-
○ एम्स में बच्चों के मायोपिया के इलाज के लिए स्पेशल क्लिनिक
○ पीएम मोदी ने जनजातीय संस्कृति से दुनिया को कराया रूबरू
○ आदिवासी समुदायों की प्रगति राष्ट्रीय प्राथमिकता: राष्ट्रपति
○ पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगे प्रतिबंधों का कोई असर नहीं, वाहनों व उद्योगों में काम भवननिर्माण भी पूर्ववत्
○ धर्मावलंबियों ने देव दीपावली पर जलाए दीये, देवी- देवताओं की गई पूजा -अर्चना
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल – मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
State
कच्चे तेल के अधिक उत्पादन से कीमतों में स्थिरता आने की उम्मीद : हरदीप सिंह पुरी
नई दिल्ली, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल उपभोक्ता और आयातक देश भारत उम्मीद कर रहा है कि अमेरिका और कनाडा जैसे पश्चिमी देशों में कच्चे तेल का अधिक उत्पादन होने से बाजार में शांति होगी और कीमतों में स्थिरता आएगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के 12वें पीएसई शिखर सम्मेलन में पुरी ने कहा कि पश्चिमी गोलार्ध के देश अधिक उत्पादन कर रहे हैं, जिससे पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक को भी उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रभावित किया जा सकता है। इससे वे अधिक कमाई कर सकेंगे। तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर अर्थव्यवस्थाओं को परेशान करता है क्योंकि उन्हें न केवल ईंधन खरीदने पर अतिरिक्त खर्च करना पड़‌ता है, बल्कि इससे मुद्रास्फीति भी आती है जो उनके लोगों की क्रय शक्ति को कम करती है। उन्होंने कहा, आज पश्चिमी गोलार्थ से वैश्विक बाजार में अधिक उत्पादन आ रहा है। ब्राजील, गुयाना, कनाडा और अमेरिका अधिक उत्पादन कर रहे है... अधिक से अधिक तेल आने के कारण, उम्मीद है कि बाजार की स्थिति शांत हो जाएगी। पुरी ने कहा कि इससे कुछ हद तक उन उत्पादकों को भी लाभ होगा जिन्होंने तेल उत्पादन में कटौती म की है, ताकि अधिक राजस्व स अर्जित करने के लिए अधिक उत्पादन किया जा सके। कच्चे तेल निर्यातक देशों के संगठन और रूस स के नेतृत्व वाले सहयोगी (संयुक्त रूप से ओपेक) ने 2022 के अंत से कीमतों को बढ़ाने और मांग को ग पूरा करने के लिए उत्पादन में भारी ह कटौती की है। ओपेकू के सदस्य वर्तमान में कुल 58.6 लाख बैरल प्रति दिन (बीपीडी) या वैश्विक स मांग का लगभग 5.7 प्रतिशत उत्पादन कटौती कर रहे हैं। बाद में पत्रकारों से उन्होंने कहा के कि ओपेकू उत्पादन में कटौती के अपने फैसले की सक्रियता से स समीक्षा कर रहा है और एक या दो महीने में इस मुद्दे पर निर्णय ले सकता है। सीआईआई पीएसई काउंसिल के अध्यक्ष और तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के अध्यक्ष और सीईओ अरुण कुमार सिंह ने नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के लिए सार्वजनिक-निजी सहयोग, पीएम इंटर्नशिप योजना जैसी कौशल विकास पहल और पीएसई के भीतर अत्याधुनिक तकनीकों के महत्व पर प्रकाश डाला। सिंह ने कहा, "कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), ब्लॉकचेन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसी तकनीकों को एकीकृत करने से पीएसई उद्योग 4.0 के साथ तालमेल रख सकेंगे।" उन्होंने व्यवसायों पर मुकदमेबाजी की उच्च लागत के प्रभाव को भी संबोधित किया, तथा वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र, विशेष रूप से मध्यस्थता, को व्यावसायिक वातावरण का समर्थन करने के लिए अधिक लागत प्रभावी और कुशल तरीके के रूप में वकालत की। सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने ऊर्जा सुरक्षा, स्थिरता और सामाजिक प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को संबोधित करने में भारत के सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बीच परिवर्तनकारी तालमेल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये सहयोगात्मक प्रयास उद्योगों में लचीलापन और सतत विकास के निर्माण के लिए एक आधार के रूप में काम करते हैं, जो नवाचार और साझेदारी के माध्यम से आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने की भारत की क्षमता को प्रदर्शित करता है। सीआईआई पीएसई काउंसिल की सह-अध्यक्ष और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुश्री वर्तिका शुक्ला ने भारत को वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने में पीएसई के भीतर नवाचार और बुनियादी ढांचे के विकास की भूमिका को रेखांकित किया। स्वदेशी लड़ाकू जेट, रडार सिस्टम और अन्य महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के विकास में भारत के रक्षा क्षेत्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने आयात निर्भरता को कम करने और उच्च तकनीक क्षमताओं का निर्माण करने की देश की क्षमता की ओर इशारा किया। उन्होंने पारदर्शिता और शासन के महत्व पर भी जोर दिया, उत्कृष्टता और जवाबदेही की वकालत की क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम अपने उद्देश्यों को पूरा करने और भारत के सतत विकास पथ में योगदान देने का प्रयास करते हैं। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
Ujjwal Times News
Nov 15, 2024
कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की अहम भूमिका होगी : सीआईआई पीएसई शिखर सम्मेलन
नई दिल्ली, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। शुद्ध शून्य के मामले में अग्रणी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसई) अपने व्यावसायिक संचालन को प्रभावी ढंग से कार्बन मुक्त करने और उत्सर्जन से निपटने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं, यह बात 14 नवंबर को नई दिल्ली में सीआईआई पीएसई शिखर सम्मेलन में ‘भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर मार्ग: विरासत से भविष्य को उत्प्रेरित करने तक पीएसई की भूमिका’ पर पूर्ण सत्र के दौरान ऑयल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ रंजीत रथ ने कही। उन्होंने कहा कि पीएसई की जिम्मेदारी न केवल व्यवसाय चलाने की है, बल्कि सामाजिक प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के इरादे से ऐसा करना है। डॉ रथ ने कहा, “पीएसई की सामूहिक खरीद का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा असर पड़ता है। चाहे वह तेल और गैस, स्टील, कोयला या बड़े पैमाने के उपकरण के लिए हो, पीएसई न केवल देश के विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को सुविधाजनक बनाते हैं, बल्कि युवा उद्यमियों को बड़ा सोचने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं।” गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस (जैम) के अतिरिक्त सीईओ अजीत बी चव्हाण ने कहा, "हमने 2016 से इस प्लेटफॉर्म पर जो 10 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया है, उसमें से लगभग 39 प्रतिशत एमएसई के पास गया है, जिससे घरेलू छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिला है।" उन्होंने कहा कि जैम पोर्टल से सरकार को कम से कम 10 प्रतिशत की बचत हुई है, जिसे अन्य सामाजिक विकास कार्यक्रमों में लगाया जा सकता है। लगभग 1.6 लाख महिला-नेतृत्व वाले एमएसई और 27,000 स्टार्टअप जैम पोर्टल पर कारोबार कर रहे हैं और प्लेटफॉर्म का लक्ष्य इस संख्या को बढ़ाकर 1 लाख स्टार्टअप करना है। उन्होंने कहा कि सभी डीपीआईआईटी-पंजीकृत स्टार्टअप को प्लेटफॉर्म पर नामांकित किया जाएगा। चव्हाण ने कहा कि इस साल पोर्टल के जरिए 5-6 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी होने की उम्मीद है उन्होंने कहा कि हमें न केवल परिचालन संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए बल्कि अधिक शोध करने के लिए भी उद्योग-अकादमिक सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि ओएनजीसी ने 2038 तक शुद्ध शून्य परिचालन उत्सर्जन हासिल करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए 24 अरब अमेरिकी डॉलर का बजट रखा है। सीआईआई पीएसई काउंसिल की सह-अध्यक्ष सुश्री वर्तिका शुक्ला ने पीएसई के लिए अपने निर्णय लेने, निवेश और परिवर्तन के हिस्से के रूप में स्थिरता और नवाचार को देखने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “पीएसई ने इस्पात, बिजली, परमाणु ऊर्जा और रक्षा आदि सहित हर क्षेत्र में धन और मूल्य जोड़ा है। उन्होंने न केवल तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध किया है, बल्कि सामाजिक रूप से भी योगदान दिया है।” और स्थिरता, एमएसएमई और प्रौद्योगिकी का समर्थन करने में पीएसई के योगदान पर प्रकाश डाला। विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |
admin
Nov 15, 2024
गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के अंतर्गत सभी शिक्षकों ने हिस्सा लिया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसके अंतर्गत एक से बढ़कर एक प्ररेणादायीं गीत तथा एक नाटिका प्रस्तुत की गई। इस नाटिका के मंचन में बच्चों की चुलबुलाहट तथा शैतानियों को बहुत सुंदर तरीके से चित्रित किया गया। इसके साथ ही सभी शिक्षकों ने बच्चों की यूनिफॉर्म पहनकर विभिन्न छात्र-छात्राओं के रोल को अदा किया तथा गेटवे कैबिनेट के द्वारा दी जाने वाली सभी ड्यूटीज को पूरा किया। साथ ही इस अवसर पर शिक्षकों तथा छात्रों के बीच रस्सा कसी का मैच भी हुआ, जिसके अंतर्गत छात्रों ने बाजी मारी। इसके अलावा बच्चों का वॉलीबॉल का मैच, म्यूजिकल चेयर तथा रनिंग इवेंट कराए गए। छोटे बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले तथा खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग़ किया। कार्यक्रम के अंतर्गत मिस्टर इंडिया नाटिका को खूब सराहा गया। इसके साथ ही विद्यालय में सभी बच्चों को बाल दिवस के उपलक्ष्य में चॉकलेट भी वितरित की गई। इसके साथ ही गेम्स के विजेताओं व म्यूजिकल बैंड, परेड के बच्चों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान के द्वारा बच्चों में नेतृत्व की भावना जागृत करने के लिए मंच से किसी भी बच्चे को एक दिन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य की जिम्मेदारियो को संभालने के लिए आमंत्रित किया। उनके आमंत्रण पर एक दिन के लिए प्रधानाचार्य का कार्यभार कक्षा 11 की छात्रा अविका व उप प्रधानाचार्य वंश चौहान को नियुक्त किया गया, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाया। प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में लीडरशिप की भावना जागृत होती है और वह आगे चलकर बिना हिचक अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका गायत्री व शिक्षक राकेश द्वारा किया गया। संध्या, नताशा, शताक्षी, प्रसन्नता, पूजा, पुष्पा, हुमेरा द्वारा संस्कृति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा, मनोरमा, नदीम अहमद आदि उपस्थित थे। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।
admin
Nov 15, 2024
मवीकलां में आर्य समाज की स्वर्ण जयंती पर प्रबुद्ध व्यक्तियों को किया गया सम्मानित
बडौत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। आर्य समाज मवीकलां के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आर्य समाज मंदिर में स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शिक्षा, पर्यावरण, समाजिक व वैदिक प्रचार प्रसार के कार्यों से जुड़े जनपद के अराजनैतिक प्रबुद्ध व्यक्तियों को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा आर्य समाज की कई इकाइयों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया। समाजिक संस्था आंखें मिडिया सोशल नेटवर्क के डायरेक्टर समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, रविकुमार एडवोकेट, अनंगपाल आर्य, डॉ रामकुमार व अमित कुमार हुड्डा ने आर्य समाज की प्रधान श्रीमती सत्यवती आर्या कार्यक्रम संयोजक प्रो सुरेन्द्र पाल आर्य को पगड़ी, शाल व बरगद का पौधा भेंट करते हुए 50 पौधे रोपण करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के संयोजक प्रो सुरेन्द्र पाल आर्य ने कहा कि,वेद भारतीय संस्कृति के मूल आधार हैं। वैदिक संस्कृति और प्रकृति से जुड़े बिना मानव व मानवता को विकसित नहींं किया जा सकता। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य भोपाल सिंह खोखर व संचालन प्रो सुरेन्द्रपाल आर्य ने किया। स्वर्ण जयंती सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले प्रबुद्ध व्यक्तियों में मुख्य रूप से प्रेमसिंह वेदवान, प्रधानाचार्य अनंगपाल आर्य सिनौली, योगाचार्य मुकेश कुमार वेदालंकार, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, भजन उपदेशक वेदपाल आर्य, तृषपाल आर्य, योगेन्द्र आर्य, दारा सिंह योगी, अशोक आर्य, अमरपाल सिंह, अश्विनी कुमार, सुशील कुमार, मंगल सिंह, सृष्टि आर्या, सविता आर्या,मुनेश‌ चौधरी, बृजेश आर्या, सीमा आर्या, राजकली देवी, नीलम आर्या आदि शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
कमरे में ससुरालियों ने लगाए हिडेन कैमरे, विवाहिता ने दहेज के लिए उत्पीडन का लगाया आरोप
खेकड़ा, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। रटौल कस्बे की एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए शोषण करने व ब्लैकमेल करने के लिए बेडरूम में हिडेन कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। उसने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग भी की है। रटौल कस्बे की एक युवती की शादी करावल नगर के युवक के साथ हुई थी। युवती का आरोप है कि, शादी में दहेज में महंगी कार और सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवर दहेज में दिए गए थे, लेकिन ससुरालिए उससे संतुष्ट नहीं हुए। वह उसे पर 10 लाख रुपए की नगदी दहेज में लाने का दबाव बनाने लगे। पति ने तो उसकी पिटाई भी करनी शुरू कर दी थी। बताया कि, जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने ब्लैकमेल करने के लिए उसके और उसके पति के सम्बंधो की वीडियो बनाने के लिए चोरी से उसके बेडरूम में हिडेन कैमरा लगा दिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि, जांच शुरू कर दी है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
योग से रहें निरोग ,थीम पर हुए सांस्कृतिक आयोजन, देवकृष्णा स्कूल में हुए बाल कार्निवाल
खेकड़ा, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। बाल कार्निवाल मिशन शक्ति महोत्सव के तहत कस्बे के देव कृष्णा स्कूल में विद्यार्थियों ने योग किया। वहीं महिला पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर्स की उपयोगिता बताई और नंबर याद भी कराए। मिशन शक्ति महोत्सव के तहत स्कूलों में बाल कार्निवाल चल रहा है। इसी, क्रम में देव कृष्णा स्कूल में विद्यार्थियों ने योग किया। स्वस्थ जीवन में योग के महत्व को जाना। योग से बने निरोग थीम पर सांस्कृतिक आयोजन भी हुए। दूसरे सत्र में कोतवाली की महिला पुलिस टीम ने छात्राओं को सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1090 को याद कराया। सब इंस्पेक्टर संतोष ने बताया कि शाम या रात के समय यदि मार्ग पर कोई वाहन ना मिले तो हेल्पलाइन 112 पर कॉल करके मदद मांग सकते हैं। पुलिस वाहन आकर मदद करेगा। उन्होंने बच्चों को मोबाइल और किसी भी नशे की लत से दूरी बनाकर रखने की सलाह की। प्रबंधक सोनू यादव, नीरज नैन, प्रधानाचार्य पवन गुप्ता, सोनू त्यागी, प्रियंका चौधरी आदि मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
राष्ट्र संत आशीष मुनि जी महाराज के 51 वें दीक्षा वर्ष व नवकार सम्मेलन के उपलक्ष्य में 51 हजार लोगस्य पाठ
बडौत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जैन स्थानक वासी सकल समाज द्वारा नगर में विराजित उत्तर भारतीय प्रवर्त्तक राष्ट्रसंत आशीष मुनि जी महाराज के 51 वे दीक्षा वर्ष व नवकार सम्मलेन के उपलक्ष्य में 51,000 लोगस्य पाठ व जैन ध्वज रैली का आयोजन किया गया। रैली जैन स्थानक नया बाजार से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गांधी रोड पर मान स्तंभ परिसर में पहुंची जहाँ 1500 जैन अनुनाइयो द्वारा 51,000 लोगस्य का पाठ किया गया । जैन समाज की राष्ट्रीय संस्था नवकार आशीष ग्रुप द्वारा पूरे साल मे जनसेवा के कार्य को बताया गया। जाप में आये सभी लोगो का 51 चांदी के व 1 सोने के सिक्के का लकी ड्रा द्वारा चयन किया। जाप व आयोजन में नासिक मद्रास दिल्ली लुधियाना व आस पास के लोग भी पधारे । व्यवस्था में गोतमी प्रशाद अमित जैन दोघट वाले शामिल रहे। साथ ही विभिन्न सामजिक संस्थाओ द्वारा इस आयोजन मे अपना सहयोग दिया गया। मंच संचालन महामंत्री संजय जैन ने किया। सभा में प्रधान घसीटू मल जैन डीके जैन अमित जैन (विक्की) पियूष जैन राजीव मास्टरजी वैभव जैन आदि का सहयोग रहा। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
गाजियाबाद में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज से आक्रोशित जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर हुई रोड जाम
बागपत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जिला बार एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष नीरज सिंह निनाना महामंत्री कपिल सिंह उर्फ कल्याण के आह्वान पर कार्यों से विरत रहते हुए वकीलों ने करीब 11:30 बजे दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे 709 बी पर चक्का जाम किया गया। इस दौरान वादकारी तथा यात्री घंटो परेशान रहे तथा मरीजों को जिला अस्पताल ला रही एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। वहीं रोड जाम के मुद्दे पर वकीलों के बीच गर्मा गर्मी व एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की भी हुई। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के साथ 29 अक्तूबर को हुई मारपीट के संबंध में वकीलों ने जिला जज के तबादले, अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया।अध्यक्ष नीरज सिंह निनाना, महामंत्री कपिल सिंह उर्फ कल्याण, दिल्ली सहारनपुर की दोनों लेन जाम की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संजीव सिसोदिया, पूर्व अध्यक्ष श्योविर सिंह तोमर,पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र खोखर, एडवोकेट हर्ष शर्मा, एड समोद पँवार, एड सचिन शर्मा, एड श्रीकांत धामा, एड महेश रँगा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य आदि सैंकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
बुखार के प्रकोप के चलते जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीमें, बसी और विनयपुर में लगे स्वास्थ्य शिविर
खेकड़ा, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। बुखार के बढते प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय बना हुआ है। सीएचसी खेकड़ा की चिकित्सक टीम लगातार गांवों में कैम्प लगा रही हैं। मंगलवार को क्षेत्र के बसी और विनयपुर गांवों में कैम्प में मरीजों को उपचार के साथ बचाव की सलाह दी गई। क्षेत्र भर में बुखार के मरीजों को उपचार देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में कैम्प कर रही है। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि मंगलवार को बसी गांव में लगे शिविर में करीब 76 मरीजों की जांच की गई। इनमें बुखार के 6 मरीजों के रक्त की जांच भी शामिल हैं। टीम में डा दीप्ति चौधरी, नर्सिंग आफिसर सविता, सीएचओ संजय नागर के अलावा आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री शामिल रही। दूसरी ओर क्षेत्र के विनयपुर गांव के शिविर में टीम ने 82 मरीजों की जांच कर दवा वितरित की। अधिकांश मरीज वायरल बुखार से पीडित मिले। टीम में डा गौरव, डा साजिया, नर्सिंग आफिसर संदीप संधु, एएनएम मनीषा शामिल रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024
हजूराबाद गढ़ी में किनोनी मिल के क्रय केंद्र का हुआ शुभारंभ
बडौत, 15 नवंबर 2024 (यूटीएन)। तहसील क्षेत्र के गांव हजूराबाद गढ़ी और आसपास के ग्रामीण किसानों के लिए मंगलवार को किनोनी शुगर मिल द्वारा एक ओर गन्ना क्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया। हजूराबाद गढी के गन्ना क्रय केंद्र के शुभारंभ से पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन किया गया। इसके बाद मिल के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट बिजेंद्र सिंह प्रमुख व महाप्रबंधक ने फीता काटकर क्रय केंद्र का शुभारंभ किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि, क्रय केंद्र के स्थापित होने से आसपास के गांवो के किसानों को लाभ मिलेगा। क्रय केंद्र के शुभारंभ के साथ ही तोल लिपिक द्वारा तोल कार्य किया गया। इस अवसर पर बिजेंद्र प्रमुख, यूनिट हैड केपी सिंह, गन्ना प्रबंधक जयवीर सिंह, राजीव चौधरी, विकास सोलंकी, विनोद, संजीव, रविन्द्र प्रधान, अनस, मालू, सुधीर आदि गन्ना किसान भी उपस्थित रहे। स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
admin
Nov 15, 2024