-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
4 नव चयनित ग्राम पंचायत अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र, नव चयनितों ने सरकार को दिया धन्यवाद
बागपत, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,526 ग्राम पंचायत अधिकारी, 360 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये, जिसके क्रम में जनपद बागपत में विकास भवन में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विधायक योगेश धामा की उपस्थिति में देखा गया । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा जनपद के नव चयनित 4 ग्राम पंचायत अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का विधायक योगेश धामा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुना और देखा गया। विधायक योगेश धामा, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नवचयनित अमित मान, विनय कुमार, अक्षय गौतम, विकास कुमार को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व शुभकामनाएं दी। नवचयनितों को संबोधित करते हुए विधायक योगेश धामा ने कहा कि, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया से आप सबको यह रोजगार प्राप्त हुआ है। प्रदेश सरकार युवाओं के बेहतर भविष्य हेतु निरंतर प्रयासरत है, उसी का परिणाम है युवा निष्पक्ष पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से लगातार सेवाओं में आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने नवचयनितों को बधाई देते हुए कहा कि, आपका पद महत्वपूर्ण है, ग्राम स्तर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन की जिम्मेदारी आप पर है, यदि आपके द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किया जायेगा, तो हम सब विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर सकेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी अरुणाश्री, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024
डिजिटल पंजीकरण काउंटर का किया शुभारंभ
बागपत, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की प्रेरणा से जिला अस्पताल में एक नई पहल शुरू की गई है।जिला संयुक्त चिकित्सालय में अब निशुल्क ब्लड प्रेशर, वजन, हाईट बॉडी, बॉडी ऐज, बीएमआई मशीन मरीज के तीमारदारों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से लगाई गई है। इसके लिए ओपीडी पर्ची की जरूरत नहीं होगी। वहीं डिजिटल पंजीकरण काउंटर का भी संयुक्त चिकित्सालय में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुभारंभ किया। इस अतिरिक्त सुविधा के बारे में बताया गया कि, तीमारदारों को अपना ब्लड प्रेशर बॉडी टेस्ट संबंधित कोई भी रिपोर्ट केवल डिस्प्ले पर प्रदर्शित होगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बीमार के साथ आए तीमारदार जितेंद्र ढिकौली का बीएमआई मशीन पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जो बिल्कुल स्वस्थ पाए गए । जिलाधिकारी ने कहा, इस मशीन का मुख्य उद्देश्य यह है कि, जो अपने किसी परिजन के साथ, मिलने वाले के साथ या अन्य किसी साथी के साथ जिला अस्पताल में अपने बीमार मरीज को लेकर आ रहे हैं वह भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और उनके लिए बिना लाइन में लगे, बिना समय गवाए। निशुल्क बिना पर्ची के बॉडी स्कैनिंग के माध्यम से अपने स्वास्थ्य के बारे में जागरूक हो सकते हैं, पता कर सकते हैं बॉडी की क्या स्थिति है । डिजिटल पंजीकरण काउंटर आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संयुक्त जिला अस्पताल में संचालित किया गया है, जिसमें चार लाइनों पर अलग काउंटर बनाए गए हैं, जिसमें वृद्ध, दिव्यांग व गर्भवती महिलाओं हेतु पुरुष स्टाफ, महिला हेतु अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। जिसमें ओपीडी पर्ची बनवाने हेतु स्मार्टफोन मोबाइल से प्ले स्टोर में ड्राइफेस पेटीएम एप डाउनलोड करके ही बनाई जाएगी, पेटीएम के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन करना है, टोकन जनरेट होने के बाद उनकी समस्त डिटेल इसमें फीड हो जाएगी और उन्हें बार-बार अपना रिकॉर्ड नहीं भरवाना पड़ेगा। बता दें कि, मरीजों के लिए अतिरिक्त सुविधा देने के लिए,कायाकल्प अवार्ड में 2022-23 में संयुक्त जिला अस्पताल को टॉप 10 में स्थान मिला था, जबकि 2023 -24 में भी प्रदेश के 122 अस्पतालों में से संयुक्त जिला अस्पताल बगपत को टॉप 10 में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है। आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत ऑनलाइन टोकन जनरेट में संयुक्त जिला अस्पताल बागपत को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत को प्रथम स्थान प्रदेश में मिला है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बागपत डॉ विभास राजपूत को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक आदि चिकित्सक उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024
विश्व हिंदू परिषद नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे वृंदावन
वृंदावन, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के अलख जगाए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष परसोत्तम भंडारी ( पूर्व मुख्य न्यायाधीश नेपाल) द्वारिका धाम, सालासर बालाजी आदि होते हुए आज वृंदावन पहुंचे। जहां उन्होंने मथुरा महानगर और जिले के पदाधिकारियों से मुलाकात की और ठाकुर जी के दर्शन किए। वही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नेपाल में 85% हिंदू भाई है और नेपाल को पहले से ही हिंदू राष्ट्र कहा जाता है मगर वर्तमान समय में नेपाल में भी हमारे गरीब सनातनियों भाइयों को गुमराह कर धर्मांतरण कराने का सिलसिला जारी हो गया है। जिसको लेकर अब नेपाल को कागज़ों में भी हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का संकल्प लिए हम चल रहे है। और यही स्थित आज हमारे देश भारत में भी है। इसलिए हमें भारत ओर नेपाल को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित कराना होगा नहीं तो एक दिन ऐसा आयेगा कि हम कहीं ढूंढने से भी नहीं मिलेगे इसलिए सभी सनातनी भाईयो को एक साथ ओर कदम से कदम मिला कर चलना होगा ताकि भारत ओर नेपाल को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित कराया जा सके। वही उनके साथ नेपाल से आए चक्रपाणि जी महाराज ने कहा के साधु संत, कथा वाचक ओर हमारे सभी सनातनी भाईयो को एक साथ मिलकर सोए हुए। ओर जाति पाती में बटे हमारे सनातनी भाईयो को एक करके भारत ओर नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आगे आना होगा। और जिस दिन जाति पाती को छोड़ कर सब लोग एक साथ आए गए तो भारत ओर नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनने में समय नहीं लगेगा। वही विश्व हिंदू परिषद मथुरा के पदाधिकारियों ने नेपाल देश से आए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूल माला,पटुका और साफा बांध कर सम्मान किया। इस बैठक में मुकुन्दं दास जी महाराज_प्रान्त सह धर्म प्रसार प्रमुख, डा ए के सैनी जी_जिला उपाध्यक्ष,उमाकांत_विभाग संगठन मंत्री, बी एल पाण्डेय_जिला प्रचार प्रमुख ,मदन प्रखंड अध्यक्ष वृन्दावन, दीपक_महानगर सुरक्षा प्रमुख, नितिन कौशिक प्रखंड मंत्री , सिद्धार्थ - वृन्दावन, आदित्य - वृन्दावन आदि लोग मौजूद रहे। मथुरा- संवाददाता, ( बी एल पाण्डेय )।
admin
Oct 25, 2024
दुष्कर्म व हत्या के चार आरोपियों को 9 वर्ष बाद हुई आजीवन कारावास की सजा व अर्थदंड
बागपत, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना कारित करने के आरोपियों को 9 वर्ष बाद मिली सजा। अभियुक्त बिजेन्द्र उर्फ अन्नू, मोनू, बिट्टू उर्फ विनय व सौरभ के विरुद्ध पुलिस और अभियोजन विभाग द्वारा प्रभावी पैरवी किए जाने पर हुआ आजीवन कारावास व 14,000 रूपये अर्थदण्ड की सजा। एडीजीसी नरेश वैदवान के अनुसार अभियुक्त बिजेन्द्र उर्फ अन्नू पुत्र अन्ने उर्फ अभयराम, मोनू पुत्र सुनील, बिडू उर्फ विनय पुत्र हरवीर व सौरभ पुत्र धर्मपाल निवासीगण ग्राम सैड़भर थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत द्वारा वर्ष- 2015 में वादी की धेवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म व उसकी हत्या करने की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था । इस अभियोग को पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत चिन्हित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक बागपत के निर्देशन में पुलिस व अभियोजन विभाग द्वारा प्रभावी पैरवी की गयी, जिसके चलते मा न्यायालय अपर जिला जज पंचम द्वारा चारों अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 14,000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। कोर्ट में प्रभावी पैरोकारी सिंघावली अहीर के हेड कांस्टेबल बुद्धप्रकाश द्वारा की गई। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024
झगड़े का कारण पूछने पर हेड कांस्टेबल पर किया जानलेवा हमला, कैंची से किये कई वार
खेकड़ा, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। मारपीट के झगड़े का कारण पूछने पर बड़ागांव में पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला बोला गया, जिसमें कैंची के प्रहार से एक हेड कांस्टेबल गंभीर रूप में घायल हो गया। घटना का पता चलते ही कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। हमलावर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र के बड़ागांव में सुनील कुमार पक्ष का विरोधी पक्ष से विवाद बना आ रहा है। इसी विवाद में मंगलवार की देर शाम दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में लात घुस्से भी चल गए। फोन से पीआरवी को झगड़े की सूचना दी गई। पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल विनोद कुमार और चालक गुलशन कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें सुनील कुमार पक्ष मिला। हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, सुनील कुमार से झगड़े का कारण पूछने लगे। जवाब में सुनील कुमार ने हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को धमकाते हुए कहा कि, तुम्हें क्या मतलब। हेड कांस्टेबल मनोज कुमार ने कहा कि, वे शिकायत पर यहां आए हैं। इसके बाद सुनील कुमार ने हेड कांस्टेबल मनोज कुमार पर जान से मारने के लिए कैंची से हमला बोल दिया। उसने हेड कांस्टेबल मनोज कुमार की गर्दन पर भी कैंची से कई प्रहार किए, जिसमें हेड कांस्टेबल मनोज कुमार गंभीर रूम में घायल हो गया। साथी कांस्टेबल विनोद कुमार और चालक गुलशन कुमार घायल हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को लेकर कोतवाली पर पहुंचे। घटना का पता चलते ही कोतवाली पुलिस में हड़कम्प मच गया। तुरंत हेड कांस्टेबल मनोज कुमार को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि, घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलावर सुनील कुमार को नामजद किया गया है।उ सको जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024
आर्य पुत्री फिल्म में जज की भूमिका में नजर आएंगे खेकड़ा निवासी समाजसेवी उमेश शर्मा
खेकड़ा, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। इन दोनों क्षेत्र में आर्यखंड फिल्म बैनर तले बन रही आर्य पुत्री फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसमें नगर के समाजसेवी उमेश शर्मा जज की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म आर्य पुत्री में जज की भूमिका में चयन से उत्साहित समाजसेवी उमेश शर्मा ने बताया कि, शूटिंग के दौरान बहुत ही सुखद व अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि, इससे पूर्व भी दो फिल्मों में लाला लाजपत राय एवं सेठ घनश्याम दास की भूमिका अदा कर चुके हैं। वहीं फिल्म आर्य पुत्री के डायरेक्टर सावन वर्मा प्रोड्यूसर निर्माता तेजपाल सिंह धामा ने बताया कि, यह फिल्म बेगम फरहाना ताज के जीवन संघर्ष पर आधारित है, जिसमें वैदिक धर्म की प्रमुखता, सार्थकता व उपयोगिता को दर्शाया गया है। फिल्म की नायिका गौरी बेगम फरहाना ताज की भूमिका में हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024
कोणार्क विद्यापीठ की क्रिकेट टीम ने जम्मू में जीती चैंपियनशिप, प्रबंधन ने किया सम्मानित
खेकड़ा, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जम्मू में आयोजित यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन की नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप में कोणार्क विद्यापीठ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीत ली। बुधवार को ट्रॉफी लेकर स्कूल पहुंचे खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। प्रबंधन द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जम्मू के बिरला माइंड इंटरनेशनल स्कूल में यह चैंपियनशिप 17 से 21 अक्टूबर तक खेली गई। इसमें कोणार्क विद्यापीठ की टीम अपने पूल की सभी टीमों को पराजित करते हुए फाइनल में पहुंची। फाइनल में उसका मुकाबला जम्मू बिरला माइंड इंटरनेशनल स्कूल की टीम से हुआ। कड़े मुकाबले के इस मैच में कोणार्क विद्यापीठ की टीम दो विकेट से विजय रही। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। टीम की इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है।बुधवार को खिलाड़ियों का विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रबंधक देवेंद्र धामा ने उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि, हमे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी प्रोत्साहित करना है, ताकि हमारे बच्चे देश का नाम रोशन कर सकें I इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक अंकित धामा, प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी, रामचंद्र शर्मा, नरेश कुमार, गुलशन चौहान, क्रिकेट कोच मनीष धामा, जगत सिंह, बिशप शर्मा, विपिन धामा, प्रदीप कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024
नगरपालिका खेकड़ा ने कूडा निस्तारण न करने पर कम्पनी को किया ब्लैक लिस्टेड, जुर्माना 50 हजार
खेकड़ा, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के डंम्पिंग ग्राउंड के कूडे का निस्तारण न करना ठेका लेने वाली कंपनी को महंगा पड़ गया। नगर पालिका प्रशासन ने उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए कंपनी को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बे में नगर पालिका का फखरपुर मार्ग पर डंपिंग ग्राउंड है। उसमें कूडे के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। वहां मीतली रजवाहा भी कुडे से अटा पड़ा है। नगर पालिका प्रशासन ने 20 अक्टूबर 2021 को डंपिंग ग्राउंड के कूडे के निस्तारण का ठेका छोड़ा था। ठेका कंपनी को 27 अप्रैल 2022 तक कूडे का निस्तारण कर डंपिंग ग्राउंड में हरी घास लगानी थी। अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना ने बताया कि, कंपनी ने निर्धारित अवधि में डंपिंग ग्राउंड से कूडे का निस्तारण नहीं किया। इसके बाद उसे एक के बाद एक, चार नोटिस दिए गए, फिर भी उसने कूडे का निस्तारण नहीं कराया। नगर पालिका ने कडा रुख अख्तियार करने पर ठेकेदार ने 28 सितंबर को कूडे के निस्तारण के लिए 7 दिन का समय मांगा, फिर भी उसने कूड़े का निस्तारण नहीं कराया। इसलिए कंपनी पर 50 हजार हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई शुरू की गई है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024
चौगामा नहर परियोजना के पूरा कराने के लिए रालोद विधायक डॉ अजय कुमार ने कसी कमर
बागपत, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रालोद विधायक तथा आश्वासन समिति के सभापति डॉ अजय कुमार ने चौगामा क्षेत्र की सिंचाई परियोजना को पूरा कराने के लिए अधिकारियों से लेकर मंत्री तक तथा शासन - प्रशासन और विधानसभा तक भी इस मुद्दे पर अपनी बात मनवाने की ठानी है। विधायक डॉ अजय कुमार ने अपने पत्र में बताया कि,इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 1978 में की गई थी, जिसमें कुल 102.250 किमी नहरों का निर्माण कार्य किया जाना था, जिसमें लगभग 98.200 किमी नहरों का निर्माण कार्य काफी समय पहले ही पूर्ण हो चुका है तथा विभिन्न नहरों में लगभग 4.050 किमी के गैप हैं। सिंचाई मंत्री को बताया गया कि, इस परियोजना से लाभान्वित व प्रभावित किसानों द्वारा लगातार पानी उपलब्ध कराये जाने की मांग होती रहती है, परन्तु उक्त परियोजना के पूर्ण न होने के कारण नहरों की वार्षिक मरम्मत आदि कार्य नहीं हो पाते, जिससे नहरों की स्थिति जर्जर हो रही है। ऐसी परिस्थति के दृष्टिगत उक्त परियोजना को पूर्ण मानते हुए तथा अवशेष गैप व कार्यों की अलग से कार्य योजना बनाकर उनको पूर्ण कराने का नियमानुसार प्रयास किया जाना किसान व राजकीय हित में उचित होगा। पत्र में मांग की गई कि, नियमानुसार हिण्डन-कृष्णी दोआब परियोजना को पूर्ण मानते हुए नहरों की वार्षिक मरम्मत के लिए धन आवंटित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने की कृपा करें। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024
जिला उद्योग बंधु एवं निवेश मित्र पोर्टल के संबंध में की बैठक, उद्यमी फायर सेफ्टी नियमों का करें पालन
बागपत, 25 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित अधिकारियों व उद्यमियों के साथ बैठक में जरूरी दिशा निर्देश दिए। बताया कि, निवेश मित्र पोर्टल पर 1351आवेदन आए जिसमें से 1165 अप्रूव किए गए तथा 17 आवेदन कागज पूर्ण न होने पर निरस्त किए गए हैं। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र में जल निगम की टंकी का कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की व जल निगम नगरीय व यूपी सीडा की वजह से जो दुनिया की समस्या हो रही है उसे पर उद्यमियों ने खेद व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने औद्योगिक आयुक्त को संबंधित प्रकरण से अवगत कराने के निर्देश दिए। बागपत इंडस्ट्री बेलफेर एसोसिएशन द्वारा बताया कराया गया कि, यूपीएसआईडीसी में विद्युत आपूर्ति हेतु 100 केवी के ट्रांसफर की स्थापना का कार्य 15% सुपरविजन चार्ज की स्कीम से कराया गया, लेकिन कार्य हैंडोवर नहीं हुआ है, जिसकी वजह से प्रशासनिक भवन में विद्युत आपूर्ति में बार-बार दिक्कत आती है। बिजली विभाग की इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए तथा संबंधित विभाग को तत्काल कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अग्निशमन सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया कि, जिन उद्यमियों द्वारा फायर सेफ्टी के मानकों का पूर्ण नहीं किया जा रहा है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। फायर सेफ्टी के मानक अवश्य पूर्ण होने चाहिएं, अगर इसमें कोई भी लापरवाही करेगा,तो उसकी अनापत्ति तत्काल कैंसिल की जाए। अग्निशमन विभाग को यह भी निर्देश दिए कि, जनपद में कितने औद्योगिक क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें अग्नि के यंत्रों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। नियमों का पालन न करने पर उन पर कार्यवाही की जाए और उनकी लाइन भी काटी जाए। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को पीएम कुसुम योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी उद्यमी डॉ योगेश जिंदल सहित सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 25, 2024