-
○ दक्षिण अफ़्रीकी पर्यटन मंत्री ने वीज़ा प्रक्रियाओं को सरल बनाने की घोषणा की
○ यूएस में ट्रंप प्रशासन का आना व्यापारिक नजरिए से महत्वपूर्ण':विदेश मंत्री
○ विश्व विकलांगता दिवस 2024: समावेशी भविष्य के लिए नेतृत्व और समावेशन पर केंद्रित ध्यान
○ आरएंडडी के लिए आईपी-संचालित व्यवस्था की ओर बढ़ने की जरूरत: सीआईआई भागीदारी शिखर सम्मेलन
○ संक्रमण के लिए भंडारण महत्वपूर्ण; बैटरी, पंप स्टोरेज में भारी क्षमता की उम्मीद
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
Crime
नलकूपों पर चोरी के 5 शातिर गिरफ्तार, घटनाओं में प्रयुक्त कार सहित बिजली के तार व कट आऊट भी बरामद
बागपत, 22 मई 2024 (यूटीएन)। थाना सिंघावली अहीर पुलिस एवं जनपद के सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम ने ट्यूवबेल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से ट्यूवबेलों से चोरी किए हुए केबल के टुकड़े , 11 किलो 800 ग्राम तार (कॉपर) , 0श1 स्टार्टर , 1 स्टार्टर बॉडी, 9 कट आउट, 2 पेचकस ,2 प्लास, 1 हथौडा, 1 छैनी, 3 चाबी तथा 1 अवैध तमंचा .315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त 1 कार सेन्ट्रो भी की गई बरामद। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में मार्च व अप्रैल के महीने में नलकूपों पर हुई चोरियों के खुलासे को गठित टीम ने लिसाडी गेट मेरठ के मूल निवासी आकिब ( हाल निवासी लोनी), पप्पू लोनी सहित बसौद गाँव के श्याम, अमित व जुबैर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नलकूपों पर की गई चोरियों का माल भी बरामद किया गया है। चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त कार भी कब्जे में ली गई है। बताया कि, थाना प्रभारी मगन वीर सिंह गिल, इन्स्पेक्टर मनोज कुमार चहल, एसएस आई मनोज कुमार सहित सर्विलांस सैल के सयुंक्त प्रयास में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय शातिर अभियुक्तों के खिलाफ 15 से 16 मुकदमे दर्ज हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 22, 2024
कबूतरों को उडाकर की जा रही थी सट्टेबाजी, पांच गिरफ्तार
बालैनी,22 मई 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव मे कबूतरो पर सट्टा लगा रहे लोगो पर पुलिस ने की छापेमारी । मौके से 5 लोगो को हिरासत में लिया,जबकि दर्जनों लोग वहां से भाग गए। उनके पास से हजारो की नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ है। क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव में बुधवार को दर्जनों लोग कबूतर उड़ाकर उनपर सट्टा लगा रहे थे। बताया गया कि, इसकी तैयारी काफी दिनों से चल रही थी और कबूतरो की प्रतियोगिता का पम्पलेट छपवाकर उसे आसपास क्षेत्रों में बांटा भी गया था। जिसके चलते आज कबूतरों पर सट्टा लगाने के लिये आसपास के दर्जनों सट्टेबाज आये हुए थे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी ।पुलिस के वहां पहुँचते ही हड़कंप मच गया और सट्टेबाज मौके से भागने लगे। पुलिस ने मौके से 5 लोगो को हिरासत में लिया जबकि दर्जनो मौके से भाग गए। मौके पर पकड़े गए गौरव निवासी गाजियाबाद, गुलजार निवासी ढिकोली, संदीप निवासी कांधला, सौरभ निवासी पतला और दिलशाद निवासी बामनोली के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय मे पेश किया गया ।सट्टेबाजों के पास से 8 हजार रुपये नकद और 2 कबूतर, 12 बाइकों सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 22, 2024
मारपीट, गाली गलौज व मार डालने का प्रयास, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
बडौत,18 मई 2024 (यूटीएन)। बावली गांव से किसी काम से बडौत आए युवकोें पर दिल्ली हाई वे पर दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा की गई मारपीट व जानलेवा हमले के संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त घटना को लेकर गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि,बावली गांव निवासी सचिन पुत्र स्व मेहर सिंह अपने भाई मोहित व दोस्तों के साथ बड़ौत आया हुआ था। इस दौरान पहले से ही दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर खड़े दूसरे समुदाय के युवकों से रास्ता छोडने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी। जिस पर दूसरे समुदाय के युवकों ने फोन कर अपने समुदाय के अन्य युवकों को लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर मौके पर बुला लिया था। बाद सभी ने मिलकर सचिन, मोहित समेत उनके अन्य दोस्तों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थीऔर जान से मारने का प्रयास किया गया था। इस पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। बाद में मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच पडताल करते हुए नगर के मो नई बस्ती के अल्ताफ, सुहैल व शादाब पुत्रगण अब्बास को गिरफ्तार किया है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 18, 2024
लेनदेन के विवाद में मारपीट व फायरिंग
मथुरा,, 17 मई 2024 (यूटीएन)। लेनदेन के विवाद में सौंख रोड पर मारपीट और फायरिंग हो गई। व्यापारी ने पांच लाख की चौथ न देने पर फायरिंग का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने उधारी के रुपये न देने व हमले का आरोप लगाया है। हाईवे थाने में दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज हुआ है। जगदीश प्रसाद बंसल निवासी राधापुरम एस्टेट, हाईवे ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि 13 मई की रात उनकी दुकान बंसल ट्रेडर्स, सौंख रोड पर सजल अग्रवाल निवासी नरसी विहार साथी गौरव अग्रवाल निवासी महाविद्या काॅलोनी, पीयूष गर्ग व चार-पांच अज्ञात साथियों संग आया। पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा। बीच-बचाव में आए भाई सतीश और भतीजे तरुण के साथ मारपीट कर दी। विरोध पर तीन राउंड फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इधर, सजल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप है कि तीन साल पहले जगदीश प्रसाद बंसल को तीन साल पहले रुपये उधार दिए थे। उसी रकम को मांगने गए थे। तभी जगदीश प्रसाद, तरुण, सतीश और पीयूष ने उनके साथ मारपीट की। मामले की जांच की जा रही है। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है।
Ujjwal Times News
May 17, 2024
पति ने की पड़ोसन से दुष्कर्म की कोशिश
मथुरा,, 17 मई 2024 (यूटीएन)। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एक क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली हाथरस की महिला संग पड़ोसी ने दुष्कर्म की कोशिश की। महिला ने मौके से भागकर आबरू बचाई। आरोपी की पत्नी को यह बात पता लगी तो उसने पति के लिए पीड़िता के पैर छूकर माफी मांगी। पीड़िता ने माफी से साफ मना कर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़िता ने बताया कि वह हाथरस के सादाबाद गेट इलाके की रहने वाली है। हाल में गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर जी-1 इलाके के मकान में किराए पर पति के साथ रहती है। पति घर पर नहीं थे। वह अकेली थी। तभी पड़ोसी मोनू, जो कि उसी घर में किराए के मकान में रहता है। वह कमरे में घुस आया। खुद को निर्वस्त्र करते हुए बदनीयती से दबोच लिया। वह किसी प्रकार से शोर मचाते हुए मौके से भागने में सफल रही। जब मोहल्ले के लोग जुटे तो आरोपी भाग गया। आरोपी की पत्नी उस वक्त कहीं बाहर गई थी। उसे जानकारी दी गई। वह लौटी तो पति के लिए माफी मांगने लगी। इंस्पेक्टर देवपाल सिंह पुंढीर ने बताया कि मामले में पीड़िता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मोनू के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Ujjwal Times News
May 17, 2024
नलकूपों से चोरी के सामान सहित दो पकडे , पुलिस ने घटना के खुलासे का किया दावा
खेकड़ा, 16 मई 2024 (यूटीएन)। कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए खेकड़ा और बसी गांव के जंगल में नलकूपों पर हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है। चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद करने की बात भी कही गई है। खेकड़ा और बसी गांव के जंगल में 4 अप्रैल की रात में तीन नलकूपों में चोरी की गई थी। खेकड़ा के औरंगाबाद मोहल्ले के किसान महेंद्र के नलकूप से चोर खेतों की जुताई करने वाला टीलर, आटा पीसने की चक्की और अन्य कृषि यंत्र, बसी गांव के किसान सहेन्द्र के नलकूप से चोर कल्टीवेटर, हल, लोहे का ड्रम, हैरो, स्प्रे मशीन, अनाज निकालने की मशीन का धुरा और पहिया, बसी के ही रोहित के नलकूप से चोर खेत जुताई करने वाला ट्रीलर और अन्य कृषि यंत्र चोरी कर ले गए थे। 5 अप्रैल को किसानों ने घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, दो अभियुक्तों को गिरफतार कर तीनों नलकूप पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। गिरफतार अभियुक्त मेरठ के धौलडी का नाजिम और बागपत के सुभानपुर का राहुल है। दोनों का चालान कर जेल भेज दिया गया। *बसी जंगल में नौ नलकूप बीती रात चोरों ने उखाडे* वहीं दूसरी ओर नलकूपों पर चोरी रुक नहीं रही है। बीती रात फिर एकबार बसी गांव के जंगल में चोरों ने नलकूपों पर चोरी की। किसान जयबीर, कर्मपाल, महेन्द्र, सूरजभान, विजयपाल, मनीष, बिल्लू आदि के नलकूपों से इलेक्ट्रिानिक्स सामान ले गए। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 16, 2024
चैकिंग के दौरान बाइक सवारों ने की फायरिंग, उपनिरीक्षक घायल, पुलिस टीम ने घेर कर बाद मुठभेड़ दोनों पकड़े
बडौत, 16 मई 2024 (यूटीएन)। चैकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर किया तमंचे से हमला। सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह हुए घायल। लेकिन इसके बावजूद पुलिस पार्टी ने हिम्मत व तेजी दिखाते हुए बदमाशों को घेर लिया तथा बाद मुठभेड़ दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। सराय रोड पर वाहनों की चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने फटाक से मार डालने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया और बाइक और तेज गति से दौडा ली। लेकिन, सजग पुलिस टीम ने बिना कोई देरी किए बदमाशों को घेर लिया तथा हल्का बल प्रयोग करते हुए बाद मुठभेड़ दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। ••नगर में चैन लूट की दो घटनाओं का हुआ खुलासा, मिली दोनों लूटी हुई चैन ••आपराधिक इतिहास के आधार पर एक बदमाश पर दिल्ली और पश्चिमी यूपी के थानों में 80 मुकदमे दर्ज नागरिकों ने लूट की घटना के सफल अनावरण पर थाना पुलिस को दी बधाई ••घायल उपनिरीक्षक की कुशलक्षेम भी पूछी नागरिकों ने दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो अंतर्राज्यीय सरगना निकले। इनमें से रिहान पुत्र मौ आलम न्यू ओखला जाकिर नगर के विरुद्ध एक -दो नहीं, 80 आपराधिक रिकॉर्ड पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली के विभिन्न थानों में पाया गया। वहीं उसके साथी जाकिर पुत्र शमशाद न्यू सीमापुरी पर अभी 19 मुकदमे दर्ज हैं, जो बागपत सहित गाजियाबाद जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके साथ ही थाना बडौत पुलिस ने थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी तथा मंदिर ठाकुरद्वारा के पास हुई गले की चैन स्नैचिंग की दो घटनाओं का भी सफल अनावरण करते उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय 02 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस .315 बोर व 1 मोटर साईकिल, 1 फर्जी नम्बर प्लेट ,2 हैलमेट ,2 पेचकस तथा लूटी हुई 2 चैन (पीलीधातु) व 3000 रुपये नगद भी बरामद किए गए। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दोनों ने आवास विकास कालोनी में चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका उल्लेख वादी अर्पित पुत्र सुधीर ने रिपोर्ट में दर्ज कराया था। लूट की घटनाओं के सफल अनावरण पर लोगों ने स्थानीय पुलिस की सराहना की है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 16, 2024
साइबर क्राइम: भतीजे को दुष्कर्म के आरोप में पकड़े जाने की बात कह ट्रांसफर कराए दो लाख
बागपत,16 मई 2024 (यूटीएन)। स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर वादी के भतीजे को दुष्कर्म के आरोप में पकड़े जाने तथा छोडे की एवज में दो लाख रुपये भेजे जाने की मांग।इतना ही नहीं, दुष्कर्म की घटना सुनकर परेशान और भयभीत वादी को भतीजे के रोने की आवाज भी सुनाई गई। आनन फानन में रुपये भेज दिए गए। इसी दौरान भतीजे का फोन आने पर ठगी का शिकार हुआ स्वयं को मानकर वादी ने साइबर थाना पुलिस की मदद ली। जनपद के थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा थाने पर धारा 420 व 66डी आईटी एक्ट में वादी से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ठगी गयी कुल धनराशि 2 लाख रुपये में से,1 लाख 5 हजार 912 रुपये वादी के खाते में वापस कराये गये तथा शेष रकम दिलाने के लिए कार्रवाई लगातार जारी है। बता दें कि, जनपद के अग्रवाल मंडी टटीरी के राजेन्द्र कुमार के पास गत 19 मार्च को व्हाट्सएप काल कर भतीजे के दुष्कर्म के मामले में पकड़े जाने की बात कही गई तथा उसके रोने जैसी आवाज भी सुनाई गई। डर के मारे तथा भतीजे को छुड़ाने ककीएवज में उनसे 2 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। राजेन्द्र कुमार ने उक्त धनराशि तुरंत ट्रांसफर कर दी थी। घटना के कुछ समय बाद ही भतीजे से फोन पर बात हुई, तो साइबर ठगी होने की सूचना संबंधित थाने को दी गई। दूसरी ओर थाना प्रभारी प्रदीप ढौंढियाल तथा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार व उपदेश शर्मा द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई और बैंक से पत्राचार करते हुए धनराशि को तुरंत फ्रीज कराया गया तथा नियमानुसार अभी तक 1 लाख 5 हजार से अधिक की धनराशि वापस कराते हुए उक्त अभियोग में अभी विवेचना जारी है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
May 16, 2024
विडियो वायरल : पुत्र द्वारा पिता की जमकर पिटाई, थाना प्रभारी ने जांच शुरू कराई
बालैनी,16 मई 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के एक गाँव में युवक द्वारा अपने पिता को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने वृद्ध पिता की पिटाई कर रहा है। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ पिता अपना सब कुछ अपने बच्चों के लिये न्योछावर कर देता है, वहीं कुछ बच्चे अपने पिता के साथ ही मारपीट कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला वायरल वीडियो में देखने को मिला ।एक युवक अपने वृद्ध पिता की पिटाई कर रहा है ।इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। दूसरी ओर वायरल वीडियो थाना बालैनी के दौलतपुर गाँव का बताया जा रहा है, जिसमे एक युवक मामूली कहासुनी के बाद अपने पिता के साथ जमकर मारपीट कर रहा है। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बालैनी थाना प्रभारी साक्षी सिंह ने बताया कि, मामला संज्ञान में नहीं है, मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 16, 2024
एएसपी रहे मनीष मिश्रा के कार्यकाल के प्रशंसक ग्राम प्रधान आशीष शर्मा ने की शिष्टाचार भेंट
बागपत, 16 मई 2024 (यूटीएन)। ग्राम प्रधान आशीष शर्मा व योगेश प्रधान ने नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा व एडीशनल डीसीपी मनीष मिश्रा से की शिष्टाचार भेंट। अपराध नियंत्रण के साथ ही शिकायत लेकर आए फरियादियों के साथ उनके मधुर व्यवहार व त्वरित एक्शन की प्रशंसा की। बता दें कि, जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक रहे मनीष मिश्रा बागपत से एडीसीपी बनाकर गौतमबुद्धनगर स्थानांतरित किए गए थे‌। बागपत के अपने उल्लेखनीय कार्यकाल के दौरान अनेक बार उन्हें विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। उनकी कार्यशैली तथा बागपत जनपद में अपराध नियंत्रण में अग्रणी भूमिका की अनेक घटनाओं के संबंध में डीसीपी विद्यासागर मिश्रा को भी बताया गया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
Ujjwal Times News
May 16, 2024