-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
धान की फसल की उत्पादकता के आकलन हेतु जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुई क्राप कटिंग
बागपत, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने खेड़की गांव के जंगल में कृषक प्रमोद के खेत में पहुंचकर धान की फसल की उत्पादकता का आकलन करने के लिए क्राप कटिंग प्रयोग को अपनी मौजूदगी में संपादित कराया। इस दौरान गाँव खेडकी के गाटा संख्या 135 रकवा 0.3872 में धान की फसल के उत्पादकता के आंकलन हेतु धान की क्रॉप कटिंग प्रयोग को भारत सरकार द्वारा निर्मित सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से सम्पादित किया गया। धान फसल की क्रॉप कटिंग 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में की गई, जिसमें त्रिभुज बनाया गया। वहीं बताया गया कि, जिले में 1,10, 000 हेक्टेयर कृषि भूमि का क्षेत्र है। जिसमें 4500 हेक्टेयर पर धान की फसल उगाई गई है। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी बाल गोविन्द यादव, ग्राम प्रधान आशीष शर्मा, तहसीलदार अभिषेक सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी सौरभ गुप्ता, राजस्व निरक्षक, सत्यपाल सिंह, लेखपाल उत्तम यादव, फसल बीमा जिला समन्वयक प्रवीण पाण्डे व तहसील समन्वयक राकेश कुमार, किसान प्रमोद व नरेश भी मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी प्रबंधन की वार्षिक बैठक, जीवन मे कुछ अच्छा करने के लिये तत्पर रहें
बागपत, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कलेक्ट्रेट सभागार में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की प्रबंध कमेटी की वार्षिक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें सोसाइटी द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी वर्ष के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई।वहीं रेडक्रॉस सोसाइटी के लिये सदस्यों सहित पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। जिलाधिकारी ने सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, रेडक्रॉस सोसाइटी समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने आगामी वर्ष में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने पर बल दिया, ताकि समाज में स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन सहायता को अधिक सुलभ बनाया जा सके। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने सोसाइटी के वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की और नए सदस्यों के चयन पर विचार किया गया। इसके अलावा, विभिन्न परियोजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई, जो आने वाले समय में जनकल्याण के लिए संचालित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को समाजसेवा के प्रति अपने दायित्वों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और सोसाइटी के कार्यों को और व्यापक बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पर्यवेक्षक अखिलेद्र शाही, उपसभापति राज्य शाखा लखनऊ, संजय कुमार त्रिपाठी सदस्य प्रबंध समिति उत्तर प्रदेश राज्य शाखा, चुनाव अधिकारी डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह, सीडीओ डॉक्टर तीरथलाल, अभिमन्यु गुप्ता सचिव अजय गोयल आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024
प्रदेश के असहाय्यित माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को दिहाड़ी मजदूर से भी कम वेतन
बागपत, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों की 19 सूत्रीय मांगों पर विभाग और सरकार ने मौन साधना और अकर्मण्यता दिखाई तो, 2 दिसम्बर से जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। इसकी घोषणा लखनऊ में आयोजित धरने में की गई, जिसमें जिले के विभिन्न कालेजों के शिक्षकों के अलावा प्रदेशभर के शिक्षकों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक मंडल के सदस्य स्वराज पाल दुहूण ने धरने से लौटने के बाद बताया कि, अपनी लम्बित मांगों के लिए चेतावनी धरने के रुप में संघ ने शिक्षा निदेशक लखनऊ पर ऐतिहासिक धरना दिया। बताया कि, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों से होते हुए, शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ कार्यालय पर दिए गए धरने के बाद भी, यदि उत्तर प्रदेश सरकार ने अशासकीय, असहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य का समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों का नियमितीकरण, पुरानी पैंशन की बहाली, चिकित्सीय सुविधा आदि 19 सूत्री मांग पत्र पर संज्ञान नहीं लिया, तो फिर शिक्षक पूर्व की भांति 2 दिसम्बर 2024 से लखनऊ से जेल भरो आंदोलन प्रारंभ कर देंगे। प्रान्तीय संरक्षक मण्डल के सदस्य स्वराज पाल दुहूण ने बताया कि, संगठन ने सरकार को यथोचित समय दिया है तथा सरकार है कि। अपने वायदों से मुकरते हुए मान्यता प्राप्त असहायिक विद्यालयों के शिक्षकों को दिहाड़ी मजदूर से भी कम वेतन पर काम करने को मजबूर कर रही है। इन शिक्षकों को 15 हज़ार रुपए प्रतिमाह के भुगतान के लिखित समझौते को भी अब विद्यालयों के प्रबन्धकों पर टाल रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।जेल भरो आंदोलन की तैयारी के लिए शिक्षक नेता विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षिकाओं को जागरूक करेंगे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024
रेलवे चलाएगा सात हजार छठ और दिवाली स्पेशल ट्रेन, केंद्र सरकार ने दी रेल परियोजनाओं को मंजूरी
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रेलवे त्योहार पर यात्रियों को सुरक्षित सफर कराने के लिए सात हजार दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। गुरुवार को कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। केंद्रीय रेल और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस फैसले से रोज दो लाख यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा बैठक में दो बड़ी रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। *कृष्णा नदी पर बनेगा 3.2 किमी लंबा नया पुल* केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहली रेल परियोजना के तहत अमरावती के लिए एक रेलवे लाइन को मंजूरी दी गई है। इसके लिए कृष्णा नदी पर 3.2 किमी लंबा नया रेलवे पुल बनाया जाएगा। यह अमरावती को हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और नागपुर से जोड़ेगा। इसके साथ ही उत्तर बिहार को उत्तर पूर्वी राज्यों से जोड़ने के लिए नरकटियागंज - रक्सौल - सीतामढी - दरभंगा और सीतामढी - मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। 4553 करोड़ रुपये की लागत से 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण से उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को फायदा होगा। *वेंचर कैपिटल फंड को मंजूरी* कैबिनेट बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अंतरिक्ष क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये के वेंचर कैपिटल फंड की स्थापना को भी मंजूरी दी। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 24, 2024
80,000 करोड़ रुपये के स्वास्थ्य ढांचे के बजट से राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। एसोचैम के तीसरे स्वास्थ्य सेवा शिखर सम्मेलन 2024 में ''भारतीय स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाना: नवाचार को अपनाना, देखभाल का विस्तार करना, परिणामों को बदलना'' डॉ. (प्रो.) अजय शुक्ला, निदेशक और चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, नई दिल्ली ने इस बात पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपना विशेष संबोधन दिया कि कैसे भारत का स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र परिवर्तन के मुहाने पर खड़ा है, जहाँ अत्याधुनिक तकनीक, नीतिगत सुधार और सार्वजनिक-निजी भागीदारी सभी के लिए सुलभ, सस्ती और उन्नत स्वास्थ्य सेवा के भविष्य की ओर अग्रसर होगी। उन्होंने भारत में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भारत सरकार की पहल, डॉक्टरों के कार्यबल में 95,000 की वृद्धि की आवश्यकता को रेखांकित किया। वर्तमान सरकार बुनियादी ढाँचे, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है। उन्होंने कहा कि भारत में अस्पतालों को खराब तरीके से डिज़ाइन किया गया है, इसे नवीनतम अत्याधुनिक तकनीक के साथ रोगी केंद्रित होना चाहिए। अपने विशेष संबोधन में दिल्ली सरकार के मानव व्यवहार एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) राजिंदर के धमीजा ने कहा कि भारतीय स्वास्थ्य सेवा का भविष्य हमारी इस क्षमता में निहित है कि हम नैदानिक विशेषज्ञता को सटीक चिकित्सा, डिजिटल प्लेटफॉर्म और एआई-संचालित डायग्नोस्टिक्स जैसे नवीन उपकरणों के साथ जोड़कर हर स्तर पर व्यक्तिगत देखभाल प्रदान कर सकें। भारत में स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाने का मतलब न केवल शहरी केंद्रों पर ध्यान केंद्रित करना है। बल्कि आधुनिक स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी के साथ ग्रामीण और वंचित समुदायों को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की देखभाल को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। एसोचैम नेशनल डिजिटल हेल्थकेयर टास्कफोर्स के अध्यक्ष डॉ. सुधीर कल्हान ने अपने स्वागत भाषण में इस बात पर जोर दिया कि कैसे एक राष्ट्र के रूप में भारत दुनिया भर में अपनी ताकत हासिल करने के लिए अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उन्नत बुनियादी ढांचे की जरूरत को महसूस कर रहा है। डिजिटलीकरण की शुरुआत के साथ भारत एक दशक में बदल गया है और विशाल विविधता के साथ एक मजबूत स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क बनाने की दिशा में गति पकड़ रहा है। सतगुरु मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स की निदेशक (हेल्थकेयर एंड लाइफ साइंसेज) सुश्री पुष्पा विजयराघवन ने कहा कि वित्त वर्ष 23 में स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में 21% की वृद्धि हुई है। निजी स्वास्थ्य बीमा में तेजी आ रही है और निजी इक्विटी फंडिंग विकास का ईंधन है। उन्होंने कहा कि नीतिगत प्रोत्साहन स्वास्थ्य सेवा उद्योग में डिजिटल परिवर्तन की गति को तेज कर रहा है।एसोचैम और सतगुरु मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स द्वारा एक संयुक्त ज्ञान रिपोर्ट भी जारी की गई जिसका शीर्षक है भारतीय स्वास्थ्य सेवा में क्रांति: नवाचार-आधारित न्यायसंगत विकास। एसोचैम नेशनल काउंसिल फॉर इंश्योरेंस के सह-अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी के लिए स्वास्थ्य बीमा और पेंशन योजना किसी भी परिस्थिति में टिके रहने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। एआई, टेलीमेडिसिन और डेटा-संचालित समाधानों का एकीकरण भारत में स्वास्थ्य सेवा को फिर से परिभाषित कर रहा है। कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य सेवा उद्योग में विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कार समारोह आयोजित किए गए। स्वास्थ्य सेवा में सर्वश्रेष्ठ सीएसआर उत्कृष्टता पुरस्कार (श्रेणी ए - कॉर्पोरेट) बाल्को ने जीता। स्वास्थ्य सेवा में प्रौद्योगिकी नवाचार के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनी रोश डायग्नोस्टिक्स इंडिया रही। सर्वश्रेष्ठ डायग्नोस्टिक कंपनी का पुरस्कार महाजन इमेजिंग एंड लैब्स को मिला। सर्वश्रेष्ठ हेल्थकेयर स्टार्टअप का पुरस्कार तत्वकेयर को मिला; वर्ष का उभरता हुआ हेल्थकेयर ब्रांड का पुरस्कार प्रीवेस्ट डेनप्रो लिमिटेड को मिला। सर्वश्रेष्ठ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (श्रेणी बी - अस्पतालों का समूह) का पुरस्कार एस्टर डीएम हेल्थकेयर को मिला। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 24, 2024
एम्स जय प्रकाश ट्रॉमा सेंटर ने नए अत्याधुनिक मॉड्यूलर थिएटर की शुरुआत
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रोगी देखभाल में सुधार की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम उठाते हुए, दिल्ली एम्स में जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर ने पाँच अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण किया है। इस विस्तार से शल्य चिकित्सा में होने वाली देरी कम होने और गंभीर मामलों की अधिक संख्या को संभालने का वादा किया गया है, अब ओटी की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई है। जीवन रक्षक प्रक्रियाओं की प्रतीक्षा कर रहे रोगियों के लिए, यह समय पर शल्य चिकित्सा देखभाल तक पहुँच में महत्वपूर्ण सुधार दर्शाता है। ट्रॉमा सेंटर, जहाँ देश भर से रोगियों का लगातार आना-जाना लगा रहता है। को अपने सीमित संख्या में ऑपरेटिंग थिएटरों के कारण लंबे समय से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। आपातकालीन सेवाओं का विस्तार करने और इसकी बिस्तर क्षमता को बढ़ाकर 259 करने के बावजूद, सर्जिकल मामलों के लिए आपरेशन थियेटर की उपलब्धता हमेशा से ही बाधा रही है। इन नए ऑपरेशनल थिएटरों के साथ, जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर अब ट्रॉमा हस्तक्षेप से लेकर जटिल अंग पुनर्प्राप्ति प्रक्रियाओं तक की अधिक सर्जरी कर सकता है। ये नए मॉड्यूलर थिएटर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आते हैं, जिन्हें रोगी देखभाल और चिकित्सा प्रशिक्षण दोनों को अनुकूलित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रत्येक ओटी का विशाल डिज़ाइन मल्टी-स्पेशलिटी सर्जरी के लिए अनुमति देता है, जिससे जटिल मामलों के दौरान टीमों को निर्बाध रूप से काम करने के लिए पर्याप्त जगह मिलती है। थिएटरों में से एक विशेष रूप से रेडियो-सुरक्षित तकनीक और एक ओ-आर्म इंट्राऑपरेटिव सीटी स्कैनर से सुसज्जित है, जो सर्जरी के दौरान इमेजिंग की आवश्यकता वाली प्रक्रियाओं की सटीकता को बढ़ाता है। एक और उल्लेखनीय विशेषता इन ओटी का वैश्विक प्रशिक्षण नेटवर्क के साथ एकीकरण है। यहाँ की गई सर्जरी अब वास्तविक समय में प्रदर्शन कक्षों, व्याख्यान कक्षों या यहाँ तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित की जा सकती है। जिससे मेडिकल छात्रों और पेशेवरों को उन्नत शिक्षण अवसरों तक पहुँच मिलती है। यह विकास जेपीएनएटीसी को न केवल गंभीर आघात देखभाल के लिए, बल्कि विश्व स्तरीय चिकित्सा शिक्षा के लिए भी एक केंद्र के रूप में स्थापित करता है। इन नए ओटी को डिजाइन करने में रोगी सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है। वे संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए एक लेमिनर फ्लो एयर कंडीशनिंग सिस्टम से लैस हैं, जबकि दीवारों और फर्श का निर्बाध निर्माण सफाई को अधिक कुशल बनाता है, जिससे धूल और रोगाणुओं का निर्माण रुकता है। इसके अतिरिक्त, विस्तारित सुविधाओं में कर्मचारियों के लिए बेहतर स्थान, पर्याप्त चेंजिंग रूम और भंडारण क्षेत्र शामिल हैं। जो सुचारू संचालन और आपात स्थितियों के लिए बेहतर तैयारी सुनिश्चित करते हैं। मरीजों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों दोनों के लिए, इन पांच मॉड्यूलर थिएटरों का जुड़ना एम्स में उन्नत ट्रॉमा देखभाल के एक नए युग का संकेत है, जहां नवीन तकनीक और बढ़ी हुई क्षमता बेहतर परिणाम और उज्जवल भविष्य प्रदान करने के लिए एक साथ आती है। ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख प्रो. कामरान फारूक ने कहा, "हमारे पास सर्जरी की आवश्यकता वाले मरीजों की भारी आमद है, लेकिन अब तक, हम ऑपरेटिंग थिएटरों की कमी से जूझ रहे हैं। इसने मरीजों को तुरंत भर्ती करने और उनका ऑपरेशन करने की हमारी क्षमता को धीमा कर दिया है। इन नए ओटी के जुड़ने से हम सर्जरी की संख्या को दोगुना कर पाएंगे और हमारी समग्र क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।" विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 24, 2024
नशे की रोकथाम हेतु आमजन से अपील, नशा तस्करी के सबंध में 7087081100 पर दे सूचना
पंचकूला, 24 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में नशे की रोकथाम हेतु कडे प्रयास किए जा रहा है जिसमें पुलिस नशा तस्करी करनें वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ साथ लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक कर रही है इसके अलावा थाना प्रभारियो द्वारा थाना स्तर पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिताए आयोजित करवाकर युवा पीढी को नशे की तरफ ना जाकर खेल कूद की तरफ जानें हेतु प्रोत्साहित कर रही है । इसके अलावा एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा नें विशेषकर कालका पिंजौर क्षेत्र में नशे से बचनें हेतु लोगो को जागरुक किया जा रहा है और एसीपी कालका की अगुवाई में थाना पिन्जोर प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ढाका, थाना कालका प्रभारी निरिक्षक हरिराम द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है। इसी कार्रवाई में आज थाना प्रभारी कालका निरीक्षक हरिराम ने थाना क्षेत्र के पार्षदो व गणमान्य व्यक्तियो के साथ मीटिंग आयोजित करके नशे की रोकथाम हेतु अपील की गई है उन्होनें बताया कि नशे को समाज से दूर करनें हेतु पुलिस को समाज के सहयोग कि आवश्यकता है इस सबंध में थाना प्रभारी नें पार्षदो, गणमान्य व्यक्तियो के साथ साथ आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना चाहे कोई किसी प्रकार नशा करता है या कोई किसी प्रकार का नशा की तस्करी करता है उस बारे पुलिस को ड्रग फ्री इंफो हेल्पलाईन नंबर 708-708-1100 पर सूचित करें । सूचना देनें वालें व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा नें बताया कि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है नशा हमारे जीवन शैली के साथ साथ मानसिक व शारिरिक तौर पर कमजोर करता है जिससे व्यक्ति अपनें जीवन को कुछ समय में ही गवां देता है । जिससे व्यक्ति की जीवन शैली नकारात्मक रुप से प्रभावित होती है इसके अलावा एसीपी नें बताया कि ज्यादातर नशे से हमारी युवा पीढी प्रभावित होती है और युवा पीढी मानसिक तनाव को कम करनें के लिए नशे की शुरुआत करती है जो धीरे धीरे खुद तनाव बढनें का कारण बन जाता है फिर व्यकित नशा का आदि हो जाता है और फिर वह कोई काम धंधा करनें लायक नही रहता है और उसे नशे की जरुरत रहती है फिर वह नशे की जरुरत को पुरा करनें के लिए अपराधिक गतिविधि चौरी, लूट, डकैती इत्यादि का सहारा लेता है जिससे व्यक्ति अपनें जीवन को धीरे धीरे बर्बाद कर लेता है इसके अलावा एसीपी नें बताया कि पुलिस को नशे पर पुर्ण लगाम लगानें हेतु आमजन के सहयोग की आवश्यकता होती है इस सबंध में आमजन से अपील है कि नशे सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना है तो पुलिस को ड्रग इंफो हेल्पलाईन नंबर 708-708-1100 पर सूचित करें । हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Oct 24, 2024
नगर निकाय व खंड एवं विकास अधिकारी कार्यालय में आयोजित समाधान शिविरों में आई 28 शिकायतें, 13 का हुआ निपटान
पंचकूला, 24 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में जिला में आयोजित नगर निकाय व खंड एवं विकास अधिकारी कार्यालय में समाधान शिविरों में 28 शिकायतें आई। विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों में 13 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। नगर निगम पंचकूला में 19 शिकायतें, नगर परिषद कालका में छह, बीडीपीओ कार्यालय रायपुर रानी में दो और बरवाला में एक शिकायत आई। उपायुक्त ने बताया कि जिला की नगर निगम पंचकूला, नगर परिषद कालका, बीडीपीओ मोरनी, बीडीपीओ पिंजौर, बीडीपीओ रायुपर रानी और बीडीपीओ बरवाला में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह नौ से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिलावासी सम्बन्धित कार्यालय में जाकर अपनी समस्या या शिकायतों को रखकर समाधान करवा सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर सचित गुप्ता ने बताया कि नगर निगम कालका दूसरे दिन शहर के लोगों ने प्रॉपर्टी आईडी, प्रॉपर्टी टैक्स, स्ट्रीट लाइटें, पीएमएवाई, वाटर सप्लाई, बेसहारा पशुओं, कचरा उठान, बर्थ सर्टिफिकेट के सम्बन्धित में शिकायतें दी। कार्यालय की टीम ने 19 में से नौ शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवा गया। अन्य शिकायतों को भी जल्द ही निपटाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं। *4 शिकायतों का मौके पर किया समाधान* एमसी कालका के ईओ जरनैल सिंह ने बताया कि समाधान शिविर में शहरवासियों की छह शिकायतें आई। इनमें से चार का मौके पर ही समाधान किया गया। पोर्टल से सम्बन्धित और नाला निर्माण से सम्बन्धित दो शिकायतें पेंडिंग हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले शहरवासियों की परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी समेत चार शिकायतों का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि एमसी कालका में प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Oct 24, 2024
विद्यार्थी विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गंभीरता से कर रहे हैं काम- प्राचार्य
पंचकूला, 24 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, हरियाणा के तहत किया गया। प्रतियोगिता की समन्वयक रसायन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर मीनाक्षी निर्माण रही। संयोजक भौतिकी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. सरोज और सह-संयोजक रसायन विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर अंकिता रही। प्रतियोगिता में राजकीय पीजी कॉलेज सेक्टर-1 पंचकूला, राजकीय पीजी महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला, श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय पीजी महाविद्यालय कालका और राजकीय महाविद्यालय बरवाला के कुल 34 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विषयों में "सतत कृषि का महत्व", "प्राचीन भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी", "साइबर अपराध और इसकी रोकथाम", "नवीकरणीय ऊर्जा: आधुनिक दुनिया के लिए इसका महत्व" और "दूध उत्पादन को बढ़ाने में विज्ञान की भूमिका" शामिल रहे। मुकाबले का निर्णय रिटायर्ड प्राचार्य अरुण जोशी (वनस्पति विज्ञान, राजकीय कॉलेज अंबाला कैंट), रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रुक्मणि (रसायन विज्ञान, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14, पंचकूला), और रिटायर्ड प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह श्योराण (भौतिकी, राजकीय कॉलेज अंबाला कैंट) ने किया। जजों ने अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सिवाच ने निर्णायकों और छात्रों का स्वागत करते हुए कहा, "विद्यार्थियों की उत्साही भागीदारी यह दर्शाती है। कि वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गंभीरता से काम कर रहे हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ उनके लेखन कौशल को निखारने और ज्ञानवर्धन के लिए बेहद आवश्यक हैं।" प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप सिमरन, साक्षी चक्रधारी, शिवानी, श्रीराम, दिव्या शर्मा, यशिका, सार्थक परमार, पूजा, दीपिका शर्मा और अंशिका को शीर्ष दस में चुना गया। कार्यक्रम का संचालन बॉटनी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. नीरज ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन भौतिकी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. विधि मान ने किया। पूरे विज्ञान विभाग ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।
admin
Oct 24, 2024
97% भारतीय इस त्यौहारी और छुट्टियों के मौसम में यात्रा करने की योजना बनाते हैं
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अमेरिकन एक्सप्रेस द्वारा जारी किए गए एमेक्स ट्रेंडेक्स इंडिया के निष्कर्षों के अनुसार, 97% भारतीय इस त्यौहारी और छुट्टियों के मौसम में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, जिनमें से 33% ने पहले ही अपनी यात्रा बुक कर ली है। यात्रा की प्रेरणाओं की सूची में अवकाश सबसे ऊपर है (63%), इसके बाद नई जगहों की खोज करने की इच्छा (54%) और परिवार और दोस्तों के साथ फिर से जुड़ने की इच्छा (27%) है। 94% भारतीय यात्री सुविधाजनक और आनंददायक यात्रा अनुभव के लिए अधिक खर्च करने को तैयार हैं। अध्ययन में यह भी बताया गया है कि 73% भारतीय लागतों का प्रबंधन करने के लिए ट्रैवल क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड, एयरलाइन मील या लॉयल्टी पॉइंट का उपयोग कर रहे हैं, जो छुट्टियों के दौरान मूल्य को अधिकतम करने की ओर बदलाव को दर्शाता है। घरेलू यात्रा लोकप्रिय बनी हुई है, जिसमें 88% भारत के भीतर यात्रा करना पसंद करते हैं, जबकि 61% अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प इंडिया के सीईओ और कंट्री मैनेजर संजय खन्ना ने कहा, "भारतीय उपभोक्ता अपने छुट्टियों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए उत्सुक हैं, विचारशील उपहार देने से लेकर अविस्मरणीय यात्रा रोमांच तक, अमेरिकन एक्सप्रेस में, हम छुट्टियों के मौसम को और अधिक फायदेमंद बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा सदस्यता पुरस्कार कार्यक्रम कार्ड सदस्यों को यात्रा बुकिंग से लेकर खरीदारी तक हर चीज के लिए अंक अर्जित करने और भुनाने की अनुमति देता है। जो अद्वितीय मूल्य प्रदान करता है। चाहे वह सही उपहार चुनना हो या छुट्टियों का आनंद लेना हो, अमेरिकन एक्सप्रेस विशेष लाभ प्रदान करता है जो इस मौसम को और भी खास बनाने में मदद करते हैं।" यात्रा के अलावा, भारतीय वयस्क छुट्टियों की खरीदारी और उपहार देने पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित करते हैं। इस मौसम में 98% लोग उपहार खरीदने की योजना बना रहे हैं, जिसमें परिवार (73%) और दोस्त (65%) शीर्ष प्राप्तकर्ता हैं। लोकप्रिय उपहार विकल्पों में कपड़े और सहायक उपकरण (73% प्रत्येक) और उसके बाद तकनीकी उत्पाद (55%) शामिल हैं। इस बीच, 66% भारतीय उपहार के रूप में मनोरंजन और यात्रा जैसे अनुभवों का विकल्प चुन रहे हैं। अनोखे और व्यक्तिगत उपहार देने की चाहत स्पष्ट है, 92% लोग सक्रिय रूप से एक-एक तरह के उपहार की तलाश कर रहे हैं, जबकि 88% ऐसे स्टोर पर खरीदारी करना पसंद करते हैं जो रिवॉर्ड प्रोग्राम प्रदान करते हैं। अध्ययन में यह भी पाया गया कि कई भारतीय छुट्टियों के डिस्काउंट (64%) और बिक्री कार्यक्रमों (59%) की ओर रुख कर रहे हैं, जबकि 49% लोग अपने उपहार खरीदने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए विशेष रूप से क्रेडिट कार्ड ऑफ़र की तलाश कर रहे हैं। वैश्विक सर्वेक्षण भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, मैक्सिको, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित कई देशों में आयोजित किया गया था। *एमेक्स ट्रेंडेक्स क्या है?* एमेक्स ट्रेंडेक्स एक ट्रेंड इंडेक्स है जो ट्रैक करता है कि उपभोक्ता, छोटे व्यवसाय और खुदरा विक्रेता खर्च, बचत, यात्रा और बहुत कुछ के बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं। सर्वेक्षण एमेक्स ग्राहक खर्च डेटा या रुझानों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। *कार्यप्रणाली* यह सर्वेक्षण 21 जून से 17 जुलाई, 2024 के बीच 1001 भारतीय वयस्कों के नमूने के बीच आयोजित किया गया था, जिनकी आय कम से कम $50k+ है और जो आम तौर पर साल में कम से कम एक बार यात्रा करते हैं। साक्षात्कार ऑनलाइन आयोजित किए गए थे। सम्पूर्ण सर्वेक्षण के परिणामों में त्रुटि की सम्भावना 2-4 प्रतिशत अंकों से अधिक या कम हो सकती है। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Oct 24, 2024