State

झूठे वादे करना आसान है, लेकिन पूरे करना...चुनावी गारंटी को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

नई दिल्ली, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। आर्थिक संकट से जूझ रही कर्नाटक सरकार को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं को चेताया है। जिसके बाद पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।   पीएम मोदी ने एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस को उनके चुनावी वादों के लेकर घेरने की कोशिश की। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी को अब समझ आ रहा है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें पूरा करना बहुत मुश्किल या नामुमकिन है। हर चुनाव में, वे लोगों से ऐसे वादे करते हैं जिन्हें वे जानते हैं कि वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब, वे लोगों के सामने बेनकाब हो गए हैं।   *कांग्रेस शासित राज्यों की हालत बद से बदतर* पीएम मोदी आगे लिखा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना इन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और यहां विकास की गाड़ी काफी धीमे चल रही है और तीनों ही राज्यों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जो इन राज्यों की जनता के साथ घोर विश्वासघात है। ऐसी राजनीति के पीड़ित गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल वादों के लाभ से वंचित रखा जा रहा है, बल्कि उनकी चालू स्कीम भी कमजोर की जा रही हैं।   *मोदी ने दी जनता को सतर्क रहने की सलाह* उसके बाद एक और पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा देश के लोगों को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित झूठे वादों की संस्कृति के खिलाफ सतर्क रहना होगा। हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को नकार दिया और एक ऐसी सरकार को चुना जो स्थिर, प्रगतिशील और काम करने वाली है। पूरे भारत में यह समझ बढ़ रही है कि कांग्रेस को वोट देना कुशासन, खराब अर्थव्यवस्था और अथाह लूट को वोट देना है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Nov 3, 2024

राधा वैली में विधि-विधान के साथ की गोवर्धन पूजा

मथुरा, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। राधा वैली में गोवर्धन पूजा का त्योहार शनिवार को धूमधाम और पारंपरिक तरीके से मनाया गया। महिलाओं ने साफ सफाई कर गोबर से गोवर्धन की आकृति बनाई। इसके बाद शाम के समय सभी लोगों ने मिलकर पूजा अर्चना की। विभिन्न सेक्टर और सोसाइटियों और अन्य स्थानों पर गोवर्धन पूजन का बड़ा आयोजन किया गया। सेक्टर 5 में भी गोवर्धन बनाकर सभी लोगों ने एक साथ पूजा पाठ किया। महिलाओं ने सुबह ही साफ सफाई कर गाय के गोबर से गोवर्धन की आकृति बनाई। गोवर्धन के पास दूध घी, खील, खिलौने, बताशे आदि रखे गए। शाम के समय सभी लोग एक साथ एकत्रित हुए और गोवर्धन का पूजन किया।   राधा वैली निवासी ठा.आर के सिंह यदुवंशी ने बताया कि भगवान उस घटना की याद दिलाते हैं। जब कृष्ण ने मथुरा वृंदावन में ग्रामीणों को मूसलाधार बारिश से बचने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठा लिया था। सभी सेक्टर वासियों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ गोवर्धन का त्योहार मनाया। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के अभिमान को तोड़कर न्याय स्थापित किया। ठीक उसी तरह आज अहंकार और क्रूरता का अंत कर खुशहाल समाज स्थापित करने की जरूरत है।   गोवर्धन पूजा में  किशन चतुर्वेदी,ठा,आर के सिंह यदुवंशी,सतीश फौजदार,शैलेन्द्र सिंह,मनोज गुप्ता,संतोष राणा,प्रीतम सिंह,सौरव सेठ,पंडित आनंद वल्लभ आचार्य,तुषार चौधरी,सुष्मिता सिंह,माधुरी,प्राची सिंह,रेखा फौजदार,विधि,विधान,अक्कू,दर्श,ओरियो आदि लोग उपस्थित रहे।

Ujjwal Times News

Nov 3, 2024

अपने वादों पर फंस गई कांग्रेस? खरगे ने अपनी ही सरकार की खिंचाई

नई दिल्ली,  02 नवंबर 2024 (यूटीएन)। फ्री वाली स्कीम को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी ही सरकार की खिंचाई की है। मामला कर्नाटक से जुड़ा है लेकिन इसी बीच बीजेपी को भी मौका मिल गया और खरगे के बयान को हाथों हाथ लपका है। कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से वहां कई चुनावी वादे किए गए और सरकार बनने के बाद इन योजनाओं को शुरू किया गया। यहां तक तो ठीक था लेकिन अब इसका असर कर्नाटक सरकार के खजाने पर पड़ रहा है। वहीं इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का एक बयान आता है और उस पर कांग्रेस अध्यक्ष की प्रतिक्रिया ने बीजेपी को कांग्रेस पर तंज कसने का मौका दे दिया है।   *कर्नाटक के डिप्टी सीएम का वो बयान जिससे कांग्रेसाध्यक्ष परेशान* कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दो दिन पहले कहा था कि सरकार 'शक्ति' योजना पर फिर से विचार करेगी क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की इस गारंटी के तहत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री की उनके इस बयान को लेकर खिंचाई की कि राज्य सरकार 'शक्ति' गारंटी की समीक्षा करेगी।   *आप अखबार नहीं पढ़ते क्या* प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खरगे ने शिवकुमार को हड़काते हुए कहा कि आपकी 5 गारंटियों को देखते हुए मैंने महाराष्ट्र में 5 गारंटियों की घोषणा की है लेकिन आपने कहा है कि एक गारंटी हटा दी जाएगी। इस पर शिवकुमार ने कहा कि नहीं मेरा मतलब ये नही था। उन्होंने कहा कि आप अखबार नहीं पढ़ते। यह अखबारों में आया है। इस पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हम समीक्षा करेंगे। तब इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब आप समीक्षा कहते हैं तो यह आलोचना का अवसर खोलता है।   *ऐसी घोषणा से बचना चाहिए* खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र में मैंने कहा है कि 5,10 या 20 गारंटी की घोषणा नहीं करनी चाहिए। बजट के आधार पर घोषणा होनी चाहिए। अन्यथा दिवालियापन हो जाएगा। सड़कों के लिए पैसा नहीं है तो हर कोई आपके खिलाफ हो जाएगा। साथ ही खरगे ने कहा कि आपने (शिवकुमार) जो कुछ भी कहा है, उससे भाजपा को मौका मिल गया है। बीजेपी ने भी बिना देरी किए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि नेताओं को जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेने के लिए माफी मांगनी चाहिए।   *कांग्रेस पर कुछ ऐसे बीजेपी ने साधा निशाना* पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने खरगे की टिप्पणी का हवाला देते हुए शुक्रवार कहा कि कांग्रेस ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी घोषणाएं, जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए होती हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष के माध्यम से पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी गारंटी, जनता की आंखों में धूल झोंकने की बात है। कर्नाटक के अलावा तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की ओर से घोषित चुनावी गारंटियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा,घोषणा करके... शुद्ध भाषा में जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेना। और बाद में योजना को जमीन पर नहीं उतरना। बस, कागज पर ही रहना। यह कांग्रेस का आज का इतिहास नहीं है। गरीबी हटाओ की घोषणा 1971 में हुई। गरीबी हटी क्या? घोषणा करो, कोई पूछने वाला नहीं है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Nov 2, 2024

राहुल गांधी बन गए 'पेंटर', 10 जनपथ में काम करने का शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली,  02 नवंबर 2024 (यूटीएन)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 10 जनपथ में मजदूरों के साथ काम किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने दीवार पर पुट्टी लगाई और पेंटरों से बात की। राहुल गांधी पहले भी मजदूरों से मिलते रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में एक नाई की दुकान पर जाकर उनकी परेशानियों को भी जाना था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 10 जनपथ में मजदूरों के साथ काम किया। इस दौरान उन्होंने दीवार पर पुट्टी लगाई और मजदूरों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना। सामने आई तस्वीरों में राहुल गांधी मजदूरों के साथ चिनाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की गई है।   *पेंटर साथियों के काम में बंटाया हाथ* कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जननायक राहुल गांधी ने पेंटर साथियों के काम में हाथ बटाया और उनके काम से जुड़ी समस्याओं पर बात की। ये हुनरमंद लोग हमारे घरों को रोशन करते हैं, लेकिन खुद इनकी जिंदगी चुनौतियों से भरी है। इनके जीवन में खुशहाली की रोशनी भरना हम सभी की साझी जिम्मेदारी है।   *राहुल ने शेयर किया वीडियो* वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने पेंटर और दिये बनाने वाले कुम्हारों से बात की है। दिलचस्प बात यह है कि वह खुद घर की पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि 10 जनपथ आवास यूपीए सरकार के दौरान सत्ता का केंद्र में रहा है। राहुल की मां सोनिया गांधी इसी बंगले में लंबे समय से रहती हैं।   *पहले भी मजदूरों से मिलते रहे हैं राहुल* यह पहला अवसर नहीं है, इससे पहले भी कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अचानक मजदूरों से मिलते रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुनते रहे हैं। राहुल गांधी इससे पहले दिल्ली में एक नाई की दुकान पर गए थे। उन्होंने वहां ना सिर्फ शेविंग कराई बल्कि नाई से मिलकर उनकी रोजमर्रा की परेशानियों की भी जानकारी ली थी।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

Ujjwal Times News

Nov 2, 2024

वाहन चोरी में लिप्त दो बदमाश गिरफतार ,दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा में भी कर चुके हैं वारदात

खेकड़ा, 02 नवंबर 2024 (यूटीएन)। भय और आतंक का पर्याय बने गैंग लीडर सहित दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश गिरोहबंद और समाज विरोधी अधिनियम के भी वांछित अपराधी हैं।   गिरफ्तार बदमाश सुमित और अरुण उर्फ मुन्ना गाजियाबाद जिले के टिल्ला शाहबाज के रहने वाले हैं। प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि, सुमित गैंग लीडर है और अरुण गैंग का सदस्य बदमाश है। यह गैंग दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। गैंग का लोगों में भय और आतंक व्याप्त है। गैंग लीडर के खिलाफ गाजियाबाद, बागपत, दिल्ली और राजस्थान आदि प्रदेशों में दर्जनों आपराधिक धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं।    बताया कि,पिछले माह गैंग लीडर और गैंग के बदमाशों को उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी अधिनियम में निरुद्ध किया गया था। पुलिस ने दीवाली पर गैंग लीडर सुमित और उसके साथी बदमाश अरुण को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। गैंग के बाकी बदमाशों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 2, 2024

दीवाली विद माय भारत : अस्पताल में मरीजों को फल व बाजारों में सफाई के साथ ही जागरूकता का संदेश

बागपत,02 नवंबर 2024 (यूटीएन)। स्वायतशासी संगठन मेरा युवा भारत और नेहरू युवा केन्द्र बागपत के स्वयंसेवकों ने, दीवाली विद माय भारत, कार्यक्रम के तहत बागपत मार्केट में स्वच्छता अभियान चलाया और अस्पताल में सेवा भी की। इस दौरान युवाओं ने संदेश दिया कि दीवाली पर्व जरूरतमंदों के साथ मिलकर ,खुशियों के त्यौहार के रूप में मनाया जाए और स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाए।   स्वच्छता अभियान की शुरुआत राष्ट्रवंदना चौक से हुई, जहां युवाओं ने चौक की सफाई की और पं रामप्रसाद बिस्मिल व क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। उत्साह और लक्ष्य से भरे युवाओं ने ग्लव्स पहने, मास्क लगाए और निकल पड़े बागपत की मार्केट में ,जहां सड़क पर बिखरे कूड़े, कचरे, प्लास्टिक को एकत्रित किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने विक्रेताओं से अनुरोध किया कि, अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कूड़ेदान जरूर रखें और अपने कूड़े का स्वयं प्रबन्धन करें, क्योंकि स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है और ग्राहक भी साफ सुथरे प्रतिष्ठानों पर खरीददारी करना पसंद करते हैं।    इस दौरान युवाओं की टीम ने वंदना चौक से लेकर रामू हलवाई वाली गली से होते हुए नगर पालिका परिषद् तक अभियान संचालित कर स्वच्छता के संदेश को बढ़ावा दिया। साथ ही युवाओं ने बाजार में खरीददारी कर रहे ग्राहकों को भीड़भाड़ में सतर्कता बरतने के लिए भी जागरूक किया।   दीवाली विद माय भारत ,के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत और जिला संयुक्त चिकित्सालय बागपत में भी युवाओं ने मरीजों की सेवा कर दीवाली मनाई ,जिसमें अस्पताल में आए मरीजों को गाइड किया गया और अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए। मरीजों एवं उनके परिजनों ने युवाओं की इस पहल की प्रशंसा की। इस दौरान स्वयंसेवकों में नीतीश भारद्वाज, कपिल, गुलफ़्सा, प्रिया त्यागी, साहिल, नईम मलिक, प्रिया, नेहा, तनु, साक्षी, शिवानी, नजराना, सुषमा त्यागी, अमन कुमार आदि का योगदान रहा।    जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि ,मेरा युवा भारत प्लेटफार्म के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मार्केट में स्वच्छता, यातायात प्रबंधन में योगदान, अस्पताल में सेवा आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं की पूर्ण सहभागिता रही। अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को मेरा युवा भारत किट देकर सम्मानित किया गया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 2, 2024

सिंगोली में फर्द के आधार पर डीएपी न देने पर भड़के किसान, किया हंगामा

चांदीनगर, 02 नवंबर 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के सिंगोली तगा गांव में किसानों ने फर्द के आधार पर डीएपी खाद न दिए जाने पर हंगामा कर दिया ,लेकिन समिति सचिव एक एकड़ से ज्यादा जमीन के किसानों को भी महज चार कट्टे डीएपी देने पर अड़े रहे। वहीं किसानों ने इसको लेकर धरने की चेतावनी दी।   क्षेत्र में इन दिनों गेहूं, सरसों, चना, आलू आदि फसलों की बुवाई चल रही है। इनकी बुवाई में किसान डीएपी खाद का प्रयोग करता है ,जिसको लेकर बड़ी सिंगोली तगा गांव के किसान बड़ी संख्या में खाद लेने के लिए सहकारी समिति पर पहुंचे। वहां उन्होंने फर्द के आधार पर डीएपी देने की बात की ,तो समिति सचिव ने एक एकड़ तक केवल चार कट्टे तक देने की बात कही, जिस पर हंगामा शुरू हो गया।    किसानों का कहना था कि,जो किसान बड़ी जोत वाले हैं वह बिना डीएपी के फसलों की बुवाई कैसे करेंगे। जिस पर सचिव ने किसान को चार कट्टे से ज्यादा डीएपी देने से इंकार कर दिया। किसान घंटों तक वहां हंगामा करते रहे, लेकिन सचिव अपनी बात पर अडिग रहा ,जबकि समिति परिसर पर नोटिस चस्पा किया गया था कि, एक एकड़ में एक बैग ही डीएपी , तीन और चार से ज्यादा डीएपी नहीं देनी है। दो कट्टे भी खतौनी लेकर देने हैं।   आदेश सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक के नाम से चस्पा किया गया था ,जबकि बड़ी जोत के किसानों को आठ से दस कट्टे तक डीएपी की जरूरत पड़ती है। जिसके बाद किसान धरना शुरू करने की चेतावनी देते हुए वापिस लौट गए। इस अवसर पर बलराम, धर्मेंद्र, संतु, शिवराम, सुनील, सोनू, महेश, राजेंद्र, ओमदत्त आदि मौजूद रहे।   इस बाबत जानकारी के लिए एआर इंदु सिंह से फोन पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया ,लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।जिला कृषि अधिकारी बॉल गोविद यादव का कहना है कि ,फर्द के आधार पर खाद देना अनिवार्य है। कोई भी अपनी मर्जी से खाद निर्धारित नहीं कर सकता है। वह एआर से बात करेंगे साथ ही स्वयं भी जांच कर कार्रवाई करेंगे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 2, 2024

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मीतली रामपुर में अन्नपूर्णा राशन मॉडल शॉप का किया शुभारंभ

बागपत, 02 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जनपद के बागपत विकास खंड क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत मीतली रामपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अन्नपूर्णा राशन मॉडल शॉप (राशन की दुकान) का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव और सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रदीप ठाकुर भी उपस्थित रहे।   जिलाधिकारी ने कहा कि, इस राशन मॉडल शॉप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री की सुविधाजनक और सस्ती उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। राशन मॉडल शॉप में उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे ग्रामवासियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उन्हें गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा,अब कोटेदार के बदलने से राशन की दुकान नहीं बदली जाएगी। राशन की दुकान एक जगह ही स्थाई रूप से रहेगी।इस जगह अन्य जन सुविधा भी आम जनमानस को उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे कि एक स्थान से वे सरकार द्वारा संचालित जो भी खाद्य सामग्रियां हैं, वे राशन की शॉप से क्रय कर सकते हैं।   जनपद में आज कुल 6 स्थानों पर राशन मॉडल शॉप का शुभारंभ किया गया है, जो विभिन्न गांवों में ग्रामीणों की खाद्य सामग्री की आवश्यकता को पूरा करेंगे। इस पहल का उद्देश्य राशन वितरण प्रणाली में सुधार और पारदर्शिता लाना है, जिससे सभी लाभार्थियों को समय पर और सही मात्रा में राशन प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा जनपद बागपत के छह विकास खंडों के 6 गांव में मॉडल दुकानों को संचालित किया जा रहा है ।   अन्य दुकानों पर भी यह प्रक्रिया लागू की जाएगी । आज जनपद के तेडा, कोताना, रठोडा, डोला, मीतली, ललियाना में  राशन की मॉडल शॉप को प्रारंभ किया गया है।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक रहें।इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अनूप सिंह, कोटेदार सुनील ,ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 2, 2024

दीपावली मेले में छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में दिखाया हुनर दिखाया,प्रतिभाएं की पुरस्कृत

बागपत, 02 नवंबर 2024 (यूटीएन)। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी में आयोजित दीपावली मेले में नयी नयी रेसिपी के स्टाल और आगंतुकों के लिए बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र रही। वहीं मेले में सभी को मनमाफिक स्वाद और स्वागत का अनुभव होता रहा।    इस मेले में छात्राओं द्वारा आकर्षक स्टाल लगाई गई ,जिसमें नयी वैराइटी के गोलगप्पे की स्टाल, मुम्बई भेलपुरी की स्टाल ,फ्रूट चाट की स्टाल एवं मोमोज की स्टाल के साथ ही विभिन्न गेम्स की स्टाल लगाकर दीपावली मेले को आयोजन में जान डाल दी। दूसरी तरफ छात्राओं ने रंगोली,कलश, दीपक , वाल हैंगिंग वंदनवार, किले पेंटिंग बनाकर सबका मन मोह लिया।    दीपावली मेले का शुभारंभ कॉलेज उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि पोलैंड से पधारी मारिया जी एवं कॉलेज प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजन में पधारे सभी अतिथियों ने छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनकी सभी स्टॉल पर बने हुए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और उनकी सराहना की।   निर्णायक मंडल में श्रीमती कौशल त्यागी एवं मिथिलेश राजपूत ने केले पर बनाई पेंटिंग में कु अर्शी प्रथम, कु काजल द्वितीय व कु नेहा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया । वाल हैंगिंग में कु महीन प्रथम, कु दिशा दूसरे स्थान पर रही। वंदनवार में कु संजीवनी प्रथम एवं कुमारी दिशा द्वितीय स्थान पर रही । सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।    कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ निर्मला गौतम डॉ शमा परवीन डॉ राखी अग्रवाल श्रीमती शिल्पा वर्मा श्रीमती ममता आर्य श्रीमती ममता वर्मा श्रीमती अनीता प्रवीण सर संजय सैनी प्रेमवती रामकिशोर सहित सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |  

Ujjwal Times News

Nov 2, 2024

राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार पटेल की 149 वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस रूप मे धूमधाम से संपन्न

बागपत,02 नवंबर 2024 (यूटीएन)। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत को समर्पित फ्रीडम रन(रन फॉर यूनिट) हर्षोल्लास के साथ मनाई व सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की149 वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जनपद में उत्साह, उमंग एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाई गयी।   कलेक्ट्रेट सभागार में हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।इस मौके पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य सम्भ्रान्त नागरिकों को शपथ दिलाते हुए कहा ,मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूॅं।   जिलाधिकारी ने लौह पुरूष के जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, यद्यपि सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती 31 अक्टूबर को है, लेकिन शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आगामी 31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार एवं अवकाश होने के कारण आज ही हम सब सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती मना रहे हैं।   उन्होंने कहा कि ,सरदार बल्लभ भाई पटेल के सिद्धान्तों, आदर्शो एवं आचरण के व्यावहारिक पक्ष को निष्ठापूर्वक एवं सेवा-भाव के साथ आत्मसात् करना ही उनके प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अपने कार्य को ईमानदारी से करें और जो भी व्यक्ति आपके पटल पर आए उसकी समस्या को सम्मान से आदर पूर्वक से सुने और समाधान करें।   इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह खनन अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह खान निरीक्षक अनुज कुमार सहित कलेक्ट्रेट के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

Ujjwal Times News

Nov 2, 2024