Other

तीज पर खीजें नहीं, रीझें एक दूजे पर, हरियाली आए घर आंगन झूले से बस यही दुआ कर

बडौत, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हरियाली तीज का त्योहार  नगर के रेलवे कॉलोनी मेंं धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें मेहंदी लगाई  गई और झूला झूल कर सावन के गीतों पर नृत्य भी किया गया। सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर तीज की बधाई दी। वहीं अनेक तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । इस दौरान शिवानी जैन ने तेज क्विज का प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पाया।तनु राणा ने ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया गीता राणा ने कैटवॉक में प्राप्त किया।    इस मौके पर वंदना गुप्ता ने बताया कि, इस दिन माता पार्वती ने तपस्या करते हुए भगवान शिव को पाया था। सावन में तीज का त्यौहार का बहुत ही महत्व है । इस दौरान सभी महिलाओं ने झूला झूलते हुए गीत गाए। बताया कि, गीत महिलाओं को बहुत ही सुकून देते हैं , यह परंपरा हमारे यहां सदियों से चली आ रही है। इस परंपरा को हम सबको ऐसे ही मिलजुल कर बनाना चाहिए। इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा वन्दना गुप्ता, गीता राणा, शिवानी जैन, जया वेदवा, ममता अरोरा, तनु राणा, सीमा जैन आदि शामिल रही।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 8, 2024

बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन को मिला हिंदू युवा वाहिनी का समर्थन

बागपत, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। बुधवार को साप्ताहिक अवकाश के मुद्दे को लेकर बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा के साथ हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने बड़ौत तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा का कहना है कि बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन पिछले दिनों बड़ौत श्रम प्रवर्तन अधिकारी बड़ौत में भ्रमण को निकले थे।    ओर बड़ौत में बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन दुकान खोलने वालों दुकानदारों को चेतावनी देकर गए थे। बावजूद इसके बुधवार को आज साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन बड़ौत का मार्केट आम दिनों की तरह गुलजार रहा। इससे बड़ौत में दुकानों पर नौकरी करने वाले श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिला। इस दौरान युवा हिंदू वाहिनी के जिला सह प्रभारी आलोक कुमार, अमित, अंकित, विजय वर्मा, आकाश वर्मा, विजय शर्मा, विशाल दीपक आदि थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Aug 8, 2024

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े दो होनहार अमन और सुषमा

बागपत, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र बागपत के युवा स्वयंसेवक ट्यौढी निवासी अमन कुमार और नैथला की सुषमा त्यागी को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में निमंत्रित किया गया है। 15 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में अमन और सुषमा, स्वजनों के साथ शामिल होकर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।    बता दें कि,विगत दो वर्षों में नेहरू युवा केंद्र एवं जिला प्रशासन के साथ मिलकर इन दोनों उत्साही युवाओं ने उत्कृष्ट कार्य किए और सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं नीतियों से जन-जन को जोड़ने के लिए भी स्वैच्छिक रूप से योगदान दिया, जिसके आधार पर उनका चयन किया गया। दोनों होनहारों ने, मेरी माटी मेरा देश के राज्य और राष्ट्रीय संस्करण में भी प्रतिनिधित्व कर बागपत का मान बढ़ाया था। युवाओं के चयन से जिलेभर में खुशी का माहौल है।   नेहरू युवा केंद्र बागपत के जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि, स्वतंत्रता दिवस समारोह में विगत वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को आमंत्रित किया जाता है। युवा कार्यक्रम विभाग व नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा देशभर से कुल 68 युवाओं का चयन किया गया है ,जिसमें उत्तर प्रदेश से चयनित तीन युवाओं की अंतिम सूची में अमन कुमार और सुषमा त्यागी ने अपने उत्कृष्ट कार्यों को लेकर जगह बनाई। दोनों होनहार 13 अगस्त को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय समारोह में शामिल होंगे।   युवाओं के चयन पर नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े स्वयंसेवकों ने उन्हें बधाई दी है। वहीं चयनित युवाओं के साथ उनके परिवार से एक-एक सदस्य भी इस विशेष कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अमन कुमार के साथ उनकी माता अनीता देवी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी जिसको लेकर उन्होंने कहा कि, हमेशा से केवल टीवी पर ही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देखा, लेकिन पहली बार प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम देखने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अमन कुमार ने कहा कि, राष्ट्रीय पटल पर उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के प्रतिनिधित्व का अवसर मिलना गौरव का क्षण है जो बेहद जीवंत और उत्साहवर्धक है। सुषमा त्यागी ने कहा कि ,वह लालकिले में तिरंगे को सलामी देने को लेकर खुश है।   *उत्कृष्ट कार्यों एवं उपलब्धियों का विवरण* ट्यौढी निवासी 22 वर्षीय युवा अमन कुमार, उड़ान यूथ क्लब के अध्यक्ष है और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से समाज कार्य की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यूनेस्को, यूनिसेफ, हंड्रेड सहित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से जुड़े हैं। अमन कुमार ने तकनीकी से सामाजिक बदलाव के मॉडल पर कार्य करते हुए पहचान बनाई जिसमें जिला प्रशासन के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा एप, नगर निकाय निर्वाचन एप, स्वीप बागपत एप जैसे उपयोगी ऐप विकसित किए। साथ ही आईसीटी आधारित प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 संचालित कर 80 लाख से अधिक लोगों को शैक्षिक अवसरों और कौशल विकास संसाधनों से जोड़ा। यूनिसेफ इंडिया सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।   दूसरी ओर नैथला की सुषमा त्यागी,नगर के सम्राट् पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई कर रही हैं और नेहरू युवा केंद्र बागपत से सक्रिय रूप से जुड़ी हैं। सुषमा त्यागी ने जल संरक्षण, पौधारोपण सहित स्वैच्छिक रूप से विभिन्न उत्कृष्ट कार्य किए और राज्य स्तरीय गंगा सम्मान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र बागपत के कार्यक्रमों में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की और वूमेन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड से भी सम्मानित हुई। विभिन्न भाषण एवं वाद विवाद स्पर्धाओं में अव्वल रहकर पहचान बनाई और संसद तक का सफर तय किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 8, 2024

शिल्पा वर्मा बनी तीज क्वीन, हुई विभिन्न प्रतियोगिता

बागपत, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज में तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें तीज क्वीन का चयन करते हुए समारोह पूर्वक शिल्पा वर्मा के सर तीज क्वीन का ताज सजाया गया। कॉलेज प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल द्वारा ताज पहनाते हुए कहा कि, हरियाली तीज का त्यौहार सुहागिनों का पावन पर्व है।   हरियाली तीज पर बहन बेटियों को सिंधारा भेजा जाता है। इस अवसर पर झूला झूलने के कार्यक्रम में भी सभी ने हर्षोल्लास से प्रतिभाग किया। वहीं खेल प्रतियोगिताओं में लकी ड्रा में ममता मानव प्रथम गेम रोल एवं पाइप डॉ निर्मला, ममता आर्य व राखी अग्रवाल लकी गेम विद चूड़ियां मे ममता आर्य शिल्पा वर्मा एवं डांस झूले में सभी ने भाग लिया सभी को उपहार देकर सम्मानित किया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 8, 2024

नौ गांवों में करीब तीन करोड 21 लाख रूपये के 9 विकास कार्यो का गांव ककराली में किया उदघाटन

पंचकूला, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। हरियाणा के पंचायत एवं सहकारिता राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने कालका विधानसभा क्षेत्र के नौ गांवों में करीब तीन करोड 21 लाख रूपये के 9 विकास कार्यो का गांव ककराली में उदघाटन व शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि फिरनियां पक्की होने व कम्युनिटी सैंटर के बनने व स्ट्रीट लाईट लगने से ग्रामीण आंचल के लोगों को सामाजिक कार्यक्रम करने और आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी । इस अवसर पर कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, सीओ जिला परिषद गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे। ढांडा ने बताया कि हरियाणा सरकार पंचायतों व ग्रामीणों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस कडी में सरंपचों को और मजबूत करते हुए सरपंचों की आर्थिक शक्ति बढाकर 21 लाख रूपये की गई है ताकि गांव में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य को गति मिल सके व लोगों को इसका लाभ मिल सके।    उन्होने पूर्व विधायिका  लतिका शर्मा से कहा कि गांव के विकास के लिए 20 करोड रूपये तक की परियोजना के एस्टीमेट बनाकर उनके पास भिजवाओं। उसको प्राथमिकता के आधार पर पास करवाकर शीघ्र ही पैसा भेजा जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र का विकास भी शहरों की तर्ज पर हो सके। उन्होने बताया कि सरकार के पास विकास कार्य करवाने के लिए पैसों की कोई कमी नही है। पंचायत मंत्री ने गांव ककराली के लिए सामुदायिक केंद्र के लिए अनुमानित राशि जिला परिषद के सीईओ को व पंचायत राज के अधिकारियों को जल्द से जल्द बनाकर भेजने के निर्देश दिए ताकि गांव के लिए सामुदायिक केद्र का कार्य शुरू करवाया जा सके। उन्होने बताया कि बरौना कलंा में फिरनी पक्की करने के लिए लगभग 12 लाख रूपये की राशि खर्च की जाएगी। भूड गांव में फिरनी पक्की करने के लिए लगभग 24 लाख रूपये की राशि, गांव हंगौला में 8 लाख रूपये, गांव ककराली मंें लगभग 42 लाख रूपये की लागत से फिरनियों को पक्का किया जाएगा।   इसके अलावा भोज जब्याल, चिकन, खडकुआ में दो करोड दस लाख रूप्ये की लागत से बने सामुदायिक केंद्र ग्रामीण सीधा लाभ उठा पाएंगे, इसके अलावा गांव गढी व मौली में फिरनियों पर लगभग 19 लाख रूपये की लागत से बनी स्ट्रीट लाईट से गांववासियों को अंधेरे से निजात मिलेगी। उन्होने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सैनी प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होने बताया कि पूर्व विधायिका लतिका शर्मा कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के साथ साथ उन्हें सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है । ढांडा ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने बीजेपी के विरूद्व भ्रामक प्रचार करके बीजेपी को किसान विरोधी व गरीब विरोधी पार्टी बताया, परंतु नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही एक ही झटके में देश के किसानों के खाते में करोडो रूपये डालकर सिद्ध कर दिया के वे सच्चे किसान हितैषी है ।    पूर्व विधायिका लतिका शर्मा ने बताया कि पूर्व की सरकारों में कालका विधानसभा क्षेत्र से भेदभाव के चलते विकास कार्य नही हो पाए परंतु बीजेपी सरकार के आते ही क्षेत्र में विकास कार्यो की झडी लग गई। उन्होने बताया कि मोरनी पहाडी क्षेत्र है यंहा पर भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करोडों रूप्ये के विकास कार्य करवाकर क्षेत्रवासियों को सौगात दी। उन्होने पंचायत एवं सहकारिता राज्य मंत्री महिपाल ढांडा को क्षेत्र में विकास कार्यो की मांग के लिए मंाग पत्र सौंपा। इस पर राज्य मंत्री ने मांगों को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ककराली गांव के सरपंच निशा, भोज जब्याल के सरपंच संगीता, बीटीसी चेयरमैन सतबीर, जिला परिषद के सदस्य बहादुर राणा, मंडल अध्यक्ष मदन धीमान, हरपाल सिंह, राम सिंह नटवाल, देवेंद्र शास्त्री, बागवाला के सरपंच सुभाष, किसान मोर्चा से रामपाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 8, 2024

राजकीय महाविद्यालय कालका में तीज महोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया

पंचकूला, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ की ओर से तीज महोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि तीज त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत है। तीज महिलाओं का उत्सव है और महिलाएं इसे बड़े गर्व और उल्लास के साथ मनाती है। यह त्योहार हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। इसे सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है। प्रस्तुत कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता, नेल आर्ट प्रतियोगिता, हेयर स्टाइल प्रतियोगिता तथा मेकअप प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की शबाना और बीकॉम तृतीय वर्ष की कृतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरुषि ने द्वितीय स्थान, वसुंधरा व पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।    प्रस्तुत कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर सुनीता चौहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार डीन कला संकाय, डॉ वीरेंद्र अटवाल डीन कॉमर्स संकाय तथा डॉक्टर रामचंद्र डीन विज्ञान संकाय रहे। प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने सभी को हरियाली तीज की बधाई दी तथा कार्यक्रम की सराहना की। मेकअप सज्जा में साक्षी प्रथम रही, खुशप्रीत द्वितीय स्थान पर रही और शबाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेकअप प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु और प्रोफेसर डॉक्टर गुरप्रीत रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला प्रकोष्ठ की सदस्या डॉक्टर नीरू शर्मा, डॉक्टर इंदु, असिस्टेंट प्रोफेसर सविता, डॉक्टर शबनम का योगदान रहा।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 8, 2024

फिनटेक नवाचार और समय पर विनियामक प्रतिक्रिया के बीच संतुलन बनाना अनिवार्य: विवेक जोशी

नई दिल्ली, 08 अगस्त 2024 (यूटीएन)। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी ने कहा कि वैश्विक भू-राजनीतिक शत्रुता और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों के साथ-साथ लंबे समय तक उच्च ब्याज दरों के बावजूद, भारत बाकी दुनिया की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में, नागरिकों के लिए व्यापार करने में आसानी और जीवनयापन में आसानी प्रदान करने के लिए विभिन्न नीतिगत उपाय किए गए हैं। सरकार द्वारा जीएसटी, आईबीसी जैसे कई ऐतिहासिक सुधार पेश किए गए हैं जो भारतीय अर्थव्यवस्था को एक सतत और उच्च विकास पथ की ओर ले जा रहे हैं।” फिक्की और आईबीए द्वारा आयोजित ‘पीआईसीयूपी फिनटेक सम्मेलन और पुरस्कार’ को संबोधित करते हुए, जोशी ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है और भारत की आर्थिक वृद्धि में फिनटेक क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान है।    उन्होंने कहा, "भारत का फिनटेक क्षेत्र दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है, जिसमें 10,000 से अधिक फिनटेक विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। फिनटेक के योगदान के बिना उच्च-स्तरीय आर्थिक विकास संभव नहीं होता।" फिनटेक की भूमिका पर बोलते हुए, सचिव ने कहा कि फिनटेक ने नए उभरते क्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न सेवाओं में अभिनव समाधान प्रदान करके वित्तीय क्षेत्र की संरचना को बदल दिया है। उन्होंने फिनटेक से पहले समाधान बनाने और फिर बैंकों से संपर्क करने के बजाय बैंकों के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया। एमएसएमई क्षेत्र के बड़े और बढ़ते बाजार आकार के साथ-साथ बढ़ते इंटरनेट उपयोगकर्ता आधार और उसके बाद सक्षम नीति और नियामक वातावरण को देखते हुए फिनटेक क्षेत्र के लिए बहुत सारे अवसर हैं। जोशी ने कहा, "उभरती हुई प्रौद्योगिकियां इस क्षेत्र के लिए सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, सुरक्षा उपायों को बढ़ाने।    और पूरे उद्योग में दक्षता बढ़ाने की अपार संभावनाएं रखती हैं।"  उन्होंने कहा कि डिजिटल विकास ने शासन संबंधी मुद्दों, नियामक और वैधानिक अनुपालन, उपभोक्ता संरक्षण के साथ-साथ निष्पक्ष व्यवहार जैसी अनूठी चुनौतियां पेश की हैं। सचिव ने जोर देकर कहा, "फिनटेक नवाचार और समय पर विनियामक प्रतिक्रिया के बीच संतुलन बनाना आवश्यक है।" आईबीए के मुख्य कार्यकारी सुनील मेहता ने कहा कि फिनटेक में चपलता, नवाचार करने की क्षमता, एक सुव्यवस्थित संरचना और लीक से हटकर सोचने की क्षमता है। इसने बैंकिंग प्रणाली के लिए सहयोग करने के लिए वास्तव में बहुत सारे मूल्य प्रस्ताव बनाए हैं। उन्होंने कहा, "भारत भुगतान क्षेत्र में विश्व स्तर पर अग्रणी है; अब ऋण क्षेत्र के डिजिटलीकरण का समय आ गया है। बैंकिंग प्रणाली ने ऋण देने के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाने पर काम करना शुरू कर दिया है।"  फिक्की की राष्ट्रीय फिनटेक समिति के सह-अध्यक्ष सब्यसाची गोस्वामी ने कहा कि।    फिनटेक क्षेत्र की क्षमता इसके वर्तमान प्रदर्शन से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा, "संभावनाओं का पूरा दोहन करने के लिए, सरकार ने भारत को एक 'फिनटेक राष्ट्र' के रूप में विकसित करने का विजन निर्धारित किया है, जिसमें सबसे अधिक संख्या में फिनटेक फर्म और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे द्वारा संचालित मौजूदा कंपनियों द्वारा सबसे अधिक फिनटेक अपनाने की दर होगी।" यशराज एरांडे, एमडी और पार्टनर; ग्लोबल लीडर, फिनटेक और इंडिया लीडर, वित्तीय सेवाएँ, बीसीजी ने कहा, "यह स्पष्ट है कि उभरती हुई फिनटेक कंपनियाँ बच गई हैं और फल-फूल रही हैं। यह ज़िम्मेदार, परिपक्व, अच्छी तरह से विकसित फिनटेक का युग है जो राष्ट्र, वित्तीय सेवा पारिस्थितिकी तंत्र और मौजूदा लोगों की सेवा करेगी। बीएन मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार, आईबीए ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। सम्मेलन में बैंकिंग क्षेत्र, फिनटेक क्षेत्र, बीमा क्षेत्र, प्रौद्योगिकी कंपनियों, निवेशकों, राजनयिक समुदाय और शिक्षाविदों के सदस्यों ने भाग लिया।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 8, 2024

सीएम धामी का ऐलान: शुरू होगी केदारनाथ यात्रा, मिलेगी 25 फीसदी की छूट

उत्तराखंड, 06 अगस्त 2024 (यूटीएन)। 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ था. लैंडस्लाइड एक स्थान पर नहीं, ब्लकि पूरे यात्रा मार्ग पर कई जगह पर हुआ. कई स्थानों पर 100 मीटर रास्ता वॉश आउट हो गया था. कई तीर्थयात्री केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर फंस गए थे. तब से लगातार 6 दिन से यात्रियों का रेस्क्यू जारी है. सरकार रेस्क्यू के लिए 5 हेलीकॉप्टर, एम आई-17 और चिनूक की मदद ले रही है. लिहाजा, आपदा से अब तक केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 7 अगस्त (बुधवार) से केदारनाथ यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है. केदारनाथ यात्रा को लेकर जारी घोषणा में धामी सरकार ने केदारनाथ यात्रा सुचारू करने का ऐलान किया है. हालांकि, ये यात्रा सिर्फ और सिर्फ हेलीकॉप्टर से ही की जा सकेगी.    ये ऐलान सीएम धामी ने आज रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए की. सीएम धामी ने कहा, 'जो श्रद्धालु अपना टिकट बुक करवा चुके हैं और उत्तराखंड में आ चुके हैं, उनके लिए यह यात्रा कल से शुरू हो जाएगी. हम चाहते हैं कि यात्रा जल्द से जल्द शुरू हो. ताकि श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सकें. एक हफ्ते से भक्त भगवान से दूर हैं. ऐसे में जब तक सड़क ठीक नहीं हो जाती, तब तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेंगे'. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और बड़ी घोषणा की है. सीएम धामी ने कहा कि, जो श्रद्धालु ऋषिकेश, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम जाने के लिए पहुंच गए हैं या जाना चाहते हैं, उन्हें हेलीकॉप्टर के किराए में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इस 25 फीसदी छूट का किराया राज्य सरकार वहन करेगी. इतना ही नहीं, आने वाले एक हफ्ते में हम यह कोशिश करेंगे कि.   पैदल मार्ग से भी श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम में भेजा जाए. हम किसी तरह से भी श्रद्धालुओं के मन से यह डर निकालना चाहते हैं कि केदारनाथ यात्रा सुरक्षित नहीं है. इतनी बड़ी आपदा के बाद इतना सफल रेस्क्यू इसलिए संभव हो पाया क्योंकि तमाम एजंसियों ने अपना काम बेहतर तरीके से किया है.रुद्रप्रयाग में स्थलीय और हवाई निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि केदारनाथ यात्रा के दौरान जिन जगहों से श्रद्धालु केदारनाथ धाम तक पहुंचे थे, उस जगह पर 29 ऐसे बिंदु हैं जहां पर अधिक भूस्खलन की वजह से सड़क पूरी तरह से खत्म हो गई है. इतना ही नहीं, सड़क का 150 मीटर का एक हिस्सा पूरी तरह से नदी में समा गया है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस आपदा के दौरान इस पूरे क्षेत्र को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी केंद्र सरकार को दी जा रही है. केंद्र सरकार इस आपदा की घड़ी में राज्य सरकार के साथ है.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 6, 2024

इंदौर की मंडियों में आडत प्रथा की आड़ में मंडी टैक्स चोरी कर किसान और सरकार के साथ की जा रही बेईमानी

नई दिल्ली, 06 अगस्त 2024 (यूटीएन)। इंदौर की देवी अहिल्याबाई मंडी में किसानों के साथ करोड़ों रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। मंडी में आडत प्रथा की आड़ में मंडी टैक्स की चोरी कर किसानों को भाव पत्रक, तोल पत्रक, और भुगतान पत्रक नहीं दिए जाते, जिससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश की 254 मंडियों में से इंदौर, उज्जैन, बदनावर, और शाजापुर मंडियों में किसानों और सरकार से लगभग 15 हजार करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला किया गया है। इन मंडियों में व्यापारियों द्वारा अपने ही कानून लागू किए जाते हैं, जिससे सरकार और किसान दोनों को लूटा जा रहा है।   किसानों की शिकायतों के बावजूद शासन-प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। मध्यप्रदेश भारती किसान यूनियन अध्यक्ष अनिल यादव और किसानों के हितकारी मुकेश सोमानी ने दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  किसानों के हित के लिए संघर्ष जारी रहेगा और उम्मीद है कि शासन-प्रशासन जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा। जिससे किसानों को फायदा मिल सकेगा और सरकार के राजस्व में भी बढ़ोत्तरी हो सकेगी। याचिकाकर्ता मुकेश सोमानी जो किसानों के हित के लिए लड़ रहे हैं, ने बताया कि 2006 में माननीय उच्च न्यायालय की डबल बेंच, इंदौर में पहला केस दायर किया गया था।   2007 में हाईकोर्ट ने किसानों के पक्ष में फैसला लेते हुए अवैध वसूली को बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन 2015 में मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड के डायरेक्टर अरुण पांडे ने कोर्ट के फैसले को पलट दिया। उन्होंने बताया कि 2017 में कृषि प्रमुख सचिव राजेश को इस बारे में पूरी जानकारी दी गई, जिसके बाद राजेश जी ने हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया और एमडी के फैसले को गलत बताया, लेकिन व्यापारियों ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया, जिससे किसानों को न्याय नहीं मिल पाया। 23 जनवरी 2024 को माननीय उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने किसान हित में फैसला देते हुए आडत प्रथा को बंद किया, लेकिन 6 महीने बाद उसी बेंच ने अपना फैसला पलटते हुए आडतियों के पक्ष में फैसला दे दिया। इससे किसानों को बहुत निराशा हुई।    *किसान यूनियन ने उठाई थी मांग* किसानों के हित में मुकेश सोमानी के साथ लड़ रहे मध्यप्रदेश भारती किसान यूनियन अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि किसान यूनियन ने भी मांग की थी कि आडतियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली बंद की जाए। भारती किसान यूनियन की प्रमुख मांग है कि इंदौर मंडी को मध्य प्रदेश की अन्य शासकीय मंडियों की तरह संचालित किया जाए। हालांकि इंदौर मंडी के आडतियों ने अपनी एक अलग प्रथा चला रखी है, जिसे बंद करवाने की कोशिशें बार-बार विफल हो जाती हैं। इस प्रथा को समाप्त कराने के उद्देश्य से ही अब दिल्ली का रूख किया गया है, उम्मीद है कि दिल्ली में किसानों के इस मुद्दे को जरूर उठाया जाएगा। इससे न केवल किसानों को बल्कि सरकार को भी नुकसान हो रहा है।   मध्यप्रदेश भारती किसान यूनियन उपाध्यक्ष सुभाष मल्होत्रा ने  प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि किसान समाज का मानना है कि दलालों के पैसे और प्रभाव के चलते किसान समाज हमेशा पीछे रह जाता है। लंबे समय से यह लड़ाई लड़ी जा रही है, सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। क्योंकि किसानों के साथ सरकार के राजस्व को भी इससे नुकसान हो रहा है। मध्यप्रदेश भारती किसान यूनियन के सचिव संजय सकल्ले ने कहा कि इंदौर मंडी में आड़त प्रथा के माध्यम से मंडी टैक्स की चोरी कर किसानों को ठगा जा रहा है। किसानों को भाव पत्रक, तोलपत्रक, और भुगतान पत्रक नहीं दिए जा रहे हैं। सरकार और किसानों को लूटने का काम मंडियों में हो रहा है। मुकेश सोमानी ने इस अन्याय के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी और हाईकोर्ट ने किसानों के पक्ष में निर्णय लिया, परंतु व्यापारियों ने फैसले को पलटवा दिया। किसानों की मदद के लिए ही दिल्ली का रूख किया गया है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 6, 2024

दिव्य, भव्य एवं अलौकिक होगा भगवान श्रीकृष्ण जी का 5251वां जन्मोत्सव समारोह

]मथुरा, 06 अगस्त 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मा0 मंत्री जयवीर सिंह ने उत्तर प्रदेष ब्रज तीर्थ विकास परिशद के सभागार में साधु संतों, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ श्रीकृश्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम (श्रीकृश्ण जन्माश्टमी) पर्व को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में मा0 मंत्री जी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वा जन्मोत्सव समारोह इस बार दिव्य और अलौकिक होगा। इसके लिए प्रदेश से बजट की कोई कमी नहीं होगी। ब्रज के संतों के सुझाव और मा0 मुख्यमंत्री जी की इच्छा के अनुरूप इस खास उत्सव को यादगार बनाया जायेगा। सोमवार को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय सभागार में 5251 वें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मा0 मंत्री जयवीर सिंह ने संतों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता के संदेश के माध्यम से जीवन दर्शन देने का काम किया है। भगवान के 5251 वे जन्मोत्सव समारोह में इस बार अलौकिक और अनूठे कार्यक्रम होंगे। इन्हें धरातल पर उतरने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद और जिला प्रशासन की है। इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। ब्रज में उत्सव की धूम रहेगी। इस दौरान वत्स गोस्वामी ने इस वर्ष गांठ के रहस्य बताते हुए इसे वर्ष भर निरंतर मनाए जाने की आवश्यकता बताई।    साथ ही सम्पूर्ण ब्रज को 5251 से ओत प्रोत कर दिया जाए। जिससे 5251वां जन्मोत्सव मानव चेतना में शामिल हो जाए। संत फूलडोल महाराज ने ब्रज 84 कोस परिक्रमा क्षेत्र को इस आयोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने पर जोर दिया और कहा कि सम्पूर्ण ब्रज 84 कोस परिक्रमा मार्ग में होर्डिंग, बैनर, स्टैण्डी, चित्रकला आदि के माध्यम से इस पावन पर्व को दर्षाया जाये, जिसे लोग इससे जुड़ते हुए हर्शोल्लास से मनायेंगे। श्रीकृष्ण जन्म स्थान से आए गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने ब्रज के साथ इस खास उत्सव से भगवान की लीलाओं के अन्य स्थल जैसे द्वारिका और कुरु क्षेत्र को भी जोड़े जाने का सुझाव दिया वल्लभकुल संप्रदाय के आचार्य पंकज बाबा, पूरन कौशिक, सुशील गोस्वामी, कांतानाथ चतुर्वेदी सहित अनेक संत, मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों ने अपने अपने सुझाव रखे। मा0 एमएलसी ओम प्रकाश सिंह और मा0 एमएलसी योगेश नोहवार ने मथुरा वृंदावन में विशेष सफाई व्यवस्था का सुझाव रखा। इस पर अमल का आश्वासन मा0 महापौर विनोद अग्रवाल ने दिया। मा0 विधायक पूरन प्रकाश ने बलदेव और मा0 विधायक मेघश्याम सिंह ने गोवर्धन क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर अपने सुझाव रखे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मा0 उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने तैयारियों को लेकर मार्ग दर्शन किया    जिलाधिकारी षैलेन्द्र कुमार सिंह ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराया कि जन्माश्टमी के संबंध में जिला प्रषासन द्वारा कई बैठकें आयोजित की गई हैं, जिसमें सभी व्यवस्थाओं सुदृढ़ करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को उत्कृश्ट सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रषासन एवं पुलिस विभाग कटिबद्ध है। जन्मोत्सव हेतु स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, आवागमन मार्ग, विद्युत, साफ सफाई, पेयजल, षौचालय, साज सज्जा आदि हेतु निर्देष जारी कर दिये गये हैं तथा सभी अधिकारी अपने अपने कार्यों में जुटे हुए हैं, जिन्हें षीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। जनपद के सभी चैराहों, मुख्य मार्गों, प्रमुख मन्दिरों आदि स्थानों पर उत्तम साज सजावट की जायेगी तथा लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी। मा0 मंत्री जी ने वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देष दिये कि विष्व प्रसिद्ध जन्मोत्सव कार्यक्रम हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें तथा आवष्यकतानुसार अतिरिक्त फोर्स की मांग की जाये। सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव का पोस्टर का अनावरण किया। बैठक में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष चैधरी किशन सिंह, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त शशांक चैधरी आदि मौजूद रहे।    मथुरा-रिपोर्ट, ( राजू कश्यप ) |

admin

Aug 6, 2024