Crime

दुष्कर्म व हत्या के चार आरोपियों को 9 वर्ष बाद हुई आजीवन कारावास की सजा व अर्थदंड

बागपत, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना कारित करने के आरोपियों को 9 वर्ष बाद मिली सजा। अभियुक्त बिजेन्द्र उर्फ अन्नू, मोनू, बिट्टू उर्फ विनय व सौरभ के विरुद्ध पुलिस और अभियोजन विभाग द्वारा प्रभावी पैरवी किए जाने पर हुआ आजीवन कारावास व 14,000 रूपये अर्थदण्ड की सजा।    एडीजीसी नरेश वैदवान के अनुसार अभियुक्त बिजेन्द्र उर्फ अन्नू पुत्र अन्ने उर्फ अभयराम, मोनू पुत्र सुनील, बिडू उर्फ विनय पुत्र हरवीर व सौरभ पुत्र धर्मपाल निवासीगण ग्राम सैड़भर थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत द्वारा वर्ष- 2015 में वादी की धेवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म व उसकी हत्या करने की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था ।    इस अभियोग को पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत चिन्हित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देशन में पुलिस व अभियोजन विभाग द्वारा प्रभावी पैरवी की गयी, जिसके चलते मा न्यायालय अपर जिला जज पंचम द्वारा चारों अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 14,000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। कोर्ट में प्रभावी पैरोकारी सिंघावली अहीर के हेड कांस्टेबल बुद्धप्रकाश द्वारा की गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 25, 2024

झगड़े का कारण पूछने पर हेड कांस्टेबल पर किया जानलेवा हमला, कैंची से किये कई वार

खेकड़ा, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मारपीट के झगड़े का कारण पूछने पर बड़ागांव में पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला बोला गया, जिसमें कैंची के प्रहार से एक हेड कांस्टेबल गंभीर रूप में घायल हो गया। घटना का पता चलते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। हमलावर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र के बड़ागांव में सुनील कुमार पक्ष का विरोधी पक्ष से विवाद बना आ रहा है।    इसी विवाद में मंगलवार की देर शाम दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में लात घुस्से भी चल गए। फोन से पीआरवी को झगड़े की सूचना दी गई। पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल विनोद कुमार और चालक गुलशन कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें सुनील कुमार पक्ष मिला। हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, सुनील कुमार से झगड़े का कारण पूछने लगे।   जवाब में सुनील कुमार ने हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को धमकाते हुए कहा कि, तुम्हें क्या मतलब। हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने कहा कि, वे शिकायत पर यहां आए हैं। इसके बाद सुनील कुमार ने हेड कांस्टेबल मनोज कुमार पर जान से मारने के लिए कैंची से हमला बोल दिया। उसने हेड कांस्टेबल मनोज कुमार की गर्दन पर भी कैंची से कई प्रहार किए, जिसमें हेड कांस्टेबल मनोज कुमार गंभीर रूम में घायल हो गया।    साथी कांस्टेबल विनोद कुमार और चालक गुलशन कुमार घायल हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को लेकर कोतवाली पर पहुंचे। घटना का पता चलते ही कोतवाली पुलिस में हड़कम्प मच गया। तुरंत हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि, घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावर सुनील कुमार को नामजद किया गया है।उ सको जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 25, 2024

इमरान की हत्या की गुत्थी सुलझाने में मिली सफलता, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

बडौत, 22 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। गत 16 अक्तूबर को नगर के साजिद पुत्र यामीन निवासी छपरौली चुंगी किदवई ने थाना पुलिस को सूचना दी कि, उसका भाई इमरान, जो काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला। तलाश में जुटी पुलिस को गुमशुदा इमरान का शव थाना गढीपुख्ता जनपद शामली से बरामद हुआ, जिसके आधार पर अभियोग को धारा 140 (3) बीएनएस से हत्या की धारा में परिवर्तित करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पुलिस ने इमरान की हत्या का सफल अनावरण करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।   पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक रस्सी, एक ईको कार नं डीएल 5 सीएन 7645 व मोबाइल फोन तथा मृतक का पर्स, जिसमें आधार कार्ड की छाया प्रति व एक फोटो भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ पर बताया कि, मृतक इमरान पुत्र यामीन ने उन्हें जनपद शामली में ढाई लाख रुपये में एक व्यक्ति की हत्या करने की सुपारी दी थी। गत 16 अक्तूबर को हम तीनों व शाहरूख ईको कार में बडौत से इमरान को लेकर वहां पहुंचे तथा वहां जाकर हमने मृतक इमरान से पैसे मांगे, तो इमरान ने रुपये बडौत जाकर देने को कहा।   इसी बात को लेकर झगडा हो गया और छीना झपटी में तमंचे से गोली चल गयी थी, जो शाकिब के हाथ में लग गयी और हमने इमरान का रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को रास्ते में थाना गढीपुख्ता क्षेत्र में फेंक दिया और वहां से भाग गये थे। थाना प्रभारी मनोज कुमार चहल व अपराध निरीक्षक मधुर श्याम के नेतृत्व में गठित टीम ने इमरान हत्याकांड के अभियुक्त रिहान पुत्र अख्तर निवासी ग्राम बुढ़ेडा थाना बिनौली ,दिलदार पुत्र समयदीन निवासी ग्राम बुढ़ेडा थाना बिनौली व शाकिब पुत्र पप्पू निवासी ग्राम बुढ़ेडा थाना बिनौली को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक प्रक्रिया शुरू की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 22, 2024

दोघट पुलिस ने अवैध पटाखा तस्करी करते हुए दो को किया गिरफ्तार

बागपत, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान 1 अवैध विस्फोटक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से लगभग 130 किग्रा अवैध पटाखे व तस्करी में प्रयुक्त एक गाडी टाटा गोल्ड नं डीएल 01एल ए एच -5550 बरामद ।   दूसरी ओर थाना दोघट पुलिस ने भी 1 अवैध विस्फोटक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 23 किग्रा अवैध पटाखे बरामद किए गए। मदनमोहन पुत्र रामगोपाल दिल्ली के करतार नगर का रहने वाला है।   जबकि विवेक पुत्र मंगल सेन दोघट कस्बे की पट्टी भोजान का निवासी है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चेतावनी दी है कि, अवैध पटाखे की तस्करी का धंधा पनपने नहींं दिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 21, 2024

अवैध मिट्टी खनन से काठा रोड पर उड रही है धूल, तेज भागते ट्रेक्टर ट्रोलों का बना हुआ है आतंक

खेकड़ा, 21 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अवैध खनन की मिट्टी और रेत से लदे ट्रैक्टर ट्राली के दौड़ने से खेकड़ा काठा मार्ग फिर से गड्ढों में तब्दील हो चला है। धूल उडाते अनियंत्रित गति में भागते ट्रेक्टर ट्रोलों से छोटे वाहन व राहगीर भयभीत बने हुए हैं। समाजसेवियों ने डीएम और पुलिस अधीक्षक से इन अवैध वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है। खेकड़ा काठा मार्ग क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला सबसे छोटा रास्ता है।    ज्यादातर क्षेत्रवासी इसी मार्ग से जिला मुख्यालय पर आते जाते हैं। वर्षाे से यह मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ गड्ढों में तब्दील बना हुआ था। कस्बे और क्षेत्र के लोगों की कस्बे और क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दो माह पहले मार्ग पर काली सड़क बनवाई गई थी। समाजसेवी राजेंद्र यादव, ब्रह्म यादव, आदेश धामा आदि का कहना है कि, खनन माफिया उपजाऊ धरती का सीना चीरने में लगे हैं।    प्रशासन भी इसमें आंखे बंद किए हुए है। क्षेत्र के कुछ खनन माफिया यमुना नदी से रेत का और कुछ खेतों से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। रात में वह रेत और मिट्टी लदे वाहनों को इस मार्ग पर दौड़ा रहे हैं,जिससे मार्ग फिर से क्षतिग्रस्त होने के साथ गड्ढों में तब्दील होता जा रहा है। उन्होंने डीएम और पुलिस अधीक्षक से मार्ग पर इन अवैध खनन करते वाहनों का आवागमन रुकवाने और खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 21, 2024

मोटर साइकिल लूट करने वाले तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

बडौत, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने सर्विलांस सैल टीम की मदद से मोटरसाइकिल लूट करने वाले तीन अभियुक्त मुठभेड़ के बाद किए गिरफ्तार। अभियुक्तों से मोटर साइकिल भी की गई बरामद।   थाना रमाला क्षेत्र के आचार्य खेडा गांव निवासी विनय पुत्र सोमपाल की बाइक गत 8 अक्तूबर को अज्ञात लुटेरों द्वारा उससे बावली अण्डरपास पर लूट ली गई थी।लुटेरों ने मोटर साईकिल होन्डा सीडी ड्रीम नं यूपी 17एन 2878 व मोबाईल फोन लूट की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए थाना बडौत पुलिस व सर्विलांस सैल बागपत की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए मुठभेड़ के बाद 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है।   जिनके कब्जे से लूटी हुई मोटर साइकिल, एक मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय1 जिन्दा तथा 1 खोखा कारतूस सहित अन्य एक मोबाईल फोन भी बरामद किया गया। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अनुराग पुत्र रविन्द्र निवासी पट्टी चौधरान कस्बा व थाना बडौत,अंकित पुत्र राजेन्द्र निवासी कस्बा व थाना दोघट जनपद बागपत व मोहित पुत्र ओमसिंह निवासी ग्राम कान्हड़ थाना दोघट को थाने पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।    स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 19, 2024

प्रतिबंधित गौमांस सहित दो अभियुक्तों को बाद मुठभेड़ किया गिरफ्तार

खेकडा, 19 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों को बाद पुलिस मुठभेड़ घायल अवस्था में किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचा .315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 3 खोखा कारतूस भी बरामद।साथ ही करीब 6.5 क्विंटल प्रतिबन्धित पशु मांस तथा घटना में प्रयुक्त एक महिन्द्रा पिकअप नंबर डीएल-1 एलएएल-1964 भी कब्जे में ली गई।                          पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में खेकडा पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत चैकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों को बाद पुलिस मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 3 खोखा कारतूस, करीब 6.5 क्विंटल प्रतिबन्धित पशु का मांस तथा घटना में प्रयुक्त एक महिन्द्रा पिकअप भी बरामद हुई है।   उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में गौवध अधिनियम तथा 3/25/27 आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, अमरदीप सिंह आदि द्वारा की जा रही सघन चेकिंग में शातिर बदमाश हमलावर हो गये। सतर्क पुलिस टीम ने आत्म रक्षार्थ की गई कार्रवाई व मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त चाँद पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी नई अशोक नगर थाना अशोक नगर दिल्ली व सद्दाम पुत्र अलाउद्दीन निवासी जेजे कॉलोनी थाना सेक्टर-20 नोएडा को गिरफ्तार किया गया ।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 19, 2024

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का काम होगा तमाम! देशभर में ताबड़तोड़ एक्शन

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार की सुबह लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का अंतरराज्यीय शार्प शूटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया.   *दिल्ली में बिश्नोई गैंग के साथ मुठभेड़* पुलिस की गिरफ्त में आया यह शार्प शूटर योगेश दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक नादिर शाह की हत्या में मुख्य शूटर था. पुलिस की कार्रवाई में पैर में गोली लगने से शार्प शूटर घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नंबर की बाइक, एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किए.   आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी योगेश कुमार उर्फ राजू के रूप में हुई. इससे पहले हरियाणा और मुंबई पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर सुखवीर उर्फ सूखा पानीपत के सेक्टर 29 थाना एरिया से गिरफ्तार किया गया. वह सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी है.   *हरियाणा के कैसे किया शूटर को गिरफ्तार* लॉरेन्स गैंग के जिस शूटर सुखबीर उर्फ सुक्खा को नवी मुंबई पुलिस और पानीपत पुलिस ने जॉइंट ऑपेरशन में गिरफ्तार किया है उसकी गिरफ्तारी की कहानी बेहद दिलचस्प है. नवी मुंबई की पनवेल सिटी पुलिस सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस रेकी मामले की जांच कर रही थी. लॉरेन्स के गुर्गों ने सलमान खान को मारने के इरादे से उनके पनवेल फार्महाउस की रेकी की थी. उस समय पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.  सुखबीर उर्फ सुक्खा इस मामले में फरार चल रहा था, उसे सलमान खान को शूट करने का काम मिला था. पनवेल सिटी पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.    बुधवार को उसकी तलाश में पुलिस की टीम पानीपत में पहुंची थी. पनवेल सिटी पुलिस के पास सुक्खा की लाइव लोकेशन थी वो पानीपत के एक होटल में रुका था. पुलिस की टीम के कई लोगों में उस होटल में कमरे बुक किए. इसके बाद पानीपत पुलिस से संपर्क किया गया. पानीपत पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिस कमरे के अंदर सुक्खा मौजूद था उसे कमरे का दरवाजा खुलवाया गया. शुरुआत में तो लॉरेंस के शूटर सुक्खा को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि उसकी बाल और दाढ़ी बड़े हुए थे. उसका हुलिया बिल्कुल भी मैच नहीं हो पा रहा था, लेकिन पूछताछ के बाद कन्फर्म हो गया कि ये लॉरेन्स का शूटर सुक्खा ही है. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Oct 18, 2024

रटौल के मकान में हुई चोरी का खुलासा, तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी किए गहने भी बरामद

खेकडा, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। थाना पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 चोरों को किया गिरफ्तार। चोरों के कब्जे से मिली चोरी की हुई 1 जोड़ी पाजेब, 1 ब्रेसलेट व 1 चांदी का सिक्का । वादी शाबिर पुत्र अख्तर कस्बा रटौल द्वारा थाने पर गत दिवस सूचना दी कि, उसके घर से अज्ञात चोरों द्वारा कीमती आभूषण चोरी कर लिये गये हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।   अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया, जिसके संबंध में 3 चोरों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से चोरी की हुई 1 जोड़ी पाजेब, 1 ब्रेसलेट व 1 रुपया ( तीनों सफेद धातु) बरामद हुआ है। अभियुक्त अली पुत्र अनवार निवासी कस्बा रटौल थाना खेकड़ा, टक्कर उर्फ शहनवाज पुत्र अकरम कस्बा रटौल व पॉली उर्फ शहजाद पुत्र नूर मोहम्मद कस्बा रटौल  के खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू की गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024

पकडकर मारपीट की सूचना पर छुडाने गई पुलिस टीम पर ही ग्रामीणों के हमलावर होने के मामले में 8 गिरफ्तार

बडौत, 16 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। करीब 25 दिन पूर्व मारपीट होने की सूचना पर गई पुलिस पार्टी द्वारा जब पकड़े गए व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया ,तो मौके पर मौजूद लोग पुलिस टीम पर ही हमलावर हो गये थे तथा लाठी डंडे सहित पत्थर भी बरसाए गये थे। इस दौरान पुलिस गाड़ी चालक व एक होमगार्ड घायल हो गया था तथा गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई थी।   थाना रमाला पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया गया, तो मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान सचिन पुत्र राजपाल, आसिफ पुत्र गय्यूर,अय्यूब पुत्र गय्यूर, कय्युम पुत्र रशिद, असगर पुत्र मेगा, हकीमू पुत्र शेरदीन, इरफान पुत्र हकीमू, फारुख पुत्र महमूद,मुन्ना पुत्र शरीफ, शोएब पुत्र कय्युम मोमिन पुत्र हमीद, हमीद पुत्र मंगा, सागर पुत्र समीन व 02 महिला।   सभी निवासीगण ग्राम बूढपुर तथा 20-25 अज्ञात व्यक्ति पुलिस पार्टी पर हमलावर हो गये। पुलिस पार्टी द्वारा मौजूदा भीड को काफी समझाने प्रयास किया, लेकिन नहीं माने तथा पुलिस पार्टी पर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से हमला करने लगे, जिसमें कां चालक सोनित कुमार व होमगार्ड सुभाष घायल हो गये तथा सरकारी गाडी बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया था।   इस सम्बन्ध में थाना रमाला पर विभिन्न धाराओं सहित 2/3 लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रमाला थाने के वांछित 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें सागर, फारुख, इरफान, कय्यूम, हमीद, असगर, अय्यूब व हकीमू ग्राम बूढपुर थाना रमाला के निवासी हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 16, 2024