Other

महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रणेता अग्रवाल समाज में यही भावना विद्यमान

बागपत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अग्रवाल कुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन का जन्म भगवान राम के पुत्र कुश की 34 वीं पीढ़ी में क्षत्रिय वंश में 5178 वर्ष पूर्व अश्वनी माह के प्रथम नवरात्रि के दिन हुआ। यज्ञ में पशु बलि देने से इनकार कर अपने वैश्य वर्ण अंगीकार किया व अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों की स्थापना की। जयंती के अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आरती उतारी गई ।    इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रथम प्रणेता थे।सर्वप्रथम अपने अग्रोहा गणराज्य में आने वाले परिवारों को ₹1 और एक ईट की परंपरा प्रारंभ की, जिससे वह व्यक्ति ₹1 लाख से व्यापार और 1 लाख ईटों से घर बना लेता था। बताया कि उनके संस्कारअग्रवाल समाज में निहित हैं। कहा कि, देश में सबसे ज्यादा शिक्षण संस्थान, अस्पताल, धर्मशाला भी अग्रवाल समाज द्वारा ही चलाई जा रही हैं।    इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी विनोद गोयल भट्टे वाले प्रमोद सिंगल महाराजा अग्रसेन कॉलेज जितेंद्र सिंगल दीपक गोयल नगर अध्यक्ष अग्रवाल सम्मेलन अग्रवाल मंडी मनोज मित्तल राधेश्याम अग्रवाल डॉक्टर रामलाल प्रमोद जैन सचिन सिंघल अंकित जिंदल विभोर जिंदल नरेश अग्रवाल विनोद सिंगल अंकित गोयल सतीश जिंदल  गौरव आर्य सहित अनेक अग्र बंधु उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

सशक्त नारी, सशक्त प्रदेश: बागपत में विकास भवन से मिशन शक्ति के पांचवे चरण का हुआ शुभारंभ

बागपत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मिशन शक्ति: नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन अभियान के पांचवें चरण का शुभारंभ विकास भवन सभागार से किया गया, जहां जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अगले 90 दिनों तक जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर युवतियों एवं महिलाओं को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। दूसरी ओर विद्यालयों व विकास भवन में लैंगिक समानता की गोष्ठी का आयोजन किया गया।   मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, नगर विकास विभाग, महिला कल्याण विभाग, युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, यूथ क्लब एवं मंगल दल द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशालाओं का आयोजन कर शासन की मंशा के अनुरूप सशक्त नारी, सशक्त प्रदेश के लक्ष्य पर जनसहभागिता से कार्य किया जायेगा। मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण जन जागरण के कार्यक्रम प्रत्येक ग्राम पंचायत और वार्ड में आयोजित होंगे।   मिशन शक्ति अभियान में महिला सुरक्षा पर संगोष्ठी, महिला केंद्रित योजनाओं का प्रचार प्रसार, महिला हिंसा एवं अन्य शिकायतों हेतु संचालित हेल्पलाइन नंबर, महिलाओं में स्वउद्यमिता के विकास, महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता, महिलाओं को स्वरोजगार अवसरों की जानकारी देने, ड्रॉपआउट बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने, महिलाओं को डिजिटल और वित्तीय साक्षरता देने, कौशल विकास प्रशिक्षण देने हेतु विशेष जोर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी मिशन शक्ति अभियान में सम्मानित किया जाएगा।   जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शारदीय नवरात्र पर मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण की शुरुआत करते हुए कहा कि ,बागपत की नारी शक्ति में अद्वितीय ताकत, साहस और दृढ़ता है, जिसके बल पर विभिन्न क्षेत्रों में बागपत की युवतियों एवं महिलाओं ने जिले का नाम रोशन किया है, जिसमें शिक्षा, खेल, स्वरोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में नारी शक्ति ने परचम लहराया है। मिशन शक्ति के पंचम चरण के दौरान जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय व प्रेरणादायक कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।   क्योंकि सशक्त नारी से ही सशक्त जनपद का नवनिर्माण होगा और नारी शक्ति की सफलता की कहानियों का संकलन कर बुकलेट बनाई जायेगी। साथ ही मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार पर जोर दिया जायेगा। मिशन शक्ति शुभारंभ के अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी, समस्त ईओ मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

9 दिवसीय श्री शांति भक्ति अनुष्ठान और महावीर जिन अर्चना शुरू, 12 को समारोह के साथ होगी संपन्न

बड़ौत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। ससंघ चातुर्मास कर रहे जैनमुनि विशुभ्र सागर महाराज के पावन सानिध्य में अजितनाथ सभागार मंडी में जैन श्रद्धालुओ द्वारा श्री शांति भक्ति अनुष्ठान का आयोजन किया गया। आचार्य विमर्श सागरमहाराज के शिष्य मुनि विशुभ्र सागर महाराज व संघ के द्वारा भक्ति भाव से शांति भक्ति पूजन कराई गयी। पूजन का सौभाग्य सुभाष चंद विपिन जैन को प्राप्त हुआ।   साथ ही सैकड़ों जैन श्रद्धालुओ द्वारा भी शांति भक्ति पूजन की गयी। इस अवसर पर मुनि विशुभ्र सागर मुनिराज ने कहा कि, जो भी भक्तजन विधि विधान से श्री शांति भक्ति अनुष्ठान करेंगे, उनके सभी कष्टो का निवारण जिनेंद्र भगवान की भक्ति के फल से होगा।अनुष्ठान मे डिंपल जैन, इंद्राणी जैन, त्रिशला जैन, सुधीर जैन, वरदान जैन, शुभम जैन, पीयूष जैन आदि उपस्थित थे।           शाम को भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में भगवान महावीर दीप अर्चना का आयोजन अजित नाथ सभागार में किया गया, जिसमें आठ जैन परिवारों द्वारा एक-एक दीपक मांडले पर समर्पित किया गया और अंत में आचार्य की आरती के साथ दीप अर्चना का संपन्न हुई। मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि, 11 अक्तूबर तक प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे और शाम 6:30 बजे से अजितनाथ सभागार मंडी बड़ौत में नौ दिवसीय शांति भक्ति अनुष्ठान और महावीर दीप अर्चना का आयोजन मुनि संघ के सानिध्य मे होगा, जिसका समापन 12 अक्टूबर को शांति विधान से होगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर सम्पन्न

बड़ौत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रवाल सेवा संस्थान बड़ौत एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा पंचवटी मंदिर स्थित वैष्णव धर्मशाला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। नोएडा के जेपी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने शिविर में स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं, जिससे सैकड़ों लोगों को लाभ मिला। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि रालोद नेता व नपा अध्यक्षा पति अश्वनी तोमर ने किया, जिन्होंने इस तरह के सामाजिक सेवा कार्यों की प्रशंसा की।   दीप प्रज्वलन की पवित्र रस्म सुरेंद्र मित्तल द्वारा संपन्न हुई, जबकि शिविर के प्रारंभ में पुरुषोत्तम गर्ग ने सभी अतिथियों और सहभागियों का हृदय से स्वागत किया। शिविर के सफल आयोजन में विशेष सहयोग प्रदीप गुप्ता और बलदेव अग्रवाल का रहा, जिन्होंने इस सेवा कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन सचिन कुमार गुप्ता ने किया, जिन्होंने अपने संबोधन में महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर जोर देते हुए समाज में एकता, सेवा, और समर्पण के महत्व को रेखांकित किया।   कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष डॉ योगेश जिंदल ने बताया कि, अग्रवाल समाज हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम में निरंतर भाग लेता रहता है । स्वास्थ्य शिविर में आयुष गुप्ता अध्यक्ष, प्रियांशु गुप्ता कोषाध्यक्ष, संजय गुप्ता महामंत्री, सतेंद्र गुप्ता, वैभव गुप्ता, अर्चित गुप्ता, दीपक गुप्ता, नितिन गर्ग, अमन गुप्ता, दीपक गोयल, और रोबिन गोयल ने अपनी सेवाएं प्रदान कर शिविर को सफल बनाने में अमूल्य योगदान दिया।इस आयोजन ने न केवल जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि यह समाज सेवा के माध्यम से महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों को आत्मसात् करने का एक आदर्श उदाहरण भी बना।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

मुकेश वर्मा बने राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के प्रदेश मंत्री

बड़ौत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। शहर में मुकेश वर्मा प्रधान जी के प्रदेश मंत्री बनाए जाने संबंधी नियुक्ति पत्र दिए जाने का कार्यक्रम समारोह पूर्वक हुआ, जिसे देने के लिए पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सोनी का जोरदार स्वागत किया गया।इस मौके पर विभिन्न संगठनों के  पदाधिकारी भी मौजूद रहे तथा प्रदेश उपाध्यक्ष को शाल एवम् फूल मालाएं पहनाते हुए संगठन और समाज कके लिए उनकी सेवाओं की सराहना की गई।    समारोह में सोनार समाज के प्रधान भागीदारी मंच के प्रदेश मंत्री ने मुकेश वर्मा ने आश्वासन दिया कि मुझे प्रदेश की जो जिम्मेदारी दी गई है, उसपर में खरा उतरूंगा और समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा ने भी प्रदेश मंत्री मुकेश वर्मा जी का स्वागत किया। समारोह में प्रवीण रुहेला जिला अध्यक्ष, प्रवीण वर्मा, अंकित वर्मा, रमेश वर्मा, राजेंद्र, संजीव, बिजेंद्र शर्मा, दीपक मास्टर, राजकुमार, अनुज कुमा गांधी आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

चेयरपर्सन नीलम धामा ने उठाई झाड़ू, साफ सफाई करते हुए किया महात्मागांधी का स्मरण

खेकड़ा, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगर पालिका परिषद ने गांधी जयंती पर कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाया। चेयरपर्सन नीलम धामा ने भी सफाई कर्मियों के साथ गली मोहल्ले में साफ सफाई कर महात्मा गांधी का भावपूर्ण व कर्मप्रधान स्मरण किया। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती विशेष सफाई अभियान के जरिए मनाई गई।   चेयरपर्सन नीलम धामा ने सुबह नगर पालिका कार्यालय पर राष्ट्र ध्वज फहराया। गोष्ठी में दोनों जननायक के जीवन पर प्रकाश डाला। देश की एकता अखंडता और उन्नति के लिए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद कस्बे में विशेष सफाई अभियान चला। इसमें स्वयं चेयरपर्सन ने सफाई कर्मियों के साथ झाड़ू लेकर सफाई की। सभासद और समाजसेवी भी उनके साथ गंदगी समेटने में जुटे रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

पिटबुल कुत्ते ने आधा दर्जन से अधिक पालतू जानवरों को किया घायल

बालैनी, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के मतानतनगर गांव में पिटबुल कुत्ते ने पिछले एक सप्ताह में आधा दर्जन पालतू जानवरों पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया है। पिटबुल कुत्ते की वजह से गांव के ग्रामीणो में भी दहशत का माहौल हो गया है। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत डीएफओ से की है। क्षेत्र के मतानतनगर गांव मे एक दबंग युवक ने पिटबुल कुत्ता पाल रखा है, जिसके चलते गांव मे दहशत का माहौल है।   यह कुत्ता पिछले एक सप्ताह मे आधा दर्जन बकरो और एक घोड़े पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। बताया कि, ग्रामीण जब उस दबंग युवक से उसके कुत्ते की शिकायत करते हैं, तो उल्टा वह उनके साथ ही गाली- गलौच कर उन्हें भगा देता है। कुत्ते के चलते गांव के ग्रामीण दहशत मे हैं और उन्होने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की।वहीं ग्राम प्रधान जयकुमार सहरावत ने भी डीएफओ से मामले की शिकायत की है और इस खूंखार कुत्ते से निजात दिलाने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

राष्ट्रीय पर्व पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

बागपत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ। भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने वाले महापुरुष  राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 155 वी जयंती बागपत मे धूमधाम से मनाई गई, जिसमें जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी व महात्मा गांधी जी की चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया।   जिलाधिकारी ने महापुरुषों के विचारों और सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सदैव हम सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि, हम सभी को इन महान विभूतियों के आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। महात्मा गांधी का सत्य और अहिंसा का मार्ग तथा शास्त्री जी का ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा, उतना ही प्रासंगिक है, जितना उनके समय में था। कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण,कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख से कहा कि।   जीवन में जो भी करने का अवसर पर मिला है उसे सादगी ईमानदारी सत्य निष्ठा के साथ करना चाहिए और सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी से समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित होने की अपील की और महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, कलेक्ट्रेट प्रभारी प्रथम मनीष यादव, निकेत वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह सहित सम्मानित उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

निरपुडा के जंगल में तेंदुए के शावक नहीं, जंगली बिल्ली के दो बच्चे हैं

बागपत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद के निरपुडा गाँव में तेंदुए के शावक होने की अफ़वाह व विडियो वायरल होने को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुँची। टीम ने देखा, बरगद के पेड़ के नीचे फिशिंग कैट के दो बच्चे थे । उप वन क्षेत्राधिक़ारी बड़ौत एवं पुलिस ने गाँव वालों को समझाया कि।    यह तेंदुए के शावक नहीं हैं, बल्कि फिशिंग कैट जंगली बिल्ली के बच्चे हैं। इस दौरान टीम ने लोगों को फ़ोटो भी दिखाए और फिशिंग कैट एवं तेंदुए के शावक में क्या अंतर होता है, यह भी बताया। साथ ही लोगों से अपील की है कि, कृपया इन बच्चों से दूर रहें और छुए नहीं ।    बताया कि, वन विभाग की टीम तब तक मौक़े पर निगरानी रखेगी, जब तक बच्चों की माँ इनको अपने साथ न ले जाये । झूठी अफ़वाह फैलाने एवं डर का माहौल बनाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जायेगी । वन विभाग की टीम द्वारा समझाने पर गाँव वाले चले गये ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024

महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ ध्वज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

बड़ौत, 04 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर ध्वज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ संजय एग्रीकल्चर इंडस्ट्री से किया गया। संगठन के कार्यकर्त्ताओ ने वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी युगल किशोर गर्ग को प्रथम ध्वज देकर बड़ौत में वितरण की शुरुआत की। इस अवसर पर युगल किशोर गर्ग ने कहा कि, महाराजा अग्रसेन समाजवाद के जनक थे, हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।   भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि, समाज को जोड़ने की प्रेरणा महाराजा अग्रसेन के आदर्शों से मिलती है।सगठन के राष्ट्रीय सचिव सचिन गुप्ता ने बताया कि, 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती पर संगठन वैश्य समाज के घरो तक ध्वज वितरण करेगा । इस अवसर पर राममोहन गुप्ता, नितिन गुप्ता, संजय गर्ग, सचिन गुप्ता, विवेक गुप्ता, अंकित सिंघल, सुजल गोयल आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 4, 2024