State

मन की बात: पीएम मोदी ने किया डिजिटल अरेस्ट से एनिमेशन तक का जिक्र

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 115वें एपिसोड में देश के लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले स्वामी विवेकानंद, सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की आने वाली जयंती पर उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने डिजिलट अरेस्ट पर चिंता जताया और एनिमेशन की दुनिया में मेड इन इंडिया, मेड बाइ इंडिया का जिक्र किया.अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें बिरसा मुंडा की जन्मस्थली जाने का मौका मिला, जो उनके लिए खास था. उन्होंने कहा, दो महापुरुषों की 150वीं जयंती आ रही है. 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जन्म जयंती का वर्ष शुरु होगा. इसके बाद 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा का 150वां जन्मजयंती वर्ष शुरु होगा."मोदी ने कहा कि इन दिनों देश में डिजिटल अरेस्ट की कई घटनाएं सामने आ रही है.   पीएम मोदी ने इसे लेकर अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. उन्होंने डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए देशवासियों से रूको, सोचो और एक्शन लो का मंत्र साझा किया. इस दौरान पीएम ने डिजिटल अरेस्ट से जुड़े एक फरेबी और पीड़ित के बीच बातचीत का वीडियो भी साझा किया और कहा कि कोई भी एजेंसी न तो धमकी देती है, न ही वीडियो कॉल पर पूछताछ करती है और न ही पैसों की मांग करती है. इंटरनेट के तेजी से बढ़ते उपयोग के बीच डिजिटल अरेस्ट फरेब का एक बड़ा माध्यम बनता जा रहा है.   प्रधानमंत्री ने मन की बात के श्रोताओं को विस्तार से बताया कि इस प्रकार के फरेब करने वाले गिरोह कैसे काम करते हैं और कैसे खतरनाक खेल खेलते हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट के शिकार होने वालों में हर वर्ग और हर उम्र के लोग हैं और वे डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गंवा देते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का कोई कॉल आए तो आपको डरना नहीं है. आपको पता होना चाहिए कि कोई भी जांच एजेंसी फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह पूछताछ कभी नहीं करती.   बीते कुछ महीनों में देश में महिला डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक समेत कई लोग डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए हैं. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ऐसे मामलों में घबराएं नहीं... शांत रहें. जल्दबाजी में कोई कदम ना उठाएं. किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी ना दे. संभव हो तो स्क्रीनशॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें.’’उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर ऐसी धमकी नहीं देती और न ही पूछताछ करती है और न वीडियो कॉल पर ऐसे पैसे की मांग करती है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर डर लगे तो समझिए कुछ गड़बड़ है.’’ प्रधानमंत्री ने लोगों से ऐसे मामलों में राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर डायल करने और साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर रिपोर्ट करने के अलावा परिवार और पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया. साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इन दिनों डिजिटल अरेस्ट स्कैम काफी चर्चा में है.   पीएम मोदी ने मन की बात में बताया कि ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर कार्रवाई भी की जा रही है. पीएम मोदी ने कहा, डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं है. यह सिर्फ फ्रॉड है, झूठ है और फरेब है. बदमाशों का गिरोह है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह समाज के दुश्मन हैं.’’प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर जो फरेब चल रहा है उससे निपटने के लिए तमाम जांच एजेंसी राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं और आपसी तालमेल के लिए नेशनल साइबर कोआर्डिनेशन केंद्र की स्थापना की गई है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे फ्रॉड करने वाली हजारों वीडियो कॉलिंग आईडी को ब्लॉक किया गया है. लाखों सिम कार्ड और बैंक अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है."मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश और दुनिया में भारत के बढ़ते हुए रुतबे, लोगों की पहुंच, उन्नति, आत्मनिर्भर भारत के अभियान के तहत की गई अतुलनीय विकास को रेखांकित किया. साथ ही उन्होंने अक्टूबर में लद्दाख में 4300 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित एशिया के सबसे बड़े इमेजिंग टेलीस्कोप मेस का भी जिक्र किया.    पीएम मोदी ने कहा, “अब आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक जन अभियान बन रहा है. यह अभियान हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहा है. जैसे इसी महीने लद्दाख के हानले में हमने एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग टेलीस्कोप मेस का भी उद्घाटन किया है. ये 4300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह मेड इन इंडिया है. आत्मनिर्भरता हमारी सिर्फ पॉलिसी ही नहीं, यह हमारा पैशन बन गया है. इस योजना को शुरू किए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. आप 10 साल पहले चले जाइए, तब अगर कोई कहता था कि किसी जटिल तकनीक को भारत में विकसित करना है, तो लोगों को विश्वास नहीं होता था.” पीएम बोले, "कई लोग मजाक उड़ाते थे. लेकिन आज वही लोग, देश की सफलता को देखकर अचंभे में पड़े रहते हैं. लद्धाख एक ऐसी जगह है, जहां ठंड -30 डिग्री सेंटीग्रेड से भी अध‍िक है. यहां ऑक्सीजन की कमी है. इसके बावजूद हमारे वैज्ञानिकों और स्थानीय उद्योग ने वो कर दिखाया, जो एशिया के किसी और देश ने नहीं किया. लद्दाख में स्थापित हान्ले टेलिस्कोप भले ही दूर की दुनिया देख रहा हो, लेकिन ये हमें आत्मनिर्भर भारत की ताकत भी दिखा रहा है. हम आत्मनिर्भर भारत से दुनिया में अग्रणी बन रहे हैं." देश की संस्कृति का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "एक प्रयास उधमपुर के गोरीनाथ जी भी कर रहे हैं। एक सदी से भी अधिक पुरानी सारंगी के जरिए वे डोगरा संस्कृति और विरासत के विभिन्न रूपों को सहेजने में जुटे हैं। सारंगी की धुनों के साथ वे अपनी संस्कृति से जुड़ी प्राचीन कहानियां और ऐतिहासिक घटनाओं को दिलचस्प तरीके से बताते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में आपको ऐसे कई असाधारण लोग मिल जाएंगे, जो सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए आए हैं.   *मेक इन इंडिया का जिक्र*  मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत एनिमेशन दुनिया में नई क्रांति लाने वाला है. पीएम मोदी ने एनिमेडिट सीरियल का जिक्र करते हुए कहा, "देश में क्रिएटिविटी की लहर चल रही है. जब छोटा भीम टीवी पर आता था तो बच्चे कितने खुश होते थे. हमारे दूसरे एनिमेटेड सिरियल मोटू-पतलू, हनुमान दुनिया भर में प्रचलित है. पीएम मोदी ने देश के युवाओं से स्कील को डेवलपमेंट के लिए कहा. मन की बात कर्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "पर्यटन स्थल का वर्चुअल टूर लोगों के मन में जिज्ञासा पैदा करने का माध्यम बन गया है. आज इस सेक्टर में एनिमेटर्स के साथ ही स्टोरी टेलर्स, लेखक, वाइस-ओवर एक्सपर्ट, म्यूजिशियन, गेम डेवलर्स, वीआर और एआर एक्सपर्ट उनकी भी मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इस वजह से मैं भारत के युवाओं से कहूंगा कि अपनी क्रिएटिविटी को विस्तार दें.   *मोटू-पतलू सिरियल का किया जिक्र* मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत एनिमेशन दुनिया में नई क्रांति लाने वाला है. पीएम मोदी ने एनिमेडिट सीरियल का जिक्र करते हुए कहा, "देश में क्रिएटिविटी की लहर चल रही है. जब छोटा भीम टीवी पर आता था तो बच्चे कितने खुश होते थे. हमारे दूसरे एनिमेटेड सिरियल मोटू-पतलू, हनुमान दुनिया भर में प्रचलित हैं. भारत का एनिमेशन दुनिया भर में प्रचलित है. कल वर्ल्ड एनिमेशन डे मनाया जाएगा. आइए भारत को मजबूत करें.   पीएम मोदी ने कहा, "एनिमेशन सेक्टर आज एक ऐसी इंडस्ट्री का रूप ले चुका है, जो दूसरी इंडस्ट्री को ताकत दे रहा है जैसे इन दिनों वीआर टूरिज्म बहुत प्रसिद्ध हो रहा है. आप वर्चुअल टूर के जरीए अंजता की गुफाओं को देख सकते हैं. कोणार्क मंदिर के कॉरिडोर में टहल सकते हैं या फिर वाराणसी के घाटों का आनंद ले सकते हैं.   *एनिमेशन सेक्टर अगला भविष्य* मन की बात कर्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "पर्यटन स्थल का वर्चुअल टूर लोगों के मन में जिज्ञासा पैदा करने का माध्यम बन गया है. आज इस सेक्टर में एनिमेटर्स के साथ ही स्टोरी टेलर्स, लेखक, वाइस-ओवर एक्सपर्ट, म्यूजिशियन, गेम डेवलर्स, वीआर और एआर एक्सपर्ट उनकी भी मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इस वजह से मैं भारत के युवाओं से कहूंगा कि अपनी क्रिएटिविटी को विस्तार दें. क्या पता दुनिया का अगला सुपर हिट एनिमेशन आपके कम्प्यूटर से निकले. पीएम मोदी ने कहा, "अब आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक जन अभियान बन रहा है और हम हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं.   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Ujjwal Times News

Oct 27, 2024

बलजीत सिंह आर्य जैसी महान शख्सियतें कभी कभार ही जन्म लेती है - रमेश फौजी

बागपत, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जनपद बागपत के सुप्रसिद्ध समाजसेवी बलजीत सिंह आर्य की तेहरवी गुरूकुल इंटरनेशल स्कूल जिवाना गुलियान में आयोजित हुई। बलजीत सिंह आर्य की तेहरवीं में राजनैतिक, सामाजिक, प्रशासनिक, शैक्षिक, धार्मिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। तेहरवीं में शामिल हुए 1857 की क्रांति के महानायक बाबा शाहमल के वंशज व प्रमुख समाजसेवी रमेश फौजी बिजरौल ने कहा कि बलजीत सिंह आर्य उच्च कोटी के विद्धान थे। उनका जीवन बहुत की सादा और श्रेष्ठ जीवन था। बलजीत सिंह आर्य ने समाज को बेहतर बनाने के लिए जीवन प्रयन्त प्रयास किया। उन्होंने शराबखोरी, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज, जातिवाद, सम्प्रदायवाद, भ्रष्टाचार आदि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जन जागृति पैदा की।   उन्होंने योग और यज्ञ के महत्व को जन-जन तक पहुॅंचाया। कहा कि बलजीत सिंह आर्य जैसी महान शख्सियतें कभी कभार ही जन्म लेती है। बलजीत सिंह आर्य द्वारा समाजहित में किये गये कार्यो को कभी भी भुलाया नही जा सकेगा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आये पूर्व व वर्तमान मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, किसान नेतागण, बलजीत सिंह आर्य के बड़े पुत्र व रालोद के क्षेत्रीय महासचिव डा अनिल आर्य, छोटे पुत्र डा सुनील आर्य, भाकियू नेता राकेश टिकैत, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी ओमवेश, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, आचार्य पंडित धन कुमार शास्त्री, आलोक शास्त्री बड़ौत, डाक्टर ओमबीर ढाका, प्रवीण तोमर सिरसली, नीरज प्रधान ब्राहमण पुट्ठी, कुलदीप उज्जवल, सुखबीर सिंह गठीना, कांग्रेस नेता राकेश शर्मा, जौहर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रचना जौहर, प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर, सुशील वत्स, प्रवीण तोमर सिरसली सहित उत्तर भारत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

Ujjwal Times News

Oct 27, 2024

जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्य, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के संबंध में की मासिक समीक्षा बैठक

बागपत,27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं एसपी अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में अभियोजन कार्य, अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।   जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देश दिये कि ऐसे मामलों में जहां किसी व्यक्ति को झूठे मुकदमों में  फसाया जा रहा है और फिर बाद में मुकदमे में फैसला करना या अपने बयानों से मुकरने पर ऐसे वादी मुकदमे के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में भी झूठे मुकदमे ना लिखा सकें जिससे कि झूठे मुकदमे लिखाने व न्यायालय में फैसला करने वाले लोगों को बढ़ावा न मिले।   वादी मुकदमों के द्वारा न्यायालय में अपनी बात से मुकरने व फैसला करने पर अभियोजन की तरफ से न्यायालय में याचन व पैरवी करते हुए न्यायालय ने 5 केसों के वादी के खिलाफ धारा 22 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रकीर्ण वाद दर्ज किए गए हैं, जिसमें वादी को  22 पोक्सो एक्ट में अधिकतम ₹ 50000 का जुर्माना व सजा का प्रावधान है । जिसके क्रम में जनपद बागपत के अपर जिला सत्र  एवं न्यायालय स्पेशल कोर्ट बागपत में पांच मामले दर्ज किए गए हैं ।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व पंकज वर्मा, संयुक्त निदेशक अभियोजन शिवप्रसाद, दिनेश शर्मा राजीव तोमर रविकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 27, 2024

जनपद बागपत में सुषमा रानी की मोमबत्तियां बनी ग्राहकों की पहली पसन्द

बागपत,  27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बड़ौत नगर की गुराना रोड़ पर स्थित कमला नगर कॉलोनी में रहने वाली सुषमा रानी की डिजाईनर मोमबत्तियां और सुगन्धित अगरबत्तियां व धूपबत्ती जनपद बागपत में ग्राहकों की पहली पसन्द बनी हुई है। सुषमा रानी नारी सशक्तिकरण का ज्वलंत उदाहरण है। वह स्वयं सहायता समूह चलाती है, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करती है, लोगों को विपरित परिस्थियों का सामना करने के लिए मोटिवेट करती है और जरूरतमंद लोगों की सामर्थ्य के अनुसार मद्द करती है। वह नीलकंठ एरोमेटिक्स नाम की फर्म की चेयरपर्सन है और इसी फर्म के नाम से उनके विभिन्न प्रोडक्टस बाजार में उपलब्ध है। सुषमा रानी ने बताया कि उनके सभी प्रोडक्टस उच्च गुणवत्ता वाले है।   बताया कि उनकी नीलकंठ एरोमेटिक्स फर्म में अगरबत्ती, धूपबत्ती, मोमबत्ती, हवन सामग्री, रूई बत्ती, रेजिन के गिफ्ट, मोम के बने शोपीस आदि बनाये जाते है। कहा कि उनकी फर्म, प्रोडक्ट की बेहतरीन क्वालिटी ग्राहकों को उपलब्ध कराती है। कहा कि हम क्वालिटी के साथ कोई समझौता नही करते है। बताया कि प्रोडक्टस के अधिकांश आर्डर ऑनलाईन आते है। उन्होंने कहा कि उनकी माता रोहताश देवी उनके कार्य में पूरा सहयोग करती है और उनकी प्रेरणा स्रोत है। बताया कि उनके पति पंकज ओमपाल सिंह हर कदम पर उनका साथ देते है और उनका हौसला बढ़ाते है। सुषमा रानी ने कहा कि उनकी फर्म के सभी लोग मेरा परिवार है और सभी साथ मिलकर कार्य करते है। फर्म में ललिता देवी, विमलेश, पूजा रानी, आरती, पारूल, वंशिका, अश्विन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Oct 27, 2024

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक , राष्ट्रीय राजमार्ग व वंदना चौक पर हाई मास्क लाइट खराब होने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

बागपत,27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग के पीड़ी नरेंद्र कुमार के बैठक में ना आने पर नाराजगी व्यक्त की और उनके खिलाफ विभाग को लिखने के निर्देश दिए ,बताया गया कि, उनके द्वारा प्रकाश व्यवस्था पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।   जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ,वे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाएं और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने सड़क किनारे सुरक्षा संकेतों की स्थापना एवं मरम्मत की जरूरत पर बल दिया।   पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि, यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय स्कूलों और कॉलेजों में भी विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।   बैठक में परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने सड़क सुरक्षा के लिए अपने-अपने विभागों की भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने का संकल्प लिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Oct 27, 2024

अवैध मिट्टी लदे ट्रेक्टर की टक्कर से टूटा पोल ,रातभर अंधेरे में डूबे रहे दो मौहल्ले

खेकड़ा,27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अवैध खनन की मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रोले की टक्कर से कस्बे में एक बिजली का खंभा टूट गया ,जिससे मोहल्ला औरंगाबाद और शेखपुरा में शनिवार को बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी रही। कस्बावासियो ने अवैध मिट्टी व रेत खनन के अनियंत्रित गति के वाहनों पर रोक लगवाने की मांग की है।   कस्बे से रोजाना अवैध मिट्टी और रेत लदे दर्जनों ट्रैक्टर ट्राले गुजरते हैं। शुक्रवार की रात एक ट्रैक्टर ट्रोले ने शेखपुरा के एक बिजली खंभे में टक्कर मार दी, जिससे वह टूटकर मार्ग पर गिर गया। खम्भा टूटने की वजह से कस्बे के मोहल्ला औरंगाबाद और शेखपुरा में पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी रही, जिससे वहां के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। उन्हें पेयजल सप्लाई तक भी नहीं हो सका। एसडीओ पवन कुमार का कहना है कि ,क्षतिग्रस्त खम्भे की जगह नया खम्बा लगवा दिया गया है। दोनों मौहल्लों की आपूर्ति भी शुरू करा दी है।   *कस्बे में प्रशासन की नाक तले हो रहा है अवैध खनन*   कस्बे में प्रशासन की नाक तले अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। कस्बावासी एसडीएम से लेकर कोतवाल तक सबको शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।अब अवैध कार्य की शिकायत सीएम के पोर्टल पर करने का निर्णय लिया है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Oct 27, 2024

नगरपालिका बोर्ड ने पास किए दो करोड के छह प्रस्ताव ,डिवाइडर लगाकर बनाया जाएगा क्षतिग्रस्त पाठशाला रोड

खेकड़ा,27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगरपालिका बोर्ड की बैठक में शनिवार को विकास के लिए दो करोड रुपये के छह प्रस्ताव पारित हुए। क्षतिग्रत पाठशाला मार्ग को डिवाइडर लगाकर बनाने का निर्णय लिया गया।   नगरपालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को चेयरपर्सन नीलम धामा की अध्यक्षता में हुई , जिसमें सभासदों ने अपने वार्डाे में लाइट, खडंजे, पुलिया आदि के प्रस्ताव रखे ,जिनको गम्भीरता से लिया गया। बैठक में पाठशाला रोड के जलभराव की समस्या से निबटने के लिए पुननिर्माण का प्रस्ताव ध्वनिमत से पास हो गया। सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने पर बल दिया गया। पाठशाला मार्ग के सभी खम्भों पर एलईडी लाइट लगाने सहित कुल दो करोड के छह प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना, नीरज शर्मा आदि शामिल रहे।   *अधिशासी अधिकारी के खिलाफ हुए सभासद*   बैठक में सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के व्यवहार को लेकर शिकायत की। नाराज सभासदों ने बताया कि ,सभासदों को उचित जानकारी नही दी जाती है। इस पर चेयरमेन ने बीचबचाव कराते हुए दो पक्षों में सहमति कायम कराई। दोनों जाकर सभासद शांत हुए।   *ये सभासद रहे शामिल*   बैठक में गजेन्द्र धामा, संजय धामा, महक सिंह, शिखा देवी, बबीता देवी, सपना देवी, सुभाष, राजीव गोयल, संजीव कुमार, रूबी देवी, राखी यादव, ममता अग्रवाल, महताब खान, लियाकत अली, पिंकी देवी, रूबी कश्यप, मुस्तकीम, नजीर, सतेन्द्र, बबीता, बिजेन्द्र, शमीम, फईमुददीन, सुरेशपाल, सविता आदि शामिल रहे।   संवाददाता शशि धामा ।

admin

Oct 27, 2024

यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट अभियान, नेहरू इंटर कॉलेज के छात्रों ने सीखा वस्तुओं का मानकीकरण

बागपत, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। गाजियाबाद स्थित भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की शाखा द्वारा पिलाना के नेहरू इंटर कॉलेज में विश्व मानक दिवस के अवसर पर "यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट" अभियान के तहत देश का पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में स्टैंडर्ड क्लब के छात्र-छात्राओं को आईएसआई मार्क, हॉलमार्किंग, मानकीकरण, और बीआईएस की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।    कार्यक्रम के दौरान मानक मित्रों को बीआईएस के "केयर ऐप" के उपयोग की जानकारी दी गई, जिससे वे किसी भी वस्तु के मानक की जांच कर सकें। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता, किसी भी उत्पाद की वास्तविकता की जांच कर सकते हैं और खुद को ठगी से बचा सकते हैं। मानक मित्रों को इस ऐप को डाउनलोड भी कराया गया, ताकि वे आगे भी इसका उपयोग कर सकें।   कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा, यूथ टू यूथ क्वालिटी कनेक्ट अभियान का उद्देश्य युवाओं के माध्यम से मानकों के महत्व को समाज में फैलाना है। हमें गर्व है कि इस अभियान का पहला कार्यक्रम हमारे बागपत जिले में हुआ।   इससे हमारे छात्र-छात्राओं को मानकीकरण की गहन जानकारी मिली है, जो आगे चलकर समाज में जागरूकता फैलाने में सहायक सिद्ध होगी। गाजियाबाद से आए बीआईएस प्रतिनिधि प्रियांशु ने विश्व मानक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें मानकों से जुड़े विभिन्न पहलुओं को समझाया। कार्यक्रम की सफलता में अंकित वत्स, रोहित सांगवान, अमित पूनिया, वीरेंद्र कौशिक एवं अनुज कुमार शर्मा इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Oct 27, 2024

बागपत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार है भगवानपुर नांगल का गोरखनाथ आश्रम

बागपत,27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। बागपत के भगवानपुर नांगल गांव में स्थित  गोरखनाथ आश्रम, खोखरा - जनपद बागपत के प्राचीन और प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार है। इस स्थान को नाथ सम्प्रदाय के साधुओं का सिद्ध समाधि स्थल कहा जाता है। 17 से 18 बीघा में फैले इस आश्रम में बड़े बाबा लच्छी नाथ जी और छोटे बाबा छोटेनाथ जी का दिव्य और चमत्कारी समाधि मंदिर स्थित है, जहॉं पर बाबा के आशीर्वाद से आने वाले श्रद्धालुओं की समस्याओं का निराकरण होता है। इस आश्रम में एक भव्य नवदुर्गा मंदिर है, जहां पर सच्चे मन से आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना मातारानी पूर्ण करती है। आश्रम मे गोरखनाथ जी का अखण्ड़ धुना है। आश्रम में 1 बीघा में भव्य और विशाल सतसंग भवन बना हुआ है, जिसमें 700 से 800 लोगों की बैठने की व्यवस्था है।   आश्रम के मुख्य महंत अर्जुननाथ जी महाराज है। अर्जुननाथ जी महाराज ने बताया कि आश्रम पर श्री गोरखनाथ जी की विशेष कृपा है। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अपने व्यस्तम समय से समय निकालकर स्पेशल विजिट पर इस आश्रम में आकर बड़े बाबा लच्छी नाथ जी और छोटे बाबा छोटेनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त कर चुके है। बताया कि आश्रम परिसर में विशाल शनि शिला है। ऐसी शनि शिला आसपास के क्षेत्र में नही है। इस स्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान शनिदेव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस आश्रम में द्वापर युग के कदम के पेड़ है।   इस आश्रम में 150 वर्ष से अधिक पुराना केंदु का पेड़ है जो इस आश्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। मंदिर में अमृत सरोवर नामक एक विशाल सरोवर स्थित है। इस सरोवर में स्नान करने और शरीर पर इसकी मिटटी का लेप करने से चर्म रोग से पीड़ित मरीजों के रोग आश्चर्यजनक रूप से सही होते है। मंदिर परिसर में भगवान शिवजी, नवदुर्गा माता जी, हनुमान जी, भैरव जी, गौमाता, भूरा देव जी के मंदिर बने हुए है। आश्रम की मुख्य ब्रॉंच गौरखपुर में है। आश्रम में गुरूपूर्णिमा के पर्व पर मुख्य पूजा का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि अर्थात दशहरे पर विशाल भंड़ारे का आयोजन होता है और शारदीय नवरात्रों में नौ दिनों तक मातारानी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। बताया कि आश्रम में सिद्ध साधु-संतो के अलावा राजनैतिक, प्रशासनिक, शैक्षिक, धार्मिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों का आना-जाना लगा रहता है।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

Ujjwal Times News

Oct 27, 2024

अदिति गोवित्रिकर ने मार्वलस मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट के सीजन 3 की भव्य लॉन्च इवेंट के साथ घोषणा की

मुंबई, 27 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। भारत की पहली मिसेज वर्ल्ड और अभिनेत्री डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने सीजन 1 और सीजन 2 की विजेताओं की मौजूदगी में मार्वलस मिसेज इंडिया (MMI) ब्यूटी पेजेंट के सीजन 3 की घोषणा की। जब प्रत्येक प्रतियोगी ने अपनी अनूठी कहानी पेश की, डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने गर्व के साथ देखा कि उन्होंने लाखों भारतीय महिलाओं के लिए एक मंच बनाने में मदद की है। MMI सीजन 2 की विजेता, सलोना पाटी अब बाली की अपनी विजय यात्रा और एक अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं। वह वैश्विक मंच पर बदलाव की मशाल लेकर चलने के लिए तैयार हैं। “तैयारी के लिए हमने एक महीने की कड़ी महेनत और प्रशिक्षण लिया था, जो केवल बाहरी सौंदर्य बढ़ाने के लिए नहीं थे।   उन्होंने आत्मविश्वास और समग्र विकास के लिए आंतरिक सौंदर्य पर भी ध्यान केंद्रित किया। जिसमें हमने सीखा कि एक महिला के रूप में आप अपने फायनांस को कैसे संभाल सकती हैं, कुछ स्थितियों का सामना कैसे करती हैं और पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन को सफलतापूर्वक कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।” अदिति मैम के साथ मेरे सत्र शानदार रहे, और उसी से मैंने इसे अपनाया, और हर सत्र के बाद मेरी प्रतियोगिता में और अधिक रुचि बढ़ती गई और मैंने इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। डॉ. अदिति गोवित्रीकर वास्तविक जीवन में बहुत ही वास्तविक और प्रामाणिक व्यक्ति हैं और मैंने उनकी इस खूबी को अपनाया और जहाँ भी जाऊँ वहाँ प्रामाणिक होने का फैसला किया, "मार्वलस मिसेज इंडिया ने मुझे अंदर से बदल दिया है, " सलोना पाटी  ने अपनी बात रखे हुए कहा।    इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेत्री और डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने मार्वलस मिसेज इंडिया के तीसरे सीजन के लिए विजेता के क्राउन का अनावरण किया। दूसरे सीजन की पहली रनर-अप श्रद्धा त्रिपाठी और दूसरी रनर-अप डॉ. गरिमा चौहान भी इस अवसर पर मौजूद थीं। साथ ही सीजन वन  की रनर-अप रक्षा चड्ढा और सबटाइटल विजेता निवेदिता साल्वी भी मौजूद थीं। अभिनेत्री आरज़ू गोवित्रिकर ने शो की मेजबानी की और पूरे समय अपना समर्थन देने के लिए मौजूद रहीं।    मैंने हमेशा सपना देखा है कि प्रत्येक बीतते सीजन के साथ मार्वलस मिसेज इंडिया बड़ा, बेहतर और भव्य स्तर पर हो और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करती हूँ। हम वास्तव में इसके माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तत्पर हैं। हमारे पास एक प्रतियोगी थी जो अपनी पुस्तक प्रकाशित करना चाहती थी और हम इसे प्रकाशित करवाने में उनकी मदद करते हुए उसके सपने को साकार किया। प्रतियोगिता के फिनाले में उसकी किताब का विमोचन किया गया। हम केवल बाहरी सुंदरता पर ही ध्यान नहीं दे रहे हैं, बल्कि आंतरिक सुंदरता पर भी ध्यान दे रहे हैं। वर्तमान में सभी भारतीय महिलाएं हमारे अस्तित्व से अवगत नहीं हो सकती हैं, लेकिन मेरा प्रयास मार्वलस मिसेज इंडिया को घर-घर में जाना-पहचाना नाम बनाना है।   डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए अपनी भव्य योजनाओं को साझा करते हुए कहा, हम मार्वलस मिसेज इंडिया में सशक्त महिलाओं का एक समुदाय बना रहे हैं। मार्वलस मिसेज इंडिया (MMI) भारत का प्रमुख सौंदर्य प्रतियोगिता मंच है। भारत की पहली मिसेज वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर द्वारा स्थापित, यह कार्यक्रम व्यक्तिगत विकास, पेशेवर विकास और सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा देकर पारंपरिक सौंदर्य प्रतियोगिता से आगे निकल जाता है। यह प्रतियोगिता विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन और वैश्विक मंच के अवसर प्रदान करती है, साथ ही सशक्त महिलाओं का एक शक्तिशाली नेटवर्क बनाती है जो अपने समुदायों में बदलाव को प्रेरित करती रहती हैं।   मुंबई-रिपोर्टर, (हितेश जैन)।

admin

Oct 27, 2024