Crime

मारपीट, गाली गलौज व मार डालने का प्रयास, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

बडौत,18 मई 2024  (यूटीएन)। बावली गांव से किसी काम से बडौत आए युवकोें पर दिल्ली हाई वे पर दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा की गई मारपीट व जानलेवा हमले के संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उक्त घटना को लेकर गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है।   बता दें कि,बावली गांव निवासी सचिन पुत्र स्व मेहर सिंह अपने भाई मोहित व दोस्तों के साथ बड़ौत आया हुआ था। इस दौरान पहले से ही दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर खड़े दूसरे समुदाय के युवकों से रास्ता छोडने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई थी। जिस पर दूसरे समुदाय के युवकों ने फोन कर अपने समुदाय के अन्य युवकों को लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर मौके पर बुला लिया था।  बाद सभी ने मिलकर सचिन, मोहित समेत उनके अन्य दोस्तों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थीऔर जान से मारने का प्रयास किया गया था।    इस पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। बाद में मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच पडताल करते हुए नगर के मो नई बस्ती के अल्ताफ, सुहैल व शादाब पुत्रगण अब्बास को गिरफ्तार किया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 18, 2024

लेनदेन के विवाद में मारपीट व फायरिंग

मथुरा,, 17 मई 2024  (यूटीएन)। लेनदेन के विवाद में सौंख रोड पर मारपीट और फायरिंग हो गई। व्यापारी ने पांच लाख की चौथ न देने पर फायरिंग का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने उधारी के रुपये न देने व हमले का आरोप लगाया है। हाईवे थाने में दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज हुआ है। जगदीश प्रसाद बंसल निवासी राधापुरम एस्टेट, हाईवे ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि 13 मई की रात उनकी दुकान बंसल ट्रेडर्स, सौंख रोड पर सजल अग्रवाल निवासी नरसी विहार साथी गौरव अग्रवाल निवासी महाविद्या काॅलोनी, पीयूष गर्ग व चार-पांच अज्ञात साथियों संग आया।   पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा। बीच-बचाव में आए भाई सतीश और भतीजे तरुण के साथ मारपीट कर दी। विरोध पर तीन राउंड फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इधर, सजल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप है कि तीन साल पहले जगदीश प्रसाद बंसल को तीन साल पहले रुपये उधार दिए थे। उसी रकम को मांगने गए थे। तभी जगदीश प्रसाद, तरुण, सतीश और पीयूष ने उनके साथ मारपीट की। मामले की जांच की जा रही है। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Ujjwal Times News

May 17, 2024

पति ने की पड़ोसन से दुष्कर्म की कोशिश

मथुरा,, 17 मई 2024  (यूटीएन)। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एक क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली हाथरस की महिला संग पड़ोसी ने दुष्कर्म की कोशिश की। महिला ने मौके से भागकर आबरू बचाई। आरोपी की पत्नी को यह बात पता लगी तो उसने पति के लिए पीड़िता के पैर छूकर माफी मांगी। पीड़िता ने माफी से साफ मना कर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़िता ने बताया कि वह हाथरस के सादाबाद गेट इलाके की रहने वाली है। हाल में गोविंद नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर जी-1 इलाके के मकान में किराए पर पति के साथ रहती है। पति घर पर नहीं थे। वह अकेली थी। तभी पड़ोसी मोनू, जो कि उसी घर में किराए के मकान में रहता है।   वह कमरे में घुस आया। खुद को निर्वस्त्र करते हुए बदनीयती से दबोच लिया। वह किसी प्रकार से शोर मचाते हुए मौके से भागने में सफल रही। जब मोहल्ले के लोग जुटे तो आरोपी भाग गया। आरोपी की पत्नी उस वक्त कहीं बाहर गई थी। उसे जानकारी दी गई। वह लौटी तो पति के लिए माफी मांगने लगी। इंस्पेक्टर देवपाल सिंह पुंढीर ने बताया कि मामले में पीड़िता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मोनू के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Ujjwal Times News

May 17, 2024

नलकूपों से चोरी के सामान सहित दो पकडे , पुलिस ने घटना के खुलासे का किया दावा

खेकड़ा, 16 मई 2024  (यूटीएन)। कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए खेकड़ा और बसी गांव के जंगल में नलकूपों पर हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है। चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद करने की बात भी कही गई है।   खेकड़ा और बसी गांव के जंगल में 4 अप्रैल की रात में तीन नलकूपों में चोरी की गई थी। खेकड़ा के औरंगाबाद मोहल्ले के किसान महेंद्र के नलकूप से चोर खेतों की जुताई करने वाला टीलर, आटा पीसने की चक्की और अन्य कृषि यंत्र, बसी गांव के किसान सहेन्द्र के नलकूप से चोर कल्टीवेटर, हल, लोहे का ड्रम, हैरो, स्प्रे मशीन, अनाज निकालने की मशीन का धुरा और पहिया, बसी के ही रोहित के नलकूप से चोर खेत जुताई करने वाला ट्रीलर और अन्य कृषि यंत्र चोरी कर ले गए थे। 5 अप्रैल को किसानों ने घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।   कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, दो अभियुक्तों को गिरफतार कर तीनों नलकूप पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। गिरफतार अभियुक्त मेरठ के धौलडी का नाजिम और बागपत के सुभानपुर का राहुल है। दोनों का चालान कर जेल भेज दिया गया।   *बसी जंगल में नौ नलकूप बीती रात चोरों ने उखाडे*   वहीं दूसरी ओर नलकूपों पर चोरी रुक नहीं रही है। बीती रात फिर एकबार बसी गांव के जंगल में चोरों ने नलकूपों पर चोरी की। किसान जयबीर, कर्मपाल, महेन्द्र, सूरजभान, विजयपाल, मनीष, बिल्लू आदि के नलकूपों से इलेक्ट्रिानिक्स सामान ले गए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

admin

May 16, 2024

चैकिंग के दौरान बाइक सवारों ने की फायरिंग, उपनिरीक्षक घायल, पुलिस टीम ने घेर कर बाद मुठभेड़ दोनों पकड़े

बडौत, 16 मई 2024  (यूटीएन)। चैकिंग के दौरान बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टी पर किया तमंचे से हमला। सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह हुए घायल। लेकिन इसके बावजूद पुलिस पार्टी ने हिम्मत व तेजी दिखाते हुए बदमाशों को घेर लिया तथा बाद मुठभेड़ दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।    सराय रोड पर वाहनों की चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने फटाक से मार डालने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया और बाइक और तेज गति से दौडा ली। लेकिन, सजग पुलिस टीम ने बिना कोई देरी किए बदमाशों को घेर लिया तथा हल्का बल प्रयोग करते हुए बाद मुठभेड़ दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।   ••नगर में चैन लूट की दो घटनाओं का हुआ खुलासा, मिली दोनों लूटी हुई चैन ••आपराधिक इतिहास के आधार पर एक बदमाश पर दिल्ली और पश्चिमी यूपी के थानों में 80 मुकदमे दर्ज नागरिकों ने लूट की घटना के सफल अनावरण पर थाना पुलिस को दी बधाई ••घायल उपनिरीक्षक की कुशलक्षेम भी पूछी नागरिकों ने   दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो अंतर्राज्यीय सरगना निकले। इनमें से रिहान पुत्र मौ आलम न्यू ओखला जाकिर नगर के विरुद्ध एक -दो नहीं, 80 आपराधिक रिकॉर्ड पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली के विभिन्न थानों में पाया गया। वहीं उसके साथी जाकिर पुत्र शमशाद न्यू सीमापुरी पर अभी 19 मुकदमे दर्ज हैं, जो बागपत सहित गाजियाबाद जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।    इसके साथ ही थाना बडौत पुलिस ने थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी तथा मंदिर ठाकुरद्वारा के पास हुई गले की चैन स्नैचिंग की दो घटनाओं का भी सफल अनावरण करते उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय 02 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस .315 बोर व 1 मोटर साईकिल, 1 फर्जी नम्बर प्लेट ,2 हैलमेट ,2 पेचकस तथा लूटी हुई 2 चैन (पीलीधातु) व 3000 रुपये नगद भी बरामद किए गए। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दोनों ने आवास विकास कालोनी में चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका उल्लेख वादी अर्पित पुत्र सुधीर ने रिपोर्ट में दर्ज   कराया था। लूट की घटनाओं के सफल अनावरण पर लोगों ने स्थानीय पुलिस की सराहना की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 16, 2024

साइबर क्राइम: भतीजे को दुष्कर्म के आरोप में पकड़े जाने की बात कह ट्रांसफर कराए दो लाख

बागपत,16 मई 2024  (यूटीएन)। स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर वादी के भतीजे को दुष्कर्म के आरोप में पकड़े जाने तथा छोडे की एवज में दो लाख रुपये भेजे जाने की  मांग।इतना ही नहीं, दुष्कर्म की घटना सुनकर परेशान और भयभीत वादी को भतीजे के रोने की आवाज भी सुनाई गई। आनन फानन में रुपये भेज दिए गए। इसी दौरान भतीजे का फोन आने पर ठगी का शिकार हुआ स्वयं को मानकर वादी ने साइबर थाना पुलिस की मदद ली।    जनपद के थाना साइबर क्राइम पुलिस  द्वारा थाने पर धारा 420 व 66डी आईटी एक्ट में वादी से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ठगी गयी कुल धनराशि 2 लाख रुपये में से,1 लाख 5 हजार 912 रुपये वादी के खाते में वापस कराये गये तथा शेष रकम दिलाने के लिए कार्रवाई लगातार जारी है।   बता दें कि, जनपद के अग्रवाल मंडी टटीरी के राजेन्द्र कुमार के पास गत 19 मार्च को व्हाट्सएप काल कर भतीजे के दुष्कर्म के मामले में पकड़े जाने की बात कही गई तथा उसके रोने जैसी आवाज भी सुनाई गई। डर के मारे तथा भतीजे को छुड़ाने ककीएवज में उनसे 2 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। राजेन्द्र कुमार ने उक्त धनराशि तुरंत ट्रांसफर कर दी थी। घटना के कुछ समय बाद ही भतीजे से फोन पर बात हुई, तो साइबर ठगी होने की सूचना संबंधित थाने को दी गई।    दूसरी ओर थाना प्रभारी प्रदीप ढौंढियाल तथा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार व उपदेश शर्मा द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई और बैंक से पत्राचार करते हुए धनराशि को तुरंत फ्रीज कराया गया तथा नियमानुसार अभी तक 1 लाख 5 हजार से अधिक की धनराशि वापस कराते हुए उक्त अभियोग में अभी विवेचना जारी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 16, 2024

विडियो वायरल : पुत्र द्वारा पिता की जमकर पिटाई, थाना प्रभारी ने जांच शुरू कराई

बालैनी,16 मई 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के एक गाँव में युवक द्वारा अपने पिता को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने वृद्ध पिता की पिटाई कर रहा है। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।   जहां एक तरफ पिता अपना सब कुछ अपने बच्चों के लिये न्योछावर कर देता है, वहीं कुछ बच्चे अपने पिता के साथ ही मारपीट कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला वायरल वीडियो में देखने को मिला ।एक युवक अपने वृद्ध पिता की पिटाई कर रहा है ।इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया।    दूसरी ओर वायरल वीडियो थाना बालैनी के दौलतपुर गाँव का बताया जा रहा है, जिसमे एक युवक मामूली कहासुनी के बाद अपने पिता के साथ जमकर मारपीट कर रहा है। वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बालैनी थाना प्रभारी साक्षी सिंह ने बताया कि, मामला संज्ञान में नहीं है, मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

Ujjwal Times News

May 16, 2024

एएसपी रहे मनीष मिश्रा के कार्यकाल के प्रशंसक ग्राम प्रधान आशीष शर्मा ने की शिष्टाचार भेंट

बागपत, 16 मई 2024  (यूटीएन)। ग्राम प्रधान आशीष शर्मा व योगेश प्रधान ने नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा व एडीशनल डीसीपी मनीष मिश्रा से की शिष्टाचार भेंट। अपराध नियंत्रण के साथ ही शिकायत लेकर आए फरियादियों के साथ उनके मधुर व्यवहार व त्वरित एक्शन की प्रशंसा की।    बता दें कि, जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक रहे मनीष मिश्रा बागपत से एडीसीपी बनाकर गौतमबुद्धनगर स्थानांतरित किए गए थे‌। बागपत के अपने उल्लेखनीय कार्यकाल के दौरान अनेक बार उन्हें विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। उनकी कार्यशैली तथा बागपत जनपद में अपराध नियंत्रण में अग्रणी भूमिका की अनेक घटनाओं के संबंध में डीसीपी विद्यासागर मिश्रा को भी बताया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

May 16, 2024

मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार, सर्विलांस और थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय लूट की तीन घटनाओं का खुलासा

बडौत,16 मई 2024  (यूटीएन)। थाना पुलिस एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार। बडौत, रमाला तथा शामली जनपद की तीन लूट का किया खुलासा। लुटेरे अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल तथा लूटे हुए 15000 रुपये भी किए बरामद।   जनपद के रमाला में बावली नहर के पास 2 अप्रैल को बरवाला के हरपाल पुत्र हरदेव के साथ 50 हजार रुपये की लूट हुई थी। इसी क्रम में 12 मई में बडौत थाना क्षेत्र के इलियास पुत्र रमजान,निवासी बडका ने दी गई तहरीर में बताया कि, बाइक नंबर डीएल एसबीई 3424 पर सवार 2 लुटेरो ने तमंचों की बट व लात घूँसों से मारपीट करते हुए कुर्ते की जेब फाडकर उसकी जेब से 14 हज़ार रुपये लूटकर भाग गए।    लूट की घटनाओं के खुलासे के में जुटी थाना पुलिस व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से बाद मुठभेड़ दो को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से तमंचे व कारतूस सहित लूट की घटनाओं में इकट्ठा किये रुपयों में से 15 हजार नकद बरामद किए।   सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज चहल व थाना बडौत के एसआई आशीष कुमार, विनोद कुमार आदि के संयुक्त प्रयास में बाद मुठभेड़ गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश पुत्र विनोद तथा देव उर्फ काला, निवासी ग्राम लुहारा थाना छपरौली के हवाले से बताया गया कि, दोनों अभियुक्तों ने शामली जनपद के कांधला क्षेत्र में ग्राम कनियान के पास की गई लूट का भी पर्दाफाश किया।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

May 16, 2024

कबूतरबाजी की प्रतियोगिता के नामपर हो रही थी सट्टेबाजी, 6 गिरफ्तार

बालैनी, 09 मई 2024  (यूटीएन)। क्षेत्र के दत्तनगर गाँव में कबूतरों पर सट्टा लगा रहे लोगो पर पुलिस ने की छापेमारी । मौके से 6 लोगो को लिया हिरासत में ।दर्जनों सट्टेबाज मौके से भाग जाने में हुए सफल। बताया तो यह भी जा रहा है कि, पुलिस द्वारा अभियुक्तों पकड़े जाने के दौरान सट्टेबाजो ने पुलिस से की हाथापाई भी ।   क्षेत्र के दत्तनगर गाँव में बुधवार को दर्जनों लोग कबूतर उड़ाकर उनपर सट्टा लगा रहे थे । बताया गया कि, इसकी तैयारी भी काफी दिनों से चल रही थी और कबूतरो की प्रतियोगिता के पम्पलेट छपवाकर उसे आसपास के क्षेत्रों में बांटा भी गया था ,जिसके चलते आज कबूतरों पर सट्टा लगाने के लिये आसपास के दर्जनों सट्टेबाज आये हुए थे।   इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी, जिसपर पुलिस के वहां पहुँचते ही हड़कंप मच गया और सट्टेबाज मौके से भागने लगे। पुलिस ने मौके से 6 लोगो को हिरासत में लिया, जबकि दर्जनों मौके से भाग खड़े हुए।    बताया जा रहा है कि, इस दौरान सट्टेबाजों की पुलिस से हाथापाई भी हुई है। मौके पर पकड़े गए विकास निवासी निवाड़ी, नितिन और अमरीश निवासी दत्तनगर,बबलु निवासी परतापुर, सोनू निवासी हरियाणा और वाहिद निवासी खिवाई के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय मेंं पेश किया ।   पुलिस ने सट्टेबाजों के पास से 8 हजार रुपये नकद और 2 कबूतर बरामद किए हैं। थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि, क्षेत्र में सट्टेबाजी की सूचना पर पुलिस पर गई थी।पुलिस के साथ हाथापाई की बात गलत है ,जबकि कुछ सट्टेबाजो ने मौके से भागने का प्रयास किया था।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |    

Ujjwal Times News

May 9, 2024