-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Crime
बिजली चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वृंदावन, 06 मई 2024 (यूटीएन)। चोरी की बिजली से चार्जिंग स्टेशन का संचालन किया जा रहा था। विद्युत निगम के अधिकारियों ने छापा मारकर इसका खुलासा किया। बिजली चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। मामला वृंदावन के रुक्मिणी विहार का है। यहां लंबे समय से चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन संचालित किया जा रहा था। एक बार में करीब 30 ई-रिक्शा की बैटरी को चार्ज किया जा रहा था। दिन-रात चार्जिंग स्टेशन पर ई-रिक्शा चालकों की भीड़ लगी रहती थी। इस बात की जानकारी निगम अधिकारियों को मिल गई।शनिवार सुबह टीम ने एसडीओ संदीप कुमार वार्ष्णेय के नेतृत्व में चार्जिंग स्टेशन पर छापा मारा। निगम की टीम के पहुंचते ही मौके पर भगदड़ मच गई। टीम को तीस ई-रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज होते मिले। टीम ने जांच की तो पता चला कि चार्जिंग स्टेशन चोरी की बिजली से चलाया जा रहा था। चोरी की बिजली इस्तेमाल करके स्टेशन संचालक हर महीने मोटी कमाई कर रहा था। टीम ने चोरी पकड़ में आने के बाद मौके पर ही कनेक्शन काट दिया है। एसडीओ वृंदावन संदीप कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन संचालक प्रीतम यादव और कोमल यादव के खिलाफ बिजली थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। दोनों से निर्धारित जुर्माना भी वसूला जाएगा।
admin
May 6, 2024
एंबुलेंस चालक ने बाइक में मारी टक्कर , तीन घायल, लगा जाम
अमींनगर सराय, 06 मई 2024 (यूटीएन)। मेरठ- बागपत मार्ग पर एम्बुलेंस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन घायल। घटनास्थल पर लगा जाम। मेरठ -बागपत हाईवे पर सराय मोड़ पर सड़क पार कर रहे बाइक सवार को प्राइवेट एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक पर सवार तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा।बताया कि,दत्तनगर निवासी रोहित अपनी मां राजवती व बहन मोनी को कस्बा सराय से लेकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही रोहित ने सराय मोड़ चौराहे पार करना चाहा , वैसे ही मेरठ की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट एम्बुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों घायल हो दूर जा पड़े। दुर्घटना देख आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पिलाना सीएचसी भेजा। दुर्घटना की वजह से लगे जाम हटवाने के लिए दुकानदारों ने एम्बुलेंस को सड़क से हटवाया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 6, 2024
पडोस की महिलाओं ने किया हमला, कुंडल भी खींच ले गये, घायल के उपचार को भेजा अस्पताल
खेकड़ा,06 मई 2024 (यूटीएन)। कस्बे की नाला पार धोबियान बस्ती में एक महिला पर उसके घर में घुसकर हमला बोला गया। हमलावर उसके कान के कुंडल भी खींच ले गए, जिससे उसके कान भी घायल हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। कस्बे की नाला पार धोबियान बस्ती में शमशाद का परिवार रहता है। शनिवार की सुबह परिवार के सभी लोग काम पर चले गए। घर में अकेले उसकी पुत्रवधु गुलसाना रह गई। तभी पड़ोसी परिवार की महिलाएं लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुसी और उस पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान उन्होंने उसके कान से सोने के कुंडल भी खींच लिए ,जिससे उसके कान भी घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि ,मामला नाली विवाद का है। घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। घायल महिला को उपचार दिलवाने के साथ चोटों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया। हमलावरों को गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 6, 2024
शाब्बाश :वाजिदपुर के धीरज की हत्या का 24 घंटे के भीतर खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
बागपत,03 मई 2024 (यूटीएन)। धीरज की हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को थाना बडौत पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, जबकि शेष 2 अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी। बता दें कि, 2022 में वाजिदपुर के सन्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद धीरज को मार्च 2024 में ही जमानत मिली थी, जिसकी गत दिवस गोलियों की बौछार करते हुए हत्या कर दी गई थी। मृतक धीरज के भाई दीपांशु पुत्र तेजपाल ने हत्या के आरोप में नामजद तहरीर दी थी। पुलिस कप्तान अर्पित विजयवर्गीय के दिशा निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस ने घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को तो 24 घंटे के भीतर पकडने में सफलता हासिल कर ली है, जबकि शेष 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस कप्तान ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि, निखिल के कहने पर शोएब अपनी बाइक पर धीरज को स्कूल के पास लाया था, जहां पहले से मौजूद निखिल, देवा, सौरभ व सागर ने तमंचों से गोलियां बरसा दी थी, जिससे घटना स्थल पर ही धीरज की मौत हो गई थी। रिपोर्ट के आधार पर हत्या एवं एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित निखिल उर्फ कल्लू पुत्र संजीव, देवा उर्फ देवेश पुत्र परविंदर तथा शोएब पुत्र दिलशाद, निवासी वाजिदपुर को गिरफ्तार किया गया है ,जिनके कब्जे से आलाकत्ल 3 अवैध तमंचे .315 बोर मय 6 जिन्दा व 7 खोखा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर यूपी-17 एन-3110 व 2 मोबाईल फोन भी बरामद किए गए हैं। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित 11 सदस्यीय टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक अमित कुमार चौहान, दीपक कुमार आदि ने बड़ी सूझबूझ और सक्रियता के चलते 24 घंटे के भीतर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने व आलाकत्ल भी बरामद करने में सफलता हासिल की। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 3, 2024
धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी का अवैध खनन, जिलाधिकारी से की गई शिकायत
खेकड़ा,03 मई 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन धडल्ले से चल रहा है। खनन माफिया सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है। खेकड़ा के जंगल में भू माफियाओं का बोलबाला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अवैध तरीके से बिना सरकारी रायल्टी जमा किए, मिट्टी खोदने, निकालने व ढोने का काम हो रहा है। बताया गया है कि, खनन माफिया मुबारिकपुर रोड़, काठा रोड़, पाठशाला रोड, बडागांव रोड़ के जंगल मेंं, रात होते ही खेतों में बडी जेसीबी मशीनें, डम्फर, ट्रेक्टर ट्रालियां दौडने लगती हैं। भू माफियाओं ने सैकड़ों बीघा जमीन को अवैध तरीके से खोदकर उसकी उर्वरा शक्ति को प्रभावित करते हुए बिना किसी कायदे कानून के मनमाफिक गहराई तक खोद दिया है। बताया गया है कि, इस दौरान देर रात या शाम ढलते ही करीब आधा दर्जन जगहों पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी का खनन हो रहा है। पुलिस प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं है, जबकि रोजाना मिट्टी से भरे डंपर और जेसीबी इन्हीं सड़कों से गुजरती हैं। समाजसेवी गजेन्द्र, अनुज, रविन्द्र, सुभाष आदि ने जिलाधिकारी से अवैध खनन को रुकवाने की मांग की है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 3, 2024
वाजिदपुर गांव के एक स्कूल के बाहर हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या , पुलिस जांच में जुटी
बडौत,03 मई 2024 (यूटीएन)। कोतवाली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के बाहर ,हत्या में नामजद रहे और जेल से जमानत पर बाहर चल रहे हत्यारोपी की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े हुए इस हत्या का काफी देर तक किसी को पता नहींं चल पाया। राहगीरों ने शव पड़ा होने की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पंचनामा किया। विदित हो कि ,वाजिदपुर गांव में करीब दो साल पहले चार सितंबर 2022 को सन्नी तोमर पुत्र संजीव की रात्रि के समय दोस्तों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिजनों ने सन्नी तोमर की हत्या में गांव के ही धीरज उर्फ छोला पुत्र तेजवीर वाल्मिकी (24) समेत चार नामजद किए गए थे। वाजिदपुर गांव में सन्नी तोमर का शव सुबह एक टूटे हुए पुराने मकान में मिला था। उसके सीने में गोली लगी थी। कोतवाली पुलिस ने धीरज उर्फ छोला पुत्र तेजपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कोर्ट से धीरज जमानत पर बाहर आया हुआ था। घटना बुधवार की है। उसका शव गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन के पास दीवार के नीचे पड़ा था। बताया गया है कि ,दो बाइकों पर सवार चार-पांच युवक इधर को आए थे। धीरज उर्फ छोला के शरीर में छह गोलियां लगी थीं। एक गोली उसके सिर में तथा पांच सीने में लगी थी। घटना के काफी देर बाद शव पड़ा होने का पता लगा। राहगीरों ने उसकी शिनाख्त का काफी प्रयास कराया। कई घंटे बाद शव की शिनाख्त धीरज उर्फ छोला पुत्र तेजपाल के रूप में गांव के कुछ लोगों ने की। पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखे बरामद किए। हत्यारे कौन थे और किस ओर भागे हैं। पुलिस इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ कर रही थी ,लेकिन अधिकांश ग्रामीणों ने किसी को नहीं देखना बताया। बस इतना बताया कि, इस तरफ दो बाइकों पर पांच युवक देखे गए थे। घटना के बाद बड़ौत कोतवाल के अलावा सीओ बड़ौत, एसपी आदि अधिकारियों ने ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की। शव के पास से एक तमंचा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए। मोबाइल उसके पास नहीं मिला। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 3, 2024
गणेश की मौत का जिम्मेदार कौन क्या एक्सीयन विद्युत पी डब्लूयु डी और विद्यालय प्रबंधन पर दर्ज होगी प्राथमिकी
नई दिल्ली, 01 मई 2024 (यूटीएन)। सोनभद्र जनपद मुख्यालय पर रविवार की शाम कन्या इंटर कॉलेज में जो हादसा हुआ उसका जिम्मेदार कौन यह सवाल समूचे जनपद वासियों के मन में कौध रहा है जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इन दिनों रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है उसी में मजदूर के रूप में रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के करमहरा गांव निवासी गणेश पुत्र अलगू 22 वर्ष मजदूरी का कार्य कर रहा था देर शाम छत के ऊपर से खड़े होकर वह कोई सामान लेने जैसे ही आगे बढ़ा विद्यालय के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में उसकी गर्दन आ गई और देखते ही देखते उसकी गर्दन अलग हो गई। गर्दन एक तरफ और धड़ एक तरफ लुढ़क गया साथ में काम कर रहे मजदूर वाकया देख दंग रह गए।मौके पर न तो ठेकेदार मौजूद था न विद्यालय का कोई कर्मचारी जैसे यह सूचना संबंधित लोंगो को हुई हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को आनन फानन में मर्चरी हाउस भिजवा दिया। घटना की सूचना लगते ही मौके पर सैकड़ो लोग की इकट्ठा हो गए। विद्यालय प्रबंधनराजकीय बालिका इंटर कॉलेज का प्रबंध तंत्र इस घटना से अपने को अलग नहीं कर सकता कारण की जिस बिल्डिंग पर मजदूर की मौत हुई कहां जा रहा है वह बिल्डिंग मानकों की अनदेखी करके बगैर स्वीकृति के ही बना दी गई। उस बिल्डिंग के ऊपर से उच्च तीव्रता का तार गुजरा हुआ है फिर बिल्डिंग बनाने की अनुमति किसने दी और यदि अनुमति मिली भी थी तो बचाव के क्या उपाय किए गए थे इस संबंध में विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजना शुक्ला से मोबाइल फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारे द्वारा कई बार बिजली विभाग को लिखा गया लेकिन बिजली विभाग ने हमेशा पत्र को अनदेखा किया बिजली विभागइस घटना में सबसे गंभीर आरोप किसी पर लगा सकते हैं तो वह है बिजली विभाग बिजली विभाग की अनदेखी जनपद में तमाम लोगों को भारी पड़ रही है यदि प्रधानाचार्य का कथन सत्य है कि हमने कई बार पत्र दिया तो इसका मतलब सीधा सा है मौत के लिए सीधे तौर पर अधिशासी अभियंता विद्युत जिम्मेदार हैं और उनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए जनपद में मौत की कीमत घास फूस से भी कम होकर रह गई है बिजली विभाग के लटकते तारों से जनपद में प्रतिवर्ष कई लोगों की मौत हो जाती है जनपद का ऐसा कोई गांव नहीं जहां उनके पोल और तार ना लटके हुए हों इस स्थिति में यदि सबसे बड़ा दोषी कोई है तो वह है बिजली विभाग कार्य दाई संस्थाविद्यालय की रंगाई पुताई का कार्य कर रही कार्य दाई संस्था लोक निर्माण विभाग भी इस घटना के लिए कम जिम्मेदार नहीं यदि ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजर रहा था तो संबंधित ठेकेदार व जे ई ने बिजली क्यों नहीं कटवाई खनन फंड का पैसा लूटने के लिए इन दिनों कार्यदाई संस्थानों में होड़ मची हुई है जो कार्य ₹5 में होना चाहिए वह खनन फंड से ₹15 में कराया जा रहा है ऐसे में जे ई और ठेकेदार सिर्फ लूट में मस्त है. यह उनकी जिम्मेदारी है की कार्य कर रहे मजदूर की सुरक्षा कैसे होगी मजदूर की सुरक्षा की पूरी तरह अनदेखी संबंधित ठेकेदार और जे ई द्वारा की गई है। ऐसे में मौत के सह आरोपी यह लोग भी पूरी तौर पर हैं जनपद में आए दिन घटना दुर्घटना में तमाम लोगों की जाने जा रही हैं. लेकिन उनकी जान की कीमत नहीं लगाई जा रही यह नहीं आंका जा रहा है की जिसके परिवार के सदस्य की मौत हुई है उसका परिवार अनाथ हो गया सिर्फ मामले को दबाने और रफा दफा करने का कार्य पूरा तंत्र मिलकर करने में लग जाता है जनपद के जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता भी कहीं ना कहीं प्रभाव में आकर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे. इस मामले में यदि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो मामला तूल पकड़ सकता है. सोनभद्र- ब्यूरो चीफ, ( मकसूद अहमद ) |
Ujjwal Times News
May 1, 2024
इमारतों में दफन कर देंगे', दिल्ली- एनसीआर के 100 स्कूलों में बम की धमकी
नई दिल्ली, 01 मई 2024 (यूटीएन)। दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों में बम होने की धमकी दी गई है. ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी में कहा गया है कि हम लोगों को इमारतों में दफन कर देंगे. वहीं, इस धमकी को जिस ईमेल के जरिए भेजा गया है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद होने की जानकारी सामने आ रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, उन्हें लेकर दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जांच की है. अधिकतर स्कूलों में जांच के दौरान कुछ नहीं पाया गया. इसके बाद पुलिस ने इन्हें आउट ऑफ डेंजर बताया है. स्कूलों में धमकी मिलने के बाद गुरुवार को स्कूल खुलेंगे या नहीं, यही अभिभावकों की सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है. अभी तक स्कूलों की ओर से इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि, बुधवार शाम तक इस पर स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है. *ईमेल का विदेशी आईपी एड्रेस* जांच एजेंसियों को शक है कि ईमेल भेजने के लिए जिस आईपी एड्रेस का इस्तेमाल हुआ है, उसका सर्वर विदेश में मौजूद है. कुल मिलाकर 97 स्कूलों को मिली धमकी के मामले में नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली पुलिस कॉर्डिनेशनल के साथ तफ्तीश कर रही है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया था. दिल्ली पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. जवानों को स्कूलों के बाहर तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके. *इंटरपोल की ली जा रही मदद* वहीं, एजेंसियों को इस बात का भी शक है कि स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने में किसी एक शख्स का नहीं, बल्कि किसी संगठन का हाथ हो सकता है. इस साजिश के तार विदेश से जुड़े हो सकते हैं. साजिश के तहत आज का दिन और वक्त सुनिश्चित किया गया था. इसके पीछे आधार है कि सभी स्कूलों को एक साथ और एक वक्त पर करीब-करीब एक जैसा ईमेल मिला. आईपी एड्रेस विदेश में मौजूद एक ही सर्वर का निकला. साजिश की तह तक जाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है. *पुलिस कमिश्नर से मांगी गई डिटेल रिपोर्ट* वहीं, बम कॉल पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस पर डिटेल रिपोर्ट मांगी है. उपराज्यपाल ने ट्वीट कर कहा, "पुलिस कमिश्नर से बात की और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर डिटेल रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि मामले में किसी तरह की कोई चूक न हो. *दिल्ली एलजी ने की पैरेंट्स से सहयोग करने की अपील* उपराज्यपाल ने पैरेंट्स से गुजारिश की है कि वे घबराएं नहीं और सहयोग करें. उन्होंने कहा, "मैं पैरेंट्स से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं और स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करें. उपद्रवियों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा." फिलहाल जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, उनके बाहर दिल्ली फायर सर्विस की गाड़ियां खड़ी हुई नजर आ रही हैं. *गृह मंत्रालय और पुलिस ने कहा- घबराएं नहीं* केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. मंत्रालय ने कहा, "घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा लगता है कि यह फर्जी ईमेल था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा, "दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं. पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है. कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. ऐसा मालूम होता है कि ये ईमेल फर्जी हैं. हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें. अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया और स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में जानकारी दे दी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी तुरंत दिल्ली के स्कूलों में पहुंच गए. स्कूलों को मिली धमकी में क्या कहा गया? दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, उसमें कहा गया है, "हमारे हाथों में जो लोहा है, वो हमारे दिल से जुड़ा हुआ है. हम उसे हवा के जरिए भेजकर तुम्हें उड़ा देंगे. हम तुम्हें फाड़ देंगे और आग की लपटों में जलाएंगे. हम तुम्हारी इमारतों को दफन कर देंगे. हम इमारतों की छतों को उड़ा देंगे. हम उन्हें तोड़ देंगे और उसके भीतर दफन कर देंगे. हम तुम लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसका देंगे और आग में ले जाएंगे, जो तुम्हारा आखिरी ठिकाना होगा. विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
May 1, 2024
माँ व पत्नी का कत्ल करने वाले दरिंदे को आत्महत्या के प्रयास से पूर्व ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
बागपत,01 मई 2024 (यूटीएन)। दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा व वेट लिफ्टर रहे जनपद के हलालपुर गाँव निवासी जितेंद्र के छोटे बेटे ने किया रिश्तों का कत्ल। अपनी माँ और गर्भवती पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या। पुलिस को देखकर भागने, छुपने और आत्महत्या का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस की तत्परता से पकड लिया गया। आज हुई इस हृदयविदारक घटना के समय दरोगा अपनी पेंशन के संबंध मे दिल्ली गया था तथा छोटे बेटे मनीष ने अपनी माँ सरोज और पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। अलग अलग कमरों मे उनके खून से लथपथ शवों को देख हर किसी की रूह कांप उठी। सूचना पर जिले के पुलिस कप्तान सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा ग्रामीणों की भीड, घटना स्थल पर जुटी रही। पुलिस ने घटना के संबंध में शुरुआती जांच के बाद छोटे बेटे मनीष को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया गया है कि, मनीष, पुलिस को देखकर छुपने व भागने की कोशिश कर रहा था। उसने बाथरूम में जाकर अपने शरीर पर ब्लेड भी चलाया, लेकिन गंभीर रूप से कट होने से पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया तथा उपचार कराया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 1, 2024
पुत्र को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप ,महिला ने एसपी से की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
खेकड़ा,01 मई 2024 (यूटीएन)। थाना चांदी नगर के केहरका गांव की महिला ने अपने पुत्र को गांव की राजनीति के तहत नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में उसने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच करवाने और उसके पुत्र को न्याय दिलवाने की मांग की है। महिला का कहना है कि, गांव की एक नाबालिग लड़की के पड़ोसी युवक के साथ प्रेम संबंध बने हुए थे। दोनों शादी करना चाहते थे। लड़की शादी की जिद पर अड़ी हुई थी ,लेकिन लड़की के परिजन शादी करने को तैयार नहीं हुए, इसलिए वह प्रेमी युवक के साथ गांव से फरार हो गई। लड़की की मां ने चांदी नगर थाने में पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तथा आरोप कहा था कि, उसकी पुत्री नाबालिग है। आरोपी युवक उसे बहका फुसला कर भगा ले गया है। गांव के ही एक युवक ने उसे सहयोग किया है। उधर आरोपी युवक की मां का कहना है कि, उसका पुत्र सीधा-साधा है। उसका इस मामले से कोई लेना देना नही है। उसके पुत्र को गांव की राजनीति के तहत फंसाया गया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह का कहना है, कि मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 1, 2024