Other

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों जोरों पर, चार वर्गों के क़रीब चार हज़ार मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया

नई दिल्ली, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। इस बार पीएम मोदी लगातार 11वीं बार लाल क़िले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार 11 बार देश को संबोधित करने वाले नरेंद्र मोदी दूसरे पीएम बन जाएंगे. पीएम मोदी अपनी तीसरी पारी की शुरुआत में सरकार की प्राथमिकताएं देश के सामने रख सकते हैं और भारत को विकसित देश बनाने का रोड मैप के बारे में भी बता सकते हैं. इस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के ख़ास मेहमान लाल क़िले पर मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी की बताई चार जातियों के नुमाइंदे भी मौजूद होंगे. पीएम मोदी की बताई चार जातियों गरीब, युवा, किसान और महिला वर्ग के नुमाइंदों को ख़ास तौर से बुलाया गया है. इन चार वर्गों के क़रीब चार हज़ार मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है.   *मेहमानों को 11 श्रेणियों में बांटा गया* कृषि और किसान कल्याण, युवा मामले, महिला और बाल विकास मंत्रालयों को ये जिम्मेदारी दी गई है. किसान, युवा और महिला मेहमानों को बुलाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. इनके अलावा पंचायती राज और ग्रामीण विकास, आदिवासी मामले, शिक्षा और रक्षा मंत्रालय ने भी मेहमानों की सूची तैयार की है. वहीं नीति आयोग भी मेहमानों को आमंत्रित कर रहा है. बताया जा रहा है कि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जा सकता है. कुल मिला कर 18000 से ज़्यादा लोग स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.   *कश्मीर में 'तिरंगा' रैली का आयोजन* स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में सोमवार को एक विशाल 'तिरंगा' रैली आयोजित की गई. इस रैली में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. अनुमान के मुताबिक, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अगुआई में आयोजित इस रैली में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. रैली डल झील के किनारे बॉटनिकल गार्डन से शुरू हुई. प्रतिभागियों ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) तक मार्च किया. रैली बॉटनिकल गार्डन में समाप्त होगी, जहां प्रतिभागी वापस गार्डन की ओर मार्च करेंगे. तिरंगा' रैली सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा है.   जिसका उद्देश्य लोगों को अपने घर पर झंडा लगाने और भारत की स्वतंत्रता को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है. शनिवार को भी केंद्र शासित प्रदेश के कई जिलों में तिरंगा रैलियां निकाली गई थीं. 5 अगस्त 2019 को संसद द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर देश के बाकी हिस्सों के साथ पूरी तरह से मिल गया. 5 अगस्त 2019 के बाद कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की एकता और अखंडता का एक शक्तिशाली संदेश देने के लिए सभी सरकारी भवनों, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराना अनिवार्य कर दिया गया.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 12, 2024

बांग्लादेश के हिंदू समाज की सुरक्षा हेतु प्रार्थना

नई दिल्ली, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। गोरख पार्क शाहदरा स्थित राजमाता झंडेवाला मंदिर में सावन के पावन अवसर पर आयोजित शिवमहापुराण कथा अनुष्ठान की पूर्णाहुति के अवसर पर यज्ञ किया गया  तथा बांग्लादेश में चल रहे अस्थिरता के माहौल की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस अवसर पर स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने भारत सरकार से आह्वान किया कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है उसे रोकने के लिए समुचित उपाय किए जाएं तथा वहां से उनकी वापसी भी सुनिश्चित करे भारत सरकार। इस संदर्भ में उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री तथा विदेश मंत्री को पत्र भी लिखा है। शिवमहापुराण कथा अनुष्ठान का समापन सैकडो भक्तों द्वारा "सर्व मंगल मांगले"की गगनभेदी गूंज के साथ हवन यज्ञ में पूर्णाहुति अर्पित करते हुए  शिवभक्तों ने पंचामृत, बेल पत्र,फूल फल आदि के साथ रुद्राभिषेक किया। यज्ञ की पूर्णाहुति करते हुए स्वामी राजेश्वरानंद  द्वारा राष्ट्र की एकता अखंडता के साथ विशेष रूप से बांग्लादेश में हिन्दू समाज की सुरक्षा की कामना एवं दुष्ट लोगो के लिए सद्बुद्धि हेतु सर्व कल्याण अरदास की गई।   शिवमहापुराण कथा विराम पर भक्तजनों को संबोधित करते हुए स्वामी राजेश्वरानंद महाराज ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू भाइयों पर अत्याचार के विषय में कहा कि यह चिंतनीय विषय है कि चाहे बात ऑस्ट्रेलिया,पाकिस्तान सहित पूरे विश्व की करें तो देखने में आता हैं कि हिंदु मंदिरों पर ही हमले अत्याचार होता हैं जबकि सनातनी संस्कृति के लोग पूरे विश्व में किसी को कष्ट पीड़ा दुःख देने में नही बल्कि आपदा दुःख की घड़ी में सबकी सहायता करने में मदद करते हुए दिखाई देते हैं।बांग्लादेश में हिंदू पूजा स्थलों को तोड़े जाना और हिंदुओ की मार काट के विरुद्ध भारत सरकार सहित संयुक्त राष्ट्र संघ को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करके हिंदुओ की सुरक्षा निश्चित करनी चाहिए।हमें इस बात पर गर्व है कि इतने मुस्लिम देश होने के बावजूद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी सुरक्षा के लिए भारत पर ही भरोसा रखा और दूसरी तरफ शर्म आ रही है कि इस दुख की घड़ी में हिंदू समाज बांग्लादेश में असहाय और अकेला दिखाई दे रहा है।   स्वामीजी ने आगे बोलते हुए कहा कि जब भी अपने पड़ोस हो रहे अत्याचार को हम मात्र दर्शक की तरह देखते हैं तो याद रखें अगला नंबर हमारा ही होता है।इसके लिए संगठित होने की जरूरत है जिसमे सबसे बड़ी कमी और कमजोरी हमारी जात पात में बंटे होने की सिद्ध होती हैं।स्वामी जी ने कहा "हमारे दुश्मनों ने बहुत चालाकी का काम किया,हमें जात पात में बांट दिया"। जात पात से ऊंचा उठकर हमे केवल हिंदू मानसिकता से काम करना चाहिए।सर्वविदित है कि अकेले तिनकों को कोई भी तोड़ देता है लेकिन तिनकों की गांठ को तोड़ना आसान नही होता अतः तिनके नही गांठ बनिए यानी जात पात में बंटने की जगह संगठित हिंदू बनिए। कथा व्यास बृज रसिक पुज्यता किशोरी जी ने बताया कि बैधनाथ,केदारनाथ,विश्वनाथ से जुड़ी कथाओं पर प्रसंग सुनाते हुए कहा कि यह कथाएं हमे भक्ति करते हुए मुक्ति मार्ग पर अग्रसर करती हैं। जिस व्यक्ति ने  गुरु दीक्षा न ली हो उन्हे शिव महामंत्र ॐ नमः शिवाय का जप अवश्य करना चाहिए।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 12, 2024

आईईसीसी रिपोर्ट: देश में तीन साल बाद हो सकती है बिजली की भारी कटौती

नई दिल्ली, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। भारत में जिस तेजी से बिजली की मांग बढ़ रही है उसके कारण लोगों को आने वाले वर्षों में भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। इंडिया एनर्जी एंड क्लाइमेट सेंटर (आईईसीसी) ने अपनी नई टेक्निकल रिपोर्ट में खुलासा किया है कि 2027 तक भारत को खासतौर पर शाम के समय 20 से 40 गीगावाट तक बिजली की कमी का सामना करना पड़ सकता है।    यह स्थिति तब भी उत्पन्न होगी जब वर्तमान में निर्माणाधीन सभी थर्मल और पनबिजली परियोजनाएं योजना के अनुसार समय पर पूरी हो जाएंगी। भारत की योजना 2027 तक अक्षय ऊर्जा में 100 गीगावाट और पावर क्षमता में 28 गीगावाट तक इजाफा करने की है। मौजूदा समय में देश की कुल ऊर्जा उत्पादन क्षमता 446.2 गीगावाट है। इसमें से 48.8 फीसदी ऊर्जा, कोयला आधारित है। इसके अलावा 19.2 फीसदी सौर, 10.5 फीसदी पवन ऊर्जा और 10.5 फीसदी पनबिजली पर निर्भर है। शेष अन्य स्रोतों जैसे न्यूक्लियर, तेल एवं गैस और बायोपावर से प्राप्त हो रही है।   *वैश्विक मांग से ज्यादा बढ़ रही भारत में खपत* रिपोर्ट के अनुसार, बिजली की बढ़ती मांग में 2023 के दौरान 6.5 की वृद्धि दर्ज की गई थी। यह वृद्धि वैश्विक रूप से बढ़ रही बिजली की मांग से ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि इस दौरान वैश्विक स्तर पर बिजली की मांग में 2.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। देश में 2019 से 2024 के बीच पीक समय में बिजली की मांग में सालाना साढ़े छह फीसदी की वृद्धि हुई है। मई 2019 में पीक समय में बिजली की मांग 182 गीगावाट थी जो मई 2024 में 68 गीगावाट के इजाफे के साथ बढ़कर 250 गीगावाट तक पहुंच गई। यदि यह प्रवत्ति जारी रहती है तो पीक समय में बिजली की मांग 2027 तक 50 से 80 गीगावाट तक बढ़ सकती है।   *सौर ऊर्जा व भंडारण क्षमता बढ़ाना बेहतर विकल्प* रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि बिजली की इस कमी को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा के साथ भंडारण क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान देना सबसे अच्छा विकल्प है। सौर ऊर्जा संयंत्रों को नए थर्मल और हाइड्रो प्लांट्स की तुलना में अधिक तेजी से स्थापित किया जा सकता है। इसके अलावा 2027 तक 100 से 120 गीगावाट नई सौर ऊर्जा जोड़ने से जिसमें 50 से 100 गीगावाट की भंडारण क्षमता चार से छह घंटे होगी, बिजली की कमी से निपटने में मदद मिल सकती है। अनुमान के अनुसार देश में बिजली की मांग 2047 तक चार गुना बढ़ सकती है।   *सालाना मांग छह फीसदी से अधिक दर से बढ़ेगी तो गहराएगा संकट* 17 से 31 मई 2024 के बीच भीषण गर्मी के दौरान देश की बिजली व्यवस्था गहरे दबाव में थी। हालांकि, इस दौरान पन बिजली को छोड़कर 140 गीगावाट से अधिक अक्षय ऊर्जा क्षमता मौजूद थी, लेकिन मई 2024 की शुरुआत में शाम के पीक समय के दौरान केवल आठ से दस गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन ही उपलब्ध था। बिजली की मांग में हो रही यह वृद्धि 2025 में भी जारी रह सकती है। हालात को देखते हुए आईईसीसी का कहना है कि यदि सालाना मांग छह फीसदी से अधिक की दर से बढ़ती है तो देश को आने वाले वर्षों में बिजली की भारी कमी का सामना करना पड़ सकता है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Aug 12, 2024

सामाजिक संस्था जया गोयल सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने किया वार्षिक उत्सव उद्यम का आयोजन

पंचकूला, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। समाज सेवा के क्षेत्र में संस्थाओं की भूमिका सराहनीय है तथा आज लोगों के सहयोग और उनके सुख-दुख में तथा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संस्थाओं की भूमिका सराहनीय है। यह शब्द जया गोयल सोशल वेलफेयर सोसाइटी की प्रेसिडेंट जया गोयल  वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह में अपने संबोधन में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का जज्बा समाजिक संस्थाओं का कोविड के समय में देखने को मिला, जब सगे संबंधी रिश्तेदार दोस्त सभी छोड़ कर भाग रहे थे। उस समय लोगों के लिए संस्थाएं जनहित में सेवा के कार्य में लगी हुई थी।  उन्होंने कहा कि ऐसे-ऐसे कार्य कोविड के दौरान संस्थाओं द्वारा किए गए हैं जोकि सराहनीय है। हमारी संस्था के द्वारा हमेशा जनहित के कार्यों मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है अपने सालाना वार्षिक उत्सव के अंदर नए उभरते गायको को के साथ अपना मंच सांझा किया जिसमें दूर-दूर से आए हुए गायको ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी व अपनी प्रस्तुति के द्वारा लोगों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर कर्नल (रिटायर्ड)सीएम शर्मा, कर्नल विक्रम सिंह तथा राइजिंग दिवा वेलफेयर फाउंडेशन" अध्यक्ष प्रियंका राठौर, वाईस प्रेसिडेंट सोनिया शर्मा, महासचिव अमिता शर्मा ने शिरकत की। इस दौरान उनका स्वागत कार्यक्रम के आयोजक, समाज सेवी सोसायटी की प्रेसिडेंट जया गोयल, तथा सोसायटी के सदस्य उमेश कुमार गोयल, ने पुष्पगुच्छ देकर किया।  जिसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। समाजसेवी व सोसायटी की प्रेसिडेंट जया गोयल ने अपने प्रारम्भिक भाषण में सोसायटी द्वारा किए गए समाज कल्याण कार्यों का विवरण दिया और जया गोयल ने कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य और श्रोतागणों का आभार जताया, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वे ओम सन्स और जेपी हेल्थकेयर का आभार प्रकट करती हैं। जया ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अव्यवसायिक गायकों को मंच प्रदान करना था, ताकि वे अपने अंदर के छुपे हुनर को जगजाहिर कर सके। कार्यक्रम के अंत में आयोजक जया गोयल व गणमान्यों द्वारा कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संगीत का प्रबंधन राजबीर द्वारा किया गया था जबकि मंच का संचालन कंचन भल्ला ने किया। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 12, 2024

कालका में युवा मोर्चा की तिरंगा यात्रा में 500 से अधिक कारों ने देशभक्ति का प्रदर्शन किया

कालका, 12 अगस्त 2024 (यूटीएन)। भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के भव्य जश्न में, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने रेलवे ग्राउंड कालका से काली माता मंदिर, कालका तक एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो के प्रदेश मंत्री हरीश गुर्जर ने किया और इसमें कालका की जनता की उत्साही भागीदारी देखी गई, जिसमें 500 से अधिक कारों ने शहर में देशभक्तिपूर्ण यात्रा निकाला। यह यात्रा राष्ट्रीय गौरव और एकता का एक भावपूर्ण प्रदर्शन थी।   सभी उम्र के नागरिक देश भक्ति की भावना का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए, सभी गाडियां गर्व से भारतीय ध्वज प्रदर्शित करते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोषों के साथ ऐतिहासिक काली माता मंदिर की ओर बढ़ीं। इस अवसर पर बोलते हुए, हरीश गुज्जर ने कहा, "इस तिरंगा यात्रा को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया देश भक्ति की भावना की गहरी जड़ों का प्रमाण है।  कालका के नागरिकों को हमारे बलिदानों का सम्मान करने के लिए एक साथ आते देखना मुझे बेहद गर्व से भर देता है।"   स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे देश की आजादी को इतने उत्साह के साथ मनाने के लिए यह यात्रा आयोजित की गई थी। यह यात्रा सिर्फ एक यात्रा नहीं है, यह हमारे महान राष्ट्र के लिए एक श्रद्धांजलि है और उन मूल्यों को बनाए रखने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी की याद दिलाती है जिनके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने लड़ाई लड़ी थी।"यह कार्यक्रम काली माता मंदिर में एक श्रद्धांजलि समारोह के साथ संपन्न हुआ, जहां प्रतिभागी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान देने के लिए एकत्र हुए और भारत को परिभाषित करने वाली स्वतंत्रता और एकता के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उद्गोषित किया।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Aug 12, 2024

बरनावा लाक्षागृह की गांधी धाम समिति का निर्विरोध चुनाव संपन्न, यशोधर्मा सोलंकी अध्यक्ष व राजपाल त्यागी मंत्री चयनित

बिनौली, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। बरनावा के लाक्षागृह स्थित महानंद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय की गांधीे धाम समिति का शनिवार को निर्विरोध चुनाव हुआ, जिसमे यशोधर्मा सोलंकी प्रधान व राजपाल त्यागी मंत्री निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी आदेश कुमार त्यागी की देखरेख में प्रबंध समिति की निर्वाचन प्रक्रिया में 27 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन, 28 को आपत्ति व निस्तारण, 29 को अंतिम सूची का प्रकाशन हुआ। तीन अगस्त को विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र जमा हुए। छह अगस्त को नाम वापसी होनी थी।नामांकन के दिन प्रत्येक पद पर एक एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ। नाम वापसी के दिन भी कोई नामांकन वापस नहींं हुआ। शनिवार को मतदान की तिथि थी।   हर पद पर एक ही नामांकन होने के कारण प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमे यशोधर्मा सोलंकी प्रधान, संजीवेश्वर प्रकाश वरिष्ठ उप प्रधान, धनवीर दत्त शर्मा सहायक उप प्रधान, राजपाल त्यागी मंत्री/प्रबंधक, यशपाल सिंह उप मंत्री व ठाकुर वीर सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके अलावा बालकृष्ण त्यागी, रविदत्त शास्त्री, नरेंद्र सिंह त्यागी, ब्रह्मप्रकाश त्यागी, इंद्र सिंह राणा, सत्यपाल सिंह तोमर, विनोद, विवेक, सोदान सिंह, जयपाल सिंह, कुंवरपाल, भगवान, योगेश, मनोज वर्मा, अवनीश आदि 15 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी आदेश त्यागी ने प्रमाण पत्र दिए तथा डीआईओएस को रिपोर्ट भेजी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरविंद शास्त्री, संजीव आर्य, विजय कुमार, राहुल त्यागी, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

अवैध तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, बैग खोलते ही उड़े अध्यापकों के होश

छपरौली, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। कस्बे में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कक्षा 8 में पढ़ने वाला एक छात्र स्कूल में अवैध तमंचा लेकर पहुंच गया। हालांकि कोई अप्रिय घटना होने से पहले ही इसकी जानकारी अध्यापकों को हो गई। उन्होंने सुझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत इसकी जानकारी छपरौली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । जानकारी के अनुसार छात्र छपरौली कस्बे का निवासी है।    और कस्बे में स्थित शहीद सत्यपाल सिंह उच्च प्राथमिक (कंपोजिट) विद्यालय का छात्र है। सुबह पढ़ाई करने के दौरान छात्र अवैध तमंंचा  लेकर स्कूल पहुंच गया। इस दौरान जब अध्यापकों को छात्र के पास अवैध तमंचे  होने का शक हुआ तो उन्होंने उसकी तलाशी ली। इस दौरान छात्र के बैग में तमंचा मिला, तो स्कूल में सनसनी फैल गई। अध्यापकों  ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और छात्र का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया।   मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र से पूछताछ की। कस्बे में यह यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि लोगों का कहना है कि छात्र से पुलिस ने ना तो यह पता लगाया कि वह अवैध तमंचा कहां से लाया था और क्यों स्कूल में उसको लेकर आया था । किन कारणों से छात्र स्कूल में अवैध तमंचा लेकर पहुंचा क्या छात्र का किसी के साथ झगड़ा तो नहीं हुआ था। कस्बे में इस तरह की बातें हो रही है ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

नौकरी करने सऊदी गया व्यक्ति तीन महीने से लापता, पत्नी ने परिवार संग पुलिस से लगाई गुहार

अमीनगर सराय, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के बसोद गांव का रहने वाला व्यक्ति पिछले पांच साल पहले सऊदी अरब में नोकरी करने गया था, लेकिन पिछले तीन महीने से  उसका कोई अता पता नहीं है, जबकि एजेंट ने वापस लाने के नाम पर उसके परिजनों से पांच लाख रुपए भी वसूल लिए,लेकिन व्यक्ति का कोई पता नहीं।  लापता व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस से पति की बरामदगी की मांग की है। बशोद निवासी महिला मुनाजरीन ने बताया कि, उसका पति गुलजार पुत्र जुल्फिकार पांच साल पहले सऊदी अरब नौकरी करने गया था, वह हर माह उनको परिवार के लिए रुपए भी भेजता था। कुछ दिन पूर्व उनको आने को कहा, तो उन्होंने एजेंट के रुपए मांगने की बात कही थी। मुनाजरीन ने बताया कि, उन्हे आजाद निवासी अब्दुलपुर थाना शाहपुर ने ही सऊदी भेजा था, जब उन्हें वापस बुलाने को कहा, तो उसने पांच लाख रुपए की मांग की। बताया कि, हमने 2 लाख 80 हजार रुपए घर पर दिए।   और बाकी के 2 लाख 20 हजार रुपए उसके देवर जब्बार ने सऊदी से ऑनलाइन उसके खाते में भेजे थे।आरोप लगाया कि, एजेंट ने पांच लाख रुपए लेकर 6 जून 2024 को वहीं से वीडियो काल करके वापस भारत भेजने की बात कही थी। पत्नी मुनाजरीन का अहना है कि, आजाद खुद तो भारत आ गया, लेकिन उसके पति का पिछले तीन माह से कोई पता नहीं है। ना तो फोन पर बात होती है ना ही उनका कोई समाचार मिला, जबकि  गुलजार के अन्य तीन छोटे भाई मयूर,आरिफ भी सऊदी में ही नौकरी करते हैं। उनसे फोन पर बात हुई, तो उन्होंने वहां काफी जानकारी निकाली ,लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। इस दौरान पीड़ित पत्नी एजेंट आजाद के घर गई, तो उसको वहां से भगा दिया गया। थमुनाजरीन ने पुलिस से आजाद की शिकायत कर पति की बरामदगी की मांग की है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि, आजाद का नंबर सर्विलांस पर लगा दिया गया है तथा उसको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

स्वच्छ जागरूकता मिशन : घरेलू वेस्ट सामान से सुंदर कलाकृतियां बनाकर बच्चों ने अतिथियों का मन मोहा

बडौत, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। नगर की आजाद नगर कालोनी स्थित समर्थ स्पेशल स्कूल में बच्चों ने घर के वेस्ट सामान से आकर्षक व उपयोगी कलाकृतियां बनाकर सभी का मन मोह लिया साथ ही स्वच्छ जागरूकता अभियान को हर स्तर पर सहयोग का संकल्प भी लिया। वहीं बड़ौत नगर पालिका के अधिकारियों ने बच्चों द्वारा वेस्ट सामान से बनाई गई कलाकृतियों की जमकर तारीफ की। इस दौरान बच्चों ने वेस्ट सामान से फूलदान, पेन स्टैंड, राखी, गुल्लक, पुराने दीपक आदि को बनाया एवं सजाया।   नगर पालिका अधिकारियों से बच्चों ने साइन लैंग्वेज में बात की। बेटियों ने मेहंदी लगाई। प्रतियोगिता में साक्षी जैन, रितिका देवी,सोनिया रानी, आशु तोमर, दिव्या शर्मा, मनु, दिवाकर शर्मा, विपुल मान, शावेज, प्रणव चौधरी, वंश जैन, हर्षिल, हर्ष तोमर आदि बच्चों ने भाग लिया। बच्चों का सहयोग मीनाक्षी सिसोदिया, रजनी शर्मा,कृष्णा चौधरी, राजेश उज्ज्वल, कोमल आदि अध्यापिकाओं द्वारा किया गया। नगर पालिका से मोहित, मुकुल, सफाई नायक पिंकी राम का सहयोग रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन, शत्रु संपत्ति पर अवैध प्लाटिंग, मकान बने, पाइप लाइन भी बिछाए जाने का आरोप

बागपत, 11 अगस्त 2024 (यूटीएन)। हिन्दू राष्ट्र रक्षक मंच ने उप जिलाधिकारी बागपत को मुख्य्मंत्री व मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे माध्यम से बताया गया कि, बागपत के शालीग्राम -काली माता मंदिर के पीछे खसरा नम्बर 158 शत्रु सम्पत्ति हैं। उक्त भूमि पर चोरी छिपे अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं।    आरोप लगाया कि, उक्त भूमि पर अवैध रूप से बहुत से मकान बनाये जा चुके हैंं विकास प्राधिकरण भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा हैं। कहा कि, अवैध कॉलोनाइजर व नगर पालिका  बागपत की मिलीभगत से शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर बने मकानों में पानी की पाइप लाइन भी डाली जा रही हैं।    इसलिए प्रकरण की जांच कर कार्यवाही जरूरी हैं। ज्ञापन देने वालों मे जयकुमार कंडेरा, प्रियंका आर्या, सत्यवीर ठाकुर, कपिल शर्मा, पूजा शर्मा, शुभम भारद्वाज, सतीश एडवोकेट, दीपक एडवोकेट, राजीव राजपूत, दीपक मानव, राहुल, अमित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Aug 11, 2024