-
○ दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी
○ मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी
○ असारा को नगर पंचायत बनाने, झूंडपुर में लघु सेतु की मांग तथा दो विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की मांग पर मिले नकारात्मक उत्तर
○ भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को एक उभरते क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है: श्रीमती अनुप्रिया पटेल
○ देश को इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ता और कार्बन न्यूट्रल बनाना हमारा लक्ष्य : नितिन गडकरी
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
250 एकड में बनेगा योग एवं आरोग्य केंद्र, डीएम द्वारा मौका मुआयना, औपचारिकताओं पूरी करने के दिए निर्देश
बालैनी, 26 जून 2024 (यूटीएन)। बालैनी-पुरा महादेव मार्ग पर हरियाखेड़ा गांव में पयर्टन विभाग द्वारा 250 एकड़ में बनाए जाने वाले योग एवं आरोग्य केंद्र की तैयारियों को लेकर डीएम ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। डीएम ने प्रोजेक्ट का नक्शा देखकर अधीनस्थों से विचार विमर्श कर जल्द से जल्द सभी औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए। ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर के समीप हरियाखेड़ा गांव मे पर्यटन विभाग की तरफ से 250 एकड़ मे योग एंव आरोग्य केंद्र बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। गांव के किसानों की जमीनों का सर्वे कर बैंक में उनके खाते खुलवाए गए हैं तथा जल्द ही उनके खातो मे जमीनों का मुआवजा भेजा जाएगा। बुधवार की दोपहर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह हरियाखेड़ा गांव पहुँचे और वन विभाग व किसानों की जमीनों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता की और प्रोजेक्ट मे सहयोग करने के लिये कहा। डीएम ने प्रोजेक्ट का नक्शा देखकर अधीनस्थों से पूरी जानकारी हासिल की और जल्द से जल्द सभी तैयारियां पूरी करने के लिये कहा। इस दौरान एडीएम पंकज वर्मा, एसडीएम अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
प्री यूपी स्टेट चैंपियनशिप, डौलचा एकेडमी के दो निशानेबाजों ने झटके रजत व कांस्य पदक
बालैनी, 26 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली मे आयोजित हुई चार दिवसीय प्री यूपी स्टेट चैम्पियनशिप में डौलचा गांव की शूटिंग एकेडमी के दो निशानेबाजों ने रजत और कांस्य पदक जीता। वापस लौटने पर एकेडमी में खिलाड़ियो का जोरदार स्वागत किया गया। दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 22 से 25 जून तक चार दिवसीय प्री यूपी स्टेट चैम्पियनशिप आयोजित हुई, जिसमें बालैनी क्षेत्र के डौलचा गांव की रॉयल शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजो ने भी प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता मे एकेडमी के निशानेबाज गौतम सिंह ने जूनियर वर्ग की पिस्टल से निशाना लगाते हुए। रजत पदक पर कब्जा जमाया और प्रियांश ने सब युवा वर्ग में प्रतिभाग कर कांस्य पदक जीता। बुधवार को वापस लौटने पर डौलचा की रॉयल एकेडमी में दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कोच संदीप यादव, राहुल यादव, चिंटू यादव, लाल सिंह, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
संस्कृत महाविद्यालय प्रबंध समिति चुनाव, उमाशंकर वैद्य बने अध्यक्ष व रामदत्त प्रबंधक
खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। श्री संस्कृत महाविद्यालय की प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है, क्योंकि बुधवार को नामांकन के अंतिम समय तक सभी पदो पर एक -एक ही नामांकन आया, जो वैध पाया गया। खेकड़ा में संस्कृत महाविद्यालय प्राचीन संस्था है। पाठशाला बस स्टेंड इसी विद्यालय के कारण पुकारा जाता है। फिलहाल वहां प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।मंगलवार नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन था, इसमें सभी पदो पर एक एक ही नामांकन हुआ। इसमें अध्यक्ष पद के लिए उमाशंकर शर्मा वैद्य, प्रबंधक पद पर रामदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष पद के लिए त्रिलोक चंद गुलेरिया, उपप्रबंधक पद पर अनिरुद्ध, मंत्री पद पर ब्रह्मानंद, उप मंत्री पद पर लोकेन्द्र, कोषाध्यक्ष सत्यपाल शर्मा, लेखा परीक्षक लोकेश के अलावा सदस्य पद पर अशोक, सुभाष त्यागी, गीतानंद त्यागी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। चुनाव अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि, सभी के नामांकन वैध पाए गए। सभी का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। हालांकि इसकी घोषणा 8 जुलाई को होने की औपचारिकता मात्र रह गई है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
शराब के नशे में धुत्त दो पक्षों में चले धारदार हथियार, फरसे से एक की मौत, आधा दर्जन घायल
बड़ौत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के कस्बा दोघट में शराब पीने को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष। शराब के नशे में धुत्त होकर जमकर चले धार धार हथियार। फरसे के वार से एक की मौत व आधा दर्जन हुए घायल। कस्बा दोघट में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक पक्ष के युवक पर शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने हमला कर दिया। इस हमले में धारदार हाथियारों का प्रयोग किया गया, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जबकि एक युवक की मौत हो गई।पुलिस ने घायलों क अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि,दोघट निवासी मल्लू पुत्र मालू वाल्मीकि व उसके पड़ोसी रवि पुत्र ईश्वर के बीच मंगलवार देर सायं कहासुनी हो गई। इसी बीच मालू के परिजन भी आगे आ गए। तभी रवि अपने घर से फरसा उठा लाया। उसने आते ही मालू पर हमला कर दिया, लेकिन मालू का पुत्र अंकुर बीच बचाव को आ गया और हैवान बने रवि ने अंकुर पर भी हमला कर दिया जिससे वह घायल होकर गिर गया। इसी दौरान मालू का पुत्र अरविन्द व पत्नी नैनावती भी बचाव को आए, हमलावर रवि तब भी रुका नहीं। रवि ने अरविंद व नैनावती पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके फरसा चलाते देख अन्य पड़ोसियों की उसे रोकने की हिम्मत नहीं हुई। तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोघट थाना प्रभारी सोहनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि, मृतक के भाई अरविंद पुत्र मालु ने तीन के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर दी है, जिससे रवि पुत्र ईश्वर उसकी माँ व पत्नी के खिलाफ धारा 302 के तहत थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार्यवाही की जा रही है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
जिलाधिकारी द्वारा टटीरी की पीएचसी का औचक निरीक्षण, मरीजों से लिया फीडबैक, हाजिरी की चैक
बागपत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीरता बरतने के क्रम में जिलाधिलारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टटीरी का निरीक्षण किया तथा उपस्थित पंजिका देखी जिसमें सेवा देने के लिए 9 स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति शतप्रतिशत मिली। उन्होंने पीएचसी पर स्वास्थ्य उपचार कराने के लिए आये मरीजों से उनका हाल चाल जाना और सम्बंधित चिकित्सकों के बारे में मरीजो से फीडबैक भी लिया। इसपर मरीजो ने सही सेवाएं व सुविधाएं मिलना बतायाकि, पीएचसी पर प्रति दिन 40 से 45 ओपीडी की जाती हैं । उन्होंने सभी स्टाफ से अस्पताल के बारे में जानकारी ली और कहा, परिसर में साफ सफाई रहनी चाहिए साथ ही चिकित्सक प्रॉपर ड्रेस में रहें। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने आवासीय परिसर का निरीक्षण किया तथा तथा जर्जर हुए भवनों की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किये जाने व रोस्टर के अनुसार चिकित्सा सेवा देने व रोस्टर उपस्थिति पंजिका पर अवश्य होना चाहिए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
छात्राएं सुरक्षा के प्रति रहें जागरूक, घबराने से सामने वाला हो जाता है हावी : पारूल वर्मा
दोघट, 26 जून 2024 (यूटीएन)। श्रीराम पब्लिक स्कूल दोघट में आयोजित हुआ कार्यक्रम में छात्राओं आत्मरक्षा के लिए जागरूक, प्रोत्साहित तथा हौसला बनाये रखने का आह्वान करने के साथ ही जरूरी टिप्स देने आई उपनिरीक्षक पारुल वर्मा ने कहा कि, घबराहट व निराश जानकर बदमाश और भी हावी हो जाता है। इस दौरान छात्राओं ने सुरक्षा से संबंधित पुलिस से सवाल भी पूछे, जिनके संतोषजनक उत्तर से बालिकाओं में आत्मसुरक्षा के प्रति हौसला बढा। श्रीराम पब्लिक स्कूल दोघट में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में महिला सब-इंस्पेक्टर पारुल वर्मा ने कहा कि, घबराने से सामने वाला हावी हो जाता है, इसलिए मुसीबत में बिना घबराएं डटकर सामना करें। छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर बताए और महिला हिंसा विरोधी कानून के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के डायरेक्टर उपेन्द्र चौधरी, प्रधानाचार्य राजीव तोमर, दोघट थाना में तैनात एसएसआई अख्तर अली व महिला सब-इंस्पेक्टर पारुल वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महिला सब-इंस्पेक्टर पारुल वर्मा ने बताया कि, स्कूल पहुंचने के दौरान छात्राओं को सुरक्षार्थ के कुछ टिप्स देते हुए बताया कि, यदि किसी छात्रा पर कोई हमला कर रहा है, तो सबसे पहले शोर मचाएं, जितनी तेजी हो सके चिल्लाएं इससे सामने वाले का हौसला टूट जाता है और आसपास के लोग भी रक्षा करने के लिए आ जाते हैं। यदि कोई गंभीर स्थिति आती है, तो दिमाग को संतुलित रखें, घबराने से सामने वाला हावी हो जाता है। अपने बचाव के लिए जो भी चीज हाथ में हो उससे हमला कर दें। अपने बचाव में की गई कार्रवाई अपराध की श्रेणी में नहीं आती है। उन्होंने छात्राओं को गुड टच व बैड टच की भी जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं ने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस से सवाल पूछे, जिनके संतोषजनक उत्तर दिए गए। एसएसआई अख्तर अली ने कहा कि, सरकार महिलाओं और बालिकाओं के अपराध को लेकर गंभीर है। कहा कि महिलाएं और बालिकाएं जब भी खुद को असुरक्षित महसूस करें तो सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 181, 112, 1090, 1098 पर सूचना दें। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सजग है। कार्यक्रम का संचालन रणपाल ने किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
7 जुलाई से फिर बजने लगेंगी शहनाई, 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से अगले चार महीने फिर विराम
बडौत, 26 जून 2024 (यूटीएन)। अगले दस दिन बाद यानि 07 जुलाई से एक बार फिर आ रहा है शादी ब्याह का मुहूर्त। जमकर बजेंगी शहनाई। बैंड बाजे से लेकर हलवाई, फार्महाउस हो चुके हैं बुक। चट मंगनी पट ब्याह वालों के लिए इन्हें ढूंढने में उठानी पड सकती है परेशानी। तहसील क्षेत्र के जागोस गाँव निवासी ज्योतिर्विद आचार्य संजय कौशिक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि, 7 जुलाई से शुरू हो जाएंगे विवाह व मांगलिक कार्य हेतु शुभ मुहूर्त। विवाह के साथ ही जुलाई माह में 7, 9, 11, 12, 13 व 15. तारीख को नामकरण जनेऊ धारण, मुंडन , गृह प्रवेश, भूमि पूजन, भवन निर्माण,वाहन आभूषण की खरीदारी के लिए भी शुभ रहेंगे। लेकिन 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद चातुर्मास भी आरंभ हो जायेंगे जिसके कारण आगे के चार महीना तक मांगलिक और शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी । इसके बाद 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य फिर शुरू हो जाएंगे, जो 14 दिसंबर तक चलते रहेंगे। बताया कि, इस वर्ष नवंबर व दिसंबर में कुल 8 मुहूर्त निकल रहे हैं । पं संजय कौशिक आचार्य ने बताया कि, 29 अप्रैल को शुक्र के अस्त होने के मांगलिक कार्यों में विराम लग गया था, अब लगभग 3 महीने के बाद 29 जून को शुक्र का मिथुन राशि में उदय हो रहा है । शुक्र का उदय 29 जून की रात्रि में 7..52 मिनट पर होगा, इसके बाद शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
करनाल कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से आप ने विधानसभा चुनाव का किया शंखनाद
पिंजौर, 26 जून 2024 (यूटीएन)। आम आदमी पार्टी के पंचकुला जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल ने जानकारी देते हुए कहा बताया कि आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को करनाल में आयोजित किया गया इसमें प्रदेश भर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा एवं सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने संबोधन में संदीप पाठक ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा हमारा रास्ता संघर्ष और कांटों से भरा हुआ है और प्रदेश एवं समाज सुधार की इस मुहिम में संघर्षशील और कर्मठ साथी ही साथ चल पाएंगे। उन्होंने कहा आम आदमी का कार्यकर्ता आज भी मजबूत है और इसको कोई भी खरीद नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को भाजपा के भ्रष्ट लोगों ने नाजायज तरीके से जेल में डाल रखा है। उनका मकसद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बुलंद हौसलों को खत्म करना है। लेकिन यह संभव नहीं हो सकता। आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल है। रंजीत उप्पल ने कहा कि पार्टी के आला कमान के दिशा निर्देशों अनुसार करनाल कार्यक्रम में मंच से विधानसभा चुनावो का शंखनाद किया गया। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं। उन्होंने बताया कि हम हर गांव में जाएंगे जन संवाद करेंगे। लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे तथा आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे। ताकि हम जनता के साथ मिलकर बदलाव ला सकें। रंजीत उप्पल ने कहा कि हरियाणा की जनता बदलाव चाहती है,और जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है। रंजीत उप्पल ने कहा कि हरियाणा अरविंद केजरीवाल की जन्म भूमि है और यहां की जनता उनका आशीर्वाद जरूर देगी उन्होंने कहा आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की बहुमत की सरकार बनाएगी और हरियाणा में सुशासन स्थापित करेगी। इस पत्रकार वार्ता के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह, ब्लॉक प्रधान प्रवीण कुमार, गुरचरण सिंह करणपुर, मेहर सिंह लौहगढ़ मौजूद रहे। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Jun 26, 2024
संसद सिर्फ दीवारें नहीं बल्कि 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा का केंद्र है": प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 26 जून 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री ने बिरला के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद संभालने का स्वागत किया। उन्होंने अध्यक्ष को सदन की ओर से शुभकामनाएं दीं। अमृत काल के दौरान बिरला के दूसरी बार कार्यभार संभालने के महत्व को ध्यान में रखते हुए, प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि बिरला को उनके पिछले पांच साल के अनुभव और उनके साथ संसद सदस्यों के अनुभव से इस महत्वपूर्ण समय में सदन का मार्गदर्शन करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अध्यक्ष के विनम्र तथा नम्र व्यक्तित्व और उनकी विजयी मुस्कान से उन्हें सदन का संचालन करने में मदद मिलती है। प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि लोकसभा के दोबारा चुने गए अध्यक्ष नई सफलता हासिल करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले बलराम जाखड़ लगातार पांच वर्षों के बाद फिर से इस पद पर आसीन होने वाले पहले अध्यक्ष थे, और ओम बिरला हैं। जिन्हें 17वीं लोकसभा के सफल समापन के बाद 18वीं लोकसभा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने बीच में 20 साल की अवधि की प्रवृत्ति की ओर भी इशारा किया जिस दौरान लोकसभा का अध्यक्ष चुने गए लोग या तो चुनाव नहीं लड़े या अध्यक्षीय कार्यकाल के बाद चुनाव जीत नहीं सके, लेकिन यह ओम बिरला हैं जिन्होंने चुनाव में फिर से विजयी होने के बाद अध्यक्ष के रूप में वापसी करके इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री ने एक सांसद के रूप में अध्यक्ष के कामकाज पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने ओम बिरला के संसदीय क्षेत्र में स्वस्थ मां और स्वस्थ बच्चे के उल्लेखनीय अभियान का उल्लेख किया। उन्होंने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कोटा के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में बिरला के किए गए अच्छे कार्यों पर भी टिप्पणी की। प्रधानमंत्री ने बिरला की इस बात के लिए भी प्रशंसा की कि उन्होंने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में खेलों को भरपूर बढ़ावा दिया। पिछली लोकसभा के दौरान बिरला के नेतृत्व को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने उस अवधि को हमारे संसदीय इतिहास का स्वर्णिम काल बताया। प्रधानमंत्री ने 17वीं लोकसभा के दौरान लिए गए परिवर्तनकारी फैसलों को याद करते हुए अध्यक्ष के नेतृत्व की सराहना की। प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम, जम्मू कश्मीर पुनर्गठन, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता, व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकार संरक्षण विधेयक, उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, प्रत्यक्ष कर - विवाद से विश्वास विधेयक जैसे सभी ऐतिहासिक अधिनियमों का उल्लेख किया जिन्हें ओम बिरला की अध्यक्षता में पारित किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की लंबी यात्रा विभिन्न पड़ावों का गवाह बनती है जो नए रिकॉर्ड बनाने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत के लोग भविष्य में भी 17वीं लोकसभा को उसकी उपलब्धियों के लिए सराहते रहेंगे। उन्होंने भारत को एक आधुनिक राष्ट्र बनाने की दिशा में 17वीं लोकसभा में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने सदन को आश्वास्त किया कि नया संसद भवन माननीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अमृत काल के भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। मोदी ने वर्तमान अध्यक्ष की अध्यक्षता में नए संसद भवन के उद्घाटन को याद किया और लोकतांत्रिक पद्धतियों की नींव को मजबूत करने की दिशा में उठाए गए कदमों की भी सराहना की। उन्होंने सदन में चर्चा को बढ़ावा देने के लिए अध्यक्ष बिरला द्वारा शुरू की गई पेपरलेस वर्कफ़्लो और व्यवस्थित ब्रीफिंग प्रक्रिया की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने जी-20 देशों के विधायी निकायों के अध्यक्षों के बेहद सफल पी-20 सम्मेलन के लिए भी अध्यक्ष की सराहना की, जिसमें बड़ी संख्या में देशों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद भवन सिर्फ दीवारों का जमावड़ा नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा का केंद्र है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सदन की कार्यप्रणाली, आचरण और जवाबदेही हमारे देश में लोकतंत्र की नींव को मजबूत करती है। प्रधानमंत्री ने 17वीं लोकसभा की रिकॉर्ड उत्पादकता का उल्लेख किया जो 97 प्रतिशत रही। मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान सदन के सदस्यों के प्रति अध्यक्ष के व्यक्तिगत संबंध और चिंता का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने बिरला की इस बात के लिए भी सराहना की कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं होने दिया। उस दौरान संसद की उत्पादकता 170 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। प्रधानमंत्री ने सदन की गरिमा को बनाए रखने में अध्यक्ष द्वारा दिखाए गए संतुलन की सराहना की जिस दौरान कई कठोर निर्णय लेना भी शामिल था। उन्होंने परंपराओं को बनाए रखते हुए सदन के मूल्यों को बनाए रखने का विकल्प चुनने के लिए अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने लोगों की सेवा करके और उनके सपनों तथा आकांक्षाओं को साकार करके 18वीं लोकसभा के सफल होने पर अत्यधिक विश्वास व्यक्त किया। अपने संबोधन का समापन करते हुए, प्रधानमंत्री ने ओम बिरला को दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और देश को सफलता की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 26, 2024
मुझे चुप रहने का भी अधिकार', कोर्ट में सीबीआई के दावे पर केजरीवाल का जवाब
नई दिल्ली, 26 जून 2024 (यूटीएन)। दिल्ली की शराब नीति मामले में जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई ने केजरीवाल की 5 दिन की कस्टडी मांगी है. इतना ही नहीं सीबीआई ने कोर्ट में दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले में सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया. सीबीआई के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें आबकारी नीति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. दिल्ली शराब नीति मामले में जांच कर रही ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में जांच कर रही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने कोर्ट में कहा, हमें केजरीवाल से हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत है. वह यह भी नहीं बता रहे हैं कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहे थे. सीबीआई के मुताबिक, केजरीवाल का कहना है कि विजय नायर अतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम कर रहे थे. *केजरीवाल के वकील ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल* इस पर केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने कहा, सबसे पहले अदालत को ये देखना होगा कि क्या गिरफ्तारी की जरूरत थी? इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि क्या रिमांड की जरूरत है? विक्रम चौधरी ने कहा, सीबीआई चाहती है कि केजरीवाल हिरासत में ही रहें. क्या ये स्वतंत्र एजेंसियां हैं या फिर ये लोगों को खुश करने के लिए खेल रही हैं? मैं यह कह रहा हूं कि अगर यह आदमी वाकई दोषी था और उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए था, तो उन्होंने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया? *मुझे चुप रहने का अधिकार- केजरीवाल के वकील* विक्रम चौधरी ने कहा, जांच अधिकारी को ठोस सबूत के जरिए यह साबित करना होगा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. सहयोग न करना भी गिरफ्तारी का आधार नहीं है. सीबीआई का कहना है कि वो टालमटोल कर रहे थे. मुझे (केजरीवाल) चुप रहने का भी अधिकार है. सीबीआई ने कहा, इससे पहले केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए अंतरिम जमानत पर थे सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी. अगर इस बीच उन्हे गिरफ्तार किया जाता तो गलत संदेश जाता. हम सुप्रीम कोर्ट की गरिमा को कम नहीं करना चाहते. *कोर्ट में बिगड़ी केजरीवाल की तबीयत* राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई. उनका अचानक सुगर लेवल डाउन हो गया. इसके बाद उन्हें दूसरे रूम में बैठाया गया. उन्हें चाय और बिस्किट दिया गया. कोर्ट रूम में उस वक्त सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं. *गिरफ्तारी पर बिफरीं पत्नी सुनीता केजरीवाल* केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "20 जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली. तुरंत ईडी ने स्टे लगवा लिया. अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दिया और आज गिरफ़्तार कर लिया. पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये. ये कानून नहीं है, ये तानाशाही है, इमरजेंसी है. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jun 26, 2024