Crime

रिश्तों का कत्ल, दो सगे भाइयों ने गोली मारकर की अपने छोटे भाई की हत्या

बडौत, 15 जून 2024 (यूटीएन)। कोतवाली क्षेत्र के गुराना गांव में शुक्रवार देर शाम दो सगे भाइयों ने ही कर दी अपने भाई सगे भाई की हत्या।रिश्तो के कत्ल की खूनी वारदात को अंजाम देने में अपने छोटे भाई से नाराजगी था मुख्य कारण। शादी न होने के कारण बड़े भाई ही छोटे भाई की जान के दुश्मन बन बैठे और रोडवेज चालक छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों बड़े भाई कुंवारे हैं, जो छोटे भाई की शादी होने से अपनी मां और भाभी से नाराज चल रहे थे। बीती रात शराब के नशे में उन्होंने वारदात को अंजाम दिया ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों हत्यारे भाइयों को हिरासत में ले लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।  बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गुराना गांव में बीती रात रोडवेज चालक यशवीर सिंह की उसी के दो बड़े भाइयों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद एएसपी बागपत एनपी सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि, दो भाइयों ने एक भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या करने वाले दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की पड़ताल की जा रही है। जांच के दौरान सामने आया कि,दोनों हत्यारोपी कुल चार भाई हैं, जिनमें से दो की शादी हो चुकी है, जबकि दो कुंवारे हैं।दोनों कुंवारे बड़े भाई अपनी मां से शादी न होने के कारण अक्सर झगड़ा करते थे। बीती रात पहले तो उन्होंने मां से लड़ाई की और उसके बाद जब मां की तरफदारी में छोटा भाई आया, तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम यशवीर है,जो रोडवेज में बस चालक के पद पर नौकरी करता है।बीती रात यशवीर से बडे उदयवीर व ओंमबीर ने गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पत्नी ऋतु ने बताया कि, उसके पति की मौत हो गई थी ,जिसके बाद उसे सबसे छोटे देवर यशवीर के बैठा दिया गया था। देवर और जेठ की शादी नही हुई थी, इसी कारण वह अपनी मां और भाई से अक्सर लड़ाई किया करते थे और बीती रात उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया । मृतक की पत्नी रितु ने कोतवाली में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 15, 2024

मठ, मंदिरों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे

मथुरा,15 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद के थाना जैत इलाके में मंदिर की वेश कीमती जमीन पर विवाद जारी था जिसने एसडीएम छाता की कोर्ट मै मामला भी विचाराधीन हैं, कई बार भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जे की कोशिश की गई जिसमे पूर्व मैं खड़े हरे पेड़ों मै आग तक लगा दी मंदिर के महंत द्वारा कई बार एसडीएम छाता को मामले मै निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की पर एसडीएम छाता द्वारा भूमाफियाओं की कार गुजारी पर आखों पर पट्टी बाध कर गांधारी की भूमिका अदा की जा रही है। मामला मथुरा के जैत इलाके के आझाई चौकी का रहा है। कल आझइ चौकी से कुछ बर्दीधारी कर्मी प्राइवेट गाड़ियों में सवार हो विवादित जमीन मै दाखिल हुए उसके पश्चात कानूनगो और पटवारी भी मौके पर पहुंचे। मंदिर पक्ष को जव सूचना मिली तो मंदिर महंत भी मौके पर पहुंच गए वहा देखा कि सरकारी कर्मचारी विवादित जमीन मै घुसे हुए है पूछताछ की गई तो महंत को बताया कि कुछ नाप तोल करनी है। पीछे से भूमाफिया अपने साथ लाव लश्कर के साथ पहुंच गए और साथ मै टैक्टर मै लेकर और बाउंड्री करने के सारे इंतजाम साथ ले गए। मंदिर महंत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकारी अधिकारियों से पूछताछ करनी चाही तभी वर्दी धारी लोगो ने धमकाना चालू कर दिया। जव उच्च अधिकारियों से बात कराने की कहा तो निकल लिए बर्दी धारियों के हटते ही भू माफिया के लोग सक्रिय हो कर हथियारों को लहराते हुए मंदिर महंत की ओर लपकने लगे बढ़ी मुश्किल से महंत ने बहा से निकल कर अपनी जान बचाई भू माफियाओं के लोगो द्वारा मंदिर महंत को इस कदर धमकाया की अगर कही शिकायत की तो तेरे पते भी नही पड़ेंगे कि कहा गायब हो गया मथुरा जिला प्रशासन से लेकर इलाके के मंत्री तक हमारे लोग है सबको इस ज़मीन का प्रसाद पहुंच गया है कोई तेरे काम नही आयेगा। वहा से निकलने के बाद एसडीएम छाता को कई बार कॉल कर अवगत कराने की कोशिश की पर एसडीएम छाता द्वारा कोई रिस्पॉन्स नही दिया गया। इस प्रकार की अचानक घटी घटना से मंदिर महंत काफी डरे हुए हैं मंदिर महंत का कहना है जव मथुरा जनपद का एसडीएम पद पर बैठा व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी का फर्ज नही निभा पा रहा है जिसके संज्ञान मैं सारा मामला है। तो कोन हमारी सुनेगा इसी तरह मंदिर मठ की जमीनों को भूमाफिया कब्जा कर रहे है मंदिर महंत मथुरा प्रशासन की कार्यप्रणाली से आहत हो जल्द योगी आदित्यनाथ के दरबार मै अपना और अपने भगवान का मामला रखेगे। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jun 15, 2024

राजस्व प्रशासन ने करा दिया नगर पंचायत की वेश कीमती जमीन पर अवैध कब्जा

पीलीभीत, 14 जून 2024 (यूटीएन)। जनपद के कस्बा बिलसंडा में सिस्टम की मिली भगत के चलते हाईवे के किनारे विकासखंड कार्यालय के सामने आदर्श नगर पंचायत की करोड़ों रुपए वेश कीमती जमीन पर संबंधित अधिकारियों एवं जिम्मेदारों की मिली भगत से रातों-रात दुकानों का अवैध तरीके से निर्माण कराया जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है l अवैध कब्जेदार शासन प्रशासन को ठेंगा दिखाने में जुटे हैं। एक पखवाड़ा पूर्व जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कस्बा निवासी संतोष वर्मा ने बताया।   कि बिलसंडा कस्बा की आदर्श नगर पंचायत कही जाने वाली नगर पंचायत की विकासखंड कार्यालय के सामने सरकारी जमीन गाटा संख्या 234 श्रेणी नंबर पांच बंजर भूमि पर लेखपाल की मिली भगत के चलते  रातों-रात दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है l नगर पंचायत प्रशासन आरोपियों पर कानूनी शिकंजा कसने में पूरी तरह बेपरवाह नजर आ रहा है l जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम बीसलपुर और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए l जिस कारण अवैध कब्जदारों में हड़कंप  मच गया है l संबंधित अधिकारियों ने एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी मौके पर पहुंचकर कोई जांच पड़ताल करने की जद्दोजहद की न ही अवैध निर्माण को रुकवाया गया l    यही वजह है कि दुकानों का निर्माण कराए जाने का सिलसिला वदस्तूर जारी है एक पखवाड़े बाद भी संबंधित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दुकानों का अवैध तरीके से  निर्माण  करवाने  वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया l जिस कारण  कब्जेदार सिस्टम की मिली भगत के चलते रातों-रात सरकारी जमीन को हड़प कर अवैध निर्माण करने से  बाज नहीं आ रहे हैं l जबकि योगी सरकार के सख्त निर्देश सरकारी जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए l शासन के निर्देशों को प्रशासन नजर अंदाज कर आरोपियों पर कार्रवाई करना तो दूर की बात  संरक्षण देते  साफ नजर आ रहे है l इस मामले में  बीसलपुर एसडीएम महिपाल सिंह से  फोन पर जानकारी लेनी चाही l कई बार घंटी बजी  लेकिन फोन नहीं उठा l   पीलीभीत- स्टेट ब्यूरो, (अरुण मिश्रा) |

admin

Jun 14, 2024

24 घंटे के भीतर ही दुपहिया वाहन चोरी की घटना का खुलासा, दो गिरफ्तार

बागपत, 14 जून 2024 (यूटीएन)। थाना कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार तथा उनके कब्जे से चोरी किया हुआ दुपहिया वाहन भी बरामद कर लिया। नगर के जीशान पुत्र वकील ने अपनी 1 मोटर साईकिल होण्डा ड्रीम नियो नं एचआर 11 जी 6075 की अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोटर साइकिल सहित 1 अवैध तमंचा .315 बोर व 1 अवैध चाकू भी बरामद किया। पकड़े गए दोनों अभियुक्त नगर के आदिल पुत्र इस्लामुद्दीन व साजिद पुत्र असलम हैं।    *इधर होटल पर खाने के लिए गया, उधर ई रिक्शा चोरी*   अनुज पुत्र जयभगवान निवासी चोबली थाना छपरौली ने थाना बालैनी पर तहरीर देकर बताया कि, वह बड़ौत से बालैनी सवारी लेकर आया था, जैसे ही मेरठ बागपत टोल के पास आदर्श होटल पर खाना खाने रुका और अपनी ई रिक्शा होटल के बाहर खड़ी कर दी। खाना खाकर जैसे ही बाहर आया  तो उसकी ई रिक्शा गायब मिली । काफी तलाश करने के बाद भी ई रिक्शा नहीं मिली । थाना पुलिस का कहना है कि, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । ई रिक्शा की तलाश की जा रही है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 14, 2024

विवाहिता के हत्यारों को गिरफतार नही कर पा रही है पुलिस, मृतका के पिता ने एसपी से लगाई गुहार

खेकड़ा, 10 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे में विवाहिता को मौत के घाट उतारने के फरार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। मृतका के पिता ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दें कि, खेकड़ा में गत 21 मई को विवाहिता शालू की हत्या हुई थी। शालू शेरपुर लुहारा गांव के रहने वाले सुधीर की पुत्री थी। नौ वर्ष पहले शालू की शादी खेकड़ा के दिल्ली तिहाड़ जेल में कार्यरत बंदी रक्षक लोकेंद्र के साथ हुई थी।   घटना के बाद सुधीर ने ससुरालियों पर शालू की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में पति लोकेंद्र, दो देवर, ननद और सास -ससुर को नामजद किया गया था। आरोप था कि, सभी आरोपी दहेज के लिए शालू को शादी के बाद से ही परेशान करते चले आ रहे थे। मांग पूरी न होते देख उन्होंने पीट-पीट कर शालू को मौत के घाट उतार दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शालू की हत्या अंदरूनी चोटों से होने की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने तभी आरोपी पति और दो देवरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ,जबकि आरोपी सास ससुर और ननद फरार हो गए थे। पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है।    पिछले सप्ताह शालू के पिता ने गांव के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। खेकड़ा पुलिस पर फरार हत्यारोपियों को बचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। उनको गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी। खेकड़ा पुलिस ने फिर भी अभी तक फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पिता सुधीर का आरोप है कि  खेकड़ा पुलिस आरोपियों से साज खाए हुए हैं। वह उन्हें बचाने के प्रयासों में लगी है, इसलिए वे खुले घूम रहे हैं। सुधीर ने पुलिस अधीक्षक से मुकदमे की जांच खेकड़ा थाने से हटाकर किसी और एजेंसी से करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 10, 2024

सेक्सटॉर्शन के जरिए रकम ऐंठने वाले दो साइबर ठगों को ग्राम छौकरवास से गिरफ्तार

मथुरा, 10 जून 2024 (यूटीएन)। शेरगढ़ में पुलिस ने बैंक अधिकारी बन, सेक्सटॉर्शन के जरिए रकम ऐंठने वाले दो साइबर ठगों को ग्राम छौकरवास से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक शख्स हरियाणा व दूसरा राजस्थान का है। दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी शेरगढ़ सोनू कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेक्सटॉर्शन से जरिए व बैंक अधिकारी बन अपने फर्जी खातों में रकम डलवाने वाले आरोपियों को पकड़ा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम जैद (20) निवासी छाईसा थाना हथीन जनपद पलवल, हरियाणा ,मुवीन (28) निवासी नगला ईश्वरी थाना जुरहरा जनपद भरतपुर, राजस्थान बताए। इनके पास से दो मोबाइल फोन, 20 फर्जी सिम कार्ड आदि बरामद हुआ है। आरोपी जंगल में या सुनसान स्थान पर बैठकर सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेंजर पर वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को नग्न होने के लिए उकसाते थे। ऐसा करते ही वे विभिन्न एप के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्ड कर अश्लील वीडियो बना लेते थे। यदि कोई व्यक्ति नग्न नहीं होता है तो उस व्यक्ति का चेहरा नग्न वीडियो में एडिट करके वीडियो बना लेते। वीडियो भेजकर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के बदनाम करने का डर दिखाकर उससे रकम ऐंठते थे। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jun 10, 2024

मथुरा में बेखौफ भाजपा नेता ने फायरिंग कर फैलाई दहशत

मथुरा,10 जून 2024 (यूटीएन)। गोवर्धन में एक भाजपा नेता की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। विगत दिनों पहले शहर की अशोका हाइट्स कॉलोनी में महिलाओं और बच्चियों के साथ मारपीट का मामला ठंडा नहीं पड़ा कि गोवर्धन के जुलहेंदी गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर उक्त भाजपा नेता समेत छह नाजमद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपी कथित भाजपा नेता की तलाश में तेजी से जुट गई है। गौरतलब है कि विगत एक सप्ताह पूर्व मथुरा शहर के थाना हाइवे क्षेत्र स्थित अशोका हाइट्स में भाजपा नेता भूपेंद्र चौधरी ने बाउंसर के साथ कॉलोनी की महिलाओं एवं नाबालिग बच्चियों से मारपीट कर दहशत फैलाई थी, इस मामले में थाना हाइवे पर भूपेंद्र चौधरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी कि अब गोवर्धन क्षेत्र के गांव जुलहेंद में जमीन पर कब्जे को लेकर भूपेंद्र चौधरी, उसके भाई सुशील चौधरी, कैलाश, प्रहलाद, सुरेश समेत अज्ञात लोगों पर फायरिंग का आरोप लगा है। भगत सिंह जादौन ने भूपेंद्र चौधरी समेत छह नामजद एवं 15 अज्ञात के खिलाफ फायरिंग कर जानलेवा हमला के आरोप में गोवर्धन थाने पर केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। थानाध्यक्ष विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि भूपेंद्र चौधरी ने जुलहेंदी में जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग की है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jun 10, 2024

गोवर्धन थाने में भूपेंद्र चौधरी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज

गोवर्धन,10 जून 2024 (यूटीएन)। थाने में भूपेंद्र चौधरी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। एसएसपी के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें भगत सिंह जादौन एडवोकेट पुत्र घूरे सिंह निवासी बल्देवपुरी महोली रोड का आरोप है कि उन्होंने अपने साथी अलख निरंजन सिंह एड. भगवान सिंह व भगवान सिंह मीणा के साथ एक जमीन जुल्हेंदी, गोवर्धन में खरीदी थी। जमीन के स्वामी प्रहलाद, कैलाश व सुरेश पुत्रगण अमरी उर्फ अमर सिंह निवासी जुल्हेंदी से 64,68,000 रुपये में सौदा तय हुआ। बयाने के तौर पर विभिन्न चेकों के माध्यम से 45 लाख रुपये दे दिए। शेष बैनामा के समय देना तय हुआ। बैनामा करने की म्यादा 12 माह तय हुआ। इसी बीच उक्त विक्रेता प्रहलाद, कैलाश व सुरेश के द्वारा समस्त कानूनी अड़चने पूरी कर मौके पर पैमाइश कराकर ऋण अदायगी कर प्रार्थीगण को रजिस्टर्ड डाक से सूचना देकर बैनामा करना था। इस तरह एक इकरारनामा लिखकर उक्त प्रहलाद, कैलाश व सुरेश ने अपने अपने फोटो लगाकर अंगूठा निशानी लगाकर लिखवाया व सब रजिस्ट्रार मथुरा के समक्ष पंजीकृत कराया। भूपेंद्र चौधरी व सुशील चौधरी ने जानबूझ कर यह जानते हुए कि उक्त जमीन का इकरारनामा प्रार्थीगण के नाम हो चुका है। जमीन की खरीद का सौदा किया। 26 मई को जानकारी हुई कि भूपेंद्र चौधरी, सुशील चौधरी, रूपेश, प्रहलाद, कैलाश, सुरेश ने रात करीब 12 बजे अपने अन्य 15 साथियों के साथ मिलकर मजदूर लगाकर उक्त जमीन पर बाउंड्री करने का प्रयास किया। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो वहां गोलियां चलाईं। साथ ही अभद्रता की व धमकाया। सीओ गोवर्धन आलोक सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें शुक्रवार को भूपेंद्र व उसके बाउंसरों के खिलाफ एसएसपी से गुरुकृपा कॉलोनी के लोगों ने भी शिकायत की थी कि इन लोगों ने वहां भय का माहौल बना रखा है। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jun 10, 2024

अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर को चोरी के 22 दुपहिया वाहनों सहित किया गिरफ्तार

मथुरा,10 जून 2024 (यूटीएन)। जमुनापार थाना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर को चोरी के 22 दुपहिया वाहनों सहित किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। शनिवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। आरोपी बेहद शातिर था। वह मथुरा से बाइक/स्कूटी चुराने के बाद अलीगढ़ और बुलंदशहर में लोगों को कर्ज होने की बात कहते हुए सस्ते दामों में बेच देता था। अलीगढ़ के खैर में उसकी एक बहन रहती है। वह अपराध करने के बाद उसे घर जाकर छिप जाता था। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि शातिर चोर बोबी उर्फ रोहित पुत्र नेत्रपाल निवासी नगला हंसी, राया को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को जमुनापार थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे और स्वाट प्रभारी अभय कुमार शर्मा की टीम ने सौर गुद्दर मोड़ से गिरफ्तार किया। वह अलीगढ़ से चुराई कुछ बाइकों का सौदा करने के लिए यहां आया हुआ था। उसके पास से 22 दुपहिया वाहन (21 मोटर साइकिल व एक स्कूटी) बरामद हुई हैं। एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2019 में इससे पूर्व एक साथ चोरी की 24 बाइक बरामद करते हुए गिरफ्तारी करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी थी। तब से अब पांच साल बाद इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तारी, बरामदगी व खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। यह 20 मुकदमों में नामजद है। बरामद बाइकों को भी मुकदमों से लिंक करने का काम किया जा रहा है। मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

admin

Jun 10, 2024

वायरल वीडियो के जरिये थाना प्रभारी की छवि धूमिल करने वाला गिरफ्तार

बागपत, 08 जून 2024 (यूटीएन)। थाना कोतवाली पुलिस ने थाना साइबर क्राइम पर पंजीकृत 66डी आईटी एक्ट में वांछित 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल फोन, 2 सिमकार्ड व एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक मोटर साईकिल हीरो होण्डा सुपर स्प्लैन्डर बिना नंबर प्लेट की गई बरामद। एक विडियो वायरल कर, जिसमें नोट गिनते हुए दर्शाया गया है तथा नोट गिनने वाले थाना अध्यक्ष बागपत के परिवार के सदस्य बताया गया था।    पुलिस महकमे तथा थाना प्रभारी की छवि पर उठे सवाल के चलते साइबर क्राइम थाना पुलिस ने विडियो को थाना प्रभारी से संबंधित नहींं पाया तथा वाइस आफ इंडिया और वाइस आफ बागपत के धारक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। शामली जनपद के चूनसा गाँव के मूल निवासी तथा जनपद के बिनौली में हाल निवासी अभियुक्त अंकित पुत्र योगेन्द्र पर शामली, मेरठ और बागपत जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे कायम हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024