Crime

विधायक का मुख्यमंत्री को पत्र: गाजियाबाद साइट 4 में हैं अवैध मीट के कारैबारी, सीबीआई द्वारा हो जांच

लोनी गाजियाबाद,01 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर गाजियाबाद साइट 4 में चल रहे अवैध मीट के कारोबारियों के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की मांग की है। कहा कि,गौकशी के इस धंधे में शामिल लोगों को पुलिस के उच्च अधिकारियों का खुला संरक्षण प्राप्त है।उन्होंने गौकशी में शामिल  पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की मांग की है ।   प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र में विधायक नंद किशोर गुर्जर ने उल्लेख किया कि , गाजियाबाद गो तस्करों का हब बन गया है और अन्य स्थान से गौ हत्या कर गाजियाबा में साइट 4 सुरक्षित जगह बन गई है। यह धंधा पुलिस की देखरेख में खूब फल फूल रहा है।   पत्र में कहा गया कि,गाजियाबाद क्षेत्र में दर्जनों गौकशी की घटनाओं के बावजूद पुलिस आयुक्त द्वारा कभी यह जानने की कोशिश नहीं की गई कि, गाजियाबाद में गौकशी की घटनाओं के पीछे कौन लोग सक्रिय हैं । नोएडा में पकड़े गए गौ तस्करों ने बताया कि गाजियाबाद की साइट 4 में मांस एकत्र कर बेचने के धंधे में कई कंपनियां कार्य कर रही हैं। बताया कि, इन कंपनियों में कार्य कर रहे लोगों ने पकड़े जाने के बाद बताया कि, इन कंपनियों द्वारा मांस की ढुलाई के दौरान प्रयुक्त गाड़ियों के कागज़ों में भैंस की मीट के नाम पर बनाए जा रहे हैं ,लेकिन वास्तव में असली व्यापार तो गौमांस का कर रहे हैं,जिसकी सप्लाई एनसीआर सहित दुबई अफगानिस्तान व अन्य देशों में बड़ी मात्रा में की जा रही है।    भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि, गंगा के खादर क्षेत्र में खरखोदा, अलीगढ़, मेरठ, अमरोहा, हापुड़ व मुरादनगर के नेकपुर धौलाना के नाहल मसूरी व अन्य स्थानों पर गौवध कर उनका मांस गाजियाबाद साइट 4 स्थित कंपनियों में एकत्रित किया जाता है। कहा कि, गाजियाबाद में स्थित कंपनियों पर तालाबंदी कर कठोर कार्रवाई हो और इस धंधे में शामिल लोगों को पुलिस संरक्षण देने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी सीबीआई जांच कराई जाए ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Dec 1, 2024

रमेशपाल की हत्या में नामजद एक और आरोपित गिरफ्तार , तमंचा बरामद

बिनौली,01 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। मालमाजरा गांव में रंजिश को लेकर एक ही परिवार के लोगों ने यूपी पुलिस के सिपाही के पिता रमेशपाल की गाेली मारकर की गई हत्या के मामले में नामजद चौथे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर तमंचा भी बरामद किया है।    मालमाजरा गांव में लगभग 58 वर्षीय रमेशपाल पुत्र रणबीर सिंह की 15 नवंबर की रात में बाइक पर अपने घर लौटते समय उसके घर से 20 कदम दूर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना की रमेशपाल की पत्नी मुन्नी ने प्रमोद पुत्र गजे सिंह उसके पुत्र अनुज, पत्नी पुष्पा, पुत्री शालू अनिल उर्फ लीलू पुत्र जीत सिंह व प्रवीण पुत्र सुबोध सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।    हत्या में नामजद आरोपित प्रमोद, उसके पुत्र अनुज व अनिल को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही ने बताया कि ,मुखबिर की सूचना पर गुरुवार रात नौ बजे जिवाना दरकावदा चौराहे से आरोपित प्रवीण पुत्र सुबोध को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह कहीं जाने की फिराक में था। जिसकी निशानदेही पर उसके नलकूप के पास खड़े नीम के पेड़ की जड़ में दबाया गया घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 1, 2024

रमेशपाल की हत्या में नामजद तीसरा आरोपित भी गिरफ्तार

बिनौली,01 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। मालमाजरा गांव में रंजिश को लेकर एक ही परिवार के लोगों ने यूपी पुलिस के सिपाही के पिता रमेशपाल की गाेली मारकर की गई हत्या के मामले में नामजद एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि आरोपित पिता पुत्र को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।    मालमाजरा गांव में लगभग 58 वर्षीय रमेशपाल पुत्र रणबीर सिंह की 15 नवंबर की रात में बाइक पर अपने घर लौटते समय उसके घर से 20 कदम दूर रंजिश को लेकर प्रमोद व उसके पुत्र सहित परिवार के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना की रमेशपाल की पत्नी मुन्नी ने प्रमोद पुत्र गजे सिंह उसके पुत्र अनुज, पत्नी पुष्पा, पुत्री शालू  अनिल उर्फ लीलू पुत्र जीत सिंह व प्रवीण पुत्र सुबोध सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्या में नामजद आरोपित प्रमोद व उसके पुत्र अनुज को पुलिस ने 17 नवंबर को जेल भेजा था।   इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर सुबह दस बजे दरकावदा मोड से आरोपित अनिल उर्फ लीलू पुत्र जीत सिंह को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह कहीं जाने के लिए खड़ा था। आरोपित का चालान कर बागपत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। घटना में शामिल शेष आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Dec 1, 2024

दिल्ली बम ब्लास्ट: जांच में बड़ा खुलासा;कोई शरारत नहीं धमाकों में संदेश है

नई दिल्ली,01 दिसंबर 2024 (यूटीएन)। प्रशांत विहार में बंसीवाला स्वीट्स और सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। धमाके में बेंजोइल पेरोक्साइड यानी ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल करने की बात सामने आई है। पाउडर के साथ कुछ और रसायन भी मिलाए गए थे, लेकिन रसायन कौन-कौन से थे इनका रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) भी अभी तक पता नहीं लगा पाई है। उधर, अधिकारियों का कहना है कि ब्लीचिंग पाउडर आज तक आतंकी वारदात या फिर बम धमाकों में इस्तेमाल नहीं किया गया है। ऐसे में या तो कोई वेस्ट सामान फेंक रहा है या फिर शरारत की जा रही है।    *बेंजोइल पेरोक्साइड बम धमाकों के लिए इस्तेमाल नहीं होता* लैब के अफसरों के अनुसार बेंजोइल पेरोक्साइड बम धमाकों के लिए इस्तेमाल नहीं होता। मौके से पुलिस को बम धमाके के लिए इस्तेमाल करने वाली कोई डिवाइस आदि नहीं मिली है।    *क्या है बेंजोइल* बेंजोइल पेरोक्साइड मुंहासे विरोधी घटक है जो जैल, क्लींजर और स्पॉट ट्रीटमेंट में पाया जाता है। इसका उपयोग हल्के से मध्यम स्तर के इलाज के लिए अलग-अलग मात्रा में किया जाता है। छिद्रों से बैक्टीरिया और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में प्रभावी होने के बावजूद इसकी सीमाएं हैं। ये मुंहासे के इलाज व मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करने और त्वचा को शुष्क व छिलने से बचाता है। बेहतर परिणामों के लिए इसका इस्तेमाल होता है। सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाके की जांच प्रशांत विहार थाना पुलिस कर रही है। जांच में आतंकी वारदात व बम धमाका होने जैसी कोई बात सामने नहीं आई, इस कारण जांच स्पेशल सेल को नहीं दी गई। दूसरे धमाके के मामले में भी प्रशांत विहार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। हालांकि, बाकी एजेंसियां भी जांच कर रही हैं।   *‘कोई शरारत नहीं धमाकों में है संदेश’* पूर्व पुलिस उपायुक्त एल न राव के मुताबिक, 40 दिनों में दो धमाकों से ऐसा लग रहा है कि यह कोई शरारत नहीं, बल्कि इसमें कोई संदेश हैं। शरारत करने वाला इतनी मेहनत नहीं करेगा। इन धमाकों के पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है। वे धमाका कर एजेंसियों को संदेश देना चाहते हैं कि हम बहुत कुछ कर सकते हैं। विस्फोटक को इस तरह से बनाया गया है जिससे लोगों में डर पैदा हो। विस्फोटक में जिस केमिकल या पाउडर आदि का उपयोग किया गया है, वह बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं। पहले सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर धमाका किया। फिर कुछ मीटर की दूरी पर क्राइम ब्रांच के कार्यालय के सामने धमाका हुआ।    *घटनास्थल पर आवाजाही रोकी * दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाके के बाद शुक्रवार को घटनास्थल पर पुलिस ने आवाजाही रोक दी और सभी दुकानें आदि बंद रहीं। पुलिस ने दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच 20 अक्तूबर को सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर हुए धमाके से जोड़कर की जा रही है। धमाके की जांच पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसियां भी कर रही हैं, लेकिन अभी कुछ भी ऐसा हासिल नहीं हो सका है जिससे यह कहा जाए कि धमाका किसने और क्यों किया। पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच के अलावा एफएसएल रोहिणी, एनएसजी और एनआईए की टीमों ने नमूने आदि लिए हैं। पांच किलोमीटर के दायरे में जितने लोगों के मोबाइल संचालित हुए उन सभी का डंप डाटा लिया गया है। इससे जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जिस जगह पर धमाका हुआ है, वहां गाड़ियां खड़ी थीं और कूड़ा पड़ा था। इस बीच किसी ने विस्फोटक वहां पर रखा, कूड़े से ढंक दिया।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Pradeep Jain

Dec 1, 2024

हो रही फायरिंग के दौरान मजदूरी के लिए जा रहे ट्रेक्टर चालक की गरदन में लगी गोली, हालत गंभीर, मेरठ रैफर

बिनौली, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव हो सड़क से कूड़ा कचरा हटाने को लेकर दो पक्षो में हुई कहासुनी। इस घटना से आक्रोशित एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग से ट्रेक्टर में बैठकर मजदूरी के लिए बड़ौत जा रहा खिवाई का एक श्रमिक गोली लगने से घायल होथ गया।   थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव में नरेश पुत्र रामरिख की रोड़ी-डस्ट ओर रेत बेचने का प्रतिष्ठान है। गुरुवार की सुबह जब उसका पुत्र अनुज उर्फ काला ट्रेक्टर से कचरा हटाकर गांव के ही धर्मवीर पुत्र मुंशी के खेतों की ओर धकेल रहा था, तब इसका धर्मवीर ने और उसके पुत्र संजीव ने विरोध किया था। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज व कहासुनी होते देख ग्रामीणों ने उन्हें शांत कर दिया था।आरोप है कि, बाद में नरेश का पुत्र अनुज घर ट्रेक्टर खड़ा कर तमंचा ओर पिस्टल लेकर वहां आया तथा उसने आते ही धर्मवीर व उसके पुत्र संजीव पर अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग किए ,जिससे पिता-पुत्र ने भागकर जान बचाई। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई।   फायरिंग के दौरान ही ट्रेक्टर पर बैठकर बड़ौत मजदूरी करने लिए जा रहा खिवाई निवासी अमित पुत्र किरणपाल को गर्दन में गोली लग गई। इससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुची पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया व घायल श्रमिक को सीएचसी बिनौली पर लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 15, 2024

दो दिन पूर्व हुई सन्नी की हत्या में नामजद एक अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल डंडा व घटना में प्रयुक्त कार बरामद

बडौत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। दो दिन पूर्व देवेन्द्र सिंह पुत्र स्व रामचन्द्र सिंह निवासी ग्राम बिजरौल द्वारा तीन नामजद व एक अज्ञात पर अपने पुत्र सन्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि,अभियुक्त शांतनु पुत्र ओमपाल, विशु पुत्र सहदेव तथा शुभम पुत्र राजेन्द्र निवासीगण ग्राम बिजरौल थाना बड़ौत व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पुत्र सनी की हत्या कर दी है तथा साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को नवनिर्मित दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के पास फेंक दिया।    पुलिस द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चहल तथा इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में हत्याकांड के खुलासे के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से आलाकत्ल 1 डण्डा व घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर नं एचआर 55 एएन-1656 बरामद की है।   गिरफ्तार अभियुक्त विशु पुत्र सहदेव ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया कि, उसकी मृतक सनी से दीपावली वाले दिन कहासुनी व गाली-गलौच हो गयी थी, जिसका बदला लेने के लिए स्वयं, शान्तनु व शुभम के साथ मृतक सनी को शराब पीने के बहाने अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर से कन्डेरा गाँव को जाने वाले रोड पर लेकर गया था।   रास्ते में ट्यूबवैल के पास शराब पी तथा गाडी की डिग्गी से डन्डे निकाल कर हमने सन्नी के सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। उसके बाद हम सनी की लाश को इसी गाडी में रखकर साक्ष्य मिटाने की नियत से नव निर्मित दिल्ली देहरादून हाईवे पर फेंक कर गाँव आ गये थे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 15, 2024

जूते चप्पल की दुकान की चोरी का खुलासा, एक पकड़ा

खेकड़ा, 10 नवंबर 2024 (यूटीएन)। कोतवाली पुलिस ने पाठशाला पुलिस चौकी की नाक के नीचे जूते चप्पलों की दुकान में हुई लाखों रुपए के सामान की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी किए हुए जूते चप्पल भी बरामद किए।पुलिस द्वारा तस्करी की शराब से भरी गाड़ी के साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया।   पाठशाला पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सांकरौद गांव के आशीष कुमार के जूते चप्पलों की दुकान है। बदमाशों ने 7 अक्टूबर की रात में दुकान से 4 लाख रुपए से अधिक की कीमत के जूते चप्पल चुरा लिए थे। घटना का खुलासा नहीं होने पर पिछले माह आशीष कुमार ने परिवार सहित पाठशाला पुलिस चौकी पर धरना दिया था। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एक बदमाश को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा कर दिया।    कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश खेकड़ा की काशीराम कॉलोनी का रहने वाला विक्की उर्फ विशाल है। उसके पास से दुकान से चुराए गए 49 जोड़ी जूते चप्पल और 160 रुपए बरामद किए गए।    पुलिस ने गुरुवार रात डूंडाहेड़ा चेक पोस्ट पर दिल्ली के शराब तस्कर सुमित को भी गिरफ्तार किया। वह महिंद्रा पिकअप में हरियाणा से तस्करी की शराब की 101 पेटी भर कर दिल्ली ले जा रहा था। शराब और गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया। उसका और बदमाश विक्की उर्फ विशाल का शुक्रवार को चालान कर दिया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 10, 2024

अवैध हथियार रखने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, .32 बोर पिस्टल बरामद

पंचकूला, 08 नवंबर 2024 (यूटीएन)। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर कडी नजर व सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल उप निरीक्षक भीम सिंह व उसकी टीम नें अवैध हथियार की तस्करी के मामले में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अनमोल पुत्र जगदीप सिंह वासी विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर उम्र 19 वर्ष व अंकुश कुमार उर्फ अंकुश सोलंकी पुत्र सुनीत कुमार वासी चावला कॉलोनी मानकपुर ठाकुर दास पंचकूला के रुप में हुई है।     एंटी नारकोटिक्स सेल टीम गश्त पर थी तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की एक गाडी में सवार युवक सैक्टर 30 हुड्डा मोड नालागढ रोड पिंजौर के पास किसी के इंतजार में खड़ा है और उसके पास अवैध हथियार होने की सूचना है जिसके आधार पर एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज की टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर युवक को घेरा ड़ालते हुए 1 युवक को काबू किया। तलाशी लेने पर युवक की जेब से 32 बोर पिस्टल बरामद की गई थी जिस बारे पूछने पर आरोपी को लाइसैंस आदि पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत थाना पिंजौर में मामला दर्ज किया गया। जहां आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी अनमोल की निशानदेही पर अन्य आरोपी अंकुश कुमार उर्फ अंकुश सोलंकी पुत्र सुनीत कुमार वासी चावला कॉलोनी मानकपुर ठाकुर दास पंचकूला को आज गिरफ्तार किया गया।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

Ujjwal Times News

Nov 8, 2024

आपकी निजी संपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सरकार से छीना अधिग्रहण का अधिकार

नई दिल्ली, 06 नवंबर 2024 (यूटीएन)। सुप्रीम कोर्ट ने निजी संपत्तियों और सार्वजनिक भलाई के लिए इसके अधिग्रहण और इस्तेमाल को लेकर राज्य की शक्ति के संबंध में अहम फैसला सुनाया है. सीजेआई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने बहुमत से फैसला देते हुए कहा कि सभी निजी संपत्ति को राज्य सरकार अधिग्रहित नही कर सकती है, केवल कुछ संपत्ति को ही अधिग्रहित कर सकती है. इस फैसले के साथ ही 9 जजों की पीठ ने 1978 के सुप्रीम कोर्ट के ही ऐतिहासिक फैसले को पलट दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यह जजमेंट संविधान के अनुच्छेद 39 (बी) के दायरे से संबंधित एक मामले में सुनाया है. यह अनुच्छेद निजी संपत्तियों और ‘सार्वजनिक भलाई’ के लिए संपत्ति के अधिग्रहण और पुनर्वितरण पर राज्य की शक्ति से संबंधित है.   *सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा* सीजेआई ने कहा कि– हमारा मानना ​​है कि केशवानंद भारती में जिस हद तक अनुच्छेद 31(सी) को बरकरार रखा गया है, वह लागू रहेगा और यह सर्वसम्मत है. सीजेआई ने कहा कि 42वें संशोधन की धारा 4 का उद्देश्य एक ही समय में अनुच्छेद 39(बी) को निरस्त करना और प्रतिस्थापित करना था. हम यह निष्कर्ष निकालते हैं कि असंशोधित अनुच्छेद 31सी लागू रहेगा. हम स्पष्ट करते हैं कि ना केवल उत्पादन के साधन, बल्कि सामग्री भी अनुच्छेद 39(बी) के दायरे में आते हैं.   सीजेआई ने कहा, “हमारा मानना ​​है कि किसी व्यक्ति के मालिकाना हक वाले प्रत्येक संसाधन को केवल इसलिए समुदाय का भौतिक संसाधन नहीं माना जा सकता क्योंकि यह भौतिक आवश्यकताओं की योग्यता को पूरा करता है. सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि न्यायमूर्ति कृष्णा अय्यर का 1978 का फैसला, जिसमें निजी व्यक्तियों की सभी संपत्तियों को सामुदायिक संपत्ति कहा जा सकता है, लेकिन उन्नत समाजवादी आर्थिक विचारधारा में यह फैसला अस्थिर है.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Nov 6, 2024

लुहारी के गुड्डू उर्फ विपिन की हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू सहित दो गिरफ्तार

बडौत, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। गुड्डू उर्फ विपिन की हत्या में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।    सागर उर्फ अंकित पुत्र सुभाष निवासी ग्राम लुहारी ने सूचना दी थी कि, सोनू पुत्र पुष्पेन्द्र व विशाल पुत्र किरणपाल निवासीगण ग्राम लुहारी द्वारा वादी के भाई गुड्डू उर्फ विपिन को चाकू मार दिया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है तथा वादी के बीच बचाव में आने पर वादी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है।    अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल के नेतृत्व में गठित टीम ने गुड्डू उर्फ विपिन की हत्या से सम्बन्धित दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक चाकू भी बरामद किया है।    *पूछताछ का विवरण*   गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि, मृतक व हम दोस्त थे। 1 नवंबर को शराब पीने के लिए सोनू अपनी मोटरसाईकिल लेकर गुड्डू को उसके खेत से मोटरसाईकिल पर बैठाकर अपने घर ले आया था तथा वहां तीनो ने शराब पी थी। शराब पीने के बाद गुड्डू गाली देने लगा था।   उसकी गाली सुनकर हमें गुस्सा आ गया और हमने उसे सोनू के घर से बाहर निकाल दिया था। वह घर से बाहर निकलकर भी गालियाँ दे रहा था। इसी बात को लेकर हमारे बीच झगडा हो गया था । विशाल ने गुड्डू की बगल भर ली, तभी सोनू ने चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024