Crime

रिजवाना के ससुरालियों ने की बेरहमी से पिटाई ,पुलिस ने एसपी के आदेश पर पांच दिन बाद दर्ज किया केस

खेकड़ा, 27 मई 2024  (यूटीएन)। क्षेत्र के विनयपुर गांव की विवाहिता को ससुरालियों ने बेरहमी से पिटाई कर घर से निकाल दिया। घटना के पांच दिन बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को घटना का मुकदमा दर्ज किया।   क्षेत्र के विनयपुर गांव की रिजवाना की शादी दिल्ली के मंडोली गांव के युवक के साथ हुई थी। शादी में रिजवाना के माता-पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था ,लेकिन ससुरालिए उससे संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने रिजवाना पर दहेज में नगदी लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मांग पूरी ना होते देख  20 मई को उन्होंने रिजवाना को बेरहमी से पिटाई कर घर से निकाल दिया।    रिजवाना के मायके वाले उसी दिन घायल रिजवाना को लेकर खेकड़ा कोतवाली पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद मायके वाले रिजवाना को लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश हुए।   पुलिस अधीक्षक ने उनकी व्यथा सुनने के बाद कोतवाली प्रभारी को घटना का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद घटना का मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि ,घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 27, 2024

ग्राहकों के पचास लाख रुपये लेकर फरार हुआ सुनार

खेकड़ा,27 मई 2024  (यूटीएन)। कस्बे से एक सुनार अपने ग्राहकों के 50 लाख से अधिक रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।   कस्बे के छोटा बाजार में एक सुनार सोने चांदी के आभूषण बनाने का काम करता था। कस्बे के अंसार ने उसे पुत्री की शादी के सोने के जेवर बनाने के लिए आठ लाख रुपए नगद और एक लाख रुपए से अधिक के पुराने जेवर दिए थे। इसी तरह 10 अन्य कस्बावासियों ने उसे जेवर बनाने के लिए 40 लाख रुपए से अधिक की नगदी दी थी। दो दिन पहले सुंनार सारी नगदी को लेकर फरार हो गया। वह चुपके से अपना मकान भी बेच गया।    अंसार ने कोतवाली में घटना की तहरीर देते हुए आरोपी सुनार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अंसार का आरोप है कि ,पुलिस ना तो उसकी रिपोर्ट दर्ज कर रही है और ना ही आरोपी सुनार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उसने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज करवाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 27, 2024

खुलासा :पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता शालू की मौत अंदरूनी चोटो से हुई

खेकड़ा,27 मई 2024  (यूटीएन)। कस्बे में मौत के घाट उतारी गई विवाहिता की मौत जहर से नहीं, बल्कि निर्दयता पूर्वक पिटाई से पहुंची अंदरुनी चोटो से हुई थी। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। कस्बे में 21 मई को विवाहिता शालू की मौत हुई थी।   ससुरालियों का कहना था कि, उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है ,जबकि मृतका के पिता सुधीर का आरोप था कि ,ससुरालिए दहेज के लिए शालू का उत्पीडन करते आ रहे थे। मांग पूरी ना होती देख उन्होंने बेरहमी से उसकी पिटाई की, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई ,फिर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया।    पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति, दो देवर, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। पुलिस के पास अब मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि ,शालू की मौत जहर से नहीं, बल्कि बेरहमी से पिटाई में पहुंची अंदरुनी चोटो से हुई है। उसके पूरे शरीर पर गंभीर चोटो के निशान मिले हैं, जिससे हत्यारोपी ससुरालियो की आत्महत्या की थ्योरी गलत साबित हुई है।    पुलिस आरोपी पति लोकेंद्र और दोनो देवरो को हत्या आदि की धाराओं में जेल भेज चुकी है। सास, ससुर और ननद अभी फरार है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी है। मृतका शेरपुर लुहारा गांव की रहने वाली थी। नौ साल पहले उसकी शादी खेकड़ा में लोकेंद्र के साथ हुई थी। लोकेंद्र दिल्ली की तिहाड जेल में बंदी रक्षक के पद पर नियुक्त है।.   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 27, 2024

मारपीट के आरोपी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने से पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

बागपत, 26 मई 2024  (यूटीएन)। जनपद के दोघट थाना क्षेत्र में भट्टे पर जा रहे युवक पर गांव के ही दबंग लोगों ने जान से मारने की नीयत से किया हमला। पीड़ित ने एसपी आफिस पहुंचकर की शिकायत ।    दोघट थाने के मौजीजाबाद नांगल गांव के नीटू ने शुक्रवार को बताया कि, गत 17 मई की सुबह जब वह भट्टे पर मजदूरी करने के लिए जा रहा था ,तभी गांव के कुछ दबंग लोगों ने पैसे के विवाद को लेकर उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था।गंभीर हालत की वजह से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था ।   उसने बताया कि वह मजबूरी में आया है क्योंकि ,आरोपी पक्ष मारपीट के बाद भी पीड़ित पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कराना चाहता है तथा बार-बार फैसला न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है । इसी को लेकर पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि, आरोपी लोग अभी तक भी खुले घूम रहे हैं ,जो किसी भी समय किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।3   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 26, 2024

घटना के तीन माह बाद कोर्ट के आदेश पर प्रधानपति सहित 9 लोगों के खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज

बालैनी,26 मई 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के दत्तनगर गांव में मकान तोड़ने का विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने के आरोपी प्रधानपति और उसके साथियो के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर हुई रिपोर्ट दर्ज। पुलिस जांच में जुटी।    दत्त नगर गांव में एक युवक के ऊपर धारधार हथियारो से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। कोर्ट के आदेश पर प्रधानपति सहित 9 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच मे जुटी गई है।   घटना के संबंध में गाँव के महेश गिरी ने बताया कि , करीब तीन माह पहले गांव का प्रधानपति अपने साथियो सहित बुलडोजर लेकर उसके भाई राकेश गिरी के मकान पर पहुँचा और उसका मकान तोड़ने लगा। उसके भाई ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।   जब वह अपनी जान बचाने के लिये अपने घर मे घुस गया ,तो प्रधानपति अपने साथियो के साथ धारधार हथियार लेकर घर मे घुस आया और भाई राकेश पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।    बताया कि, इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने उसे उपचार के लिये पिलाना सीएचसी भिजवाया, लेकिन तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने प्रधानपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही की थी। बुधवार को कोर्ट के आदेश पर प्रधानपति लोकेश सहित संदीप, पिंकू, ओमपाल, कांति, सुनीता,रितेश,सचिन और मनोज के खिलाफ गंभीर धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 26, 2024

भाजपा नेता समेत 6 के खिलाफ रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज, मंगलवार को घिटौरा गांव में हुई थी घटना

खेकड़ा, 23 मई 2024  (यूटीएन)। क्षेत्र के घिटौरा गांव में विवाहिता के साथ रेप का प्रयास करने तथा बचाव में आए उसके दो देवरो पर जानलेवा हमला किए जाने की घटना का मुकदमा दर्ज हो गया है। मुकदमे में एक भाजपा नेता का भी नाम शामिल है।   क्षेत्र के घिटौरा गांव में एक किसान परिवार के साथ रहता है। मंगलवार को उसके दो पुत्र सुरेंद्र और बिजेंद्र खेत पर काम कर रहे थे। उनकी भाभी उनका खाना पहुंचाने गई थी। वापस लौटते समय गांव के ही एक भाजपा नेता और उसके पांच साथियों ने उसे दबोच लिया।   आरोप है कि ,वे सभी उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए रेप का प्रयास करने लगे। उसके शोर मचाने पर खेतों में काम कर रहे ,उसके दोनों देवर वहां पहुंच गए, वे जैसे ही भाभी का बचाव करने लगे ,उन्होंने उन पर भी हमला बोल दिया। तेज धारदार हथियारों के हमले में दोनों भाई घायल हो गए।    कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि, घटना का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024

विवाहिता की हत्या मामले में दो देवर व पति गिरफतार ,जबकि सास, ससुर व ननद हुए फरार

खेकड़ा,23 मई 2024  (यूटीएन)। मौत के घाट उतारी गई विवाहिता का अंतिम संस्कार कस्बे में नहीं हो सका। पति सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया, जबकि बाकी के नामजद ससुरालिये घर पर ताला लगाकर फरार हो गये, जिस कारण मायके वालों को अपने गांव में ही मृतका का अंतिम संस्कार करना पड़ा।   बता दें कि, कस्बे में एक किसान का बेटा, दिल्ली तिहाड़ जेल में बंदी रक्षक के पद पर नियुक्त है। करीब 9 वर्ष पहले शेरपुर लुहारा गांव की शालू के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद शालू ने एक बेटा व एक बेटी को जन्म दिया। मंगलवार को शालू को मौत के घाट उतार दिया गया था।    शालू के पिता का आरोप है कि, ससुरालिए शालू का दहेज के लिए उत्पीड़न करते आ रहे थे। मांग पूरी न होते देख मंगलवार को पहले उन्होंने शालू की बेरहमी से पिटाई की। जिसमें उसके चेहरे हाथ व पैरों सहित शरीर पर गंभीर चोटें आई। बाद में उसे जबरन जहर खिलाकर मौत के घाट उतार दिया।    मृतका के पिता सुधीर कुमार की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में शालू की हत्या का पति, सास, ससुर, दो देवर और ननद सहित कुल छह लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने तभी मौके पर पहुंचकर शालू के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। बुधवार को पुलिस ने पति लोकेन्द्र और देवर राहुल और मोहित को गिरफतार कर जेल भेज दिया, जबकि आरोपी सास ,ससुर और ननद फरार हो गए थे।    पोस्टमार्टम हाउस पर ससुरालियों की तरफ से किसी के न पहुंचने पर मायके वाले शालू के शव को अपने गांव ले गए। वहीं पर उन्होंने उसका अंतिम संस्कार किया। मुखाग्नि शालू के छह वर्षीय पुत्र वीर ने दी। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि ,घटना की जांच की जा रही है। गिरफतार किए गए आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।   *मायके वालों पर भी हमले का हुआ था प्रयास*   शालू की मौत की सूचना पर मंगलवार को जैसे ही मायके वाले कस्बे में पहुंचे, वैसे ही आरोपियों ने उनके साथ भी जमकर अभद्रता की थी। पुलिस के सामने ही उनके साथ गाली गलौज की गई थी। उन पर हमले का भी प्रयास किया था। लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते, वे हमला नहीं कर सके थे।   *सोमवार को भी मायके वाले आए थे खेकड़ा*   पिछले कई दिनों से शालू के साथ अभद्रता हो रही थी। मारपीट भी की जा रही थी। शालू की सूचना पर मायके वाले सोमवार को खेकड़ा आए थे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर गए थे।   *अपराधी प्रवृत्ति का है आरोपी परिवार*   शालू की हत्या का आरोपी ससुर करीब 30 वर्ष पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उसकी नजर तहेरे भाई राममेहर की करोड़ों रुपए की संपत्ति पर थी। उसे हथियाने के लिए उसने रात में राममेहर के परिवार को मौत के घाट उतरवाने के लिए किराए के बदमाशों से उन पर गोलियां बरसवाई थी, जिसमें राममेहर की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी। राममेहर और उसके दोनों नाबालिग पुत्र गोली लगने से घायल हो गए थे। बाद में राममेहर की भी मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद उसके दोनों बच्चों को नाना अपने घर ले गया था। आज भी वे वहीं पर रह रहे हैं। पुलिस ने तब आरोपी ससुर को जेल भेजा था।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 23, 2024

मदद के लिए पुलिस तो नहीं पहुंची, दोबारा हमलावर ही पहुंच गए, किया घायल

अमीनगर सराय,23 मई 2024  (यूटीएन)। डोला गांव में कमेटी के रुपयों के विवाद में मंगलवार को हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट व फायर झोंक दिया था। इस हमले में घायल महिला ने थाने में जाकर तहरीर भी दी थी।आज घायल महिला को देखने आई उसकी बेटी व अन्य के साथ फिर हमला किया गया ,जिसमे पीड़िता की बेटी के सिर में लोहे की राड से हमला किया गया। पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग की है।   गत दिवस डोला गांव में कमेटी के रुपए मांगने पर  समीना पत्नी मोमिन के घर हमलावरों ने फायर किया और घर में घुसककर महिला से मारपीट की गई थी। आरोप है कि,समीना की गर्भवती पुत्रवधू  के पेट में लात भी मारी गई । वहीं समीना के हाथ में फावड़े से हमला किया गया, जिसमें समीना को हड्डी भी टूट गई थी।   हमले के बाद घायल समीना की खैर खबर लेने पहुंची फरहीन व अन्य घर वालों के साथ पड़ोसियों ने दोबारा हमला किया और फरहीन के सिर में लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया।पीड़ित पक्ष अब दोबारा थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी तथा हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । वहीं पूरे मामले ने पुलिस की निष्क्रियता पर पीड़ित पक्ष दहशत में है। कहा कि, यदि पुलिस गत दिवस ही महिला की तहरीर पर कोई कार्रवाई करती, तो दोबारा हमले की नौबत न आती।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 23, 2024

नलकूपों पर चोरी के 5 शातिर गिरफ्तार, घटनाओं में प्रयुक्त कार सहित बिजली के तार व कट आऊट भी बरामद

बागपत, 22 मई 2024  (यूटीएन)। थाना सिंघावली अहीर पुलिस एवं जनपद के सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम ने ट्यूवबेल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से ट्यूवबेलों से चोरी किए हुए केबल के टुकड़े , 11 किलो 800 ग्राम तार (कॉपर) , 0श1 स्टार्टर , 1 स्टार्टर बॉडी, 9 कट आउट, 2 पेचकस ,2 प्लास, 1 हथौडा, 1 छैनी, 3 चाबी तथा 1 अवैध तमंचा .315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त 1 कार सेन्ट्रो भी की गई बरामद।    पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में मार्च व अप्रैल के महीने में नलकूपों पर हुई चोरियों के खुलासे को गठित टीम ने लिसाडी गेट मेरठ के मूल निवासी आकिब ( हाल निवासी लोनी), पप्पू लोनी सहित बसौद गाँव के श्याम, अमित व जुबैर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नलकूपों पर की गई चोरियों का माल भी बरामद किया गया है। चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त कार भी कब्जे में ली गई है।    बताया कि, थाना प्रभारी मगन वीर सिंह गिल, इन्स्पेक्टर मनोज कुमार चहल, एसएस आई मनोज कुमार सहित सर्विलांस सैल के सयुंक्त प्रयास में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय शातिर अभियुक्तों के खिलाफ 15 से 16 मुकदमे दर्ज हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 22, 2024

कबूतरों को उडाकर की जा रही थी सट्टेबाजी, पांच गिरफ्तार

बालैनी,22 मई 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव मे कबूतरो पर सट्टा लगा रहे लोगो पर पुलिस ने की छापेमारी । मौके से 5 लोगो को हिरासत में लिया,जबकि दर्जनों लोग वहां से भाग गए। उनके पास से हजारो की नकदी और अन्य सामान बरामद हुआ है।    क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव में बुधवार को दर्जनों लोग कबूतर उड़ाकर उनपर सट्टा लगा रहे थे। बताया गया कि, इसकी तैयारी काफी दिनों से चल रही थी और कबूतरो की प्रतियोगिता का पम्पलेट छपवाकर उसे आसपास क्षेत्रों में बांटा भी गया था। जिसके चलते आज कबूतरों पर सट्टा लगाने के लिये आसपास के दर्जनों सट्टेबाज आये हुए थे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी ।पुलिस के वहां पहुँचते ही हड़कंप मच गया और सट्टेबाज मौके से भागने लगे।    पुलिस ने मौके से 5 लोगो को हिरासत में लिया जबकि दर्जनो मौके से भाग गए। मौके पर पकड़े गए गौरव निवासी गाजियाबाद, गुलजार निवासी ढिकोली, संदीप निवासी कांधला, सौरभ निवासी पतला और दिलशाद निवासी बामनोली के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय मे पेश किया गया ।सट्टेबाजों के पास से 8 हजार रुपये नकद और 2 कबूतर, 12 बाइकों सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

Ujjwal Times News

May 22, 2024