-
○ बागपत के प्रसिद्ध तीर्थ बाबा बैद्यनाथ धाम पावला बेगमाबाद के जीर्णोद्धार के लिए हुआ भूमि पूजन
○ एड़वोकेट शौकीन मलिक बने भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिलाध्यक्ष
○ पीएम मोदी ने किया इस्कॉन के श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन
○ वित्तपोषित स्टार्ट-अप में 21% का नेतृत्व महिलाएं करती हैं - सत्य प्रकाश सिंह, सीजीएम, सिडबी
○ मल्लावां बीडीओ को डीएम ने लगाई फटकार ग्राम्य विकास विभाग की बैठक में डीएम ने की समीक्षा
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
बागपत के प्रसिद्ध तीर्थ बाबा बैद्यनाथ धाम पावला बेगमाबाद के जीर्णोद्धार के लिए हुआ भूमि पूजन
बागपत,16 जनवरी 2025 (यूटीएन)। जनपद बागपत में स्थित उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार बाबा बैद्यनाथ धाम पावला बेगमाबाद के जीर्णोद्धार के लिए ग्रामवासियों ने भूमि पूजन किया। भूमि पूजन में महेश मन्दिर खट्टा प्रहलादपुर के प्रसिद्ध संत एकादशी गिरी जी महाराज, बाबा बैद्यनाथ धाम पावला बेगमाबाद के मुख्य संत गजानंद गिरी जी महाराज, बागपत विधायक योगेश धामा, रालोद के जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कुलदीप उज्जवल, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, सुप्रसिद्ध समाजसेवी रमेश वर्मा बागपत, मंदिर समिति के अध्यक्ष श्योराज धामा सुबेदार, सुप्रसिद्ध समाज सेवी नवनीत बंसल डगरपुर, सुप्रसिद्ध समाज सेवी रवि बैसला भगौट, ग्राम प्रधान मनोज धामा सहित क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया। भूमि पूजन की मुख्य पूजा विधि-विधान के साथ पंड़ित विजयकान्त शास्त्री द्वारा पूर्ण करायी गयी। रमेश वर्मा बागपत की और से इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने बाबा बैद्यनाथ जी से मंदिर जीर्णोधार के निर्विध्न पूर्ण होने के लिए प्रार्थना की। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्योराज धामा ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ का यह धाम अति प्राचीन है और इस धाम पर सच्चे मन से आने वाले भक्त को बाबा कभी भी निराश नही करते है। कहा कि मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए ग्रामवासियों के सहयोग से वह हर सम्भव प्रयास करेंगें। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष यशराम धामा ने बाबा बैद्यनाथ धाम की महत्ता के बारे में बताया कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नही होती है। हर वर्ष बाबा के दरबार में चढ़ने वाले घंटो की संख्या बाबा की शक्ति को स्वयं बयां करते है। कहा कि बाबा के इस धाम में सच्चे मन से मांगने वाले श्रद्धालु कभी खाली हाथ नही जाते, जिन श्रद्धालुओं की मन्नत पूर्ण होती है वह बाबा के दरबार में अपनी सामर्थ्य के अनुसार पीतल का घंटा भेट करते है। हर वर्ष बाबा के दरबार में सैंकड़ों-हजारों की संख्या में पीतल के घंटे भक्तों द्वारा चढ़ाये जाते है। बाबा बैद्यनाथ धाम के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के अध्यक्ष श्योराज धामा सूबेदार, कोषाध्यक्ष यशराम धामा, सचिव विक्रम धामा उर्फ पोपी, विकास धामा, रमेश वर्मा बागपत, जेबीबी सेवादल के समस्त सदस्यों और ग्रामवासियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर महेन्द्र मैनेजर, गणेश गिरी महाराज, शैलेष सिंह, जयसिंह, नेशनल अवार्डी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, रामपाल पंवार, अखिल धामा सहित सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
Vivek Jain
Jan 16, 2025
एड़वोकेट शौकीन मलिक बने भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिलाध्यक्ष
बागपत, 16 जनवरी 2025 (यूटीएन)। जनपद बागपत के खूबीपुर निवाड़ा गांव में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी एड़वोकेट शौकीन मलिक को भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष वकील सैफी व राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डाक्टर शकील अहमद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में आये अतिथियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष वकील सैफी ने एड़वोकेट शौकीन मलिक को भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के बागपत जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा और कहा कि संगठन ने एड़वोकेट शौकीन मलिक के निस्वार्थ समाजसेवी कार्यो व किसान तथा श्रमिक वर्ग के हितों में किये जा रहे कार्यो को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। - एड़वोकेट शौकीन मलिक के निस्वार्थ समाजसेवी कार्यो, किसान हितेषी व श्रमिक वर्ग के हितों में किये जा रहे कार्यो को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है - वकील सैफी, प्रदेश अध्यक्ष- भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति संगठन की दिशा और दशा को मजबूत करने के लिए भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति ने एड़वोकेट शौकीन मलिक पर भरोसा जताया है। वकील सैफी ने आशा व्यक्त की कि एड़वोकेट शौकीन मलिक भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति को नई ऊॅचाईयां प्रदान करेंगें। राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डाक्टर शकील अहमद ने कहा कि एड़वोकेट शौकीन मलिक जिला बार एसोसिएशन बागपत के ज्वाइंट सेक्रेटरी रह चुके है। एड़वोकेट शौकीन मलिक साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति है। वह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। उन्होंने अपने जीवन को समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित किया है और समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। - एड़वोकेट शौकीन मलिक ने अपने जीवन को समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित किया है, शौकीन एक साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति है - डाक्टर शकील अहमद, प्रदेश महासचिव- राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बनने के बाद एड़वोकेट शौकीन मलिक ने कहा कि संगठन ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसे मैं हर हाल में कायम रखूंगा। मैंने अब तक जो भी दायित्व निभाए हैं, उनमें निष्ठा और समर्पण ही मेरी पहचान रही हैं। मैं संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, रालोद नेता अमित जैन, इस्लाम सैफी, इशाक, शेर मौहम्मद, कय्यूम, इरफान, शमशाद, उमरदीन, हाजी मेहरबान, इंतजार, हसरत प्रधान, नौशाद सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
Vivek Jain
Jan 16, 2025
पीएम मोदी ने किया इस्कॉन के श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन
नई दिल्ली, 16 जनवरी 2025 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई इस्कॉन के श्री श्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से इस्कॉन सेवा के भाव से काम कर रही है, मुझे संतोष है कि हमारी सरकार भी इसी सेवा भाव से काम कर रही है. इस मंदिर में अध्यात्म और सभी परंपरा के दर्शन होते हैं. यहां रामायण, महाभारत का म्यूजियम बनाया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा, "वृन्दावन के 12 जंगलों का प्रतिरूप बनाया जा रहा है. मेरे जीवन में प्रभुपाद जी स्वामी का अलग स्थान है. जब सबसे बड़ी गीता का के संस्करण लोकार्पण के वक्त मुझे बुलाया था. उसका फल मुझे मिला. जब देश गुलामियों की बेड़ियों में जकड़ा था तब उन्होंने इस्कॉन जैसा मिशन शुरू किया. आज इस मौके पर मुझे परम श्रद्धेय गोपालकृष्ण गोस्वामी महाराज का भावुक स्मरण भी हो रहा है. इस प्रोजेक्ट में उनका विजन जुड़ा हुआ है. भगवान श्रीकृष्ण के प्रति उनकी अगाध भक्ति का आशीर्वाद जुड़ा हुआ है.। आज वो भौतिक शरीर से भले ही यहां न हो, लेकिन उनकी आध्यात्मिक उपस्थिति हम सब महसूस कर रहे हैं. *'इस्कॉन के अनुयायी श्रीकृष्ण की भक्ति की डोर से बंधे हैं'* पीएम मोदी ने कहा, "दुनियाभर में फैले इस्कॉन के अनुयायी भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की डोर से बंधे हैं. उन सबको एक-दूसरे से कनेक्ट रखने वाला एक और सूत्र है, जो चौबीसों घंटे हर भक्त को दिशा दिखाता रहता है. ये श्रील प्रभुपाद स्वामी के विचारों का सूत्र है. उन्होंने उस समय वेद-वेदांत और गीता के महत्व को आगे बढ़ाया जब देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा था. उन्होंने भक्ति वेदांत को जनसामान्य की चेतना से जोड़ने का अनुष्ठान किया. *'भारत को समझने के लिए आध्यात्म को आत्मसात करना होगा'* प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत केवल भौगोलिक सीमाओं में बंधा भूमि का एक टुकड़ा मात्र नहीं है. भारत एक जीवंत धरती है, एक जीवंत संस्कृति है और, इस संस्कृति की चेतना है- यहां का आध्यात्म! इसलिए, यदि भारत को समझना है, तो हमें पहले आध्यात्म को आत्मसात करना होता है. जो लोग दुनिया को केवल भौतिक दृष्टि से देखते हैं, उन्हें भारत भी अलग-अलग भाषा और प्रांतों का समूह नजर आता है लेकिन जब आप इस सांस्कृतिक चेतना से अपनी अपनी आत्मा को जोड़ते हैं, तब आपको भारत के विराट रूप के दर्शन होते हैं. *'सेवा ही सच्चे सेक्युलरिज्म का प्रतीक है'* सेक्युलरिज्म को लेकर पीएम मोदी ने कहा, सेवा की यही भावना सच्चा सामाजिक न्याय लाती है. सच्चे सेक्युलरिज्म का प्रतीक है. हमारी सरकार कृष्णा सर्किट के माध्यम से देश के अलग-अलग तीर्थों और धार्मिक स्थानों को जोड़ रही है. इस सर्किट का विस्तार गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और ओडिशा तक है. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Pradeep Jain
Jan 16, 2025
वित्तपोषित स्टार्ट-अप में 21% का नेतृत्व महिलाएं करती हैं - सत्य प्रकाश सिंह, सीजीएम, सिडबी
नई दिल्ली, 16 जनवरी 2025 (यूटीएन)। सिडबी के सीजीएम सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि लगभग 3000 स्टार्ट-अप महिलाओं के नेतृत्व में हैं और लगभग 11% फंड मैनेजर महिलाएं हैं। वे आज यहां स्टार्ट-अप इकोसिस्टम पर एसोचैम इवेंट में बोल रहे थे। सिंह ने कहा कि आईआईटी चेन्नई के एक अध्ययन में पाया गया है कि वित्तपोषित स्टार्ट-अप में से 21% का नेतृत्व महिलाएं करती हैं। पूंजी आवंटन थोड़ा विषम है, लगभग 43% पूंजी बेंगलुरु और लगभग 24% महाराष्ट्र में प्रवाहित होती है। हमारे पोर्टफोलियो में लगभग 174 स्टार्ट-अप टियर-2 और टियर-3 शहरों से हैं, जिनमें त्रिपुरा और जम्मू और कश्मीर के स्टार्ट-अप शामिल हैं। देश में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के विकास पर बोलते हुए सिंह ने कहा, "भारत में पहला स्टार्ट-अप फंड 2011-12 में सिडबी द्वारा आरबीआई से उधार लिए गए 2000 करोड़ रुपये के साथ लॉन्च किया गया था। सरकार ने 2016 में इस पहल के लिए 10,000 करोड़ रुपये आवंटित किए और पारिस्थितिकी तंत्र फला-फूला। पंजीकृत वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) की संख्या में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई है, जो केवल 69 से बढ़कर 1,400 से अधिक हो गई है और 1,60,000 से अधिक स्टार्टअप डीपीआईआईटी के समर्थन से लाभान्वित हुए हैं, जिसमें इसके पोर्टफोलियो में 22 यूनिकॉर्न शामिल हैं। सॉवरेन कैपिटल ने पारिस्थितिकी तंत्र की विश्वसनीयता और व्यवहार्यता को बढ़ाया है क्योंकि सरकार समर्थित फंडिंग से विश्वास बढ़ता है और निजी निवेश को आकर्षित करने में मदद मिलती है। स्टार्ट-अप पर एक मुक्त चर्चा में, सिंह ने कहा, "अधिकांश प्रस्ताव मी टू की अवधारणा से प्रेरित हैं, दुनिया के किसी हिस्से में कहीं कुछ होता है, और मैं एक समान उत्पाद बनाने की कोशिश कर रहा हूं। जो स्टार्ट-अप फैशन से नहीं बल्कि जुनून से चलते हैं, उनकी सफलता की संभावना अधिक होती है, लेकिन बहुत अधिक जुनून व्यवसाय को खत्म भी कर सकता है। सरकार और नियामक पारिस्थितिकी तंत्र को पोषित करने के लिए समर्पित हैं। भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास को बढ़ावा देना" विषय पर आयोजित विशेष सत्र में, एसोचैम के अध्यक्ष संजय नायर ने पिछले दशक में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुई अपार प्रगति को स्वीकार किया, साथ ही भारत के वित्त पोषण और नवाचार इकोसिस्टम में और अधिक विकास की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Pradeep Jain
Jan 16, 2025
मल्लावां बीडीओ को डीएम ने लगाई फटकार ग्राम्य विकास विभाग की बैठक में डीएम ने की समीक्षा
हरदोई, 16 जनवरी 2025 (यूटीएन)। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अधूरे प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का निर्माण तेजी से कराया जाये। अपात्रों से रिकवरी का कार्य जल्द कराया जाये। लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाये। आवास प्लस योजना के अंतर्गत सर्वे का कार्य तेजी से कराया जाये। प्रतिदिन कम से कम 100 सर्वे अवश्य पूरे कर लिए जाएं। जीरो पावर्टी के कार्य की प्रगणकवार समीक्षा की जाये। विकास खण्डो में ऑडिट आपत्ति का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। मनरेगा की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सामग्री व श्रम का अनुपात ठीक रखा जाये। शासनादेशों का अनुपालन प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाये। जिन ग्राम पंचायतों में शासनादेश का उल्लंघन मिले वहाँ के एपीओ की जवाबदेही तय की जाये। प्रत्येक गाँव में कम से कम एक अमृत सरोवर विकसित किया जाये। निर्माणाधीन राशन की मॉडल शॉप का कार्य तेजी से कराया जाये। उन्होंने एनआरएलएम की समीक्षा के दौरान समूह गठन की धीमी प्रगति को लेकर बीडीओ मल्लावां को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने हरियावा, मल्लावां, बिलग्राम, माधोगंज व कछौना के बीएमएम व सम्बंधित डीएमएम से समूहों के खाते खुलवाने की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जताते हुए मानदेय रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजिटल आजीविका रजिस्टर कार्य तेजी से पूरा किया जाये। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किये जाएं। विकास खण्डो की जारी ताज़ा रैकिंग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। टड़ियावां विकास खण्ड में विभिन्न मानकों की स्थिति ख़राब होने पर नाराजगी जताते हुए सुधार के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फेमिली आईडी के कार्य में तेजी लायी जाये। कछौना व बिलग्राम में धीमे कार्य को लेकर खण्ड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फेमिली आईडी के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। पंचायत घरों में बैनर लगवाए जाएं। प्रति ग्राम पंचायत प्रतिदिन कम से कम दो फेमिली आईडी अवश्य बनवायी जाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, सम्बंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह)।
Lavakush Singh
Jan 16, 2025
महिलाओं-बालिकाओं के विधिक अधिकारों से संबंधित जागरूकता शिविर
हरदोई,16 जनवरी 2025 (यूटीएन)। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण के संचालन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित विभिन्न विधिक अधिकारों से संबंधित विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन बाबा मंशा नाथ इंटर कॉलेज बिलग्राम हरदोई में किया गया। जिसमे नायब तहसीलदार बिलग्राम मुकेश चौधरी द्वारा संपत्ति में महिलाओं को कानूनी अधिकार घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, पाक्सो एक्ट 2012, गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 तथा वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1090 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 डायल 112 के विषय में जानकारी दी गई. पीएलवी प्रदीप कुमार द्वारा महिला सशक्तिकरण के विषय में कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 112, 1090, 1076 आदि के बारे मे जानकारी दी गई तथा नालसा द्वारा चलाई जा रही मुख्य योजनाओं के विषय में जानकारी दी। प्रधानाचार्य द्वारा महिलाओं को भारतीय संविधान में वर्णित पुरुषों के सामान की महिलाओं को मौलिक अधिकारों के साथ-साथ अन्य विभिन्न विधिक अधिकार प्रदान किए गए हैं जिससे महिलाएं समाज में पुरुषों के समान सुरक्षा सम्मान पद व प्रतिष्ठा प्राप्त कर सके की जानकारी दी गई गई था शिविर में अध्यापक गण व अधिक संख्या मे छात्राएं उपस्थित रही। हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह)।
Lavakush Singh
Jan 16, 2025
देश के चुनिंदा प्रतिभाशाली लोगो में हरदोई के शिक्षक को मिला सम्मान
हरदोई,16 जनवरी 2025 (यूटीएन)। देश की सुप्रसिद्ध संस्था एचसीएल फाउंडेशन एंड एचसीएल टेक द्वारा 12 जनवरी से 14 जनवरी तीन दिवसीय पार्टनर फॉर चेंज 2025 कार्यक्रम में मुख्य कार्यालय सेक्टर 126, नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया, जिसमे पूरे देश से अलग अलग क्षेत्रों में समाज मे अपने विशिष्ट कार्यों से निरंतर बदलाव कर राष्ट्र निर्माण मे अहम योगदान देने वाले लोगों व विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को संस्था ने सम्मनित किया। इसी क्रम में हरदोई के सुरसा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय म्योनी के प्रधानाध्यापक डा. लालबहादुर गौतम को सम्मानित किया गया है। एचसीएल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक डा लालबहादुर के अलावा नूरी अम्मा ट्रांसजेंडर तमिलनाडु से हैं, जो ट्रांस जेंडर होते हुए भी 300 अनाथ बच्चों का पालन पोषण कर रही है, प्रीती पाल पैरा ओलम्पिक काँस्य पदक विजेता मेरठ उत्तर प्रदेश से हैं, सुवीक्षा वैन्कटेस कर्नाटक, विश्वजीत डे, नागपुर महाराष्ट्र, थिरेगा सी मदुरई, विनोद कुमार, हरित क्रांति के लिए कर्नाटक, गायत्री चेन्नई, सीवी सूरी कर्नाटक आदि को एचसीएल फाउंडेशन की चेयर पर्शन रोशनी नाडर मल्होत्रा, वाइस प्रेसिडेंट निधि पुंडीर, सीईओ, सी. विजय कुमार, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बैड मिंटन सुपर स्टार रहे पुलेला गोपीचंद ने सम्मानित किया है। एचसीएल द्वारा हरदोई के शिक्षक लालबहादुर को शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है, इससे पूर्व भी इन्हे उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार 2019, राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 के साथ साथ, नेपाल देश मे लुम्बिनी राज्यपाल द्वारा सम्मान जनवरी 2023, सिक्किम राजभवन मे जून 2023, केरल राजभवन में जनवरी 2024, हिमांचल प्रदेश के शिमला राजभवन मे जून 2024 तथा विक्रम शिला विद्यापीठ भागलपुर बिहार से विद्यावाचस्पति मानद सम्मान नवंबर 2023, बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा यश शेष कल्याण सिंह स्मृति सम्मान जनवरी 2025 से सम्मानित किया जा चुका है। हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह)।
Lavakush Singh
Jan 16, 2025
कड़के के ठंड में हरदोई सांसद जयप्रकाश ने दिखाएं अपने कड़क तेवर विरोधियों पर साधा निशाना
हरदोई, 16 जनवरी 2025 (यूटीएन)। सांसद जयप्रकाश ने आज कड़ाके की ठंड के बावजूद हरदोई विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक माहौल को गर्म करने का काम किया । उन्होंने बावन विकासखंड के केहरी पुरवा गांव में रंजीत सिंह इटोरिया द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में अपने राजनीतिक विरोधियों पर इशारों ही इशारों में निशाना साधते हुए बिना किसी का नाम लिए हुए कहा कि कोई भी लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र किसी की ना तो बपौती रहा है, ना है और ना ही रहेगा । सांसद जयप्रकाश ने कहा कि एक ही दल से जुड़े समर्थक लोकतांत्रिक व्यवस्था में कहीं भी किसी के साथ मंच साझा कर सकते हैं, और उसमें किसी को कोई भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए। सांसद जयप्रकाश ने कहा कि हरदोई लोकसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र पर वह अब अपना ध्यान पूरी तरीके से केंद्रित कर यहां की जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कर अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों का मान सम्मान बरकरार रखने की हर संभव कोशिश भी करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण शास्त्री , हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके राजाबक्स सिंह , 52 के पूर्व ब्लाक प्रमुख समीर सिंह , भाजपा नेता पारुल दीक्षित , रामजी गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष साण्डी, निजामपुर प्रधान सतीश वर्मा , सरमन वर्मा , हरिवंश , जितेन्द्र हरिदास , हरदोई क्रय विक्रय समिति के पूर्व अध्यक्ष विवेक सिंह ,संदीप त्रिपाठी ,राजबहादुर , सुशील जी, मुन्ना वर्मा , अखिलेश , नन्हे सिंह , बब्लू , आशू ,अशोक जी, झुन्नी सिंह , राकेश , समिति , हारून , हरिपाल वर्मा , संजय वर्मा समेत साइक्लोन अन्य लोग भी मौजूद थे। हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह)।
Ujjwal Times News
Jan 16, 2025
युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा
हरदोई,16 जनवरी 2025 (यूटीएन)। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा चौकी अंतर्गत एस के हॉस्पिटल के सामने एक बाग मे युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर हरदोई को भेजा,बताते चले। कछौना थाना क्षेत्र के कोरिहाना निवासी सुनील 32 वर्ष संडीला मे रस की कम्पनी मे काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अतरौली थाना क्षेत्र के रेहरिया मऊ ससुराल मे साली के तिलक के आयोजन मे सोमवार को अपनी पत्नी के साथ आया हुआ था। जहा 19 जनवरी को शादी थी। कपड़े न होने की वजह से यह ससुराल से बाईक से अपनी पत्नी के साथ कपडे लेने के लिए कोथावा को आया हुआ था। मृतक की पत्नी गोल्डी के मुताबिक यह कपड़े लेकर बाजार मे खड़ा करके बाईक से चले गए थे। देर तक न लौटने पर ढूढ़ते ढूढ़ते यह नगवा मोड़ के आगे पहुंची जहा उसने बाईक ख़डी देखी। इधर उधर देखने पर कल्लू के आम के बाग मे आम के पेड़ से गले मे मोफलर डालकर फंदे से लटकता हुआ देख जोर जोर से विलाप करने लगी। गोल्डी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शोर शराबा सुनकर देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी हो गयी। सूचना पर पहुचे एस आई विजय कुमार पहुंच जानकारी लेकर परिजनों को सूचना दी। ऐसी घटना होने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गयी। मृतक चार भाई बहनो मे से दूसरे नंबर पर था।मृतक के एक पुत्री सेजल 1 वर्ष की है। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आम के बाग मे लटके हुए शव का पंचनामा भरकर हरदोई भिजवाया गया है। हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह)।
Ujjwal Times News
Jan 16, 2025
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर 'फ़तेह' की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी
नई दिल्ली, 15 जनवरी 2025 (यूटीएन)। जितिन भाटिया द्वारा स्थापित और बॉलीवुड स्टार सोनू सूद द्वारा सह-स्थापित, यात्रियों के लिए अभिनव सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्सप्लर्जर' ने अपने उपयोगकर्ताओं को सोनू सूद की नई एक्शन-पैक फिल्म 'फ़तेह' की एक विशेष रेड-कार्पेट स्क्रीनिंग के साथ एक सितारों भरी शाम का आनंद दिया। 12 जनवरी को डीएलएफ साकेत के सिनेपोलिस में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में हजार से अधिक लोग, अलग—अलग शहरों से आए सेलेब्स/मेगा इन्फ्लुएंसर/शीर्ष कंटेंट क्रिएटर/मीडिया बिरादरी/शीर्ष कॉर्पोरेट अधिकारी/ब्रांड प्रमुख/मनोरंजन पत्रकार शामिल थे, शामिल होकर रेड-कार्पेट स्क्रीनिंग का हिस्सा बने। बता दें कि 'फतेह' सोनू सूद द्वारा निर्देशित पहली फिल्म, एक्शन से भरपूर ड्रामा और शानदार कहानी में न्याय और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के विषयों की पड़ताल करती है। दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से शानदार समीक्षा प्राप्त करने वाली सोनू सूद की यह नवीनतम पेशकश बॉलीवुड में एक्शन शैली को फिर से परिभाषित कर रही है। खास बात यह कि सोनू सूद के साथ मिलकर 'एक्सप्लर्जर' ने एक महीने तक ऑनलाइन प्रतियोगिता चलाई थी, जिसमें क्रिएटर्स को एक्सप्लर्जर ऐप पर #फतेह #सोनूसूद पर कंटेंट बनाने के लिए कहा गया था। इसकी घोषणा खुद सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से की और शेयर किया था। इसके जबरदस्त जवाब में, उन्हें पूरे भारत से 'एक्सप्लर्जर' क्रिएटर्स की ओर से 20 हजार से ज्यादा प्रविष्टियां मिलीं। जिनमें से 500 भाग्यशाली विजेताओं को एक्सक्लूसिव फतेह रेड कार्पेट स्क्रीनिंग का एक्सेस मिला और उन्होंने सुपरस्टार के साथ खुद फिल्म देखी। वाकई यह उनके लिए जीवनभर का एक यादगार अनुभव था। इसके बाद आया एक यादगार पल 'गाला नाइट', जिसे खुद सोनू सूद और उनकी फिल्म 'फतेह' के को-स्टार्स की मौजूदगी ने यादगार बना दिया। प्रशंसक और क्रिएटर एक दुर्लभ मुलाकात और अभिवादन के अवसर का आनंद उठाकर रोमांचित थे, जहां उन्होंने प्रिय अभिनेता और उनकी टीम के साथ बातचीत की। यहां भी क्रिएटर्स ने स्टार के साथ कंटेंट बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। यह स्क्रीनिंग 'एक्सप्लर्जर' की बढ़ती हुई ट्रैवलर्स और उत्साही लोगों के समुदाय के लिए अनोखे अनुभव को बढ़ावा देने की निरंतर प्रतिबद्धता का परिणाम थी। द ललित होटल्स, सिनेपोलिस, स्पर्श सीसीटीवी और भारत रेशमा के साथ साझेदारी में इस कार्यक्रम ने ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों जगह सार्थक कनेक्शन बनाने के एक्सप्लर्जर के दृष्टिकोण को दर्शाया। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Jan 15, 2025