State

ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन कार्यकारिणी का परिचय पत्र वितरण समारोह, एकजुटता का आह्वान

बड़ौत, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में रविवार को ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन की जनपद बागपत इकाई की बैठक में कार्यकारिणी के लिए पहचान पत्र का वितरण किया गया।   बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महामन्त्री हरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय संयोजक दयाचंद वर्क, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज कलीना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश तोमर, प्रदेश कार्यकारिणी से धर्मपाल गिरी, विश्व बंधु शास्त्री आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारों की समस्याओं को उठाया एवं सभी को एकजुटता का परिचय देने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामटेक शर्मा को सभी अतिथियों ने सम्मानित किया।   परिचय पत्र प्राप्त करने वाले सभी पत्रकारों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया बैठक। की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील चौहान व संचालन जिला महामंत्री अनिल शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुकेश पंवार, संदीप दहिया, डॉ राजीव गुप्ता, अनिल शर्मा, अमित जैन,प्रमोद पवार,सुरेन्द्र मलनिया ,विजेंद्र राणा, बिजेंदर, ओम दत्त शर्मा, अमित जैन, विपुल, विवेक, आकाश, विनीत आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

admin

Oct 21, 2024

दोघट पुलिस ने अवैध पटाखा तस्करी करते हुए दो को किया गिरफ्तार

बागपत, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान 1 अवैध विस्फोटक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से लगभग 130 किग्रा अवैध पटाखे व तस्करी में प्रयुक्त एक गाडी टाटा गोल्ड नं डीएल 01एल ए एच -5550 बरामद ।   दूसरी ओर थाना दोघट पुलिस ने भी 1 अवैध विस्फोटक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 23 किग्रा अवैध पटाखे बरामद किए गए। मदनमोहन पुत्र रामगोपाल दिल्ली के करतार नगर का रहने वाला है।   जबकि विवेक पुत्र मंगल सेन दोघट कस्बे की पट्टी भोजान का निवासी है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चेतावनी दी है कि, अवैध पटाखे की तस्करी का धंधा पनपने नहींं दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 21, 2024

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल द्वारा समाज को कुरीतियों से दूर रखने का आह्वान

खेकड़ा, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में आयोजित अग्रवाल समाज के सम्मेलन में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि, समाज से कुरीतियों को समाप्त कर एक बेहतर समाज बनाने की ओर कदम उठाना होगा।इसके लिए समाज सेवी संगठन आगे आएं और अपने प्रयास जारी रखें। महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयंती पर शनिवार को कस्बे के लक्ष्मी गार्डन में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन हुआ। इसमें शामिल होने आए दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने समाज के लोगों को सम्बोधित किया।   उन्होने कहा, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी कराएं। समाज को नशे, दहेज आदि कुरीतियों से दूर रखें। शादियों में अपार धन खर्च कर दिखावा ना करें।  कहा कि ,देश की आर्थिक व्यवस्था में अग्रवाल समाज अपना बडा योगदान देता है। समाज के सम्मान के लिए एकजुटता बनाकर जनसेवा में लगे रहें। इस दौरान बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उद्यमी संजय सिंघल, मुकेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, सचिन गुप्ता आदि शामिल रहे।   *कई स्थानों पर हुआ स्वागत*   दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल का कस्बे में कई स्थानों पर स्वागत हुआ। गुरुकुल विद्यापीठ के प्रबंधक मुकेश गुप्ता ने अपने प्रतिष्ठान पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। उनको हैंडलूम उद्योग का भ्रमण कराया। उद्योग संचालन में आ रही समस्यों से भी अवगत कराया। इस दौरान कस्बे के प्रमुख पावरलूम उद्यमी योगेन्द्र जैन, गौरव जैन, प्रवीण जैन, तरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे। अर्वाचीन इंटर कालेज में धर्म संघ के तत्वाधान में रामनिवास गोयल को गीता और तुलसी माला प्रदान की गई। उनको शाल ओढाकर सम्मानित किया। इस दौरान उमेश शर्मा, पुनीत शर्मा, डा. मनोज धामा, अंकुर गौड़, अनुज शर्मा, अखिलेश शास्त्री आदि ने स्वागत किया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 21, 2024

प्रेमिका के वियोग में प्रेमी ने खाया जहर, गम्भीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

खेकड़ा, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के साकरौद गांव के एक युवक ने प्रेमिका के वियोग में आत्महत्या करने के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीरावस्था में उपचार के लिए उसे दिल्ली के एक अस्पताल ले जाया गया।   क्षेत्र के साकरौद गांव के एक युवक के पिछले दिनों गाजियाबाद की युवती के साथ प्रेम संबंध बन गए थे। तभी दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए शादी करने का निर्णय कर लिया था। इसके बाद युवक प्रेमिका को भगाकर अपने घर सांकरौद ले आया था। पता चलने पर शुक्रवार को प्रेमिका के परिजन साकरौद गांव पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए।   प्रेमिका के जाते ही वह उसके वियोग में पागलों जैसी स्थिति में पहुंच गया। रात में उसने घर में रखी सल्फास की गोलियां खा ली। परिजनों को जब तक पता चला उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। परिजन तुरंत ही उसे लेकर खेकड़ा अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसे दिल्ली के तेगबहादुर अस्पताल भेजा गया। जहां युवक की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 21, 2024

डाइवर पलक शर्मा एशियन डाइविंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 21 अक्टूबर को चाइना रवाना होंगी

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। एशियन डाइविंग चैंपियनशिप का आयोजन चाइना के ग्वांग्झू में होने जा रहा है। इस डाइविंग प्रतियोगिता में एशियाई देशों के डाइवर अपनी सहभागिता करेंगे । भारतीय दल का नेतृत्व इस टूर्नामेंट में डाइवर पलक शर्मा करते हुए नजर आने वाली हैं। पलक शर्मा मूलतः मध्यप्रदेश की क्लीन सिटी इंदौर की रहने वाली हैं । अपने 8 साल की उम्र से डाइविंग को पैशन बना चुकी पलक शर्मा ने अपने 9 साल के इस सफर में अब तक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 पदक जीत चुकी हैं, जिनमें से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 4 स्वर्ण, 5 रजत और 1 कांस्य पदक सहित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 29 स्वर्ण, 8 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। सन 2018 में मात्र 12 साल की उम्र में पलक शर्मा ने राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पदक जितना शुरू कर दिया था।   और उसके बाद से जो ये जितने का सिलसिला शुरू हुआ वो अब तक निर्बाध रूप से निरंतर जारी है । बेहद कम उम्र में ही इस प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी पलक शर्मा ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जितने के साथ कई पुरस्कार भी अपने नाम कर चुकी हैं जिनमें से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 और मध्य प्रदेश का सर्वोच्च पुरस्कार एकलव्य पुरस्कार 2022 शामिल है । पलक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अति महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर भी है । इस एशियन डाइविंग चैंपियनशिप में शामिल होने से ठीक 5 दिन पहले ही पलक को एक बेहद कठिन दौर से गुजरना पड़ा है जिसमें उनके दादाजी का देहांत हो गया है । इस कठिन परिस्थिति और आघात के बावजूद मात्र 5 दिन में ही पलक ने।    इस टूर्नामेंट के लिए सहमति देकर एक मिसाल कायम किया है । पलक ने कहा कि दादाजी मुझे बेहद प्रिय थे और अब इस टूर्नामेंट में उनके सम्मान के लिए पदक जीतने पर ही हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा । कई लोगों ने इस कठिन परिस्थिति में टूर्नामेंट छोड़ने की सलाह दी लेकिन पलक ने कहा कि नहीं जब सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी अपने पिता की मौत पर देश के लिए खेल कर शतक बना सकते हैं तो वो क्यों नहीं खेल सकती ? वो टूर्नामेंट में हिस्सा अवश्य लेंगी । और इसी संकल्प के साथ पलक शर्मा  चाइना में आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए अपनी सहमति दे दीं । अब वो इस टूर्नामेंट में भागीदारी करने के लिए 21 अक्टूबर को दिल्ली से टीम के बाकी सदस्यों के साथ चाइना के लिए प्रस्थान करेंगी । यह जानकारी उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

admin

Oct 21, 2024

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पर्दे के पीछे चाहत खन्ना के उत्कृष्ट और प्रेरणादायक काम को डिकोडिंग

मुंबई, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अभिनेत्री चाहत खन्ना प्रतिभा का एक पावरहाउस और न केवल ऑन-स्क्रीन बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी एक ताकत रही हैं। बहुत सी महिलाएं जो ऑन-स्क्रीन अभिनेत्रियों के रूप में काम करती हैं, वे समाज और उसके आसपास क्या हो रहा है, इसके बारे में बहुत सक्रिय हुए बिना मुख्य रूप से उस पर ध्यान केंद्रित करती हैं। हालाँकि, यही बात चाहत को अपने अधिकांश समकालीनों से अलग बनाती है। न केवल ऑन-स्क्रीन, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी, चाहत एक वास्तविक जीवन के 'नायक' और प्रेरणा के रूप में उभरी हैं।   जो बड़े पैमाने पर समाज के लिए चमत्कार करने के लिए आत्म-विश्वास द्वारा निर्देशित उनके मजबूत सिद्धांतों और जीवन के मूल्यों के लिए धन्यवाद है। वह साहसी, सर्वोच्च ईमानदार और सीधी स्वभाव की है, और उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह कभी भी अपने शब्दों को कम नहीं करती है। ऐसे समय में जब विभिन्न कलाकार ट्रोल और नकारात्मक निर्णयों के डर से सार्वजनिक रूप से अपनी राय व्यक्त करने से डरते हैं, चाहत हमेशा उन विभिन्न मुद्दों के बारे में अपनी दिल की बात कहती हैं जिन्हें सुर्खियों में लाने की आवश्यकता होती है।   कुछ ऐसा जिसे हमेशा उनके प्रशंसकों और प्रशंसकों की वफादार सेना द्वारा सराहा गया है।चाहे वह महिलाओं की सुरक्षा और सामान्य रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने के बारे में बातचीत हो, सभी के लिए शिक्षा के बारे में बातचीत हो और साक्षरता के लिए संघर्ष हो, उन्होंने हमेशा विभिन्न मंचों पर खुद को व्यक्त करने के लिए अपना दिल लगाया है। एक उग्र, मजबूत और स्वतंत्र महिला की तरह, चाहत का हमेशा मानना रहा है कि असली ताकत हमेशा दिमाग में होती है और इसलिए, यदि आप अपने मन को चीजों को अपनी इच्छानुसार करने के लिए पैंतरेबाज़ी कर सकते हैं।   तो आप जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हैं। बहुत सारी सामाजिक और परोपकारी गतिविधियों के अलावा, जो वह इसके बारे में कोई शोर-शराबा किए बिना करती रहती हैं, एक उद्यमी के रूप में उनके एक निर्णय ने वास्तव में साबित कर दिया कि चाहत जैसा व्यक्ति युवाओं के लिए प्रेरणा का सर्वोत्कृष्ट स्रोत क्यों है। अतीत में 'एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीतने वाली अभिनेत्री का अपना स्थायी फैशन लेबल 'अम्मारज़ो' है और अनुमान लगाएं कि इसका सबसे अच्छा हिस्सा क्या है? कम से कम 5% और कभी-कभी इससे भी अधिक दान के उद्देश्य से सीधे बाहर जाता है।   उन्होंने पहले खुलासा किया है कि उनकी कमाई का एक हिस्सा एक ऐसे फाउंडेशन को जाएगा जो जरूरतमंद महिलाओं की मदद करता है और यह निश्चित रूप से इस तथ्य को साबित करता है कि वह वास्तव में जो कहती हैं और मानती हैं उस पर काम करती हैं। मजबूत, बहादुर और साहसी महिलाएं अन्य महिलाओं को बराबरी पर लाना निश्चित रूप से आज के समय की आवश्यकता है और तभी चाहत जैसे व्यक्ति यह साबित करते हैं कि जब जीवन आपको दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने का अवसर देता है, तो आपको इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहिए और जीवन में अच्छा 'कर्म' अर्जित करना चाहिए।    इन सब के अलावा, कोई भी कोविड-19 के दौरान उनकी प्रेरणादायक प्रतिज्ञा के बारे में बात कैसे नहीं कर सकता है, जहां उन्होंने जरूरतमंदों की मदद करने और उन्हें खिलाने के लिए दिन में केवल 1 भोजन करने का फैसला किया था? वह इस तरह की पहल करने वाली देश की पहली अभिनेत्रियों में से एक थीं और यह निश्चित रूप से आगे बढ़कर नेतृत्व करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। जबकि वह 'गुंग हो' जाने के बजाय समाज के लिए हर अन्य धर्मार्थ कार्य और परोपकारी गतिविधि को 'लो की' रखने में विश्वास करती हैं, एक उद्यमी के रूप में अपनी कमाई का एक हिस्सा दान में जाने के उनके निर्णय ने कई अन्य युवा उद्यमियों।    विशेष रूप से महिलाओं को इसी कदम का पालन करने और समाज के लिए अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है। तथ्य यह है कि एक उद्यमी के रूप में अपने काम के अलावा, वह एक पूर्णकालिक अभिनेत्री बनने का प्रबंधन करती है, जो एक एकल माता-पिता भी है, वास्तव में हमें विश्वास दिलाता है कि महिलाएं वास्तव में ताकत, अनुग्रह, दृढ़ संकल्प और अदम्य भावना का प्रतीक हैं। यहाँ उम्मीद है कि चाहत अपने जीवन में पेशेवर रूप से उत्कृष्टता अर्जित करना जारी रखेगी और जिस तरह से वह सबसे लंबे समय से कर रही है, अपने विभिन्न परोपकारी और सामाजिक कारणों से समाज में योगदान देना जारी रखेगी। काम के मोर्चे पर, अभिनेत्री के पास कुछ दिलचस्प काम हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही आदर्श समयसीमा के अनुसार की जाएगी। अधिक अपडेट के लिए बने रहें।   मुंबई-रिपोर्टर,(हितेश जैन)।

admin

Oct 21, 2024

From Rejections to Stardom: Meet Qaseem Haider Qaseem, the Poet Behind 'Tajjub Hai'

Mumbai, October 21, 2024 (UTN). If you've been enchanted by the soulful melodies of "Tajjub Hai," you're already familiar with the work of Qaseem Haider Qaseem. But who is the person behind these captivating lyrics? Let's take a closer look at Qaseem Haider Qaseem, the poet whose journey from rejection to recognition is nothing short of inspiring.   Qaseem Haider Qaseem, born Syed Qaseem Haider, has made a significant mark in the world of Urdu poetry and music. His recent hit, "Tajjub Hai," showcases his exceptional ability to blend traditional poetic elements with contemporary music, creating a track that resonates deeply with listeners. The road to success wasn’t always smooth for Qaseem.    Hailing from Najibabad, he moved to Mumbai with high hopes of making it big as a writer and actor.  However, the reality of the entertainment industry hit hard. Early auditions were fraught with challenges—harsh criticisms, demands for money, and overall rejection left him disheartened. "I started believing that I wouldn’t make it in acting and lost all hope," Qaseem recalls.   Despite these setbacks, Qaseem didn’t give up. Instead, he shifted his focus to writing and began ghostwriting songs to support himself. His perseverance paid off, leading him to write and produce his own music. His initial songs, "Beqaraar Maahi" and "Sambhal Jao," began to draw attention, setting the stage for his latest work.   "Tajjub Hai" is a testament to Qaseem’s growth and talent. The song’s evocative lyrics, combined with Harmaan Nazim’s soulful vocals and Sahajahn Shaikh Sagar’s impressive musical composition, have struck a chord with audiences. The song has been widely praised for its lyrical depth and emotional impact.   Qaseem’s acting career also continues to flourish.  He started with a role in Sikandar Mirza’s TV show *Hum Hain Sikandar* and has since appeared in films such as *Pledge to Protect* and *Hum Hai King*. His commitment to his craft and ability to overcome personal and professional obstacles have positioned him as a rising star in the industry.   From his humble beginnings in Sasaram, Bihar, to his impactful contributions in Mumbai’s entertainment scene, Qaseem Haider Qaseem’s story is a powerful reminder of the rewards of perseverance. As he continues to make waves with his poetic and musical endeavors, Qaseem stands as an inspiring figure for anyone who has faced rejection and hardship on their path to success.   Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).

admin

Oct 21, 2024

Ultimately, it’s about making health non-negotiable: Mishal Khan

Mumbai, October 21, 2024 (UTN). Actor-producer Mishal Khan says that although keeping up with his fitness is challenging due to his busy schedule, he ensures that he spends at least one hour working out. He said, “Staying fit amidst a busy schedule is all about consistency and making fitness a priority. I plan my workouts, ensuring I spend at least one hour at the gym, even on hectic days.   Also keep my meals balanced and stay well-hydrated throughout the day to support my energy levels. Ultimately, it’s about finding what works for you and making health non-negotiable. I make self-care a priority – mental health matters.”  “My fitness regime gives me boundless energy and mental clarity. Regular exercise boosts my mood and reduces stress levels.   Fitness helps me feel more alert, focused, and productive throughout the day,” he added. He follows a balanced diet that helps him stay on track with his fitness goals, even when life gets busy. “I focus on whole foods, plenty of protein, and staying hydrated. My meals are nutrient-dense, meaning they’re rich in the vitamins and minerals my body needs to function at its best.    This helps me stay energized and perform optimally throughout the day,” he said. “I also practice portion control and meal prep to avoid making unhealthy choices when I’m pressed for time. My diet isn’t about restricting myself but rather giving my body the fuel it needs to stay strong and active. Balance is key, and I allow myself treats occasionally while keeping my overall nutrition in check,” he added.   But like everyone else, he agrees that there are days when he doesn’t feel like working out, but he pushes himself to do it anyway. “I’ve realized that fitness is a journey, not a destination. It’s the small, consistent efforts that make the biggest difference. When I remind myself of that, it keeps me going. I’m also motivated by the progress I’ve made and the fear of losing that progress,” he said.   “The thought of falling behind on my fitness gains pushes me to stay committed. Even if it’s just a short workout or a walk, doing something is always better than doing nothing. That mentality keeps me focused, even when my schedule doesn’t allow for a structured routine,” he added. Though he agrees that there is pressure to look fit in the industry.   He shared that inner health and well-being are just as crucial. He added, “I understand the pressure, but I prioritize fitness for my own health and happiness, not just appearance. It's essential to promote realistic beauty standards and diversity in our industry.” Two fitness tips? “One of my top fitness tips is to focus on progress, not perfection.   Every small step counts, and it’s important to acknowledge those little victories along the way. Consistency is key, even if you can’t always do a full workout. Another tip is to listen to your body—rest and recovery are just as important as exercise. Taking care of your mental health is also crucial in maintaining overall well-being,” Mishal ended.   Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).

admin

Oct 21, 2024

Vivian Dsena warns people to not get food into fights

Mumbai, October 21, 2024 (UTN). Bigg Boss is a very tough journey when it comes to surviving without food. Ration is often a challenging topic when it comes to survival in the house. Recently, in the Bigg Boss house also the inmates were left with no food. What made the situation worse was Avinash Mishra holding the food hostage after it was provided by Bigg Boss. He wanted Karan Veer Mehra and Rajat Dalal to come and apologise to him, and only then would release the food.   While the inmates were trying to negotiate with him, we saw a rather determined Vivian who made sure to address the right issue. He told everyone to not get food in between. When Rajat said that everyone will respond the way they want to to fights, Vivian said that he will teach them a lesson then. He just said this much and left. And this seems to be enough for the inmates. Vivian seems to be emerging as the natural leader in the house and people are respecting what he is saying. That’s the sign of a true winner.   Mumbai-Reporter,(Hitesh Jain).

admin

Oct 21, 2024

सुहागिनों के प्रेम एवं त्याग का प्रतीक है करवा चौथ का पर्व

बागपत, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलेभर में 20 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व पारम्परिक रीति-रिवाजो के अनुसार मनाया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को बाजारों में काफी चहल-पहल रही। महिलाओं ने कॉस्मेटिक की दुकानों पर जाकर नेल पॉलिश, चूड़ी व अन्य सौंदर्य प्रसाधन के सामान खरीदे। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। कोई महिला हाथों पर मेहंदी रचवा रही थी तो कोई फैशियल व आइब्रो बनवा रही थी। सुबह से लेकर रात तक बाजार में महिलाओं का आना-जाना लगा रहा। रेनू शर्मा व मीनाक्षी शर्मा ने सभी महिलाओं को करवा चौथ की बधाई देते हुए कहा कि करवा चौथ भारतीय महिलाओं के लिए बड़ा पवित्र दिन है, जो उनके सौभाग्य एवं स्वाभिमान को व्यक्त करता है। पूजा वर्मा व मेघा गुप्ता ने कहा कि यह त्योहार प्रेम एवं त्याग का प्रतीक है। इस पर्व पर सौभाग्यवती स्त्रियां पति की दीर्घायु एवं निरोग जीवन व अपने पारिवारिक सुखद जीवन की कामना के लिए व्रत रखती है। शिवानी जैन व हिमानी खरे ने कहा कि सभी महिलाओं को यह पर्व परंपरागत रीति- रिवाजों के अनुसार मनाना चाहिए। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 21, 2024