State

देश के हर जिले में होगी एक महिला हितैषी ग्राम पंचायत

नई दिल्ली, 06 नवंबर 2024 (यूटीएन)।  जमीनी स्तर से ही विकास योजनाओं में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत मोदी सरकार का जोर महिलाओं को लेकर खास तौर पर है। इसी उद्देश्य के साथ ग्राम पंचायत विकास योजनाएं बनाने से पहले महिला सभाओं और बाल-बालिका सभाओं को अनिवार्य किया गया है। अब सरकार चाहती है कि देश के हर जिले में कम से कम एक ग्राम पंचायत महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित हो। पंचायतीराज मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह लक्ष्य सौंप दिया है और अब उन्हें इस दिशा में किस तरह काम करना है, इसके लिए 4 से 6 नवंबर तक पुणे में एक राष्ट्रीय कार्यशाला होने जा रही है, जिसमें देशभर से पंचायतों के अधिकारी-प्रतिनिधि शामिल होंगे।   *महिला-नेतृत्व विकास पर जोर* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार महिला-नेतृत्व विकास पर जोर देते हैं। वह चाहते हैं कि विकास योजनाओं और कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी हो, लेकिन ग्रामीण स्तर पर अभी भी यह समस्या महसूस की जा रही है कि महिलाओं को वहां सक्रिय भागीदारी का माहौल पूरी तरह नहीं मिल पा रहा है। महिलाओं के भीतर बैठे इसी संकोच के कारण प्रधान पति या सरपंच पति जैसी कुव्यवस्था अभी तक चल रही है, जिसे समाप्त करने के लिए चिंतन चल रहा है।   *महिला हितैषी पंचायत सतत विकास के चिन्हित नौ लक्ष्यों में भी शामिल* ऐसे में पंचायतीराज मंत्रालय ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तय किया है कि महिलाओं को सुरक्षित और अनुकूल वातावरण देने के लिए सबसे पहले देश के हर जिले में कम से कम एक ग्राम पंचायत को महिला हितैषी बनाकर उसे उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जाए। महिला हितैषी पंचायत सतत विकास के चिन्हित नौ लक्ष्यों में भी शामिल है। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह लक्ष्य सौंप दिया गया है। महिला हितैषी ग्राम पंचायत कैसे बनेगी, इसका प्रशिक्षण देने के लिए राज्यों से कहा है कि राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थानों, राज्य पंचायत संसाधन केंद्रों और पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थानों से संकाय सदस्यों या अन्य प्रतिनिधियों को नामांकित करें।   *महिला सशक्तीकरण को बढ़ाए जाने का लक्ष्य* इन सभी को पुणे स्थित यशवंतराव चव्हाण एकेडमी आफ डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन में 4 से 6 नवंबर तक प्रशिक्षित कर मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा। यह मास्टर ट्रेनर पंचायतों के अन्य प्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षित करेंगे और माडल वूमन फ्रेंडली ग्राम पंचायत का नेतृत्व करेंगे। इन पंचायतों के आदर्श रूप में विकसित हो जाने के बाद उनकी कार्यपद्धतियों को अन्य पंचायतों में भी लागू कर महिला सशक्तीकरण को बढ़ाए जाने का लक्ष्य है।   *ऐसी होगी आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत* - सभी बालिकाएं स्कूल-कालेज जाती हों। - महिलाओं और युवतियों को रोजगार व जीवन के लिए उपयोगी कौशल से लैस किया जाएगा। - महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी संपूर्ण जानकारी मिले और स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ मिले। - अधिक से अधिक महिलाओं-बालिकाओं की भागीदारी ग्राम सभाओं में हो। - महिलाओं के अधिकारों के प्रति सामाजिक जागरुकता बेहतर ढंग से हो। - ग्राम पंचायत पदाधिकारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को लिंग संबंधी कानूनों की पूरी जानकारी हो। - पंचायत समिति लिंग आधारित हिंसा सहित बाल विवाह और लैंगिंग भेदभाव रोकने के लिए सख्ती और सक्रियता से काम करें।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Nov 6, 2024

एक्शन में योगी:मोदी-नड्डा से मुलाकात, मोहन भागवत संग बंद कमरे में चर्चा

नई दिल्ली, 06 नवंबर 2024 (यूटीएन)। लोकसभा चुनाव 2024 में झटका खाने वाली बीजेपी के लिए यूपी का उपचुनाव प्रतिष्‍ठा का सवाल बन चुका है। 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्‍वयं उपचुनाव को लेकर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस बार बीजेपी आलाकमान ने योगी आदित्‍यनाथ को खुली छूट दी है। प्रत्‍याशियों के चयन से लेकर तमाम अहम रणनीतिक फैसले योगी के मुताबिक लिए गए हैं। ऐसे में ये उपचुनाव असल मायने में मुख्‍यमंत्री योगी के लिए भी अग्नि परीक्षा जैसी होगी।   *अचानक दिल्‍ली पहुंच मोदी और नड्डा से मिले* एक दिन पहले रविवार को योगी आदित्‍यनाथ अचानक दिल्‍ली पहुंचे। वह यहां बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मिले। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक उपचुनाव से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होती रही। इसके बाद योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। करीब एक घंटे की बातचीत में चुनावी चर्चा के अलावा महाकुंभ 2025 और 69 हजार शिक्षक भर्ती जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई।   *संघ के शीर्ष नेताओं से 45 मिनट तक चली बैठक* इससे पहले पिछले हफ्ते मथुरा में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ यहां संघ के शीर्ष नेताओं से मिलने पहुंचे। करीब 45 मिनट तक इनके बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। हरियाणा विधानसभा चुनावों में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संघ ने यूपी उपचुनावों को लेकर भी योगी को कई सुझाव दिए।   *मोहन भागवत से इन मुद्दों पर हुई चर्चा* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि उपचुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने, बूथ प्रबंधन सभी वर्गों के वोटरों को एकजुट करने सहित कई मुद्दों पर दोनों के बीच वार्ता हुई है। लोकसभा चुनाव में अनुकूल प्रदर्शन होने के बाद हरियाणा की सफलता में संघ की अहम भूमिका रही। वहां छोटे समूहों में बैठकें कर लोगों के बीच अपनी बात पहुंचाई। साथ ही बूथ प्रबंधन में संघ ने अहम भूमिका निभाई। डोर-टू-डोर अभियान चलाकर बीजेपी के लिए माहौल बनाया। अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसी तरह का कुछ माहौल यूपी में बनाने को लेकर चर्चा हुई।   *इन 9 सीटों पर होने हैं उपचुनाव* करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर में 13 नवंबर को उपचुनाव हैं। अयोध्‍या की मिल्‍कीपुर सीट पर भी उपचुनाव होना है, लेकिन अभी उसकी डेट नहीं घोषित की गई है। इन 10 सीटों में पांच पर सपा का कब्‍जा था। तीन बीजेपी के पास थी। एक निषाद पार्टी और एक रालोद के पास थी।   *लोकसभा की 80 में मात्र 33 सीटें जीत पाई थी बीजेपी* इस साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी की 80 में से केवल 33 सीटें जीत पाई। साथ ही उसका वोट शेयर भी घटकर 41 फीसदी तक रह गया। ऐसे में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के सामने उपचुनाव जीतने को लेकर बड़ी चुनौतियां हैं। जिस तरह बेहतर प्रदर्शन करते हुए सपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है, इससे उपचुनाव में भी उसका दावा मजबूत माना जा रहा है।   विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

admin

Nov 6, 2024

ग्रीन आर्ट् एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से इंपैक्ट आर्ट्स ने खेला नुक्कड़ नाटक 'जब जागो तभी सवेरा'

कालका, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। हरियाणा दिवस के मौके पर ग्रीन आर्ट् एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आज 1 नवंबर 2024 को टीम इंपैक्ट आर्ट्स ने अब्दुल्लापुर (पिंजौर) में एक नुक्कड़ नाटक खेला। इसके डायरेक्टर सुमित स्वामी और लेखक रजत सचदेवा रहे। यह नाटक वातावरण पर आधारित था। इसमें कलाकारों ने अपनी अदाकारी से, अपनी कला से दर्शकों को यह दिखाया कि वातावरण को साफ रख कर हम खुद को और अपने समाज को, वातावरण को बचा सकते हैं और हमारे हरियाणा, हमारे भारत की तरक्की में सहयोग दे सकते है। दर्शकों ने इस नाटक का खूब मनोरंजन उठाया, समझा और बड़ी प्रशंसा की, उन्हें नाटक बेहद पसंद आया। नाटक में अभिनय किया पुष्पेंद्र बग्गा, सुमित स्वामी, अमृतपाल सिंह, रजत सचदेवा, नवीन अरोड़ा, बंटी अब्दुल्लापुरीया और अक्षय सोडी ने। इस कार्य में हमारा सहयोग दिया आज़ाद स्वामी जी ने। हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Nov 3, 2024

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को विजय बंसल ने तीन सूत्रीय सौंपा मांग पत्र

पिंजौर, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। गत दिनों अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं हिमाचल प्रभारी विजय बंसल एडवोकेट पंचकुला से विधायक एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को दीपावली की बधाई देने पहुंचे थे जहां पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने अपने छात्र राजनीति के समय से संघर्ष के साथी सुखविंद्र सुक्खू द्वारा हिमाचल के लोगों के प्रति किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की।   इसके साथ ही उनके आग्रह पर पंचकुला विधानसभा चुनावों में चंद्रमोहन के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर प्रचार करने पहुंचने पर भी आभार प्रकट किया। विजय बंसल ने कहा कि हिमाचल में व्यापारी कल्याण आयोग/बोर्ड,स्कूली पाठ्यक्रम में महाराजा भगवान अग्रसेन जी की जीवनी शुरू करने और परवाणू बद्दी टोल बैरियर पर कालका पिंजौर के निवासियों को राहत देना अति आवश्यक है। इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने भी विजय बंसल द्वारा सौंपी गई मांगो को पूरा करने के लिए सीएम सुक्खू से आग्रह किया जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने सभी मांगो को पूरा करने के लिए आश्वत किया। उनके साथ दीपांशु बंसल एडवोकेट राष्ट्रीय प्रवक्ता एनएसयूआई भी मौजूद थे।   प्रमुख रूप से विजय बंसल ने कहा कि महाराजा भगवान अग्रसेन जी की जीवनी को स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में शुरू किया जाए। कलयुग के अवतारी भगवान महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी को पाठ्यक्रम में डालकर बच्चो को निडर,शूरवीर व आत्मविश्वास कायम करने की प्रेरणा उत्तपन करने से एक नया उदाहरण समस्त देश के लिए पेश होगा। अग्रवाल समाज देश की सेवा में, सामाजिक कार्यो में व देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए टेक्स के माध्यम से सहयोग करने में सबसे अग्रणी है।महाराजा अग्रसेन समाजवाद के सबसे अग्रर्णी थे जिन्होंने संसार को एक धागे ने पिरोते हुए भेदभाव को खत्म करते हुए अपने राज्य में आने वाले हर आगुन्तक परिवार को एक रुपया एक ईंट देने का संकल्प लिया हुआ था। महाराजा अग्रसेन अहिंसा के पुजारी थे जिन्होंने पशु बलि के खिलाफ होकर क्षत्रिय से वैश्य वर्ण धारण कर लिया।   कुरुक्षेत्र में हुए महाभारत के युद्ध मे अपने पिता सहित युद्ध किया।महाराजा अग्रसेन का योगदान आज भी इतिहास के पन्नो में दर्ज है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल में व्यापारी कल्याण आयोग/बोर्ड का गठन किया जाए। हिमाचल प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड/आयोग का गठन किया जाए जिससे व्यापारियों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। यदि व्यापारी कल्याण आयोग/बोर्ड का गठन किया जाता है तो आयोग/बोर्ड न केवल व्यापारियों और सरकार के बीच में सेतु का काम करेगा बल्कि व्यापारी वर्ग को भी राहत मिलेगी वह आयोग/बोर्ड के माध्यम से अपनी समस्याए आसानी से सरकार तक पहुंचा पाएगा इसलिए प्रदेश के छोटे, मध्यम व्यापारियों की आवश्यकताओं को देखते हुए बोर्ड/आयोग का गठन किया जाना चाहिए। आपदा एवं आगजनी से व्यापारियों की सुरक्षा के लिए 5 लाख से 25 लाख तक बीमा किया जाए।   इसके साथ ही विजय बंसल ने मांग की है कि परवाणू बद्दी टोल बैरियर पर कालका पिंजौर के निवासियों को राहत दी जाए। परवाणू और बद्दी इंडस्ट्रियल एरिया में सैकड़ों इंडस्ट्रियल प्लांट्स में मेरे कालका विधानसभा के कालका और पिंजौर के हजारों लोग कार्य करते है,परंतु इन दोनो इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचने के लिए निर्मित तीन मेन टोल बेरियर्स पर कालका पिंजौर के निवासियों को कोई राहत नहीं है जिससे न केवल कालका पिंजौर निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पढ़ता है अपितु उन्हे कार्य करने भी बाधा डालता है। ऐसे में कालका पिंजौर निवासियों को परवाणू एवं बद्दी टोल बेरियर्स पर राहत देते हुए पास बनाने के लिए निर्देश दिया जाना जनहित में आवश्यक है। मान्यवर, एचपी टोल्स एक्ट 1975 के तहत इन टोल बेरियर्स पर एंट्री शुल्क लिया जाता है जिसमे हिमाचल के लोगो से एंट्री शुल्क नहीं किया जाता जबकि पिंजौर कालका एवं जिला पंचकूला का एरिया हिमाचल से सटा हुआ क्षेत्र है।    जोकि यहां के लोग हिमाचल के बद्दी परवाणु इंडस्ट्रियल एरिया पर निर्भर करते है। ऐसे में एचपी टोल एक्ट 1975 के तहत कालका पिंजौर के लोगो का भी एंट्री शुल्क माफ किया जाए। मान्यवर, बद्दी एवं परवाणू इंडस्ट्रियल एरिया को सफल बनाने में कालका पिंजौर के लोगो का विशेष योगदान है और यहां काम करने वाले अधिकतर लोग कालका पिंजौर में ही रहते है। इतना ही नहीं बद्दी परवाणू इंडस्ट्रियल एरिया को कामयाब करने में कालका पिंजौर के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता। बद्दी परवाणू इंडस्ट्रियल एरिया के हजारों प्लांट्स के अधिकारी, कर्मचारी, वेंडर्स कालका पिंजौर में ही रहते है तो उनके लिए कोई पास का प्रावधान नहीं है जबकि पास का प्रावधान किया जाना जरूरी है। इसके लिए चंडीमंदिर टोल प्लाजा की तर्ज पर भी कोई नॉमिनल फीस के साथ पास बनाया जा सकता है, हालांकि जनहित में फ्री पास बनाना चाहिए परंतु यदि कागजी कार्यवाही के लिए कोई चारजीस प्रशासन लेना भी चाहिए तो नॉमिनल फीस के साथ पास बनाया जाए।    हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Nov 3, 2024

टयूशन पढ़कर लौट रहे पटौली गांव के एक छात्र को ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी

कालका, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वांचल सभा द्वारा आयोजित छठपुजा महोत्सव, कालका स्थित, सुकना नदी के पावन तट पर, थाने के बगल मे बड़ी ही धूम-धाम से मनाई जायेगी। एक संयुक्त बयान जारी करते हुये, सभा संयोजक मृणाल यादव, प्रधान विश्वम्भर पाठक, संरक्षक-सुभाष मिश्रा, वरिष्ठ सलाहकार-अमरीश शर्मा, कानूनी सलाहकार-एडवोकेट अशोक बाल्यान, राजेश्वर सिंह आदी ने बताया कि, परम पवित्र छठपुजा आगामी 5 नवंबर को नहाय-खाय से शुरू होगी एवं 6 को छोटी छठपुजा तथा 7 नवंबर को सभी व्रतधारी घाट पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ देंगे तथा 8 को ऊगते सूर्य को अर्घ देकर व्रत की समाप्ति की जायेगी।    इन्होंने आगे बताया कि, छठपुजा आयोजन,परम पूज्य बालयोगी जी महाराज जी के सानिध्य मे संपन्न कराई जायेगी एवं 101 थालियों से सुसजित माँ गंगा जी की भव्य आरती की जायेगी तथा हल्का विधायक शक्ति रानी शर्मा एवं राज्यसभा संसद कार्तिकेय शर्मा जी मुख्य अतिथि होंगे। इन्होंने आगे बताया कि, आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है व घाट बनवाने का काम भी सभा के वरिष्ठ पदाधिकारीयो की देख-रेख मे, हरियाणा सरकार के मार्फत सिंचाई विभाग द्वारा करवाया जा रहा है, जोकि 5 नवंबर तक, पुजा करने योग्य, बनकर तैयार हो जायेगा। इन्होंने इस आयोजन मे सहयोग करने के लिये सरकार एवं हल्का एम एल ए तथा कार्तिकेय शर्मा का धन्यवाद किया। मौके पर् रोहित गुप्ता, धर्मबीर सिंह, रामायण चौधरी, अंजनी झा, अलख निरंजन चौबे, सिधांत तिवारी, मनोज पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, विनय जयसवाल, पंकज तिवारी, राजेश सिंह, चुनूँ मिश्रा, एम पी तिवारी, योगेन्द्र तिवारी आदी लोग मौजूद थे।   हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

admin

Nov 3, 2024

ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से छात्र की मौत, सदमे से छात्र की ताई की हालत बिगडी

खेकड़ा, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। टयूशन पढ़कर लौट रहे पटौली गांव के एक छात्र को ट्रेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी, जिससे परिजनो मे कोहराम मचा है। पटौली गांव के अरविंद का 16 वर्षीय पुत्र निशांत, पिलाना के नेहरू स्मारक इन्टर कालिज में कक्षा 10 का छात्र था।    वह रोजाना पिलाना ट्यूशन पढने भी जाता था। शनिवार को वह पिलाना ट्यूशन पढने गया था। जब वह ट्यूशन पढकर वापस पटौली पिलाना मार्ग से लौट रहा था, तो एक ट्रेक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने देखा तो उसके परिजनो को सूचना दी।   परिजन उसे पहले पिलाना सीएचसी पर ले गए। हालत खराब होने पर उसे पहले बालैनी और बाद मे मेरठ के एक अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी, जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सदमे से मृतक की ताई सुनीता की हालत भी खराब हो गई है, उसे अस्पताल भेजा गया। मृतक के पिता ने थाने में अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024

जिला जेल में भी बंदी भाइयों को बहनों ने किया भैया दोज का टीका

खेकड़ा, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। जिला जेल में भैया दूज पर बड़ी संख्या में बहनें बंदी भाइयों को टीका करने पहुंचीं। इस दौरान पुलिस को व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। खुली मुलाकात मे बहनों ने बंदी भाइयों को टीका किया तथा उन्हें मिठाइयां खिलाते हुए दीर्घायु की कामना की।   बागपत जिला जेल में भैया दूज पर बंदी भाइयों से बहनों की खुली मुलाकात की व्यवस्था की गई थी। रविवार की सुबह दिन निकलते ही बहनें जेल पर पहुंचनी शुरू हो गई थी। 9 बजे तक वहां बहनों की भारी भीड़ जुट गई थी, जिससे पुलिस को व्यवस्था बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पडी।   मुलाकात का समय शुरू होते ही बहनें बारी बारी से जेल के अंदर जाने लगीं। वहां बंदी भाइयों को देख उनकी आंखें भी छलकने लगी। कई बहनों को तो बंदी भाइयों के गले लगकर रोते हुए भी देखा गया। दोपहर बाद तक चले मुलाकात के सिलसिले में बहनों ने बंदी भाइयों को टीका किया। उन्हें मिठाई खिलाई। जेल अधीक्षक वीके मिश्रा और जेलर जितेन्द्र कश्यप ने बताया कि ।   भैया दूज पर जेल में बहनों के लिए पहले से ही मुलाकात की व्यवस्था की गई थी, जिससे बहनों ने आमने-सामने बैठकर बंदी भाइयों को विधि विधान के साथ टीका किया और अपने हाथों से उनका मुंह मीठा कराया। बताया कि, कारागार में 460 पुरुष और 10 महिला बंदियों की मुलाकात कराई गई। मुलाकात करने वालों में 997 महिला, 306 बच्चे शामिल रहे और महिला बंदियो से 18 पुरुषों ने मुलाकात की।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024

भैया दोज का टीका कराकर लौट रहे बाइक सवार पिता- पुत्र को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत

बिनौली, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के दरकावदा गांव के तिराहे के पास हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो की मौत हो गई। वे दोनों भैयादूज मनाकर अपने गांव ट्योढी के लिए लौट रहे थे। ट्योढ़ी गांव निवासी बाइक सवार पिता पुत्र को एक ट्रक ने उस समय कुचल दिया।   जब वे दोनों भैया दोज का टीका कराने के बाद पांचली खुर्द से अपने गांव के लिए लौट रहे थे। इस दौरान हादसे के बाद ट्रक चालक ने स्वयं दोनों घायलों को उठाया तथा बिनौली स्थित सीएचसी पर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।   टयोढ़ी गांव के रहने वाले संजीव (42) रविवार की सुबह अपने पुत्र चिराग (9) के साथ बिनौली के पास स्थित पांचली खुर्द में अपनी बहन के यहां भैयादूज मनाने गया था। टीका कराने के बाद दोपहर लौटते समय बिनौली गांव में दरकावदा तिराहे के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मारकर दोनों को कुचल दिया।   बताया गया कि,हादसे के बाद वह ट्रक चालक दोनों घायलों को उठाकर बिनौली सीएचसी पहुंचा, लेकिन वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को पकड़ लिया।   *अकेला ही था परिवार का चिराग*   संजीव एकलौता बेटा था। संजीव के परिवार में दो बड़ी बेटी और छोटा बेटा चिराग थे। हादसे में संजीव के साथ उसके एकलौते बेटे चिराग की भी मौत हो गई। चिराग की दोनों बड़ी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान व सूबेदार गुलवीर चौधरी का खाप प्रतिनिधि चौधरी के रूप में चयन

अमींनगर सराय, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। मवीखुर्द गांव में रविवार को उज्ज्वल खाप के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह हुआ, इसके साथ ही समारोह में तीन वर्ष के लिए सूबेदार गुलबीर चौधरी को सर्व सम्मति से उज्ज्वल खाप का प्रतिनिधि चौधरी चुना गया।    उज्ज्वल खाप के वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में मवीखूर्द, मवीकलां, नंदपुरा मतानत नगर, हजूराबाद गढ़ी, सिरसलगढ़, मुकीमपुरा, कासा पुट्ठी आदि गावों से बड़ी संख्या में गण्यमान नागरिक पहुंचे, जिसमे चौ ओमप्रकाश, ओमपाल सिंह, जयपाल सिंह, शीशपाल सिंह, ब्रह्पाल, जितेंद्र उज्ज्वल, राजवीर सिंह, भंवर सिंह, पीतम सिंह सहित करीब सौ लोगों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया।    समारोह में उज्ज्वल खाप के चौधरी के चुनाव के लिए ग्यारह सदस्यों की समिति का गठन किया गया ,जिसमें सर्व सम्मति से सूबेदार गुलबीर चौधरी को तीन वर्ष के लिए खाप का प्रतिनिधि चौधरी चुनकर उन्हें शॉल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं सूबेदार गुलवीर चौधरी ने हर समय बिना भेदभाव के उज्ज्वल खाप की सेवा करने का संकल्प लिया।    समारोह की अध्यक्षता चौधरी सुखवीर सिंह मवीकलां, संचालन मा मोहनवीर उज्ज्वल व योगेंद्र वैदिक ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में थांबा चौधरी यशपाल सिंह, चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य धनपाल उज्ज्वल, हरफूल सिंह, रघुराज दरोगा, इंद्रपाल प्रधान रविन्द्र प्रधान, दादा राजवीर सिंह,कृष्णपाल प्रधान, धर्मपाल प्रधान सहित बड़ी संख्या में उज्ज्वल समाज के लोग उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024

लुहारी के गुड्डू उर्फ विपिन की हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू सहित दो गिरफ्तार

बडौत, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। गुड्डू उर्फ विपिन की हत्या में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।    सागर उर्फ अंकित पुत्र सुभाष निवासी ग्राम लुहारी ने सूचना दी थी कि, सोनू पुत्र पुष्पेन्द्र व विशाल पुत्र किरणपाल निवासीगण ग्राम लुहारी द्वारा वादी के भाई गुड्डू उर्फ विपिन को चाकू मार दिया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है तथा वादी के बीच बचाव में आने पर वादी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है।    अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल के नेतृत्व में गठित टीम ने गुड्डू उर्फ विपिन की हत्या से सम्बन्धित दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक चाकू भी बरामद किया है।    *पूछताछ का विवरण*   गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि, मृतक व हम दोस्त थे। 1 नवंबर को शराब पीने के लिए सोनू अपनी मोटरसाईकिल लेकर गुड्डू को उसके खेत से मोटरसाईकिल पर बैठाकर अपने घर ले आया था तथा वहां तीनो ने शराब पी थी। शराब पीने के बाद गुड्डू गाली देने लगा था।   उसकी गाली सुनकर हमें गुस्सा आ गया और हमने उसे सोनू के घर से बाहर निकाल दिया था। वह घर से बाहर निकलकर भी गालियाँ दे रहा था। इसी बात को लेकर हमारे बीच झगडा हो गया था । विशाल ने गुड्डू की बगल भर ली, तभी सोनू ने चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024