-
○ सिरसली के जंगल में शिकारियों के खटके में फंसा तेंदुआ, 4 घंटे के बाद किया गया रेस्क्यू
○ होली चाइल्ड एकेडमी में हुआ मातृ पितृ पूजन
○ भाजपा ओबीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा नगरपालिका के सफाई ठेके व विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत
○ विद्या भवन में मोदी हाऊस बना चैम्पियन
○ कोणार्क के तीन दिवसीय खेलों के समापन अवसर खिलाड़ी किए पुरस्कृत, बढाया हौसला
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
वृक्षों की देखभाल करें अपनी संतान की भांति: डॉ जेएस शर्मा
बागपत, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं मंडल अध्यक्ष पीएमजेएफ ला एके मित्तल की प्रेरणा से लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी के प्रांगण में अध्यक्ष ला धीरज अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने 11 वृक्षों का रोपण किया तथा सभी पौधों की सुरक्षा और संवर्धन होने तक देखभाल करते रहने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जॉन चेयरपर्सन ला डॉक्टर जेएस शर्मा ने कहा कि, हमें वृक्षों की देखभाल पुत्रों के समान करनी चाहिए। वृक्षों से जीवनदायनी ऑक्सीजन सहित फल, फूल, औषधिया प्राप्त होती हैं। कार्यक्रम के चेयरपर्सन ला अनिल गांधी ने बताया कि, क्लब के अध्यक्ष ला धीरज अग्रवाल ने वृक्षों की रक्षा हेतु क्लब के सदस्यों के सहयोग से पांच ट्री गार्ड बनवाने की घोषणा की। जिसके लिए डॉ जेएस शर्मा, सचिव विभोर जिंदल, कोषाध्यक्ष अंकित जिंदल, अध्यक्ष धीरज अग्रवाल एवं ला अनिल गांधी ने सहयोग किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष के सलाहकार एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता, मंडलीय चेयरमैन एमजेएफ ला पंकज गुप्ता, ला डॉ रामलाल, ला प्रदीप कुमार, कॉलेज के कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार सैनी, नितिन वशिष्ठ राम किशोर एवं अनिल कुमार ने सहयोग किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jul 7, 2024
रटौल का आम महोत्सव संपन्न, नर्सरी तैयार कर आम उत्पादकों को मिलेंगी नई पौध, होगी नर्सरी तैयार
खेकड़ा, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। रटौल में शनिवार को आम महोत्सव मनाया गया। जिलाधिकारी ने आम उत्पादक किसानों को आम की और अधिक नस्ल तैयार करने का आह्वान किया। बताया कि, इसके लिए जल्द ही रटौल में नर्सरी तैयार होगी, जहां आम उत्पादकों को नई पौध प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। रटौल में शनिवार को नगर पंचायत चेयरमेन जुनैद फरीदी के फार्म हाऊस पर आम महोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर आम की सभी नस्लों की जानकारी ली व रटौल आम के इतिहास को जाना तथा खुशबूदार रटौल आम का स्वाद चखा। उन्होने कहा कि, आम उत्पादक और अधिक नस्ल तैयार करें। इसके लिए जिला प्रशासन ने यहां एक नर्सरी बनाना प्रस्तावित कर दिया है। इससे आम उत्पादकों को नई पौध मिल सकेंगी। नई नस्ल के लिए कलम तैयार होगी। कहा कि, रटौल आम का इतिहास बहुत पुराना है और यह आम बागपत की एक अलग पहचान बनाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि, रटौल के युवा, आम की और अधिक नस्ल तैयार कर आने वाली पीढ़ी को संदेश दें व कस्बे तथा जनपद का नाम रौशन करें। जिलाधिकारी ने आम के एक पौधे का रोपण भी किया। कार्यक्रम में हबीब खान और उमर फरीदी को बेस्ट फार्मर के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम में एसपी अर्पित विजय वर्गीय, एसडीएम ज्योति शर्मा, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण, एएसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डा लक्ष्मीकांत ,दुर्ग विजय सिंह, सभासद इमरान, महबूब, उबैद, वसीम, सुरेन्द्र, देवेन्द्र अरोरा आदि शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jul 7, 2024
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 5 बाइक व अवैध तमंचा भी बरामद
बागपत, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। बाइक चोरी की एक घटना के खुलासे में लगी थाना पुलिस को उस समय बडी सफलता हाथ लगी, जब अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के गैंग के दो शातिर चोर उनके हत्थे चढ गये तथा जिनकी निशानदेही पर पांच बाइक भी बरामद की गई। हुआ यूं कि,थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक विकास कुमार और सत्यम जंघाला के नेतृत्व में गठित टीम आनंदपुर बंदपुर गाँव के विशाल पुत्र सुमेश के दुपहिया वाहन चोरी का पता लगाने निकली थी। धीरे धीरे यह टीम वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों के करीब पहुंची और उनकी निशानदेही पर 5 बाइकें बरामद की। मौ ठाकुर द्वारा ,ईदगाह के पास रहने वाले सैफ व समीर उर्फ बिल्ली के बारे में बताया गया कि इनके द्वारा हरियाणा, दिल्ली व यूपी में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से स्प्लेंडर, पैशन, ड्रीम व सीडी डान बाइकें बरामद की हैं साथ ही एक अवैध तमंचा .315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किए हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jul 7, 2024
पौधारोपण के साथ ही जालीदार सुरक्षा कवच का जुनून है अनिल महादेव का, संवर्धन को भी हैं संकल्पित
बडौत, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। वृक्ष धरा के है आभूषण, करते यही हैं दूर प्रदूषण, के उद्घोष के साथ पौधारोपण हर दिन के संकल्प के साथ महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल महादेव प्रतिदिन एक पौधे का रोपण स्वयं करते हैं तथा बाद में समिति के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण करते हैं। अनिल महादेव के पौधारोपण की खास बात यह है कि, वे जिस पौधे को लगाते हैं, उसके संरक्षण के लिए भी जालीदार सुरक्षा कवच भी लगाते हैं। अनिल महादेव बताते हैं कि, प्रतिदिन पौधारोपण उनकी जीवन शैली का हिस्सा बन गया है, इसके लिए वे पहले दिन स्थान का चयन करते हैं तथा आसपास के लोगों से सहमति लेते हुए उन्हें भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित करते हैं तथा उनके लिए पौधे उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेते हैं। महादेव सेवा समिति के पौधारोपण अभियान में शिवाजी, प्रताप, रुद्र प्रताप, अमित जैन, रामू, श्रवण, अंकित आदि भी शामिल हैं, जिनका संकल्प है कि, पौधारोपण के साथ ही संरक्षण और संवर्धन तक की जिम्मेदारी निभाएंगे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jul 7, 2024
कार्यकर्ता को बतौर सम्मान व समस्याओं के समाधान हेतु नगर निकायों में नामित हों सभासद
बड़ौत, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। भाजपा निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एड अंकित लपराना ने लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात कर जिले में नामित सभासदो की नियुक्त किये जाने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को श्रीमद् भगवत् गीता भेंट की। निकाय प्रकोष्ठ संयोजक ने कहा कि, पिछले 10 वर्षों से नगर निकायों में नामित सभासदो की नियुक्ति नहींं की गई है, जबकि पुराने कार्यकर्ता को सम्मान के रूप में तथा नगर की समस्या के त्वरित समाधान के लिए नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में नामित सदस्यों की नियुक्ति की जानी चाहिए। बता दें कि, निकायों में जनता द्वारा सभासद चुने जाने के साथ राज्य सरकार स्तर पर सभासद नामित किए जाने की व्यवस्था रही है। जिसपर योगी सरकार में अभी तक अमल न होने से कार्यकर्ताओं में भी उत्साह उतना नहींं रह पाता। अंकित लपराणा ने बताया कि, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने जनपद में लोकसभा चुनाव में मेहनत और लगन से काम किया है। इसका ही फल है कि, जिले में गंठबंधन के प्रत्याशी की लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हुई है। उन्होंने कहा कि, भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दिए जाने से पार्टी संगठन को और अधिक मजबूती मिलती है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jul 7, 2024
अपात्रों ने बनवा लिए राशनकार्ड, पात्र व्यक्ति काट रहे हैं चक्कर, भाजपा पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई शिकायत
बडौत, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। वर्ष 2016 से 2017 तक बना दिये गये अपात्र परिवारों के राशन कार्ड। पात्र व्यक्ति और परिवार काट रहे हैं खाद्य आपूर्ति विभाग के चक्कर। भाजपा के नगर महामंत्री राकेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन देकर की गई सकारात्मक कार्रवाई की मांग। पात्र परिवारों के राशन कार्ड न बन पाने की स्थिति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे लापरवाह अधिकारियों की शिकायत। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील में राशन कार्ड बनवाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए नगर की महिलाओं ने एसडीएम अमरचंद वर्मा को ज्ञापन देकर नगर में राशन कार्ड बनवाए जाने की मांग की। वहीं एसडीएम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को मामले का संज्ञान लेते हुए अवगत कराया तथा राशन कार्ड बनवाए जाने के लिए निर्देश दिए। बताया गया है कि,काफी समय से पात्र परिवारों के मुखिया व परिजन अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन सफलता नहींं मिल रही थी। महिलाओं ने नगर के राशन डीलरों पर राशन कार्ड नहीं बनाने का आरोप लगाया था। आरोप था कि, डीलरों ने विभाग से साठगांठ कर अपात्र परिवारों के राशनकार्ड बनवा लिए तथा बाद में पात्र परिवारों को कहा जाने लगा कि, नगर में राशनकार्ड का कोटा पूरा हो चुका है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने तुरंत समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में भाजपा के नगर महामंत्री राकेश विश्वकर्मा नीलम सीमा विकास रूपचंद मिथिलेश ज्योति हेमलता जैन पूनम रेखा रचना आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jul 7, 2024
संचारी रोगों की रोकथाम हेतु छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
बिनौली, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। तेड़ा के आर्य विद्यालय इंटर कालेज में शनिवार को सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं डायरिया रोको अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्या डा मनीषा मिश्रा ने विद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया। तेड़ा गांव में रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने सौ रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई, स्वस्थ रहेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया आदि नारों के द्वारा जागरूक किया। पूरे गांव में घूमते हुए छात्र छात्राओं ने लोगों को बरसात में होने वाली इन संक्रामक बीमारियों के विषय में जागरूक किया तथा संक्रमित रोगों से बचने के उपाय भी बताये। इस दौरान अनिरुद्ध सिंह, अंकिता सिंह, हेमंत कुमार, मिथिलेश कुमार, पलटूराम, लेखराज, सोनू आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jul 7, 2024
रेलवे ओवरब्रिज : बनाए जाने में देरी व आवागमन की परेशानी को लेकर भाकियू महिला जिलाध्यक्षा के नेतृत्व में प्रदर्शन व ज्ञापन
बडौत, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर बिनौली रेलवे रोड पर बन रहे ओवरब्रिज के कारण हो रही आवागमन की समस्या को लेकर भाकियू ने नगर की आधा दर्जन कालोनी वासियों की बात अधिकारियों के सामने रखी तथा शीघ्र समाधान की मांग की। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को सुन रहे एसडीएम अमरचंद वर्मा को एक ज्ञापन बिनोली रोड की कॉलोनी के लोगों ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत की, महिला जिलाध्यक्षा डॉ उर्मिला तोमर के नेतृत्व में सौंपा गया। जिसमें नगर की कॉलोनी रामनगर बालमुकुंदपुरी वर्धा सिटी न्यू सिटी आजाद नगर मोहन नगर न्यू रामनगर चौधरी चरण सिंह विहार वेद विहार वसंत विहार रामा कॉलोनी के लोगों ने बताया कि, बिनोली रोड पर ब्रिज का निर्माण बहुत धीमी गति से चल रहा है, जिसमें कॉलोनी के लोगों को आने व जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि, इन कॉलोनियों में 15-20 हजार की संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ रहते हैं, जिन्हें बाजार में आने-जाने व बच्चों को स्कूल आदि जाने के लिए भी भारी दिक्कत पैदा होती है। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि, अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो तहसील परिसर में धरना दिया जाएगा। कहा कि, रेलवे विभाग को भी इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है। ज्ञापन देने वालों में किसान यूनियन के नेता उपेंद्र तोमर ओमपाल सिंह सभासद अनिल कुमार सागर सुनील प्रदीप कुमार ओमवीर सिंह हरेंद्र दांगी लुहारी संतोष कुमार अक्षय कुमार पवन कुमार अमरपाल सिंह, मोहन, रविंद्र सिंह कृष्णपाल सिंह चिराग जैन आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jul 7, 2024
102 वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकरिता दिवस पर कृभको के आयोजन में किसानों को बांटे उपयोगी थैले
खेकड़ा, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। शनिवार को सहकारी क्रय विक्रय समिति पर 102 वां अन्तर्राष्ट्रीय सहकरिता दिवस मनाया गया। इसमें किसानों को समिति के मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई तथा उपयोगी थैलों का वितरण किया गया। बता दें कि, कृभकों ने खेकड़ा की सहकारी क्रय विक्रय समिति का अंगीकरण किया है। इसके भवन की मरम्मत के साथ ही फेस पेंटिंग भी कराई गई है, फर्नीचर दिया गया है। शनिवार को 102 वें अन्तर्राष्ट्रीय सहकरिता दिवस पर समिति पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारम्भ समिति के चेयरमेन ब्रह्मपाल सिंह सभासद ने फीता काटकर किया। कृभकों के बागपत क्षेत्र प्रबंधक नीतेश राजपूत ने किसानों को समिति से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। किसानों को उपयोगी थैले वितरित किए। कार्यक्रम में समिति संचालक सूरजभान चौहान, जीतेश कुमार, नीरज धामा, मौजीराम, कालू सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jul 7, 2024
किसानों का शोषण बर्दाश्त नही करेगा किसान मजदूर संगठन, 10 जुलाई को बड़ौत तहसील में धरने का ऐलान
अमीनगर सराय, 07 जुलाई 2024 (यूटीएन)। किसान मजदूर संगठन की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि, सरकार जबरन किसानों पर मीटर थोप रही है। किसानों के बिलों की माफी दिखावा है। खसरा खतौनी में अभिलेख गलत सहित किसानों को बेवजह शर्तो में घेरा जा रहा है। संगठन सरकार के खिलाफ बड़ौत तहसील में 10 जुलाई को धरना देगा। संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता दीपक शर्मा के आवास पर किसान मजदूर संगठन की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने कहा कि। वर्तमान में सरकार किसानों का शोषण कर रही है। मुफ्त बिजली के नाम पर अनाधिकृत शर्तें किसानों पर थोपी जा रही हैं। किसानो के निजी नलकूप पर जबरन मीटर लगाए जा रहे हैं। खतौनी में राजस्व विभाग की कमी की वजह से अंश गलत हो गए हैं । किसानों से बेमतलब तहसीलों के चक्कर लगवाए जा रहे हैं। इन समस्याओं के समाधान को लेकर किसान मजदूर संगठन 10 जुलाई को बड़ौत तहसील में धरना प्रदर्शन करेगा। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक ने कालूराम हिलवाड़ी की उपस्थिति में दीपक शर्मा को युवा संगठन के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया तथा श्रीधर शर्मा को नगर अध्यक्ष अमिनगर सराय की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान महेश शर्मा सभासद नगर उपाध्यक्ष, मुकेश प्रजापति नगर महासचिव, कपिल भारद्वाज युवा नगर अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में रोहित शर्मा,विकाश जैन, यशवीर हिलवाडी, दिनेश जैन आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jul 7, 2024