Other

लेन चेंज नियम अनदेखा करनें वाले 83 भारी वाहन चालको के काटे चालान

पंचकूला, 06 अगस्त 2024 (यूटीएन)। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल हरदीप सिंह दून के नेतृत्व में लगाकर राज्यभर में हाईवे पर ओवर स्पीड व लेंन ड्राईविंग नियम की उल्लंघन करनें वाले वाहन चालको पर कडी कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किए हुए है जिन नियमों के तहत जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे पर भारी वाहन चालक लेन ड्राइविंग नियम को तोड़कर तेज गति वाली लेन का इस्तेमाल करते हैं उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए 83 वाहनों के चालान काटे गये है इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया वाहन चालको को समय समय पर ट्रैफिक नियमो की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है परन्तु इसके बावजूद कुछ वाहन चालक हाईवे पर भारी वाहन चलाते समय एक ही स्पीड में भारी वाहन अलग-अलग लाइनों में चलते हैं।    जिसे आनें जानें वाले अन्य अन्य वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इनकी वजह से कई बार बड़े-बड़े हादसे भी हो जाते हैं, जिस कारण एक व्यक्ति की गल्ती से पीछे से आनें वालें सभी वाहन आपस में दुर्घटना का शिकार हो जाते है और जान माल का काफी नुक्सान हो जाता है ऐसे हादसों पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार स्पेशन अभियान चलाकार कार्रवाई की जा रही है । इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि हाईवे पर अगर कोई भारी वाहन चालक लेन चेंज नियम की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी । इस प्रकार की लापरवाही करनें वालें वाहन चालक को बर्दाश्त नही किया जायेगा । इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक स्पीड लिमिट में वाहन को चलाए और हाईवे पर लेन नियम के बारे में अनदेखा ना करें।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 6, 2024

जड़ी, बूटी वितरण दिवस पर योग शिविर में महिलाओं ने एक-दूसरे को बांटे औषधीय पौधें

पिंजौर, 06 अगस्त 2024 (यूटीएन)। आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन रविवार जड़ी, बूटी वितरण दिवस के रूप में मनाया गया इस मौके पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में वाइट हाउस पिंजौर में लगाई जा रही निशुल्क कक्षा में महिलाओं ने एक दूसरे को औषधीय वाले पौधे भेंट किए। इस मौके पर मुख्य्यातिथि की तौर पर पहुंचे सन्तराम शर्मा भाजपा नेता वाइट हाउस पिंजौर को पम्मी कोहली महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी द्वारा गले में पटका पहनाकर स्वागत किया और औषधि का पौधा भेंट किया। मौके पर औषधीयो जैसे, तुलसी, एलोवीरा, अजवायन, पत्थर् चट, नीम, मीठा नीम, सहजन, गिलोय, पारिजात इत्यादि एवं फूल,फलदार पौधे लगाकर एवं वितरण करके इस दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य्यातिथि ने औषधियों के पौधे भी लगाए।    उन्होंने कक्षा में आई महिलाओं को जड़ी, बूटी वितरण दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि यह दिवस हमारे स्वास्थ्य के साथ जुड़ा हुआ हैं। स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य द्वारा किए जा रहे देश हित कार्य की सराहना की, पहले समय में हमारे ऋषि मुनि जंगलों में अपनी तपस्या के साथ बीमारियों को खत्म करने के लिए इनकी भी खोज करते थे। अब लोग आयुर्वेद की ओर जाने लगे हैं, जिसके उन्हें अच्छे परिणाम भी दिखाई देते हैं। इस दौरान समिति की बहने , वीना, नेहा, के साथ भारी संख्या में योग साधक बहने जैसे बबीता सस्मिता, रजनी, गुरप्रीत सुनीता, उर्वशी, सपना,पूनम, सुनीला, राबिया, शशि, इत्यादि मोजूद रही। इसके अलावा भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी भाई रामपाल जांगड़ा, प्रितपाल ठाकुर आदि भाई मौजूद रहे। पौधा वितरण के उपरांत योग अभ्यास करवाया गया और प्रसाद वितरण एवं शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का अंत किया गया।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 6, 2024

सड़कों, गलियों और मार्केट में लावारिश पशुओं का जमावड़ा लोगों की गंभीर समस्या - प्रदीप चौधरी

पिंजौर, 06 अगस्त 2024 (यूटीएन)। जनसंपर्क अभियान के तहत कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने पिंजौर के गांव मानकपुर नामक चंद, ठाकुरदास में नुक्कड सभा के दौरान ग्रामीणों से बातचीत की। इससे पूर्व इस मौके पर हरजिन्द्र सिंह बबलु के आवास पर उनसे मुलाकात की। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि कालका विधानसभा के कई इलाकों में हर समय पशुओं का जमावड़ा रहता है। लोगों का यहां की गलियों में पैदल निकलना भी मुश्किल हो चुका है। यही नहीं लावारिस पशुओं के कारण क्षेत्र के किसान भी बेहद परेशान हैं। हालात इतने दयनीय हो चुके हैं कि लोग सैर के लिए घरों से बाहर नहीं आ सकते हैं और छोटे-छोटे बच्चे गलियों में भी नहीं खेल पाते हैं। हैरानी की बात है कि जिम्मेदार लोग इन्हे हटाने के लिए कोई कदम नही उठाते हैं। हालांकि पशु के नाम पर बेजेपी सरकार में खूब पैसा बिना काम के अपनी जेबों में भरा जा रहा है।   विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि विकास के आज सत्ताधारी पार्टी खूब दावे कर रही है। परंतु उनके पास इस बात का कोई जवाब नही है कि कालका में लोगों को 15 मिनट भी पानी नसीब नही हो रहा हैं। तीन नलकूप लगने थे, जो आज तक नही लगे हैं। भाजपा इतने सालों में पीने के पानी की खासकर कालका शहर के लिए व्यवस्था नही कर पाई है। यदि बिजली की बात की जाए तो बहुत बुरा हाल है। लोग बिजली व्यवस्था बाधित होने पर कई-कई दिन बिजली से मोहताज है। हर क्षेत्र में बिजली के फॉल्ट बढ़ रहे है। रिपेयर के लिए उचित व्यवस्था नही है। किसानों को पुरी बिजली नही मिल रही हैं। बेरोजगारी इतनी फैल गई है कि युवा हताश है। रोजगार कौशल में नौकरी बिना सिफारिश के नही मिलती है। कागजी माहौल ऐसा बना रखा है कि पुरी ईमानदारी से काम हो रहा हैं। इस मौके पर पवन कुमारी, नरेश मान, गुरभाग धमाला, जरनैल मानकपुर, रणदीप राजू, सुरजमान दहिया, पूर्व सरपंच चनण सिंह, रामपाल खेड़ावाली, अमन जैलदार, सुरेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच केहर सिंह, पूर्व सरपंच रामदयाल, हरजिन्द्र सिंह बबलु, मनजीत पटवारी, सरदार लाभ सिंह, प्रलाद, गुरमेल सिंह इत्यादि मौजुद रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 6, 2024

कृषि में प्राकृतिक खेती और पुनर्चक्रित जल के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता

नई दिल्ली, 06 अगस्त 2024 (यूटीएन)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि कृषि ने भारत की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसने समावेशी विकास, ग्रामीण आय और खाद्य सुरक्षा में योगदान दिया है। उन्होंने कहा, "सरकार अपनी नीतियों और योजनाओं के माध्यम से कृषि क्षेत्र को व्यवहार्य, नवीन और टिकाऊ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।" फिक्की एग्री स्टार्टअप समिट एंड अवार्ड्स के छठे संस्करण को संबोधित करते हुए चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि कृषि में पुनर्चक्रित जल के उपयोग के साथ-साथ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर ध्यान देने की आवश्यकता है। "यह जरूरी है कि हम जल संरक्षण के साथ-साथ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर ध्यान दें। हमें न केवल जल संरक्षण करने की जरूरत है, बल्कि खेती में पुनर्चक्रित जल के उपयोग को बढ़ावा देने की भी जरूरत है। सरकार भारत में नदियों को आपस में जोड़ने पर काम कर रही है, खेती में जल का पुनर्चक्रण जरूरी है," उन्होंने इस बात पर जोर दिया।    स्वस्थ मिट्टी टिकाऊ कृषि की नींव है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें ऐसी प्रथाओं को बढ़ावा देना चाहिए जो मृदा स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं, जिससे हमारे किसानों और हमारे राष्ट्र के लिए एक लचीला भविष्य सुनिश्चित हो। कृषि स्टार्टअप पुरस्कारों के आयोजन के लिए फिक्की की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि यह मंच न केवल कृषि स्टार्टअप की उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाता है बल्कि नवाचार और विकास को प्रोत्साहित करते हुए महत्वपूर्ण समर्थन और प्रोत्साहन भी प्रदान करता है। चौधरी ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई ‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) – कृषि और संबद्ध क्षेत्र कायाकल्प (आरएटीएएआर) जैसे कार्यक्रमों का उद्देश्य किसानों के प्रयासों, जोखिम शमन और कृषि व्यवसाय उद्यमिता को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि हमने 2018 में योजना शुरू होने के बाद से कुछ हज़ार स्टार्टअप का समर्थन किया है। कृषि स्टार्टअप पर बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम और नाबार्ड द्वारा हाल ही में घोषित एग्री-श्योर फंड जैसी सरकार की पहल, एग्रीटेक स्टार्टअप को वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। उन्होंने कहा, “एग्री-श्योर अभिनव और टिकाऊ समाधानों का समर्थन करने के हमारे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण छलांग है।”   कृषि स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी पर फिक्की टास्क फोर्स के अध्यक्ष हेमेंद्र माथुर ने कहा कि इन पुरस्कारों के माध्यम से हमने कृषि क्षेत्र में लगभग 150 स्टार्टअप का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, "अब हमारे पास कृषि क्षेत्र में एक स्वस्थ स्टार्टअप इको-सिस्टम है। इस क्षेत्र में लगभग 6,000 सक्रिय स्टार्टअप सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, जो उत्पादकता, वित्तपोषण, बीमा, विपणन में मदद और खेती के लिए गुणवत्तापूर्ण इनपुट खरीदने सहित विभिन्न क्षेत्रों में किसानों की मदद कर रहे हैं।" फिक्की की महानिदेशक सुश्री ज्योति विज ने कहा कि एग्रीटेक स्टार्टअप भारतीय कृषि में क्रांति ला रहे हैं, जो नवाचार और आशा की किरण के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एग्रीटेक क्षेत्र में ग्रामीण भारत में 10 मिलियन रोजगार पैदा करने की क्षमता है। पीडब्ल्यूसी इंडिया के एग्री-फूड-एग्रीबिजनेस प्रैक्टिस के एसोसिएट डायरेक्टर अरविंद झा ने भारत में कृषि स्टार्टअप के उभरते रुझानों और उन्मुक्त संभावनाओं पर दृष्टिकोण साझा किया। कार्यक्रम के दौरान, फिक्की एग्री स्टार्टअप पुरस्कारों की घोषणा की गई।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 6, 2024

पवन कुमारी शर्मा द्वारा तीज के पर्व को लेकर भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कालका, 05 अगस्त 2024 (यूटीएन)। हरियाली तीज के पर्व के उपलक्ष्य में हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव पवन कुमारी शर्मा ने पिंजौर के एक निजी फार्म में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र से सैकड़ों महिलाएं सुंदर-सुंदर वेशभूषा में तैयार होकर तीज का त्यौहार मनाने के लिए पहुंची। तीज पर्व की थीम पर बहुत ही सुंदर डेकोरेशन की गई थी जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी। वहीं पवन कुमारी ने बताया कि इस मौके पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की गेम्स के साथ-साथ अन्य कई मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया । सभी महिलाओं व उनके बच्चों ने भी कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया । पवन कुमारी शर्मा ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि कार्यक्रम में पहुंचकर पिंजौर कालका क्षेत्र की महिलाओं ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए और उन्होंने कार्यक्रम में पहुँची सभी महिलाओं का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। महिलाओं ने ढोल की ताल और डीजे पर झूमते हुए एक दूसरे को इस पर्व की बधाई दी । कार्यक्रम में पहुंची सभी महिलाओं को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया । इस दौरान केक सेरेमनी का आयोजन भी किया गया और कार्यक्रम में पहुंची सभी महिलाओं के लिए खाने-पीने की विशेष व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर संगीता शोरी, अरुणा कांडा, जीवन ज्योति, रजनी, कृष्ण शर्मा, उजाला बक्शी, पंजाबी सभा महिला विंग से पूनम कक्कड़, किरण पसरीचा अन्य महिला सदस्य सहित सैकड़ो महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 5, 2024

बढ़ रहा है मनवीर कौर गिल का कुनबा

पिंजौर, 05 अगस्त 2024 (यूटीएन)। राइजिंग दिवस वेलफेयर फाउंडेशन प्रधान प्रियंका राठौर द्वारा व्हाइट कैसल पिंजौर में हरियाली तीज महोत्सव पर विशेष रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव रही और 2014 में कालका विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रही मनवीर कौर गिल मुख्य अतिथि थी। कार्यक्रम में राइजिंग दिवस वेलफेयर फाउंडेशन प्रधान प्रियंका राठौड़, उप प्रधान सोनिया शर्मा, महासचिव अमिता शर्मा, सदस्य ज्योति लांबा, सोनिया ठाकुर, हेमंत कौशल, साक्षी लांबा, पूनम कोहली, नीलम डोड, सुरुचि चावला, नमिता, अंजू पुंडीर, पूजा शर्मा, सविता, जीवन ज्योति शाहिद सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया।   हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनवीर कौर गिल कांग्रेस प्रदेश महासचिव सहित पार्टी के विभिन्न पदों पर रह चुकी है। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद रहे सरदार लक्ष्मण सिंह की भतीजी होने के कारण मनवीर कौर गिल कालका क्षेत्र में काफी लोकप्रिय नेता है वह पंचकूला नगर परिषद की मेयर भी रह चुकी है वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी नेताओं में गिनी जाती हैं। मनवीर कौर गिल की जिस प्रकार से कालका वासियों विशेष कर महिलाओं में अच्छी पकड़ है यही कारण है कि कालका में कांग्रेस का और मनवीर कौर गिल का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इस अवसर पर अपने संबोधन में मनवीर कौर गिल ने कहा कि।   भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाया जाने वाला हरियाली तीज हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्योहार महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसमें वे अपने पति की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना करती हैं। मनवीर गिल ने कहा कि हरियाली तीज के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं।कांग्रेस वरिष्ठ नेता मनवीर गिल ने कहा कि हरियाली तीज का विशेष महत्व यह भी है कि इसमें महिलाएं अपने पति के प्रति अपना प्यार और समर्पण दिखाती हैं यह त्योहार पति-पत्नी के बीच प्यार और स्नेह को बढ़ावा देता है। इस त्योहार के माध्यम से हमें यह संदेश मिलता है कि पति-पत्नी का रिश्ता एक दूसरे के प्रति समर्पण और प्यार का रिश्ता होना चाहिए। इस अवसर पर महिलाओं ने झूला झूला और रंगारंग कार्यक्रम के दौरान नृत्य भी किया।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 5, 2024

कम होंगी वक्फ बोर्ड की शक्तियां, संसद में जल्द संशोधन बिल पेश करेगी मोदी सरकार

नई दिल्ली, 05 अगस्त 2024 (यूटीएन)। केंद्र सरकार इस हफ्ते संसद में वक्फ बोर्ड की शक्तियों और उसकी कार्यप्रणाली में संशोधन से संबधित बिल ला सकती है. सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार वक्फ बोर्ड की किसी भी संपत्ति को 'वक्फ संपत्ति' बनाने की शक्तियों पर अंकुश लगाना चाहती है. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम कैबिनेट ने वक्फ अधिनियम में करीब 40 संशोधनों को मंजूरी दे दी है. प्रस्तावित संशोधनों के अनुसार, वक्फ बोर्ड की ओर से किए गए संपत्तियों पर दावों का अनिवार्य रूप से सत्यापन का प्रस्ताव दिया जाएगा. इसी तरह, वक्फ बोर्ड की विवादित संपत्तियों के लिए अनिवार्य सत्यापन का प्रस्ताव किया गया है. सूत्रों ने बताया कि वक्फ अधिनियम में संशोधन करने वाला विधेयक अगले सप्ताह संसद में पेश किए जाने की संभावना है.   *क्या होगा संशोधन का असर* जानकारों का मानना है कि इस संशोधन का सीधा असर उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों में होगा, जहां वक्फ बोर्ड काफी सक्रिय है और उसके पास जमीन भी बहुत है. 2013 में यूपीए सरकार ने मूल अधिनियम में संशोधन लाकर वक्फ बोर्ड को और अधिक शक्तियां दी थीं. वक्फ बोर्ड के पास करीब 8.7 लाख संपत्तियां हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल करीब 9.4 लाख एकड़ है. वक्फ अधिनियम, 1995 को वक्फ की ओर से 'औकाफ' (वक्फ के रूप में दान की गई और अधिसूचित संपत्ति) को विनियमित करने के लिए अधिनियमित किया गया था. वह व्यक्ति जो मुस्लिम कानून के जरिये पवित्र, धार्मिक या धर्मार्थ के रूप में मान्यता प्राप्त किसी भी उद्देश्य के लिए संपत्ति समर्पित करता है.   *अपील प्रक्रिया में खामियां भी जांच के दायरे में* इससे पहले सरकार ने राज्य वक्फ बोर्डों को किसी भी संपत्ति पर दावा करने के लिए व्यापक अधिकार दिए जाने और अधिकांश राज्यों में ऐसी संपत्ति के सर्वेक्षण में देरी का संज्ञान लिया था. सरकार ने वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेटों को निगरानी में शामिल करने की संभावना पर भी विचार किया था. सूत्रों ने कहा कि अपील प्रक्रिया में खामियां भी जांच के दायरे में हैं. उदाहरण के लिए, बोर्ड के किसी निर्णय के खिलाफ अपील न्यायाधिकरण के पास होती है, लेकिन ऐसी अपीलों के निपटान के लिए कोई समयसीमा नहीं होती. न्यायाधिकरणों का निर्णय अंतिम होता है और उच्च न्यायालयों में रिट क्षेत्राधिकार के अलावा अपील का कोई प्रावधान नहीं है.   *इन संशोधन का प्रस्ताव ला सकती है सरकार* बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार संसद में संशोधन से जुड़ा जो बिल पेश करने की तैयारी में है उसमें करीब 40 बदलावों का प्रस्ताव है. इन 40 बदलावों में कुछ प्रमुख इस प्रकार हैं. विधेयक में वक्फ अधिनियम की धारा 9 और धारा 14 में संशोधन का प्रस्ताव. वक्फ बोर्ड की शक्तियों को सीमित करना, बोर्ड की संरचना में परिवर्तन का प्रस्ताव, निकायों में महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने का प्रस्ताव, बोर्ड की ओर से भूमि को वक्फ की संपत्ति घोषित करने से पहले उसका सत्यापन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. राज्य वक्फ बोर्डों की ओर से दावा किए गए विवादित भूमि का नए सिरे से सत्यापन करने का प्रस्ताव.   *क्या है वक्फ बोर्ड?* वक्फ बोर्ड वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन करता है वक्फ को दान का एक रूप माना जाता है वक्फ मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए दी गई संपत्ति है संपत्ति और संपत्ति से हुए मुनाफे का हर राज्य के वक्फ बोर्ड प्रबंधन करते हैं 1954 में जवाहरलाल नेहरू सरकार ने वक्फ अधिनियम पारित किया सरकार ने 1964 में केंद्रीय वक्फ परिषद की स्थापना की 1995 में प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में वक्फ बोर्ड के गठन की अनुमति देने के लिए कानून में संशोधन किया गया वक्फ बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है कि वक्फ संपत्ति से उत्पन्न आय का उपयोग मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए किया जाए बिहार जैसे राज्यों में अलग-अलग शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड हैं वक्फ बोर्ड के पास करीब 8.7 लाख संपत्तियां हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल करीब 9.4 लाख एकड़ है, देश भर में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 30 वक्फ बोर्ड हैं.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 5, 2024

रामेश्वर धाम मंदिर की तर्ज पर बनेगा तीन मंजिला मंच 135 सुप्रसिद्ध कलाकार करेंगे मंचन

नई दिल्ली, 04 अगस्त 2024 (यूटीएन)। कॉन्फ्रेंस में लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार ने कहा देश में पहली बार श्री रामेश्वरम धाम मंदिर की थीम पर बने विशाल भव्य तीन मंजिला मंच पर प्रभु श्री राम की लीला का मंचन 03 से 13 अक्टूबर तक होगा और दशहरा पर्व 12 अक्टूबर को होगा। फिल्म इंडस्ट्री के 15 मशहूर स्टार्स के साथ साथ टीवी और रंगमंच के 120 कलाकारों द्वारा लीला मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया 180 फीट ऊंची क्रैनो द्वारा आकाश मार्ग में तीन विशाल रथो में श्री राम , लक्ष्मण, दूसरे रथ में श्री राम की सेना और तीसरे रथ में रावण सवार होंगे। आसमान में राम रावण युद्ध, रावण द्वारा सीता हरण, जटायु वध, हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाने से लेकर युद्ध के जीवंत एक्शन सीन देख राम भक्त दंग रह जाएंगे। लीला प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के अनुसार फिल्म स्टार हिमांशु सोनी ( फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया, टीवी राम सिया के लव कुश, अगर तुम ना होते, द्वारकाधीश श्री कृष्णा, आदि) प्रभु श्री राम का रोल करेंगे फिल्म एक्ट्रेस समीक्षा भटनागर ( फिल्म कैलेंडर गर्ल्स, पोस्टर बॉयज, टीवी देवों के देव महादेव आदि) माता सीता के रोल में, एक्टर कनन मल्होत्रा ( सूर्य पुत्र करण, चांद छुपा बादल में आदि) लक्ष्मण।   और बी आर चोपड़ा के महाभारत सीरियल में भीम पुत्र घटोतकच से अलग इमेज बनाने वाले सवा 6 फीट के एक्टर केतन करांडे जो ठग्स ऑफ हिंदुस्तान, रेस 2, भोला, सहित 55 से ज्यादा फिल्मे कर चुके है लीला में महाबली हनुमान का रोल करेंगे। लीला कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल  के अनुसार इस बार लीला में हाईटेक डिजिटल तकनीक का ज्यादा प्रयोग किया जाएगा, इसमें 3डी मेपिंग, विजुअल इफेक्ट्स, 8 ट्रैक डिजिटल डोलबी साउंड सिस्टम का प्रयोग मुंबई से आई ट्रेंड तकनीशीयन की टीम द्वारा किया जाएगा। विभिन्न टीवी चैनल, यू ट्यूब चैनल , के माध्यम से देश विदेश के 25 करोड़ से ज्यादा दर्शक लीला का लाइव मंचन देखेंगे  गोयल के अनुसार टीवी पर अनेक पौराणिक टीवी सीरियल्स के कॉस्ट्यूम डायरेक्टर विष्णु पाटिल मुंबई में अभी से लीला के सभी कलाकारों के कॉस्ट्यूम तैयार करने में लगे है लीला कमेटी के चेयरमैन  पवन गुप्ता के अनुसार फिल्म नगरी के मेकअप आर्टिस्ट चोटलिया पंकज जीवराज भाई अपनी टीम के साथ लीला के सभी कलाकारों का किरदार के मुताबिक रीयल लुक मेकअप करेंगे। फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवी एक्शन आर्टिस्ट मनोज कागड़ा और उनकी टीम इस बार लीला में मंचित होने वाले सभी हैरत अंगेज, दिल दहलाते, आसमान में होने वाले एक्शन दृश्यों को पूर्ण सुरक्षा प्रबंधों के साथ करेगी,  प्रवेश कुमार के निर्देशन में लीला का मंचन होगा।    फिल्म एक्टर हिमांशु सोनी ने मीडिया को बताया टीवी पर प्रभु श्री राम का किरदार निभाने के बाद हजारों भक्तो के बीच लव कुश की विशाल स्टेज पर एकबार फिर श्री राम का किरदार करना मेरे लिए गर्व की बात है, सिने तारिका समीक्षा भटनागर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा सीता माता का किरदार बेहतरीन ढंग से निभा सकू इसके लिए मैं अभी से अपने घर में इस किरदार को जीवंत करने के लिए रिहर्सल करने में बिजी हूं। लालकिला ग्राउंड पर देश की सबसे बड़ी लव कुश लीला कमेटी के मंच पर लक्ष्मण का रोल बेहतरीन ढंग से निभाना मेरे लिए बडा चेलेंज है, महाबली हनुमान का किरदार निभा रहे केतन ने कहा मैं श्री राम का अटूट भक्त हूं, हनुमान जी की बचपन से पूजा अर्चना करता हु अब इसी पात्र को देश की राजधानी में लव कुश लीला के मंच पर निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लीला मंत्री प्रवीन सिंघल और वरिष्ठ उप प्रधान के मुताबिक लोकप्रिय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशाल मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन और प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल और उनकी टीम द्वारा खाटू श्याम  के भजनों का कार्यक्रम होगा।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 4, 2024

सावन में शिव,पूजा जलाभिषेक के साथ साथ शिवमहापुराण श्रवण का विशेष महत्व है

नई दिल्ली, 04 अगस्त 2024 (यूटीएन)। सावन के पावन अवसर पर स्वामीराजेश्वरानंद महाराज के सान्निध्य राजमाता झंडेवाला मंदिर, गौरख पार्क में आयोजित शिवमहापुराण कथा से पहले भव्य दिव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी राजेश्वरानंद ने कहा कि "सावन में शिव,पूजा जलाभिषेक के साथ शिवमहापुराण कथा श्रवण का अत्यधिक महत्व माना गया है।शिवमहापुराण मार्गदर्शन से व्यवहार करने से सुखमय जीवन जीने की युक्ति,हरी भक्ति एवं मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है।    उन्होंने कहा कि शिवजी जी जगद्गुरु है जोकि विषम परिस्थितियों एवम विषम विचारधारा के मध्य आनंदपूर्वक जीवन जीने का ढंग देते हैं। शिवजी भक्ति और मुक्ति के दाता हैं।  झंडेवाला मंदिर गौरख पार्क, दिल्ली में शिवमहापुराण कथा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। शनिवार तक चलने वाले इस महाआयोजन में बृज रशिका पूज्यता किशोरी प्रति दिन शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगी। कथा सप्ताह के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमे सौभाग्यवती बहनों ने मस्तक पर अमृत कलश तो पुरुष सेवादारों के मस्तक पर बारी बारी से शिवमहापुराण मस्तक की भाग्य रेखाओं को सुंदरता प्रदान कर रहा था। स्वामी राजेश्वरानंद के साथ पूजा गुरु माता भजन कीर्तन करते हुए पदयात्रा में चल रहे थे।   रथ, बैंड बाजे ढोल शहनाई ताशे के साथ सैकडो भक्त हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारों की गगनभेदी गूंज के साथ नाचते गाते झूमते दिखाई दिए।कलश यात्रा का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया फिर राजमाता मंदिर मार्ग,बाबरपुर रोड, प्रताप पूरा, मोहन पार्क, सुभाष पार्क, गोरख पार्क से होती हुई यात्रा कथास्थल पर पहुंची रास्ते में जगह जगह पर  पुष्पवर्षा, फूलमाला, फल आदि प्रसाद वितरण करते हुए लोगों ने स्वागत किया। सोमवार से शनिवार दोपहर ढाई से शाम 6 बजे तक कथाव्यास बृज रसिक पूज्यता किशोरी जी के मुखारबिंद से शिवमहापुराण कथा की रसामृत वर्षा की जाएगी। कलश यात्रा में अनेक गणमान्य व्यक्ति व सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 4, 2024

राम मंदिर निर्माण की कहानी महामंत्री चंपतराय की जुबानी

उत्तर प्रदेश, 04 अगस्त 2024 (यूटीएन)।  के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के अगले चरण का कार्य तेज हो गया है। राम मंदिर ट्रस्‍ट ने अपने सोशल मीडिया पर मंदिर के पहले तल और परकोटा के निर्माण की तस्वीरें पोस्ट की है। इस संदर्भ में इस संवाददाता ने राम मंदिर ट्रस्‍ट के महामंत्री चंपतराय से बात करनी।   मंदिर निर्माण को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने विस्तार से बताया कि परकोटा और इसके 6 मंदिरों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। वहीं, प्रथम तल का निर्माण पूरा होने के बाद मंदिर के शिखर का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने बताया कि परकोटा और शिखर का निर्माण सबसे चुनौतीपूर्ण है। इसे भी दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में निर्माण में तेजी लाई गई है। एल एंड टी कंपनी को मजदूर संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।   *अयोध्या राम मंदिर में दूसरे चरण का काम हुआ तेज* महामंत्री ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर में दूसरे चरण का काम तेज हुआ है। राम मंदिर में दूसरे चरण का कार्य इस साल दिसंबर तक पूरा कराने की तैयारी है। राम मंदिर का निर्माण तीन चरणों में पूरा कराया जाना है। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण का कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा होगा। इसके लिए योजना पर काम अपनी गति से चलाया जा रहा है।   *परकोटे का किया जाना है निर्माण* चंपतराय ने बताया कि राम मंदिर के परकोटे का निर्माण किया जाना है। मंदिर निर्माण कार्य के फाइनल होने तक यानी दिसंबर 2025 तक परकोटे के निर्माण का कार्य पूरा कराया जाना है। हालांकि, इसके निर्माण की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में निर्माण कार्य में आने वाली दिक्कतों पर चर्चा की गई है।   *परिसर में हो रहा है 6 मंदिरों का निर्माण* महामंत्री ने बताया कि रामलला के धाम में छह मंदिरों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माता अन्नपूर्णा के साथ-साथ इन मंदिरों के निर्माण की प्रक्रिया को तेज किया गया है। इनमें भगवान सूर्य, भगवान शंकर, गणपति और भक्त प्रवर हनुमान जी के मंदिर का निर्माण हो रहा है।   *800 मीटर लंबा होगा परकोटा* चंपतराय के अनुसार अयोध्या राम मंदिर में बनाया जा रहा परकोटा 800 मीटर लंबा होगा। मार्च 2025 तक परकोटा निर्माण का कार्य पूरा कर लिए जाने का दावा किया जाता रहा है। उनके अनुसार परकोटे के निर्माण में 200 कारीगरों को लगाया जा रहा है। निर्माण कर रही कंपनी की ओर से सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण कराया जा रहा है।   *परकोटे पर उकेरे जाएंगे रामायण के प्रसंग* ट्रस्ट के महामंत्री ने बताया कि राम मंदिर के परकोटे पर रामायण के प्रसंग उकेरे जाएंगे। कार्य की गति को तेज करने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कारीगरों की संख्या में वृद्धि को लेकर भी निर्माण एजेंसी से चर्चा की गई है। इसको लेकर लगातार सभी पक्ष आपस में बातचीत कर रहे हैं।   *परकोटा निर्माण में लगेंगे 8000 घनफीट पत्थर* चंपतराय के अनुसार राम मंदिर के परकोटा निर्माण में 8000 घनफीट पत्थरों का उपयोग होना है। इसके लिए राजस्थान के वंशीपहाड़पुर से पत्थरों को लाया जा रहा है। मार्च तक साढ़े चार हजार घन फीट पत्थर लाए गए थे। उनके अनुसार इसके बाद से लगातार पत्थरों को लाने की प्रक्रिया चल रही है। ट्रस्ट का दावा है कि निर्माण के लिए पत्थरों की कमी नहीं होने दी जाएगी।   *परकोटे के 166 स्तंभों पर होनी है कारीगरी* चंपतराय ने बताया कि राम मंदिर के 800 मीटर लंबे परकोटा निर्माण के लिए 166 स्तंभों का निर्माण होना है। इन सभी स्तंभों पर देवी-देवताओं, यक्ष-यक्षिणियों के चित्र उकेरे जाने हैं। यह कार्य लगातार चल रहा है। उन्होंने बताया कि आधे से अधिक स्तंभों पर इस प्रकार के कार्य पूरे कराए जा चुके हैं। इसके बाद इन्हें परकोटे में लगाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।   *राम मंदिर में छह शिखर का हो रहा है निर्माण* महामंत्री के अनुसार राम मंदिर में छह शिखर का निर्माण होना है। इन छह में से पांच शिखर पहले ही बनाए जा चुके हैं। मुख्य शिखर निर्माण का कार्य इसी सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। उनके अनुसार मुख्य शिखर का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही मंदिर पूरी भव्यता के साथ भक्तों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।   *शिखरों को दिया जा रहा है फिनिशिंग टच* चंपतराय ने बताया कि राम मंदिर में बने पांच शिखरों को फिनिशिंग टच देने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। राम मंदिर में नृत्य मंडप, रंग मंडप, गूढ़ मंडप, भजन और कीर्तन मंडप के शिखर बनकर तैयार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सबसे ऊंचा मुख्य शिखर है। काम करने वाली एजेंसी एलएंडटी ने तय समय पर निर्माण पूर्ण करने का दावा किया है। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने पिछले सप्ताह मजदूरों की कमी से मंदिर की पूर्णता में दो माह का विलंब होने की आशंका जताई थी। हालांकि, एलएंडटी ने दावा किया है कि मजदूर बढ़ाए जा रहे हैं।   *161 फीट होगी मंदिर की ऊंचाई* महामंत्री ने बताया कि राम मंदिर की ऊंचाई 161 फीट होगी। मुख्य शिखर निर्माण के बाद यह दिखना शुरू होगा। दिसंबर तक मंदिर निर्माण का कार्य पूरा कराने की तैयारी है। ग्राउंड फ्लोर के बाद फर्स्ट फ्लोर का ढांचा भी तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि फर्स्ट फ्लोर की दीवारों पर प्रतिमाओं को उकेरा जा रहा है। फर्श पर संगमरमर लगाया जा रहा है। दूसरे तल का निर्माण तेज गति से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि पहले मंदिर निर्माण का कार्य समाप्त होना चाहिए। एलएंडटी के निदेशक वीके मेहता ने बताया कि निर्माण समय से पूर्ण करने को लेकर हम सब प्रतिबद्ध हैं। उन्होंकहा ने कि मजदूर बढ़ रहे हैं। अब मुख्य शिखर ही बनना है, जो मंदिर के दूसरे फ्लोर के निर्माण के बाद पूर्ण होगा। इस समय दूसरे तल पर दीवारों के स्तंभ तैयार किए जा रहे हैं।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 4, 2024