र संचालक पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।    समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी बागपत अविनाश त्रिपाठी, खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा ,बड़ौत एसडीएम अमरचंद वर्मा, खंड विकास अधिकारी ज्योति शर्मा , भंवर सिंह, ई-डिस्टिक मैनेजर नन्द किशोर, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव सहित खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 22, 2024

ईंट भट्ठा समिति की बैठक,सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए 30 जून तक करें भट्ठे बंद

बडोत,22 मई 2024  (यूटीएन)। एनसीआर क्षेत्र के ईंट भट्ठा व्यवसाय से जुड़े कारोबारियो ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हुए 30 जून तक सभी भट्ठे बंद करने तथा आगामी सत्र के लिए दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही।    नगर के दिल्ली रोड स्थित सेंट्रम होटल में मंगलवार को जनपद बागपत एनसीआर क्षेत्र के ईंट निर्माता समिति की बैठक संगठन के महामंत्री व बागपत जनपद जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसका संचालन जिला महामंत्री दीपक यादव ने किया । बैठक में भट्ठा मालिकों ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए 30 जून तक सभी भट्ठे बंद करने का निर्णय लिया तथा कहा गया कि, सभी भट्ठा मालिक 30 जून से पूर्व अपना काम समय पर समाप्त करें और आगामी सीजन में ही नए सत्र की शुरुआत की जाए।बैठक में संगठन के लोगों ने अतिथियों का सम्मान व स्वागत भी किया।    इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह राणा ने कहा कि, हम सब लोगों को एकजुट होकर सर्वोच्च न्यायालय का पालन करना है। बैठक में सुरेंद्र चौहान रविंद्र तेवतिया योगेश सरोत केपी सिंह श्यामलाल चौधरी राजेश मिश्रा मनोज यादव राजेंद्र सिंह मुकेश शर्मा ओमवीर मलिक जसवंत सिंह जितेंद्र राठी विजेंद्र सिंह भारतपाल सिंह वेदपाल सिंह बृजपाल सिंह अजय जैन सत्येंद्र तरार के अलावा एनसीआर क्षेत्र के भट्ठा मालिकों ने कार्यक्रम को बारी-बारी से संबोधित करते हुए अपने-अपने विचार प्रकट किए ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 22, 2024

साधू ने बदली बिगडैल अमीरजादे बेटे की बुरी आदतें, आवास विकास कॉलोनी में हुई फिल्म ठोकर की शूटिंग

बागपत, 22 मई 2024  (यूटीएन)। फिल्म ठोकर के मुख्य कलाकार राजेंद्र कश्यप उर्फ नौरंग उस्ताद ने बताया कि यह फिल्म  ठोकर बहुत ही शिक्षाप्रद फिल्म है व फिल्म के अंदर वह एक अमीरजादे बाप की औलाद हैं, जिसकी नज़रों में पैसे की कोई वैल्यू नहीं होती और वह पैसे को पानी की तरह बहने का काम करता है।   कोठे पर जाना, शराब पीना तथा जुआ सट्टा खेलना उसका शोक हो जाता है। गलत कामों के चलते कुछ दिन बाद नौरंग की पत्नी भी उससे किनारा करने लगती है तथा वह भी मां बाप को भी वह बुरा भला बोलकर घर छोड़कर चला जाता है। सभी यार दोस्त भी उसका साथ छोड़ देते है। यानी एक दिन उसके जीवन में चारों तरफ से निराशा छा जाती है और वह एक नदी में डूबने के लिए जाता है। जहां उसे एन वक्त पर एक साधु बचाता है तथा उससे पूछता है कि वह मरना क्यों चाहता है ।    नौरंग ने साधु के सम्मुख अपनी तमाम पीड़ा बताते हुए कहा कि ,वह अब जीना नहीं चाहता। तभी साधु ने कुछ उपाय बताए जिस पर चलते हुए नौरंग की आंख खुल जाती है और वह तमाम जुए सट्टे कोठे पर जाना आदि बुरे काम छोड़ देता है और वह फिर साधु के पास आता है तथा कहता है कि ,मैं वापस घर जाने के काबिल नहीं हूं।   साधु उसे बताता हहै, र से बड़ा दुनिया में कोई आसरा नहीं होता। साधु उसे उसके घर ले जाता है तथा फिर से परिवार में खुशी लौट आती है। फिल्म में मुख्य भूमिका में राजेंद्र कश्यप उर्फ नौरंग उस्ताद, अफशा अंसारी, विनीता धवन, सुरेंद्र मलानिया, डा मनोज विश्नोई, मोहित सैनी, शिवराज दांगी, पूनम तोमर, डायरेक्टर एंड राइटर राजवीर दांगी, गोविंद सैनी, अमन सैनी, हर्ष दांगी, मनज बेबी, गौरी बेबी, वर्णिका सैनी, कैमरा कन्हैया बघेल, असिस्टेंट डब्बू मेरठिया, मेकप पर राजेश राठौर आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 22, 2024

23 वीं सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए श्रीराम पब्लिक स्कूल के 8 खिलाड़ी चयनित

दोघट, 22 मई 2024  (यूटीएन)। कस्बे के श्री राम पब्लिक स्कूल के 8 खिलाड़ियों का चयन 23 वीं सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि ,23 से 26 मई तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 23 वी सब जूनियर राज्य वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में श्रीराम पब्लिक स्कूल दोघट के 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।   जिसमें 80 किग्रा भार वर्ग में शौर्य राठी,सब जूनियर 36 किग्रा बालक वर्ग में केशव , 48 किग्रा भार वर्ग में सुहान 39 किग्रा में सार्थक मलिक, 24 किग्रा में नाइस,39 किग्रा भार वर्ग में अलिश, 36 किग्रा में आरव तोमर, 36 किग्रा भार वर्ग में रोहित शर्मा ने उत्तर प्रदेश वुशू चेंपियशिप में अपना स्थान बनाया है।    वुशू जिला सचिव राज विपिन ने बताया कि 23 वीं सब जूनियर राज्य वुशू प्रतियोगिता में प्रदेश के जिलों से लगभग पांच सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। बागपत से श्री राम पब्लिक स्कूल दोघट के खिलाड़ियों की टीम 22 मई को लखनऊ के लिए रवाना होगी । उन्हें उम्मीद है कि, उनके खिलाडी राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में अपना दम दिखाते हुए मैडल पर कब्ज़ा करेंगे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 22, 2024

नलकूपों पर चोरी के 5 शातिर गिरफ्तार, घटनाओं में प्रयुक्त कार सहित बिजली के तार व कट आऊट भी बरामद

बागपत, 22 मई 2024  (यूटीएन)। थाना सिंघावली अहीर पुलिस एवं जनपद के सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम ने ट्यूवबेल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से ट्यूवबेलों से चोरी किए हुए केबल के टुकड़े , 11 किलो 800 ग्राम तार (कॉपर) , 0श1 स्टार्टर , 1 स्टार्टर बॉडी, 9 कट आउट, 2 पेचकस ,2 प्लास, 1 हथौडा, 1 छैनी, 3 चाबी तथा 1 अवैध तमंचा .315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त 1 कार सेन्ट्रो भी की गई बरामद।    पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में मार्च व अप्रैल के महीने में नलकूपों पर हुई चोरियों के खुलासे को गठित टीम ने लिसाडी गेट मेरठ के मूल निवासी आकिब ( हाल निवासी लोनी), पप्पू लोनी सहित बसौद गाँव के श्याम, अमित व जुबैर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नलकूपों पर की गई चोरियों का माल भी बरामद किया गया है। चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त कार भी कब्जे में ली गई है।    बताया कि, थाना प्रभारी मगन वीर सिंह गिल, इन्स्पेक्टर मनोज कुमार चहल, एसएस आई मनोज कुमार सहित सर्विलांस सैल के सयुंक्त प्रयास में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय शातिर अभियुक्तों के खिलाफ 15 से 16 मुकदमे दर्ज हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 22, 2024

ट्रांसफार्मर चालू करने में पांच घंटे बिजली कटौती में उबले लोग ,आधे कस्बे की आपूर्ति रही प्रभावित

खेकड़ा, 22 मई 2024  (यूटीएन)। पुर्जों की कमी की वजह से सफेद हाथी बने खड़े बिजली ट्रांसफार्मर को आखिर मंगलवार को चालू कर ही दिया गया। उसको चालू करने में पांच घंटे से अधिक का समय लग गया। इस दौरान भरी दोपहरी में प्रचंड गर्मी में एक हजार से अधिक परिवारों के लोग और व्यापारी बिलबिलाते रहे।   कस्बे में मुख्य बाजार, रेलवे रोड बाजार और मोहल्ला रामपुर को बिजली सप्लाई करने वाले विद्युत ट्रांसफार्मर ओवरलोड बनी हुई है, जिससे रोजाना लाइनों में फाल्ट बनने से घंटो घंटो तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहती थी। पिछले सप्ताह ट्रांसफार्मर का लोड घटाने के लिए 250 केवीए का एक और नया ट्रांसफार्मर लगाया गया था, लेकिन कलपुर्जो की कमी के चलते उसे चालू नहीं किया जा रहा था।    विभागीय अधिकारियों ने सुबह 11 बजे संविदा कर्मी लाइनमैन को ट्रांसफार्मर को चालू करने में लगा दिया। उन्हें ट्रांसफार्मर को चालू करने और उसके लिए अलग लाइन बनाने में पांच घंटे से अधिक का समय लग गया। इस दौरान भरी दोपहरी में 1000 से अधिक परिवार के लोग और व्यापारी गर्मी में बिलबिलाते रहे। विभागीय जेई चंद्रप्रकाश का कहना है कि, कलपुर्जो को मंगाकर लगाया गया है। अब लोड बंट जाने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 22, 2024

कमैटी के रुपयों को लेकर घर के बाहर की फायरिंग, घुसकर की मारपीट, महिला व एक मासूम को चोटें

अमीनगर सराय, 22 मई 2024  (यूटीएन)। क्षेत्र के डौला गांव में कमेटी के रुपयों को लेकर एक पक्ष ने लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला व बच्चा घायल हो गए। पीड़िता ने थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।   डौला गांव निवासी समीना पत्नी मोमिन ने थाना सिंघावली अहीर में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ बैठी थी। घर में उसकी दो बेटों की बहू, एक बेटी व छोटे बच्चे थे। इसी दौरान गांव के ही चार व्यक्ति लाठी डंडे व तमंचा लेकर वहां पहुंचे और घर के बाहर गाली गलौच करते हुए तमंचे से फायर किया।   जिसके बाद चारों लोग घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने आरोपितों से काफी मिन्नतें मांगी ,लेकिन आरोपितों ने उनकी पिटाई कर दी ,जिसमें समीना के हाथ में डंडा लगने के कारण हाथ टूट गया ,जबकि उसके छोटे से पौत्र सोफियान के हाथ मे भी चोट आई है।    बताया कि इस दौरान घर के सभी पुरुष काम करने के लिए बाहर गए हुए थे। कमेटी के रुपये का तगादा करने से आरोपित नाराज थे। पीड़िता ने गांव के ही आजाद, दानिश, माजिद व आदिल के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। थाना प्रभारी एमएस गिल का कहना है कि, तहरीर मिली है जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

admin

May 22, 2024

10 दिन पहले आई आंधी व तेज हवा में गिरे बिजली के खंभे ठीक न हो के कारण आपुर्ति ठप्प, किसानों द्वारा हंगामा

बडौत, 22 मई 2024  (यूटीएन)। आंधी, तूफान व बारिश हुए 10 दिन बीतने के बाद भी विद्युत् सप्लाई सुचारू न होने से ग्रामीणों में रोष। अधिकारियों के दफ्तर पर किया हंगामा। सिंचाई के अभाव में सूख रही किसानों की उम्मीद की फसल। ऊर्जा विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर को भेजा शिकायती पत्र। लापरवाही बरतनी वाले अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग।    तहसील क्षेत्र के बड़का गांव के जंगल में लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा विद्युत लाइन सुचारू रूप से चालू नहीं होने पर ग्राम वासियों ने हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय नेता मधुसूदन शास्त्री के नेतृत्व में विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला तथा जमकर हंगामा प्रदर्शन किया।   ग्रामवासियों ने कहा कि ,10 दिन पूर्व तूफान से लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी , मगर लापरवाही के चलते अब तक विद्युत विभाग द्वारा लाइन को पूरी भी तरह चालू नहीं किया गया ,जिससे ग्रामीणों के खेतों में पानी नहीं आने के कारण किसानों के खेत सूख रहे हैं, साथ ही खेतों में खड़ी फसले भी झुलसने व नष्ट होने के किसान आर्थिक संकट के कगार पर आ गए हैं, खेतों में खड़ी गन्ने व ज्वार बाजरा मक्का अन्य छोटी-फसलोन में पानी में आने के कारण खत्म होती जा रही है.   अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में विजयपाल चौहान उमेश चौहान अजय चौधरी अजय शास्त्री संजय चौहान जसवीर चौहान अरुण चौहान मधुसूदन शास्त्री वीरेंद्र सिंह रघुवीर सिंह के अलावा काफी संख्या में किसान मौजूद रहे.   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 22, 2024

सूखी पडी चौगामा नहर, किसानों और फसलों पर गर्मी का कहर

बडौत, 22 मई 2024  (यूटीएन)। गर्मी, सर्दी या हो बरसात, लेकिन सूखी पडी चौगामा नहर में पानी की आस ,किसानों को कर रही है निराश। संबंधित अधिकारियों की लापरवाही व नेताओं द्वारा सरकार से पुरजोर मांग न होने के चलते ,पानी के अभाव में नहर सूखी रहने से खेत और किसान के अरमानों पर जरूर पानी फिर रहा है।    बता दें कि, तहसील क्षेत्र के चौगामा क्षेत्र में नहर की शुरुआत लगभग 47 वर्ष पहले की गई थी । सन् 1977 में उत्तर प्रदेश सरकार में ठाकुर बलवीर सिंह सिंचाई मंत्री के पद पर कार्यरत थे उन्होंने अपने कार्यकाल में चौगामा क्षेत्र में नहर की खुदाई करवा कर उद्घाटन किया था। इससे पहले मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना तहसील क्षेत्र के कुछ इलाके जनपद मेरठ में हुआ करते थे उस समय यह नहर बुढ़ाना कस्बे से गुजर रही थी तथा हिंडन नदी पर चेक डैम बनाकर पानी डालने की योजना बनी थी, लेकिन कुछ दिन बाद इस योजना में बदलाव हुआ और इसका विस्तार करते हुए इसको रेगुलर नहर बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया.   और यह नहर सहारनपुर से वाटर लेवल ऊपर उठने के लिए प्लान तैयार करके नहर का कार्य लालू खेड़ी से जोला गांव से होते हुए पहुंची । जोला से इस नहर में कई माइनर निकल गए इसके बाद यह नहर चौगामा क्षेत्र से गुजरती हुई कुरालसी निरपुडा गांव होती हुई दोघट टीकरी आदि गांव से गुजर रही है। इस नहर को चोगामा क्षेत्र नहर का नाम बदलकर चौधरी चरण सिंह नहर कर दिया गया था ।    नहर में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर पिछले वर्ष लगातार धरना प्रदर्शन एक माह तक होता रात ,तब जाकर इस नहर में पानी दिन रात छोड़ा गया था। लेकिन इसके बाद से किसान इस नहर में पानी छोड़े जाने की मांग लगातार करते आ रहे हैं ,मगर यह नहर सूखी पड़ी है, जिससे किसान भी बेहद परेशान दिखाई दे रहे हैं। किसानों के खेत खलिहान सूखे पड़े हैं। चोगामा क्षेत्र के किसानों में नहर में पानी नहीं आने से आक्रोश पनपता जा रहा है।किसानों ने नहर की सफाई कराने ,नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है।    किसान नेता संजीव कुमार विकास चौधरी सत्येंद्र सिंह रामकुमार चौधरी धर्मपाल सिंह पप्पन राणा सुरेंद्र राणा बिजेंदर राना हरवीर सिंह गजेंद्र सिंह विक्रम सिंह राणा हरवीर सिंह दिलावर सिंह सुकरामपाल सिंह आदि किसानों ने कहा कि ,अगर एक सप्ताह के अंदर नहर में पूर्ण तरीके से पानी नहीं छोड़ा गया ,तो तहसील परिसर में किसान धरने पर बैठ जाएंगे और जब तक पानी नहर में नहीं छोड़ा जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 22, 2024

कबूतरों को उडाकर की जा रही थी सट्टेबाजी, पांच गिरफ्तार

बालैनी,22 मई 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव मे कबूतरो पर सट्टा लगा रहे लोगो पर पुलिस ने की छापेमारी । मौके से 5 लोगो को हिरासत में लिया,जबकि दर्जनों लोग वहां से भाग गए। उनके पास से हजारो की नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ है।    क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव में बुधवार को दर्जनों लोग कबूतर उड़ाकर उनपर सट्टा लगा रहे थे। बताया गया कि, इसकी तैयारी काफी दिनों से चल रही थी और कबूतरो की प्रतियोगिता का पम्पलेट छपवाकर उसे आसपास क्षेत्रों में बांटा भी गया था। जिसके चलते आज कबूतरों पर सट्टा लगाने के लिये आसपास के दर्जनों सट्टेबाज आये हुए थे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी ।पुलिस के वहां पहुँचते ही हड़कंप मच गया और सट्टेबाज मौके से भागने लगे।    पुलिस ने मौके से 5 लोगो को हिरासत में लिया जबकि दर्जनो मौके से भाग गए। मौके पर पकड़े गए गौरव निवासी गाजियाबाद, गुलजार निवासी ढिकोली, संदीप निवासी कांधला, सौरभ निवासी पतला और दिलशाद निवासी बामनोली के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय मे पेश किया गया ।सट्टेबाजों के पास से 8 हजार रुपये नकद और 2 कबूतर, 12 बाइकों सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

Ujjwal Times News

May 22, 2024