-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Crime
चैकिंग के दौरान पुलिस ने रेत से भरे चार ट्रकों को किया सीज
छपरौली, 26 जून 2024 (यूटीएन)। आयेदिन हो रहे अवैध रेत खनन पर चला पुलिस का चाबुक। स्थानीय थाना पुलिस ने छपरौली- बडौत मार्ग पर हलालपुर मंदिर के पास चेकिंग के दौरान रेत से भरे चार ट्रकों को सीज किया। मंगलवार को इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही ने बताया कि, बड़ौत -छपरौली मार्ग पर हलालपुर मंदिर के पास चैकिंग करने के दौरान छपरौली की ओर से आ रहे। बिना नंबर प्लेट के रेत के ट्रर्कों को रोककर चेकिंग की गई। इसमें चालक मोहन से जब कागजात दिखाने को कहा गया, तो वह इधर उधर देखने लगा, लेकिन वाहन चालक कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया, जिसके मद्देनजर बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने सहित विभिन्न धाराओं में चालान कर चारों ट्रको को चीज कर दिया गया तथा वाहन चालकों को नंबर प्लेट आदि ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
नकाबपोश हमलावरों ने युवक को मारी गोली, पास खेल रहा किशोर भी गोली लगने से हुआ घायल
खेकड़ा, 26 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे में मंगलवार शाम दो बाइक पर आए चार नकाबपोश हमलावरों ने एक युवक पर फायर झोक दिया, जिसमें युवक के पैर में गोली लग गई, जबकि पास में खेल रहा एक किशोर भी गोली की चपेट में आकर गम्भीर घायल हो गया। उक्त घटना मौहल्ला अहिरान में कश्यप चौपाल के पास मंगलवार शाम को घटी, जहां चार नकाबपोश हमलावर युवक दो बाइकों से पहुंचे। उन्होने वहां खडे युवक रोहन पर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी। रोहन बचकर भागा, लेकिन उसके पैर में गोली लग गई। गोलीबारी में वहां खेल रहे एक 13 वर्षीय किशोर लक्की को पेट में गोली लगी। शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए। भीड जमा होते देख हमलावर वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया, जबकि पेट में गोली लगने के कारण लक्की की हालत गम्भीर देखते हुए उसे दिल्ली अस्पताल भेजा गया। गोलीबारी का मामला किसी पुराने चले आ रहे विवाद का माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कार्रवाई में तेजी दिखाते हुए आसपास के सीसीटीवी खंगाले तथा आसपास मौजूद रहे लोगों व ताश खेल रहे लोगों से भी जानकारी ली, साथ ही घायलों के परिजनों से पूछताछ की। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 26, 2024
छुट्टा घूम रहे सांड़ के हमले से किसान घायल, ग्रामीणों द्वारा आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग
चांदीनगर, 25 जून 2024 (यूटीएन)। लहचौड़ा गांव में खेत पर काम कर रहे एक किसान पर सांड़ ने हमला बोलकर घायल कर दिया। वहीं आयेदिन आवारा पशुओं द्वारा लोगों पर हमला किए जाने की घटना से ग्रामीणों में रोष है तथा प्रशासन से आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की जा रही है। लहचौड़ा निवासी महीपाल पुत्र राजगीर अपने खेतों पर काम कर रहा था तभी एक सांड़ ने उन पर हमला बोल दिया। पडौस में ही काम कर रहे उसके पुत्र ने देखा ,तो बचाने दौड़ पड़ा, लेकिन सांड़ उसे भी टक्कर मारने लगा, तभी अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और सांड़ को भगाया तथा किसान को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया । *बंदरों के हमले से महिला घायल* रटौल मे बंदरों की तादाद और आतंक दिन पर दिन बढ रहा है, कपड़े उठाना, घुडकी देना, निकलने न देना आदि घटनाओं से आगे बढकर अब बंदरों के झुंड़ रोजाना एक न एक गंभीर वारदात को अंजाम देकर बच्चों से लेकर बडोन तक को घायल कर रहे हैं। एक महिला पर हमला बोल घायल कर दिया, जिसका इलाज निजी चिकित्सक के यहाँ कराया गया।ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियो से बंदरो को पकड़वाने की मांग की है। रटौल में पिछले तीन वर्षो से बंदरो का आतंक बना हुआ है। बंदर रोजाना किसी न किसी पर हमला बोल घायल करते रहते है। रटौल निवासी जमीला पत्नी खुरशेद अपने घर की छत पर सोयी हुई थी ,तभी बंदरों का एक झुंड़ वहां पहुंचा और महिला पर हमला बोल दिया। महिला के शोर मचाने पर परिजन वहां पहुंचे और बंदरों को भगाया, लेकिन तब तक महिला को बंदरों ने घायल कर दिया था, जिसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 25, 2024
चैकिंग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ मिला साढ़े 15 किग्रा गांजा, दो पकडे
छपरौली, 20 जून 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो का भांडा फोड करते हुए दो तस्करो को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में मिला गांजा। गत दिवस इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही ने बताया कि, देर रात पुलिस की एक टीम हलालपुर मंदिर पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी छपरौली से बड़ौत की ओर जा रही एक बाइक पर सवार दो युवक को रुकने का इशारा किया। पुलिस का इशारा करते ही बाइक सवार दोनों युवक मुड़कर वापस भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें दौडकर पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल सहित 15 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया। पकड़े गए मोहसिन पुत्र हनीफ व शाहरुख पुत्र भूरा निवासी टांडा निवासी हैं, जिन्होंने पूछताछ में गांजे की तस्करी करना स्वीकार किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 20, 2024
24 घंटे से भी कम समय में लूट की घटना का खुलासा ,लूटी गई नकदी व सामान सहित 3 गिरफ्तार
खेकडा, 20 जून 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने एक महिला से हुई लूट की घटना का किया सफल अनावरण । चौबीस घंटे से भी कम समय में लूटी गई नकदी व अन्य सामान सहित 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। थाना क्षेत्र के गाँव मुबारिकपुर की नहर पुलिया के पास बागपत की एक महिला से उसकी नकदी व अन्य सामान लूट लिया था। घटना के संबंध में महिला के पति गुलफाम निवासी बागपत द्वारा तहरीर देकर बताया कि, तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा उसकी पत्नी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक मुकेश कुमार तथा यूटी एसआई पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर 24 घंटे से भी कम समय में घटना का खुलासा करते हुए तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की नकदी ₹ 3000, 1 मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त 1 बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल सहित 1, 1 जिन्दा कारतूस व 1 अवैध चाकू भी बरामद किया । स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 20, 2024
एकंगरसराय थाना क्षेत्र के गड़ेरिया बीघा गांव में सन्दिग्ध हालत में एक अधेड़ की मौत
नालंदा,18 जून 2024 (यूटीएन)। एकंगरसराय थाना क्षेत्र के गड़ेरिया बीघा गांव में सन्दिग्ध हालत में एक अधेड़ की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि व्यापार में लगाए रुपए हड़पने के लिए उनका पार्टनर और उसकी पत्नी ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया । मृतक पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के खरजमा गांव निवासी स्व सर्वे सिंह के 58 वर्षीय पुत्र विजेंद्र प्रसाद है। उनका एकंगरसराय बाजार में आयुर्वेद का दुकान है और वह पेशे से वैध थे।मृतक के बेटे जयप्रकाश ने बताया कि उसके पिता गड़ेरिया बीघा गांव निवासी ओम प्रकाश और उनकी पत्नी संजू देवी के साथ पार्टनरी पर गड़ेरिया बिगहा गांव में हर्बल मच्छर अगरबत्ती का उद्योग लगाए थे। संजू देवी की जमीन थी जबकि उसके पिता ने फैक्ट्री लगाने में अपना पैसा इन्वेस्टमेंट किया था। काम के सिलसिले में उसके पिता बीती रात निर्माणाधीन फैक्ट्री में ही रुक गए थे।सोमवार की सुबह संजू देवी ने फोन कर बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। फैक्ट्री पहुँचे जहाँ देखा कि शव जमीन पर पड़ा हुआ है। पार्टनर और उसकी पत्नी मौके से फरार थी । बेटे ने बताया कि उसे संदेह है कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है। अगले दो दिनों के बाद मच्छर के अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री शुरू होने वाली थी। इसके लिए सारी जरूरी कागजातों को पूरा कर लिया गया था वहीं गुजरात से अगरबत्ती बनाने के मशीन भी पहुंच चुकी थी। एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया की मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टिया जांच में यह बात सामने आई की चाय पीने के बाद अचानक उनकी मौत हो गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |
admin
Jun 18, 2024
संपत्ति बटवारा को लेकर गोतिया के बीच जमकर मारपीट , आधा दर्जन जख्मी
नालंदा,18 जून 2024 (यूटीएन)। रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में संपत्ति बटवारा को लेकर दो पक्षों के बीच हुए जमकर मारपीट में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं । सभी जख्मी को परिवार वाले इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है ।एक पक्ष का जख्मी सिद्धेश्वर यादव, सरिता देवी और विवेक कुमार जबकि दूसरे पद से नागेश्वर यादव ,संतोष यादव और अनीता देवी है ।दूसरे पक्ष के नागेश्वरी यादव का आरोप है कि वह खेत देखने जा रहे थे इसी दौरान पूर्व से घात लगाए चचेरे भाई ने लोहे चीन रोड और लाठी डंडे से पिटाई करने लगा शोर सुन उनका पुत्र उन्हें बचाने आया तो उन लोगों ने उसके साथ भी यहां तक कि जब घर की महिलाएं बीच बचाव करने पहुंची तो उनलोगों उसके साथ भी मारपीट किया । दोनों पक्षों का आरोप है कि संपत्ति बंटवारे को लेकर कई बार पंचायती भी हुई मगर बटवारा नहीं करना चाहते हैं। जिसके कारण खेत बेकार पड़ा रह जाता है । जबकि दूसरे पक्ष का कहना यह है कि हमारे पूर्वजों के भी जमीन को यह लोग अपना बताकर बटवारा करने का दबाव बना रहे हैं । इसपर हमलोग राजी नहीं है । इसी को लेकर बार-बार मारपीट और गाली गलौज किया करता है ।रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि भूमि विवाद में गोतिया के बीच मारपीट की घटना घटी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |
admin
Jun 18, 2024
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर हुए चोरी का पुलिस ने किया उद्भेदन, चोरी के सामान के साथ 7 बदमाश गिरफ्तार
नालंदा,18 जून 2024 (यूटीएन)। परवलपुर थाना इलाके के मई गांव में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के बंद पड़े पुस्तैनी मकान में हुए चोरी की घटना का पुलिस उद्भेदन करने का दावा कर रही है । पुलिस ने चोरी के समान के साथ 7 बदमाश को गिरफ्तार किया है ।हिलसा डीएसपी 2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि 15 जून को रजिस्टार बृजेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह द्वारा थाने में चोरी की घटना का एफआईआर दर्ज कराया था । जिसमें उन्होंने नगदी समेत 5 लाख के सामान की चोरी की बात बताई थी। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 24 घंटे के भीतर चोरी में शामिल तीन नाबालिग समेत 7 लोगों को चोरी की सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों में शैलेश कुमार,नंदलाल गोप, बिहारी गोप और संजीत कुमार शामिल है।पुलिस ने इन लोगों के पास से पांच चांदी की दुर्गा की प्रतिमा, एक एलसीडी, एक मोटर, गैस सिलेंडर सोलर प्लेट और पंखा को बरामद किया है ।छापेमारी टीम में सीआई श्रीकांत, थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह, दरोगा राहुल कुमार , मनोज कुमार व जवान शामिल थे । बिहार - स्टेट ब्यूरो,( प्रणय राज) |
admin
Jun 18, 2024
किरठल गांव के पंचायतघर में ग्राम पंचायत अधिकारी को पीटा, दस्तावेज फाड़े,हुई नामजद रिपोर्ट
बडौत,18 जून 2024 (यूटीएन)। किरठल गांव के पंचायतघर में ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार शर्मा को पिटाई कर घायल कर दिया गया। साथ ही सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए गए। तहरीर मिलने पर पुलिस ने नामजद आरोपी राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। ग्राम पंचायत अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, 15 जून को वह किरठल गांव के पंचायतघर में सरकारी कार्य कर रहा था। इसी दौरान गांव का ही राजकुमार बाइक लेकर वहां आया और बिना कारण गालियां देने लगा। विरोध करने पर राजकुमार ने मेज पर रखी फाइलें, रजिस्टर फाड़कर फेंक दिए। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर शुभम् बचाने आया, तो उसके साथ भी गाली-गलौच की। पुलिस का कहना है कि ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ मारपीट और सरकारी दस्तावेज फाड़ने के मामले में आरोपित राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संवाददाता, आशीष चंद्रमौलि।
admin
Jun 18, 2024
युवक से मारपीट कर हजारों की नगदी व सोने की चेन लूटी, भाकियू अम्बावता ने बढ़ती लूट पर जताई चिंता
चांदीनगर, 18 जून 2024 (यूटीएन)। करावलनगर दिल्ली निवासी एक युवक से भैडापुर के समीप कार सवार बदमाशों ने मारपीट कर हजारों रुपये की नगदी और चेन लूट ली। पीड़ित ने थाना चांदीनगर में तहरीर दी है। करावलनगर दिल्ली निवासी सुमित पुत्र देशराज ने बताया कि, वह शामली से कार द्वारा अपने तीन दोस्तों के साथ करावलनगर दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान भैडापुर के समीप कार रोककर बाथरूम के लिए उतरा था, तभी कार सवार बदमाश वहा पहुंचे और उन्होंने उसकी आंख पर घूसा मारकर घायल कर दिया व उसके गले से एक तोले की सोने की चेन और कार के डेश बोर्ड में रखे बीस हजार रुपये लेकर फरार हो गये । पीड़ित किसी तरहा धोली प्याऊ चौकी पहुंचें और घटना की जानकारी दी व थाने में भी तहरीर दी। थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि, दोनों पक्षों मे रटौल नहाने को लेकर कहासुनी हुई थी जो भैडापुर के पास मारपीट मे बदल गयी । लूट का आरोप गलत है।उधर लूट की बढ़ती घटनाओं को लेकर भाकियू अम्बावता के जिलाध्यक्ष मनोज प्रधान ने बैठक कर लूट की घटनाओं पर चिंता जतायी व कहा कि, दो दिन पहले भागौट के समीप रटौल के एक युवक से दो हजार की लूट हुई थी, वहीं अब करावलनगर के लोगों से लूट हुई है।लूट की वारदातों को लेकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करना चाहिए।कहा कि, वह एसपी से मिल लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की गश्त बढानें की मांग करेगे बैठक रज्जू,रवि,नितिन,गौरव, बबली,संजय,तिरलोक आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Jun 18, 2024