State

रोटरी क्लब कालका हेरिटेज एंड इनर व्हील क्लब कालका हिल्स ने अन्नपूर्णा डे सेलिब्रेट किया

कालका,03 जुलाई  2024 (यूटीएन)। रोटरी क्लब कालका हेरिटेज एवं इनर व्हील क्लब कालका हिल्स द्वारा आज अन्नपूर्णा डे सेलिब्रेट किया गया. कालका रेलवे रोड पर सुनील गारमेंट्स के आगे क्लब सदस्यों ने लंगर लगाया. जिसमें कढ़ी चावल आलू छोले की सब्जी रोटी और हलुवा वितरित किया गया.  लगभग 600 लोगों ने भोजन किया, क्लब प्रधान नवीन गुप्ता ने बताया 1 जुलाई से रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब का नव वर्ष शुरू होता है इसी इस अवसर को दोनों क्लब अन्नपूर्णा डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं और हर साल कहीं ना कहीं लंगर लगाते हैं. दोनों क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर बड़े प्रेम भाव से लंगर वितरित किया इनर व्हील क्लब प्रधान संगीता राणा ने बताया कि इनर व्हील क्लब महिलाओं के लिए काफी कार्य कर रहा है इस अवसर पर इनरवियर क्लब के सभी सदस्य वह रोटरी क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे और इस पुनीत कार्य में सहयोग किया. हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

Ujjwal Times News

Jul 3, 2024

कल सदन में बालकबुद्धि का विलाप चल रहा था', लोकसभा में राहुल गांधी के वक्तव्य पर पीएम का कटाक्ष

नई दिल्ली, 03 जुलाई  2024 (यूटीएन)। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पर बोलने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर बड़ा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस लगातार तीन चुनावों में 100 का आंकड़ा नहीं छू पाई है। ये तीसरी बार कांग्रेस का सबसे कम स्कोर है। अच्छा होता कि कांग्रेस जनता के इस फैसले को स्वीकारती। कांग्रेस और उसका ईकोसिस्टम दिन रात हिंदुस्तान के नागरिकों के मन में ये स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने हमें हरा दिया है।    आदरणीय सभापति जी, ऐसा क्यों हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा, मैं जरा अपने सामान्य जीवन का वक्तव्य बताता हूं। एक छोटा बच्चा साइकिल लेकर निकला है। वो बच्चा गिर जाता है। साइकिल से लुढ़क जाता है। रोने लगता है। एक बड़ा व्यक्ति उसके पास आकर कहता कि चींटी मर गई, चिड़िया उड़ गई। तुम बहुत अच्छी साइकिल चलाते हो। उसका ध्यान बंटाकर के उस बच्चे का मन बहला देते हैं। वैसे ही बच्चों के मन बहलाने का काम चल रहा है।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसका ईको सिस्टम सिर्फ मन बहलाने का काम कर रहा है। पीएम ने कहा, आदरणीय सभापति जी 1984 उपचुनाव को याद कीजिए, उसके बाद इस देश में 10 लोकसभा के चुनाव हुए हैं। इसके बावजूद कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग बधाई दे रहे हैं कि तुम 100 में 99 नंबर लाए हो। अब उनको कौन बताए कि ये 100 में से नहीं 543 में से 99 नंबर लाया है। फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है।   *पीएम ने शोले के 'जय और मौसी' के डायलॉग का किया जिक्र* पीएम मोदी ने शोले के डायलॉग का जिक्र करते हुए कहा कि मौसी ये बात तो सही है कि ये लोग सिर्फ तीसरी बार ही तो हारे हैं। मौसी मॉरल विक्टरी तो है न। मौसी सिर्फ 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं, पर हीरो तो हैं न। अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है। अरे मौसी पार्टी अभी सांसें तो ले रही है। मैं कांग्रेस के लोगों को कहूंगा कि जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ। फर्जी नशे में मत दबाओ। ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को जरा समझने की कोशिश करो। इसे स्वीकार करो।   सभापति जी मुझे नहीं पता कि कांग्रेस के जो साथीगण है, उन्होंने इस चुनाव का विश्लेषण नहीं किया है। ये चुनाव इन साथियों के लिए भी संदेश है। 2024 में जो कांग्रेस है वो परजीवी कांग्रेस है। परजीवी उसी को खाता है, जो उससके शरीर पर होता है। एक बच्चा स्कूल से आया और जोर से रोने लगा। उसकी मां ने पूछा क्या हुआ। उसने कहा कि आज स्कूल में मुझे मारा गया। मां परेशान हो गई। उसने पूछा कि बेटा बात क्या थी। बच्चा बता नहीं रहा था और रो रहा था कि मुझे मारा, मुझे मारा। बच्चा यह नहीं बता रहा था कि आज स्कूल में उस बच्चे ने किसी बच्चे को मां की गाली दी थी। उसने ये नहीं बताया कि किसी बच्चे की किताबें उसने फाड़ दी थीं।   उसने ये नहीं बताया कि उसने टीचर को चोर कहा था। उसने ये नहीं बताया कि वो किसी का टिफिन चुरा कर खा गया था। हमने सदन में यहीं बचकाना हरकत देखी है। कल यहां बालकबुद्धि का विलाप चल रहा था। मुझे इसने मारा, मुझे उसने मारा। मुझे यहां मारा, मुझे वहां मारा। ये चल रहा था। इन पर सावरकर का अपमान करने का आरोप है। इन पर संस्थाओं के बारे में झूठ बोलने का आरोप है। इन पर ओबीसी वर्ग को चोर कहने के मामले में सजा मिली है। ये बालकबुद्धि अपनी सीमाएं खो देती है। इनकी सच्चाई अब पूरा देश समझ गया है। आज देश इनसे कह रहा है- तुमसे नहीं हो पाएगा। तुमसे न हो पाएगा।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 3, 2024

न्यू वेम्बली प्रोडक्ट्स एलएलपी और सिरका पेंट्स इंडिया लिमिटेड ने ‘रणनीतिक साझेदारी की

नई दिल्ली, 03 जुलाई  2024 (यूटीएन)। सिरका पेंट्स इंडिया लिमिटेड ने उद्योग के लिए अभिनव और रचनात्मक उत्पाद लाने के लिए न्यू वेम्बली प्रोडक्ट्स एलएलपी के साथ अपने रणनीतिक गठबंधन की घोषणा की। उन्होंने फैसला किया है कि वे मिलकर इस उद्योग में इतिहास और उज्ज्वल उत्पाद बनाएंगे। गठबंधन का एक और लक्ष्य बाजार में गहरी पैठ बनाना और एक ठोस ग्राहक आधार बनाना है। साथ ही इस गठबंधन का अहम उद्देश्य सिरका पेंट्स इंडिया के उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करना भी है।   वेलकम' ब्रांड के अधिग्रहण से सिरका को सजावटी पेंट्स क्षेत्र में अपनी पेशकश बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की व्यापक रेंज उपलब्ध हो सकेगी। इस गठबंधन की आधिकारिक घोषणा नई दिल्ली में की गई। सम्मेलन में प्रमुख अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल, अपूर्व अग्रवाल सिरका पेंट्स के संयुक्त निदेशक संजय अग्रवाल सिरका पेंट्स के प्रबंध निदेशक डॉ. एच.बी.एस. लांबा न्यू वेम्बली प्रोडक्ट्स एलएलपी के प्रबंध निदेशक रमेश कुमार रायजादा रणनीतिकार और सलाहकार और गुरजीत सिंह बैंस सिरका पेंट्स के गैर कार्यकारी निदेशक मौजूद थे। इस मौके पर अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल इस गठबंधन की मुख्य गवाह रहीं और उन्होंने दोनों को नए गठबंधन के लिए मुबारकबाद दी।   सिरका पेंट्स इंडिया लिमिटेड के जेएमडी अपूर्व अग्रवाल ने कहा कि प्रीमियम वुड कोटिंग्स उद्योग का अग्रणी नाम सिरका पेंट्स इंडिया लिमिटेड, पेंट्स और थिनर क्षेत्र में प्रसिद्ध निर्माता, न्यू वेम्बली प्रोडक्ट्स एलएलपी के साथ रणनीतिक गठबंधन की घोषणा करते हुए काफी प्रसन्न है। इस सहयोग में बाजार में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी 'वेलकम' ब्रांड का अधिग्रहण शामिल है, जो दोनों कंपनियों के लिए एक प्रमुख मील का पत्थर है। वहीं, सिरका पेंट्स इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन सह एमडी संजय अग्रवाल ने कहा, 'हम न्यू वेम्बली प्रोडक्ट्स एलएलपी के साथ अपने रणनीतिक गठबंधन और 'वेलकम' ब्रांड के अधिग्रहण की घोषणा करके रोमांचित हैं।   यह साझेदारी सभी पेंटिंग जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान बनने के हमारे विजन के अनुरूप है। 'वेलकम' ब्रांड की बाजार में दमदार उपस्थिति और गुणवत्ता के लिए प्रतिष्ठा हमारी मौजूदा पेशकशों का पूरक होगी और हमारी विकास रणनीति को आगे बढ़ाएगी। जबकि, डॉ. एच.बी.एस. लांबा ने कहा, 'हम सिरका पेंट्स इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं। हमारी कंपनियों के बीच तालमेल नवाचार और बाजार विस्तार के नए अवसर पैदा करेगा। हमारा मानना ​​है कि यह गठबंधन हमारे ग्राहकों और हितधारकों को पर्याप्त लाभ पहुंचाएगा।" वहीं, रमेश कुमार रायजादा ने दोनों कंपनियों को बधाई देते हुए कहा, 'जब हम इन दोनों कंपनियों के उत्पादों को मिलाते हैं, तो यह एक दूसरे का पूरक बन जाता है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Jul 3, 2024

Madhav's Grand Gesture: Surprises Abhira with a Scooter, Leaving Everyone in Awe

Mumbai, 02 July 2024 (UTN). In today's episode, Ruhi arrives at the Goenka house and instructs Sushant and his men to keep everything in the same place. She assures him that she has already sent an initial payment and will settle the remaining amount within six months. Ruhi reveals to Manish that she sold her jewelry designs to get money.   On the other hand, Abhira sees a picture of herself with her mom on her phone and asks for blessings. Armaan comes to the outhouse and gives Abhira a turtle, but she leaves. The kids surprise Abhira with a cake for her first practice. They all cut the cake together. Abhira tells Charu that if she wants, she should start working again, but Dadi Sa arrives and tells everyone to leave. Dadi Sa then tells Abhira that she runs such a big law firm and knows who will succeed and who won't. Abhira warns Dadi Sa not to say a word about her mom.   Dadi Sa says she has brought a gift for Abhira and gives her a coin, saying that success comes not from destiny but from hard work. Abhira says that this is the best shagun coin to start her work and promises to become one of the best lawyers, proving Dadi Sa wrong.   Madhav meets Abhira and surprises her with a scooter. Everyone at the Poddar house is shocked. Armaan is happy to see her happy. Krish and the other kids take a selfie, and Chachi Sa gives the Aarti plate to Madhav to do the aarti of the scooter.   Seeing all this Dadi Sa gets furious and she sits in the car and hits Abhira's scooter. Armaan argues with Dadi Sa and gives his car keys to Krish, saying that materialistic things don't matter to him as his only destination is Abhira. He tells Dadi Sa that the pain she gives to Abhira, he will give to himself.   Mumbai-Reporter, (Hitesh Jain).

admin

Jul 2, 2024

कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर जिलाधिकारी ने "वन महोत्सव" का किया शुभारंभ

बागपत,02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। आओ एक नया निर्माण करें वृक्षों से धरा का श्रृंगार करें  "एक पेड़ मां के नाम", पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान के अंतर्गत "वन महोत्सव" का शुभारंभ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया।कलेक्ट्रेट परिसर के शहीद स्मारक स्थल पर पौधारोपण करते हुए उन्होंने सभी को पौधा लगाए जाने के लिए प्रेरित किया।    उन्होंने कहा, एक पौधा मां के नाम अभियान को सफल बनाएं। जनपद को 14 लाख पौधे लगाए जाने का इस वर्ष लक्ष्य मिला है। उसके साथ गांव-गांव तहसील तहसील क्षेत्रवार पौधे लगाए जाएंगे और जनपद को हरा-भरा बनाया जाएगा ।उन्होंने इस वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं उनका संरक्षण करने की अपील की।    उन्होंने कहा कि वन महोत्सव 1 से 7 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस बार लगभग 14 लाख पौधारोपण का लक्ष्य जनपद को दिया गया है, जिसके अनुसार पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित कर पौधरोपण किया जाएगा। कहा कि ,पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधरोपण करें, पौधों के महत्व को समझें तथा इनका संरक्षण करें।    इस वर्षा काल में होने वाली वर्षा जल का संचयन करने हेतु जन सामान्य को जागरूक करें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर कुमार, डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, वन क्षेत्रधिकारी सहित आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 2, 2024

एसपी ने छपरौली थाने का किया बारीकी से वार्षिक निरीक्षण, खंगाले अभिलेख व की पूछताछ

छपरौली,02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सविरत्न गौतम ने वार्षिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   एसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां बनी हवालात, मालखान, कार्यालय व महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक अभिलेख भी देखे और मालखाने में रखे शस्त्रों के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने महिला संबंधी शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।    इस दौरान करीब दो घंटे तक एसपी के द्वारा थाने का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद थाने में एसपी ने बैठक लेते हुए विशेष सतर्कता बरतने व अपराधियों पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि , कहीं पर भी विवाद होता है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर विवाद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।    इस मौके पर इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही,एसआई उदयवीर सिंह, एसएसआई गवेंद्र सिंह हेड मोहर्रिर गय्यूर अली, हेमंत शर्मा सुंदर, योगेश आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 2, 2024

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों की हुई जांच

खेकड़ा,02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। सीएचसी पर सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित विशेष शिविर में गर्भवतियों के स्वास्थ्य की जांच की गई व निशुल्क अल्ट्रासाउंड भी कराए गए। शिविर का शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर ने किया।   बताया कि ,जच्चा-बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया गया।   बताया कि, अत्यधिक रक्तस्त्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है ,तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है। शिविर प्रभारी डा प्रियंका कंसाना, डा सम्बोला, स्टाफ आरिफा तबस्सुम आदि ने शिविर संचालन किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 2, 2024

देश मेंं आज से शुरू हुए तीन नये कानून, पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को दी जानकारी

बागपत,02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। भारत में लंबे समय से चल रहे तीन प्रमुख आपराधिक कानून आज से बदल गए हैं। दिसंबर 2023 में संसद द्वारा पारित किए गए ये तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम हैं जो भारतीय दंड संहिता - आईपीसी(1860), आपराधिक प्रक्रिया संहिता -सीआरपीसी (1898) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम- इंडियन एविडेंस एक्ट (1872) की जगह लेंगे।   अब धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध लगने वाली धारा 420 की जगह धारा 318 लगेगी तथा हत्या के संबंध में लगने वाली धारा 302 के स्थान पर धारा 103 लगाई जाएगी।सूत्रों के अनुसार पहले भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में 511 धाराएं थीं, लेकिन अब भारतीय न्याय संहिता (बीजेसी) में केवल 358 धाराएं होंगी। इसके तहत 20 नए अपराध जोड़े गए हैं और 33 अपराधों की सजा अवधि भी बढ़ाई गई है। 83 अपराधों में जुर्माने की रकम भी बढ़ाई गई है और 23 अपराधों में अनिवार्य न्यूनतम सजा का प्रावधान किया गया है।   छह अपराधों में सामुदायिक सेवा की सजा का प्रावधान भी शामिल है। धारा 302: पहले किसी की हत्या करने वाला धारा 302 के तहत आरोपी बनाया जाता था, अब ऐसे अपराधियों को धारा 103 के तहत सजा मिलेगी, जो मानव शरीर को प्रभावित करने वाले अपराधों के अध्याय 6 में शामिल है। धारा 307 पहले हत्या के प्रयास के मामले में धारा 307 के तहत सजा मिलती थी, अब ऐसे दोषियों को धारा 109 के तहत सजा दी जाएगी, जो अध्याय 6 में रखा गया है।   धारा 376 पहले दुष्कर्म के अपराध में सजा धारा 376 में परिभाषित थी, अब इसे अध्याय 5 में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध अपराध की श्रेणी में रखा गया है। वहीं सामूहिक दुष्कर्म की धारा 376 डी को अब धारा 70 में शामिल किया गया है। धारा 420: पहले धोखाधड़ी या ठगी का अपराध धारा 420 के तहत आता था, अब इसे धारा 318 के तहत रखा गया है, जो संपत्ति की चोरी के विरुद्ध अपराधों के अध्याय 17 में शामिल है।   भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता यानि सीआरपीसी की जगह अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता यानि आईसीएससी ने ले ली है। सीआरपीसी की 484 धाराओं के बदले आईसीएससी में 531 धाराएं हैं। नए कानून के तहत 177 प्रावधान बदले गए हैं, नौ नई धाराएं और 39 उपधाराएं जोड़ी गई हैं। इसके अलावा, 35 धाराओं में समय सीमा तय की गई है। नए भारतीय साक्ष्य अधिनियम में 170 प्रावधान हैं, जबकि पहले के कानून में 167 प्रावधान थे। नए कानून में 24 प्रावधानों में बदलाव किए गए हैं। इस प्रकार 01 जुलाई से भारत में एक नए युग की शुरुआत होगी।   *पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई नये कानूनों की जानकारी*   पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना कोतवाली बागपत क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों ,युवाओं, व्यापारियों आदि को थाना कोतवाली बागपत में 3 नये कानून यानि भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया । वहीं एएसपी ने बड़ौत तथा विभिन्न थानों मेंं भी नये कानूनों से अवगत कराया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 2, 2024

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत पर स्वास्थ्यकर्मियों ने ली शपथ

खेकड़ा,02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत सोमवार से हो गई। यह अभियान पूरे एक माह चलेगा। वहीं सीएचसी पर स्वास्थ्यकर्मियों ने रोगों से बचाव अभियान में जुटने की शपथ ली। जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ पूरे प्रदेश मेंं शुरू हो गया है। यह अभियान पूरे जुलाई महीने चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर लोगों को जागरुक करेंगी। सीएचसी पर अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का शपथ दिलाई गई।    संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करते हुए अधीक्षक डा मसूद अनवर ने बताया कि, जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को खुद सजग रहने की आवश्यकता है। इसके लिए अपने घरों के आसपास जलभराव न होने दें। पानी भरे हुए स्थान पर मिट्टी डाल दें, जिससे मच्छरों को पनपने का मौका नहीं मिलेगा व इस रोग को नियंत्रित करने में मदद मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।    *11 से 31 तक चलेगा दस्तक अभियान*   डा मसूद अनवर ने बताया कि, 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। दस्तक अभियान के तहत क्षय रोगियों को भी खोजा जाएगा, जिसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीबी के संभावित रोगियों की पहचान करेंगी। इसके अलावा लंबे समय से बुखार, खांसी जैसे लक्षणों वाले मरीजों के बारे में भी जानकारी लेंगी। उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जाएगा।   आशा कार्यकर्ता मौसमी बीमारियों से बचाव और उसके इलाज के बारे में भी जानकारी देंगी। दस्तक अभियान के दौरान घर-घर टीबी के संभावित मरीजों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। क्षय रोग के लक्षण वाले किसी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता एवं मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से उपलब्ध कराएंगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 2, 2024

खेकड़ा में नए कानूनों के तहत दर्ज हुआ पहला मुकदमा

खेकड़ा,02 जुलाई 2024 (यूटीएन)। स्थानीय कोतवाली पर नए कानून के तहत सोमवार को हमले का एक मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा क्षेत्र के डगरपुर गांव में युवक पर हमला बोले जाने से संबंधित है। देश में 1 जुलाई यानि सोमवार से नए कानून लागू हो गए हैं। इसी क्रम में खेकड़ा कोतवाली पर नए कानून के तहत पहले दिन हमले का एक मुकदमा दर्ज हुआ है।   मुकदमा क्षेत्र के डगरपुर गांव के रहने वाले रकम सिंह ने दर्ज कराया है। आरोप है कि, उसका पुत्र सुबह गांव में ही काम से जा रहा था। रास्ते में उस पर गांव के ही युवकों ने हमला बोल दिया ,जिसमें वह घायल हो गया ।    कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि, मुकदमा नए कानून की धारा 191(2), धारा 115(2) धारा 126(2) व धारा 352 के तहत दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।   *कोतवाली में दी गई नए कानूनों की जानकारी*   कोतवाली परिसर में सोमवार को नए कानूनो की जानकारी दी गई। सीओ प्रीता सिंह ने नागरिकों को बताया कि, नए कानून उनको किस प्रकार न्याय दिलाने में सहायक होंगे। उन्होने बताया कि, कानूनों को सरल बनाया गया है ,जिससे आम जन को मदद मिले। जागरूकता कार्यक्रम मेंं नगरपालिका क्षेत्र के अलावा ग्राम प्रधान प्रबुद्ध नागरिक आदि भी शामिल हुए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jul 2, 2024