Crime

दो घरों में चोरी, महिला के कानों से कुंडल खींचे, शोर मचाने पर भाग खड़े हुए चोर, पुलिस जांच में जुटी

बालैनी,06 जून 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के पुरा महादेव गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। इस दौरान अपने मायके आयी हुई सो रही युवती के कानों से कुंडल खींचकर भाग गए। पीड़ितो ने घटना की तहरीर थाने मे दी है।   क्षेत्र के पुरा महादेव गांव मे रविवार की रात चोरों ने श्रीपाल के बंद पड़े मकान मे घुसकर वहां कमरे का ताला तोड़कर संदूक मे रखा हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा रामकुमार के घर में घुसकर सेफ में रखे 5 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।   इसके बाद चोर जोगिंद्र के मकान मे घुस गए जहां अपने मायके आई युवती पारुल, जो बरामदे में सो रही थी ,चोरो ने पारुल के कानों से दोनो कुंडल खींच लिए। इसके बाद पारुल की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर चोर वहां से भाग गए । ग्रामीणो ने चोरों को काफी तलाश किया ,लेकिन वह नही मिले।    घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि ,दो घरो मे चोरी की घटना हुई है ,रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

चोरी की गई नकदी के साथ चोर गिरफ्तार

छपरौली,06 जून 2024  (यूटीएन)। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई रकम भी बरामद की गई।    बता दें कि, गत 1 जून को सिलाना गांव निवासी बिलेन्द्र ने गांव के एक युवक पर घर में घुसकर 30 किलो अनाज, फोन व 3 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमे के आधार पर जांच करते हुए तरुण निवासी सिलाना को गिरफ्तार किया।    पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने गांव के ही बिलेद्र के घर में चोरी करना स्वीकार किया। बाद में ली गई तलाशी के दौरान चोरी किए गए ₹3 हजार बरामद किये गए। उसके बाद अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला, प्रधान पति व देवर सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

बालैनी,01 जून 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के मविकला गांव में ग्राम प्रधान के देवर पर साथियो के संग मिलकर पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला करने का आरोप। कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मारने का भी किया प्रयास ,लेकिन गोली मिस हो गई। पूर्व प्रधान की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओ में रिपोर्ट दर्ज ।   क्षेत्र के मविकला गांव निवासी पूर्व प्रधान संजय कुमार शुक्रवार की रात गांव मे ही राजबीर के यहां से मिलकर वापस घर जा रहे थे ,रास्ते मे ग्राम प्रधान का देवर अपने तीन अन्य साथियो के साथ वहां आ गया और उसपर जानलेवा हमला कर दिया। ग्राम प्रधान के देवर ने संजय की कनपटी पर तमंचा लगाकर गोली मारने का प्रयास भी किया, लेकिन गोली मिस हो गई ,जिसके बाद पूर्व प्रधान ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।    पूर्व प्रधान ने बताया कि, ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र पिछले काफी दिनों से उसकी हत्या करने का षड़यंत्र रच रहा है। पूर्व प्रधान की तहरीर पर ग्राम प्रधान के देवर इंद्र, बिट्टन, मनोज और विपिन के खिलाफ जानलेवा हमला करने और ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र पर षड़यंत्र रचने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि ,रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच कर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 1, 2024

बिजली बिल की बकाया वसूली को गये जेई के साथ अभद्रता व गाली गलौज, रिपोर्ट दर्ज

बालैनी,01 जून 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के मविकला गांव में बिजली की बकाया वसूली के लिये गए जेई के साथ दो लोगों द्वारा अभद्रता व गाली गलौच। जेई की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।   क्षेत्र के मविकला बिजलीघर पर तैनात जेई विशाल सिंह गुरुवार की शाम मविकला गांव मे बिजली के बकाया बिल की वसूली कर रहे थे। आरोप है कि ,गांव के ही कवँरपाल पर 57 हजार रुपये बिजली का बिल बकाया है। जब वह वहां पहुँचे ,तो कवँरपाल और अमरपाल ने जेई के साथ गाली- गलौच करते हुए अभद्रता की और सरकारी कार्य मे बाधा डाली।   दोनों ने जेई को जान से मारने की धमकी भी दी । जेई की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। बालैनी थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jun 1, 2024

कैडवा में मिला था अज्ञात शव आत्महत्या नही ,हत्या कर पेड़ से लटकाया था

अमीनगर सराय,01 जून 2024  (यूटीएन)। संजरपुर केडवा के जंगल में नलकूप के पास खेत में पड़ा  मिला शव की पीएम रिपोर्ट के साथ ही सामने आया कि, व्यक्ति की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया गया था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।    27 मई की सुबह संजर पुर केडवा के जंगल में  एक अज्ञात शव सुमित के खेत में पड़ा मिला था। शव को पास  के नलकूप मालिक प्रेमी पुत्र रतिया  के यहां पेड़ से लटका हुआ मिला था, जिसको किसान ने सुमित के खेत में डाल दिया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा।   पीएम रिपोर्ट में हत्या करना सामने आया। केडवा निवासी राजकिशोर पुत्र ज्ञानेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की शव की  पहचाना के लिए प्रयास किए जा रहे है जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा।   संवाददाता - सीआर यादव |

admin

Jun 1, 2024

भीषण गर्मी में हुई बड़ी घटनाओं के बावजूद रोड पर खुलेआम रख बिक रहा पेट्रोल और डीजल

छपरौली, 31 मई 2024  (यूटीएन)। हर ग्रामीण क्षेत्र के लिंक मार्ग पर बाइक अथवा चार पहिया वाहन से जा रहे हैं और रास्ते में कहीं भी किसी भी समय वाहन का ईंधन खत्म हो जाता है ,तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है‌ ,चंद कदम चलने के बाद ही आपको डीजल व पेट्रोल मिल जाएगा। वह भी जितना आप चाहो । आपकी इच्छा अनुसार उतना ही मिल जाएगा। जी हां कस्बे व  ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह घर व दुकानो पर अवैध पेट्रोल पंप संचालित हैं।   चाय और किराने की छोटी-छोटी गुमटियों के बाहर प्लास्टिक की बोतल लटकी व रखखी हुई यह लाल, नीला दिखाई दे रहा यह पेट्रोल और डीजल ही है। जो कि आपको वैध पेट्रोल पंप से चार-पांच रुपए महंगे दाम पर आसानी से मिले जाएगा। किराना दुकान संचालकों द्वारा गली कूचों में स्थित दुकानों में पेट्रोल और डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ का स्टॉक रखा हुआ है। दुकानदार महंगे दामों में वाहन चालकों को आसानी से पेट्रोल डीजल उपलब्ध करा रहे हैं इन्हें किसी भी घटना का कोई डर भह नहीं है। न प्रशासनिक कार्रवाई का डर है और न ही किसी हादसे का। प्रशासन भी जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होता तब तक किसी भी तरह की कार्रवाई करना उचित ही नहीं समझता  । हैरानी है कि प्रशासन जानकर भी अंजान बना हुआ है।   *अपराध है फिर भी खुलेआम बेच रहे हैं*   जानकारी के अनुसार वैध पेट्रोल पंप के अलावा कहीं भी बिना लाइसेंस के खुले में अथवा घर पर तय सीमा से अधिक स्टाॅक रखना गैर कानूनी है। पकड़े जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की कार्रवाई का प्रावधान है। इसके बाद भी छोटे छोटे दुकानदार यह गैर कानूनी कार्य खुलेआम कर रहे हैं। यह भी नहीं सोचते कि जरा सी चूक बड़ी जनहानि का कारण बन सकती है। फिर भी बेरोक टोक यह कार्य चल रहा है।     चंद पैसों की खातिर लोगों के जन जीवन को डाल रहे हैं खतरे में  ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे रूटों पर आसानी से गुमटियों के बाहर पेट्रोल और डीजल उपलब्ध मिल जाता है। कभी-कभी छोटे छोटे बच्चे भी डीजल पेट्रोल वाहनों में डालते देखे गए हैं। पेट्रोल पंप संचालकों ने अवैध रूप से बेच रहे डीजल व पेट्रोल बेचने वालों कि शिकायत भी की है लेकिन आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है ऐसा लग रहा है की प्रशासन किसी बड़ेहादसे के इंतजार में बैठा हुआ है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 31, 2024

बसी मार्ग पर देवकृष्णा स्कूल में हुई चोरी, हजारों का सामान ले उडे

खेकड़ा,31 मई 2024  (यूटीएन)। कस्बे के देव कृष्णा पब्लिक स्कूल में बीती रात बदमाशों ने चोरी की। बदमाश स्कूल से 50 हजार रुपए से अधिक का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।   कस्बे में देव कृष्णा पब्लिक स्कूल ,बसी मार्ग पर है। बदमाश मंगलवार की रात स्कूल में चार दीवारी के तार काटकर घघुसे तथा स्कूल से 150 मीटर केबल बिजली के पंखे, बैटरी, माइक और एम्प्लीफायर आदि सामान चोरी कर ले गए। स्कूल संचालक सोनू यादव को घटना का पता बुधवार सुबह स्कूल पहुंचने पर चला। इसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी।    डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। सोनू यादव के मुताबिक चोरी गए सामान की कीमत 50 हजार रुपए से अधिक की है। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि ,घटना की तहरीर मिल गई है। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 31, 2024

डोला गांव में घर में बैठे युवकों पर चाकू व तमंचे से हमला, मुकदमा दर्ज

अमीनगर सराय,28 मई 2024 (यूटीएन)। डोला गांव के रहने वाले युवक पर गांव के ही 5 - 6 लोगो ने चाकू व तमंचे से हमला कर घायल कर दिया।शोर शराबा सुनकर आए पड़ोसियों ने हमलावरों से युवक को बचाया , जबकि हमलावरों ने पीड़ित को शिकायत करने पर जान से मारने की दी धमकी । पीड़ित की तहरीर पर सिंघावली अहीर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।   डोला गांव निवासी साहिब पुत्र ताहिर ने बताया कि, 25 मई की शाम वह अपने तहेरे भाई दिलदार के साथ बैठा हुआ था। तभी अचानक से गांव के आधा दर्जन से ज्यादा युवक घर में घुस आएऔर गाली गलोच करने लगे। इस दौरान भाई दिलदार  ने उन्हें गाली देने से मना किया, तो शेंकी ने तमंचा निकाला और उसकी बट से भाई को घायल कर दिया। अन्य हमलावरों ने चाकू निकालकर दोनों पर हमला कर दिया ,जिसमें काफी चोट आई।    बताया कि,शोर शराबा सुनकर पड़ोस के लोग आए और उन्होंने दोनों को हमलावरों से छुड़ाया। जाते जाते हमलावर शिकायत करने पर जान से मरने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित ने सिंघावली थाने में शेंकी , रोहित, आसिफ,राहुल, करण,सहित अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि, उपरोक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024

कैडवा जंगल में मिला अज्ञात शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाएगी सिंघावली अहीर थाना पुलिस

अमीनगर सराय, 28 मई 2024  (यूटीएन)। संजरपुर कैडवा के जंगल में  पड़ा मिला अज्ञात शव। गांव में  लोगों में दहशत। ग्रामीणों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की बारीकी से जांच की व फोरेंसिक टीम को बुलाकर शव को पीएम के लिए भेजा।   सोमवार की सुबह कैड़वा के जंगल में करीब पांच बजे खेतों में गए किसानों ने खेत में पड़े शव को देखा ,तो किसान  सहम गए। किसानों ने गांव वालों को शव पड़ा होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की तथा ग्रामीणों से भी शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई।    बता दें कि, अज्ञात शव कैडवा निवासी सुमित के खेत में शव पड़ा मिला था व मौके पर तिलपनी व कैडवा के लोग भी पहुंचे ,लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। घटनास्थल पर डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने भी जांच की तथा बाद में शव को बागपत पीएम के लिए भेज दिया।   शव के गले में बंधी रस्सी देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि, हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया । वहीं प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल का कहना है कि, मरने वाले की उम्र करीब 46 वर्ष है ,लोअर  टी शर्ट पहने हुए है ।प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होती है ,बाकी पीएम के बाद  ही स्पष्ट हो पाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 28, 2024

ग्राहकों से मोटी रकम बटोरकर फरार हुए ज्वैलर को गिरफ्तार करने की मांग

खेकड़ा, 27 मई 2024  (यूटीएन)। कस्बे से लाखों रूपये की नगदी और जेवर लेकर फरार हुए एक ज्वैलर को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। पीडित लोगों ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर दोषी को पकड़कर दंडित करने की मांग दोहराई।   कस्बे में एक कश्यप समाज का व्यक्ति ज्वैलर्स का काम करता है, जिसे कस्बे के अंसार ने पुत्री की शादी के लिए सोने के जेवर बनाने के लिए 8 लाख रुपए नगद और एक लाख रुपए से अधिक के पुराने जेवर दिए थे। इसी तरह 10 अन्य कस्बावासियों ने भी उसे जेवर बनाने के लिए 40 लाख रुपए से अधिक की नगदी दी थी। तीन दिन पूर्व वह सारी नगदी को लेकर फरार हो गया तथा चुपके से अपना मकान भी बेच गया।    अंसार ने कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए आरोपी ज्वैलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं रविवार को अन्य पीडित लोग भी है कोतवाली पहुंचे। उन्होने आरोपी ज्वैलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 27, 2024