Other

किसान, मजदूर और नौजवानों की पार्टी है राष्ट्रीय लोकदल: डॉ सुभाष गुर्जर

बागपत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। गांव सूरजपुर महनवा में नवनिर्मित नाले का उद्घाटन करने पहुंचे रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पति जय किशोर को भी फूलों की मालाओं से सम्मानित किया गया।   उद्घाटन समारोह में डॉ सुभाष गुर्जर ने कहा, "किसान मजदूर नौजवानों की पार्टी है रालोद, पार्टी के सभी नेता जनहित कार्यों में लगे हुए हैं और अभी तो शुरुआत है। हम जिले के विकास के लिए चार चांद लगा देंगे। लोगों का दिल रालोद के लिए धड़कता है और रालोद का दिल जनता के लिए धड़कता है।" उन्होंने रालोद की प्रतिबद्धता को स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी जिले के विकास के प्रति संकल्पित है और ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा।    इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्जवल ने कहा, जयंत चौधरी के नेतृत्व में, हम युवाओं को खेल और कौशल विकास मिशन के माध्यम से सफल बनाएंगे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस नए विकास कार्य को लेकर उत्साह व्यक्त किया।कहा कि, डॉ गुर्जर के नेतृत्व में रालोद पार्टी का यह कदम ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे एकता और सहयोग का माहौल बना रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

स्वच्छता के निवेदक बने युवाओं ने रैली निकाली, सीएचसी पिलाना को बनाया स्वच्छ और सुंदर

पिलाना, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। स्वायतशासी संगठन मेरा युवा भारत के तत्वाधान में सीएचसी पिलाना में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत श्रमदान कर स्वच्छता को जीवन में अपनाने का संकल्प दोहराया। युवाओं ने अभियान में शामिल होकर स्वैच्छिक योगदान देते हुए बागपत को स्वच्छ बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। पिलाना में आयोजित हुए अभियान का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ सत्यवीर सिंह ने नेहरू इंटर कॉलेज से किया।   जहां से सुषमा त्यागी के नेतृत्व में युवा स्वयंसेवकों ने स्वच्छता रैली निकाली। रैली में युवाओं ने स्वच्छता प्रेरक नारे लगाए और ग्रामीणों को जागरूक किया। युवाओं की रैली सीएचसी पिलाना पहुंची ,जहां युवाओं ने स्वैच्छिक श्रमदान करते हुए परिसर में बिखरे कूड़े, कचरे, प्लास्टिक को एकत्रित किया। इस दौरान युवाओं ने पांच पांच सदस्यों की टीम बनाकर कार्य किया। जहां दो युवाओं ने पॉलीथिन संभाली, वहीं अन्य ने कूड़े कचरे को एकत्रित कर पॉलीथिन में डाला।   सुषमा त्यागी ने इस दौरान युवा स्वयंसेवकों को अभियान के उद्देश्य और स्वच्छता की अहमियत के विषय में जागरूक किया। श्रमदान के बाद डॉ सत्यवीर सिंह ने युवाओं को स्वच्छता को आदत बनाने और महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए स्वच्छ भारत से विकसित भारत लक्ष्य प्राप्ति में योगदान देने का संकल्प दिलाया। श्रमदान उपरांत युवाओं ने नेहरू इंटर कॉलेज परिसर में भी स्वच्छता अभियान संचालित किया।   अभियान में यूथ लीडर अमन कुमार ने मेरा युवा भारत प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं को विकसित भारत वॉलंटियर के रूप में पंजीकृत कराया। अभियान में सर्वश्रेष्ठ योगदान वाले स्वयंसेवकों को अमन कुमार द्वारा मेरा युवा भारत बैज से सम्मानित किया गया। इस दौरान सीएचसी पिलाना से डॉ सुधीर शर्मा, डॉ विशाल, डॉ पूजा, नेहरू इंटर कॉलेज पिलाना से बिजेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षा, लिपिक वीरेंद्र कौशिक, राधा पाल कला अध्यापक, रोहित चौधरी, मीना त्यागी का योगदान रहा।   *बरनावा लाक्षागृह की होगी सफाई*   जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि, मंगलवार को बरनावा लाक्षागृह में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाएगा ,जिसमें सभी स्वयंसेवक स्वैच्छिक श्रमदान हेतु आमंत्रित हैं। अभियान की सफलता में अग्रणी योगदान देने वाले सर्वश्रेष्ठ युवा स्वयंसेवकों को दो अक्टूबर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

ग्यारह हजारी बिजली लाइन के टूटे पडे तारों की चपेट में आने से भैंसे की मौत

बागपत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कई दिनों से टूटे पडे बिजली के तारों की चपेट में आकर भैंसे की हुई मौत। बोगी चालक ने कूदकर जान बचाई।पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज। ईंट ढुलाई कर जीवन यापन करने वाला युवक बडे सवेरे भैंसा बोगी लेकर भट्टे से ईंट भरने के नाम का चला था। रास्ते में कई दिनों से टूटे पडे 11 हजारी बिजली लाइन के तारों को ठीक कराने की सुध बिजली विभाग द्वारा न लिए जाने के चलते भैंसा उनकी चपेट में आ गया। जैसे ही कृष्णपाल प्रजापति के बेटे ( चालक) ने देखा कि, भैंसा बिजली के करेंट से छटपटा रहा है।    तो उसने झट से बोगी से कूदकर जान बचाई। बाद में मौके पर पहुंचे लोगो ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर आक्रोश जताया तथा पीड़ित गरीब परिवार को क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा दिए जाने की मांग की। कृष्णपाल प्रजापति का लड़का प्रधान आज सुबह 6:00 भैंस बोगी से ईट लेने गया था बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कई दिन से 11 हजारी तार जमीन पर टूटे पड़े थे उनकी चपेट में आकर वैसे की मृत्यु हो गई और खुद को बुद्धि से खुद कर अपनी जान बचा पड़ी अब तक बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी मौका मुहाने पर नहीं पहुंचा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

जिलाधिकारी ने कोषागार के डबल लॉक के अर्द्धवार्षिक अवशेषों का किया सत्यापन

बागपत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 के  कोषागार के डबल लॉक के अवशेषों का अर्धवार्षिक सत्यापन किया, साथ ही उन्होंने कार्यालय का भी निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने  निर्देश दिए कि, जो बिल प्राप्त हुए हैं, उन सभी का निस्तारण हो जाए । कोई भी कार्य लंबित न छोड़ा जाए । उन्होंने पेंशनर्स के बारे में भी कहा कि, किसी भी पेंशनर्स की कोई समस्या नहीं रहनी चाहिए व पेंशनर्स को प्राथमिकता पर लेकर उनका कार्य को किया जाए । इस दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का भी निरीक्षण किया।    तथा कलेक्ट्रेट परिसर की साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक पेड़ पर नेम प्लेट लगाई जाए और पौधे को आकर्षक बनाया जाए । जगह-जगह स्थान पर बेंच भी स्थापित की जाएं।  जगह-जगह लटकी हुई वायरिंग को उन्होंने तत्काल व्यवस्थित तरीके से ठीक कराया जाने के निर्देश दिए। कहा कि, पेड़ पौधों की सफाई कर इसे उपवन के रूप में स्थापित किया जाए, इसके बाद इसे एक अच्छा नाम दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह, सहायक कोषाधिकारी आनंद शर्मा ,कोषागार लेखाकार रामनाथ सहित आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

आश्वासन समिति के चैयरमेन के रूप में विधायक का एक और कीर्तिमान, होगा छपरौली- पुसार मार्ग का चौडीकरण

बागपत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार के आश्वासन समिति के अध्यक्ष बनने के बाद से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान तथा जनभावना का सम्मान तेजी से हो रहा है। यही कारण है कि, जहां छपरौली के चौ चरण सिंह महाविद्यालय को अपग्रेड होने का उपहार मिला वहीं अब छपरौली से पुसार तक के मार्ग के चौडीकरण और सुदृढ़ीकरण को भी मंजूरी मिल गई है।    उत्तर प्रदेश लोकनिर्माण विभाग द्वारा छपरौली के चैनेज शून्य से 11.550 किमी तक के मार्ग का चौडीकरण के साथ ही सुदृढ़ीकरण भी होगा । निर्माण के बाद मार्ग की चौडाई 7 मीटर हो जाएगी, जिसपर वाहनों के आवागमन में अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी। इस मार्ग के निर्माण पर लगभग 2317.77 लाख खर्च होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि लाभान्वित होने वाले डेढ दर्जन से अधिक गांवों में छपरौली कस्बे से लेकर किशनपुर बराल, गांगनौली, दोघट, पुसार आदि प्रमुख हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

सभासद विक्रांत तोमर बने श्रमिक एसोशिएशन बागपत के महासचिव

बड़ौत,  01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)।  नगरपालिका के वार्ड 13 के सभासद विक्रांत तोमर को बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। कानूनी सलाहकार व शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर के आवास पर हुई बैठक में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया।बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष प्रवीण वर्मा व संचालन जितेन्द्र तोमर ने किया।   बैठक में निर्णय लिया गया कि, हर बुधवार दुकानों पर सम्पर्क कर श्रमिक एसोशिएशन बागपत में अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ा जायेगा तथा अपने साप्ताहिक अवकाश की लड़ाई मजबूती से लडी जाएगी। श्रमिकों से अपील की गई कि, वो श्रम रोजगार कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।   *श्रमिको के आयुष्मान चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाए जाएंगे*   बैठक में बताया गया कि, पंजीकृत श्रमिकों के आयुष्मान चिकित्सा कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू होगी तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी श्रमिकों को दिलाया जाएगा।बैठक में उक्त भरोसा बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के नव मनोनीत महासचिव ने दिलाया।बैठक में अमित कुमार सचिन अर्जुन भागीरथ सोहन शर्मा सोनू रोहिल्ला प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

वैन ने मारी बाइक में टक्कर, पति पत्नी घायल, गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती

चांदीनगर, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रटौल -ढिकोली मार्ग पर ईपीई के पास एक वैन ने बाइक सवार दम्पत्ति को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गये । राहगीरों की मदद से दोनो को पिलाना सीएचसी पर भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है।   चमरावल निवासी दिनेश पुत्र श्याम सिंह अपनी पत्नी योगिन्द्री के साथ बाइक सवार होकर चमरावल से मुबारिकपुर धान काटने के लिए जा रहा था। जब वह ईपीई के अन्डरपास के समीप पहुंचा, तो पीछे से आ रही एक वैन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों पति पत्नी बाइक सहित दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गये । राहगीरों ने देखा ,तो दौडकर उन्हें उठाया और पिलाना सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां दोनो की हालत गम्भीर बनी हुई है । उधर वैन चालक वैन छोडकर फरार हो गया ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

कंडेरा गाँव में बिजली बिलों के गलत भेजने व जेई के व्यवहार से परेशान ग्रामीणों की पंचायत, दी चेतावनी

बडौत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के कंडेरा गाँव मे बिजली कर्मचारियों के माहवार, समय से सही बिल न निकलाने व गलत बिल भेजने को लेकर ग्रामीण पंचयात घर पर इकट ठा हुए। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि, कंडेरा बिजलीघर पर तैनात जेई का व्यवार ठीक नहीं हैं। पंचायत में कहा गया कि, पहले तो मीटर रीडर हर महीने डोर टू डोर बिल निकलाने नहीं जाते, वे अपने घर बैठ कर लोगो के उलटे सीधे बिल भेज देते हैं ।   ज़ब उसकी शिकायत जेई से करने जाते हैं, तो जेई उन्हें डांट फटकार कर भगा देते हैं । उल्टा मीटर मे गड़बड़ी की बात कह कर मुकदमा कराने की बात करते हैं । पंचायत में चेतावनी देते हुए कहा गया कि,अगर बिल समय से और ठीक नहीं निकाले गए तो गाँव के लोगों द्वारा कंडेरा बिजली घर पर तालाबंदी कर धरना दिया जायेगा । इस मोके पर ग्रामीण कपिल देव, जितेंद्र, लल्ला, संदीप, प्रेम, रामपाल, रमेश, देवेंद्र, सतेन्द्र जयकुमार, सुमित आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

बागपत के विकास के लिए लगा दूंगा जी-जान: डॉ राजकुमार सांगवान

बागपत, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)।  रविवार को बंदपुर गांव में रालोद सांसद डॉ राजकुमार सांगवान और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ दोनों का अभिनंदन किया गया, जो उनकी लोकप्रियता और सामाजिक समर्थन को दर्शाता है। स्वागत कार्यक्रमों के क्रम में ग्राम बुढ़ेडा और ग्राम बली में भी जोरदार स्वागत हुआ। सांसद डॉ सांगवान ने इस मौके पर कहा कि, वे बागपत के विकास के लिए जी-जान से काम करेंगे।   उन्होंने किसानों की समस्याओं, पेयजल आपूर्ति, सड़क परिवहन में सुधार की जरूरत और युवाओं के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से उन्हें कामयाब बनाने की बात कही।साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि, उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास और यहां के लोगों की कठिनाइयों का समाधान कराना है। जिला अध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने राष्ट्रीय लोकदल के संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने पार्टी के सुप्रीमो जयंत चौधरी की नीतियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि।   चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों पर पार्टी सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि, रालोद किसानों, मजदूरों और पीड़ित लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। समारोह में राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठिना, डॉ कुलदीप उज्ज्वल, अश्वनी तोमर, जय किशोर, करतार पहलवान, जोगेंद्र भाटी, विकास, नरेंद्र, बिजेंद्र भाटी, पूर्व अध्यक्ष भाजपा सूरज पाल, नरेंद्र भाटी, देविन्दर भाटी, ब्रजपाल राणा, मा पहलाद , अमित चिकारा, अभिषेक आदि भी उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024

सांकरौद में सर्वसम्मति से चुने गए डेलीगेट, पंचायत में किया गया फैसला

खेकड़ा, 01 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। सांकरौद गांव में आयोजित पंचायत में सर्वसम्मति से गन्ना मिल और सोसाइटी के डेलीगेट चुन लिए गए। वक्ताओं ने किसानों के हित में कार्य करने का संदेश दिया। सांकरौद गांव में रविवार को किसानों की पंचायत का आयोजन हुआ।   इसमें सहकारी सोसाइटी और गन्ना मिल के लिए चार डेलीगेट के चयन के लिए आपसी चर्चा हुई। इसके बाद सर्वसम्मति से मिल डेलीगेट के लिए राममेहर सिंह और जगपाल सिंह, सोसाइटी डेलीगेट के लिए विपिन कुमार व रविन्द्र कुमार को चुन लिया गया।  पंचायत ने चारों नामों पर सर्वसम्मति से मोहर लगा दी।    वक्ताओं ने किसान हित में कार्य करने का संदेश दिया। चौधरी नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई पंचायत का संचालन वेदपाल सिंह ने किया। पंचायत में ग्राम प्रधान इन्द्रजीत सिंह, पूर्व प्रमुख जितेन्द्र धामा, मनबीर सिंह, महिपाल सिंह, प्रवीण, बोबी, रामपाल, कंवरपाल, हरबीर, रणसिंह, रघुबीर, नरेश, देवेन्द्र आदि शामिल रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 1, 2024