-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
बैंड बाजों के साथ निकलेगी भव्य गोवर्धन रथयात्रा, मथुरा की भजन मंडली बिखेरेगी छटा
खेकड़ा, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। गोवर्धन रथयात्रा समिति की बैठक में 2 नवम्बर को भव्य यात्रा निकालने की निर्णय लिया गया। इसमें झांकियां, ढोल नगाडे, बैंड शामिल होंगे। वहीं इसबार मथुरा की भजन मंडली छटा बिखेरेगी, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। कस्बे के बडागांव मार्ग स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गोवर्धन रथयात्रा समिति की बैठक में दो नवम्बर को गोवर्धन रथयात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई।सर्वसम्मति से तय किया गया कि, यात्रा में देवों की भव्य झांकियां, ढोल नगाडे, बैंड के साथ भजन मंडली शामिल होगी। मथुरा की भजन मंडली छठा बिखेरेगी। तय किया गया कि, यात्रा मंदिर से चलकर कस्बे के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करेगी तथा वापिस मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। बैठक में यात्रा संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अरविंद धामा प्रधान, मोहन वेदी प्रबंधक, विपिन शर्मा उपप्रधान, सुभाष धामा महासचिव, रविन्द्र धामा सचिव, अशोक श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, सहदेव सह कोषाध्यक्ष, दीपक धामा व अमित धामा यात्रा संचालक चयनित किए गए। कमेटी में अनिल कुमार, प्रदीप कुमार, विक्की चौधरी, संदीप धामा नए सदस्य बनाए गए।बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र धामा ने की, संचालन भरत धामा ने किया। राहुल धामा, कपिल कुमार, कार्तिक धामा, जितेंद्र पंडित आदि शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
गौरीपुर जवाहर नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान मिले आधे से अधिक बच्चे गैर हाज़िर
बागपत, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, गौरीपुर जवाहर नगर का निरीक्षण किया, जहां विद्यालय में कुल 211 विद्यार्थियों में से केवल 96 विद्यार्थी ही उपस्थिति थे। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की व सुधार करने के निर्देश दिए। इस स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य देने के लिए 4 अध्यापक कार्यरत हैं, उनमें से मात्र एक अध्यापक ही शिक्षण कार्य देती मिली, जबकि अन्य सभी किसी न किसी बहाने से बाहर थी, इस पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा, स्कूल के समय या कार्यालय के समय, अन्य कार्य न किए जाएं। स्कूल का समय 9:00 से 3:00 बजे तक है ,उसमें शिक्षण कार्य ही दिया जाए। बूथ लेवल ऑफिसर के कार्य 3:00 के बाद किया जाए। निरीक्षण के दौरान शासकीय विद्यालय में मिड डे मील योजना के अंतर्गत जो भोजन बनता है। उस भोजन की गुणवत्ता असंतोषजनक पाई गई, जिसमें सरसों के तेल की मात्रा नगण्य मिली, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय के कुछ अध्यापक अनावश्यक कार्य से तहसील गए हुए थे। जिस पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने यहां के पर्यवेक्षण अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी का भी दायित्व तय किया है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और भोजन की गुणवत्ता पर नियमित निगरानी रखी जाए, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा और पोषण मिल सके। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
यज्ञ से मिलती है दानशीलता की प्रेरणा तथा किए गए पुरुषार्थ से संतुष्ट होने की सीख
बडौत, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। आर्य समाज शबगा के वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन रवि शास्त्री के आवास पर यज्ञ व सत्संग का आयोजन किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा स्वामी सुरेंद्रानन्द सरस्वती रहे। उन्होंने कहा, यज्ञ मानव को दानशील बनाता है, दूसरों को देना सिखाता है। यज्ञ करने वाला मनुष्य सर्वहित में अपना हित समझने लगता है।यज्ञ से सतत् पुरुषार्थ करने के पश्चात् जो फल प्राप्त होता है, उससे मनुष्य संतुष्ट रहता है। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिंह तोमर ने कहा, यज्ञ से वैर भावना की प्रवृत्ति नष्ट एवं मित्रभाव की प्रवृत्ति पैदा हो जाती है। यज्ञ दुनिया का सर्वोत्तम कार्य है, जिससे जीवन संयमित हो जाता है। इस अवसर पर आचार्य संजीव आर्य गुरुकुल कुरुक्षेत्र,डॉ भोपाल सिंह,मा धर्मवीर सिंह, महक सिंह, भजन उपदेशक तिरसपाल विमल, शिव कुमार आर्य, ओम सिंह आर्य, भोपाल दरोगा,एड वेदपाल पंवार, चौ इकबाल सिंह, सोमपाल आर्य, सुधीर आर्य, सुनील आर्य आदि उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
त्रिदिवसीय खेल समारोह सम्पन्न, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया उत्साहवर्धन
दोघट, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे के श्रीराम पब्लिक स्कूल में चल रहे त्रि दिवसीय खेल महोत्सव के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान व पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों को उनकी अद्भुत प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया ।समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने कहा कि, हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है, जो न केवल अपने खेल में प्रतिभा संपन्न हैं, बल्कि अपनी विशिष्ट खूबियों से प्रशंसनीय भी हैं। समारोह में बैडमिंटन,क्रिकेट, ऐथलीट्स,कबड्डी,सूटिंग, खो खो, वालीबॉल के सीनियर,जूनियर,प्री जूनियर में 252 बालक व बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया l कॉलेज डायरेक्टर उपेन्द्र चौधरी ने बताया कि। समारोह का उद्देश्य विद्यालय के खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करना और उन्हें आगे भी अपने खेल में उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करना रहा। महोत्सव के आयोजक डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि, शिक्षा के साथ ही खेल भी छात्र के भविष्य निर्माण में बहुत सहायक होते हैं। कॉलेज मे संपन्न हुए खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान अनुशासन और खेल भावना हर्ष का विषय है। खेलों में अंश, शुभम राठी, खुशी, जिया आरशिफा, अभि, अर्पण, नैतिक, आदित्य, आशीष, आर्यन, शिवम, परम, शौर्य, राजा, गौरव, शिया राणा, प्रिंसी, वंशिका, खुशी ने भी खेलो में शानदार प्रदर्शन किया। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
रटौल में बिजली चोरी की शिकायतों पर विजिलेंस के छापे ,लोगों में आक्रोश
चांदीनगर, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। रटौल में बिजली की चोरी की शिकायतों को लेकर विजिलेंस टीम की लगातार छापेमारी के चलते कस्बे में हड़कंप की स्थिति बनी रही। वहीं हो रही छापेमारी को लेकर कस्बे के लोगो में आक्रोश बना हुआ है। रटौल में सोमवार दोपहर बिजली विभाग की विजिलेंस की टीम कस्बे में पहुंची, जहां उन्होंने मुबारिकपुर रोड़ मोहल्ला पिलखन वाले में पहुंचकर तथा छतो पर चढकर तारो को देखा। वहीं इसके बाद वह वार्ड नम्बर 7 में पहुंचे, जहां उन्होंने घरो में जाकर बिजली चोरी को देखा । विजिलेंस टीम की सूचना पर कस्बे में हड़कंप की स्थिति बनी रही। कस्बे के लोगों ने बताया कि, विजिलेंस टीम लगातार रटौल में छापेमारी कर रही है, जिससे घरों मे पुलिस को देख महिला और बच्चे सहम जाते हैं। लगातार छापेमारी के चलते कस्बे के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। इस संबंध में विजिलेंस टीम के प्रभारी संजय राघव से मामले के बारे मे पता करना चाहा, लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
अल्बानिया के तिराना में अंडर 23 कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप :ढिकोली के युवक ने जीता कास्य पदक
चांदीनगर, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। अल्बानिया के तिराना में आयोजित अंडर 23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में ढिकोली के अभिषेक ढाका ने 61 किलोग्राम फ्री स्टाइल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया है। पदक जीतने के बाद गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीण, परिजनो को शुभकामनाएं देने मे लगे हैं, वही युवा अभिषेक के स्वागत की तैयारी मे लगे हैं। अल्बानिया के तिराना मे 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें भारत की और से 61 किलोग्राम फ्री स्टाइल इवेंट में कुश्ती लड़ते हुए ढिकोली के अभिषेक ढाका ने कांस्य पदक जीतकर देश व जिले का नाम रोशन किया। कुश्ती जीतने के बाद गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण, अभिषेक के परिजनों को शुभकामनाएं देने मे लगे हैं, वहीं गांव में जश्न का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि, अभिषेक ढाका ने देश जिले और गांव का नाम रोशन किया है, जिसका भव्य स्वागत होगा। गांव के युवक, अभिषेक के स्वागत की तैयारी में जुट गये हैं। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
पटाखों के धुएं से प्रकृति और पर्यावरण दोनों ही प्रभावित, घरों में मोमबत्ती बांटकर मनाएं दीपावली की खुशियां
बडौत, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। नगर पालिका के पूर्व सभासद एवं विश्व हिंदू परिषद् के पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा ने कहा कि, दीपावली त्योहार को घर-घर जाकर मोमबत्ती बांटने का काम करते हुए दीपावली पर सभी लोग हरियाली को बचाने का संकल्प लें और पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर दीपावली पूजन को हर्ष उल्लास के साथ मनाने का काम करें। कहा कि, दीपावली खुशियों का त्यौहार है, लेकिन इस दिन पटाखे जलाकर दीपावली की खुशियां कम न करें। पटाखों के धुंए आदि से मानव स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। और पर्यावरण को भी नुकसान होता है। कहा कि, पटाखों के धुएं से पेड़ पौधे सूख जाते हैं जबकि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज पेड़ पौधे हैं। पेड़ पौधों की हवा मानव को शुद्ध करती है पेड़ पौधों से ही मानव को जीवनदायिनी ऑक्सीजन गैस मिलती है, इसी ऑक्सीजन के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पटाखे फोड़ने से पहले लोगों को पर्यावरण का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। तहसील परिसर में दस्तावेज लेखक पूर्व सभासद राकेश विश्वकर्मा तहसील परिसर में अपने चेंबर पर प्रेस वार्ता में यह जानकारी दे रहे थे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
धनतेरस पर सोने व चांदी के सिक्के निवेश के रूप में लोगों की पहली पसंद, सर्राफे में जुटी भीड़
बडौत, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। उत्तम स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद के देव धन्वंतरि की जयंती को धन से जोड़ने वाले समाज की कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी पर बाजारों में जमकर खरीदारी का प्रचलन हो गया है। इस दौरान जहां लोग घर की जरूरतों के हिसाब से धातु युक्त बरतन खरीदते हैं वहीं संपन्न लोग इस दिन को पीली धातु का निवेश करना शुभ मानते हैं। मध्यम वर्गीय समाज सर्राफे में जाकर लक्ष्मी-गणेश एवं कुबेर जी की मूर्तियों तक ही स्वयं को सीमित कर लेता है, जिनकी दीपावली पर पूजा की जाती है। जैन एवं वैष्णव समाज द्वारा धनतेरस के दिन सोना-चांदी जैसी मूल्यवान वस्तुओं को खरीदना शुभ माना जाता है।कहते हैं कि, इस दिन मूल्यवान वस्तुओं को खरीदने से न सिर्फ संपत्ति में बढ़ोतरी होती है, बल्कि शुभ के तौर पर भी उनको पूजा में रखा जाता है। यही कारण है कि, धनतेरस-दीपावली के दिनों में चांदी के हॉलमार्क सिक्के, हॉलमार्क बर्तन, देवी- देवताओं की हॉलमार्क मूर्ति, सोने चांदी के हॉलमार्क जेवरात आदि की बड़ी मात्रा में खरीदारी होती है। बढ़ते भाव आगे और भी बढ़त जारी रखेंगे, इस उम्मीद के साथ भी सोना -चांदी में निवेश भी लोग बढ़ चढ़कर करते हैं। नगर के सन्तोष ज्वैलर्स से जिनेश कुमार जैन के अनुसार, पहले लोग इतना जागरूक नहीं थे, इस त्यौहार के लिए, लेकिन सोना चांदी का निवेश के रूप में एक बेहतर विकल्प होने, प्रचार व प्रसार में बढ़ोतरी, भविष्य की सुरक्षा आदि कारणों से धनतेरस को सिर्फ पूजा तक ही नहींं, बल्कि सोना व चांदी जैसी मूल्यवान वस्तुओं की तरफ अपनी क्रय शक्ति के मुताबिक अधिक से अधिक रुख करते हैं। प्रभात कुमार जैन ने बताया कि, लोगों के बढते प्रचलन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 100 फीसदी शुद्ध चांदी की हॉलमार्क मूर्तियां, हॉलमार्क बर्तन, सिक्के आदि की तैयारी की है और पूरी उम्मीद है कि, सभी के घर में सोना -चांदी के रूप में खुशियां आएंगी इस वर्ष भी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
डूडा कालोनी में सौ परिवारों के लिए एक ही हैंडपंप, बिजली व आवागमन का रास्ता भी नहींं
बडौत, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। लगभग पाँच वर्ष पूर्व आधी अधूरी सुविधाओं से युक्त डूडा कालोनी में हुए मकानों के आवंटन के बावजूद एक ही हैंडपंप सौ घरों की जरूरतें पूरी कर रहा है। बार बार के प्रार्थना पत्र और शिकायतों के बावजूद इन परिवारों को बिजली, रास्ता, पानी और अन्य समस्याओं से जूझना पड रहा है। डूडा की उक्त कालोनी में चार मंजिला फ्लैट मकान बने हैं, जिनके लिए मात्र एक हैण्डपम्प है। इसी हैण्डपम्प से चौथी मंजिल तक पानी सीढ़ियों से ले जाना जाना हर किसी के लिए भारी काम है । अब कालोनी वासियों ने अब सांसद डॉ राजकुमार सांगवान से अपना दुखड़ा सुनाया और ज्ञापन भी दिया।डूडा कालोनी के लोगों ने समस्या के समाधन हेतु पानी की पाईप लाईन कालोनी में डलवाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि, वे इस कालोनी में 5 साल से ज्यादा समय से रह रहे हैं, लेकिन कालोनी में बिजली नहींं है। जिस कारण जीवन नारकीय हो गया है। वहीं वृद्ध एवं बीमार व्यक्तियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। बच्चों को पढने में भारी असुविधा हो रही है। बिजली न होने के कारण वे अपनी पढाई भी सुचारू रूप से नहींं कर पाते हैं। लोगों ने बताया कि, आवागमन के लिए कोई पक्का रास्ता नहींं है, बल्कि रेलवे की भूमि में आवागमन करते हैं। इन सब परेशानियों को झेलते हुए गत 5 वर्षों में कालोनी के मकान अभी से जर्जर हो गये हैं। बरसात में चौथी मंजिल के सीढियों का लैंटर व दीवार गिर गयी। बनाये गये मकान की विभागीय जाँच कराने और जर्जर मकानों की विभाग द्वारा मरम्मत कराये जाने की मांग भी ज्ञापन में की गई है।ज्ञापन देने वालों में नीटू, ओमवीर, राजपाल, मीना, पवन आदि शामिल हैं। दूसरी ओर सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने डूडा कालोनी के लोगों के ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर समस्याओं के शीघ्र समाधान व जांच की मांग की है। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024
डगरपुर गांव में शुरू हुई दो दिवसीय रागनी प्रतियोगिता, प्रधान काशीराम ने किया उद्घाटन
चांदीनगर, 29 अक्टूबर 2024 (यूटीएन)। डगरपुर गांव में शुरू हुए दो दिवसीय रागनी कम्पटीशन में हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली के गायकों ने भाग लिया। वहीं रागनी कम्पटीशन सुनने का हजारों लोगों ने लुत्फ़ उठाया। डगरपुर गांव में चौधरी ब्रह्मपाल सिंह की स्मृति में विशाल दो दिवसीय रागनी कम्पटीशन शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन भागोट प्रधान काशीराम ने किया। रागनी कम्पटीशन में हस्तिनापुर से नरेन्द्र नागर,मेरठ से आरती उपाध्याय,कलोई से अरमान, भवानी सिंह झुन्झुनू हरियाणा से, राजस्थान से मन्नू तंवर, ढिकाना से उपेन्द्र तोमर, हरियाणा से संगीता जागड़ा, हरियाणा से कोमल आदि के बीच रागनी कम्पटीशन हुआ, जिसका क्षेंत्र के हजारों लोगों ने लुत्फ़ उठाया। इस दौरान लोकगीत और रागनी में रात भर कम्पटीशन का दौर जारी रहा। फाईनल सोमवार को होगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल,पूर्व प्रमुख लीलू पहलवान, अजय शर्मा, मुकेश प्रधान, कवरंपाल, महीपाल, राजबीर आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Oct 29, 2024