State

आकर्षक सुंदरता: अलंकृता सहाय अपने चुंबकीय व्यक्तित्व से दिलों को पिघला रही हैं

मुंबई, 02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। अलंकृता सहाय एक ऐसी दिवा हैं जिन्हें वास्तव में किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है।  दिवा बाएं, दाएं और केंद्र में दिल जीत रही है और जीत रही है और उसकी निरंतर और अनुशासित जीवनशैली और काम के प्रति दृष्टिकोण के लिए धन्यवाद, वह कम उम्र में जबरदस्त सफलता हासिल करने में कामयाब रही है।  दिवा वर्तमान में अपनी हालिया फिल्म टिप्सी की सफलता से ताज़ा है और खैर, फिल्म देखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अलंकृता ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने का तरीका पसंद किया।    भावनाओं को व्यक्त करने के तरीके से लेकर अभिनय को सही ढंग से करने तक सब कुछ सही था और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, उनके वफादार प्रशंसकों और प्रशसंकों को लगता है कि वह दर्शकों की नब्ज को पूरी तरह से समझती हैं। अपनी फिल्म टिप्पी की सफलता के बाद, अलंकृता कई परियोजनाओं के लिए अलग-अलग सेटों के बीच काम कर रही हैं।  इससे पहले, हमने उन्हें एक विशेष ब्रांड शूट के लिए चीन जाते हुए भी देखा था और उनके सोशल मीडिया हैंडल पर प्रत्येक अपडेट की बेहद सराहना की गई थी।    खैर, सोशल मीडिया अपडेट रीडर्स की बात करें तो फिलहाल यह उनके लेटेस्ट फोटोशूट की एक झलक है जो दिलों पर छुरियां चला रही है।  हाँ यह सही है।अलंकृता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नवीनतम फोटोशूट की झलकियां साझा कीं, जहां वह सचमुच अपनी खूबसूरत काली पोशाक में देखने लायक लग रही हैं।    इतना ही नहीं, उनकी प्राकृतिक बेदाग सुंदरता के अलावा, जो चीज़ दर्शकों का ध्यान खींच रही है वह है उनके बालों को स्टाइल करने का तरीका।  लुक में निश्चित रूप से रेट्रो ट्विस्ट के साथ उत्तम दर्जे का आधुनिक लिबास है और हम निश्चित रूप से फ्रिंजेस को पसंद करते हैं, है न?  यह निश्चित रूप से उसके मनमोहक व्यक्तित्व से मासूमियत को बाहर निकालता है और इस तथ्य को देखते हुए कि वह एक प्राकृतिक सुंदरता है, एक संक्रामक मुस्कान के साथ न्यूनतम मेकअप ही वह सब कुछ है।    जो उसे सभी के लिए एक सर्वोत्कृष्ट दृश्य आनंद के रूप में सेवा करने के लिए चाहिए था।  यदि आप अतीत में इसे देखने से चूक गए हैं तो क्या आप इसे देखना चाहेंगे?  यहाँ आपके लिए सुनहरा अवसर है - काम के मोर्चे पर, अलंकृता सहाय के पास कई परियोजनाएं हैं और वह अन्य परियोजनाओं पर हस्ताक्षर करने के लिए कई चर्चाओं के बीच में भी हैं।  हम आशा करते हैं कि वह सटीकता और कुशलता के साथ स्क्रीन पर अपना दबदबा कायम रखेंगी और हम उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।  अधिक अपडेट के लिए बने रहें।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

सपा सुप्रीम अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादियों ने काटा केक व किया पौधारोपण

बागपत,02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। सपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रविंद्र देव के नेतृत्व में केक काट कर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देते हुए अपने प्रिय नेता तथा सपा सुप्रीम अखिलेश यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया व अपने नेता के दीर्घायु होने की कामना भी की गई।   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 51 वां जन्मदिन पार्टी कार्यालय पर मनाया गया।इस दौरान समाजवादियों ने रक्तदान, पौधारोपण कर केट काटा, एक दूसरे को खिलाया तथा सपा सुप्रीम के दीर्घायु व मंगलमय जीवन की कामना की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया तथा ब्लॉक और बूथ स्तर पर पौधे लगाओ का आह्वान किया।    जन्मदिवस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने कहा कि, अखिलेश यादव को जिस तरह जनता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, हम लोग उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए बड़ी लगन और निष्ठा के साथ संगठन को मजबूत करते हुए जन जन तक पार्टी क़ा संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगे।   इस दौरान सांसद प्रत्याशी रहे अमरपाल शर्मा संदीप भारद्वाज हाजी निजात खान राहुल यादव सीमा यादव सन्नी सुलानिया नीरज शर्मा आबिद अल्वी इसरार मलिक इरशाद मलिक मेहंदी हसन मांगेराम कश्यप नदीम अल्वी सलीम त्यागी राजीव प्रधान अब्दुल वाहिद कुरैशी मेहरबान रंगरेज फुरकान पहलवान महबूब मलिक शाहरुख शेख कृष्णपाल गुर्जर तरुण प्रधान सुरेन्द्र राठी अशोक कश्यप राजेन्द्र यादव राजकुमार प्रधान सुनील यादव आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

चिकित्सक दिवस के मौके पर सम्मान के साथ ही सारथी की रसोई के उद्घाटन व भोजन परोसने तक डाक्टरों की सराहनीय भूमिका

बड़ौत, 02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की 19 वीं रसोई का शुभारंभ मां अन्नपूर्णा को भोग समर्पित कर किया गया इसमें मुख्य अतिथि सीएचसी बागपत के अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत, डॉ पंकज कुमार, डॉ दिनेश बंशल,डॉ अभिनव तोमर, डॉ मनीष तोमर,डॉ सुमन चौधरी डॉ आशुतोष आदि चिकित्सको को सम्मानित भी किया गया । रसोई का उद्घाटन डॉ आशुतोष श्रीमती मोनिका डॉ पंकज कुमार ने किया ।    डॉ विभाष राजपूत ने बताया कि ,ऐसी  रसोई चलती रहनी चाहिए ,ताकि जरूरतमंद की मदद होती रहे । डॉ पंकज कुमार ने बताया कि, सारथी की रसोई में जरूरतमंद लोग भोजन करते है, साथ ही रसोई इसी प्रकार निरन्तर चलती रहे । डॉ आशुतोष शर्मा श्रीमती मोनिका ने बताया इस रसोई के प्रसाद में आम जनों सहित गरीबों, मजदूरों, रिक्शा चालकों ,राहगीरों व अन्य वर्ग के सभी लोगों को ₹5 में भरपेट भोजन कराया जाता है। साथ ही जितनी उत्सुकता खाने वालों को होती है उतनी ही उत्सुकता एवं सेवाभाव खिलाने वालों में भी होती है।   सारथी की चेयरपर्सन वन्दना गुप्ता ने बताया सारथी की रसोई में लगभग 800 से 1000 लोग भोजन करते हैं सबके साथ व सहयोग से रसोई निरन्तर चलती रहेगी। रसोई में अँकुज खोखर का विशेष सहयोग रहा तथा चिकित्सकों के साथ ही दीपांशु वर्मा , आनन्द वर्मा आदि को भी सम्मानित किया गया।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

सीएचसी बागपत से जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाते ही शुरू हुआ संचारी रोग नियंत्रण अभियान

बागपत,02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान पूरे प्रदेश में आज से 31 जुलाई तक शुरू हो गया है। जिले में उक्त अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को सीएचसी बागपत से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया साथ ही आमजन से अपील की कि  मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु गमलोन व क्यारियों की नियमित सफाई करें, पुराने टायर व कबाड़ आदि में पानी का जमाव न होने दें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पानी की टंकी को ढक कर रखें, नालियों की सफाई रखें, हैंडपंप के पास पानी न जमने दें, कूलर फ्रिज की ट्रे की साप्ताहिक सफाई करें, साथ ही कचरेदानी को ढक कर रखें।     उन्होंने कहा कि, इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से नालियों के साफ सफाई, एंटी लार्वा फागिंग व अन्य संबंधित गतिविधियां तहसीलों, ब्लाकों व गांवों में कराई जाएंगी।इस अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी भी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से 31 जुलाई तक चलेगा। वहीं दस्तक अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता प्राप्त कार्यक्रम में से है। बताया कि, इसी अभियान के अंतर्गत 11 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य दस्तक अभियान चलाया जाएगा।   संचारी रोग नियंत्रण अभियान विभिन्न विभागों के समन्वय एवं सहयोग से चलाया जा रहा है जिसमें ग्राम विकास विभाग, नगर विकाश दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग और बाल एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संपादित की जाएंगी। इस अभियान के अंतर्गत पूरे माह नालियों की सफाई झाड़ियां की कटाई जल भराव का निस्तारण मच्छरों को पनपने से रोकने के उपाय सभी विभागों द्वारा किए जाएंगे।    संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2024 के अंतर्गत इस बार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को भी जोड़ा गया है। अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जगह-जगह खाद्य पदार्थों की नमूने लिए जाएंगे और यह देखा जाएगा कि, खाद्य पदार्थ मानक के अनुसार बिक रहे हैं या नहीं।    11 जुलाई से चलाए जा रहे दस्तक अभियान के अंतर्गत फ्रंटलाइन वर्कर्स घर-घर जाकर वेक्टर जनित रोगों एवं जल जनित रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे तथा उनसे बचने के उपाय बताएंगे, यदि उन्हें कोई रोगी मिलता है, तो वह उसे निकटतम सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेंगे।     इस वर्ष 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त के मध्य डायरिया रोको अभियान भी चलाया जा रहा है,जिसके अंतर्गत 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों वाले घरों में आशा द्वारा ओआरएस और जिंक का वितरण किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं और आंगनबाड़ी स्तरों पर ओआरएस जिंक कॉर्नर की स्थापना की जाएगी व डायरिया रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार प्रसार और जागरूकता संबंधित समस्त गतिविधियां कराई जाएगी।    इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ विभास राजपूत, डिप्टी कलेक्टर अधिशासी अधिकारी बागपत मनीष यादव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र, जिला मलेरिया अधिकारी सावित्री कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

चिकित्सक भगवान का स्वरूप,हृदय से सम्मान देना हमारा कर्तव्य :अभिमन्यु गुप्ता

बागपत,02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। चिकित्सक दिवस एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर मंडल 321सी1 द्वारा किया गया भव्य आयोजन। मंडल अध्यक्ष पीएमजेएफ ला अशोक मित्तल के आह्वान पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी द्वारा लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र टटीरी में जिला संयुक्त अस्पताल बागपत की रक्त बैंक प्रभारी डॉ ऐश्वर्या चौधरी एवं मेरठ के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट मिस्टर आशीष गोयल को माल्यार्पण करते हुए पटका पहनाया गया एवं पगड़ी ओढ़ाकर तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।    इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष के सलाहकार एवं प्रसिद्ध समाजसेवी एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि, आज का दिन सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बीसी राय के जन्मदिन के पावन अवसर पर उनकी याद में चिकित्सकों की कृतज्ञता  ज्ञापन करने का दिन है। कहा कि, चिकित्सक भगवान का स्वरूप होता है, हमें हृदय से सम्मान देना चाहिए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जॉन चेयरपर्सन ला डॉक्टर जेएस शर्मा ने कहा, चार्टर्ड अकाउंटेंट राष्ट्र की अर्थव्यवस्था के सजग प्रहरी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ला धीरज अग्रवाल ने की, संचालन सचिव ला विभोर जिंदल ने किया।    मंडलीय अध्यक्ष ला एमजी पंकज गुप्ता ने बताया कि, आज क्लब द्वारा ला डॉक्टर रामलाल ला डॉ योगेश चौधरी ला डॉक्टर जेएस शर्मा ला डॉ संजय तोमर ला डॉक्टर प्रदीप डॉ दीपक शर्मा डॉ खुशी एवं ला राजीव प्रधान जी को भी पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब भी पौधारोपण अभियान में शामिल

पंचकूला,02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर व्यक्ति मां के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाए और गांव, जिला प्रदेश एवं देश को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ साथ हरियाली से भरपूर वातावरण तैयार करें। इससे प्रेरित होकर पंचकूला शहर को हरा भरा बनाने और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा एवं पौधारोपण करने के लिए अनेक स्वंयसेवी संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं एवं संगठन भरपूर सहयोग कर रहे है। अब इस सहयोग में ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब पंचकूला भी शामिल हो गया है।    इस क्लब के पदाधिकारियों ने लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत आज परिसर में सैंकड़ो पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल की भी जिम्मेवारी ली गई। क्लब से सभी पदाधिकारी नियमित रूप से न केवल इन पौधों में पानी डालने का कार्य करेंगें बल्कि इनमें खाद, दवाई डालने के अलावा गुडाई का भी कार्य किया जाएगा ताकि इन पौधों को पूरा संरक्षण देकर उन्नत किया जा सके।    यह क्लब इस बरसात के सीजन के दौरान पंचकूला शहर में 21 हजार पौधे लगाने का कार्य करेगा। इस अभियान के तहत विशेषकर आम, अमरूद, आंवला, नीम, शहतुत के फल एवं छायादार पौधे लगाए जाएगें। इस प्रकार इन पेड़ों की छाया के नीचे नागरिकों के लिए बैठने को छायादार स्थान सुलभ होगा और साथ ही फलदार पौधों से फल भी मिल सकेंगे। क्लब की ओर से सभी नागरिकों से अनुरोध किया है वे पौधारोपण अभियान में पूर्ण सहयोग करें ताकि पंचकूला को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर वातावरण मिलने के साथ ही हरा भरा भी बनाया जा सके और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद के सात सरोकारों में से पंचकूला को हराभरा बनाने वाले सरोकार में भी बढचढ कर भाग लिया जा सके।     पौधारोपण अभियान की शुरूआत में डीआईपीआरओ पंचकूला राजेश कुमार, क्लब के प्रधान मैनपाल कटकवाल, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, महासचिव कमलेश्वर चतुर्वेदी, वित सचिव सुमित कुमार, चैयरमैन एस के जैन, सदस्य विक्रांत शर्मा, सारिका तिवारी सहित कई पदाधिकारियों एवं नागरिकों ने एक एक पौधा लगाया और उसकी सुरक्षा का दायित्व उठाने का संकल्प भी लिया। पौधारोपण अभियान को उस समय और भी गति मिली जब पास खड़े हुए सिपाही ने भी एक कदम आगे बढाते हुए पौधारोपण कर पूरा सहयोग दिया।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।  

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

बीए बीएससी में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी, अन्यथा नहींं मिल पाएगा एडमिशन : बृजेश शर्मा

खेकड़ा,02 जुलाई 2024 (यूटीएन)।  इंटरमीडिएट कक्षा पास कर बीए या बीएससी करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए डिग्री स्तर का अशासकीय सहायता प्राप्त एकमात्र महाविद्यालय ,खेकड़ा का एमएम कालेज बन रहा है पहली पसंद। बता दें कि, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में अभी रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खुला हुआ है तथा ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो किसी भी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे सबसे पहले चौ चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं ।   अंतिम तिथि के बाद विश्वविद्यालय विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया के लिए मेरिट जारी करेगा । जो छात्र जिस महाविद्यालय में अपनी पहली वरीयता भरेगा उसी महाविद्यालय में सीट होने पर उसे प्राथमिकता के साथ प्रवेश का मौका दिया जाएगा , लेकिन यदि वह उस महाविद्यालय की मेरिट लिस्ट में नहीं आता, तब उसे किसी दूसरे महाविद्यालय की मेरिट के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। बागपत जिले में राजकीय सहायता प्राप्त तथा  स्वावित्व पोषित प्रकार के अनेक कॉलेज हैं।   जिले में जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत, जैन कॉलेज बड़ौत तथा महामना मालवीय डिग्री कॉलेज खेकड़ा , राज्य सरकार से सहाय्यित हैं। इन महाविद्यालय में प्रवेश के लिए सदैव मारामारी रहती है तथा विद्यार्थी प्रथम वरीयता इन्हीं महाविद्यालयों में देते हैं। वहीं खेकड़ा क्षेत्र में एकमात्र सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालय महामना मालवीय महाविद्यालय खेकड़ा मेंं बीए संकाय में 346 सीटें तथा बीएससी पीसीएम में 80 सीटें हैं बीए में । महाविद्यालय में ज्योग्राफी इकोनॉमिक्स संस्कृत, हिंदी इंग्लिश इतिहास पॉलिटिकल साइंस व फिजिकल एजुकेशन इत्यादि विषय हैं।  महाविद्यालय में युवाओं के आकर्षण, रोजगारपरक के साथ ही देशसेवा का जज्बा जागृत करने वाली एनसीसी,  एनएसएस तथा स्काउटिंग भी हैं।    खेकडा के महामना मालवीय कालेज प्रबंधन ने कहा कि, ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अभी तक प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह स्वयं के मोबाइल से या साइबर कैफे पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं अन्यथा इस वर्ष में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश से वंचित रह जाएंगे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

सारथी की 19 वीं रसोई में हजारों लोगों ने किया मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन

बागपत, 02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। बागपत जनपद के बड़ौत शहर में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 19 वीं रसोई का आयोजन किया गया। रसोई का शुभारम्भ डाक्टर आशुतोष शर्मा, मोनिका शर्मा व डाक्टर पंकज कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जनपद बागपत के प्रसिद्ध चिकित्सकों में शुमार डाक्टर विभाष राजपूत ने भी सारथी की रसोई में श्रमदान किया। डाक्टर विभाष राजपूत ने सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे परोपकारी कार्यो की प्रशंसा की और उनकी टीम का उत्साहवर्धन किया।   इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों को सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा सम्मानित किया गया। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक व चेयरपर्सन वंदना गुप्ता ने बताया कि सारथी की रसोई में समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन कराया जाता है। बताया कि वह हर महीने की पहली तारीख को सारथी की रसोई का आयोजन करती है, जिसमें सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन के सदस्य बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएं प्रदान करते है।   उन्होंने 19 वीं रसोई की सफलता के लिए सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन के सदस्यों, सारथी की रसोई में सहयोग करने वाले सहयागियों का आभार व्यक्त किया। सारथी की 19 वीं रसोई को सफल बनाने में भूपेन्द्र दांगी, संगीता दांगी, अंकुज खोखर, दीपांशु वर्मा, आनन्द वर्मा, मीता अरोड़ा, सुवर्णा जैन, हेमा, रीना, सोनिया, विकास गुप्ता, समाजसेवी अनिल अरोरा, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, हेमचंद जैन, पवन जैन, रजनीश जैन, सचिन खोखर, सुनील सैनी, विपिन सिंघल, अभिषेक जैन, आनन्द सहित अनेकों लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

स्वास्थ्य केन्द्र बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर विभाष राजपूत को किया गया सम्मानित

बागपत, 02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। नेशनल डाक्टर डे के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर विभाष राजपूत को चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए चिकित्सा सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन सामाजिक कार्यो में अपनी अहम पहचान बना चुकी संस्था सारथी वेलफेयर फाउंड़ेशन द्वारा किया गया। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरमैन वंदना गुप्ता ने बताया कि डाक्टरों का पेशा बहुत ही महान है।   दुनियाभर में डाक्टरों को भगवान के बाद दूसरा दर्जा दिया जाता है। कहा कि नेशनल डाक्टर डे पर वह चिकित्सा क्षेत्र की महान शख्सियतों में शुमार डाक्टर विभाष राजपूत को सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही है। बताया कि डाक्टर विभाष राजपूत जनपद बागपत के प्रसिद्ध चिकित्सकों में शुमार है। कहा कि कोरोनाकाल में उन्होंने स्वयं के जीवन की प्रवाह किये बिना जिस प्रकार क्षेत्र के लोगों की सेवा की उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है।   कहा कि बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में डाक्टर विभाष राजपूत हर संभव प्रयास करते है। बताया कि डाक्टर विभाष राजपूत को चिकित्सा क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए अनेकों शीर्ष संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया जा चुका है। डाक्टर विभाष राजपूत ने कहा कि वह अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करते है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और उनका अच्छा ईलाज हो सके।   कहा कि यह सम्मान बागपत सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र से जुड़े हर व्यक्ति का सम्मान है। बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभी के सामुहिक प्रयासों से आज केन्द्र अपनी अच्छी चिकित्सा सेवायें प्रदान कर रहा है।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024

90’s Bikini girl Sonam Khan does a bold photoshoot looking blazing hot in an outfit by Sabyasach

Mumbai, 02 July 2024 (UTN). Sonam Khan, the 90s sensation known for her unforgettable roles in Bollywood, is back in the spotlight, turning heads with her latest photo shoot. At the age of 51, Sonam defies age stereotypes, looking bold and sensual in a stunning Sabyasachi ensemble. Her impeccable fashion sense, which was already evident in her heyday, shines through in this new look. Known for her performances in films like "Tridev," "Mitti Aur Sona," and "Ajooba," Sonam captivated audiences not just with her acting but also with her stylish presence. Her famous song "Tirchi Topiwale" from "Tridev" remains a classic, and her recent photo shoot proves that her fashion game is still on point.   In this latest shoot, Sonam dons a hot and sexy Sabyasachi outfit that perfectly accentuates her ageless beauty and confidence. The intricate detailing and bold colors of the ensemble highlight her flawless figure, making her a true vision of glamour. Fans and fashion enthusiasts alike are in awe of how she continues to push the boundaries of style, even decades after her initial fame. Her return to the fashion scene has been nothing short of sensational, reminding everyone why she was a trendsetter back in the day.   The reactions from her fans have been overwhelmingly positive. One fan commented, "Soo gorgeous.... Loved you in Tridev... when are you coming back on big screen?" Another echoed the sentiment, saying, "U are still in your soft era. We loved you so much in Tridev, you still have that charm and beauty. When are we seeing you in films again?!!" These comments reflect a widespread desire to see Sonam Khan return to the big screen, where her captivating presence and talent can once again shine.   Sonam Khan's recent photo shoot is more than just a display of fashion; it's a powerful statement about age, beauty, and confidence. At 51, she proves that true style and allure are timeless. Her bold choices and stunning looks inspire fans and fellow celebrities alike, showing that age is just a number when it comes to fashion and self-expression. As her fans eagerly await her potential return to cinema, Sonam continues to set the bar high, demonstrating that her star power and fashion sense are as strong as ever.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

Ujjwal Times News

Jul 2, 2024