State

धामी ने खट्टर से उत्तराखंड के लिए 500 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति स्थायी रूप से आवंटित किये जाने का अनुरोध किया

नई दिल्ली, 28 जून 2024 (यूटीएन)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से शिष्टाचार भेंट कर केंद्रीय मंत्री, आवास एवं शहरी मामले और केंद्रीय मंत्री ऊर्जा के दायित्व का कार्यभार ग्रहण किये जाने पर बधाई और शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से केन्द्रीय तापीय संयंत्रों से 500 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति उत्तराखण्ड राज्य को स्थायी रूप से आवंटित किये जाने का अनुमोदन प्रदान करने का अनुरोध किया।   मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में विद्युत उत्पादन हेतु केवल जल विद्युत ऊर्जा उत्पादन केन्द्रों की उपलब्धता है जिसके फलस्वरूप राज्य के कुल ऊर्जा मिश्रण में 55% से अधिक ऊर्जा जल विद्युत ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त होती है। कोयला आधारित संयंत्रों से राज्य के Energy Mix में केवल 15% ऊर्जा ही प्राप्त होती है। जिसके फलस्वरूप राज्य में बेस लोड क्षमता का अभाव राज्य की ऊर्जा सुरक्षा के लिये कठिन चुनौती बनता जा रहा है। शीत ऋतु में राज्य के जल विद्युत ऊर्जा स्रोतों से औसतन 300-400 मेगावाट ऊर्जा ही प्राप्त हो पाती है   , जो ऊर्जा सुरक्षा की स्थिति को और गम्भीर बनाती है। राज्य में लगभग 4800 मेगावाट क्षमता की जलविद्युत परियोजनाओं का निर्माण मुख्यतः पर्यावरणीय कारणों से विभिन्न मा० न्यायालयों अथवा अन्य स्तरों पर लम्बित है जिस कारण राज्य में उपलब्ध जल शक्ति का विकास न हो पाने के कारण राज्य में विद्युत की माँग एवं उपलब्धता का अन्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष सम्पादित की गई संसाधन पर्याप्तता अध्ययन में भी उत्तराखण्ड राज्य के ऊर्जा मिश्रण में वर्ष 2027-28 तक 1200 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत कोयला आधारित तापीय संयत्रों से प्राप्त किये जाने की संस्तुति की गई है।   आगामी पाँच वर्षों में राज्य की आर्थिकी को दोगुना करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु राज्य के आधारभूत ढ़ाँचे में व्यापक वृद्धि की जानी है, जिसमें राज्य में औद्योगिकीकरण, सेवा क्षेत्र जिसमें पर्यटन से जुड़ा आधारभूत ढाँचा मुख्य है, कृषि एवं वानिकी तथा शिक्षा आदि क्षेत्रों में मुख्य रूप से निवेश आकर्षित हो रहा है, जिसके फलस्वरूप निकट भविष्य में विद्युत की मांग में तेज वृद्धि अपेक्षित है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से राज्य की बेस लोड की आवश्यकताओं को पूर्ण किये जाने और विद्युत की मांग तथा उपलब्धता के अन्तर को कम किये जाने के लिए केन्द्रीय तापीय संयंत्रों से 500 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति उत्तराखण्ड राज्य को स्थायी रूप से आवंटित किये जाने का अनुमोदन प्रदान करने का अनुरोध किया।    विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 28, 2024

नीतियों का विरोध करना और संसद में बाधा डालना अलग-अलग बातें', संयुक्त बैठक में बोलीं राष्ट्रपति

नई दिल्ली, 28 जून 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को 18वीं लोकसभा की पहली संयुक्त बैठक को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नीतियों का विरोध करना और संसद में बाधा डालना दो अलग-अलग बातें हैं। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ने संसद में होने वाले हंगामे और कम कामकाज पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना देश के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षा और संकल्प है और इन आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।   *संसद का सुचारू रूप से चलना अहम*   राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, 'नीतियों का विरोध करना और संसदीय कामकाज में बाधा डालना दो अलग-अलग बातें हैं। जब संसद का कामकाज सुचारू रूप से चलता है, तो वहां स्वस्थ विचार-विमर्श होता है और दूरगामी फैसले लिए जाते हैं, जो लोगों का न सिर्फ सरकार में बल्कि पूरी व्यवस्था में विश्वास बढ़ता है। इसलिए मुझे विश्वास है कि संसद के प्रत्येक क्षण का पूरा उपयोग किया जाएगा और जनहित को प्राथमिकता दी जाएगी।'   वर्तमान समय भारत के लिए हर तरह से अनुकूल'   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, 'हम सभी की जिम्मेदारी है कि विकसित राष्ट्र के संकल्प को प्राप्त करने में कोई बाधा न आए।' उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा में कई नए सदस्य पहली बार संसदीय प्रणाली का हिस्सा बने हैं और पुराने सदस्य भी नए उत्साह के साथ वापस आए हैं। राष्ट्रपति ने कहा, 'आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय भारत के लिए हर तरह से अनुकूल है। आने वाले वर्षों में सरकार और भारत की संसद द्वारा लिए गए निर्णयों और बनाई गई नीतियों पर पूरी दुनिया की नजरें रहेंगी। यह सुनिश्चित करना सरकार के साथ-साथ प्रत्येक सांसद की जिम्मेदारी है कि इस अनुकूल समय का देश को अधिकतम लाभ मिले। पिछले 10 वर्षों में हुए सुधारों और देश में आए नए आत्मविश्वास के साथ, हमने भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक नई गति प्राप्त की है।'   *आपातकाल संविधान पर सीधा हमला था*   अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने आपातकाल पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'देश में संविधान लागू होने के बाद भी संविधान पर कई हमले हुए हैं। 25 जून 1975 को लागू किया गया आपातकाल संविधान पर सीधा हमला था। जब इसे लगाया गया तो पूरे देश में हाहाकार मचा, लेकिन देश ने ऐसी असंवैधानिक ताकतों पर विजय प्राप्त की। मेरी सरकार भी भारतीय संविधान को सिर्फ शासन का माध्यम नहीं बना सकती। हम अपने संविधान को जनचेतना का हिस्सा बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी वजह से मेरी सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाना शुरू किया। हमारे जम्मू-कश्मीर में संविधान पूरी तरह लागू किया गया, जहां अनुच्छेद 370 के कारण पहले स्थिति अलग थी।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 28, 2024

पहली बार संसद पहुंचे चंद्रशेखर जब माइक भी न चालू कर पाए

नई दिल्ली, 28 जून 2024 (यूटीएन)। ओम बिरला के लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर ने नवनिर्वाचित स्पीकर को बधाई दी.    भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद जब खड़े होकर बोलना शुरू किया तब माइक से ठीक से आवाज नहीं आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा, "सर माइक स्टार्ट नहीं हो रहा है." इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने उन्हें बताया कि कैसे माइक का इस्तेमाल करना है.   *लोकसभा अध्यक्ष ने बताया माइक का इस्तेमाल करना*   भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की आवाज जब ठीक से नहीं आ रही थी तब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें कहा कि माइक ऑन करने के बाद एक सेकेंड रुका करें, फिर ये चालू हो जाएगा. ऐसा करने के बाद माइक फिर से चालू हो गया.     हमारे लोग बहुत बुरी हालात में हैं   सांसद चंद्रशेखर ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा, "आप लोकसभा के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए हैं. बहुत सारे सदस्यों ने आपकी तारीफ की है. आपने खुद कई बार मेरी मदद की है. हम नई पार्टी हैं और मैं अपने लोगों की आजाद आवाज हूं. मैं आपसे संरक्षण की उम्मीद करता हूं. हमारे लोग बहुत बुरी हालात में हैं और अगर हमें मौका नहीं मिलेगा तो हम अपनी बात नहीं रख पाएंगे."   लोकसभा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के तीखे तेवर नजर आये थे. उन्होंने संसद में "नमो बुद्धाय, जय भीम, जय भारत, जय संविधान, जय जवान-जय किसान, लोकतंत्र जिंदाबाद, भारत की महान जनता जिंदाबाद के नारे लगाए थे. इसके बाद सांसदों की ओर से आवाज आई कि पूरा भाषण देंगे क्या, जिसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यहां कहने की आए हैं.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jun 28, 2024

खेकड़ा आवागमन के लिए लाइफलाइन पाठशाला मार्ग: नाले का पानी जमा रहने, गहरे गड्ढे होने से आमजन परेशान

खेकड़ा, 27 जून 2024 (यूटीएन)। पूर्वी यमुना नहर में भले ही एक बूंद भी पानी गर्मियों में नहीं आया हो लेकिन खेकड़ा के आवागमन की लाइफ लाइन पाठशाला मार्ग नहर के रूप में जरूर तब्दील हो गया है। सुभाष चंद्र कश्यप सहित आम नागरिक इसे नहर कहने से इतिफाक नहीं रखते, क्योंकि सड़क पर दुर्गंध युक्त नाले का पानी, जगह जगह गड्ढे लोगों को परेशानियां ही परोस रहे हैं। बता दें कि, सुभाष चंद्र कश्यप ने जन समस्या के समाधान को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को पत्र लिखकर पूर्व में चेतावनी दी थी कि।   सडक पर जलभराव रोका जाए और गहरे गहरे गड्ढे भरे जाएं, अन्यथा 27 जून से टूटी सडक के मध्य बैठकर अनिश्चिकालीन धरना शुरू कर देंगे। धरने की शुरुआत सुबह बारिश की टीम टीम के मध्य शुरू हुई, धूप भी निकली, समुचित स्थान बैठने को नहीं मिल पा रहा था, तो सडक के दोनों ओर लगे पेड़ों के नीचे बैठने की कोशिश की, किंतु 11 हजारी बिजली लाइन के पेड़ों को छूने की हालत में सुरक्षा के मद्देनजर इरादा बदला और खड़े होकर ही आंदोलन करने लगे। इस दौरान पुलिस कर्मी भी वहां आए तथा धरने के संबंध में जानकारी जुटाई।    इस दौरान आते जाते आम नागरिकों ने भी उन्हें समर्थन देने की बात कही, समाजसेवी तथा विधानसभा चुनाव लडे प्रमोद गोस्वामी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा हाथ में लिए मुखौटे को खेकड़ा की सडक की दुर्दशा व जलभराव का नजारा दिखाते रहे। फिलहाल तक सुभाष चंद्र कश्यप के धरना स्थल पर किसी भी संबंधित अधिकारी ने वहां आने की अथवा उनसे बात कर आश्वासन आदि भी नहींं दिया, जिसके चलते उन्होंने उन्होंने आगे भी आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 27, 2024

सर्वाधिक रक्तदान शिविरों के आयोजन तथा 273 यूनिट ब्लड दिलाने के लिए अभिमन्यु गुप्ता सम्मानित

बागपत, 27 जून 2024 (यूटीएन)। जिला संयुक्त अस्पताल के सभागार में जिला रक्त बैंक की ओर से आयोजित समारोह में सीएमएस डॉ एस के चौधरी, रक्त बैंक की प्रभारी डॉ ऐश्वर्या चौधरी व डॉ शुक्ल द्वारा जनपद में वर्ष 2023- 24 में रक्तदान हेतु सर्वाधिक शिविरों के माध्यम से विशेष सहयोग देने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तथा लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के मुख्य संयोजक तथा वरिष्ठ समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता को किया गया सम्मानित।    बता दें कि, उन्हें यह सम्मान जनपद में सबसे ज्यादा 07 रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के साथ ही सबसे ज्यादा यूनिट 273 रक्त एकत्र करने में सहयोग देने के लिए इंडियन रेड क्रॉस समिति बागपत के सचिव एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के मुख्य संयोजक ला अभिमन्यु गुप्ता एवं ला पंकज गुप्ता को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ एसके चौधरी ने कहा कि, जब भी जिला चिकित्सालय को रक्त की जरूरत होती है।   अभिमन्यु गुप्ता उसकी पूर्ति कराने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कर देते हैं। इस अवसर पर अमित कुमार को सबसे ज्यादा रक्तदान करने एवं दूसरे स्थान पर रणवीर चौधरी एड तथा तीसरे स्थान पर अग्रवाल मंडी के राज किशोर गोयल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बागपत व्यापार संघ के अध्यक्ष ला मनोज गोयल, आशीष गोयल अग्रवाल मंडी, राजपाल शर्मा लायंस क्लब बागपत, संजीव शर्मा रोटरी क्लब अग्रवाल मंडी को भी सम्मानित किया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 27, 2024

कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम का होगा भव्य कायाकल्प - राजेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज

सोनीपत, 27 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद सोनीपत के कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम के महंत महामण्ड़लेश्वर राजेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज ने बताया कि जल्द ही धाम और मंदिर का भव्य कायाकल्प किया जायेगा। मंदिर के पूर्व महंत स्वर्गीय सदानन्द सरस्वती उर्फ शीतलदास महाराज के सपनों को साकार करते हुए मंदिर को भव्य और विशाल रूप दिया जायेगा। पूर्व महंत स्वर्गीय सदानन्द सरस्वती महाराज के समाधि स्थल का भव्य निर्माण कराया जायेगा। 27 मई वर्ष 2024 को महंत स्वर्गीय सदानन्द सरस्वती उर्फ शीतलदास महाराज को समाधि दिये जाने के बाद आदि गुरू शंकराचार्य अनन्तानंत सरस्वती महाराज, राजगुरू मठ, शिवाला घाट काशी के आदेश और साधु-संतो और समाज की सर्वसम्मति से महामण्ड़लेश्वर राजेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज को कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम जनपद सोनीपत के महंत पद पर आसीन किया गया है। राजेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज अपने गुरू भाई और पूर्व महंत स्वर्गीय सदानन्द सरस्वती के समय से ही इस धाम से जुड़े हुए है और क्षेत्र के साधु-संतो और समाज से भलीभांति परिचित है।   इस प्रसिद्ध धाम में राजेन्द्रानन्द सरस्वती महाराज 14 मई वर्ष 2024 से लेकर 21 जून वर्ष 2024, 41 दिनों तक तपती धूप में क्षेत्र के विकास और समृद्धि के लिए 108 धूनों की कठिन तपस्या और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके है। महाराज धार्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका तो अदा करते ही है, इसके साथ-साथ इनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। महाराज वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2004 तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है। आर्मी में सुबह प्रैक्टिस के समय इनको ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें यह गंभीर रूप से घायल हो गये थे, इसी कारण इनको आर्मी की नौकरी छोड़नी पड़ी। महाराज बचपन से ही बड़े धार्मिक स्वभाव के है। महाराज का प्रसिद्ध काली खोली धाम में आना जाना लगा रहता है। खोली धाम में 17 जौलाई वर्ष 2019 में उन्होंने सांसारिक मोहमाया को छोड़कर महंत महाकाल गिरी खड़ेशरी महाराज द्वारा सन्यास ग्रहण किया। वर्ष 2022 में सरस्वती पंथ से जुड़े उज्जैन के महामण्ड़लेश्वर सर्वेशानन्द महाराज ने हस्तिनापुर में महाराज को संस्कार दिलाया इसके उपरान्त महाराज ने देशभर में धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कल्याणेश्वर महादेव मंदिर गढ़मिरकपुर धाम में महाराज के साथ जयंती माता शक्ति पीठ मंदिर पांडु टीला हस्तिनापुर मेरठ से जुड़े प्रसिद्ध पंड़ित प्रेमानन्द जी विराजमान है और वह धाम के मंदिर में पूजा-अर्चना करते है। धाम में केशव शर्मा मुख्य सेवादार है।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।  

admin

Jun 27, 2024

गोली चलाने वाले चार युवक हुए नामजद, पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए उठाया

खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। गत दिवस कस्बे में गोली बरसा कर युवक और एक नाबालिग छात्र को घायल किए जाने की घटना का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पुलिस गोली बरसाने वाले बाइक सवार हमलावरो में से अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जबकि घायल छात्र की हालात चिंताजनक बनी हुई है। हमले का कारण वर्चस्व की लड़ाई बताया जा रहा है। कस्बे के मौहल्ला अहिरान में संजय यादव का पुत्र रोहन, बिल्डिंग मटेरियल की दुकान करता हैं। मंगलवार की शाम वह दुकान पर था। तभी दो बाइक पर चार युवक वहां पहुंचे। वे कपड़े से मुंह ढके हुए थे। उन्होंने बाइक पर बैठे हुए ही रोहण पर तमंचे और पिस्टल से गोलियां बरसानी शुरू कर दी। रोहण ने बचने के तमाम प्रयास किए, फिर भी उसके पैर में दो गोली लग गई। एक गोली वहां खेल रहे नाबालिग छात्र लक्की के पेट में भी लगी। लक्की को तभी उपचार के लिए दिल्ली अस्पताल ले जाया गया वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रोहण के भाई अभिषेक ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए चार हमलावर सन्नी, आशु, बादल और नवनीत को नामजद किया है। इनमें तीन हमलावर खेकड़ा के और एक बड़ौत का रहने वाला है, फिलहाल में वह भी खेकड़ा में ही रह रहा है। पुलिस अभी तक इनमें से किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अलबत्ता घटना के बाद से घटना स्थल के आसपास के लोग अभी भी दहशत में दिखाई पड़ रहे हैं। घटना का कारण वर्चस्व की लड़ाई बताया गया है। दोनों पक्षों के बीच यह लड़ाई महीनों से चली आ रही है। पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए उठाया।कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, फरार हमलावरों को दबोचने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

तेज रफ्तार का कहर, बस कार की भिडंत में दर्जनों घायल, सवारियों से भरी बस पलटी

अमीनगर सराय, 26 जून 2024 (यूटीएन)। मेरठ -बागपत मार्ग पर मेरठ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने प्राइवेट बस को ओवरटेक करने के लिए सामने से आ रही एट ऑल्टो कार में टक्कर मार दी । जबरदस्त भिडंत में बस पलट गई और सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस पलटने से बस में मौजूद करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गई। वहीं ऑल्टो में सवार लोग भी घायल हो गए। गपगनीमत रही कि, इसी दौरान पीछे से जा रही एम्बुलेंस ने बिना कोई देरी किए,घायलों को पिलाना सीएचसी पहुंचाया और तत्काल इलाज भी होने लगा ,जबकि गंभीर हालत वाले घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पिलाना  में घायलों का हाल जानने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने जरूरी दिशा निर्देश दिए।   तेज रफ्तार का कहर बागपत मेरठ मार्ग पर देखने को मिला। मेरठ की ओर से आ रही अनुबंधित रोडवेज बस ने ऑल्टो कार में टक्कर मार दी और बस पलट भी गई ,जिससे वहां चीख पुकार मच गई। कार में सवार लोग भी टक्कर लगने से लहूलुहान हो गए। बस में सफर कर रही सवारियों में हाहाकार मच गया तथा चारों ओर चीख पुकार मच गई। इसी दौरान डोला सीएचसी में मरीज छोड़कर आ रहे एम्बुलेंस चालक अनिल ने हादसा हुआ देखा, तो अन्य एम्बुलेंस को भी फोन किया और खुद यात्रियों की जान बचाने में जुट गया, साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को पिलाना सीएचसी भिजवाया गया तथा जो गंभीर रूप से घायल थे उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।    हादसा देख आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। बस में सवार अभिनव अग्रवाल ने बताया कि, अनुबंधित बस  चालक ने प्राइवेट बस को ओवरटेक करने के लिए बस की स्पीड बढ़ा रखी थी।ओवरटेक करते समय बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बागपत की ओर से आ रही ऑल्टो कार से टकरा गई । ऑल्टो सवार यात्रियों को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में अभिनव अग्रवाल 42, नोशिदा 50,बच्ची एलिना 2, पंकज त्यागी 35,आरव त्यागी 12, मीनू 30, कपिल त्यागी 32 लक्ष्य 10 इंसाना 55 व बस कंडक्टर अनिरुद्ध  40 वर्ष घायल हो गए। गंभीर रूप से  घायल मीनू, नोशिदा, पंकज को हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर किया गया। पिलाना सीएचसी में करीब 15 घायलों को लाया गया,जिनमे करीब 8 की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल व हायर सेंटर मेरठ भेज दिया गया। घायलों का हाल जानने पहुंचे बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घायलों को सुरक्षित व त्वरित उपचार हेतु भेजने के निर्देश दिए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

शिक्षण शिविर में बच्चों ने सीखा नैतिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी के विजेता हुए पुरस्कृत

खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे के भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित शिक्षण शिविर में बच्चों ने नैतिक ज्ञान सीखा, वहीं प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। कस्बे में गत चार दिनों से बच्चों को ज्ञानवान बनाने के लिए जैन एकता मंच आदि संस्थाओं के सहयोग से नैतिक शिक्षा शिविर चल रहा है।   इसमें बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग धार्मिक, सामाजिक और पारिवारिक शिक्षा ले रहे हैं। बुधवार को बच्चों ने माता, पिता, गुरु व बडों के साथ उनके कर्तव्यों का बोध ज्ञान लिया। सभी को सम्मान देने प्रणाम करने पैर छूने आदि के महत्व को जाना।    प्रश्नोत्तरी परीक्षा के विजेता बच्चों का अतिथि ओमप्रकाश राजेश जैन डगरपुर वालों ने विशेष पारितोषिक देकर सम्मानित किया। शिविर में जनेश्वर दयाल जैन, शशिबाला जैन, बीना जैन, प्रवीण जैन, दीपक जैन आदि ने सहयोग दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

बीडीसी बैठक में गांवों के 31 विकास कार्यों के लिए 1.15 करोड़ के प्रस्ताव हुए पारित, पौधारोपण की अपील

बिनौली, 26 जून 2024 (यूटीएन)। ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई‌, जिसमें विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु ₹ 1.15 करोड़ के प्रस्ताव पारित किये गए। बैठक का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर उर्फ चीकू ने किया। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र पंचायत निधि से गांवों में अधिक से अधिक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस बार 31 विकास कार्यो हेतु 1 करोड़ 15 लाख की धनराशि के प्रस्ताव पारित किए गए। उन्होंने ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों से गांव में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने तथा सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया। बीडीओ ज्योति बाला ने प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ,ग्राम पंचायत सचिव व जनप्रतिनिधि योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं।    एडीओ (समाज कल्याण) प्रवेंद्र सिंह ने पिछले वर्ष की बैठक में पारित हुए प्रस्तावों के अंतर्गत हुए विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और विधवा, वृद्धा पेंशन तथा सामूहिक विवाह योजना के बारें में बताया। बीईओ राशिद अनवर सिद्दीकी ने सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रनिधियों से सहयोग की अपील की। एडीओ (कृषि रक्षा) सत्यपाल सिंह ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। एडीओ (आइएसबी) सचिन कुमार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह गठन व उनके कार्यों की जानकारी दी। बैठक के दौरान प्रभारी सीडीपीओ अनिता ने आंगनबाडी केंद्रों पर चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक में मा प्रह्लाद सिंह, राजेंद्र चौधरी, पूर्व प्रमुख प्रवीण तोमर, राजीव प्रधान, उपेंद्र प्रधान, प्रताप सिंह, वैभव, गुड्डू ठेकेदार, प्रशांत अहलावत, रामपाल हिलवाड़ी, अनिल मान, फिरोज खान, अमित गिरि, गौरव राणा आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 26, 2024

लेटेस्ट न्यूज़

दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी

Regional

Dec 20, 2024

मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी

Regional

Dec 20, 2024

असारा को नगर पंचायत बनाने, झूंडपुर में लघु सेतु की मांग तथा दो विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की मांग पर मिले नकारात्मक उत्तर

Regional

Dec 20, 2024

भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को एक उभरते क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है: श्रीमती अनुप्रिया पटेल

National

Dec 20, 2024

देश को इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ता और कार्बन न्यूट्रल बनाना हमारा लक्ष्य : नितिन गडकरी

National

Dec 20, 2024

मुफासा द लॉयन किंग:शाहरुख खान की आवाज, शानदार विजुअल्स, दिल जीत लेगी मूवी

National

Dec 20, 2024