State

श्री अग्रसेन धाम कुंडली मे हुई उत्तर भारत के सबसे बड़े गोवर्धन की पूजा

सोनीपत, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। श्री अग्रसेन धाम कुंडली मे उत्तर भारत के सबसे बड़े गोवर्धन की पूजा गाजियाबाद से सांसद और दिल्ली चुनाव सह प्रभारी अतुल गर्ग द्वारा की गई। अतुल गर्ग ने कुंडली स्थित श्री अग्रसेन धाम में गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गिरिराज जी की आरती के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री गर्ग ने गोवर्धन पूजा का महत्व बताया। कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन के माध्यम से न केवल प्रकृति की रक्षा का संदेश दिया, बल्कि इंद्र के घमंड को भी चकनाचूर किया। सांसद गर्ग ने बताया कि गोवर्धन का अभिप्राय गो संवर्धन और गो धन से है। पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि इतने विशाल पर्वत गोवर्धन महाराज की महानता पूजनीय है जो लोगों की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण की सबसे छोटी उंगली पर 7 दिनों के लिए धारण हो गए । कविता जैन ने कहा कि विशाल एवं शक्तिशाली वही होता है जो जनमानस की रक्षा के लिए सरलता के साथ अपने आप को समर्पण करते हैं । भगवान गोवर्धन की पूजा से हमें लोगों की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि श्री अग्रसेन धाम वह पवित्र स्थली है जहां पर हर पर्व को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। महाराजा अग्रसेन जी के आदर्श सिद्धांतों के निमित्त धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए जन जागरण का यह मुख्य केंद्र है। इसके साथ-साथ यह माता महालक्ष्मी महाराजा अग्रसेन जी की एक ऐसी धरोहर होगी जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध होगी । गोवर्धन पूजा के लिए श्री अग्रसेन धाम में पांचवीं बार विराट गोवर्धन पूजा की व्यापक तैयारियां की गई थी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 5100 किलो गाय के शुद्ध गोबर से 36 फुट बड़े पर्वताकार भव्य गोवर्धन जी का स्वरूप बनाया गया जो पूरे उत्तर भारत में सबसे बड़ा है। गिरिराज जी महाराज की यह पूजा पूरे एक सप्ताह तक चलेगी और प्रतिदिन आठ भोग प्रसाद लगेंगे जिसमें दूर दूर से आकर श्रद्धालु भाग लेंगे। कहा कि गोवर्धन जी की यह प्रतिमा पूरे उत्तर भारत की सबसे विशाल होंने के साथ-साथ बहुत ही अलौकिक भी है जिसे संस्था के पदाधिकारी ने स्वयं 108 घंटों में बनाया है और गोवर्धन जी को भगवान श्री नाथ जी का स्वरूप दिया है । उन्होंने कहा कि 10 नवंबर का दिन सभी धर्म प्रेमी एवं अग्रवंशियों के लिए एक ऐतिहासिक होने वाला है क्योंकि इस दिन सभी के प्रयास से माता महालक्ष्मी महाराजा अग्रसेन जी के मंदिर का भव्य शिलान्यास समारोह है जिसमें माननीय सभी ट्रस्टी सहयोगी गण अपने हाथों से 1100 नारियल पधारकर भव्य पूजा शिलान्यास करेंगे । इस अवसर पर हरियाणा सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन , राजीव जैन, दिल्ली बीजेपी के नेता अशोक देवराहा, छत्तीसगढ़ सरकार में अधिकारी और धाम के प्रवक्ता अतुल सिंघल, चेयरमैन जगदीश राय गोयल और वाइस चेयरमैन धर्मपाल अग्रवाल, टीकाराम मित्तल, महावीर बंसल, हरियाणा महिला आयोग की वाईस चेयरमैन सोनिया, महामंत्री अनिल गोयल, दीपक मित्तल, राजेश गोयल, श्री भगवान गोयल, रश्मि सिंघल, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, भजन गायक प्रिंस जैन, सुभम रिठालिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और भक्तजन उपस्थित थे। अतुल सिंघल ने बताया कि आने वाली 10 नवंबर को धाम के भव्य भवन का शिलान्यास सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पंकज मित्तल के कर कमलों से होगा। अतुल सिंघल ने धाम की कार्ययोजनाओं और रूपरेखा को श्रद्धालुओं के सामने रखा। बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Nov 3, 2024

संदिग्घ परिस्थितियों में युवती लापता, रिपोर्ट दर्ज

बालैनी, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव से संदिग्ध परिस्थितियो में एक युवती लापता हो गई। युवती के पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।   क्षेत्र के हरियाखेड़ा गांव से दो दिन पहले एक युवती सामान लेने के लिये बालैनी गई थी, लेकिन वह वहां से संदिग्ध परिस्थितियो मे लापता हो गई। युवती के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब वह कहीं नहींं मिली, तो उन्हें किसी ने बताया कि, एक युवक उसे अपने साथ जबरदस्ती ले गया था।   युवती के पिता ने मेरठ जिले के किला परिक्षितगढ़ निवासी विशाल के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस से अपनी बेटी को जल्द बरामद करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि, जल्द ही युवती को तलाश कर लिया जाएगा।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024

कंगन नकली या असली! गिरवी रखकर ले लिए 2.30 लाख उधार, मामला थाने पहुंचा

बालैनी, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में नकली सोने के कंगन को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई। दोनों पक्षो ने बालैनी थाने मे एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है । पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।   क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी शाहबाज अंबाला में काम करता है। दो माह पहले गांव का ही एक युवक नाजिम उसके पास अंबाला पहुँचा और उसे कहा कि, उसके पास सोने के चार कंगन हैं, इन्हे गिरवी रखकर उसे पैसे दिलवा दे। शाहबाज ने कंगनों को रखवाकर उसे 2 लाख 30 हजार रुपये दिलवा दिए।   बाद में पता चला कि, ये कंगन नकली हैं। इसी को लेकर शनिवार को शाहबाज के परिवार और नाजिम के परिवार के बीच दौलतपुर मे लड़ाई हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले आई। दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ थाने मे तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र मुरारी दीक्षित का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ,जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024

गोवर्धन पूजा में हिंदू-मुस्लिम एकता की झलक

मुजफ्फरनगर, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में रालोद की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए बागपत के जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर प्रमुख ने गुर्जर बहुल गांव सिकन्दरपुर में पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल आदि ने सामाजिक समरसता के संदेश के साथ रालोद गठबंधन प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाया। इस अवसर पर मैनपाल प्रधान के आवास पर गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने भाग लेकर सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया। वहीं डॉ सुभाष गुर्जर ने 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि, रालोद पार्टी हमेशा सामाजिक समरसता को प्राथमिकता देती है। पार्टी सुप्रीमो का स्पष्ट रुख है कि।   सत्ता में रहते हुए भी जनहित और सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत किया जाए। बताया कि, केवल उन्होंने ही ठेली-खोमचे वाले छोटे व्यापारियों की आवाज बनते हुए 'नेम प्लेट' पर सरकार के निर्णय का विरोध किया, जिससे आम जनता को राहत मिले। मंडल अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी ने कहा कि हमारी परंपरा हमेशा से सभी धर्मों को साथ लेकर चलने और एकजुट होकर त्यौहार मनाने की रही है। इसी परंपरा के तहत आज गोवर्धन का त्यौहार हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।  पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने रालोद सुप्रीमो की युवाओं के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, पार्टी का ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि रालोद सरकार का लक्ष्य हैकि हर युवा कौशल विकास मिशन के तहत उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सके।   ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा और कुशल कारीगरों के प्रशिक्षण केंद्र खोलकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के युवा तकनीकी रूप से सशक्त बनें और रोजगार के अवसर पाएं। इस दौरान रालोद के समर्थन में माहौल बनाते हुए दोनों नेताओं ने कहा कि रालोद गठबंधन केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और विकास का प्रतीक है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि यदि रालोद गठबंधन सत्ता में आता है, तो क्षेत्र में विकास और भाईचारे का नया युग शुरू होगा। इस मौके पर राजीव चेयरमैन, संसार सिंह डायरेक्टर, विनोद सरपंच, समोद कुमार, ओमवीर सिंह चेयरमैन, अरशद अंसारी, आस मोहम्मद, कदम सिंह, शिवकुमार, महकपाल सिंह, कर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024

विशालकाय गोवर्धन प्रतिरूप की पूजा, घर के आंगन में बनाया दस फुुट लम्बा विशाल गोवर्धन

खेकड़ा, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में एक बडे परिवार ने संयुक्त रूप से विशालकाय गोवर्धन प्रतिरूप बनाकर पूजा की। परिवार के करीब तीन दर्जन लोग शामिल हुए। कस्बे के मौहल्ला रामपुर में मास्टर महावीर सिंह का परिवार प्रतिवर्ष एक साथ एकत्र होकर गोवर्धन पूजा करता है।   इस वर्ष भी परिवार की महिला सरोज देवी, अंजू, मंजु आदि ने संयुक्त रूप से करीब दस फीट लम्बा गोवर्धन प्रतिरूप घंटो के प्रयास और आस्था के साथ बनाया, जो लोगो के आकर्षण का केंद्र बना रहा।   शनिवार शाम विशालकाय गोवर्धन प्रतिरूप की पूजा करने बच्चे और बडों समेत करीब तीन दर्जन परिजन शामिल हुए। उन्होने अच्छी फसल, सुख समृद्वि की कामना की। इस दौरान राजकरण, ओमकरण, पवन, राजेंद्र, महक सिंह सभासद, बीरसिंह, योगेंद्र, अमित, बिजेंद्र, गजेंद्र, तेजेंद्र आदि मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024

भाकियू ने गन्ना भुगतान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

खेकड़ा, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। लहचौड़ा गांव में भाकियू की बैठक में गन्ना भुगतान ना होने पर नाराजगी जताई गई। कार्यकर्ताओं ने समय पर भुगतान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। लहचौड़ा गांव मे भारतीय किसान यूनियन नेता दीपक शर्मा के आवास पर किसानों की बैठक का आयोजन हुआ।    वक्ताओं ने कहा कि, गन्ना किसानों ने मिल पर गन्ना डालना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक गन्ने का पिछला भुगतान नहींं हुआ है, जिससे किसान परिवारों को बच्चों की फीस, शादी, घर खर्च आदि को लेकर परेशानी उठानी पड रही है। कहा कि, धान के दाम भी अच्छे नही मिल रहे हैं।    किसान लाचार और परेशान है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि, यदि गन्ने का पिछला भुगतान समय से नही किया गया, तो वे सडकों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। बैठक में सुलतान सिंह, सुधीर धामा, गोपीचंद, कृष्णपाल, मनोज हुडडा, आजादवीर, सोनू, सीताराम, जलसिंह,सैंसरपाल आदि लोग मौजूद रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024

खेकड़ा में निकली भव्य गोवर्धन शोभा यात्रा, कई स्थानों पर हुई यात्रा पर पुष्प वर्षा

खेकड़ा, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। कस्बे में शनिवार को गोवर्धन भगवान की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे के साथ निकली यात्रा में इष्टदेवों की अनेक मनमोहक झांकियां शामिल रही। यात्रा शाम छह बजे बड़ागांव रेलवे फाटक के पास सदाशिव शक्ति मंदिर से शुरू हुई। बैंड बाजे के साथ यात्रा ने समूचे कस्बे का भ्रमण किया। यात्रा में भगवान शिव, राधा कृष्ण, देवी दुर्गे, मां काली आदि इष्टदेवों की मनमोहक झांकियां शामिल रही।   कस्बावासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा के जरिए यात्रा का स्वागत किया व गोवर्धन जी की आरती उतारी। यात्रा में शिव पार्वती और राधा कृष्ण बने पात्रों की भजनों पर नृत्य करती झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी यात्रा के साथ चला। करीब चार घंटे के भ्रमण के बाद यात्रा वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में पूरे समय सैकड़ो श्रद्धालु शामिल रहे। यात्रा संचालन में अरविंद धामा, मोहन वेदी, विपिन शर्मा, सुभाष धामा, रविन्द्र, अशोक श्रीवास्तव, सहदेव, दीपक धामा, अमित धामा, अनिल, प्रदीप, विक्की चौधरी, संदीप, राजेंद्र, भरत धामा, राहुल, कपिल, कार्तिक, जितेंद्र पंडित आदि ने सहयोग दिया।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024

गोवर्धन पर्व पर मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद वितरित

छपरौली, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। गोवर्धन पर्व पर छपरौली कस्बे में लोगों ने गऊ माता की पूजा कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान गाय व गोवंशीय अन्य पशुओं को श्रद्धा पूर्वक स्नान भी कराया गया। उनके सींगों व शरीर पर सरसों का तेल व देशी घी लगाकर तिलक इत्यादि कर पूजन किया गया तथा गले में मोर के चंदे से बने आभूषण पहनाए गए।    इस दौरान कस्बे के अनेक मंदिरों में अन्नकूट भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें कस्बे के श्री सनातन धर्म ठाकुर द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना हुई। श्रद्धालुओं ने मंदिर में मत्था टेक कर घर-परिवार, समाज व देश में सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित इस पर्व पर मन्दिर के पुजारी हरिओम शर्मा ने गोवर्धन पर्वत की कथा का वर्णन किया।   इसके पश्चात अन्नकूट का भंडारा हुआ। प्रधान नरेश गुप्ता ने बताया कि, द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र का अभिमान दूर करते हुए गोवर्धन पर्वत को अपना स्वरूप बताते हुए इनकी पूजा और प्रतिष्ठा कराई। इस अवसर पर प्रधान नरेश गुप्ता, सुशील गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दिनेश बंसल, सोनू गुप्ता, विक्की मेंबर, रामभरोस गुप्ता, राहुल गुप्ता, अंकित गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024

आधुनिक तकनीक के जरिये घटना का खुलासा करने पर निरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह को केंद्रीय गृह मंत्री का दक्षता पदक

बागपत, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। सिंघावली अहीर के थाना प्रभारी रहे कौशलेन्द्र सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में एक घटना का अनावरण करने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्य एवं आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया तथा मात्र 5 दिन में घटना का अनावरण करते हुए कुल 14 दिन में चार्ज शीट भी दाखिल करने का रिकॉर्ड कायम किया था। यही नहींं न्यायालय ने भी अभियुक्तों को इस वर्ष फरवरी में सजा और अर्थदंड भी सुना दिया। अब केंद्र सरकार ने निरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह को केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक देकर सम्मानित किया है।    थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र में 4 जुलाई 2023 को एक महिला के साथ 2 अभियुक्तों द्वारा निंदनीय घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में तत्कानील प्रभारी निरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में विवेचना में वैज्ञानिक साक्ष्य एवं आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर घटना का मात्र 5 दिनों मे सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त राशिद पुत्र रोशन निवासी मसूरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद हाल पता सराय मोड थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत व आबिद पुत्र शराफत निवासी कल्लू गढी थाना मसूरी गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना के सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 25000 रुपये का इनाम दिया गया था।   इसी क्रम में महिला के साथ निंदनीय घटना करने वाले आरोपियो को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के लिए प्रभारी निरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह द्वारा मा न्यायालय में 14 दिनों में चार्जशीट दाखिल की गई थी। वहीं ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत मॉनिट्रिंग सैल बागपत द्वारा प्रभावी पैरवी किये जाने पर मा न्यायालय एडीजे फास्ट ट्रेक प्रथम द्वारा गत 3 फरवरी को राशिद व आबिद को आजीवन कारावास एवं 1-1 लाख रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई थी।वैज्ञानिक साक्ष्य एवं आधुनिक तकनीक का समावेश कर अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु वर्ष 2024 का "केन्द्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक" प्राप्त करने पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना सिंघावली अहीर कौशलेन्द्र सिंह को पुलिस विभाग में हर्ष व्याप्त है तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।   स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

admin

Nov 3, 2024

द्वारका में हुआ मिस एंड मिसेज ग्लैमर एंड मिस्टर हैंडसम 2024 कॉन्टेस्ट का आयोजन

नई दिल्ली, 03 नवंबर 2024 (यूटीएन)। नटराज आर्ट एंड  प्लेन्जो फिल्म प्रोडक्शन ने मिलकर रेडिसन ब्लू होटल द्वारका में मिस एंड मिसेज ग्लैमर एंड मिस्टर हैंडसम 2024 कॉन्टेस्ट का आयोजन किया। मिस एंड मिसेज ग्लैमर एंड मिस्टर हैंडसम 2024 कॉन्टेस्ट को नटराज आर्ट द्वारा मैनेज किया गया। नटराज आर्ट अभी तक 115 इवेंट कर चुका हैं। प्लेन्जो फिल्म प्रोडक्शन का यह पहला इवेंट था जो की बहुत कामयाब रहा।   इस इवेंट में 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य आयोजक प्लेन्जो फिल्म प्रोडक्शन के ऑनर विक्रम सिंह ने रात दिन की मेहनत करके कार्यक्रम को कामयाब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कार्यक्रम में बॉबी कुरैशी, डॉक्टर मनीष गवई चेयरमैन इंडिया गैलेक्सी ब्यूटी आर्टिस्ट फाउंडेशन  लायन गुलफाम, एक्टर जुनैद खान, मुकेश जैन, आनंद भारद्वाज, बबली भारद्वाज, केवी शर्मा  मुख्य अतिथि रहे।   डॉक्टर नीरज गुप्ता फिल्म प्रोड्यूसर एंड एक्टर डॉक्टर रमेश अग्रवाल सेलिब्रिटी सिंगर। मेकअप किया रोली कुमारी, रुबी कुमारी, देबू मेकओवर स्वाति सैनी, नाज खान और शालू मेकओवर ज्यूरी रहे। मिस्टर काव्या फिल्म डायरेक्टर, मिस स्नेहा टीन यूनिवर्स 2024, सागर सिन्हा , रुद्र प्रकाश मिस्टर फरीदाबाद 2024 मीडिया पार्टनर रहे जतिन भारतीय मिस्टर सावन गोयल, समाचार निर्देश मुकेश भोगल, डीडी न्यूज़ राजेश चौहान, मिस्टर तरुण निवेश और कुलदीप। स्पेशल वॉक रोशनी, सोना और गौरव, राजेश महाजन और शिवानी कौशल।   कार्यक्रम में विनर रहे मिस्टर हैंडसम 2024 मिस्टर नितिन, मिस ग्लैमर इंडिया 2024 प्राची कांगड़ा, मिसेज ग्लैमर इंडिया 2024 मीनाक्षी खन्ना। शो में एंकर आनंद डॉन ओर कोरियोग्राफ किया सौरभ सिंह ने। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर लकी कश्यप ने बताया उनका 117 वां इवेंट रेडिसन ब्लू होटल में दिसंबर में आयोजित होगा। इवेंट के सफल आयोजन के लिये नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने लक्की कश्यप को बधाई दी। इस अवसर पर फैशन डिज़ाइनर अदनाज रजिया, सिद्रा मलिक, शाद जनाब, इमरान राजपूत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।   बागपत-रिपोर्टर, (विवेक जैन)।

admin

Nov 3, 2024