State

नलकूपों से चोरी के सामान सहित दो पकडे , पुलिस ने घटना के खुलासे का किया दावा

खेकड़ा, 16 मई 2024  (यूटीएन)। कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए खेकड़ा और बसी गांव के जंगल में नलकूपों पर हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है। चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद करने की बात भी कही गई है।   खेकड़ा और बसी गांव के जंगल में 4 अप्रैल की रात में तीन नलकूपों में चोरी की गई थी। खेकड़ा के औरंगाबाद मोहल्ले के किसान महेंद्र के नलकूप से चोर खेतों की जुताई करने वाला टीलर, आटा पीसने की चक्की और अन्य कृषि यंत्र, बसी गांव के किसान सहेन्द्र के नलकूप से चोर कल्टीवेटर, हल, लोहे का ड्रम, हैरो, स्प्रे मशीन, अनाज निकालने की मशीन का धुरा और पहिया, बसी के ही रोहित के नलकूप से चोर खेत जुताई करने वाला ट्रीलर और अन्य कृषि यंत्र चोरी कर ले गए थे। 5 अप्रैल को किसानों ने घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।   कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, दो अभियुक्तों को गिरफतार कर तीनों नलकूप पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। गिरफतार अभियुक्त मेरठ के धौलडी का नाजिम और बागपत के सुभानपुर का राहुल है। दोनों का चालान कर जेल भेज दिया गया।   *बसी जंगल में नौ नलकूप बीती रात चोरों ने उखाडे*   वहीं दूसरी ओर नलकूपों पर चोरी रुक नहीं रही है। बीती रात फिर एकबार बसी गांव के जंगल में चोरों ने नलकूपों पर चोरी की। किसान जयबीर, कर्मपाल, महेन्द्र, सूरजभान, विजयपाल, मनीष, बिल्लू आदि के नलकूपों से इलेक्ट्रिानिक्स सामान ले गए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

admin

May 16, 2024

संविदा कार्मिको पर रात में ही शीरे के टैंक की सफाई का बनाया दबाव,दम घुटने से एक की मौत दूसरा गंभीर

बडौत, 16 मई 2024  (यूटीएन)। चीनी मिल के संविदा कार्मिको पर दबाव बनाकर रात में ही शीरे के टैंक की सफाई कराये जाने के दौरान हुई दुर्घटना। दम घुटने से एक कार्मिक की मौत, दूसरा गंभीर। घटना से आक्रोशित किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन व हंगामा। मृतक व घायल संविदा कार्मिक सगे भाई हैं।    मलकपुर चीनी में शीरे के टैंक में सफाई करने के दौरान दम घुटने से एक कर्मचारी की मौत व दूसरे कर्मचारी के गंभीर रूप से घायल हो जाने के मामले में देर रात तक किसानों ने मिल में मृतक का शव रखकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। बुधवार को सूचना पर एसडीएम, सीओ, विधायक व पूर्व विधायक समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और मिल प्रशासन से वार्ता की।    घंटों तक चली वार्ता के बाद मृतक के परिजनों को 11 लाख रुपये देने व घायल के इलाज का खर्च देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर करीब 21 घंटे बाद धरना समाप्त हुआ। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि ,बरवाला गांव निवासी दो सगे भाई अनुज व राहुल पुत्र शिव कुमार पिछले चार-पांच साल से मलकपुर चीनी मिल में संविदा पर काम करते रहे हैं। मंगलवार की देर रात उन्हें मिल में रखें शीरे के टैंक की सफाई करने के लिए कहा गया, लेकिन दोनों ने बुधवार सुबह सफाई करने के लिए कहा।   इसके बावजूद उन पर दवाब बनाकर रात में ही टैंक की सफाई करने के लिए टैेक के अंदर भेज दिया गया। इस दौरान दम घुटने से दोनों बेहोश हो गए। सूचना पर काफी संख्या में कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टैंक को कटर के माध्यम से काटकर दोनों को बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया था, जबकि राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है।    सूचना होने पर भी, जब प्रशासनिक व मिल प्रशासन के अधिकारी मौैके पर नहीं पहुुंचे, तो आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को मिल में रखकर हंगामा करते हुए धरना शुरू कर दिया। बुधवार को छपरौली विधायक डा अजय कुमार, पूर्व विधायक वीरपाल राठी समेत अन्य किसान नेता भी मौके पर पहुंचे तथा विधायक डॉ अजय कुमार ने फोन पर डीएम बागपत से वार्ता की, तब कहीं जाकर प्रबंधन को पीड़ित पक्ष को 11 लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा दम घुटने से गंभीर हालत में भर्ती युवक के इलाज का सारा खर्च उठाने की बात माननी पडी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 16, 2024

चैकिंग के दौरान बाइक सवारों ने की फायरिंग, उपनिरीक्षक घायल, पुलिस टीम ने घेर कर बाद मुठभेड़ दोनों पकड़े

बडौत, 16 मई 2024  (यूटीएन)। चैकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर किया तमंचे से हमला। सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह हुए घायल। लेकिन इसके बावजूद पुलिस पार्टी ने हिम्मत व तेजी दिखाते हुए बदमाशों को घेर लिया तथा बाद मुठभेड़ दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।    सराय रोड पर वाहनों की चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने फटाक से मार डालने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया और बाइक और तेज गति से दौडा ली। लेकिन, सजग पुलिस टीम ने बिना कोई देरी किए बदमाशों को घेर लिया तथा हल्का बल प्रयोग करते हुए बाद मुठभेड़ दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।   ••नगर में चैन लूट की दो घटनाओं का हुआ खुलासा, मिली दोनों लूटी हुई चैन ••आपराधिक इतिहास के आधार पर एक बदमाश पर दिल्ली और पश्चिमी यूपी के थानों में 80 मुकदमे दर्ज नागरिकों ने लूट की घटना के सफल अनावरण पर थाना पुलिस को दी बधाई ••घायल उपनिरीक्षक की कुशलक्षेम भी पूछी नागरिकों ने   दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो अंतर्राज्यीय सरगना निकले। इनमें से रिहान पुत्र मौ आलम न्यू ओखला जाकिर नगर के विरुद्ध एक -दो नहीं, 80 आपराधिक रिकॉर्ड पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली के विभिन्न थानों में पाया गया। वहीं उसके साथी जाकिर पुत्र शमशाद न्यू सीमापुरी पर अभी 19 मुकदमे दर्ज हैं, जो बागपत सहित गाजियाबाद जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।    इसके साथ ही थाना बडौत पुलिस ने थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी तथा मंदिर ठाकुरद्वारा के पास हुई गले की चैन स्नैचिंग की दो घटनाओं का भी सफल अनावरण करते उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय 02 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस .315 बोर व 1 मोटर साईकिल, 1 फर्जी नम्बर प्लेट ,2 हैलमेट ,2 पेचकस तथा लूटी हुई 2 चैन (पीलीधातु) व 3000 रुपये नगद भी बरामद किए गए। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दोनों ने आवास विकास कालोनी में चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका उल्लेख वादी अर्पित पुत्र सुधीर ने रिपोर्ट में दर्ज   कराया था। लूट की घटनाओं के सफल अनावरण पर लोगों ने स्थानीय पुलिस की सराहना की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 16, 2024

जिलाधिकारी ने सीएचसी डौला का किया औचक निरीक्षण, बिल्डिंग में सीलन पर सुधार के कार्यदायी संस्था को निर्देश

बागपत,16 मई 2024  (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीएचसी डौला का औचक निरीक्षण किया तथा समस्त कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका चेक की। इस दौरान 30 कार्मिकों के स्टाफ में एकमात्र फार्मासिस्ट अवकाश पर मिले।   बता दें कि,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौला में 79 तरह की सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।इस दौरान कार्यालय की व्यवस्था और रखरखाव को देखकर जिलाधिकारी ने प्रशंसा की ,लेकिन अस्पताल परिसर में गंदगी पर उसमें सुधार करने के निर्देश दिए।    बिल्डिंग का कार्य यूपीपीसीएल द्वारा किया गया है ,जिसमें जगह-जगह सीलन आ रही है ,इसमें सुधार करने के निर्देश दिए और कहा कि ,नए निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही के लिए कार्यदायी संस्था जिम्मेदार है  इसमें जल्द से जल्द सुधार किया जाए।कहा कि, स्वास्थ्य केन्द्र में अधिक से अधिक बेहतर सुख सुविधा मिलनी चाहिए,   मरीजो को इसका लाभ प्राप्त हो। कहा कि, परिसर में एक अच्छा माहौल भी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतीत हो रहा है। इस अवसर पर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ सुधीर  सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 16, 2024

जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय संविलियन सहित आरोग्य मंदिर व ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण

बागपत,16 मई 2024  (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज हमीदाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय संविलियन विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें 226 विद्यार्थियों के सापेक्ष 158 विद्यार्थी उपस्थित मिले।विद्यालय में 7 अध्यापक व1 शिक्षा मित्र कार्यरत है। जिलाधिकारी ने इस दौरान शिक्षक उपस्थिति पंजिका भी चेक की ।    उपस्थित विद्यार्थियों की सँख्या कम मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और इसमें सुधार करने के निर्देश दिए तथा कहा, अध्यापक शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करें, उन्हें नैतिक शिक्षा का भी ज्ञान अवश्य दें। जिलाधिकारी ने कक्षा 6 के विद्यार्थियों से गणित के सवालों की जानकारी ली, जिसमें विद्यार्थियों ने पूछे गए प्रश्नों का संतोषी उत्तर दिया। बता दें कि,उच्च प्राथमिक विद्यालय डोला में स्मार्ट क्लास स्थापित की जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को इनका लाभ प्राप्त हो रहा है।   जिलाधिकारी ने कक्षा 6 के छात्र बंश से गणित के सवालों के संबंध में जानकारी ली, जिन्होंने भाजक भागफल के संबंध में अच्छी जानकारी दी । उन्होंने स्मार्ट क्लास के संबंध में भी बच्चों से प्रश्न किया ,जिसमें संतोषजनक जवाब दिए गए। इस दौरान विद्यार्थी बहुत ही लगन के साथ पढ़ रहे थे । जिलाधिकारी ने कहा, किसी भी तरह की कोई समस्या हो, तो तत्काल बताई जाए। बच्चों को गुणवत्ता का भोजन दिया जाए। मिड डे मील में कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। उनसे श्यामपट्ट पर शब्द लिखवा कर देखें, जिसमें बच्चों ने सही उत्तर दिए ,उन्होंने बच्चो का हौसला बढ़ाया ।   जिलाधिकारी ने इसी क्रम में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया जिसमें 14 तरह की फैसिलिटी के टेस्ट किए जाते हैं ,जिससे कि आसपास के लोग अपना सुगमता के साथ उपचार करा रहे हैं। सीएचओ  अनु चौधरी ने बताया कि, प्रतिदिन करीब 20 के आसपास ओपीडी की जाती है।   जिलाधिकारी ने इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया, जिसमें पंचायत सहायक द्वारा आय जाति परिवार कल्याण नकल मूल निवास आदि प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं ,जिससे आम व्यक्ति को इसका लाभ मिल रहा है । ग्राम पंचायत का कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपने पंचायत सचिवालय पर अपने संबंधित मूलभूत अभिलेख के लिए सरलता से आवेदन करवा सकता है जिससे कि समय अंतर्गत उन्हें वह आवेदन प्राप्त हो जाते हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 16, 2024

विद्युत समस्याओं को लेकर जिवाना उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन, ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा हंगामा व नारेबाजी

बिनौली, 16 मई 2024  (यूटीएन)। विद्युत समस्याओं को लेकर क्षेत्र के कई गांवों के उपभोक्ताओं ने मंगलवार को जिवाना उपकेंद्र पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान ऊर्जा निगम के अधिकारियों से उपभोक्ताओं की तीखी झडप भी हुई, जिसपर मामला शांत करने के लिए मौजूद पुलिस बल को हस्तक्षेप करना पड़ा। पांच सूत्रीय मांगपत्र अधिकारियों को दिया गया तथा अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।    आंधी तूफान से जिवाना के जंगल में पांच खंबे चार दिन से टूटे होने से करीब 60 नलकूपों की आपूर्ति ठप्प होने से सिचाई कार्य प्रभावित है और पछेती गन्ने की बुआई व अगेती फसल की सिचाई प्रभावित है, जिसको लेकर जिवाना, मालमाजरा, सिरसली व रंछाड के उपभोक्ता एकत्र होकर जिवाना उपकेंद्र पर पहुंचे। वहां जोरदार नारेबाजी कर धरना देकर बैठ गए।    धरना स्थल पर विश्वपाल सोलंकी ने कहा कि ,ऊर्जा निगम के स्थानीय अधिकारी मनमानी करके घरेलू कनेक्शन पर भार बढ़ा रहे हैं, जिसका पता उपभोक्ता को बिल आने पर चलता है। ऊर्जा निगम की यह कार्रवाई बर्दाश्त नहींं की जाएगी। ग्राम प्रधान विपिन सोलंकी ने कहा, ऊर्जा निगम का कोई अधिकारी उपकेंद्र पर नही मिलता।    धरने के कई घंटे बाद एसडीओ अमित कुमार सैनी व जेई सुदेश कुमार वहां पहुंचे।इस दौरान आक्रोशित बिजली उपभोक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर आधिकारियों का घेराव कर दिया तथा उपभोक्ताओं व अधिकारियों के बीच तमाम आरोप प्रत्यारोप के बीच तीखी झडप होती रही।    इस दौरान कई बार हालात बिगड़ने की नौबत आई ,तो मौजूद पुलिसबल को बीच बचाव करना पड़ा। इसके बाद जेई सुदेश कुमार को यहां से अविलंब हटाने, बढे लौड कम कराने, फाल्ट जल्द ठीक कराने, बिना ग्राम प्रधान को सूचना दिए चैकिंग नहींं कराने सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र धरनास्थल पर एसडीओ को दिया। अधिकारियों के मांग पूरी करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।   धरने में विजय कुमार, जनार्दन शर्मा, बाबूराम सोलंकी, हरेंद्र सोलंकी, सोहनपाल, सुरेंद्र, दीपक, नीरज सोलंकी,तेजबीर, प्रवीण, कविंद्र,  ओमवीर, मोनू तोमर, देवेंद्र तोमर, आदित्य प्रधान, दिनेश सोलंकी, अरविंद, ब्रिजेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 16, 2024

साइबर क्राइम: भतीजे को दुष्कर्म के आरोप में पकड़े जाने की बात कह ट्रांसफर कराए दो लाख

बागपत,16 मई 2024  (यूटीएन)। स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर वादी के भतीजे को दुष्कर्म के आरोप में पकड़े जाने तथा छोडे की एवज में दो लाख रुपये भेजे जाने की  मांग।इतना ही नहीं, दुष्कर्म की घटना सुनकर परेशान और भयभीत वादी को भतीजे के रोने की आवाज भी सुनाई गई। आनन फानन में रुपये भेज दिए गए। इसी दौरान भतीजे का फोन आने पर ठगी का शिकार हुआ स्वयं को मानकर वादी ने साइबर थाना पुलिस की मदद ली।    जनपद के थाना साइबर क्राइम पुलिस  द्वारा थाने पर धारा 420 व 66डी आईटी एक्ट में वादी से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ठगी गयी कुल धनराशि 2 लाख रुपये में से,1 लाख 5 हजार 912 रुपये वादी के खाते में वापस कराये गये तथा शेष रकम दिलाने के लिए कार्रवाई लगातार जारी है।   बता दें कि, जनपद के अग्रवाल मंडी टटीरी के राजेन्द्र कुमार के पास गत 19 मार्च को व्हाट्सएप काल कर भतीजे के दुष्कर्म के मामले में पकड़े जाने की बात कही गई तथा उसके रोने जैसी आवाज भी सुनाई गई। डर के मारे तथा भतीजे को छुड़ाने ककीएवज में उनसे 2 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। राजेन्द्र कुमार ने उक्त धनराशि तुरंत ट्रांसफर कर दी थी। घटना के कुछ समय बाद ही भतीजे से फोन पर बात हुई, तो साइबर ठगी होने की सूचना संबंधित थाने को दी गई।    दूसरी ओर थाना प्रभारी प्रदीप ढौंढियाल तथा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार व उपदेश शर्मा द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई और बैंक से पत्राचार करते हुए धनराशि को तुरंत फ्रीज कराया गया तथा नियमानुसार अभी तक 1 लाख 5 हजार से अधिक की धनराशि वापस कराते हुए उक्त अभियोग में अभी विवेचना जारी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 16, 2024

Five most fashionable male actors in the entertainment industry with dashing looks!

Mumbai,16 May 2024 (UTN). Adding to the glitz and glamour of the entertainment industry are the handsome actors, who have not only managed to woo the audience with their performances on-screen, but have also become fashion inspiration to many. Let’s have a look at the five most fashionable male actors in the entertainment industry:   Ranveer Singh: When you talk about fashion, it is mandatory to mention Ranveer Singh’s name. The actor is known for his choice of eye-catching colours and bold outfits. There is no one in the industry (other than Urfi Javed) who would even dare to experiment like he does, and it’s this risk taking ability and the confidence with which he carries anything and everything that make him top the list of the most fashionable male actors.   Ranbir Kapoor: Ever since he made his debut with Saawariya, Ranbir Kapoor has been setting fashion trends. While his good looks have made people fall in love with him head over heels, it’s also his dapper fashion sense that makes him stand out. He likes to keep it simple, and his fashion game screams sophistication and class.   Arjun Bijlani: Arjun Bijlani is one actor who makes a statement with every outfit he wears. He likes to keep it simple and fuss-free, and that’s what's most attractive about him and his fashion choices. From bold prints to ethnic wear, Arjun carries everything with brilliance. Arjun is doing two projects simultaneously at the moment.   Shivin Narang: Shivin is known for the cool vibe that he exudes. From rocking a t-shirt and jeans to wearing a tux or Indian wear, his fashion choices not only reflect his personality but also resonate well with viewers of all age groups. He was seen in the webseries  Aakhri Sach alongside Tammanah Bhatia and also did film goodbye which featured Amitabh Bacchan.   Vivian Dsena: Though he makes rare public appearances, he knows how to get the media and fans talking about him for many days. From red carpet looks to promotional events, Vivian’s fashion game mirrors his versatility and ease with which he nails any character that he portrays.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

Ujjwal Times News

May 16, 2024

अभिनेत्री सिंपल कौल ने बांद्रा में बीच सफाई अभियान में हिस्सा लिया

मुंबई, 16 मई 2024 (UTN)। जिद्दी दिल माने ना, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और शरारत जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री सिंपल कौल ने 12 मई को मुंबई के बांद्रा में कार्टर रोड बीच पर आयोजित बीच सफाई अभियान में भाग लिया। अभिनेता राकेश बेदी और रजत बेदी भी उपस्थित थे और यह पहली बार था कि वह इस पहल से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि हालांकि लोग समुद्र तट को साफ रखना चाहते हैं, फिर भी वे वहां गंदगी फैलाते हैं।   "जाहिर है, कोई भी समुद्र तट को कचरा क्षेत्र नहीं मानना चाहता, लेकिन फिर भी लोग गंदगी फैलाते हैं। मैं जानना चाहता हूं कि ये लोग कौन हैं। कुछ लोग कहेंगे कि वे ज्यादातर अशिक्षित हैं और गरीबी रेखा से नीचे हैं, लेकिन कई शिक्षित गुंडे भी हैं जो समुद्र तटों और समुद्र में हर तरह का कचरा फेंकते हैं,'' उन्होंने कहा।   उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी हरकतों को रोकने के लिए जुर्माना लगाना चाहिए। उन्होंने कहा, “इस बारे में और अधिक चर्चा होनी चाहिए। और गणेश चतुर्थी के अवसर पर केवल बायोडिग्रेडेबल गणपति मूर्तियों को ही समुद्र में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। सरकार को सख्त कानून बनाने की जरूरत है. अधिक लोगों को समुद्र तट की सफाई की वकालत करने के लिए आगे आना चाहिए, शारीरिक रूप से भाग लेकर एक उदाहरण स्थापित करना चाहिए और दूसरों को प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा करनी चाहिए।''   अपने द्वारा समर्थित अन्य कारणों के बारे में बात करते हुए, सिंपल ने कहा, “मैं एकल-उपयोग प्लास्टिक के गैर-उपयोग की वकालत करती हूं और बायोडिग्रेडेबल उत्पादों का समर्थन करती हूं। मैंने हाल ही में द हिमालयन पाइन कंपनी नामक एक ब्रांड के लिए एक अभियान और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जो पाइन सुइयों (जंगलों में देवदार के पेड़ों से ली गई) का उपयोग करके टिकाऊ सामान बनाती है।   “चीड़ की सुइयां जंगल में आग का कारण बन सकती हैं, इसलिए उत्पाद बनाने के लिए उनका उपयोग करके, आप वास्तव में जंगल की आग को रोक सकते हैं। यह पर्यावरण के अनुकूल कारण है। हम लोगों को अधिक से अधिक बायोडिग्रेडेबल, टिकाऊ उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं जो प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, ”उसने कहा।   "सरकार को समुद्र तटों और सड़कों के किनारे कूड़ा फैलाने से रोकने के लिए हर जगह कूड़ेदान रखना चाहिए। इस बार जब मैं गया, तो मैंने समुद्र से आने वाले मैंग्रोव में बहुत सारी बोतलों के ढक्कन और बहुत सारा प्लास्टिक उलझा हुआ देखा। इसमें बहुत समय लगता है।" उन्हें हटाओ, और तुम्हें उन्हें कैंची और चाकू से पेड़ों से काटना होगा।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

Ujjwal Times News

May 16, 2024

Urvashi Rautela along with Meryl Streep Guest at the opening ceremony of the 77th Festival de Cannes

Mumbai,16 May 2024 (UTN). Urvashi Rautela, aka, India's youngest & highest-paid global superstar to have been featured in Forbes Top 10 boasts of a staggering net worth of over 550 crores. With a huge and incredible Instagram fan following of more than 71.3 million, which is a lot more than the 'Khan trinity' of Bollywood and at par with PM Narendra Modi & Virat Kohli, Urvashi Rautela is certainly rated and loved by everyone as one of the most loved and celebrated and loved personalities in the country. From her multiple Miss Universe conquests to guiding people as a judge and frontline Bollywood superstar, the alluring and charming actress has certainly come a long way forward in her life, all thanks to her discipline, hard work, determination and perseverance.    As a personality, Urvashi Rautela is perhaps the only actress in the Indian entertainment industry who receives tremendous amount of love and recognition all over the globe. Not just in India, all thanks to her charm and illustrious career, Urvashi Rautela has in her career received several accolades and awards honours in the past. Well, guess what? Things simply got bigger and better at a different level for Urvashi Rautela at the opening ceremony of the 77th Festival de Cannes this year. Not only was she honoured with tremendous respect, she also received it in the presense of the amazing Meryl Streep who was also a special guest of honour alongside her. A happy and jubilant Urvashi Rautela shared her feelings about the special award honour and said,    "I’m glaringly honoured to receive the news of this prestigious award also excited to meet Meryl Streep in person. It is with profound gratitude that I receive news of this esteemed accolade. To be honored at Cannes, an institution revered by the international artistic community, is to ascend to the pinnacle of cinematic achievement. Standing amidst the luminaries who have graced this stage before me is a humbling yet exhilarating experience. I eagerly await the opportunity to extend my heartfelt thanks in person this May in France."   Well, kudos to Urvashi Rautela for once again packing a punch and making India proud at the global level, better than any other actress in this country. She’s certainly proved it once again that no other Indian actress gets the level of respect, love and admiration like how she does at the global level. Here's wishing her many more going forward in her future.    On the work front, after having enjoyed the success of Love Dose 2.0 with Yo Yo Honey Singh, global Indian superstar Urvashi Rautela has massive projects like Welcome 3 with Akshay Kumar, 'NBK109' with Bobby Deol, Dulqueer Salman, Nandamuri Balakrishna,   'Baap' (remake of Hollywood blockbuster Expendables) with Sunny Deol & Sanjay Dutt, Inspector Avinash 2 with Randeep Hooda, Black Rose.   Apart from this Urvashi Rautela will be seen in an International music video and the actress will also be essaying the role of Parveen Babi in an upcoming biopic. Apart from that, she will be seen playing the role of a college politician in the movie titled 'JNU'. Along with that, she also has a very special music video with Jason Derulo & a lot more. Stay tuned for more updates.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

admin

May 16, 2024