Crime

खेकड़ा पुलिस ने दस लाख की लूट का किया खुलासा, आरोपी को भेजा जेल

खेकड़ा, 08 जून 2024 (यूटीएन)। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बोलेरो पिकअप से लूटे गए दस लाख रुपए से अधिक के कृषि उपकरण की घटना का खुलासा करते हुए थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूट का माल और घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की है। अपर पुलिस अधीक्षक एनके सिंह ने बताया कि 24 मई को हरियाणा के पानीपत से विपिन कुमार का ड्राइवर बोलोरो पिकअप गाड़ी में जोधपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी का कृषि यंत्र का माल लेकर आगरा के लिए चला था। रात में वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बड़ागांव के पास गाड़ी रोककर उसमें सो गया। तभी तीन बदमाश वहां पहुंचे।   उन्होंने उसे नींद से जगाया और गाड़ी की खिड़की खुलवाई। इसके बाद उन्होंने गाड़ी से 17 समरसेबल पम्प, 30 टुल्लू पंप, 1700 किलोग्राम टीलर स्प्रिंग, 500 किलो कल्टीवेटर हल के पुर्जे, एक बाक्स मेडिसिन को लूटा था और उसे अपनी बोलेरो पिकअप गाड़ी में भरकर ले गए थे।पीड़ित विपिन ने तभी खेकड़ा कोतवाली पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें लूटे गए माल की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक की बताई गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के धौलडी गांव का रहने वाला राजू है। पुलिस ने उसके पास से लूट का सभी माल और लूट मे प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की है। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

युवक को लगी गोली, गोली कैसे चली और किसने चलाई, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

खेकड़ा, 08 जून 2024 (यूटीएन)। कस्बे का एक युवक बीती रात हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। आरोप है कि, गोली उसके ही दोस्तों ने मारी थी। खेकड़ा के मौहल्ला रामपुर में रेलवे फाटक के पास दिवंगत गजे का परिवार रहता है। उसका पुत्र बिल्लू जेल से जमानत पर आया हुआ है। गुरुवार की रात उसके हाथ में गोली लग गई । गोली हथेली को चीरते हुए पार्क निकल गई।   पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बिल्लू को कोतवाली पर ले गए। पुलिस ने तुरंत ही उसे उपचार के लिए सीएचसी पर भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।आरोप है कि बिल्लू को उसके ही दोस्तों ने जान से मारने के लिए गोली मारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 8, 2024

विदेशी मेहमानों के साथ झगड़ा कर रहे थे दबंग, विरोध करने पर, मारी गोली

मथुरा,08 जून 2024  (यूटीएन)। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत गांव सुनरख में गांव के ही कुछ लोगों का विदेशी मेहमानों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान बीच बचाव करने आए पड़ोसी को झगड़ा कर रहे गांव के लोगों के एक साथी ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर घायल होकर गिर गया। मौके पर पहुंची जैंत पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल का इलाज चल रहा है। वहीं पीड़ित ने आरोपियों पर पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारने का आरोप लगाया है। जैंत पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घायल राजेश गौतम 45 वर्षीय ने बताया कि लखमी के भाई, बेटा, भतीजे एक साथ मिलकर विदेश मेहमानों के साथ झगड़ा कर रहे थे।   वह विदेशी मेहमानों को बचाने पहुंचा, तो छत पर चढ़कर लखमी के छोटे लड़के संदीप ऊर्फ नन्ना ने उस पर गोली चला दी। गोली उसके सीधे कंधे के पीछे जाकर लगी। आरोपी संदीप के पिता ने करीब 18 वर्ष पहले उसके भाई को भी गोली मार दी थी। जिसमें समाज के दबाव के चलते उन्होंने राजीनामा कर लिया। आरोपी संदीप होली से ही उसे गोली मारने के लिए घूम रहा था। कार्यवाहक थाना प्रभारी मोहित मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों की कोई पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष तहरीर दे रहा है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।  मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

Ujjwal Times News

Jun 8, 2024

ईंट भट्ठा मजदूरों के दो पक्षों मे संघर्ष, दो महिला समेत छह घायल

खेकड़ा, 07 जून 2024  (यूटीएन)। क्षेत्र के गोठरा गांव के जंगल में दो ईट भट्टों के मजदूरों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दो महिलाओं सहित छह मजदूर भी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गोठरा गांव के जंगल में आधा दर्जन से ज्यादा ईट भट्ठे हैं। इनमें दो ईट भट्ठे पास पास हैं।   गुरुवार को बच्चों के विवाद में दोनों भट्ठे के मजदूरों के पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई।इस दौरान दोनों पक्षों ने संघर्ष में लाठी डंडों से प्रहार किए व पथराव भी किया, जिसमें दोनों पक्षों के ओम प्रकाश, राहुल, पप्पू, रामप्रकाश, निशा और भारती घायल हो गए। इनमें ओमप्रकाश की आंख में गंभीर चोट लगी है।   पप्पू के पैर की हड्डी टूट गई है। रामप्रकाश, राहुल, निशा और भारती को भी गंभीर चोटे आई हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों के घायलों को खेकड़ा कोतवाली पर लाया गया। वहां से पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भिजवाया। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी गई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 7, 2024

तूफान के कारण क्षतिग्रस्त बिजली लाइन ठीक कर रहे दो संविदा कार्मिकों की मौत

दोघट, 07 जून 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के भडल गाँव की बिजली लाइन को ठीक करते हुए अचानक करेंट आने से दो विद्युत कर्मियों की मौत। ग्रामीणों ने मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग को लेकर किया हंगामा।    बता दें कि, तूफान के कारण हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से भडल गाँव की बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो गई थी।   गाँव की आधे‌ से अधिक आबादी के लिए आपूर्ति बहाल करने के लिए दो संविदा कार्मिक तेजेंद्र व परवेंद्र लाइन ठीक कर रहे थे, इसीबीच लाइन में करेंट छोड़ दिया गया, जिससे दोनों की मौत हो गई।    दर्दनाक हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया तथा बिजली विभाग के दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपये के मुआवजे सहित परिवार के 1-1 सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करने लगे।         घंटों चले हंगामे के दौरान आक्रोश व भीड बढती रही तथा पुलिस,बिजली विभाग सहित उच्च अधिकारियों को घटना क्रम से अवगत कराने में जुटी रही। हंगामा बढता देख थाना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने की कोशिश की, किंतु उन्होंने मौके पर बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों सहित जिलाधिकारी के आने तथा उनकी मांगों को माने जाने की घोषणा की जाने लगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 7, 2024

होमगार्ड आरक्षी की आठ वर्षीय बालिका की हत्या कर शव फेंका , दुपट्टे से गला दबाकर की गई हत्या

बिनौली, 06 जून 2024  (यूटीएन)। मंगलवार शाम लापता हुई होमगार्ड आरक्षी की आठ वर्षीय बालिका का शव बुधवार को एक तंग गली में बंद मकान के चबूतरे पर पड़ा मिला। जांच में उसकी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने का तथ्य सामने आया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने घटना की जानकारी लेकर निर्देश दिए।    बता दें कि,बिनौली गांव निवासी अख्तर अली पुत्र रशीद अहमद होमगार्ड में आरक्षी है। उसकी आठ वर्षीय पुत्री सिदरा अपने बड़े भाई सानिब के साथ घर से बड़ी मस्जिद में मौलाना नईम के पास पढ़ने गई थी। वहां कुछ देर बाद वह अपने भाई को सिर में दर्द होना बताकर घर जाने को कहकर चली आई। इसके बाद जब भाई सानिब घर पहुंचा,तो मां  मोहसिना ने पूछा ,तब पता चला कि, सिदरा वापस नहीं आई। इसके बाद स्वजन ने तलाश शुरू की। काफी तलाश के बाद भी बालिका नहींं मिली, तो पिता अख्तर ने रात में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।    पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए रात भर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। दोपहर को गली में गए बच्चों ने हुकम चंद जैन पुत्र पदम चंद जैन के घर के बंद दरवाजे के चबूतरे पर बालिका का शव पड़ा देखा। इसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक सत्यप्रकाश गोयल ने पुलिस को जानकारी दी। इंस्पेक्टर एमपी सिंह पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उधर पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या की धाराओं में तरमीम कर लिया।    *अधिकारियों ने की जांच*   एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। आसपास के ग्रामीणों व स्वजन से मिलकर जानकारी ली तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। एएसपी एनपी सिंह ने भी जांच की तथा मस्जिद में पढ़ने वाले बच्चों व बड़ी मस्जिद के हर्रा निवासी मौलाना नईम से जानकारी ली। डॉग स्क्वायड ने भी घटना स्थल पर जांच की।    *अख्तर ने दोनों बच्चे गोद लिए थे*   एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि,ये हत्या की घटना है।इसमें किसी नजदीकी का हाथ होने का अंदेशा है। जल्द घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। जिसके लिए तीन टीम गठित की गई हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jun 6, 2024

दो घरों में चोरी, महिला के कानों से कुंडल खींचे, शोर मचाने पर भाग खड़े हुए चोर, पुलिस जांच में जुटी

बालैनी,06 जून 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के पुरा महादेव गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये की नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। इस दौरान अपने मायके आयी हुई सो रही युवती के कानों से कुंडल खींचकर भाग गए। पीड़ितो ने घटना की तहरीर थाने मे दी है।   क्षेत्र के पुरा महादेव गांव मे रविवार की रात चोरों ने श्रीपाल के बंद पड़े मकान मे घुसकर वहां कमरे का ताला तोड़कर संदूक मे रखा हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा रामकुमार के घर में घुसकर सेफ में रखे 5 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।   इसके बाद चोर जोगिंद्र के मकान मे घुस गए जहां अपने मायके आई युवती पारुल, जो बरामदे में सो रही थी ,चोरो ने पारुल के कानों से दोनो कुंडल खींच लिए। इसके बाद पारुल की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर चोर वहां से भाग गए । ग्रामीणो ने चोरों को काफी तलाश किया ,लेकिन वह नही मिले।    घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि ,दो घरो मे चोरी की घटना हुई है ,रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

चोरी की गई नकदी के साथ चोर गिरफ्तार

छपरौली,06 जून 2024  (यूटीएन)। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह सिरोही ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई रकम भी बरामद की गई।    बता दें कि, गत 1 जून को सिलाना गांव निवासी बिलेन्द्र ने गांव के एक युवक पर घर में घुसकर 30 किलो अनाज, फोन व 3 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमे के आधार पर जांच करते हुए तरुण निवासी सिलाना को गिरफ्तार किया।    पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने गांव के ही बिलेद्र के घर में चोरी करना स्वीकार किया। बाद में ली गई तलाशी के दौरान चोरी किए गए ₹3 हजार बरामद किये गए। उसके बाद अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 6, 2024

पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला, प्रधान पति व देवर सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

बालैनी,01 जून 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के मविकला गांव में ग्राम प्रधान के देवर पर साथियो के संग मिलकर पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला करने का आरोप। कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मारने का भी किया प्रयास ,लेकिन गोली मिस हो गई। पूर्व प्रधान की तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओ में रिपोर्ट दर्ज ।   क्षेत्र के मविकला गांव निवासी पूर्व प्रधान संजय कुमार शुक्रवार की रात गांव मे ही राजबीर के यहां से मिलकर वापस घर जा रहे थे ,रास्ते मे ग्राम प्रधान का देवर अपने तीन अन्य साथियो के साथ वहां आ गया और उसपर जानलेवा हमला कर दिया। ग्राम प्रधान के देवर ने संजय की कनपटी पर तमंचा लगाकर गोली मारने का प्रयास भी किया, लेकिन गोली मिस हो गई ,जिसके बाद पूर्व प्रधान ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।    पूर्व प्रधान ने बताया कि, ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र पिछले काफी दिनों से उसकी हत्या करने का षड़यंत्र रच रहा है। पूर्व प्रधान की तहरीर पर ग्राम प्रधान के देवर इंद्र, बिट्टन, मनोज और विपिन के खिलाफ जानलेवा हमला करने और ग्राम प्रधान पति सुरेंद्र पर षड़यंत्र रचने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि ,रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच कर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Jun 1, 2024

बिजली बिल की बकाया वसूली को गये जेई के साथ अभद्रता व गाली गलौज, रिपोर्ट दर्ज

बालैनी,01 जून 2024  (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के मविकला गांव में बिजली की बकाया वसूली के लिये गए जेई के साथ दो लोगों द्वारा अभद्रता व गाली गलौच। जेई की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।   क्षेत्र के मविकला बिजलीघर पर तैनात जेई विशाल सिंह गुरुवार की शाम मविकला गांव मे बिजली के बकाया बिल की वसूली कर रहे थे। आरोप है कि ,गांव के ही कवँरपाल पर 57 हजार रुपये बिजली का बिल बकाया है। जब वह वहां पहुँचे ,तो कवँरपाल और अमरपाल ने जेई के साथ गाली- गलौच करते हुए अभद्रता की और सरकारी कार्य मे बाधा डाली।   दोनों ने जेई को जान से मारने की धमकी भी दी । जेई की तहरीर पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। बालैनी थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Jun 1, 2024