-
○ दो उपकेंद्र सहित लुहारा टाउन की बत्ती गुल, 24 घंटे से पांच हजार परिवारों की बढ़ी परेशानी
○ मंडोला विहार तक मैट्रो की मांग को लेकर संघर्ष समिति को ग्रामीण देंगे पूरा सहयोग , मुख्यमंत्री से मिलेंगे समिति के पदाधिकारी
○ असारा को नगर पंचायत बनाने, झूंडपुर में लघु सेतु की मांग तथा दो विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की मांग पर मिले नकारात्मक उत्तर
○ भारत में चिकित्सा उपकरण क्षेत्र को एक उभरते क्षेत्र के रूप में मान्यता प्राप्त है: श्रीमती अनुप्रिया पटेल
○ देश को इलेक्ट्रिक वाहन उपभोक्ता और कार्बन न्यूट्रल बनाना हमारा लक्ष्य : नितिन गडकरी
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
वरुण धवन ने दिल्ली में किया 'बेबी जॉन' का प्रमोशन
नई दिल्ली, 17 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। हाल ही में वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे थे। यहां के द इंपीरियल होटल में प्रमोशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कलीज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म का ट्रेलर 'बेबी जॉन' की दुनिया की झलक दिखाता है, जो एक्शन, मनोरंजन, हास्य और थिरकने वाले ट्रैक का एक बेहतरीन संयोजन है। दिग्गज एस. थमन का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर ट्रेलर को एक अलग ही स्तर पर ले जाता है, जिससे दर्शक और अधिक देखने के लिए उत्सुक हो जाते हैं।अपनी इस फिल्म के बारे में वरुण धवन ने कहा, ''बेबी जॉन' का हिस्सा बनकर मैं बेहद रोमांचित हूं। यह फिल्म एक गहरी भावनात्मक और शक्तिशाली यात्रा है और इस विशेष किरदार को जीवंत करना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। ट्रेलर इस कहानी की तीव्रता और दिल की एक झलक मात्र है और मैं दर्शकों द्वारा इसे बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।' वरुण ने आगे कहा, 'इस प्रोजेक्ट पर काम करना वाकई खास अनुभव रहा है और मैं इस अनुभव को सभी के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।' मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित, 'बेबी जॉन' एक बड़ा सिनेमाई ड्रामा है, जिसे आप मिस करने की गलती नहीं कर सकते। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Pradeep Jain
Dec 17, 2024
सौर ऊर्जा में बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने में एमएसएमई महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं: एमएनआरई
नई दिल्ली, 17 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि"बैटरी अक्षय ऊर्जा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण घटक है, विशेष रूप से सौर और पवन ऊर्जा भंडारण के लिए। एमएसएमई इन बैटरियों को घरेलू स्तर पर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जिससे आयात पर निर्भरता कम हो सकती है। जैसे-जैसे ऊर्जा संक्रमण में तेजी आएगी, कुशल, लागत प्रभावी ऊर्जा भंडारण समाधानों की आवश्यकता बढ़ेगी, जिससे बैटरी उत्पादन एमएसएमई की भागीदारी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन जाएगावे आज नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित वैश्विक एमएसएमई व्यापार शिखर सम्मेलन के 21वें संस्करण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि "नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र केवल बड़ी कंपनियों तक सीमित नहीं है; छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों के पास भी बाजार में प्रवेश करने के अवसर हैं, विशेष रूप से सौर, पवन ऊर्जा और बैटरी भंडारण समाधानों में, जहां एमएसएमई बढ़ती मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।" शिखर सम्मेलन का विषय था 'वैश्विक व्यापार परिवर्तन: भागीदारी के लिए मार्ग'। शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, वाणिज्य विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा, "एमएसएमई आपूर्ति श्रृंखलाओं की रीढ़ हैं, जो किसी भी देश के लिए वैश्विक व्यापार में पूरी तरह से भाग लेने के लिए उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बनाते हैं। दीर्घकालिक विकास के लिए, भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में अपने एकीकरण को गहरा करना चाहिए, विशेष रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में, जबकि लचीलापन और स्थिरता सुनिश्चित करना चाहिए" उन्होंने यह भी कहा कि "स्थिरता और चक्रीयता पर भारत का ऐतिहासिक जोर आधुनिक, टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माण के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है। हालांकि, इस संतुलन को प्राप्त करने के लिए जलवायु कार्रवाई और बढ़ते मध्यम वर्ग की विकासात्मक आकांक्षाओं के बीच जटिल अंतर्संबंध को समझना होगा, खासकर प्रौद्योगिकी और वित्त तक समान पहुंच के अभाव में। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के संयुक्त सचिव शतीस कुमार सिंह ने कहा, "5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने और 2 ट्रिलियन डॉलर के निर्यात को प्राप्त करने का भारत का दृष्टिकोण व्यापार-आधारित विकास पर निर्भर करता है, जो नवाचार, गुणवत्ता और स्थिरता को प्राथमिकता देता है। हम इस परिवर्तन को आगे बढ़ाने में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए सशक्त बना सकते हैं। अपने संबोधन के दौरान एम एस एम ई मंत्रालय की अतिरिक्त विकास आयुक्त डॉ. इशिता गांगुली त्रिपाठी ने कहा, "सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए सार्वजनिक खरीद नीति पाँच महत्वपूर्ण उद्देश्यों पर केंद्रित है: सार्वजनिक सेवा वितरण, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना, आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, स्थायी रोजगार सृजित करना और मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए समावेशी विकास को बढ़ावा देना।"अजित बी चव्हाण, अतिरिक्त सीईओ और मुख्य विक्रेता अधिकारी और सामाजिक समावेशन, सरकारी ई मार्केटप्लेस (जीईएम), ने कहा, "पारदर्शिता, दक्षता और समावेशिता जीईएम के मूल में हैं। इसका पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रतिस्पर्धा और उचित मूल्य निर्धारण को बढ़ावा देते हुए गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और सेवाओं के लिए बाजार संपर्क सुनिश्चित करता है। सीआईआई नेशनल एमएसएमई काउंसिल के अध्यक्ष समीर गुप्ता ने कहा कि अन्य पहलों के अलावा, सीआईआई पीएलआई योजना से प्रेरित एक समर्पित सफलता पुरस्कार कार्यक्रम, उद्योग 4.0 अपनाने के लिए एक कोष का निर्माण और अपनी प्रमुख पहल, 'डिजिटल सक्षम' के माध्यम से छोटे व्यवसायों के सशक्तिकरण की वकालत कर रहा है, जो उन्हें आवश्यक डिजिटल कौशल से लैस करके उत्पादकता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाता है। सीआईआई नेशनल एमएसएमई काउंसिल के सह-अध्यक्ष एम पोन्नुस्वामी ने कहा, "हम एमएसएमई के लिए समर्थन को सुव्यवस्थित करने और व्यापार करने में आसानी बढ़ाने, क्षेत्र में विकास और लचीलापन बढ़ाने के लिए सभी मंत्रालयों में विभिन्न विभागों के भीतर समर्पित एमएसएमई सेल की स्थापना की सिफारिश करते हैं। शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार सिंह, सचिव, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सीआईआई मास्टरकार्ड परियोजना डिजिटल सक्षम पर एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया। इस परियोजना ने 13 राज्यों और 55 शहरों में 280,000 से अधिक सूक्ष्म उद्यमों को सशक्त बनाया है, 80,000 से अधिक उद्यमों के लिए डिजिटल अपनाने की सुविधा प्रदान की है और तीन वर्षों के भीतर 47,000 उद्यमों को डिजिटल उपकरणों को एकीकृत करने में सक्षम बनाया है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Pradeep Jain
Dec 17, 2024
21वें ईवी एक्सपो और कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन नितिन गडकरी करेंगे
नई दिल्ली, 17 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। बहुप्रतीक्षित 21वां ईवी एक्सपो 20 से 22 दिसंबर के बीच प्रगति मैदान, नई दिल्ली के हॉल नंबर 1 और 2 में आयोजित होने जा रहा है। एक्सपो से पहले, 19 दिसंबर को एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ई-मोबिलिटी के भविष्य पर चर्चा होगी। भारत में ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, 21वां ईवी एक्सपो 2024 नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 20 से 22 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 10 वर्षों की सफलता का जश्न है और भारत के हरित परिवहन के सफर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा। इस आयोजन की शुरुआत 19 दिसंबर को 8वें कैटलिस्ट कॉन्फ्रेंस के साथ होगी, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की स्थिरता पर जोर दिया जाएगा। इस कांफ्रेंस का उद्घाटन नितिन गडकरी, माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, करेंगे। यह कार्यक्रम नीतिगत मुद्दों, उद्योग में नवनीकरण, तकनीकी विकास और बाजार में उपलब्ध उत्पादों और सेवाओं पर ज्ञान साझा करने का एक मंच होगा। 20 दिसंबर को हर्ष मल्होत्रा, राज्य मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री एक्सपो का उद्घाटन करेंगे, इस दौरान अजय टम्टा, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री और दया शंकर सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), परिवहन, उत्तर प्रदेश सहित अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित होंगे। 10 वर्षों की सफलता का जश्न मनाते हुए, 21वां ईवी एक्सपो 2024 इनोवेशन, इंडस्ट्री सहयोग, और नई तकनीकों के शानदार प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेगा। यह आयोजन भारत और विदेश से आए लगभग 200 प्रदर्शकों को अपने उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित करने का मंच देगा। यह केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि उद्यमियों, उद्योग जगत के नेताओं और ईवी उत्साहियों के लिए संपर्क, विचार-विमर्श और व्यापारिक अवसरों का मंच भी होगा, जो मोबिलिटी के भविष्य को आकार देगा। आयोजक राजीव अरोड़ा ने कहा, "ईवी एक्सपो केवल एक प्रदर्शनी नहीं है; यह नवाचार, सहयोग और ईको-फ्रेंडली परिवहन को दिखाने और अपनाने का मंच है। हमारे शहरों में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के चलते, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की सख्त जरूरत है। कई नई लांच और उन्नत तकनीकों के साथ, यह कार्यक्रम ईवी क्षेत्र के सभी हितधारकों के लिए अनमोल अवसर प्रदान करता है।"अनुज शर्मा, इलेक्ट्रिक व्हीकल फेडरेशन के अध्यक्ष और भारत सरकार की ई-रिक्शा कमेटी के पूर्व चेयरमैन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि एक्सपो में बड़ी संख्या में वेंचर कैपिटलिस्ट और निवेशक भाग लेंगे। हम ईवी व्यवसाय को फंडिंग से जोड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, जो इस क्षेत्र में नई संभावनाओं और नवाचार के द्वार खोलेगा। इसके अलावा, एक्सपो में नवीनतम इलेक्ट्रिक वाहन जैसे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और ग्रामीण परिवहन वाहन का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन माननीय मंत्रियों द्वारा किया जाएगा।" 21वें ईवी एक्सपो 2024 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार; प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी सेंटर का समर्थन प्राप्त है। इस बदलाव की यात्रा का हिस्सा बनें और 21वें ईवी एक्सपो 2024 में मोबिलिटी के भविष्य का अनुभव करें! ईवी एक्सपो भारत का सबसे बड़ा और सबसे समावेशी व्यापार प्रदर्शनी है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों, एक्सेसरीज, बैटरियों और चार्जिंग समाधान पर केंद्रित है। इसका पहला संस्करण दिसंबर 2015 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, और 2017 तक यह प्रदर्शनी दिल्ली और कोलकाता में हर साल दो बार आयोजित की गई थी। इसके बाद के संस्करण बेंगलुरु, लखनऊ और हैदराबाद जैसे शहरों में भी आयोजित किए गए। नई दिल्ली का संस्करण ईवी एक्सपो का सबसे बड़ा और प्रमुख वार्षिक आयोजन बना हुआ है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Dec 17, 2024
40 गोवंश मृत मिलने पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ जैंत पुलिस ने 37 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मथुरा,15 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित पीएमवी कॉलेज के सामने धौरेरा के जंगल में 40 गोवंश मृत मिलने पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ जैंत पुलिस ने 37 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को धौरेरा गांव के जंगल में लगभग 40 गोवंश के मरने की सूचना पर गोरक्षक दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने मृत गोवंश के अवशेष सड़क पर रखकर मथुरा-वृंदावन रोड पर जाम लगाकर साढ़े चार घंटे तक हंगामा और प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और जाम खुलवाया। साथ ही पुलिस ने 4 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था। शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जैंत पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया है कि मामले में पुलिस की तरफ से 37 नामजद और 60 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 6 आरोपियों को जेल भेज दिया है। अन्य की सीसीटीवी कैमरे और वीडियो के माध्यम से शिनाख्त की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हाईवे थाना क्षेत्र के गांव बाकलपुर निवासी पवन कुमार, गोवर्धन के जतीपुरा निवासी हिमांशु उर्फ हेमानंद, बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र के गांव देवराला निवासी धर्मेंद्र, कोतवाली के चौबियापाड़ा निवासी पुनीत, गोविंद नगर के आजमपुर कॉलोनी निवासी कपिल उर्फ बाबा और छाया गौतम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में थाना जैंत में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना जैंत के उपनिरीक्षक महावीर सिंह ने पवन दुबे, हिमांशु तिवारी, संत धर्मेंद्र गिरी, छाया गौतम, पुनीत चतुर्वेदी, कपिल शर्मा उर्फ बाबा सहित 37 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि जाम लगा रहे लोगों को समझाया उनसे कहा जिले में धारा 163 लागू है। जाम खोल दिया जाए, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। फिर उग्र प्रदर्शन करने लगे। इसलिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करनी पड़ी।इस पूरे प्रकरण की जांच करने के लिए प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक, सीओ सदर संदीप कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विपिन गर्ग की संयुक्त टीम गठित की है। यह टीम घटना की बारीकी से जांच करेगी। साथ ही एक सप्ताह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। जिलाधिकारी ने बताया है कि गठित टीम अपने स्तर से मामले की जांच की जा रही है। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।
Ujjwal Times News
Dec 15, 2024
आजादी के बाद से आज तक दूधियों की सुध नहींं ली किसी सरकार ने, सर्दी व गर्मी में काम करते देख नहींं आया किसी को तरस
बागपत,15 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। पूरी तरह शुद्ध देने के बावजूद मिलावट के संदेह से घिरे दूधियाओं की हालत पर न तो कभी उपभोक्ताओं को तरस आया और न ही किसी सरकार ने इनकी मदद के लिए कोई योजना ही शुरू की, लिहाजा आजादी के बाद से आज तक एक घर से दूसरे घर या घेर में दूध के लिए दस्तक और फिर गाँव से चलकर शहरों की गलियों, कालोनियों में ऊपर- नीचे माले ( मंजिल) पर चढ़कर दूध की आपूर्ति करना उसकी दिनचर्या ही नहींं जीवनचर्या बन गई है। ऐसे में घर परिवार में हारी बीमारी से लेकर शादी समारोह भी उसके लिए भागमभाग वाले ही रह जाते हैं। इतने व्यस्त कारोबार के बावजूद कोई दूधिया कोठी, बंगला, कार की सुविधा से महरूम रहकर लोगों की सेवा में लगा रहता है। सर्दी का मौसम और एनसीआर क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे बसे जागोस, शबगा छपरोली, बदरखा, कोताना, खेड़ी प्रधान, आदि दर्जनों गांवों से दूध निकलवाना व शीत लहर का प्रकोप झेलना इनकी मजबूरी बन गया है, तभी तो सुबह समय पर दूध दे पाते हैं।रात 1 बजे के बाद सुबह 5 बजे तक कोहरा, बर्फीली हवा, सडकों पर दृश्यता कम हो जाना, फिर भी मंजिल तक पहुंचने की मुहिम किसी से छुपी नहीं है। कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का दूधिया इस्तेमाल करते हुए गांव में दूध निकलवाते हैं। साइकिल पर सवार होकर दूध लेकर शहर की तरफ जाकर अपना कारोबार करते हैं । गांव के दूध वाले बताते हैं कि, सुबह 3 बजे उठकर गांव में दूध निकलवाना पड़ता है। ठंड से बचने के लिए गर्म वस्त्र पहनकर जाना पड़ता है। भीषण ठंड की चपेट में आने से बचने के लिए दूध लेकर सड़कों पर दौड़ना पड़ता है। इस समय पहाड़ों में अधिक बर्फबारी हो रही है ,एनसीआर क्षेत्र में सुबह ठंड अधिक पड़ रही है ,लेकिन बेरोजगारी के चलते ठंड में कारोबार करना पड़ता हैं । कोताना गांव के दूधिया मोमिन खान ,मुकेश उपाध्याय, ओढापुर की नजवार रईस सतबीर मुकीम राजेश आदि ने बताया कि कश्मीर के मैदानी इलाकों की बर्फबारी का असर यमुना नदी के किनारे ज्यादा रहता है । रात के समय में कोहरा शीत लहर पाला अधिक पड़ता है बड़ी मुश्किल से कारोबार चलाना पड़ रहा है शीत लहर से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल साइकिल पर सवार होकर दूध निकलवाने के लिए गांव-गांव में जाना पड़ता है। दूधियों की मानें तो, किसी भी सरकार की उनपर निगाह नहीं गई। हाँ, उनके डिब्बे से सैंपल भरने वाले विभाग की निगाहें जमी रहती हैं। सरकार को चाहिए कि, उन्हें भी दूधियों के काम आने वाले आवश्यक उपकरण, सर्दी- गर्मी से बचाव हेतु सुविधा मुहैया कराने में सरकार को सोचना चाहिए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 15, 2024
कांग्रेस ने मढा प्रदेश सरकार पर कुशासन का आरोप, 18 को लखनऊ में विधानसभा घेराव की घोषणा
बडौत,15 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। भाजपा पर देश में कुशासन का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने 18 दिसम्बर को लखनऊ में जोरदार विरोध प्रदर्शन व विधानसभा घेराव के लिए जनपद से बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है। नगर के बावली रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी रामकुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेसजनों में जोश है।पूर्व प्रदेश महासचिव एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष चौ रामकुमार सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेसजनो की मौजूदगी में कहा कि, भाजपा के कुशाशन के खिलाफ 18 दिसम्बर को जिले से बडी संख्या में पूरे जोश के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ मे विधानसभा का घेराव करने जाएंगे । कांग्रेस नेता ने कहा कि ,भाजपा सरकार से प्रदेश की आम जनता व किसान मजदूर व्यापारी भी तंग आ चुके हैं तथा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है । बिजली कंपनियों की निजीकरण की साजिश, युवाओं की समस्याएं, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं ,ध्वस्त कानून व्यवस्था के साथ ही अपहरण ,महिलाओ की असुरक्षा , भय का वातावरण भी दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है । विकास के नाम पर जगह जगह सडकें टूटी पडी हैं व अधूरे पुल दर्दनाक घटनाएं दे रहे हैं फिर भी सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई है ।कांग्रेस नेता ने कहा कि, जनता को न्याय दिलाने मे कांग्रेस पार्टी अब चैन से नही बैठेगी । इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अनिल तोमर बावली ,युवा कर्मठ नेता रामहरी पंवार ने प्रेस वार्ता में कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा गरीबों, मजदूरों व व्यापारियों के हितों के लिए कार्य किए हैं , जबकि आज युवा बेरोजगार घूम रहे हैं ,भाजपा के शासनकाल में किसानों का बकाया करना भुगतान भी नहीं हो रहा है, किसान खून के आंसू रो रहा है । इस मौके पर महिला जिलाध्यक्षा उर्मिला सिंह ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र राणा वरिष्ठ नेता रामकुमार मुखिया आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 15, 2024
सिरसलगढ़ के युवक की जंगल में गोली मारकर हत्या,फजलपुर के जंगल में गन्ने के खेत में पड़ा मिला शव
बिनौली, 14 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। सिरसलगढ़ गांव के एक युवक की गांव के ही दो युवकों ने घर से बुलाकर गुरुवार रात फजलपुर के जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी। युवक के भाई ने गांव के दो युवकों व एक अज्ञात सहित तीन के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिरसलगढ़ गांव निवासी अमीर पुत्र महक सिंह बाल्मीकि, अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। शुक्रवार सुबह अपने खेत पर नलकूप चलाने गए. किसान फजलपुर निवासी महेंद्र पुत्र रणजीत सिंह ने अपने गन्ने के खेत में थोड़े अंदर एक युवक का गोली लगा शव पड़ा देखा,जबकि नलकूप के सामने एक बाइक व शराब की एक भरी हुई बोतल मिली। किसान ने थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर आसपास काम कर रहे किसानो को बुलाकर शव की शिनाख्त का प्रयास किया। कुछ देर बाद एसपी अर्पित विजय वर्गीय व सीओ हरीश भदोरिया भी वहां पहुंच गए। इसी दौरान खेत में पानी में पड़ा मृतक का मोबाईल मिल गया। जिसका सिम निकालकर दूसरे फोन में डालकर कुछ नंबरों पर काल की गई ,तो परिजन ने काल रिसीव कर अमीर के रात से गायब होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे बड़े भाई अनुज उर्फ अन्नू ने अपने भाई की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमीर के भाई अनुज ने गांव के ही नीरज पुत्र गुल्लू,मोंटू पुत्र तेजपाल व एक अज्ञात सहित तीन के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है,जिसमें पुरानी रंजिश के चलते आरोपितों द्वारा हत्या करना बताया है।उधर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित पुलिस की दो टीमे दबिशें दे रही हैं। एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि, युवक की हत्या गांव के दो युवकों द्वारा रंजिशन किए जाने की स्वजन द्वारा जानकारी दी गई है। जल्द घटना का राजफाश किया जायेगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Dec 14, 2024
दो बैंकों और गैस एजेंसी के पास शराब के ठेके को बंद कराने के लिए दिया ज्ञापन
बागपत, 14 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। दिल्ली रोड स्थित इण्डेन गैस एजेन्सीज एवं दो बैंको के नजदीक चल रहे देशी शराब के ठेके को बंद कराने के संबंध में मोहल्ला वासी और गणमान्य हुए लामबंद। जिलाधिकारी से की गई शिकायत। शराब के ठेके का विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि,दिल्ली रोड बागपत स्थित इण्डेन गैस एजेन्सी के नजदीक शराब की दुकान है, जहां पर शराब खरीदने आने वाले व्यक्ति दुकान के बाहर बैठकर ही शराब पीकर उत्पात मचाते हैं, जिसकी कई वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि, उक्त शराब की दुकान उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके चलायी जा रही हैं, क्योंकि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार कोई भी शराब की दुकान राष्ट्रीय राजमार्ग से 500 मीटर दूर चलाने की व्यवस्था है, जबकि उक्त शराब की दुकान के पास बैंक भी मौजूद हैं, जहाँ पर महिलाओ का भी आना जाना लगा रहता है। प्रदर्शनकारियों के अनुसार शराब पीने वाले व्यक्ति महिलाओ के साथ भी छेडछाड व अश्लील हरकते करते हैं तथा आये दिन उक्त शराब की दुकान के नजदीक लडाई झगडे भी होते रहते है, जिस कारण मौहल्लेवासी भी परेशान हैं। बताया कि 12 दिसम्बर को रात्रि करीब 7 बजे भी शराब के ठेके के बाहर एक व्यक्ति के साथ लात घूंसो से मारपीट की गई है, जिसकी शिकायत थाना बागपत मे की गयी है। बस्ती के बीच शराब की दुकान होने के कारण मौहल्ले में रहने वाले नाबालिग बच्चों पर भी दुष्प्रभाव पड रहा है और वे भी शराब पीने के आदी होते जा रहे हैं। उक्त सभी के मद्देनजर समस्त मौहल्लावासियो द्वारा शराब की दुकान को तत्काल बन्द कराया जाना जनहित में जरूरी बताया गया है। ज्ञापन देने वालों में एड कुवर नदीम राजपूत,एड इरफान अख्तर, एड आदिल, एड अलीम, अनस, दानिश, एड सरफराज, हाफिज मुकर्रम जिलाध्यक्ष एआईएमआईएम, शराफत सिद्दीकी जिलाध्यक्ष भारतीय गाय रक्षा सेना, भाजपा अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष साजिद मलिक आदि ने बताया कि, वे मुख्यमंत्री स्तर तक भी उक्त शिकायत दर्ज कराएंगे तथा विभिन्न स्तरों पर ठेका बंद कराने की मुहिम जारी रखेंगे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 14, 2024
योगीनाथ विद्यापीठ में बच्चों के संग खेलते हुए 7 वर्षीया मासूम छात्रा की मौत , पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण
बागपत, 14 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। जनपद के सरूरपुर कलां गांव के योगीनाथ विद्यापीठ में खेलते हुए 7 वर्षीया मासूम बच्ची अचानक गिर गई। स्कूल स्टाफ व परिजन बच्ची को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया ,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल बच्ची का शव पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, उसके बाद ही मौत कारण स्पष्ट होगा। योगी नाथ विद्यापीठ सरूरपुर कलां की 7 वर्षीया मासूम छात्रा अपेक्षा अपने नाना गुलबीर के पास रहकर , कक्षा 1 में पढ़ रही थी। रोजाना की तरह गुरुवार को स्कूल गई। बताया गया कि, दोपहर में मध्यावकाश होने पर दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी तथा खेलते समय अपेक्षा अचानक गिर गई ,स्कूल स्टाफ ने फोन कर उन्हें इसकी जानकारी दी। इसके बाद अपेक्षा को लेकर बड़ौत के निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां बच्ची को हार्ट अटैक होने की बात कहकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया , लेकिन जिला अस्पताल में जाते ही डाक्टरों ने अपेक्षा को मृत घोषित कर दिया। मासूम अपेक्षा की मौत की सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अपेक्षा के पिता संदीप बिजरौल गांव के रहने वाले हैं ,जो यूपी पुलिस में बिजनौर में तैनात हैं। कोतवाली पुलिस का कहना है कि, मौत के कारण जानने के लिए बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।अपेक्षा के पिता संदीप यूपी पुलिस में बिजनौर में तैनात हैं। अपेक्षा के नाना गुलवीर के अनुसार अपेक्षा की मां और पिता में पिछले 2 साल से विवाद चल रहा है,इसके चलते अपेक्षा को लेकर उसकी मां अपने मायके में सरूरपुर कलां में ही रहती है। *क्या कहते हैं कार्डियोलोजिस्ट मयंक गोयल* 7 साल की बच्ची को हार्टअटैक होना , करीब एक लाख मामलों में एकाध ही होता है। यूँ हार्टअटैक के मामले 20 वर्ष से अधिक उम्र वालों में होते हैं , जिसका कारण, बुजुर्ग व 20 साल से अधिक की उम्र वालों की दिल की धमनियों में खून का थक्का जम जाता है , जिससे खून की आपूर्ति दिल में रुक जाती है। समय पर उपचार न मिलने पर मौत हो जाती है, जबकि बच्चों में खून का थक्का बनने की संभावना नहीं होती। हां, यदि जन्म से ही बच्चे में कोई बीमारी हो और उसका पता न चला हो, ऐसे में दिल की धड़कन अनियमित हो जाने पर, कम उम्र में भी दिल की समस्या से मौत हो सकती है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
Dec 14, 2024
20 किलोमीटर की दूरी महज़ 27 मिनट मेंः दिल्ली में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाइव हार्ट को मंजिल तक पहुंचाया गया
नई दिल्ली, 14 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। मेडिकल के क्षेत्र में असाधारण समन्वय और दक्षता का परिचय देते हुए, राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली तक बनाए ग्रीन कोरिडोर से महज़ 27 मिनट में एक लाइव हार्ट को मंजिल तक पहुंचाया गया। सवेरे 3.30 बजे से 3.57 बजे के दौरान 20 किलोमीटर की इस दूरी को तय कर अस्पताल पहुंचे इस लाइव हार्ट से 59-वर्षीय एक मरीज को नया जीवनदान मिला है। मरीज डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी से पीड़ित थे जिसमें हृदय की मासंपशियां काफी कमजोर पड़ जाती हैं, और इस गंभीर विकार की वजह से एक्यूट हार्ट फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। मरीज को कई सालों पहले पेसमेकर भी लगाया गया था लेकिन पिछले एक वर्ष में उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी थी, जिसकी वजह से वह अपने बिस्तर तक सिमटकर रह गए थे और उन्हें काफी थकान भी रहती थी। उनके मामले में अन्य कोई उपाय कारगर साबित नहीं हो रहा था, ऐसे में हार्ट ट्रांसप्लांट करना ही उनका जीवन बचाने की एकमात्र उम्मीद थी। मरीज के लिए डोनर हार्ट नागपुर के 43-वर्षीय एक ऐसे व्यक्ति से मिला जिनकी ब्रेन स्ट्रोक की वजह से मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिवार ने दुःख की इस घड़ी में भी परोपकारिता का परिचय देते हुए अंगदान करने का फैसला किया। मृतक के हार्ट को नेशनल ऑर्गेन टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइज़ेशन को आवंटित किया गया और किंग्सवे हॉस्पीटल, नागपुर में 9 दिसंबर को इसे हार्वेस्ट किया गया। इस डोनर हार्ट की अगली यात्रा किंग्सवे हॉस्पीटल, नागपुर से रात 12:53 बजे शुरू हुई। एयर एंबुलेंस से रात 1.12 बजे से इसे रवाना किया गया और लगभग 1067 किलोमीटर का हवाई सफर पूरा कर सवेरे 3.19 बजे यह दिल्ली हवाईअड्डे पहुंचा। यहां से इस डोनर हार्ट को तत्काल मंजिल तक पहुंचाने के लिए एक विशेष ग्रीन कोरिडोर तैयार किया गया था जिससे होते हुए सवेरे 3.57 बजे इस लाइव हार्ट को फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, ओखला पहुंचाया गया। यहां डॉ ऋत्विक राज भुयान, डायरेक्टर – एडल्ट कार्डियाक सर्जरी और डॉ मिलिंद होते, डायरेक्टर – एडल्ट कार्डियाक सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली के नेतृत्व में एक्सपर्ट सर्जन्स की कुशल टीम ने सफलतापूर्वक हार्ट ट्रांसप्लांट किया। डॉ ऋत्विक राज भुयान, डायरेक्टर – एडल्ट कार्डियाक सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट ने कहा, “एंड-स्टेज हार्ट फेलियर से पीड़ित इस मरीज के लिए यह ट्रांसप्लांट जीवनदायी हस्तक्षेप साबित हुआ। हमें नोटो ने एक संभावित डोनर के बारे में सूचना दी थी और मेडिकल टीमों तथा संबंधित अधिकारियों के बीच बेहतरीन समन्वय की मिसाल साबित करते हुए, हम इस डोनर हार्ट को कुशलतापूर्वक अस्पताल तक ट्रांसपोर्ट करवा सके। यह ट्रांसप्लांट हमारे मरीज के लिए नए जीवन का उपहार है, और हम इस निस्सवार्थ कार्य के लिए डोनर के परिजनों के आभारी हैं। डॉ मिलिंद होते, डायरेक्टर – एडल्ट कार्डियाक सर्जरी ने कहा, “हम इस साहसी कदम और परोपकारी भाव के लिए डोनर के परिवार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। अंगदान सचमुच महादान होता है जो जरूरतमंद मरीजों की जिंदगी बदल सकता है। मौजूदा मामले में मेडिकल टीमों, नोटो तथा ट्रैफिक पुलिस समेत अन्य कई स्थानीय अधिकारियों/एजेंसियों के संयुक्त प्रयासों से इस उपलब्धि को हासिल किया जा सका। उनके अथक सहयोग ने इस जटिल और समय के लिहाज़ से नाजुक प्रक्रिया की सफलता सुनिश्चित की है। डोनर हार्ट जिन मरीज को लगाया गया वह पिछले करीब एक दशक से भी अधिक समय से ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे थे, और अब इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद वह काफी सही तरीके से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं, तथा रिकवर हो रहे हैं। इस मामले ने एक बार फिर अंगदान के महत्व तथा मरीजों का जीवन बचाने में एडवांस स्तर पर मेडिकल समन्वय की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया है। डॉ विक्रम अग्रवाल, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली ने कहा, “हम ग्रीन कॉरिडोर को तैयार करने में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुकरणीय प्रयासों की सराहना करते हैं, जिसके चलते डोनर हार्ट को शहर में लंबी दूरी नापने के बाद समय से अस्पताल पहुंचाना मुमकिन हुआ। साथ ही, मैं डोनर परिवार द्वारा अंगदान करने का इतना बड़ा फैसला लेने के लिए उनके प्रति भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उनके इस निस्स्वार्थ कदम से एक मरीज को नया जीवन मिला है। इस मामले ने एक बार फिर फोर्टिस एस्कॉर्ट्स की बेजोड़ कार्डियाक केयर तथा जटिल प्रक्रियाओं को कुशलतापूर्वक संभालने की क्षमताओं की पुष्टि करते हुए, वर्ल्ड क्लास क्लीनिकल केयर प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धताओं को दोहराया है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Pradeep Jain
Dec 14, 2024