State

सर्व समाज खाप चौधरी के बडौत ब्लॉक अध्यक्ष पद पर राममेहर शर्मा की ताजपोशी

बडौत,28 मई 2024  (यूटीएन)। चौधरी चौरासी देशखाप एवं सर्वसमाज खाप चौधरी संगठन के अध्यक्ष पं सुभाष शर्मा के नेतृत्व में बड़ौत ब्लॉक अध्यक्ष व लंबरदार मुखिया पद पर राममेहर शर्मा को किया गया नियुक्त।जनपद और प्रांतीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में समारोह पूर्वक हुआ शपथ ग्रहण एवं कार्यभार ग्रहण।    बडौत क्षेत्र पंचायत सदस्य पं राममेहर शर्मा को बड़ौत ब्लॉक अध्यक्ष पद पर वंशानुगत एवं खाप परंपरा के अनुसार सर्वसम्मति से लंबरदार नियुक्त किया गया।इस अवसर पर चौधरी देशखाप पं सुभाष शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि, नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष पं राममेहर शर्मा के पूर्वज इस पद पर रहते हुए समाज की सेवा करते रहे। उनके द्वारा ब्राह्मण समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा एवं समाज में एकता स्थापित करने के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य के चलते अब राममेहर शर्मा भी उस जिम्मेदारी को निभाएंगे।   इस अवसर पर सभी थांबा चौधरियों ब्राह्मण संगठनों के जिला अध्यक्षों, पदाधिकारियों सहित ब्लॉक अध्यक्षों लंबरदार एवं मुखियाओं द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष पं राममेहर शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा समाज की एकता एवं युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य,समाज में बढ़ते आपराधिक मामलों पर कैसे रोक लगे,आदि मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किये । मंच संचालन कर्ता बिल्लू शास्त्री रहे ।    समारोह में पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, महंत महामंडलेश्वर बालैनी पं घनश्याम शर्मा ,चौ बावली नीतिश शर्मा,चौ ओमकार दत्त शर्मा,सपा के प्रदेश सचिव राजपाल शरू जागोस,ब्राह्मण महासभा महेंद्र दत्त शर्मा महंत पंचमुखी संदीप शास्त्री,कृष्णा शर्मा विनीत शर्मा,लोकेश् वत्स,योगेश्वर प्रधान, रमेश सभासद,महेंद्र गौड किरठल,दीपक चिरंजी,राकेश शर्मा जिलाध्यक्ष,शिक्षक नेता पंकज शर्मा,आशीष प्रधान खेड़की, विजयपाल शर्मा,श्रद्धानंद शर्मा, मा नरेंद्र शर्मा बरवाला,मुकेश नांगल,प्रदेश सचिव लोकेश वत्स,   विक्रम प्रधान,चौ कृष्ण कुमार,चौ बिजरोल शिव कुमार शर्मा,चौधरी बामडोली हरिओम शर्मा,चौ छपरौली अनिल शर्मा,पट्टी मेहर जाट समाज चौ बृजपाल सिंह,एड राधेश्याम शर्मा, चौ ऋषिपाल शर्मा बिराल,जगदीश शर्मा,प्रदेश सचिव रविंद्र भारद्वाज, राजपाल शर्मा वात्सायन,दिनेश शर्मा संस्कृति स्कूल, राधेश्याम दरोगा, मां रामकिशोर शर्मा,वीरेंद्र शर्मा शिकोहपुर राधेश्याम बिजली, अनिल शर्मा, प्रमोद शर्मा बेगमाबाद गढ़ी , देवदत्त जागोस आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एकता, सहयोग व शिक्षा पर बल दिया तथा दुर्व्यसनों से मुक्त रहकर गौ, गंगा गायत्री की संस्कृति से जीवन को धन्य बनाने का आह्वान किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024

भीषण गर्मी में लोग बिजली - पानी की समस्या से हो रहे परेशान - प्रदीप चौधरी

पिंजौर, 26 मई 2024  (यूटीएन)। विधानसभा में इन दिनों लोगों को कम वोल्टेज की बिजली आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ रहा है और बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके चलते लोगों को पेयजल समस्या भी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में गर्मी के मौसम में लोग बिजली और पानी दोनों की समस्या झेल रहे हैं।   इस संबंध में सोमवार को विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि लगातार मल्लाह, जबरोट,, भोज राजपुरा, गोलपुरा और घाटीवाला, दून और रायतन के साथ ही पिंजौर और कालका शहर के अलावा विधानसभा में कई स्थानों पर लोग भीषण गर्मी में बिजली और पानी की समस्या से जुझ रहे हैं।   विधायक ने कहा कि मोरनी में जंगलो की आग से कई गांवों में पेयजल सप्लाई की पाइपलाइन खराब हो गई हैं। विधायक ने बताया कि बिजली के आने का पता है और न जाने का, कभी-कभी तो पूरी रात बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को बैठे-बैठे ही निकालनी पड़ती है।   बिजली और पेयजल की खराब आपूर्ति व कुप्रबंधन व्यवस्था का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैं। ऐसे में मवेशियों के लिए भी पानी की व्यवस्था नही हो पा रही है। शहरों में ती पहले से ही पानी की समस्या बनी हुई हैं। वहीं खासकर गांवों में भी लोग पेयजल को लेकर परेशान हो रहे हैं। मोरनी के दुर्गम क्षेत्र में समस्या बहुत ज्यादा गंभीर हैं।   अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। जलापूर्ति के समय बिजली गुल हो जाने से लोगों को बिजली संकट के साथ पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई कॉलोनियों में रात के समय कम वोल्टेज आने की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। कई घरों में बिजली के उपकरण तक नहीं चल पा रहे है। ऐसे में लोगों को रात के समय छतों में गुजारनी पड़ रही है।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

May 27, 2024

हरिश्चंद्र अग्रवाल के व्यापारी हितो के लिए दी गई शहादत को नमन करते हुए लगाया निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप

बागपत, 27 मई 2024  (यूटीएन)। लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल  बागपत की ओर से शहीद दिवस के अवसर पर निशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 98 नेत्ररोगियों की जांच की गई, जिनमें जांच उपरांत 24 नेत्र रोगियों को लेंस युक्त मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया।    इस दौरान आपरेशन के लिए चयनित नेत्र रोगियों को वाहन द्वारा लायंस नेत्र  हॉस्पिटल फ्रेंड्स कॉलोनी फ्रेंड्स कॉलोनी नई दिल्ली भेजा गया, जहां उद्योग व्यापार मंडल बागपत की ओर से सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी ।    इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि, हरिश्चंद्र अग्रवाल ने लखनऊ में व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करते हुए पुलिस की गोलियां खाकर अपनी शहादत दी थी, ऊनकी कुर्बानी हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी । जिला महामंत्री पंकज गुप्ता अंकित जिंदल, डॉ मयंक गोयल, विभोर जिंदल, सलीम खान, विजय कश्यप, हिमांशु गोयल, हंसराज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 27, 2024

सूबेदार महक सिंह की शोकसभा में शामिल हुए भाजपा व रालोद नेताओं सहित विधायक व मंत्री

बड़ौत,27 मई 2024  (यूटीएन)। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर के दादा रिटायर्ड सूबेदार महक सिंह की शोकसभा में रालोद के लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तथा राज्यमंत्री केपी मलिक ने दी श्रद्धांजलि व देश सीमाओं की रक्षा के लिए उनके योगदान को प्रेरक बताया।     इस अवसर पर शोक सभा में शामिल लोगों ने सूबेदार महक सिंह के देश प्रेम तथा युवाओं को हमेशा अच्छी प्रेरणा देते रहने की प्रशंसा की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ चन्द्रमोहन, एनडीए के लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजकुमार सागंवान, विधायक डॉ अजय कुमार, पूर्व मंत्री चौधरी सहाब सिंह, पूर्व विधायक जितेंद्र सतवई, जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जसवीर सोलंकी, डॉ नीरज कौशिक, मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, राकेश जैन, व्यापारी नेता मुदित जैन,सत्यव्रत आर्य विक्रम राणा,   सुधीर मान,राजेश चौहान राजीव तोमर, एड संदीप शर्मा, सचिन मलिक, सचिन शर्मा, विनोद पांचाल, मनोज कटारिया, सत्यबीर सिंह बड़का, दीपक भारती, श्रवण भारद्वाज, संजय शर्मा, रालोद के प्रदेश प्रवक्ता विश्वास चौधरी, बसंत तोमर, राजेन्द्र चौधरी, यशपाल चौधरी, डॉ वरुण तोमर के अलावा भाजपा व रालोद के नेतागण व कार्यकर्ताओं सहित समाजसेवी भी मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 27, 2024

I keep learning and am still evolving: Gulfam Khan Hussain

Mumbai, 27 May 2024 (UTN). Dhruv Tara – Samay Sadi Se Pare actor Gulfam Khan Hussain has been a part of the industry for over two decades now and says every day she learns something new about the craft, which is still evolving. She said, “I learned, and still do, from people, their mannerisms, from actors, from old movie stalwarts.”I keep learning and am still evolving. I try to study the background of the character too, there is always a backstory.   If you could go back in time, is there any advice you would give your younger self when starting out in this industry? I have a lot of gratitude in me. Life has been very kind, and like everyone else, I have had a few bumps along the way. I would definitely tell my younger self to be more smart and careful when trusting people. I'm still quite gullible, though. Dil se sochti hun,” she added.   She also revealed that she knew she wanted to become an actor ever since she was a kid. “I have loved films since I remember, I used to imagine being an actor since I was a kid, but as I came from a very strict traditional Muslim background, I never told anyone about this,” she said. However, when she started college, she started acting on stage and coincidentally she also got her first acting assignment, while she was performing a play in the same college auditorium years later.   Gulfam mentioned that the acting industry is just as difficult and challenging as any other profession, and said, “Nothing comes easy, and when it does come it's more difficult to keep it . Whether it's a superstar or a per day artist, we work very hard to achieve our goals and grow with every assignment.”   “We work very hard, and whatever our personal lives are going through, we don't let it show in our performance. We are not as privileged as people think we are,” she added.   But how do you stay creatively inspired when work is less? “I keep reading a lot, I watch a lot of movies (no matter how many OTT shows I watch, I go back to my movies frequently), I paint, and I weave stories. Everyday is a creative day for me,” Gulfam ended.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

admin

May 27, 2024

Nazia: I have always been fascinated by storytelling

Mumbai, 27 May 2024 (UTN). It was her love for storytelling that motivated actress Nazia to start acting. Nazia, who was recently seen in the movie Tipppsy, says that she always loved the thrill of performance. I’ve always been fascinated by storytelling and the ability to transform into different characters. From a young age, I loved performing in school plays and the idea of connecting with people through my performances and evoking emotions in the audience drew me to acting. All my projects so far have been best projects but my recent movie Tipppsy is more special to me as it challenged me as an actress and allowed me to explore new depths in my craft. The character of Iris was complex and relatable, making it a truly rewarding experience,” she says.   Ask her how her acting style has changed over the years, and she says, “Over the years, my acting style has become more nuanced and grounded. I focus now on emphasizing emotional truth and authenticity. I’ve learned to trust my instincts more and immerse myself completely in my characters. Each role teaches me something new, and I constantly strive to grow and refine my craft.”   She adds, “If I could, I would tell my younger self to be patient and resilient. The industry can be tough, and there will be moments of doubt and rejection. But it's important to stay true to your passion and keep working hard. I’d also remind myself to enjoy the journey and not just focus on the destination. Every experience, whether good or bad, contributes to personal and professional growth.”   She says that acting is no easy feat. “Acting is often perceived as glamorous and easy, but there's a lot of hard work and dedication involved. It requires continuous learning, emotional vulnerability, and resilience. There are long hours, intense preparation, and sometimes, physical and mental challenges. I wish more people understood the depth of commitment and passion that goes into each performance. It’s not just about delivering lines; it’s about creating a believable and compelling character.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

Ujjwal Times News

May 27, 2024

Urvashi Rautela receives prestigious WIBA global award at cannes previously received by Elon Musk’s mother

Mumbai, 27 May 2024 (UTN). Urvashi Rautela is India's youngest & highest-paid global superstar icon and  we all know that she has been featured in Forbes Top 10. The damsel has worked immensely hard over the years and needs no introduction. She has a staggering and outrageous net worth of over 550 crores and we love her for all the right reasons. With a wonderful and impressive Instagram fan following of more than 71.3 million, which is a lot more than the 'Khan trinity' of Bollywood and at par with PM Narendra Modi & Virat Kohli, Urvashi Rautela is certainly admired and respected by everyone as one of the most adored, respected and loved personalities in the country.   From her multiple Miss Universe dominant conquests to guiding people as a judge and frontline Bollywood superstar, the alluring and charming actress has certainly come a long way forward in her life, all thanks to her discipline, hard work, determination and perseverance.    Ever since Urvashi made her appearance this year at the 77th Festival de Cannes, it has been raining achievements and accolades, one after the other for this thunderous and magnetic diva. It all started first when Urvashi grabbed limelight for wearing a special custom outfit that costed 7 times more than what Alia Bhatt wore at the MET Gala earlier. Things continued to blossom for her when she earned a special honour in the presence of the iconic Meryl Streep post which she also earned the tag of the official 'Queen Of Cannes' this year. Apart from all this, she also made everyone go bonkers with her premiere.    appearances alongside the likes of Selena Gomez, Bella Hadid and Heidi Klum apart from setting a new world record of wearing the biggest custom gown ever worn in the history of red carpet. Well, if these were not enough for this year, the universe continued to be kind towards Urvashi as just recently, she also became the first-ever Indian actress to win the iconic WIBA Global Gala award. This also marks the celebration of her first-ever worldwide hai nour at the Cannes Film festival. Urvashi Rautela earlier shared the happy and proud winning moment on her social media where she was decked up in a beautiful embellished gown.   She was all smiles as she accepted the award honour while simultaneously receiving a huge round of applause and standing ovation from many for her contribution to Indian cinema and entertainment at the global scenario. But hey, did you all know that this same WIBA global award at Cannes was also won by someone as iconic as Elon Musk's mother? Well, our diva is certainly following the right footsteps and going the right direction when it comes to making India proud at the global level. Check out -   On the work front, global Indian superstar Urvashi Rautela has massive projects like Welcome 3 with Akshay Kumar, 'NBK109' with Bobby Deol, Dulqueer Salman, Nandamuri Balakrishna,   'Baap' (remake of Hollywood blockbuster Expendables) with Sunny Deol & Sanjay Dutt, Inspector Avinash 2 with Randeep Hooda, Black Rose. Apart from this Urvashi Rautela will be seen in an International music video and the actress will also be essaying the role of Parveen Babi in an upcoming biopic. Apart from that, she will be seen playing the role of a college politician in the movie titled 'JNU'. Along with that, she also has a very special music video with Jason Derulo & a lot more. Stay tuned for more updates.   Mumbai-Reporter,( Hitesh Jain ).

Ujjwal Times News

May 27, 2024

77वें फेस्टिवल डे कान्स में बेला हदीद और हेइडी क्लम के साथ एल'अमोरओफ के प्रीमियर पर उर्वशी रौतेला के शानदार गुलाबी और लैवेंडर गाउन को पूरा होने में 61000 घंटे लगे

मुंबई, 27 मई 2024 (UTN)। भारत की सबसे कम उम्र की और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ग्लोबल सुपरस्टार उर्फ़ उर्वशी रौतेला, जिन्हें फोर्ब्स टॉप 10 में शामिल किया गया है, किसी भी परिचय से परे हैं।  उनकी कुल संपत्ति 550 करोड़ से अधिक है और हम उन्हें सभी सही कारणों से प्यार करते हैं।  71.3 मिलियन से अधिक की अद्भुत और प्रभावशाली इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग के साथ, उर्वशी रौतेला को निश्चित रूप से देश में सबसे अधिक प्रशंसित, सम्मानित और चहेती शख्सियतों में से एक माना जाता है।  अपनी कई मिस यूनिवर्स की प्रमुख जीतों से लेकर जज और फ्रंटलाइन बॉलीवुड सुपरस्टार के रूप में लोगों का मार्गदर्शन करने तक, आकर्षक और मनमोहक अभिनेत्री ने निश्चित रूप से अपने जीवन में एक लंबा सफर तय किया है, यह सब उनके अनुशासन, कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता की बदौलत है।   जब से उर्वशी रौतेला ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए उड़ान भरी है, तब से वह फैशन की दुनिया में तूफान ला रही है और सभी सही कारणों से।  प्रतिष्ठित मेरिल स्ट्रीप के सामने एक विशेष पुरस्कार सम्मान जीतने से लेकर सेलेना गोमेज़ जैसी हस्तियों के साथ प्रीमियर उपस्थिति और आधुनिक समय की 'कान्स की रानी' का टैग अर्जित करने तक, उर्वशी ने निश्चित रूप से अपने हाई-चिक ओम्फ को बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया है और उचित और भारी अंतर से अपने किसी भी भारतीय समकालीन से अधिक मजबूत।     अब तक उनके द्वारा पहने गए प्रत्येक परिधान को लोगों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला है और हम आश्चर्यचकित नहीं हैं।  इससे पहले, हमने सुना था कि उर्वशी ने एक शानदार विशाल कस्टम-गाउन पहना था, जिसने रेड कार्पेट के इतिहास में अब तक किसी द्वारा पहना गया सबसे लंबा कस्टम गाउन होने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था।  अच्छा, अंदाज़ा लगाओ क्या दोस्तों?  सिर्फ वह आउटफिट ही नहीं, बल्कि उर्वशी रौतेला का एक और आउटफिट भी सही कारणों से खूब चर्चा बटोर रहा है।  उर्वशी ने हाल ही में बेला हदीद और हेइडी क्लम के साथ एल'अमोरओफ के प्रीमियर पर एक खूबसूरत ब्लश क्रिस्टलाइज्ड ड्रीम गाउन पहना था, जो गुलाबी और लैवेंडर के सुरुचिपूर्ण रंगों से सजे कान्स में वसंत ऋतु के खिलने से प्रेरित था।    जलपरी के आकार की पोशाक ने बहुत ध्यान आकर्षित किया और उसे दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की के रूप में बहुत सराहना मिली।  लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोशाक की तैयारी में वास्तव में 61000 घंटे लगे थे?  हाँ यह सही है।  डिजाइनर ने खुद अपनी सबसे पसंदीदा उर्वशी रौतेला के लिए ड्रेस तैयार करने का अपना अद्भुत अनुभव साझा किया है।  वह साझा करता है और हम उद्धृत करते हैं, मेरी परम पसंदीदा वैश्विक सुपरस्टार, उर्वशी रौतेला का ब्लश क्रिस्टलाइज़्ड ड्रीम गाउन गुलाबी और लैवेंडर के सुरुचिपूर्ण रंगों से सजाया गया है।  सिल्हूट एक आकर्षक जलपरी आकृति है, जिसमें फूलों से जटिल कढ़ाई वाली 9 फुट की ट्रेन शामिल है।  फिलीपींस के अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर माइकल सिन्को का कहना है कि इस आश्चर्यजनक विवरण को पूरा करने में अकेले प्रभावशाली 61000 घंटे लगे।   काम के मोर्चे पर, वैश्विक भारतीय सुपरस्टार उर्वशी रौतेला के पास अक्षय कुमार के साथ वेलकम 3, बॉबी देओल, दुलकर सलमान, नंदमुरी बालकृष्ण के साथ 'एनबीके109', सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप' (हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर एक्सपेंडेबल्स का रीमेक) जैसे बड़े प्रोजेक्ट हैं। इंस्पेक्टर अविनाश 2, रणदीप हुडा, ब्लैक रोज़ के साथ।  इसके अलावा उर्वशी रौतेला एक इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी और अभिनेत्री एक आगामी बायोपिक में परवीन बाबी की भूमिका भी निभाएंगी।    इसके अलावा वह 'जेएनयू' नाम की फिल्म में एक कॉलेज पॉलिटिशियन की भूमिका निभाती नजर आएंगी।  इसके साथ ही, उनके पास एक बहुत ही खास संगीत वीडियो भी है जिसमें जेसन डेरुलो और कई अन्य कलाकार शामिल हैं।  अधिक अपडेट के लिए बने रहें।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

May 27, 2024

तनीषा मुखर्जी ने पिलेट्स वर्कआउट करते हुए एक प्रेरणादायक फिटनेस वीडियो किया साझा, जिसमें 'स्वस्थ' को नई सेक्सी और सुंदर बनाने के बारे में की गई हैं बात

मुंबई, 27 मई 2024 (UTN)। तनीषा मुखर्जी भारतीय मनोरंजन उद्योग की सबसे ग्लैमरस और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं।  जबकि फिटनेस एक मंत्र है जिसका पालन अधिकांश भारतीय अभिनेत्रियाँ करती हैं, एक चीज़ जो तनीषा को बाकियों से अलग करती है और अद्वितीय बनाती है वह है उनकी सरासर निरंतरता और समर्पण स्तर।  चाहे वह व्यस्त और कठिन शूटिंग शेड्यूल या छुट्टियों के दौरान हो, तनीषा वह व्यक्ति है जो वास्तव में अपने वर्कआउट से कभी नहीं चूकती क्योंकि वह 'बहाने' में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करती है।   जिस तरह से वह अपने दैनिक जीवन की भागदौड़ के बीच हमेशा वर्कआउट और व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करती हैं वह वास्तव में अनुकरणीय है जिस पर न केवल प्रशंसकों बल्कि कई अन्य भारतीय अभिनेत्रियों को भी ध्यान देना चाहिए। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उनके लगातार और अनुशासित वर्कआउट रूटीन के साथ-साथ उनके स्वस्थ आहार ने यह सुनिश्चित किया है कि वह रिवर्स एजिंग के फॉर्मूले को क्रैक कर लें और यही कारण है कि वह सुंदरता और फिटनेस के मामले में किसी भी आधुनिक किशोर को भी कड़ी टक्कर दे सकती हैं। जब भी तनीषा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिटनेस वीडियो साझा किए हैं, वे हमेशा एक अच्छा प्रभाव पैदा करने में कामयाब रहे हैं और टिप्पणियाँ खुद ही बोलती हैं।  जहां तक ​​उनकी फिटनेस दिनचर्या का सवाल है, एक चीज जो हमेशा स्थिर रहती है वह है पिलेट्स के प्रति उनका प्यार।    खैर, उनके हालिया वीडियो में से एक में भी, वह पिलेट्स करती नजर आ रही हैं और हम इस पर काबू नहीं पा सकते हैं।  उसकी ऊर्जा के स्तर से लेकर उसके संतुलन और वर्कआउट के रूप तक सब कुछ सही है और यह किसी भी व्यक्ति के लिए एकदम सही 'क्विक-टाइम' ट्यूटोरियल वीडियो के रूप में कार्य करता है जो वर्कआउट में महारत हासिल करना चाहता है।    उनका ऑरेंज को-ऑर्ड वर्कआउट आउटफिट भी कुछ ऐसा है जो बहुत से लोगों का ध्यान खींच रहा है और संदेश जोरदार और स्पष्ट है, 'स्वस्थ' को नए सेक्सी और सुंदर बनाएं।  क्या आप इस प्रेरणादायक वर्कआउट वीडियो को देखना चाहते हैं और कुछ फिटनेस युक्तियाँ प्राप्त करना चाहते हैं?  हेयर यू गो - ख़ैर, बिल्कुल सुंदर और अद्भुत, है ना?  यहां आशा और कामना है कि तनीषा अपने वर्कआउट रूटीन में निरंतरता बनाए रखें और युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करती रहें।  काम के मोर्चे पर, तनीषा मुखर्जी कई अन्य दिलचस्प परियोजनाओं के साथ आगामी फिल्म मुरारबाजी में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी और हम बेहद उत्साहित हैं।  अधिक अपडेट के लिए बने रहें।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

Ujjwal Times News

May 27, 2024

ट्रेंडिंग: शमा सिकंदर अपनी ब्लैक डीप-नेक मोनोकिनी में आपको 'वाह' करने पर मजबूर कर रही हैं, यह वेकेशन के लिए सर्वोत्कृष्ट फैशन लक्ष्य है

मुंबई, 27 मई 2024 (UTN)। उन्होंने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है और अच्छी गुणवत्ता और विश्वसनीय काम के साथ उद्योग में सफलतापूर्वक अपनी जगह पक्की कर ली है।  एक अभिनेत्री और एक फिटनेस आइकन होने के अलावा, शमा सिकंदर एक सफल निर्माता और मानसिक-स्वास्थ्य वकील भी हैं जो हमेशा लोगों को सही तरीके से प्रेरित करती हैं। शमा सिकंदर के कई वफादार प्रशंसक निश्चित रूप से इस तथ्य को जानते और मानते होंगे कि वह एक ऐसी शख्स हैं जो संतुलन बनाने की कला में विश्वास करती हैं।  "सभी काम और कोई खेल नहीं" निश्चित रूप से जैक को एक सुस्त लड़का बनाता है और कोई आश्चर्य नहीं, उसे ताज़गी और कायाकल्प के महत्व का एहसास होता है।    यही कारण है कि, अपने व्यस्त जीवन की सभी हलचलों के बीच, शमा हमेशा चीजों को सुचारू रूप से चलाने के लिए छोटे-छोटे ब्रेक और छुट्टियां निकाल लेती हैं।  वह एक ऐसी महिला है जिसे अपनी घूमने की लालसा को संतुष्ट करना पसंद है और इस प्रक्रिया में, वह अब तक लगभग पूरी दुनिया की यात्रा कर चुकी है।  उसने निश्चित रूप से रिवर्स एजिंग की तरकीब सीख ली है और इसीलिए, जब बोल्ड और कामुक बिकनी और मोनोकिनिस की बात आती है, तो वह निश्चित रूप से किसी भी आधुनिक किशोरी को कड़ी टक्कर दे सकती है।    खैर, यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा हमें देखने और महसूस करने को मिला जब हमने उनकी हालिया छुट्टियों में उनके क्लासिक और हाई-चिक, डीप-नेक मोनोकिनी अवतार में उनका जलवा देखा।  दिवा उत्तम दर्जे की और शीर्ष पायदान पर दिखती है क्योंकि वह सनकिस्ड वाइब को अपनाती है और जो बात सामने आती है वह है उसकी मोनोकिनी में बढ़िया ट्यून किया गया नेट वर्क जो उसे पूरी तरह से 'कला का काम' जैसा दिखता है।    इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि एक मजबूत कारण है कि हमें क्यों लगता है कि अगर कोई अपनी छुट्टियों के दौरान मोनोकिनी स्विमवीयर का जलवा बिखेरना चाहता है, तो शमा सिकंदर वास्तव में एकमात्र ऐसी व्यक्ति हैं जिनसे उन्हें प्रेरणा और स्वैग के लिए उम्मीद करनी चाहिए।  उनकी सहज शिष्टता और करिश्माई मुद्रा वास्तव में हमें एक अलग मंत्रमुग्ध कर देने वाली दुनिया में ले जाती है।  क्या आप उनके आकर्षक व्यक्तित्व को देखना और उसकी प्रशंसा करना चाहते हैं जो आपके दिलो-दिमाग को पहले की तरह मोहित करने के लिए तैयार है?  हेयर यू गो -काम के मोर्चे पर, शमा सिकंदर की पाइपलाइन में कई दिलचस्प परियोजनाएं हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही आदर्श समयसीमा के अनुसार होगी।  अधिक अपडेट के लिए बने रहें।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

Ujjwal Times News

May 27, 2024