Crime

रटौल के मकान में हुई चोरी का खुलासा, तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी किए गहने भी बरामद

खेकडा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 चोरों को किया गिरफ्तार। चोरों के कब्जे से मिली चोरी की हुई 1 जोड़ी पाजेब, 1 ब्रेसलेट व 1 चांदी का सिक्का । वादी शाबिर पुत्र अख्तर कस्बा रटौल द्वारा थाने पर गत दिवस सूचना दी कि, उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा कीमती आभूषण चोरी कर लिये गये हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।   अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया, जिसके संबंध में 3 चोरों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से चोरी की हुई 1 जोड़ी पाजेब, 1 ब्रेसलेट व 1 रुपया ( तीनों सफेद धातु) बरामद हुआ है। अभियुक्त अली पुत्र अनवार निवासी कस्बा रटौल थाना खेकड़ा, टक्कर उर्फ शहनवाज पुत्र अकरम कस्बा रटौल व पॉली उर्फ शहजाद पुत्र नूर मोहम्मद कस्बा रटौल  के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू की गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

पकडकर मारपीट की सूचना पर छुडाने गई पुलिस टीम पर ही ग्रामीणों के हमलावर होने के मामले में 8 गिरफ्तार

बडौत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। करीब 25 दिन पूर्व मारपीट होने की सूचना पर गई पुलिस पार्टी द्वारा जब पकड़े गए व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया ,तो मौके पर मौजूद लोग पुलिस टीम पर ही हमलावर हो गये थे तथा लाठी डंडे सहित पत्थर भी बरसाए गये थे। इस दौरान पुलिस गाड़ी चालक व एक होमगार्ड घायल हो गया था तथा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई थी।   थाना रमाला पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया गया, तो मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान सचिन पुत्र राजपाल, आसिफ पुत्र गय्यूर,अय्यूब पुत्र गय्यूर, कय्युम पुत्र रशिद, असगर पुत्र मेगा, हकीमू पुत्र शेरदीन, इरफान पुत्र हकीमू, फारुख पुत्र महमूद,मुन्ना पुत्र शरीफ, शोएब पुत्र कय्युम मोमिन पुत्र हमीद, हमीद पुत्र मंगा, सागर पुत्र समीन व 02 महिला।   सभी निवासीगण ग्राम बूढपुर तथा 20-25 अज्ञात व्यक्ति पुलिस पार्टी पर हमलावर हो गये। पुलिस पार्टी द्वारा मौजूदा भीड को काफी समझाने प्रयास किया, लेकिन नहीं माने तथा पुलिस पार्टी पर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला करने लगे, जिसमें कां चालक सोनित कुमार व होमगार्ड सुभाष घायल हो गये तथा सरकारी गाडी बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया था।   इस सम्बन्ध में थाना रमाला पर विभिन्न धाराओं सहित 2/3 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रमाला थाने के वांछित 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें सागर, फारुख, इरफान, कय्यूम, हमीद, असगर, अय्यूब व हकीमू ग्राम बूढपुर थाना रमाला के निवासी हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

जिला नगर योजनाकार के नेतृत्व में टीम द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माणों के विरूद्व तोडफोड कर की गई कारवाई

पंचकूला, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिला नगर योजनाकार के नेतृत्व में आज सहायक नगर योजनाकार की टीम द्वारा नियत्रितं क्षेत्र रायुपर-रानी व अर्बन एरिया पंचकूला में एक अनाधिकृत काॅलोनीे के विरूद्ध तोड़-फोड़ की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान गांव बड़ोना में अनाधिकृत काॅलानी रोड़ नेटवर्क को जेसीबी के द्वारा ध्वस्त किया गया। यह कार्यवाही ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, अजमेर सिंह एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।   इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर योजनाकार ने बताया कि अवैध काॅलानी को हटाने से पहले विभाग द्वारा नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है।   तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है। उन्होने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई काॅलोनियों में मकान या दुकान ना लें ताकि उनकी कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Oct 15, 2024

शेखपुरा में एक दर्जन लोगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

खेकड़ा, 15 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के शेखपुरा मोहल्ले में गाली गलौज का विरोध करने पर एक युवक पर जानलेवा हमला बोला गया। एक दर्जन से अधिक की भीड ने उस पर पत्थर भी बरसाए। गंभीर रूप में घायल होने के साथ वह मौके पर ही बेहोश भी हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया। कस्बे के शेखपुरा मोहल्ले का रहने वाला युवक गजेंद्र रविवार की देर शाम बाजार से वापस घर आ रहा था। रास्ते में पांच- छह युवक उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसने विरोध किया, तो उन्होंने अपने परिजनों को बुला लिया।    और उस पर लात घूसो और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। परिवार की महिलाओं ने छत से उस पर पत्थर बरसा दिए। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के साथ वह मौके पर बेहोश हो गया। पता चलने पर उसके परिजन वहां पहुंचे। हमलावरों ने उनमें से भी एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद सूचना पर डायल 112 के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि, घटना की तहरीर मिल गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 15, 2024

दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी के शव को जिला जेल से ले गए परिजन, गाजियाबाद के पिलखुवा का था आरोपी चांद

खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिला जेल में बंद बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी की बुखार से मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। जहां से परिजन शव को अपने गांव पिलखुवा ले गए। बता दें कि, गाजियाबाद के पिलखुवा का चांद मौहम्मद सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव में मजदूरी करता था।    दो सप्ताह पहले वह वहां एक बच्ची को दूध के बहाने एक खाली मकान में ले गया था। वहां उसने, उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था, लेकिन तभी बंदरों के समूह ने हल्ला बोल दिया था। जिससे वह अपने कुत्सित प्रयास में सफल नही हो पाया था। पुलिस ने तभी उसे गिरफ्तार कर जिला जेल भिजवा दिया था। जेल में 2 दिन पहले उसे बुखार चढ़ा था।    जेल प्रशासन ने उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भिजवा दिया था। हालत खराब होने के कारण वहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जेल प्रशासन ने रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया, फिर उसके शव को रविवार शाम उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को अपने पैतृक गांव ले गए।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

फरार चल रहे दो चोर पकडकर जेल भेजे मारुति वर्कशाप और ट्रांसपोर्टर के आफिस में की थी बडी चोरी

खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कोतवाली पुलिस ने तहसील के पास मारुति मोटर वर्कशॉप और ट्रांसपोर्टर आलोक के कार्यालय से लाखों रुपए के उपकरण चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध चाकू भी बरामद किए हैं। कस्बे में तहसील के पास मारुति मोटर वर्कशॉप है। बदमाशों ने गत 6 मार्च की रात्रि में वर्कशॉप से 15 लाख रुपए से अधिक की मशीनें और उपकरण चुराए थे। बदमाश वर्कशॉप में दीवार में कुंबल कर घुसे थे।    तभी बदमाशों ने वहीं पास में ट्रांसपोर्टर आलोक के कार्यालय से भी हजारों रुपए के सामान की चोरी की थी।  वर्कशॉप संचालक मधुर अग्रवाल और ट्रांसपोर्टर आलोक ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दो बदमाशों को तभी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ,जबकि दो बदमाश फरार चले आ रहे थे। उन दोनों बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में नितिन शामली जिले के भभीसा गांव का और गौतम खेकड़ा का रहने वाला है। रविवार को दोनों का चालान कर दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

नौ वर्ष बाद बहन के घर से गिरफ्तार हुई हत्यारोपी ईनामी महिला

खेकड़ा, 13 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में ससुर की हत्या की आरोपी ईनामी पुत्रवधू को पुलिस ने नौ वर्ष बाद गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कस्बे के मोहल्ला चक्रसैनपुर में वृद्ध किसान श्रीपाल परिवार के साथ रहता था। वर्ष 2015 में घर में सोते समय उसकी हत्या कर दी गई थी। श्रीपाल के बड़े पुत्र सुधीर ने छोटे भाई किरण, उसकी पत्नी प्रभा, पड़ोसी राजपाल और उसके पुत्र अनुज व अमित पर पिता की हत्या का आरोप लगाया था तथा उनको नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।   पुलिस ने राजपाल, अनुज, अमित और किरण को तभी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी प्रभा फरार हो गई थी। गिरफ्तार न होने पर पुलिस अधीक्षक ने उसे पर इनाम घोषित कर दिया था, फिर भी वह गिरफ्तार नहीं हो पाई थी। नौ वर्ष बाद अब पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि, आरोपी प्रभा घटना के बाद से टीकरी में अपनी बहन के घर छिपकर रह रही थी। सूचना मिलने के बाद उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को उसका चालान किया गया। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 13, 2024

शराबियों ने युवती से की छेडछाड, विरोध करने पर की पिटाई, कोतवाली पहुंचा मामला

खेकड़ा, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के विजय नगर मोहल्ले में परचून की दुकान पर भी तस्करी की शराब बिक रही है। नशेड़ी शराब का नशा चढ़ने के बाद वहां से गुजरने वाली युवतियों और महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं। शनिवार को तो उस समय हद पार कर दी, जब उन्होंने एक युवती की पिटाई भी कर दी। युवती की मां ने कोतवाली पर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कस्बे में हरियाणा की तस्करी की शराब की कई स्थानों पर बिक्री हो रही है।   विजयनगर मोहल्ले में तो परचून की दुकान पर भी शराब बेची जा रही है। मोहल्ले की महिलाओं का आरोप है कि, शराबी वहीं दुकान पर शराब गटकते हैं। नशा चढ़ने पर वहां से गुजरने वाले युवतियों और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं तथा छेड़खानी भी । विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देते हैं। शनिवार को तो उन्होंने छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवती की पिटाई भी कर डाली। युवती की मां ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए आरोपी दुकानदार और अभद्रता करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 12, 2024

रिश्तों का कत्ल : महिला की हत्या में आरोपित तीसरा अभियुक्त भी गिरफ्तार

छपरौली, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के टांडा गांव में देवरानी का जेठ के साथ अवैध संबंध का शक जेठानी को उस समय भारी पड़ गया, जब जेठ के साथ मिलकर देवरानी ने जेठानी से मारपीट कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जेठानी की हत्या का खुलासा हुआ है। महिला की गर्दन और सीने की हड्डियां टूटी मिली हैं। पुलिस ने मृतका महिला के पति व देवरानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़ौत विजय चौधरी ने गुरुवार शाम बताया कि, थाना छपरौली पर मांगरौली निवासी व्यक्ति ने बुधवार को सूचना दी कि, टांडा गांव में उसकी बहन के साथ उसके पति, ससुर व 1 महिला ने मारपीट की थी, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।    भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर छपरौली पुलिस ने पति व देवरानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा । छपरौली पुलिस ने बताया कि मृतका महिला इमराना के भाई की तहरीर के आधार पर इमराना के पति व ससुर और देवरानी पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया था शुक्रवार को टांडा गांव निवासी रियासत पुत्र शब्बीर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 12, 2024

पोक्सो में वांछित आरोपी को भेजा जेल

छपरौली, 12 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत संगीन धाराओं में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।    मिली जानकारी के अनुसार छपरौली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने थाने पहुंच कर गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र थाने पर 6 सितम्बर को दिया था।पिता का आरोप था कि, एक युवक ने उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर, ले जाकर काफी घंटों तक उसको अपने घर में छिपाकर रखा ।   छपरौली थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिरोही ने बताया कि, पिता की तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें सादिकपुर सिनौली गांव निवासी संदीप पुत्र सुंदर वांछित चल रहा था, उसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल भेज दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 12, 2024